National News
  • 9 साल की बच्ची के साथ रेप..! हत्या के दोषी को दिलाई फांसी..! इस थाना प्रभारी को मिलेगा अवार्ड…

    नई दिल्लीः जून 2019 में भोपाल की मांडवा बस्ती में 9 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या की घटना सामने आई थी. इस मामले में दोषी पाए गए युवक को अदालत ने फांसी की सजा दी थी. इस मामले की जांच करने वाले थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि थाना प्रभारी ने घटना के तीसरे दिन ही कोर्ट में चलान पेश कर दिया था और दोषी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए, जिससे दोषी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई.

    क्या थी घटना
    बता दें कि 8 जून 2019 को कमला नगर थाना क्षेत्र की मांडवा बस्ती में एक 9 साल की बच्ची को उसके पिता ने शाम में तंबाकू लेने के लिए दुकान पर भेजा था.

    जब देर रात तक भी बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने कमला नगर थाने में इसकी सूचना दी. अगले सुबह बच्ची की लाश उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर ही नाले से बरामद हुई. उस वक्त कमला नगर थाने के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव छुट्टियों पर थे लेकिन जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, तो वह छुट्टियां कैंसिल करके घटना की जांच में जुट गए.

    इस मामले में थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने पूरी तत्परता दिखाते हुए ना सिर्फ 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बल्कि घटना के तीन दिन बाद ही पूरे सबूत जुटाकर दोषी को फांसी की सजा दिलाई।

    नई दुनिया की खबर के अनुसार, टीआई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक अंधा कत्ल था और इस मामले में कोई सुराग भी नहीं मिल रहा था. इस बीच एक महिला ने जानकारी दी कि जहां बच्ची की लाश मिली, वहीं एक कमरे में विष्णु भामोरे (35 वर्षीय) नामक युवक रहता है और घटना के बाद से ही वह गायब है.

  • 1 जुलाई 2022 से देश में नहीं हो सकेगा सिंगल यूज प्लासटिक का प्रयोग... सरकार ने किया BAN

    भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने और पूरे देश में प्लास्टिक के कचरे और उनसे होने वाले खतरे को देखते हुए, केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार को केंद्र सरकार ने ऐलान करते हुए कहा कि पूरे देशभर में अगले साल 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग नहीं हो सकेगा, सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाती है.

    केंद्र ने एक ड्राफ्ट अधिसूचना जारी की है और बताया कि यह योजना छोटे व्यापारियों को प्रभावित न करे, और साथ ही कचरे से बढ़ते खतरों को देखते हुए 30 सितंबर से पॉलिथीन की थैलियों की मोटाई 50 माइक्रोन से बढ़ाकर 120 माइक्रोन करने का फैसला लिया है.अभी भी देश में 50 माइक्रोन से कम के पॉलिथीन बैग पर बैन है.

    अगले साल 15अगस्त 2022 आजादी के दिन तक पूरे देश में प्रयोग होने वाली प्लास्टिक वस्तुओं का निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग नियमों के तहत बैन होगा. सिंगल यूज प्लास्टिक को दो चरणों में बैन किया जाएगा. पहले चरण की शुरूआत जनवरी 2022 से होगी इस चरण में कुछ प्लास्टिक की चीजें जैसे प्लास्टिक के झंडे, गुब्बारे और कैंडी स्टिक बैन होंगी और फिर एक जुलाई 2022 से प्लेट, कप, ग्लास, कटलरी जैसे कांटे, चम्मच, चाकू, पुआल, ट्रे, रैपिंग, पैकिंग फिल्म्स, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट के पैकेट आदि चीजों पर प्लास्टिक बैन लगेगा.

    सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पहेल उन वस्तुओं को चरण बद्ध तरीके से बैन किया जाएगा जिनका विकल्प आसानी से उपलब्ध हो सके. वहीं कचरा प्रबंधन प्रणाली के समन्वय की जिम्मेदारी शहरी स्थानीय निकायों और ग्राम पंचायतों की होगी. इसके अलावा कंपोस्टेबल प्लास्टिक से बने कैरी बैग पर मोटाई का प्रावधान लागू नहीं होगा. कंपोस्टेबल प्लास्टिक कैरी के निर्माताओं या विक्रेताओं को प्लास्टिक सामग्री की बिक्री या उपयोग करने से पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा.

  • US पर भी बिखरेंगे तिरंगे के रंग , टाइम्स स्क्वायर पर नजर आएगा सबसे बड़ा भारतीय राष्ट्रीय धव्ज , एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर भी दिखेगी भारतीय झंडे की शान
    नई दिल्ली | 15 अगस्त को अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर फहराया जाएगा अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा । आजादी की 75वीं सालगिरह पर US में भारतीयों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA) ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर 6 फुट लंबा और 10 फुट चौड़ा तिरंगा फहराने की घोषणा की है। । न्यूयॉर्क में काउंसल जनरल ऑफ इंडिया रणधीर जायसवाल 25 फीट के खंभे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।15 अगस्त को भारतीय झंडे का बिलबोर्ड दिन भर डिसप्ले किया जाएगा। एम्पायर स्टेट की बिल्डिंग को भी तिरंगे की लाइट्स से रोशन किया जाएगा। अमेरिकी अधिकारी और भारतीय समुदाय के लोग हडसन नदी पर क्रूज सेलिब्रेशन में शामिल होंगे। टाइम्स स्क्वायर पर स्वतंत्रता दिवस पर दिन भर मैसेज डिस्प्ले किए जाएंगे। हर साल फहराना चाहते हैं तिरंगा: FIA FIA ने पिछले साल भी टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया था। यह पहली बार था जब यहां तिरंगा फहराया गया। संगठन के चेयरपर्सन अनिल वैद्य ने बताया कि वे इस जगह पर हर साल झंडा फहराना चाहते हैं। वे तिरंगा फहराने की परंपरा को जारी रखेंगे।
  • Big Breaking : भारी बारिश से 21 लोगों की मौत, हजारों लोग प्रभावित, 3.5 मीटर तक हुआ जलभराव
    चीन: मध्य चीन के हुबेई प्रांत के उपनगर में भारी बारिश के कहर से 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य चार लोग अभी लापता होने की खबर है। इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों के मुताबिक सुइजियान काउंटी में लियुलिन नगर क्षेत्र में बुधवार से गुरुवार तक 503 मिलीमीटर बारिश हुई जिससे 3.5 मीटर गहरा जलभराव हो गया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि क्षेत्र में करीब 8,000 लोग बारिश के चलते प्रभावित हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (China’s National Meteorological Centre) ने गुरुवार को येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी कर देश के कुछ मध्य एवं पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश (China Heavy Rain) की चेतावनी दी थी और एहतियाती कदम उठाने को कहा था। हुबेई, अनहुई, हुनान, जियांगशी और झेजियांग में कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान है, जहां कुछ इलाकों में 200 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। पांच प्रांतों के हिस्सों में हर घंटे करीब 80 मिमी बारिश हो सकती है जहां तूफान और बादल गरजने की भी आशंका है। हेनान में भारी बारिश ने मचाई थी तबाही राष्ट्रीय वेधशाला ने स्थानीय अधिकारियों को बाढ़, भूस्खलन और मिट्टी धंसने की आशंका के लिए चौकन्ना रहने की सलाह दी है। साथ ही खतरनाक इलाकों में बाहरी गतिविधियों को रोकने की अनुशंसा की है। पिछले महीने हेनान प्रांत और उसकी प्रांतीय राजधानी झेंगझोउ शहर में भारी बाढ़ के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग लापता थे। चीन में चार-स्तरीय कलर-कोडित मौसम चेतावनी प्रणाली है। इसमें लाल सबसे गंभीर चेतावनी वाला होता है। इसके बाद नारंगी, पीला और नीला होता है। पिछले महीने हेनान प्रांत (Henan province) और इसकी प्रांतीय राजधानी झेंग्झौ शहर में आई भारी बाढ़ में 300 से अधिक लोग मारे गए थे और 50 लापता हो गए थे। एक हजार साल में हुई सबसे भारी बारिश गौरतलब है कि 16 जुलाई के बाद से हेनान में रिकॉर्ड बारिश हुई है। झेंग्झो में, तीन दिन में 617.1 मिमी बारिश हुई, जो शहर की औसत वार्षिक वर्षा के करीब है। शहर में प्रति घंटा 201.9 मिमी की रिकॉर्ड वर्षा दर भी दर्ज की गई। क्षेत्र में सबसे भीषण बाढ़ के बाद स्थानीय सरकार को बाढ़ से हुए नुकसान और जानमाल की क्षति के बारे में पारदर्शी नहीं होने के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। हेनान प्रांत में एक हजार साल में हुई ये सबसे भारी बारिश थी।
  • Crime: 34 साल के शख्स ने 6 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार...पुलिस ने किया गिरफ्तार
    नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही सनसनी केस सामने आया है। जहां एक 6 साल की मासूम दरिंदगी का शिकार हुई है। मामला दिल्ली के मयूर विहार इलाके का है जहां 6 साल की मासूम के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले शख्स ने बलात्‍कार किया। बच्‍ची की तबीयत काफी बिगड़ गई जिसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पीड़िता की हालत स्थिर बनी है। लेकिन पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है, और मामले में आगे की जांच की जा रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि मयूर विहार के पास के इलाके में 6 साल की बच्ची का यौन शोषण किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किर लिया गया है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 एबी, पॉक्सो और एससी/एसटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि रेप पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया है। पीड़िता को चाइल्‍ड स्‍पेशलिस्‍ट की राय के लिए एम्स रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
  • Horoscope Today 13 August 2021: इन तीन राशियों को हो सकती है परेशानी, तुला और कुंभ राशि वाले करें ये काम, जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 13 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 13 अगस्त, शुक्रवार को सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा. आज हस्त नक्षत्र है. जानते हैं, आज का राशिफल. मेष- आज के दिन अनुशासित रहना होगा, सभी कार्य नियमानुसार पूरा करें. निवेश पर पैनी निगाह रखें और उनके मैच्योर होते ही कैश कराने में देरी न लगाएं. ऑफिस में वर्क लोड का अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक होगा, इसलिए मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय बने रहने की जरूरत है. काम में लापरवाही से नौकरी खतरे में आ सकती है. व्यापार में कुछ क्रिएटिव करने के लिए समय अच्छा है. ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वाले ट्रबल से बचकर रहें. स्वास्थ्य को लेकर खानपान में लापरवाही वजन बढ़ाने वाली होगी, जिसका निकट भविष्य में नुकसान हो सकता है. विवाह योग्य लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है. वृष- आज के दिन कुछ सकारात्मक परिवर्तन होता दिख रहा है. आपके पिछले कार्यों को देखते हुए अवॉर्ड मिल सकते हैं. लंबे समय पहले किया गया पूंजी निवेश मुनाफे के तौर पर आज मिल सकता है. ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, जिससे मानसिक तनाव रहेगा. ऐसे में खुद को पहले से तैयार रखें. इंटरनेट या किसी वरिष्ठजन की सहायता ले सकते हैं. कारोबारियों को मुनाफा कमाने के लिए ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाने से आपको उपभोक्ताओं की अच्छी संख्या जोड़ने में मदद मिलेगी. युवाओं को निराशा हाथ लग सकती है. हेल्थ में तनाव और कमजोरी तबीयत रह सकती है. मन प्रसन्न रहेगा और परिवार में मांगलिक आयोजन की संभावना है. मिथुन- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को तूल न दें, कोशिश करें कि हर विवाद के समाधान का प्रयास हो. कार्यस्थल पर आपको सभी का सहयोग मिलेगा. रुका हुआ प्रमोशन भी मिलने की संभावना है, हालांकि मनचाहे तबादले के लिए थोड़ा समय इंतजार करना होगा. ऑफिस में वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन से नए प्रोजेक्ट भी मिल सकते हैं. व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे. पार्टनर के साथ चीजों को पारदर्शी ढंग से बनाए रखें. युवाओं के लिए परीक्षा में सफलता मिलती हुई दिख रही है. पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं, इसलिए आज सचेत रहने की जरूरत है. घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है. कर्क- आज के दिन भाग्य के भरोसे बैठे रहना नुकसानदेह हो सकता है, ऐसे में अपनी क्षमता-परिश्रम पर भरोसा रखना होगा. छोटी-छोटी बातों से मूड स्विंग होगा, इसलिए थोड़ा धैर्य रखना होगा. ऑफिस के महत्वपूर्ण कार्य करते समय उसकी जांच जरूर करते रहें. गलती की गुंजाइश नहीं रखनी चाहिए. खुदरा व्यापारियों को अच्छे मुनाफे हाथ लग सकते हैं. जिन विद्यार्थियों के पेपर यदि नजदीक है, वह पढ़ाई के साथ-साथ दिनचर्या संतुलित रखें. हेल्थ को लेकर ऊंचाई वाली जगह पर अलर्ट रहें, गिरकर गंभीर रोगों की चपेट में आ सकते हैं. परिवार में पिता को आर्थिक लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. सिंह- आज के दिन भ्रम की स्थिति से बचते हुए, हनुमान जी की आराधना करना लाभप्रद होगा. नजदीक लोगों के बदले व्यवहार आपको परेशान कर सकते हैं, लेकिन मानसिक दृढ़ता के साथ आप इन से निपट सकेंगे. ऑफिस के कार्य जल्द ही बन जाएंगे. बिजनेस के शुरुआती दौर में पैसे की तंगी रहेगी, ऐसे में थोड़ा समय इंतजार करना होगा. युवाओं को कठोर परिश्रम का बेहतर परिणाम मिलेगा. स्वास्थ्य को लेकर परिस्थितियां अनुकूल है, जो लोग दवाइयां खा रहे हैं वह इसे नियमित तौर पर जारी रखें. घर में किसी बात पर विवाद है तो उसे बढ़ाने का प्रयास न करें अन्यथा आपके करीबी आप से दूरी बना सकते हैं. कन्या- आज के दिन मन में किसी बात का पछतावा न रखें, बल्कि जो भी गलती थी उसे अब ठीक करने का समय है. प्रभु के भजन कीर्तन में ध्यान लगाने से मन शांत होगा, अपने आसपास के लोगों को भी इसमें शामिल करें. ऑफिस में टीम को एकजुट करके रखने पर अच्छा परिणाम पा सकेंगे. व्यापारिक मामलों में किसी पर आवश्यकता से अधिक निर्भरता नुकसानदेह हो सकती है. युवाओं को नौकरी की खोज में भागदौड़ करनी पड़ सकती है. यदि आपने सर्जरी कराई है तो डॉक्टर के बताए परहेज का पालन करें. घर में छोटों की सफलता से मन प्रसन्न होगा, उन्हें उपहार भी दे सकते हैं. तुला- आज के दिन कार्य आसानी से बनते नजर आ रहे हैं, ऐसे में आपको सलाह है कि महत्वपूर्ण कार्यों पर फोकस करें. आजीविका के लिए नए क्षेत्रों की खोज में लगना सार्थक होगा. नौकरीपेशा से जुड़े लोग बॉस और उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मधुर चले, इसका लाभ आपको निकट भविष्य में मिलेगा. व्यापार को लेकर दिन चुनौतियों वाला रहेगा, और एक विशेष बात ध्यान रखनी है की किसी के कहने पर बड़ा निवेश न करें. सेहत को लेकर इंफेक्शन की आशंका है, इसलिए अलर्ट रहें. परिवार के साथ कहीं घूमने का मौका मिलेगा. घरेलू सुख संसाधनों में भौतिक स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास करें. वृश्चिक- आज के दिन हर्षित और उत्साहित रहना है, देवी की आराधना करें. ऑफिस में कार्यों को फोकस करते हुए मन को शांत रखें. जल्दबाजी वाले काम काज आपके लिए रुकावटें खड़ी कर सकते हैं. सहकर्मियों पर एकतरफा विश्वास न करना नुकसानदेह होगा. कारोबार में आपको किसी भी रूप में लापरवाही नहीं बरतनी है, खासकर पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो लेनदेन को लेकर पारदर्शिता बनाए रखें. युवा वर्ग बड़े लोगों के साथ सम्मानजनक ढंग से पेश आएं. स्वास्थ्य को लेकर साइटिका और गठिया के रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है. पूजा अनुष्ठान कराना चाहते हैं तो सही समय है. धनु- आज के दिन किन्ही बातों को लेकर समझौते करने पड़ सकते हैं, ऐसे में धैर्य का परिचय दें. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. खुदरा कारोबारियों को कम बिक्री से निराशा हो सकती है, लेकिन संयमित रहें. जल्द ही परिस्थितियां आपके अनुकूल होने वाले हैं. पार्टनरशिप में काम करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा, लेकिन लेनदेन में पारदर्शिता बनाए रखें. युवा वर्ग को कुसंगति भाई पड़ सकती है. विद्यार्थी शिक्षकों की अनदेखी करने पर परिजनों से फटकार पाएंगे. हाइपर एसिडिटी से बचने के प्रयास करने चाहिए. खान-पान बहुत संतुलित और सुपाच्य हो. माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधित मामलों को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दें. मकर- आज के दिन दूसरों के साथ-साथ अपने लिए भी समय निकालें. ऑफिस में बॉस कामकाज के विवरण के लिए कॉल कर सकते हैं, ऐसे में अपने पेंडिंग कार्यों को पूरा करें. कारोबारियों को बनाए रखना है. फुटकर उपभोक्ताओं के लिए भी वैरायटी और रखनी होगी. युवाओं के लिए समय अनमोल है, इसे व्यर्थ न गंवाएं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए जंक फूड और नॉनवेज न खाएं. मौसम को देखते हुए थोड़ा अलर्ट रहें. तबीयत खराब हो सकती है. संवाद और सहयोग के मंत्र के साथ परिवार में भाई के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा किसी महत्वपूर्ण निर्णय में उनकी राय लेना अनिवार्य है. कुम्भ- आज के दिन नियमों का पालन करना है और अपने आस-पास के लोगों से भी करवाना होगा. शासन और सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. कार्यस्थल पर वाणी में विनम्रता रखनी होगी, टार्गेट बेस्ड कार्य करने वाले इस बात का विशेष ध्यान दें. इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वालों को लाभ होगा. युवाओं के लिए विदेश से जॉब या व्यापार के ऑफर मिल सकते हैं. रक्तचाप के रोगियों को सचेत रहें, तो वहीं जो मधुमेंह से पीड़ित है वह खानपान में परहेज रखें. व्यायाम और डॉक्टर के बताए जरूरी परहेज जारी रखें. परिवार में यदि पहले से कोई विवाद चल रहा है तो उसका निपटारा कर लें. मीन- आज के दिन पूरा फोकस परिश्रम की ओर लगाना होगा. ऑफिस में वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा, इससे आप कठिन से कठिन काम भी बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे. विदेश में नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो ऑफर आ सकता है. व्यापारी मुनाफे को लेकर परेशान हो सकते हैं, लेकिन हतोत्साहित न हों. युवा गैरकानूनी कार्यों से दूर रहें, अन्यथा सरकारी या कानूनी कार्यवाही चपेट में आ सकते हैं. हेल्थ में मानसिक तनाव बढ़ रहा है तो आराम करना लाभदायक होगा. घर में छोटों का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर उनकी जरूरत के लिए खुद को हर समय उपलब्ध रखना होगा.
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 13 अगस्त 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 13 अगस्त 2021, शुक्रवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - श्रावण अमांत - श्रावण हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि दिन है. सूर्य कर्क राशि में और चन्द्रमा अगस्त 13, 07:29 PM तक कन्या राशि उपरांत तुला राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी नक्षत्र: हस्त नाग पंचमी आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा आज का राहुकाल: 10:55 AM – 12:31 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:06 AM सूर्यास्त - 6:57 PM चन्द्रोदय - Aug 13 10:21 AM चन्द्रास्त - Aug 13 10:26 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:05 PM – 12:57 PM अमृत काल - 12:49 AM – 02:20 AM ब्रह्म मुहूर्त - 04:30 AM – 05:18 AM योग साध्य- 12 अगस्त 04:12 PM– 13 अगस्त 01:46 PM शुभ- 13 अगस्त 01:46 PM– 14 अगस्त 11:12 AM
  • दहेज के लिए परिवार वाले करते थे परेशान, पति करते थे मारपीट, तंग आकर महिला ने अपने दो साल के बेटे के साथ की आत्महत्या
    झज्जरः हरियाणा के झज्जर में दहेज के लिए परिवार वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने दो साल के मासूम बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। महिला ने बुधवार को अपने ही घर के पहले अपने दो साल के बेटे को फांसी के फंदे पर लटका कर मार डाला। उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई। जब तक परिजनों को पता चलता, दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हरियाणा के झज्जर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक विवाहिता अपने दो साल के मासूम बेटे के साथ बुधवार देर रात फांसी के फंदे पर झूल गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतका के मामा की शिकायत पर ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। झज्जर के गांव पालड़ा में हुई इस वारदात से हर कोई हैरान है। मृतका की पहचान सुमित्रा पत्नी मनीष के रूप में हुई है। गांव बिचौड़िया जिला महेन्द्रगढ़ की सुमित्रा की शादी करीब साढ़े 3 साल पहले गांव पालड़ा निवासी मनीष के साथ हुई थी। मनीष खेती करता था। लेकिन वह और सास-ससुर उसे दहेज के लिए सताते थे। सुमित्रा का दो साल का बेटा भी था। लेकिन घर में अकसर दहेज के कारण कलेश रहता था। इससे तंग आकर सुमित्रा ने अपने घर के एक कमरे में पहले अपने दो साल के बेटे को फांसी के फंदे पर लटका कर मार डाला। उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई। जब तक परिजनों को पता चलता, दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों को मृत हालत में परिजन झज्जर के सरकारी अस्पताल में ले गए। मामले की सूचना सुमित्रा के मायके वालों को दी गई। जिन्होंने झज्जर आकर पुलिस को सुमित्रा के पति मनीष व सास और ससुर के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने मृतका के मामा की शिकायत पर तीनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।
  • BIG BREAKING : कोरोना की रफ्तार नहीं हो रही है कम, राज्य सरकार ने 30 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन, अभी भी थमे रहेंगे लोकल ट्रेनों की पहिए
    कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने 30 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सीएम ममता बनर्जी ने गुरूवार को इसकी घोषणा की. इससे पहले यह लॉकडाउन 15 अगस्त को समाप्त हो रही थी. जिसके बाद अब एक बार फिर राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि “बंगाल में कोविड की स्थिति बेहतर है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अब भी है. इसी कारणवश हमने लोकल ट्रेनों के परिचालन को बहाल करने की अनुमति नहीं दी है.” उन्होंने कहा, “हमने कोविड पाबंदियों को और 15 दिन तक के लिए 30 अगस्त तक बढ़ा दिया है.” मुख्यमंत्री ने कहा कि रात में लागू प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. इन नियमों में दी गई ढील उन्होंने कहा, “हमने कुछ ढील देने का निर्णय लिया है- जैसे कि रात में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि पहले रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक थी जिसे अब रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर दिया गया है.” बनर्जी ने कहा कि राज्य को टीके की जरूरत के अनुरूप खुराक नहीं मिल रहीं. उन्होंने कहा, “अगर हमें टीके मिलते तो हम ग्रामीण आबादी को कम से कम एक खुराक दे पाते और फिर हम लोकल ट्रेन बहाल कर सकते थे.” 73 कैदियों की रिहा करेगी सरकार सीएम ने कहा कि जेलों में भीड़भाड़ कम करने के लिए बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार 73 ऐसे कैदियों को रिहा करेगी जिन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली है. उन्होंने कहा कि दो अगस्त को हमने उम्र कैद की सजा पाए 63 कैदियों को मानवीय आधार पर समय पूर्व रिहा करने की घोषणा की थी व आज हमने 73 और ऐसे कैदियों की रिहाई का फैसला किया है.
  • दर्दनाक हादसाः कार ने कंटेनर को मारी टक्कर, पति-पत्नी और 3 बेटियों की मौके पर मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा परिवार
    बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गुरूवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एनएच-28 पर एक होटल के पास खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और तीन बेटियां शामिल है. एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार राज्य के भागलपुर के निवासी 50 वर्षीय अब्दुल अजीज लखनऊ के शारदा नगर में पत्नी और 4 बेटियों के साथ रहते थे. यहां प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे. अब्दुल का ससुराल झारखंड में है. सास की मौत की खबर मिली तो परिवार के साथ भोर में ही निकल पड़े. शारदा नगर का ही रहने वाला अभिषेक गाड़ी चला रहा था. सुरक्षित बची अनम(13) ने बताया हम सो रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ टक्कर हो गई. अम्मी, अब्बू और हम सब फंस गए थे. दोनों में टक्कर इतनी भंयकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. गैस कटर से काटकर कार में फंसे सभी के शव को बाहर निकाला गया. कार में चालक सहित 7 लोग सवार थे, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग थे. इसमे अनम (13) सुरक्षित बच गई है. इनकी हुई मौत अब्दुल अजीज (50) पुत्र जहूर नरगिस तवस्सुम (48) पत्नी अब्दुल अजीज अनम(13) पुत्री अब्दुल अजीज तिउरा(10) पुत्री अब्दुल अजीज सुबा (6) पुत्री अब्दुल अजीज
  • Bank Holidays: कल से 4 दिन इन सभी शहरों में बंद रहेंगे बैंक, फटाफट आज ही निपटा लें अपने काम…
    नई दिल्ली: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप उसको फटाफट आज ही निपटा लें. कल से यानी 13 अगस्त से लगातार 4 दिन बैंकों में कामकााज नहीं होगा. बता दें इस महीने कुल 15 दिनों की बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) थी यह राज्यों के हिसाब से अलग-अलग थी. RBI (Reserve Bank of India) की ओर से हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें राज्यो के हिसाब से छुट्टियां दी गई होती हैं. आइए आपको बताते हैं आने वाले 4 दिन किन शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा- लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank holidays in august 2021) >> 13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद >> 14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार >> 15 अगस्त- रविवार >> 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद >> 16 अगस्त- डी ज्यूर ट्रांसफर डे 19 से 23 अगस्त तक भी इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक- >> 19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद >> 20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद >> 21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद >> 22 अगस्त- रविवार >> 23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद बैंकों की आने वाली छुट्टियां इसके अलावा आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें तो 28 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 29 अगस्त को रविवार की वजह से देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा. 30 अगस्त को जन्माष्टमी की वजह से अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. 31 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी की वजह से हैदराबाद के बैंकों में कामकाज नहीं होगा. चेक करें आरबीआई की ऑफिशियल साइट बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं.
  • आज मध्य रात्रि खुलेंगे नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट,भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
    उज्जैन धर्मनगरी उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के ऊपरी तल पर बने नागचंदेश्वर मंदिर के पट एक साल बाद गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि 12 बजे खुलेंगे। वर्ष में केवल एक बार नागपंचमी पर खुलने वाले मंदिर में विराजित भगवान नागचंद्रेश्वर की पूजा महानिर्वाणी अखाड़े के साधु-संतों द्वारा की जाएगी। इसके बाद सामान्य जनता के लिए दर्शन का सिलसिला शुरू होगा। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट पर घर बैठे आनलाइन भगवान के दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा दर्शन के लिए मंदिर के कार्तिकेय मंडपम् और महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्थित हरसिद्धि चौराहा पर मेगा स्क्रीन भी लगाई जाएगी। नागपंचमी के दिन भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए प्री-बुकिंग जरूरी होगी। त्रिकाल पूजन की परंपरा नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर की त्रिकाल पूजा की परंपरा है। त्रिकाल अर्थात तीन अलग-अलग समय पर होने वाली पूजा। प्रथम पूजा 12-13 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे पट खुलने के बाद महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा की जाएगी। दूसरी पूजा नागपंचमी के दिन 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे शासन की ओर से अधिकारियों द्वारा की जाएगी। तीसरी पूजा 13 अगस्त को शाम 7.30 बजे भगवान महाकाल की संध्या आरती के बाद मंदिर समिति की ओर से महाकाल मंदिर के पुजारी करेंगे। 13 अगस्त की रात 12 बजे आरती के पश्चात मंदिर के पट पुन: एक वर्ष के लिए बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर के शीर्ष पर विराजित हैं भगवान नागचंद्रेश्वर ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर तीन तल में बना हुआ है। गर्भगृह अर्थात सबसे नीचे वाले तल में भगवान महाकालेश्वर विराजित हैं। प्रथम तल पर भगवान ओंकारेश्वर तथा शीर्ष पर भगवान नागचंद्रेश्वर विराजित हैं। नागचंद्रेश्वर मंदिर के अग्रभाग में भगवान शिव-पार्वती की शेषनाग पर विराजित अद्भुत मूर्ति स्थापित है। पुराविदों के अनुसार यह 11वीं शताब्दी की परमार कालीन मूर्ति है। बताया जाता है कि इस मूर्ति को नेपाल से यहां लाया गया था। नागपंचमी पर इसी मूर्ति के दर्शन के बाद भक्त नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन करते हैं। वर्षभर यह मूर्ति पर्दे से ढंकी रहती है। कोरोना संक्रमण के चलते नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर मंदिर में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन आनलाइन होंगे। देश-विदेश में रहने वाले भक्त मंदिर की वेबसाइट पर लाइव दर्शन कर सकेंगे।