National News
  • BIG NEWS : राजधानी के इस होटल में लगी भीषण आग, 2 की मौत, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर आठ स्थित होटल कृष्णा में रविवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गई हैं। अभी तक दो शवों को होटल से निकाला जा चुका है और आग बुझाने का काम जारी है। इस आग की चपेट में आकर दो लोग जिंदा जल गए हैं। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची हैं। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अभी तक मृतकों के शवों की शिनाख्त नहीं हुई है। दमकल विभाग ने बताया कि होटल कृष्णा से सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। द्वारका सेक्टर-8 के होटल कृष्णा में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की घटना इतनी भयानक थी कि होटल काफी हद तक जल गया। पुलिस ने बताया कि जानमाल के नुकसान की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि होटल के अंदर कितने लोग थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है। दमकलकर्मियों की टीम ने कुछ घायलों को होटल से निकालने में मदद की। इन घायलों को नजदीकी अस्पमताल में भर्ती कराया है। अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं
  • अब स्पीड पोस्ट से होगा अस्थियों का विसर्जन... घर बैठे कर सकेंगे श्राद्ध का लाइव दर्शन...इतना आएगा खर्च
    अगर आप समय और पैसे की कमी की वजह से अपने परिजन की अस्थियां गया, प्रयागराज, हरिद्वार और काशी में विसर्जित नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों। 41 से लेकर 150 रुपए में आप इन चारों जगहों पर घर बैठे ही अस्थियां विसर्जन और पितरों के श्राद्ध का लाइव दर्शन कर सकेंगे। डाक विभाग ने इसके लिए स्पीड पोस्ट की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा कोरोना की वजह से शुरू की गई है। इंदौर GPO के सीनियर पोस्ट मास्टर श्रीनिवास जोशी ने बताया कि हरिद्वार, गया, प्रयागराज और काशी में अस्थियों के विजर्सन के लिए स्पीड पोस्ट की सुविधा शुरू की गई है। यह देशभर में सभी पोस्ट ऑफिस पर संचालित की जा रही है। इसमें ओम दिव्य दर्शन सेवा संस्थान के माध्यम से अस्थियों के विसर्जन का काम किया जा रहा है। क्यों करना पड़ी शुरुआत जोशी के मुताबिक, कोरोना काल में गाड़ियां नहीं चलने के साथ ही सार्वजनिक और धार्मिक स्थल पर रोक लगी है। इसके साथ ही समय और रुपए की बचत करने के चलते इसे शुरू किया गया, ताकि लोग यही से अपने परिजनों की अस्थियां भेज सकें। 50 से 100 ग्राम की अस्थियों के लिए 41 रुपए और आधा किलो तक 150 रुपए तक में यह सुविधा मिलेगी। ऐसे होगा लाइव दर्शन डाकघर में काउंटर से स्पीड पोस्ट की बुकिंग करना होगी। इसमें एक रजिस्टर्ड नंबर देकर ओम दिव्य दर्शन संस्थान के पोर्टल में उसे रजिस्टर्ड करना होगा। हरिद्वार, प्रयागराज, गया और काशी अस्थियां पहुंचने के साथ ही संस्थान के लोग परिवार के नंबर पर सम्पर्क करेंगे। संस्था वेबकास्ट के माध्यम से विसर्जन और श्राद्ध कर्म होते हुए परिवार को दिखाएगी। इसके बाद संस्थान द्वारा घर के पते पर गंगा जल भी भेजा जाएगा।
  • Independence Day: बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है : पीएम मोदी

    नई दिल्ली। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाध राजघाट पर जाकर पुष्प अर्पित किये। वहीं इसके बाद जब पीएम लाल किला पहुंचे, तो वहां देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी द्वारा लाल किले पर तिरंगा फहराने पर पुष्प वर्षा हुई जोकि पहली बार है। बता दें कि लाल किले पर टोक्यो ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के साथ कई अन्य खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में मौजूद हैं। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। जय हिंद!”

    मोदी ने कहा- Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। मैं आज आह्वान कर रहा हूं, केंद्र हो या राज्य सभी के विभागों से, सभी सरकारी कार्यालयों से। अपने यहां नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाइए। हर वो नियम, हर वो प्रक्रिया जो देश के लोगों के सामने बाधा बनकर, बोझ बनकर, खड़ी हुई है, उसे हमें दूर करना ही होगा।

    पीएम मोदी ने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की एक और विशेष बात है. इसमें स्पोर्ट्स को Extracurricular की जगह मेनस्ट्रीम पढ़ाई का हिस्सा बनाया गया है। जीवन को आगे बढ़ाने में जो भी प्रभावी माध्यम हैं, उनमें एक स्पोर्ट्स भी है। ये देश के लिए गौरव की बात है कि शिक्षा हो या खेल, बोर्ड्स के नतीजे हों या ओलपिंक का मेडल, हमारी बेटियां आज अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही हैं. आज भारत की बेटियां अपना स्पेस लेने के लिए आतुर हैं।

    पीएम मोदी ने बताया कि आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हूं। मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं। दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

    मोदी ने कहा जिन संकल्पों का बीड़ा आज देश ने उठाया है, उन्हें पूरा करने के लिए देश के हर जन को उनसे जुड़ना होगा, हर देशवासी को इसे Own करना होगा. देश ने जल संरक्षण का अभियान शुरू किया है, तो हमारा कर्तव्य है पानी बचाने को अपनी आदत से जोड़ना। मैं भविष्य़दृष्टा नहीं हूं, मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं। मेरा विश्वास देश के युवाओं पर है। मेरा विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है। ये Can Do Generation है, ये हर लक्ष्य हासिल कर सकती है।

    पीएम मोदी ने कहा- Article 370 को बदलने का ऐतिहासिक फैसला हो, देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने वाली व्यवस्था- GST हो, हमारे फौजी साथियों के लिए वन रैंक वन पेंशन हो, या फिर रामजन्मभूमि केस का शांतिपूर्ण समाधान, ये सब हमने बीते कुछ वर्षों में सच होते देखा है। 21वीं सदी का आज का भारत, बड़े लक्ष्य गढ़ने और उन्हें प्राप्त करने का सामर्थ्य रखता है। आज भारत उन विषयों को भी हल कर रहा है, जिनके सुलझने का दशकों से, सदियों से इंतजार था।

    मोदी ने कहा- भारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र। मैं आज तिरंगे की साक्षी में National Hydrogen Mission की घोषणा कर रहा हूं। भारत की प्रगति के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भारत का Energy Independent होना अनिवार्य है। इसलिए आज भारत को ये संकल्प लेना होगा कि हम आजादी के 100 साल होने से पहले भारत को Energy Independent बनाएंगे।

    जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है। जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है। जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है। लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है। एक तरफ लद्दाख, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बनाने जा रही है।

    नॉर्थ ईस्ट पर सरकार की पॉलिसी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, हमारा पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो, हमारी कोस्टल बेल्ट या फिर आदिवासी अंचल हो, ये भविष्य में भारत के विकास का बड़ा आधार बनेंगे। आज नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है। ये कनेक्टिविटी दिलों की भी है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी है। बहुत जल्द नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों को रेलसेवा से जोड़ने का काम पूरा होने वाला है।

    पीएम मोदी ने कहा कि, पहले सरकार का लक्ष्य शत प्रतिशत घरों में शौचालयों के निर्माण करवाना था, अगले लक्ष्यों को कुछ ही वर्षों में पूरा करना है। अब हर घर जल मिशन के लिए तेजी से काम हो रहा है। सिर्फ दो साल में साढ़े चार करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से जल मिलना शुरू हो चुका है।

    उन्होंने कहा कि, यह अमृत महोत्सव गौरव कल की ओर ले जाएगा। मोदी बोले, ‘अमृतकाल 25 वर्ष का है। लेकिन इतना लंबा इंतजार नहीं करना है। इसके लिए अभी से जुट जाना है। यही समय है, हमें खुद को बदलना होगा। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास, लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत जरूरी है।’

    कोरोना काल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, सोचिए भारत के पास अगर अपनी वैक्सीन नहीं होती तो क्या स्थिति होती, पोलियो की वैक्सीन भारत को मिलने में कितना वक्त लग गया था। लेकिन आज हमें गर्व है कि सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। 54 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवा चुके हैं। कोविन जैसी ऑनलाइन व्यवस्था, डिजिटल सर्टिफिकेट की व्यवस्था सबको आकर्षित कर रहा। भारत में जिस तरह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर गरीब का चूल्हा जलते रखा है, वह काफी बड़ी बात है।

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के बंटवारे का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘वह दर्द सीने को छलनी करता है।’ उन्होंने कहा कि, हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा।

    लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आजादी के दौरान शहीद हुए महापुरुषों को याद किया। इसके अलावा उन्होंने देश का मान बढ़ाने वाले लाल किले पर मौजूद ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए तालियां बजवाकर सम्मान किया।

    दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवास पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

  • Independence Day: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राजनीतिक गलियारे से आईं शुभकामनाएं, जानिए किसने क्या कहा

    नई दिल्ली। 15 अगस्त को पूरा देश आजादी की वर्षगांठ मनाता है। ऐसे में दिल्ली के लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हैं और देश को संबोधित करते हैं। वहीं राजनीतिक गलियारे से भी इस दिन देशवासियों को तमाम बधाई व शुभकामनाएं मिलती हैं। तो आइए जानते हैं कि देश किन बड़ी हस्तियों में इस मौके पर किस तरह से शुभकामनाएं दीं। सबसे पहले बात करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की। बता दें कि लाल किले से संबोधन देने से पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, “आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। जय हिंद!” वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि, “75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। इस महापर्व पर मैं स्वतंत्रता महायज्ञ में खुद को आहूत करने वाले महान स्वाधीनता सेनानियों व देश की सुरक्षा में समर्पित सभी वीर सैनिकों को नमन व वंदन करता हूँ। आपका बलिदान और समर्पण हमको सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा।”

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    75वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना

    नितिन गडकरी

    विदेश मंत्री एस जयशंकर

    #स्वतंत्रतादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
    आओ हम सब मिलकर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाएं।

    जय हिंद!

    योगी आदित्यनाथ

    समस्त प्रदेशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन। भारत माता की जय।

    जेपी नड्डा

    समस्त देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन! नया भारत नई ऊर्जा, नए विश्वास व गौरव के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर है।

    अरविंद केजरीवाल

    स्वतंत्रता दिवस की इस सुबह आइए अपने उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के बलिदान और त्याग को याद करें जिनकी बदौलत देश को आज़ादी मिली। सभी देशवासियों को आज़ादी की ये 75वीं सालगिरह मुबारक हो।

  • स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने किया देश को संबोधित, कहा- बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें

    नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने कहा कि 'मैं हर माता-पिता से आग्रह करता हूं कि वे होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें। हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है।' राष्ट्रपति ने कहा कि कई पीढ़ियों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारी आज़ादी का सपना साकार हुआ था। उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए।

     

    मैं उन सभी अमर सेनानियों की पावन स्मृति को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! यह दिन हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष और उल्लास का दिन है। इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि इसी वर्ष से हम सब अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। रामनाथ कोविंद ने वैश्विक कोरोना महामारी का भी जिक्र किया। कोविंद ने कहा कि हालांकि महामारी की तीव्रता में कमी आई है लेकिन कोरोना-वायरस का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है। मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे प्रोटोकॉल के अनुरूप जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा लें और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस समय वैक्सीन हम सबके लिए विज्ञान द्वारा सुलभ कराया गया सर्वोत्तम सुरक्षा कवच है।


    रामनाथ कोविंद ने कहा कि "मेरा हर काम, देश के नाम।" यह आदर्श-वाक्य हम सभी देशवासियों को मंत्र के रूप में आत्मसात कर लेना चाहिए तथा राष्ट्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण से कार्य करना चाहिए। मैं विशेष रूप से भारतीय सशस्त्र बलों के वीर जवानों की सराहना करता हूं, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता की रक्षा की है, और आवश्यकता पड़ने पर सहर्ष बलिदान भी दिया है। मैं सभी प्रवासी भारतीयों की भी प्रशंसा करता हूं। उन्होंने जिस देश में भी घर बसाया है, वहां अपनी मातृभूमि की छवि को उज्ज्वल बनाए रखा है। मैं आप सभी को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई देता हूं। यह वर्षगांठ मनाते हुए मेरा हृदय सहज ही आज़ादी के शताब्दी वर्ष 2047 के सशक्त, समृद्ध और शांतिपूर्ण भारत की परिकल्पना से भरा हुआ है। मैं यह मंगल कामना करता हूं कि हमारे सभी देशवासी कोविड महामारी के प्रकोप से मुक्त हों तथा सुख और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ें।

  • PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, 75वें स्‍वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

    नई दिल्ली: पूरा देश आज 75वां स्‍वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है। 15 अगस्त का दिन भारतवासियों के लिए बेहद खास है। पूरा देश इस अवसर को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है।

    15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। आज 75वां स्‍वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहरा दिया है।

  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 15 अगस्त 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 15 अगस्त 2021 ,रविवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - श्रावण अमांत - श्रावण हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि दिन है. सूर्य कर्क राशि में और चन्द्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी तुलसीदास जयंती नक्षत्र: विशाखा आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा आज का राहुकाल: 5:19 PM – 6:55 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:07 AM सूर्यास्त - 6:55 PM चन्द्रोदय - अगस्त 15 12:23 PM चन्द्रास्त - अगस्त 15 11:47 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:05 PM – 12:56 PM अमृत काल - 08:06 PM – 09:37 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:30 AM – 05:18 AM योग शुक्ल - अगस्त 14 11:12 AM – अगस्त 15 08:31 AM ब्रह्म - अगस्त 15 08:31 AM – अगस्त 16 05:46 AM त्रिपुष्कर योग - अगस्त 15 06:07 AM - अगस्त 15 09:51 AM (विषाखा, सप्तमी और रविवार)
  • Horoscope Today 15 August 2021: वृष, तुला और कुंभ राशि वाले बरतें सावधानी, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 15 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: मेष, वृष, मिथुन, कर्क समेत सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार 15 अगस्त 2021, रविवार को श्रावण शुक्ल की सप्तमी तिथि है. आज चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है. ग्रहों की चाल सभी राशियों को प्रभावित कर रही है. आइए जानते मेष से मीन राशि तक का राशिफल. मेष- आज के दिन गुरु कृपा से कठिन कार्य भी बनते नजर आएंगे, तो वहीं दूसरी ओर धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को धैर्य बनाए रखना होगा. खुदरा व्यापारियों को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखना होगा. युवा वर्ग को चल रही चिंताओं को समाप्त करने के लिए नये रास्ते खोजते हुए, ऑनलाइन प्लेसमेंट की तलाश करनी होगी. हेल्थ को लेकर ठंड से बचें और कोशिश करें की गर्म पानी ही पीएं. घर के छोटे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, आप उनका सहयोग करें. भाई की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. वृष- आज दिन के शुरुआत में ही अनचाहे खर्चों की लिस्ट सामने आ सकती है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को भागा-दौड़ी अधिक करनी होगी. ऑफिस के बड़े अधिकारी व प्रभावशाली लोगों से महत्वपूर्ण सलाह मिलने की संभावना है, इसलिए उनसे संपर्क बनाए रखें. व्यापारी डील पक्का करने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लेना चाहिए, अन्यथा जोखिम उठाना पड़ सकता है. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा मंदी भरा हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से नशे के सेवन से बचना होगा, खासकर गुटखा, पान-मसाला आदि का त्याग करें. दोस्तों से बहुत लम्बे समय के बाद बात करने से मन उत्साहित व प्रसन्न रहेगा. मिथुन- आज के दिन उत्साह में कमी न आने दें, मौज मस्ती के साथ समय का आनंद लेना चाहिए. ऑफिशियल कार्यों में जल्दबाजी करने से बचना होगा अन्यथा डेटा लॉस होने की संभावना है. यदि आप ऑनलाइन कोई कोर्स आदि करना चाहते हैं तो समय इसके लिए उत्तम चल रहा है. फाइनेंस से संबंधित बिजनेस करने वालों को लाभ होगा. युवा वरिष्ठों का सम्मान करें. हेल्थ को लेकर इंफेक्शन से जूझ रहें रोगी आज सचेत रहें. बच्चों के साथ कोई इनडोर गेम खेलें. घर के बड़ों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है, ज़रूरतों को पूरा करने में थोड़ा व्यस्त भी रहेंगे. घर की सजावट करनी चाहिए. कर्क- आज के दिन काम-काज न बनने पर हार नहीं माननी है क्योंकि भविष्य में सफलता मिलनी तय है. नौकरीपेशा से जुड़े लोग मेल पर नजर बनाए रखना होगा, ध्यान रहे कि महत्वपूर्ण मेल आपकी नजर से निकल न जाएं. व्यापारी व्यापार को बढ़ाने के लिए निवेश की योजना बना सकते हैं. विद्यार्थियों का अगर पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो कुछ समय के लिए पढ़ाई पर ब्रेक लगा कर अपने मनपसंद कार्य करना लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से तली और बाजार की बनी चीज़ों से दूर रहना ही उत्तम रहेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उनकी सेवा का मौका हाथ से जाने न दें. सिंह- आज के दिन अपने आराध्य सूर्यनारायण की पूजा-अर्चना करनी होगी, उनकी कृपा दृष्टि से आने वाले संकट दूर होंगे. भीतर के नकारात्मकता रुपी राक्षस का शमन करना होगा. ऑफिस में चतुर्थ वर्ग के लोगों को उपहार दें. नए कार्य करने का मौका मिले तो बढ़-चढ़ कर उसमें हिस्सा लेना चाहिए. व्यापारियों को सजग रहना होगा, वाद-विवाद में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले कानूनी विवादों से दूर रहें. युवाओं को नया सीखने का मौका मिलेगा. किडनी के रोगी खानपान का ध्यान रखें. जीवनसाथी के साथ समय बिताना चाहिए. पिता से किन्हीं बातों पर मार्गदर्शन मिल सकता है. कन्या- आज के दिन संगति का विशेष ध्यान रखना होगा, ऐसे में सत्संग करने वालों के बीच अधिक रहें. बॉस कार्यों का विवरण ले कर सकते हैं. ऑफिस की ओर से नया टार्गेट भी आपको मिल सकता है. व्यापारी वर्ग अधिक माल का स्टॉक करने से बचें. युवा वर्ग किसी से बहस न करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. हेल्थ को लेकर खान-पान में लापरवाही वजन को बढ़ाने वाली हो सकती है. घर परिवार में आपसी संवाद और सहयोग रिश्तों को मज़बूत बनाएगा. अचानक मिला कोई सुखद संदेश आपके मन को प्रसन्न करने वाला हो सकता है. रिश्तेदारों के आगमन से आप प्रसन्न नजर आएंगे. तुला- आज के दिन मन में द्वेश की भावना न रखें, अपने आस-पास के लोगों के साथ मिलकर उत्साह मनाएं लेकिन वैश्विक महामारी को भी ध्यान में रखना होगा. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को सहकर्मियों के साथ कांपटीशन बना रहेगा, टार्गेट बेस्ड लोग अलर्ट रहें. व्यापारियों को दिन की शुरुआत में चिंता हो सकती है, लेकिन दिन के अंत तक व्यापार में गति आएगी. युवाओं का फोकस कार्यों के प्रति फोकस कुछ कम लगेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, आवश्यकता होने पर डॉक्टर से सलाह लेने में पीछे न हटें. घर की जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए साथ ही घर के सभी पेंडिंग कार्यों को भी निपटाना होगा. वृश्चिक- आज के दिन इधर-उधर की बातें और विचारों से मन में भटकाव हो सकता है. मुश्किलों से बाहर निकलने के लिए सजग रहें और प्रभु पर विश्वास रखने की जरूरत है. उच्चाधिकारी कार्य की सराहना कर सकते हैं, जिससे आपको गर्व की अनुभूति होगी. बिजनेस में चल रही रुकावटों के चलते आप परेशान होते . युवा वर्ग बेवजह के विवादों में उलझे नहीं. पेट के रोगों के प्रति सजग रहें, गैस्ट्रिक समस्या अधिक रहने वाली है. घर की महिलाओं के साथसाथ परिवार के सभी लोगों को खाली समय का आनंद लेना चाहिए. परिवार का कोई सदस्य यदि आपसे नाराज हैं तो उनको मनाने में कोई कसर न छोड़े. धनु- आज के दिन पाठ-पूजा पर अधिक ध्यान देना चाहिए, ऐसे में ध्यान लगाना और ईश्वर का श्रृंगार उत्तम रहेगा. ऑफिशियल कार्य न बनने के कारण आपको तनाव हो सकता है, लेकिन परेशान न हो सहयोगियों से मदद लें जिससे आपके कार्य बन जाएंगे. बिज़नेस में इच्छा पूरी होने के संकेत कम दिख रहें हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रयासों को सफल करने लिए आपको एड़ी चोटी का जोर भी लगाना पड़ेगा. हेल्थ में वाहन दुर्घटना की आशंका बनती दिख रही है. यदि कई दिनों से किसी परिजन या फिर मित्रों से वार्तालाप नहीं हुई है तो समय निकाल कर उनसे बात कर सकते हैं, और मिल सकते हैं. मकर- आज के दिन मन में कुछ अज्ञात रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर यदि आप को लेकर कई दिनों से परेशान चल रहें हैं तो बेवजह के विचार दिमाग में घर कर सकते हैं. ऑफिशियल कार्य पूरा होने से आप रिलैक्स महसूस करेंगे,लेकिन मीडिया से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करनी होगी. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते समय व बाथरूम का यूज करते समय सचेत रहें फिसल कर चोट लगने की आशंका है. मां के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. घर के आस-पास का वातावरण को सुखद बनाना होगा. कुम्भ- आज के दिन रिश्तों को विशेष महत्व दें, आपसी वाद-विवाद के चलते आपस में दूरी बन गयी थी तो उसे अब खत्म करने का समय आ गया है. क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. ऑफिशियल नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, तो वहीं किसी बड़े प्रोजेक्ट में सफलता मिल सकती है. व्यापारियों को आर्थिक गिरावट की वजह से कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन आपको तनाव मुक्त रहते हुए अपने व्यापार पर ध्यान देना चाहिए. सेहत में योग और मॉर्निंग वर्क को दिनचर्या में शामिल करें, शारीरिक एक्टिविटी अति आवश्यक है. घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लेना न भूलें. मीन- आज के दिन असफलताओं को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कठोर परिश्रम की ओर बढ़ना चाहिए, निरंतर किया गया प्रयास जल्द ही लक्ष्य तक पहुंचा देगा. ऑफिशियल कार्यों को लेकर सहकर्मी व अधीनस्थों के बदले स्वभाव परेशान कर सकते हैं. काम की अधिकता के कारण व्यवहार में थोड़ा चिड़चिड़ापन आ सकता है.बिजनेस में नये शुरुआत के लिए पैसे की तंगी रहेगी, इसलिए कुछ दिन और रूक जाना ही बेहतर है. यदि किसी गंभीर बीमारी के चलते आप दवाइयों का सेवन करते हैं तो इसे आज खाना न भूलें. पारिवारिक अनुष्ठान या कार्यक्रम संपन्न होंगे. संतान को करियर के क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है.
  • Jammu-Kashmir: 15 अगस्त के एक दिन पहले बड़ी साजिश नाकाम, जम्मू कश्मीर पुलिस ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार, करने वाले थे IED ब्लास्ट
    श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले बड़ी साजिश को नाकाम किया है. पुलिस ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने के साथ उन्हें घाटी में एक्टिव जैश के आतंकियों तक इन्हें पहुंचाने की साजिश रच रहे थे. साथ ही ये लोग 15 अगस्त से पहले वाहन में आईईडी लगाकर हमला करने की फिराक में थे. साथ ही देश के अन्य शहरों में भी टारगेट की रेकी कर रहे थे. (Jammu-Kashmir)पुलिस ने सबसे पहले मुंतजिर मंजूर को गिरफ्तार किया. यह पुलवामा का रहने वाला है और जैश का आतंकी है. मुंतजिर के पास से पुलिस को एक पिस्टल, एक मैगजीन और 8 राउंड कारतूस, दो चीनी हैंडग्रेनेड मिले हैं. वह हथियार ले जाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल कर रहा था, उसे भी सीज कर दिया गया. इसके बाद तीन और आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें पहला आतंकी इजाहर खान उर्फ सोनू खान है. सोनू उप्र के शामली के कंडाला का रहने वाला है. (Jammu-Kashmir)दूसरा आतंकी तौफीक अहमद शाह शोपियां का रहने वाला है. उसे पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर शाहिद और अबरार ने जम्मू पहुंचने के लिए कहा था. वह वहां पहुंच गया। इसके बाद उससे जम्मू में आईईडी ब्लास्ट करने के लिए एक बाइक खरीदने के लिए कहा गया था. इसके लिए आईईडी को ड्रोन से गिराया जाना था. तौफीक ऐसा करने से पहले ही गिरफ्तार हो गया.
  • सनसनीखेज वारदातः पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने पहले घर में की एंट्री, फिर शुरू कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, दो भाईयों की मौत, तीसरा गंभीर
    खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में आपसी रंजिश में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक भाई की हालत गंभीर है। घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव की है। गुरुवार देर रात करीब एक बजे बारिश के बीच पुलिस की वर्दी में आए करीब डेढ़ दर्जन अपराधियों ने तीनों भाइयों के घर घुसकर गाली-गलौज की। विरोध किया तो ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इसमें धनंजय सिंह (52 वर्ष), विजेंदर सिंह (48 वर्ष) और पप्पू सिंह (40 वर्ष) को गोली लग गई। घटना में बड़े भाई धनंजय सिंह और विजेंदर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पप्पू सिंह की हालत गंभीर है। धनंजय सिंह के पुत्र राजीव रंजन उर्फ चंदन कुमार ने बताया- ‘गोतिया अक्षय कुमार उर्फ पमपम सिंह के साथ वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। उसने साजिश के तहत अपराधियों के साथ मिलकर मेरे पिता और चाचा की हत्या कर दी’।डबल मर्डर से गांव में दहशत का माहौल है। कोई भी व्यक्ति इस मामले में बोलने से बच रहा है। शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे SDPO मनोज कुमार ने परिजनों से मामले की जानकारी ली और हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। SDPO ने बताया- ‘घटना आपसी जमीन विवाद में रंजिश का परिणाम है, अपराधियों को चिह्नित करने के साथ गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है’। सुरक्षा के लिहाज से गांव में की गई पुलिस की तैनाती हत्या के बाद से गांव में उपजे तनाव को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर पुलिस तैनात की गई है। परिजनों को सुरक्षा दी गई है। बेलदौर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मामले में पुत्र के फर्द बयान पर अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पुलिस की वर्दी में आए अपराधी कौन थे, इसकी भी जांच की जा रही है।
  • आर्मी जवान ने की आत्महत्या, फिर पत्नी ने भी लगाया मौत को गले, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर कांप उठेगी रुह
    एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। दरअसल एक आर्मी जवान की खुदकुशी के बाद उसकी पत्नी भी आत्महत्या कर ली। मायके में रह रही पत्नी का शव गुरुवार की सुबह साड़ी के फंदे से लटका मिला। जिसके बाद शव को पीएम रिर्पोट के लिए भेज दिया गया है। दरअसल, आर्मी जवान का कश्मीर में तैनात थे। 8 तारीख को जम्मू के राजोरी में अपनी तैनाती के स्थल पर ही सुसाइड कर लिया। जिसके बाद उसका पार्थिवी शरीर जवान गृह ग्राम अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। वहीं पत्नी जब अपने पति का आखिरी बार चेहरा देखने के लिए ससुराल पहुंची तो वहां उसको ससुराल वालों ने बाहर निकाल दिया। जिसके बाद उसकी पत्नी मायके लौटकर आई और यहां आत्महत्या कर ली। आरोप है कि, ससुराल की महिलाओं ने उसे धक्के मारकर बाहर निकाला और उसका सार्वजनिक अपमान किया। पत्नी रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, ससुराल वालों का पैर पकड़ कर अपने पति का अंतिम बार चेहरा देख लेने की मिन्नतें करती रही लेकिन ससुराल के लोगों का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने धक्के मारकर उसको वहां से भगा दिया। उस पर ये कटाक्ष किए कि ये हमारे बेटे को खा गई. इस सार्वजनिक अपमान से तंग आकर आरती ने बीते दिन अपने घर मे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।पति की मौत से और ससुरालीजनों के सर्वजसनिक रूप से बेइज्जत किये जाने से आहत आरती कहती थी कि मैं जीते जी मुझे नहीं मिलने दिया तो मैं मरकर अपने अरविंद से मिलूंगी और उसने अरविंद से मिलने के लिए आज मौत को गले लगा लिया। इस घटना से पूरे एटा जनपद में शोक का माहौल है। मामला एटा जनपद के कोतवाली देहात के बिजौरी गांव का है जहां जम्मू के राजौरी में तैनात रहे सेना के जवान अरविंद चौहान की मौत के बाद उसकी आहत पत्नी ने भी बीते दिन फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। अरविंद ने 8 अगस्त 2021 को जम्मू के राजौरी में अपनी तैनाती स्थल पर ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। बताया जाता है कि उसका अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इस बीच मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मामला उस समय सामने आया जब जवान अरविंद चौहान की पत्नी अपने पति की मौत की खबर सुनकर रोती बिलखती अपनी ससुराल एटा जनपद के थाना बिजौरी में ससुराल पहुंची। पहले से ही दुःखो का पहाड़ झेल रही आरती को वहां ससुराली जनों ने ना केवल सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किया बल्कि उसको अपने पति का चेहरा भी नहीं देखने दिया और ना ही हिन्दू धर्म की रीति रिवाज, रस्म को पूरा करने दियाl देर रात करीब 3 बजे की आत्महत्या ससुराल की महिलाओं ने आरती को धक्के मारकर वहां से भागा दिया. इस बीच आरती अपने ससुराली जनों और रिश्तेदारों के पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाई और रहम की भीख भी मांगी लेकिन वहां एकत्रित हजारों की भीड़ में से भी किसी का दिल नहीं पसीजा. जब आरती की लाख कोशिशों के बाद भी किसी ने आरती को अपने मृत पति का अंतिम बार चेहरा देखने की मुराद पूरी नहीं होने दी तो आरती ने भी जिंदगी और मौत के अंतर को मिटाकर बडा निर्णय ले लिया. बताया जा रहा है कि अपने घर लौटी आरती बहनों और मां के साथ लेटी थी कि तभी रात 3 बजे के लगभग वो उठी और अलग कमरे में जाकर पंखे से साड़ी का फंदा अपने गले में डालकर झूल गई. इस बीच आरती के पिता ने पुलिस को लिखित में दी सूचना में आरती के ससुरालीजनों को उसकी आत्महत्या को जिम्मेदार ठहराते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी को उसके पति का अंतिम बार चेहरा भी नहीं देखने दिया गया और उसका अपमान किया गया जिससे उसने परेशान हो कर फांसी लगा ली। इस पूरे मामले पर एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि पति पत्नी के मध्य विवाद चल रहा था। इनके मध्य कोर्ट में केस भी चल रहे है। इनकी मौत के बाद पत्नी अपनी ससुराल में आयी थी। तदोपरांत दो दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में आज उनकी मृत्यु की सूचना आयी है। पुलिस के द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण में छानबीन कर उपरांत तथ्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा मृतक आरती के भाई दुष्यंत कुमार ने बताया कि लड़का लड़की को परेशान करता था कहता था कि तलाक लूंगा। कहता था कि तेरी शक्ल मुझे पसंद नहीं है तुझसे तलाक लूंगा। 20 लाख रुपये दहेज देकर हमने शादी की थी। डेढ़ साल पहले हम अपनी बहन को घर ले आये थे तब से वो हमारे साथ ही रह रही थीपोस्मार्टम हाउस पर आए कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भडेरा निवासी आरती के भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि बहन की शादी जनवरी 2019 में हुई थी। करीब डेढ़ साल से वह मायके में रह रही थी। बताया कि ससुराल वालों से अनबन चल रही थी। सुलह-समझौते भी हुए, लेकिन उन्होंने साथ नहीं रखा। पति अरविंद ने भी संबंध खत्म कर लिए थे। हम लोगों की फोन कॉल नहीं उठाते थे।विगत आठ अगस्त को आरती के पास सेना से फोन आया कि अरविंद की मृत्यु हो गई है। इसके बाद से आरती सदमे में पहुंच गई। न कुछ खाया-पिया और न किसी से बात ही की। 10 अगस्त को जब अरविंद का शव आया तो अंतिम दर्शन के लिए आरती को लेकर गए थे, लेकिन ससुरालीजनों ने नहीं देखने दिया। इसके बाद से वह और परेशान हो गई। भूखी-प्यासी रहने के कारण 11 अगस्त को उसकी तबियत बिगड़ी तो शहर के एक निजी अस्पताल में लाए। इलाज के बाद यहां से रात करीब 11.30 बजे घर ले गए। घर के बरामदे में अन्य महिलाओं के साथ उसे सुला लिया। तड़के करीब 3 बजे जब वहां सो रही महिलाओं की आंख खुली तो आरती नहीं थी। घर में देखा तो एक कमरे में वह पंखे से साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। उतारा लेकिन जान नहीं थी। पुष्पेंद्र ने बताया कि मुख्य विवाद अरविंद की सर्विस बुक में नॉमिनी के नाम को लेकर था। हम लोग चाहते थे कि आरती का नाम लिखा जाए लेकिन ससुराल वाले नहीं चाहते थे। सात अगस्त को बिजौरी में इस बात को लेकर समझौता हुआ और ससुराल वाले सहमत हो गए। आठ अगस्त को आरती को ससुराल छोड़ने आते, लेकिन इससे पहले ही अरविंद की मौत की खबर आ गई।
  • बड़ी खबर: स्वतंत्रता दिवस पर हमले की बड़ी साजिश नाकाम, जैश के चार आतंकी गिरफ्तार
    नई दिल्ली: 15 अगस्त के एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। आतंकियों की साजिश स्वतंत्रता दिवस पर मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल कर हमले की थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह नाकाम हो गई। बता दें कि कश्मीर में सुक्षाबल लगातार अभियान चला रहे है। इसके तहत जम्मू पुलिस ने जैश के चार आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और उन्हें घाटी में एक्टिव जैश के आतंकियों तक इन्हें पहुंचाने की साजिश रच रहे थे। साथ ही ये लोग 15 अगस्त से पहले वाहन में आईईडी लगाकर हमला करने की फिराक में थे। साथ ही देश के अन्य शहरों में भी टारगेट की रेकी कर रहे थे।