National News
  • हमेशा गोल घूमकर ही एक से दूसरे देश क्यों जाता है एरोप्लेन? सीधे नहीं भरता उड़ान, वजह कर देगी हैरान

    कई बार हमें जो चीज जैसी नजर आती है, वैसी असल में होती नहीं है. नजर के फेर में कई बार इंसान ग़लतफ़हमी का शिकार हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही ग़लतफ़हमी के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप एयरलाइन्स से कई बार यात्रा करते हैं, तो आपने विमान के उड़ान के रूट को लेकर एक अजीबोगरीब चीज नोटिस की होगी. विमान कभी भी एक से दूसरी जगह की उड़ान सीधे रास्ते से नहीं तय करता. वो हमेशा गोलाई में उड़ान भरता है.

    जी हां, अगर आपको भारत से अमेरिका जाना है, तो विमान इसके लिए सीधा रास्ता नहीं अपनाती. ये हमेशा नॉर्थ पोल होते हुए ही अमेरिका जाती है. यानी एक गोलाकार रूट बनाते हुए. अब आप जब इस रूट को भारत और अमेरिका के डायरेक्ट रूट से कंपेयर करेंगे, तो पाएंगे कि अरे ये तो लॉन्ग कट है. लेकिन यहीं इंसान की नजरें धोखा खा जाती है. आज हम आपकी ये ग़लतफ़हमी दूर कर देते हैं.

    हर विमान अपनाता है कर्व्ड रूट
    चाहे कोई भी एयरलाइन्स हो, एक से दूसरी जगह जाने के लिए वो हमेशा कर्व्ड रूट ही अपनाता है. अगर एक से दूसरे देश तक उड़ान भरने के लिए सीधी लकीर खींचें तो ऐसा लगेगा कि सीधा जाना कम दूरी का रास्ता था. लेकिन इसके बाद भी सारे एयरलाइन्स घूमकर ही एक से दूसरे जगह जाते हैं. इसके पीछे ख़ास लॉजिक है. यहां आता है बेसिक साइंस और बेसिक मैथ्स, जिसका धरती के गोल होने से सीधा कनेक्शन है.

    पड़ता है शॉर्ट कट
    धरती गोल है. ये बात हम सब जानते हैं. ऐसे में अगर धरती के बीच के हिस्से हो देखें तो ये सबसे लंबा है और पोल्स के पास ये नैरो पड़ जाता है. एक से दूसरे जगह जाने के लिए एयरलाइन्स एक ख़ास कांसेप्ट को अपनाती हैं. ये है द ग्रेट सर्कल कांसेप्ट. अगर समतल जगह की बात करें, तो इसमें सीधा जाना हमेशा शॉर्ट कट होता है. लेकिन गोलाई वाली या कर्व वाली जगह पर सबसे छोटा रास्ता होता है द ग्रेट सर्कल. देखने में भले ही हमें लगता है कि गोल घूमकर जाना लंबा पड़ता है. लेकिन असल में वो शॉर्ट कट होता है. इस तरह सीधी यात्रा न कर एयरलाइन्स अपने तेल के काफी पैसे बचा लेती है. है ना मजेदार बात.

  • Aaj Ka Panchang: आज 17 दिसंबर 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 17 दिसंबर 2023

  • Aaj Ka Rashifal 17 December 2023: आज इन राशियों पर बरसेगी प्रभु राम और मां जानकी की कृपा...जानिए आज का अपना राशिफल

    Aaj Ka Rashifal 17 December 2023: आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और रविवार का दिन है। पंचमी तिथि आज शाम 5 बजकर 34 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजकर 35 मिनट तक हर्षण योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 2 बजकर 54 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज दोपहर बाद 3 बजकर 45 मिनट से पंचक शुरू हो जाएंगे। आज श्री राम विवाहोत्सव भी मनाया जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 17 दिसंबर 2023 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि- 

    आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आप परिवार के साथ समय बिताएंगे। घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। छोटे बच्चों को कोई बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। कुछ लोग आपके किसी काम में मदद भी कर सकते हैं। आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। दूसरे लोग आपके कामकाज से प्रभावित होंगे। आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। आप किसी काम को नये सिरे से। शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सहयोगियों की जरूरत पड़ सकती है। सेहत को लेकर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है।

    • शुभ रंग और अंक- लाल, 4

    वृष राशि- 

    आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। ऑफिस के किसी काम से आपकी लम्बी यात्रा हो सकती है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बुजुर्ग अपने किसी बचपन के दोस्त से मिलकर अपनी पुरानी यादों को फिर से ताजा करेंगे। आज आपके आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आयेगा। व्यावसायिक कार्यों के लिहाज से आज का दिन बेहतर है। आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। जो लोग फिल्म जगत से जुड़े हैं उनको आज काम का अच्छा ऑफर मिल सकता है।

    • शुभ रंग और अंक- नीला, 2

    मिथुन राशि-

    आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। आपका रुझान अध्यात्म की तरफ रहेगा, आप किसी धार्मिक कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको बढ़ोत्तरी के नये अवसर मिलेंगे। इस राशि के जो लोग मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। उनके लिए लाभ के योग बन रहे हैं। अगर आप कोई नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज आपके लिए शुभ दिन है। घर में खुशियां बनी रहेंगी। आज शत्रु पक्ष आपके सामने नतमस्तक होगा। छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मन बनाएंगे।

    • शुभ रंग और अंक- पिच, 6

    कर्क राशि- 

    आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। किसी जरूरी चीज को खरीदने में आपके पैसे खर्च हो सकते हैं। इस राशि के जो लेखक हैं, उनकी कोई कविता लोगों को काफी पसंद आएगी। आपको किसी संस्था के द्वारा सम्मानित भी किया जा सकता है। जीवनसाथी के साथ आपका ताल मेल अच्छा बना रहेगा, घर का फैंसी डेकोरेशन करवाने का मन बना सकते हैं। आपको किसी जरूरी काम में पड़ोसियों का सहयोग मिलेगा, आपका बिगड़ता काम बन जायेगा। माता-पिता का आशीर्वाद आपके साथ बना रहेगा। स्टूडेंट आज कोई नया कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।

    • शुभ रंग और अंक- मैहरुन, 7

    सिंह राशि- 

    आज का दिन शानदार रहेगा। ऑफिस में आपको मनपसंद काम दिया जा सकता है। काम करने में मन लगा रहेगा। आपसे एक्सपर्ट के तौर पर।सलाह ली जा सकती है। इस राशि के लोगों की प्राइवेट नौकरी में प्रमोशन के साथ ही।इनकम बढ़ने के भी चांस नजर आ रहे हैं। छात्र अपने कुछ विषयों को लेकर अधिक रुचि दिखायेंगे। एजुकेशन सेक्टर में काम कर रहे लोगों का दिन राहत से भरा रहेगा। बिजनेसमैन को काम में कुछ नए अनुभव मिल सकते हैं।

    • शुभ रंग और अंक- सिल्वर, 8

    कन्या राशि- 

    आपके लिए दिन अनुकूल रहने वाला है। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। आप खुद भी अपने काम से संतुष्ट रहेंगे। जीवनसाथी के साथ बाहर डिनर पर जाने का अच्छा मौका है, किसी रेस्टोरेंट जयेंगे। स्पोर्ट्स से जुड़े लोग किसी नई एक्टिविटी में भाग लेंगे। आज आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी।

    छात्र अपने करियर के लिए किसी सीनियर से सलाह ले सकते हैं, सही सलाह आपके करियर को किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचा सकती है। आपको काम में मुनाफा मिलेगा।

    • शुभ रंग और अंक- बैंगनी, 9

    तुला राशि- 

    आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आपके सभी काम समय से पूरे होंगे।ऑफिस में आपको सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। आपके सकारात्मक विचार किसी व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं। आपकी मदद दूसरों के लिए फायदेमंद होगी। स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई को लेकर कुछ बदलाव कर सकते
    हैं। कठिन विषयों को समझने के लिए अपने सिनीयर की मदद लेंगे। आज आप घर के किसी काम में जीवनसाथी की मदद भी ले सकते हैं। रिश्ते बेहतर रहेंगे।

    • शुभ रंग और अंक- गोल्डन, 6

    वृश्चिक राशि- 

    आज का दिन जीवन में।किसी नयी खुशी का संकेत लायेगा। जीवनसाथी कोई बड़ी खुशखबरी दे सकते हैं जिससे परिवार के बाकी लोग भी काफी खुश नजर आयेंगे। रिश्तों और काम के बीच तालमेल बना रहेगा। आर्थिक रूप से आप स्ट्रांग रहेंगे। इंजीनियर्स को कोई बड़ा फायदा होगा। इस राशि के जो
    मैनेजर पोस्ट के लोग है अपने काम को अच्छे से संभालेंगे। बच्चों के साथ शॉपिंग करने मॉल जा सकते हैं, उन्हें काफी अच्छा लगेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

    • शुभ रंग और अंक- गुलाबी, 8

    धनु राशि- 

    आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। काम की गति बनी रहेगी। आप खुद को रिलेक्स फील करेंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, उनके रिश्ते की बात घर पर चल सकती है। घर का माहौल अच्छा रहेगा। काम के मामले में कुछ लोग आपसे सलाह मांग सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगो का काम अच्छा चलेगा।दूसरे लोग भी आपकी योजना से प्रभावित होंगे। माता पिता से भविष्य की योजना के बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं।

    • शुभ रंग और अंक- ग्रे, 4

    मकर राशि- 

    आज का दिन जीवन में अहम मोड़ लायेगा। आपको अपने करियर का कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। ध्यान रहे जो भी करें, सोच-समझ कर करें। काम की वजह से आप परिवार को पूरा समय नहीं दे पायेंगे। लेकिन परिवार का साथ बना रहेगा। कुछ मामलों में थोड़ा भावुक हो सकते हैं। राइटर की कोई बुक पब्लिश होगी, जिसे लोगों का काफी प्यार मिलेगा। आपकी वाणी में मधुरता बनी रहेगी। नए कामों को करने में भाग्य आपका पूरा साथ देगा। छात्रों के लिए आज का दिन उनके अनुकूल रहेगा।

    • शुभ रंग और अंक- पीला, 9

    कुंभ राशि- 

    आज का दिन नई उमंगों के साथ शुरू होने वाला है। आपका कोई नजदीकी मित्र आपसे मिलने आ सकता है। आप उनसे अपनी कोई निजी समस्या शेयर कर सकते हैं। परिवार की उलझनों को सुलझाने में आपको मदद मिलेगी। इस राशि के छात्रों के लिए दिन ठीक-ठाक है।पढ़ाई में आ रही समस्याएं दूर हो जाएगी। आपको नतीजों की ज्यादा फिक्र ना करके अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है। बड़े-बुजुर्ग आपको कोई खास सलाह भी दे सकते हैं। नवविवाहित दंपत्ति के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, एक दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे।

    • शुभ रंग और अंक- नारंगी, 2

    मीन राशि- 

    आज आपका दिन शानदार रहेगा। लोग आपकी बातों पर पूरा ध्यान देंगे। यात्रा की योजना बन सकती है। पैसों से जुड़ी समस्याओं का समाधान आज निकल जायेगा। रोजमर्रा के काम पूरे हो सकते हैं। दिनभर मस्ती के मूड में रहेंगे। आपको किस्मत का साथ मिलेगा। अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। दूसरों के सामने अपनी बात को खुलकर रख सकते हैं। लोग आपकी बातों को इम्पोर्टेंस देंगे। शाम को जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा। प्रसाशनिक कार्यों में आज आपको सफलता मिलेगी।

  • भारत में इस दिन लॉन्च होगी OnePlus 12, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

    टेक्नोलॉजी डेस्क : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपने नए फ़ोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इन फ़ोन्स की लॉन्चिंग डेट की घोषणा हो चुकी है. आपको बता दें वन प्लस ने पुष्टि की है कि उसके दो नए स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R फोन 23 जनवरी, 2024 को भारत सहित दुनिया भर में लॉन्च होंगे। आइये जानें फोन से जुड़ी कुछ खास बातें-

    जानें OnePlus 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन –

    OnePlus 12 Launch : बैटरी –

    बैटरी की बात करें तो OnePlus 12 फोन 5,400mAh बैटरी, 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा है।

    OnePlus 12 Launch : प्रोसेसर –

    OnePlus 12 Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर चलेगा है।

    OnePlus 12 Launch : रैम और स्टोरेज-

    फ़ोन OnePlus 12 चार वेरिएंट 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज, 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज, 16 GB रैम + 1 TB स्टोरेजऔर 24 GB रैम + 1 TB स्टोरेज में में लॉन्च होगा।

    OnePlus 12 Launch : डिस्प्ले-

    डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus 12 में 6.82 इंच BOE X1 OLED स्क्रीन, 2K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

    OnePlus 12 Launch : एंड्रॉइड सिस्टम-

    OnePlus 12 फोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

    OnePlus 12 Launch : कैमरा-

    जबकि OnePlus 12 में कैमरा 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन 32MP कैमरा के साथ आता है।

    OnePlus 12 Launch : जानें इसकी कीमत-

    OnePlus 12 स्मार्टफोन की भारत में कीमत लगभग 50040 रुपये से शुरू होगी। 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 55860 रुपये, 16 GB रैम + 1 TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 61680 रुपये होगी जबकि 24 GB रैम + 1 TB स्टोरेज की कीमत लगभग 67500 रुपये है।

  • रायपुर : प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ

       प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यात्रा में शामिल रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

     छत्तीसगढ़ में रायपुर के विवेकानंद सरोवर में मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी

      प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ

       रथों के माध्यम से आमलोगों को मिलेगी शासकीय योजनाओं की जानकारी

      समयबद्ध रूप से योजनाओं का जरूरतमंदों का  लाभ दिलाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर सांसद  सुनील सोनी,  विधायक  बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू,  पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत, मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित है।

  • डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास वालों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर...जानें कितनी होगी सैलरी

    Govt Jobs: दोस्तों, हमारे देश में आज ऐसे युवा भी हैं जो पीएचडी तक करके बैठे हुए हैं लेकिन आज वह लोग सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए तरस रहे हैं। क्योंकि भारत में बढ़ती हुई जनसंख्या की वजह से लगातार जॉब की संख्या में कमी होती जा रही है। ऐसे में अगर दसवीं पास करते ही कोई गवर्नमेंट जॉब (Government Job) मिल जाए तो इंसान का पूरा जीवन ही सफल हो जाता है। उसे जीवन में और कुछ भी नहीं चाहिए।

    अगर आप लोग भी दसवीं पास हैं और एक गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि हाल ही में दसवीं पास युवाओं के लिए गवर्नमेंट जॉब निकाली गई है। आज हम आपको नौकरियों के बारे में बताने वाले हैं ये नौकरियां इंडिया पोस्‍ट, IDBI बैंक, असम रिक्रूटमेंट कमीशन के तहत निकाली जा रही है। जिसमें आपको 20000 से लेकर 80000 तक की अच्छी सैलरी देखने को मिल सकती है।

     पोस्ट आफिस भर्ती

     बता दें कि डाक विभाग भर्ती (Postal Department Recruitment) के तहत कुल 1889 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2023 रखी गई है। इसलिए जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर विजिट करना होगा।

    इस भर्ती प्रक्रिया के लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है। सबसे अच्छी बात है कि इसमें आपको किसी भी तरह का एग्जाम या फिर इंटरव्यू देने की आवश्यकता नहीं है। आपका सिलेक्शन केवल मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।

    इसलिए जो कैंडिडेट दसवीं कक्षा में अच्छे अंक के साथ पास हुए हैं उनके लिए यह भर्ती काफी सुनहरा अवसर है। इसे अपने हाथ से न जाने दें। आईडीबीआई बैंक में भी बंपर भर्तियां निकली हैं। कुल 2100 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी में ग्रेजुएशन पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जो भी अभ्‍यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्‍हें आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

  • गौतम अडानी ने खरीदी मशहूर न्यूज एजेंसी...पहले भी खरीद चुके हैं दो मीडिया कंपनियां

    नई दिल्ली।  अरबपति कारोबारी गौतम अदानी के अदानी समूह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) में 50 फ़ीसदी से अधिक हिस्सेदारी ख़रीदने का ऐलान किया है। समाचार एजेंसी ने अदानी इंटरप्राइजेज के हवाले से यह जानकारी दी है। अदानी इंटरप्राइजेज ने बताया, एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने आईएएनएस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में 50.50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

    बता दें कि इस समूह ने पिछले साल मार्च में क्विंटिलियन बिज़नेस मीडिया को ख़रीदा था। इसके बाद दिसंबर में इसने जाने माने न्यूज़ चैनल एनडीटीवी में लगभग 65 फ़ीसदी हिस्सेदारी ख़रीद ली थी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार इस अधिग्रहण समझौते के तहत, IANS के बोर्ड ने 15 दिसंबर 2023 को इस डील से संबंधित शेयरों के ट्रांसफर की मंजूरी दी।

  • ट्रक और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

    महाराष्ट्र। नागपुर में काटोल-कलमेश्वर रोड पर सोनखंब गांव के पास एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

    हादसा देर रात सवा 12 बजे से दो बजे के बीच हुई। कार में सात लोग सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी कार सोयाबीन ले जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। तीन अन्य को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया, जिसमें से दो लोगों की जान चली गई। वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Aaj Ka Panchang: आज 16 दिसंबर 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग- 16 दिसंबर 2023 विक्रम संवत - 2080, अनला शक सम्वत - 1945, शोभकृत पूर्णिमांत - मार्गशीर्ष अमांत - मार्गशीर्ष तिथि शुक्ल पक्ष चतुर्थी- दिसंबर 15 10:30 PM- दिसंबर 16 08:00 PM शुक्ल पञ्चमी-08:00 PM, दिसम्बर 16, अन्त: 05:33 PM, दिसम्बर 17 नक्षत्र श्रवण - दिसंबर 16 06:24 AM- दिसंबर 17 04:37 AM वणिज - दिसंबर 15 10:30 PM- दिसंबर 16 09:16 AM योग ध्रुव - दिसंबर 15 10:17 AM- दिसंबर 16 07:02 AM व्याघात - दिसंबर 16 07:02 AM- दिसंबर 17 03:47 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 07:07 ए एम सूर्यास्त - 05:28 पी एम चन्द्रोदय - 10:19 ए एम चन्द्रास्त - 09:00 पी एम अशुभ काल राहू - 09:42 ए एम से 11:00 ए एम यम गण्ड - 01:35 पी एम से 02:53 पी एम गुलिक - 07:07 ए एम से 08:25 ए एम दुर्मुहूर्त - 07:07 ए एम से 07:48 ए एम, 07:48 ए एम से 08:30 ए एम वर्ज्यम् - 10:07 ए एम से 11:35 ए एम शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:57 ए एम से 12:38 पी एम अमृत काल - 07:00 पी एम से 08:28 पी एम ब्रह्म मुहूर्त - 05:18 ए एम से 06:12 ए एम
  • Aaj ka Rashifal 2023: 16 दिसंबर को सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों का भाग्य...जानिए मेष से मीन तक का हाल
    Aaj Ka Rashifal 16 December 2023: आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और शनिवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज रात 8 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। साथ ही आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत किया जाएगा। आज पूरा दिन पर कर भोर 4 बजकर 37 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज दोपहर 3 बजकर 59 मिनट पर सूर्यदेव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 16 दिसंबर 2023 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा। मेष राशि-  आज का दिन खुशियां लेकर आने वाला है। पहले शुरू किया हुआ काम आज पूरा हो जायेगा, जिसका सकारात्मक परिणाम आपको मिलेगा। आज अपना धैर्य बनाये रखें और समय के साथ चलें। अपने जज्बात काबू में रखें फायदा होगा। आज आपको तरक्की के नये रास्ते मिलेंगे। दिक्कतों का तेजी से मुकाबला करने की क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। इस राशि के लोगों को आज जीवनसाथी से किसी जरूरी काम में मदद मिलेगी, जिससे काम सरलता से पूरा हो जायेगा। घर में कई दिन से रखा हुआ कबाड़ आज बाहर कर दें, इससे पारिवारिक अनबन खत्म होगा। शुभ रंग- पीला शुभ अंक- 4 वृष राशि-  आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के कारोबारी अपनी प्लानिंग सबको न बताये, तो सफलता जरूर हासिल होंगी। आज आपके सोचे हुए काम पूरे हो जायेंगे। किसी काम में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। इससे आप नुकसान से बचे रहेंगे। शाम को बच्चों के साथ खेलने से मानसिक उलझन कम होगा। छात्रों के लिए दिन अच्छा है, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेशगमन कर सकते हैं। अगर आप जॉब की तलाश में है तो आपको मनचाही नौकरी मिलने की संभावना है। शुभ रंग- हरा शुभ अंक- 6 मिथुन राशि-  आज का दिन आपके लिए लकी रहेगा। आप की नई तकनीक आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाएगी। आज आपको आय के विभिन्न स्रोत मिलेंगे और अच्छी आमदनी होगी। कारोबार में आज कुछ ऐसी बाते सामने आएंगी जो भविष्य में फायदेमंद रहेगी। किसी नये काम की शुरूआत करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। धनलाभ के नये आसार बनेंगें। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन अच्छा है। आज किसी कॉलेज से आपको टीचिंग के लिए ऑफर मिलने वाला है। शुभ रंग- गोल्डन शुभ अंक- 9 कर्क राशि-  आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। कई उलझे सवालों के जवाब आज आपको मिल जायेगा, कन्फ्यूजन की स्थिति खत्म होगी। किसी काम से आज आपको बड़ा फायदा होने वाला है, साथ ही अधूरा काम पूरा हो जायेगा। आज खर्च में इजाफा बचत को ज्यादा मुश्किल बना देगा। आज कुछ निजी काम में बहन का सहयोग उम्मीद से अधिक मिलने वाला है। विवाहित आज किसी अच्छी जगह पिकनिक के लिए जायेंगे। आज जीवनसाथी आपको कोई खूबसूरत तोहफा दे सकते हैं। इससे रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। शुभ रंग- काला शुभ अंक- 6 सिंह राशि-  आज का दिन अनुकूल रहेगा। इस राशि के लोग आज समझदारी से काम करेंगें तो आपको फायदा जरूर होने वाला है। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है। पदोन्नती के अवसर मिलने के आसार बन रहे हैं। आज आपके मन में अधिक पैसे कमाने के नये विचार आयेंगें। मुश्किल परिस्थिति में आज किसी मित्र का सहयोग प्राप्त होगा। जिससे दोस्ती में और भी मजबूती आयेगी। आज किसी अजनबी पर तुरंत भरोसा न करें, वरना कोई आपके सीधेपन का फायदा उठा सकता है। आज का दिन समझ-बूझ के कदम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आवश्यकता न हो। शुभ रंग- नीला शुभ अंक- 1 कन्या राशि-  आज आपका दिन अच्छा रहेगा। अगर आज कहीं यात्रा पर जा रहे है तो फायदा होने वाला है। स्वास्थ्य आज थोड़ा डाउन हो सकता है, लेकिन समय से देखभाल करने से लाभ होगा। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखना न भूलें। आज आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ खींचेगा। आज दूर का कोई रिश्तेदार आपसे मिलने घर आ सकता है। आज किसी छोटी कन्या का पैर छूने से रूका हुआ सभी काम पूरा हो जायेगा। शुभ रंग- पीला शुभ अंक- 6 तुला राशि-  आज का दिन नई सौगात लेकर आयेगा। कारोबार में वृद्धि के लिए आज का दिन शुभ है। पहले से बनी योजनाओं को लागू करना आज ठीक रहेगा। आस-पास के लोग आज आपसे खुश रहेंगें। पुरानी टेंशन आज खत्म होगी। इस राशि जो लोग पयर्टन के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ मिलने वाला है। आज आप काम के प्रति सचेत रहें कोई विरोधी आपके व्यापार को नुकसान पहुंचाने की नकामयाब कोशिश कर सकता है। छात्रों को आज प्रोजेक्ट पूरा करने में बड़ी बहन का सहयोग मिलेगा। कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ रंग- गुलाबी शुभ अंक- 4 वृश्चिक राशि-  आज आपका मन अध्यात्म में अधिक लगा रहेगा। जो छात्र कोई कंपिटिशन एग्जाम दिये हैं, उन्हें अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। इस राशि के नवविवाहित आज किसी समारोह में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आज किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जिससे मिलकर मन प्रसन्न हो जायेगा। किसी नये व्यापार में माता-पिता की राय कारगर साबित होने वाली है। जीवनसाथी के व्यवहार में आज सकारात्मक बदलाव आयेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। घर में नन्हें मेहमान के आने से उत्सव का माहौल बना रहेगा। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ रंग- भूरा शुभ अंक- 7 धनु राशि-  आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आज आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीजें सुधर रही हैं। कॉलेज में दोस्तों के साथ हंसी-मजाक होगा साथ ही बीच में किसी बात को लेकर मीठी नोक-झोंक होगी। आज खुद को व्यर्थ के कामों से दूर रखें। वरना आपका अधिक समय फीजूल के कामों में निकल जायेगा। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगें। इससे आपको मानसिक संतुष्टि मिलेगी। घर के किसी सदस्य को बढ़ी सफलता मिलने के योग बने हुए हैं। शुभ रंग- नारंगी शुभ अंक- 2 मकर राशि-  आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज व्यापारियों के लिए दिन शुभ हैं। धन लाभ होने के आसार नजर आ रहे हैं। साझेदारी करना आज आपके लिए फायदेमंद रहेगा। जमीन से जुड़ा कोई बड़ा मामला सुलझ जायेगा। आज ऑफिस में नई पहल करने के लिए दिन अच्छा है। लाभ होने की संभावना बन रही है। करियर में आज कुछ बदलाव होने वाला है, तरक्की के नये रास्ते खुलेंगें। आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बदलना पड़ सकता है। शुभ रंग- बैंगनी शुभ अंक- 2 कुंभ राशि-  आज का दिन नया बदलाव लाने वाला है। प्रॉपर्टी डीलर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, अचानक धनलाभ होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। इस राशि की महिलाओं को आज जीवनसाथी से सरप्राइज मिल सकता है जिसे पाकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा। किसी ब्राम्हण को आदरपूर्वक भोजन कराने से परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आर्ट, मीडिया से जुड़े लोगों को नौकरी के नये अवसर मिलने के योग हैं। नवविवाहित आज किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जायेंगे। कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ रंग- ग्रे शुभ अंक- 5 मीन राशि-  आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपके काम में आत्मविश्वास की झलक दिखाई देगी। आज आप दूसरों को अपनी बातों से आकर्षित कर लेंगे। कोई रूका हुआ काम अपनों की मदद से पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों को आज प्रतियोगी परिक्षा से संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने वाला है, जिसे सुनकर आपके चेहरे खिल उठेंगे। आपकी लाइफस्टाइल में इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेगा। आज कुछ अनुभवी लोगों से आपकी मुलाकात होगी, जिनसे कुछ नया सीखने को मिलेगा। शुभ रंग- पिच शुभ अंक- 8
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा : प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी 16 दिसम्बर को करेंगे शुभारंभ

    केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शनिवार 16 दिसम्बर को दोपहर चार बजे करेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय रायपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम के लिए जिलों से दोपहर 3 बजे कनेक्ट होंगे और यात्रा के संबंध में वर्चुअल संवाद करेंगे।
    केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आईईसी  मोबाइल वैन के जरिए होगा। इसके जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही    प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
    स्वास्थ्य मेला और अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए कैंप भी- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेटेशन आदि के स्टॉल होंगे। इसके साथ ही नागरिक उपयोगी अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलाने भी इन स्टाल में व्यवस्था होगी।
    ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी।
    शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टेंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं व गतिविधियाँ शामिल होंगी।
    वेब पोर्टल से होगी मानिटरिंग- भारत सरकार और पीएमओ द्वारा इस यात्रा की मॉनीटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जाएगी। यात्रा से संबंधित सामग्री इस वेब पोर्टल में साझा की जाएगी। साथ ही हितग्राहियों को दिये जाने वाले लाभ की सूचना इस पोर्टल में होगी। शिविरों में आने वाले आवेदनों के संबंध में भी जानकारी इस पोर्टल में होगी।
    शहरी क्षेत्रों में 4 और ग्रामीण क्षेत्रों में 70 लोकेशन में आयोजित होगा कार्यक्रम- छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग में होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जिलों के 70 स्थलों का चयन कार्यक्रम के लिए किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में रायपुर जिले में 2, दुर्ग जिले में 8, महासमुंद जिले में 1, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 1, बिलासपुर जिले में 2, अंबिकापुर जिले में 5, जशपुर जिले में 5, सूरजपुर जिले में 5, मोहला-मानपुर जिले में 3, कोंडागांव जिले में 3, सुकमा जिले में 3, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-बैकुंठपुर जिला में 3, बस्तर जिले में 4, बीजापुर जिले में 4, जांजगीर जिले में 5, बलरामपुर जिले में 3, नारायणपुर जिले में 3, दंतेवाड़ा जिले में 4 तथा कोरिया जिले में 4 ग्रामीण क्षेत्रों के लोकेशन में यह कार्यक्रम होंगे।

  • कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए कैदी की गोली मारकर हत्या, दो शूटर गिरफ्तार

    बिहार। पटना के दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए आरोपी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी की हत्या करने वाले दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कई हत्याकांड में शामिल था।

    पांडव गिरोह का शूटर व बिहटा निवासी कुख्‍यात अभिषेक उर्फ ‘छोटे सरकार’ पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से पूर्व विधायक चितरंजन के भाई और चाचा की हत्या के आरोप में जेल में था। बताया जा रहा है कि बेऊर जेल में बंद अभिषेक कुमार को दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए आज दोपहर के समय लाया गया था। पुलिस छोटे सरकार को लेकर कोर्ट की ओर जा रही थी। इसी दौरान कोर्ट परिसर में पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आरोपियों ने चार गोली छोटे सरकार पर दाग दीं। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने वारदात में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्‍या का संदेह मनोज माणिक गिरोह पर है।