National News
  • फेसबुक पोस्ट के जरिए मिली धमकी,  एक्टर की सुरक्षा व्यवस्था  की नए सिरे से समीक्षा की गई है.

    सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) को धमकी देने वाला एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है और एक्टर की सुरक्षा व्यवस्था  की नए सिरे से समीक्षा की गई है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster Lawrence Bishnoi) की धमकी के बाद सलमान को पहले से ही मुंबई पुलिस ने वाई-प्लस सुरक्षा (Salman Khan Y+ security) दी है. हालांकि पहली बार नहीं है जब एक्टर को बिश्नोई ने धमकी दी है.

  • हाईवे पर भीषण हादसा….बारातियों से भरी ट्रेवलर ट्रक में घुसी, चार लोगों की मौत

    आगरा-दिल्ली हाईवे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। पलवल से छाता क्षेत्र में एक बरात आई थी। बराती रात में वापस ट्रेवलर से लौट रहे थे, कोसीकलां के पास पीछे से ट्रेवलर एक ट्रक में घुस गई। इसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। पलवल के मुड़कटी से एक बरात छाता के उमराया गांव आई थी। हाईवे पर कोसीकलां के पास ट्रेवलर पीछे से ट्रक में घुसने से ट्रेवलर सवार आठ लोग घायल हो गए।

    इनमें उपचार के दौरान पलवल के औरंगाबाद गोपालगढ़ निवासी ध्रुव, चुन्नीलाल, श्याम तथा दलवीर सिंह की मृत्यु हो गई। ट्रेवलर सवार मोहित, रोहन, उनके पिता रोहताश, और नवीन घायल हो गए। पुलिस ने वाहनों को किनारे कर आवागमन सुचारू कराया।

  • चंद्रयान-3 के बाद भारत एक और सफलता के करीब, NASA देगा बड़ा तोहफा

    चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का कीर्तिमान पहले ही स्थापित कर चुका भारत अब अंतरिक्ष में रफ्तार बढ़ाने के लिए तैयार है। इस काम में NASA यानी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन का भी साथ मिलने जा रहा है। खबर है कि नासा ने भारतीय यात्री को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बनाई है।

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत के खुद के अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण में नयी दिल्ली का सहयोग करने के लिए वॉशिंगटन तैयार है। भारत यात्रा पर आए नेल्सन ने कहा कि अमेरिका और भारत अगले साल के अंत तक एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने की योजना पर काम कर रहे हैं।

    नेल्सन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अंतरिक्ष यात्री का चयन इसरो द्वारा किया जाएगा। नासा चयन नहीं करेगा।’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर भारत चाहे तो अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण में नई दिल्ली के साथ सहयोग करने के लिए वॉशिंगटन तैयार होगा।

    नेल्सन ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि उस समय तक एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन होगा। मुझे लगता है कि भारत 2040 तक एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन चाहता है। अगर भारत चाहता है कि हम उसके साथ सहयोग करें, तो निश्चित रूप से हम उपलब्ध होंगे। लेकिन यह भारत पर निर्भर है।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो से 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने और 2040 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने का लक्ष्य रखने को कहा है।

    नेल्सन ने मंगलवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की तथा उनका अंतरिक्ष क्षेत्र के व्यापारिक दिग्गजों के साथ बैठक के लिए मुंबई जाने का कार्यक्रम है। उनका बेंगलुरु में इसरो मुख्यालय का दौरा करने और भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से भी मिलने का कार्यक्रम है।

    खास बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो को 2035 तक ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन’ के निर्माण का लक्ष्य बनाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा भारत 2040 तक चांद पर मानव की लैंडिंग की तैयारी भी कर रहा है।

  • न पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा 2 लाख तक का वेतन, जानें कैसे करें अप्लाई

    नई दिल्ली। बेरोजगार युवाओं के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने नौकरी पाने का सुनहरा अवसर दिया है। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के अधीन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने ग्रुप A, B और C के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 दिसंबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से nios.ac.in पर शुरू होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जनसंपर्क अधिकारी, शैक्षणिक अधिकारी, सहायक निदेशक और अन्य सहित कुल 62 पद भरे जाने वाले हैं। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी में हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को पढ़ें।

    इन पदों पर होगी बहाली

    डिप्टी डायरेक्टर (कैपेसिटी बिल्डिंग सेल)-01
    डिप्टी डायरेक्टर (एकेडमिक)-01
    असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रशासन)-02
    शैक्षणिक अधिकारी-04
    अनुभाग अधिकारी-02
    जनसंपर्क अधिकारी-01
    ईडीपी पर्यवेक्षक-21
    ग्राफिक आर्टिस्ट-01जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-01
    सहायक-04
    स्टेनोग्राफर-03
    जूनियर असिस्टेंट-10
    मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-11

    फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यता

    शैक्षणिक अधिकारी (पैरामेडिकल पाठ्यक्रम)-

    कम से कम 55% अंक (बी+) या इसके समकक्ष ग्रेड और अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
    कंप्यूटर ऑपरेशन का नॉलेज होना चाहिए।
    अंग्रेजी और हिंदी भाषा का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।

    ग्राफिक आर्टिस्ट

    1 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फाइन आर्ट में डिप्लोमा के साथ सेकेंड क्लास में ग्रेजुएट होना चाहिए।
    2 मान्यता प्राप्त किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मल्टीमीडिया में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
    3 कंप्यूटर एनिमेशन/मल्टीमीडिया पैकेज तैयार करने में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए।
    4 हिंदी और अंग्रेजी का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।

    असिस्टेंट-

    1 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
    2 कार्यालय प्रक्रिया, टिप्पण, प्रारूपण में प्रवीणता, सरकारी नियमों और विनियमों का ज्ञान
    3 कम से कम 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की स्पीड से कंप्यूटर पर काम करने का अनुभव
    4 हिंदी और अंग्रेजी का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।

    यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

    NIOS Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
    NIOS Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक

    चयन होने पर मिलेगी सैलरी

    डिप्टी डायरेक्टर (कैपेसिटी बिल्डिंग सेल)-लेवल-12 (78800-209200)
    डिप्टी डायरेक्टर (शैक्षणिक)-स्तर-12 (78800-209200)
    असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रशासन)-लेवल-11 (67700-208700)एकेडे
    माइक अधिकारी-स्तर-10 (56100-177500)
    अनुभाग अधिकारी-स्तर-7 (44900-142400)
    जनसंपर्क अधिकारी-स्तर-7 (44900-142400)
    ईडीपी पर्यवेक्षक-स्तर-6 (35400-112400)
    ग्राफिक कलाकार-स्तर-6 (35400-112400)
    जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-लेवल-6 (35400-112400)
    असिस्टेंट-स्तर-4 (25500-81100)
    स्टेनो-स्तर-4 (25500-81100)
    जूनियर असिस्टेंट-स्तर-2 (19900-63200)
    मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-लेवल-1 (18000-56900)

     
  • SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने शुरू की ये नई सुविधा, लाखों ग्राहकों को मिलेगा फायदा

    SBI Without ATM Cash: दोस्तों, आज के समय में भले ही यूपीआई (UPI) से सभी काम होने लगे हैं, लेकिन आज भी कैश (Cash) की बहुत आवश्यकता पड़ती है। जब कैश की बात आती है तो लोग एटीएम (ATM) से ही कैश निकलवाना पसंद करते हैं। आमतौर पर लोगों के सामने समस्या यह आती है कि वह अपने एटीएम को अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं। उन्हें यह डर रहता है कि अगर एटीएम कहीं गुम गया तो उनका बैंक अकाउंट साफ हो सकता है।

    अब प्रश्न यह उठता है कि आपके पास एटीएम नहीं है और आपको केश की इमरजेंसी में जरूरत पड़ जाती है, तो उस स्थिति में आप क्या करेंगे? तो दोस्तों, आज हम आपको इसी परेशानी का सॉल्यूशन बताने वाले हैं। अगर आप लोगों का एसबीआई (SBI) में अकाउंट (Account) है तो आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है। अब आप लोग बिना एटीएम के भी एटीएम मशीन (ATM Machine) से पैसा निकाल पाएंगे।

    इसके लिए जरूरी है कि आपको योनो एप्लीकेशन (Yono Application) में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और इस एप्लीकेशन की मदद से आप बिना एटीएम कार्ड (ATM Card) के भी एटीएम से पैसे निकलवा सकते है। बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको योनो एप्लीकेशन (SBI Yono Application) को अपने यूपीआई से ऐड करना होगा।

    एसबीआई बैंक (SBI Bank) ने पहली बार इस सर्विस को शुरू किया है और इसका नाम इंटर पेएबल कार्डलेस कैश विथड्रावल (ICCW) दिया है। एसबीआई बैंक की तरफ से यह बड़ा फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि लगातार फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन्हीं को रोकने के लिए कॉर्डलेस विथड्रॉ (Cordless Withdrawal) की सुविधा शुरू की है।

    बिना एटीएम ऐसे निकालें पैसे

    अपने मोबाइल फोन पर SBI YONO ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
    ऐप में लॉग इन करें और अपने बैंक खाते को लिंक करें।
    बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए सबसे पहले आपको एटीएम बूथ पर जाना होगा।
    वहां मशीन पर आपको योनो का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा।

    अब SBI YONO ऐप में “कैश निकासी” विकल्प चुनें।
    आप जितना अमाउंट निकालना चाहते हैं उस राशि को दर्ज करें।
    अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा।
    अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।
    कैश निकालने के लिए “निष्कासित करें” बटन पर क्लिक करें।

  • केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

    गुजरात। सूरत सचिन GIDC क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है.

    सूरत के सचिन गिडक Gidc में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है. इस घटना में किसी के आहात होने की खबर नहीं है. फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल दमकल की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है. उसके बाद ही आग लगने का कारण सामने आ पाएगा.

  • सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए आर्थिक सहायता का एलान, CM ने की एक-एक लाख देने की घोषणा

     उत्तरकाशी से सिलक्यारा टनल हादसे के 17वें दिन आखिरकार रेस्क्यू में सफलता मिल ही गई और सभी 41 मजदूरों ने जिंदगी की ये जंग जीत ली. रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत के बाद मंगलवार रात को ये सफलता मिली. अब सभी 41 मजदूरों को टनल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

    वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने इन मजदूरों के लिए 1 लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है। राज्य सरकार ने टनल के बाहर स्थानीय देवता बाबा बौखनाग का मंदिर बनाने का भी ऐलान किया है।

      पीएम नरेंद्र मोदी ने जताई ख़ुशी

    पीएम उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।

  • Aaj ka Panchang 29 October 2023: आज से हो रहा है कार्तिक माह का शुभारंभ, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

     Aaj ka Panchang 29 October 2023: आज यानी 29 अक्टूबर 2023, रविवार का दिन है। पंचांग के अनुसार आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस तिथि पर भरणी नक्षत्र और त्रिपुष्कर योग का संयोग रहेगा। आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और जानते हैं शुभ मुहूर्त का समय व राहुकाल और दिशाशूल के विषय में।

    आज का पंचांग ( Panchang 29 October 2023)

    कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त - रात 11 बजकर 54 मिनट तक

    नक्षत्र - भरणी

    ऋतु - हेमंत

    शुभ समय

    ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 48 मिनट से 05 बजकर 39 मिनट तक

    विजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से 02 बजकर 40 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर से 39 बजकर 06 बजकर 04 मिनट तक

    अभिजित मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक

    त्रिपुष्कर योग - 30 अक्टूबर, सुबह 04 बजकर 42 मिनट से 06 बजकर 31 मिनट तक

    अशुभ समय

    राहुकाल - दोपहर 04 बजकर 15 मिनट से 05 बजकर 38 मिनट तक

    गुलिक काल - दोपहर 02 बजकर 51 मिनट से 04 बजकर 15 मिनट तक

    भद्रा - सुबह 06 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 02 मिनट तक

    दिशा शूल - पश्चिम

    नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल - अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद

    राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम - मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 30 मिनट पर

    सूर्यास्त - शाम 05 बजकर 38 मिनट पर

    चंद्रोदय और चन्द्रास्त का समय

    चन्द्रोदय - शाम 05 बजकर 56 मिनट से

    चन्द्रास्त - सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर

    चन्द्र राशि - मेष

  • Aaj ka Rashifal 29 November 2023: दैनिक राशिफल से जानिए, कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन?

    Rashifal 29 November 2023: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम बात करेंगे 29 नवंबर 2023, बुधवार के भविष्यफल की. राशिफल में बताया गया है कि आज कुछ राशियों को आर्थिक क्षेत्र में विशेष लाभ मिलता है. वहीं कुछ कुछ राशियों को आज कुछ राशियों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को नजर अंदाज न करने की सलाह दी जाती है.

    मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन विद्या प्राप्ति की मुश्किलें खत्म होंगी. सलाह दी जाती है कि आज बड़ों की बातों को नजरंदाज न करें. साथ ही पेट की समस्या बढ़ सकती है. आज का शुभ रंग- लाल

    वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि आज सहयोगियों से बात ना बिगाड़ें. साथ ही आज नौकरी के योग मजबूत होंगे. आज के दिन सुबह के समय योग ध्यान करें. आज का शुभ रंग- गुलाबी

    मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक आज अपनी सोच सकारात्मक रखें. साथ ही आज व्यापार के नए अवसर मिलेंगे. आज के दिन कार्य क्षेत्र में बदलाव ना करें. आज का शुभ रंग- सफेद

    कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को नई योजना से धन का लाभ होगा. आज रिश्तों में किसी से धोखा न करें. राहत की बात यह रहेगी कि आज पुरानी बीमारी खत्म होगी. आज का शुभ रंग- लाल

    सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को अपने आप पर भरोसा रखने की सलाह दी जाती है. साथ ही आज के फिन तामसिक भोजन से परहेज करें. आज व्यापार में सफलता का योग है. आज का शुभ रंग- गेरुआ

    कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को आज के दिन मित्रों और पड़ोसियों का साथ मिलेगा. आज अपना प्रयास जारी रखें. साथ छात्रों के लिए आज का दिन शुभ है. आज का शुभ रंग- सुनहरी

    तुला राशि: तुला राशि के जातक आज के दिन आजीविका में बदलाव ना करें. साथ ही अपनी सेहत का ध्यान रखें. आज अपने मित्रों की मदद जरूर करें. आज का शुभ रंग- आसमानी

    वृश्चिक राशि: तुला राशि के जातकों के मानसिक स्थिति में सुधार होगा. आज के दिन मित्र से अलगाव खत्म होगा. साथ ही आज रुका हुआ धन मिलेगा. आज का शुभ रंग- पीला

    धनु राशि: धनु राशि के जातकों को पुराने संबंधों से फायदा होगा. आज नए अवसर की प्राप्ति होगी, जिससे भविष्य में लाभ मिल सकता है. सलाह दी जाती है कि शाम तक व्यापार में उधार ना दें. आज का शुभ रंग- गेरुआ

    मकर राशि: मकर राशि के जातकों के व्यापारिक रिश्तों में मधुरता आएगी. आज अपनों से बिगड़ी बात बनेगी. साथ ही रुके काम में सफलता मिलेगी. आज का शुभ रंग- गेरुआ

    कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को नई नौकरी मिलने की संभावना है. आज के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें. साथ ही व्यापार में सहयोगी का साथ मिलेगा. आज का शुभ रंग- कत्थई

    मीन राशि: मीन राशि के जातक जो आध्यात्म से जुड़े हैं, उन्हें आज के दिन लाभ प्राप्त होगा. आज के दिन पिता से झगड़ा ना करें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है. साथ ही नौकरी में बदलाव ना करें. आज का शुभ रंग- जामुनी

  •  BJP के सारे दिग्गज चुनाव हार रहे हैं, छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी : सुशील आनंद शुक्ला

    रायपुर : तीन दिसंबर को जैसे ही चुनाव परिणाम आयेगे भाजपा क़े अनेक दिग्गज नेता धाराशायी हो जायेगे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग क़े अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) नें कहा कि भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से चुनाव हारने वाली है भाजपा क़े अनेको दिग्गज नेता रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अरुण साव, नारायण चंदेल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, राजेश मूणत जैसे नेता चुनाव हार रहे है।

    उन्होंने कहा, चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी क़े छत्तीसगढ़ क़े नेताओं पर उनके आलाकमान नें भी भरोसा नहीं जताया पूरे चुनाव मे भाजपा मे छत्तीसगढ़ का एक भी ऐसा नेता नहीं था जिसने पूरे राज्य मे चुनाव प्रचार क़े लिए भेजा गया हो सारे क़े सारे दिग्गज भाजपाई अपने ही सीटों पर फंसे पड़े थे। भाजपा क़े प्रदेश अध्यक्ष तो पूरे चुनाव प्रचार क़े दौरान अपनी विधानसभा से बाहर निकलने कि हिम्मत नहीं दिखा पाए अजय चंद्राकर जैसे बड़बोले नेता कुरुद मे चुनाव हार रहे है।

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग क़े अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि भाजपा क़े विपरीत कांग्रेस मजबूती से अपने राज्य के नेतृत्व को आगे कर चुनाव लड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें पूरे राज्य कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रो मे धुंआधार सभा किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य क़े अकेले नेता थे जिनकी प्रचार मे पूरे प्रदेश मे मांग थी। भाजपा क़े डेढ़ दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्री और आधादर्जन मुख्यमंत्री तो नुक्कड्सभाओ को सम्बोधित कर क़े गए।

    भाजपा क़े चाणक्य मानें जाने वाले अमित शाह क़े कार्यक्रम मे राजधानी मे दीनदयाल स्टेडियम भी पूरा नहीं भर पाया। कांग्रेस क़े पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी नें देश की सबसे बड़ी युवाओं की सभा किया जिसमें 3 लाख से अधिक युवा इकट्ठा हुए। कांग्रेस अध्यक्ष माल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गाँधी की ऐतिहासिक सभाओ क़े सामने प्रधानमंत्री मोदी की सभाए फीकी रही। चुनाव क़े दौरान ही जनता क़े मूड से साफ हो गया था की राज्य मे फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

  • 17 दिन बाद मिली नई जिंदगी... सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूर बाहर निकाले गए, जानें कैसे सफल हुआ ऑपरेशन

    Silkyara Tunnel: उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है. पहले दो मजदूरों को सुरंग से निकाला गया. इसके बाद बारी-बारी से सभी को सुरंग से निकालने की प्रक्रिया जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम दोपहर बाद सुरंग के अंदर पहुंची और मजदूरों को बाहर निकालकर लाई.  सुरंग से बाहर आते ही एंबुलेंस के जरिए सभी श्रमिकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

    इससे पहले, उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में बचाव कर्मियों ने मंगलवार को मलबे के अंदर 60 मीटर तक ड्रिलिंग का काम पूरा किया और फिर बचाव पाइप के अंतिम हिस्से को ड्रिल करके बनाए गए रास्ते से भीतर डाल दिया गया. इसी पाइप के जरिए ही 76 दिन से सुरंग में फंसे मजदूर बाहर निकल सके हैं. सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे.

    कैसे हुआ कमाल?
    सिलक्यारा में रेस्क्यू टीम ने श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रैट-होल खनन तकनीक का उपयोग किया और वो काम कर दिखाया, जो बड़ी-बड़ी आधुनिक मशीनें नहीं कर पाईं. पहले मजदूरों को निकालने के लिए ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की जा रही थी, जो मलबे में फंस गई थी. इसके बाद सोमवार को ‘रैट-होल’ खनन तकनीक का उपयोग करके हाथ से मलबे को हटाना शुरू किया गया.

  • जल्द बाहर आ सकते है टनल में 17 दिनों से फंसे मजदूर, सीढ़ी-रस्सी लेकर अंदर गई रेस्क्यू टीम

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूर अब किसी भी वक्त बाहर निकाले जा सकते हैं। यहां मलबे के बीच से रास्ता बनाने में जुटे रैट माइनर्स इन मजदूरों के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। उधर टनल के अंदर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। इसके अलावा इन मजदूरों को तत्काल चिकित्सा सहायता देने के लिए वहां 41 एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम भी टनल के अंदर गई है। इस बीच इन मजदूरों के परिजनों को भी गर्म कपड़ लेकर टनल के पास बुलाया गया है।

    इस पूरे बचाव अभियान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपडेट लेते रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कई बार घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और मजदूरों से बातचीत की. मजदूरों को पिछले 17 दिनों से पाइप के जरिए भोजन-पानी, दवा पहुंचाई जा रही थी।

    केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी टनल के पास पहुंचे

    केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी टनल के पास पहुंच चुके हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी टनल के अंदर पहुंचे हुए हैं. टनल के बाहर स्थानीय लोगों के साथ-साथ मजदूरों के परिजन भी पहुंचे हुए हैं।

    एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार

    सुरंग से निकले मजदूरों को ले जाने वाली एंबुलेंस के रास्ते के लिए कॉरिडोर तैयार किया गया है. मजदूरों को बाहर निकलते ही अस्पताल भेजा जाएगा।

    टनल के अंदर पहुंचाए जा रहे हैं काले चश्मे

    टनल के अंदर गद्दा, स्ट्रेचर और काले चश्मे भेजे गए हैं. किसी भी वक्त मजदूर बाहर आ सकते हैं. जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. टनल के बाहर स्थानीय लोगों की भी भीड़ एकत्रित हो गई है।