National News
  • Aaj Ka Rashifal 08 December 2023: आज इन राशियों को नहीं मिलेगा किस्मत का साथ, जानिए राशिफल में आपके लिए क्या है?

    Aaj Ka Rashifal 08 December 2023: आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। एकादशी तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजकर 4 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 8 बज्कत 54 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा, उसके बाद चित्रा नक्षत्र लग जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 08 दिसंबर 2023 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि 

    आज किसी दोस्त की मदद करने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। दांपत्य जीवन में हो रही अनबन आज समाप्त होंगी, जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा। ज्वेलरी का कारोबार कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा, आर्थिक स्थिति में मजबूती बनी रहेगी। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आज आपको काफी आराम मिलेगा। लवमेट्स अपने रिश्ते की बात घर पर करेंगे, घर वाले रिश्ते की बात आगे बढ़ाएंगे।

    • शुभ रंग- मैजेंटा
    • शुभ अंक- 5

    वृष राशि 

    ऑफिस में कोई भी काम शुरू करने से पहले अपने सीनियर्स की राय जरूर लें । कई दिनों से परिवार से दूर रह रहे लोग अपने परिवारजनों से मिलने का मौका पाएंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को उनकी मेहनत के अच्छे परिणाम हासिल होंगे। सोशल मीडिया पर आपकी पोस्ट को ज्यादा लोग पसंद करेंगे। ऑफिस में अपने काम पर ध्यान दें, नहीं तो कोई आपकी बैक बाईटिंग कर सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों की समाज में तारीफ होगी।

    • शुभ रंग- ग्रे
    • शुभ अंक- 3

    मिथुन राशि 

    ग्रोसरी का कारोबार कर रहे लोगों की सेल में वृद्धि होगी। स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों को अपना अभ्यास जारी रखना चाहिए। नवविवाहित दंपत्ति आज डिनर पर जायेंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आयेगी। नर्सिंग कर रहे छात्र अपने सीनियर्स की मदद से प्रैक्टिकल पूरा करेंगे। आज आपको ऑयली खाना खाने से बचना चाहिए। लवमेट्स की गलतफहमियां आज दूर होंगी। शिक्षकों का ट्रान्सफर मनपसंद जगह पर हो सकता है। आज आपका दाम्पत्य जीवन शानदार रहने वाला है।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 7

    कर्क राशि

    आज दोस्त की सलाह से बिजनेस शुरू करने का मन बनायेंगे। आपके दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बना रहेगा। मोबाइल एक्सेसरीज के कारोबारी अपने बिसनेस को बढ़ाने का विचार करेंगे। डॉक्टर्स के लिए दिन बेहतरीन रहेगा, आज सीनियर डॉक्टर की मदद मिलेगी। घर की बेटी को आज बड़ी सफलता हाथ लगेगी, परिवार का माहौल उत्साह से भर जायेगा। स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या से आपको आराम मिलेगा। आज फिजूल खर्चों से बचें। छात्रों को सफलता मिलाने के योग है। दाम्पत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी।

    • शुभ रंग- बैंगनी
    • शुभ अंक- 3

    सिंह राशि 

    प्रॉपर्टी डीलर की आज कोई बड़ी डील फाइनल हो जायेगी। बॉस का दिया टारगेट आज समय से पूरा कर लेंगे, जिससे आपके बॉस दूसरा टारगेट देने का मन बनायेंगे। विद्यार्थी अपने करियर को सही दिशा में ले जाने के लिए बड़ों की सलाह लेंगे। लवमेट्स आज शौपिंग पर जायेंगे, जिससे उनको बहुत ख़ुशी मिलेगी। राजनीति के क्षेत्र में नए लोगों से जुड़ेंगे। अधूरी कार्य योजनाओं को पूरा करने का सही समय है। आज घर के बुजुर्गों की सेहत का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है।

    • शुभ रंग- ब्लैक
    • शुभ अंक- 2

    कन्या राशि 

    आज के दिन अपने कार्यों पर ध्यान दें, किसी को कहने का मौका न दें। दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बनायेंगे। आज आप किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां आपकी मुलाकात ख़ास रिश्तेदारों से होगी। आपके दांपत्य जीवन में सौहार्द बना रहेगा। पिछले दिनों से स्वास्थ्य में हो रही समस्या को आज अच्छे डॉक्टर को दिखाएंगे। शिक्षक आज छात्रों को टॉपिक समझाने के लिए उत्सुक रहेंगे। लवमेट्स की फ़ोन पर लम्बी बात होगी, जिससे उनके रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी।

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 5

    तुला राशि 

    महिलाओं को मार्केट में अपनी पर्स और ज्वेलरी का ख़ास ख्याल रखने की आवश्यकता है। घुटने की दर्द से परेशान लोग आज अच्छे डॉक्टर से सलाह लेंगे। नवविवाहित दंपत्ति अपने रिश्ते की नीव को और मजबूत बनायेंगे। आपके ट्रान्सफर में आ रही रुकावटें आज खत्म हो सकती है, ट्रान्सफर आपकी मनपसंद जगह पर होगा। आज आप दूसरों की हर संभव मदद करने में सक्षम रहेंगे। क्राकरी के कारोबारियों की अच्छी सेल होगी। रोज की अपेक्षा आज ज्यादा मुनाफा होगा।

    • शुभ रंग- मैहरून
    • शुभ अंक- 4

    वृश्चिक राशि 

    आज आप नए बिजनेस को शुरू करने का मन बनायेंगे। आज ऑफिस में सीनियर्स से किसी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लेंगे। दांपत्य जीवन में चली आ रही गलतफहमियां आज खत्म होंगी, जीवनसाथी के साथ रिश्ते की नयी शुरुआत करेंगे। विद्यार्थी  पिछले दिनों के छूटे काम को पूरा कर लेंगे। पेट से जुडी समस्या से आज काफी हद तक आराम मिलेगा। सोशल मीडिया पर आपके फालोवर्स में इजाफा होगा। आज वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 5

    धनु राशि 

    बिजनेस में आज लोगों की राय आपको काम करने का तरीका सिखाएगी। लवमेट्स अपने रिश्ते की एक नयी शुरुआत करेंगे। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आज आपको आराम मिलेगा। एल. आई. सी. में कार्यरत आज अपने टारगेट को पूरा कर लेंगे। लेखकों की लिखी किताब आज लोगों को पसंद आयेगी।जीवनसाथी आपसे कोई जरूरी बात शेयर करेंगे, आप उनकी बात को समझेंगे। प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों की मेहनत जल्द अच्छे रंग लाएगी। आज ऑफिस के तर्क वितर्क में पड़ने से बचें।

    • शुभ रंग- गोल्डन
    • शुभ अंक- 3

    मकर राशि 

    ब्यूटी पार्लर का काम कर रहे लोगों को अपने कस्टमर से अच्छा लाभ होगा। नवविवाहित दंपत्ति को धार्मिक स्थल पर जाने का मौका मिलेगा। आपके काम के प्रति मेहनत को देखकर बॉस आपका प्रमोशन करने का विचार करेंगे। विद्यार्थी आज किसी टॉपिक को समझने के लिए उत्सुक होंगे। लवमेट्स आज अपनी मनपसंद जगह पर घूमने जायेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में दबदबा बना रहेगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलाने के योग बने हुए हैं।

    • शुभ रंग- सफेद
    • शुभ अंक- 8

    कुंभ राशि 

    आज आप किसी जरुरतमंद की मदद करेंगे, जिससे आज पूरा दिन खुश रहेंगे। दांपत्य जीवन में मीठी नोक झोंक होंगी, जीवनसाथी आपको खुश होने की वजह देंगे। लवमेट्स को आज उपहार मिलेगा। कॉस्मेटिक का ऑनलाइन काम का रहे लोगों की अच्छी सेल होगी। शिक्षकों के वेतन में बढ़ोत्तरी होगी। आपके किसी निर्णय में परिवारजन आपका सपोर्ट करेंगे। आज नए कार्य और व्यवसाय को करने के लिए उत्सुक रहेंगे। आज आपका स्वास्थय अच्छा रहेगा।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 7

    मीन राशि 

    वाहन लेने का विचार आज अपने घर से करेंगे। पीएचडी. के छात्रों की मेहनत सफल होगी, तरक्की का मार्ग जल्द मिलेगा। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आज आपको छुटकारा मिलेगा। ऑफिस के जरूरी पेपर के सिलसिले में ऑफिस के लोग घर आ सकते हैं। दांपत्य जीवन में आज बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार के माहौल में खुशियां आएंगी। ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा, किसी कार्य में व्यस्त हो सकते हैं।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 3
  • एक ही परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्‍महत्‍या, फंदे से लटकते मिले शव

    उत्तर प्रदेश। वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथापुरा में चार लोगों के सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतकों में तीन पुरूष और एक महिला शामिल है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    जानकारी के अनुसार कैलाश भवन आंध्र आश्रम देवनाथपुरा पास पांडे हवेली थाना क्षेत्र दशाश्वमेध में बीते 3 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के चार व्यक्ति आकर रुके हुए थे। जिन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की शिनाख्त वीरा वेंकट सूर्य मोहन राजेश (उम्र 25 वर्ष), जयराम (उम्र 23 वर्ष), कोंडा बाबू (उम्र 50) और एक महिला लावण्या (उम्र 45) के रूप में की गई है। सभी मृतक धर्मागुदम स्ट्रीट मंडपेटा जिला ईस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

  • कांग्रेस PCC चीफ कमलनाथ ने अपने पद से दिया इस्तीफा...अब कौन होगा नया अध्यक्ष?

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस्तीफा सौंप दिया है ।

    यहां बताते चलें कि कमलनाथ पिछले 6 साल से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं. साल 2018 में कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़कर कांग्रेस ने 15 साल बाद मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद 15 महीने में उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी. सरकार चली जाने के बावजूद भी कमलनाथ लगातार पार्टी की मजबूती के लिए संघर्ष करते रहे।

    युवा या प्रभावशाली नेता को मिल सकती है एमपी की कमान

    कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अलाकमान अब कमलनाथ की जगह किसी युवा या प्रभावशाली नेता को मध्य प्रदेश की कमान देना चाहता है. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि जिस भी नेता को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मुखिया बनाया जाएगा, वह कमलनाथ का करीबी होगा. आलाकमान चाहता है कि नए अध्यक्ष के नाम पर कामलनाथ की भी सहमति हो. यदि किसी युवा नेता को मध्य प्रदेश की कमान सौंपने का फैसला होता है तो इसमें सबसे प्रमुख नाम दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह, मालवा के सक्रिय नेता जीतू पटवारी, महाकौशल के सक्रिय नेता तरुण भनोट और निमाड़ से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का लिया जा रहा है.

  • दिल दहला देने वाली घटना: डॉक्टर ने पत्नी, बच्चों को नशे की दवा खिलाकर हथौड़े से सिर कुचला…फिर खुद कर ली आत्महत्या

    रायबरेली। जिले के आधुनिक रेल कोच कारखाना स्थित अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने कथित रूप से अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मिर्जापुर निवासी 45 वर्षीय अरुण कुमार सिंह आधुनिक रेल कोच कारखाना स्थित अस्पताल में 2017 से नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात थे। वह कारखाना परिसर स्थित आवास में परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार की रात उन्होंने जब फोन नहीं उठाया तो उनके सहकर्मी आवास पर पहुंचे, जहां उन्हें अंदर से दरवाजा बंद मिला। अनहोनी की आशंका पर उन्हें पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दरवाजा तोडक़र अंदर गए तो घर में चिकित्सक अरुण का शव फंदे से लटकता मिला, जबकि उनकी पत्नी अर्चना (40), बेटे आरव (चार) और बेटी अरीबा (12) के शव भी वहीं पड़े हुए थे।

    पुलिस को मौके से एक हथौड़ा मिला

    फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौके से जो साक्ष्य मिले हैं, उनसे लगता है कि बच्चों को नशे की दवा खिलाकर बेहोश किया गया और फिर उनके सिर पर वार किए गए। पुलिस को मौके से एक हथौड़ा मिला है। माना जा रहा है कि इसी से तीनों को मौत के घाट उतारा गया। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि डॉक्टर अवसाद से ग्रसित था। आसपास रह रहे लोगों के अनुसार परिवार को दो दिन पहले रविवार को देखा था। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

  • यूजर्स सावधान! मोबाइल से तुरंत डिलीट करें ये खतरनाक ऐप्स

    साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET ने SpyLoan Apps को लेकर मोबाइल यूजर्स को सतर्क किया है। ESET ने कुछ ऐसे फ्रॉड इंस्टैंट लोन ऐप्स को खोज निकाला है, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट करने का काम करते हैं। यह ऐप्स ना सिर्फ भारतीय यूजर्स को अपना शिकार बना रहे थे, बल्कि दूसरे देशों को भी ठगने का काम कर रहे थे।

    साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने 18 SpyLoan Apps की पहचान की है और गूगल के पास उनकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। टेक जगत की दिग्गज कंपनी इनमें से 17 ऐप्स को पहले ही Play Store से रिमूव कर चुकी है। रिमूव होने से पहले दुनियाभर में Play Store से ये ऐप्स करीब 12 मिलियन से अधिक डाउनलोड हासिल कर चुके थे।

    क्विक लोन एक्सेस का करते हैं वादा

    साइबर सिक्योरिटी फर्म ने हाल ही में पाया कि कुछ Android Loan Apps लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ये ऐप्स खुद को एक बेहतर पर्सनल लोन सर्विस प्रोवाइडर के रूप में दिखाते हैं। साथ ही ये वादा करते हैं कि आसानी से लोन प्रोवाइड कराते हैं। इन ऐप्स को ऐसे डिजाइन किया है, जो आम लोगों को फंसाने का काम करते हैं। ये ऐप्स हाई इंटरेस्ट रेट्स पर रकम प्रोवाइड कराते हैं। साथ ही ये ऐप्स यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स और फाइनेंशियल इंफोर्मेशन को कलेक्ट करते हैं। इसके बाद वे उसका यूज़ ब्लैकमेलिंग में करते हैं। जिन यूजर्स ने इन ऐप्स को डाउनलोड किया है, हम उन्हें सलाह देते हैं कि इन ऐप्स को फोन से रिमूव कर दें।

    स्पाई लोन ऐप्स की ये है लिस्ट

    ये ऐप्स गूगल की पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे थे। रि-पेमेंट के लिए भी कुछ गाइडलाइंस हैं, जिनका इन्होंने उल्लंघन किया। इन ऐप्स के नाम PhoneArena की रिपोर्ट्स से लिए हैं।

    AA Kredit
    Amor Cash
    GuayabaCash
    EasyCredit
    Cashwow
    CrediBus
    FlashLoan
    PréstamosCrédito
    Préstamos De Crédito-YumiCash
    Go Crédito
    Instantáneo Préstamo
    Cartera grande
    Rápido Crédito
    Finupp Lending
    4S Cash
    TrueNaira
    EasyCash

  • रेवंत रेड्डी ने ली तेलंगाना के सीएम पद की शपथ, भट्टी विक्रमार्क बने डिप्टी सीएम
    हैदराबाद। कांग्रेस नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेड्डी को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे। तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के कैबिनेट में कई मंत्रियों को जगह दी गई है। इनमें भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है। कैबिनेट में सीताक्का, पोन्नम प्रभाकर के साथ-साथ कोंडा सुरेखा ने भी मंत्रीपद की शपथ ली। इसके अलावा उत्तम कुमार रेड्डी, श्रीधर बाबू ने भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
  • अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य मंत्रालय, चाइनीज बैक्टीरिया की चपेट में 7 भारतीय, जारी हुआ गाइडलाइन…

    दिल्ली। कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ था कि एक बार चीन से आए एक नए बैक्टीरिया ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल भारत में एक नए चाइनीज बैक्टीरिया माइक्रोप्लाजमा न्यूमोनिया की एंट्री हो चुकी है जिसकी जद में छोटे बच्चे आ रहे हैं. यह बीमारी चीन में हाहाकार मचा रही है. दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल ने अप्रैल से सितंबर के बीच माइकोप्लाज्मा निमोनिया के सात मामलों का पता लगाया है.

    एम्स ने पीसीआर और आईडीएम एलिसा नामक दो परीक्षणों के जरिए चीन में बच्चों में सांस की बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया माइकोप्लाज्मा निमोनिया के सात केस दर्ज किए हैं. पीसीआर और आईजीएम एलिसा परीक्षणों की पॉजिटिविटी रेट तीन और 16 प्रतिशत पाया गया है. यही वजह है कि चीन से आए कोरोना को झेलने के बाद भारत में अब इस बीमारी को लेकर डर फैलने लगा है

    रिपोर्ट के अनुसार, भारत में माइकोप्लाज्मा निमोनिया का पता लगाने के लिए सर्वेलांस बढ़ाने की जरूरत है. एम्स दिल्ली ने इस साल अप्रैल और सितंबर के बीच माइकोप्लाज्मा निमोनिया के सात मामलों की जांच की है जो चीन में फैली बीमारी की वजह है. लैंसेट माइक्रोब में प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक केस की जांच संक्रमण के शुरुआती चरण में किए गए पीसीआर टेस्ट जबकि बाकी छह मामलों का पता आईजीएम एलिसा परीक्षण के जरिए लगाया था.

    ऐसा तब हुआ है जब चीन और कई अन्य यूरोपीय देशों में ‘वॉकिंग निमोनिया’ के मामलों में वृद्धि देखी गई है. ‘वॉकिंग निमोनिया’ एक बोलचाल का शब्द है जिसका उपयोग निमोनिया के हल्के रूप को बताने के लिए किया जाता है. सामान्य निमोनिया के विपरीत वॉकिंग निमोनिया अक्सर जीवाणु माइकोप्लाज्मा निमोनिया के कारण होता है. भारत में इसके केस मिलने की वजह से चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि चार साल पहले दिसंबर 2019 में चीन से ही कोविड शुरू हुआ था जो दुनियाभर में फैल गया. एम्स दिल्ली में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पूर्व प्रमुख और कंसोर्टियम की सदस्य डॉ रामा चौधरी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि माइकोप्लाज्मा निमोनिया को 15-20% कम्युनिटी एक्वायर्ड निमोनिया का कारण माना जाता है.

  • ‘मिचौंग’ का असर रेलों के संचालन पर, रेलवे ने रद्द की 15 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

    नई दिल्ली। दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं। चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण ने केवल ट्रेनें बल्कि हवाई सेवा भी प्रभावित है। वहीं ‘मिचौंग’ के कारण, चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों, बोर्डों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों सहित सरकारी कार्यालय को भी बंद करने का निर्देश दिया गया था।

  • साड़ी-चूड़ी पहने युवक की नहर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

    उत्तर प्रदेश। झांसी में साड़ी- चूड़ी पहने एक शख्स की लाश नहर में मिलने से सनसनी फैल गई। जिस नहर में लाश मिली उसमें महज एक फीट पानी था। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    मृतक की पहचान हरि झा (50) पुत्र प्रताप झा के रूप में हुई है। मूलरूप से पिछोर के घटवरा गांव निवासी हरि झा करीब 35 सालों से प्रेम नगर के सुम्मेर नगर में रहता था। हरि झा शादी समारोह में नांचने-गाने का काम करता था। युवक घर से बुधवार रात को बर्थ-डे पार्टी में गया था। वहां महिलाओं के कपड़े पहनकर डांस किया और शराब भी पी ली। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा और आज सुबह डेडबॉडी मिली।

    मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

  • BIG BREAKING: कांग्रेस सांसद की कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा...मिला नोटा का बड़ा जखीरा...नोट गिनते-गिनते मशीन हुई ठप

     Income Tax Department Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड (Boudh Distilleries Private Limited) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके कई ठिकानों पर छापा मारा है. आईटी विभाग ने कंपनी के ओडिशा और झारखंड स्थित ऑफिस में यह कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने यह कार्रवाई टैक्स चोरी के शक में की है. इस छापे में विभाग को इतने नोट मिले हैं कि उसे गिनते-गिनते मशीन तक ठप हो गई है. इस छापे में आईटी विभाग को 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली है. इस छापे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मदद के लिए CISF के जवान भी शामिल है.

    इन जगहों पर चल रही तलाशी

    आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के झारखंड (Jharkhand) और ओडिशा (Odisha)  स्थित कई ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं. इसके रडार पर ओडिशा का बलंगीर और संबलपुर स्थित ऑफिस है. वहीं झारखंड के रांची और लोहरदगा में भी आईटी विभाग की छानबीन चल रही है. बुधवार को पूरी की गई गिनती में 50 करोड़ रुपये के कैश की बरामदगी की बात सामने आई है. खास बात ये है कि कंपनी के ठिकानों पर इतना ज्यादा कैश मिला है जिसकी वजह से नोट गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई है.

    इस मामले पर हुई कार्रवाई

    इनकम टैक्स विभाग ने बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई टैक्स चोरी के शक में की है. ऐसे में ऑफिस से इतनी बड़ी मात्रा में कैश की बरामदगी के बाद अभी भी यह साफ नहीं हो सका है कि टैक्स चोरी वाकई में हुई कि नहीं. फिलहाल नोटों की गिनती का काम चल रहा है और यह पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी की सही रकम का पता चल पाएगा. 

  •  CM पद की शपथ आज लेंगे तेलंगाना में रेवंत रेड्डी सोनिया-राहुल गांधी समेत कई नेता करेंगे शिरकत

    कांग्रेस नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी के आज तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. 56 वर्षीय रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1.04 बजे एलबी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के शामिल की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी गठबंधन के कुछ नेता भी शामिल हो सकते हैं.

  • तेलंगाना में रेवंत रेड्डी आज लेंगे CM पद की शपथ, सोनिया-राहुल गांधी समेत कई नेता करेंगे शिरकत

    तेलंगाना में कांग्रेस को पहली जीत दिलाने वाले फायरब्रांड नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी आज  हैदराबाद के विशाल लाल बहादुर स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बुधवार को रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खरगे सहित केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और व्यक्तिगत रूप से शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया

    प्राप्त जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1.04 बजे होगा. शपथ समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. राज्य की मुख्य सचिव शांति कुमारी और पुलिस महानिदेशक रवि गुप्ता कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. इस समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई आला नेताओं के शामिल होने की संभावना है.