National News
  • Breaking: छत्तीसगढ़ कैडर के IPS जितेंद्र सिंह मीणा बने सीबीआई के DIG और 4 एसपी की भी नियुक्ति

    नई दिल्ली।  भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र सिंह मीणा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में उप महानिरीक्षक (DIG) के रूप में नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश से यह जानकारी मिली। आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा को पांच साल की अवधि के लिए सीबीआई में नियुक्त किया गया है।

    उनके अलावा सीबीआई में चार अन्य पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा (मध्य प्रदेश कैडर), अचल त्यागी (गुजरात कैडर) और प्रवीण कुमार (गुजरात कैडर) को पांच वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। वहीं भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी गौरव मित्तल को चार साल की अवधि के लिए एसपी नियुक्त किया गया है।

     

      बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अमित कुमार सीबीआई में एसपी, डीआईजी और संयुक्त निदेश (पॉलिसी) की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। अमित कुमार रायपुर समेत कई जिलों के एसपी भी रह चुके हैं।

  • प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विकसित भारत @2047 आइडियास का शुभारंभ किया

    प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में विकसित भारत @2047 आइडियास Ideas पहल का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण राजभवन में आयोजित किया गया। युवाओं को विकसित भारत विजन-2047 से जोड़ने के लिए  युवाओं की आवाज पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। कार्यशाला में विकसित भारत, सशक्त भारतीय, सम्पन्न और टिकाऊ अर्थव्यवस्था सुशासन एवं सुरक्षा, तथा विश्व में भारत आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।

    प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में नया भारत और नया विश्व के सृजन हेतु इस विजन को जनआंदोलन बनाने का  आव्हान किया। श्री मोदी ने शिक्षा जगत के महानुभावों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा संस्थानों की भूमिका व्यक्तित्व निर्माण की होती है और व्यक्तित्व के निर्माण से राष्ट्र निर्माण होता है। श्री मोदी ने कहा कि आज हर युवा को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे जो भी करेंगे, एक विकसित भारत के निर्माण के लिए करेंगे। आजादी के लिए नई चेतना का संचार करने में लिए विश्वविद्यालयों ने अहम भूमिका निभाई थी। आज विश्वविद्यालयों को विचार करना है कि भारत विकसित बनने के लिए तेजी से आगे बढ़े। देश की युवा ऊर्जा विकसित भारत @2047 के विजन में योगदान के लिए अपने दायरे से बाहर आकर सोचना होगा।

    कार्यशाला में उपस्थित विद्ववजनों को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री हरिचंदन ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए मिशन मोड में काम करने की आवश्यकता है। इस मिशन में योगदान देने के लिए युवाओं को आमंत्रित करके उनके नवीन विचारों को राष्ट्र निर्माण में शामिल करना महत्वपूर्ण है। इसके बारे में विश्वविद्यालय के शिक्षाविद् विचार करें।

    राज्यपाल ने कहा कि यह भारत का अमृत काल है। पिछले वर्षाे में समग्र शिक्षा और विश्वविद्यालयों आई.आई.टी., आई.आई.एम, मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों, कौशल विकास और अन्य कई योजनाओं तथा नीतियों के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक ढ़ंाचे में बड़े पैमाने पर विस्तार हुआ है।
    राज्यपाल ने कहा कि 144 करोड़ की आबादी के साथ, भारत 29 वर्ष की औसत आयु के साथ सबसे युवा देशों में से एक है। यह दुनिया की कुल युवा आबादी का लगभग 20 प्रतिशत है। यह एक बहुत बड़ा अवसर है, जिसके 2047 तक बने रहने की संभावना है। इस लाभांश का अच्छी तरह से उपयोग करके, हम भारत को एक विकसित और सशक्त भारत के रूप में आगे बढ़ा सकते हैं।

    कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्ववानों विकसित भारत की 2047 की परिकल्पना पर व्याख्यान दिया। जिसमें एम्स रायपुर की डीन डॉ. सरिता अग्रवाल, आई.आई.आई.टी नया रायपुर के डीन डॉ. राजेश इंगले, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिसद के वैज्ञानिक डॉ. अमित दुबे, एन.आई.टी रायपुर के डॉ. समीर वाजपेयी, श्री शशांक जाखोदिया, डॉ. रविन्द्र कुमार सिंह, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी वार्ताकार के रूप में शामिल हुये।

    कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव  अमृत कुमार खलखो, उप सचिव  दीपक अग्रवाल, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, डीन, फैकल्टी मेम्बर्स प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

  • मध्य प्रदेश में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक शुरू, कुछ ही देर में होगा सीएम के नाम का ऐलान
    भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपल में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों  की बैठक शुरू हो गई है, कुछ ही देर में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा। इस बैठक में सीएम पद के नामों पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद नाम का ऐलान संभव है।सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश में भी बीजेपी उपमुख्यमंत्री वाली रणनीति अजमा सकती है। वहीं सीएम पद की दौड़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan), नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Narendra Singh Tomar, Prahlad Singh Patel, Kailash Vijayvargiya, VD Sharma and Jyotiraditya Scindia.) का नाम शामिल है।वहीँ बीजेपी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजुम एकत्रित हो गई हैं, सभी समर्थक अपने अपने नेताओं के नारे लगा रहे है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थक भी नारे लगा रहे है कि,अंधी नहीं तूफ़ान है शिवराज सिंह चौहान है, मोदी मोदी के भी नारे लग लग रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रदेश के मुख्य सचिव  अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रदेश के मुख्य सचिव  अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक श्रीअशोक जुनेजा ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

  • सेक्स-रैकेट का भंडाफोड़, नकली ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, नाबालिग समेत 3 बांग्लादेशी सेक्स वर्कर गिरफ्तार

    नई दिल्ली/पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने रविवार को सेक्स-रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस ने विरार क्षेत्र में एक बांग्लादेशी नागरिक द्वारा चलाए जा रहे कथित सेक्स-रैकेट का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि इसका जाल मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों तक फैला हुआ है।

    अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन बांग्लादेशी लड़कियों को छुड़ाया है। विरार के अर्नाला में पुलिस ने गुप्त सूचना मिली कि अशोक हरनु दास (54) नाम का एक बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश से अवैध रूप से लाई गई तीन महिलाओं के साथ अपने घर में सेक्स-रैकेट चला रहा था।

    दलाल का कबूलनामा, 200 से 250 लड़कियों को फंसाया

    सूचना पर पुलिस ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी और उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पकड़ेे जाने के बाद दास ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने लगभग 200-250 लड़कियों को फंसाया और उन्‍हें बेच दिया। वह उन्हें दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड के रेड-लाइट इलाकों में भी भेज रहा था।

  • Aaj Ka Panchang: आज 11 दिसंबर 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 11 दिसंबर 2023

    विक्रम संवत- 2080, अनला
    शक सम्वत- 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत- मार्गशीर्ष
    अमांत- कार्तिक

    तिथि

    कृष्ण त्रयोदशी- आरम्भ: 12:35 पी एम, नवम्बर 10, अन्त: 01:57 पी एम, नवम्बर 11

    नक्षत्र

    विशाखा - 12:14 पी एम तक

    योग

    सुकर्मा - 08:59 पी एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय- 07:02 ए एम
    सूर्यास्त- 05:26 पी एम
    चन्द्रोदय- 06:19 ए एम
    चन्द्रास्त- 03:55 पी एम

    अशुभ काल
    राहू- 8:21 ए एम से 09:39 ए एम
    यम गण्ड- 10:56 ए एम से 12:14 पी एम
    गुलिक- 01:32 पी एम से 02:50 पी एम
    दुर्मुहूर्त- 12:35 पी एम से 01:16 पी एम, 02:39 पी एम से 03:21 पी एम
    वर्ज्यम्- 04:11 पी एम से 05:46 पी एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त- 11:54 ए एम से 12:35 पी एम
    अमृत काल- 03:17 ए एम, दिसम्बर 11 से 04:54 ए एम, दिसम्बर 11
    ब्रह्म मुहूर्त- 05:14 ए एम से 06:09 ए एम

  • Aaj Ka Rashifal 11 December 2023: मेष से मीन राशि तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए सप्ताह का पहला दिन

    आज का राशिफल 11 दिसंबर 2023, सोमवार

    मेष राशि: मेष राशि के जातकों आज के दिन रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. सलाह दी जाती है कि बुजुर्गों की बात नजरंदाज न करें. साथ ही आज त्वचा की समस्या बढ़ सकती है. आज का शुभ रंग- लाल

    वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को मानसिक तनाव न बढ़ने दें. आज के दिन नौकरी के योग मजबूत होंगे. आज सुबह के समय योग ध्यान करें. आज का शुभ रंग- गुलाबी

    मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को अपनी सोच सकारात्मक रखें. आज के दिन आजीविका के नए अवसर मिलेंगे. सलाह दी है कि आज कार्य क्षेत्र में बदलाव ना करें. आज का शुभ रंग- सफेद

    कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को पुरानी योजना से धनलाभ होगा. साथ ही रिश्तों में किसी से धोखा न करें. आज के दिन पुरानी बीमारी खत्म होगी, राहत मिलेगी. आज का शुभ रंग- लाल

    सिंह राशि: सिंह राशि के जातक अपने आप पर भरोसा रखें. सलाह दी जाती है कि तामसिक भोजन से परहेज करें. आज के दिन व्यापार में सफलता का योग है. आज का शुभ रंग- गेरुआ

    कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को मित्रों का साथ मिलेगा. आज के दिन अपने प्रयास जारी रखें. साथ ही छात्रों के लिए आज का दिन शुभ है. आज का शुभ रंग- सुनहरी

    तुला राशि: तुला राशि के जातक आज के दिन आजीविका में बदलाव सलाह लेकर करें. साथ ही आज अपनी सेहत का ध्यान रखें. आज के दिन मित्रों की मदद करें. आज का शुभ रंग- आसमानी

    वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. साथ ही आज के दिन मित्र से अलगाव खत्म होगा. रुका हुआ धन भी मिल सकता है. आज का शुभ रंग- पीला

    धनु राशि: धनु राशि के जातकों को पुराने संबंधों से फायदा होगा. आज के दिन नए अवसर की प्राप्ति होगी. सलाह दी जाती है कि शाम तक व्यापार में उधार ना दें. आज का शुभ रंग- गेरुआ

    मकर राशि: मकर राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि आ व्यापारिक रिश्ते खराब न होने दें. साथ ही अपनों से बिगड़ी बात बनेगी. आज रुके काम में सफलता मिलेगी. आज का शुभ रंग- गेरुआ

    कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को नई नौकरी मिलने की संभावना है. आज के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें. साथ ही व्यापार में सहयोगी का साथ मिलेगा. आज का शुभ रंग- आसमानी

    मीन राशि: बिल्डिंग मैटेरियल से जुड़े मीन राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है. सलाह दी जाती है कि पिता से झगड़ा ना करें. आज के दिन नौकरी में बदलाव ना करें. शुभ रंग- जामुनी

  • मामा की लड़की से करता था मोहब्बत...परिवार बना रोड़ा, फिर उठाया खौफनाक कदम, पढ़िए प्यार का अंत…

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक को अपनी ममेरी बहन से प्यार हो गया था. चार माह तक चले इस प्रेम कहानी का अंत काफी दुखद रहा. युवक ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली.युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. मृत युवक के पिता ने इसकी जानकारी थाने में दी है. फिरोजाबाद के टापाकलां सत्यनगर निवासी अमर सिंह दो वर्ष पहले परिवार सहित थाना बागवाला के गांव मानिकपुर में रहने लगा था. मृतक की पहचान रवेन्द्र (19) के रूप में हुई है.

    मृतक रविंद्र के पिता ने बताया कि, बेटे का उसके मामा की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो माह पहले दोनों भाग भी गए थे, परिवार वालों के दबाव के कारण दोनों को वापस लौटना पड़ा था. इसके बाद मृतक रविंद्र गुरुग्राम में नौकरी करने चला गया था. गुरुग्राम से वह छह दिन पहले ही लौटा था. पिता ने पुलिस से की लिखित सुचना में कहा कि, प्रेम प्रसंग के चलते उनके बेटे रविंद्र ने शुक्रवार शाम जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

     उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार शाम को बाहर से आया और कमरे में चले गया था. मृतक रविंद्र की बहन का आरोप है कि किसी ने उसे कुछ खिलाया है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है. बागवाला पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट गई है.

  • ऐसा कौन सा फल है जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं? जानिए जवाब

    GK Quiz: IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है। IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता।

    आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास। इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं। दोस्तों, अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है। लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है।

    कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है।आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।

     

    IAS इंटरव्यू प्रश्न

    ✓ ऐसा कौन सा फल है जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं? अच्छे-अच्छे नहीं दे पाएंगे जवाब !
    उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।

    ???? सवाल– ऐसा कौन सी भाषा है जो खाने के काम भी आती है?

    उत्तर : ✓ चीनी भाषा ।

    ???? सवाल : ऐसा कौन सा पक्षी है जो शेर को भी मार सकता है?

    उत्तर : ✓ शुतुरमुर्ग ।

    ???? सवाल– ऐसा कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी नहीं है?

    उत्तर : ✓ नौरू देश ।

    ???? सवाल– दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी किस देश की है?

    उत्तर : ✓ ईरान की ।

    ???? सवाल– किस नदी का पानी हमेशा गर्म रहता है?

    उत्तर : ✓ शाने-टिमिश्का (Shanay-Timpishka) नदी का, जिसे ला बोम्बा के नाम से भी जाना जाता है ।

    ???? सवाल– कौन सी जयंती साल में दो बार मनाई जाती है?

    उत्तर : ✓ हनुमान जयंती ।

    ???? सवाल सवाल– विश्व की सबसे पहली ट्रेन किस देश में चली थी?

    उत्तर : ✓ इंग्लैंड में ।

    ???? सवाल : किस देश को मस्जिदों का देश कहा जाता है?

    उत्तर : ✓ इंडोनेशिया को ।

    ???? सवाल– भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

    उत्तर : ✓ मुंबई में ।

    ???? सवाल– बद्रीनाथ किस नदी के किनारे स्थित है?

    उत्तर : ✓ अलकनन्दा नदी ।

    ???? सवाल– दुनिया का कौन सा देश है जो स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है?

    उत्तर : ✓ नेपाल ।

    ???? सवाल– वो क्या है जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा खाना नहीं चाहते?

    उत्तर : ✓ धोखा या ठोकर ।

    सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

    उत्तर : ✓ प्यास ।

    ???? सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती?

    उत्तर : ✓ कसम ।

    ???? सवाल– ऐसा क्या है जिसे हम देख सकते हैं लेकिन उसे छू नहीं सकते?

    उत्तर : ✓ सपना ।

    ???? सवाल– दुनिया का सबसे गर्म देश कौन सा है?

    उत्तर : ✓ सूडान ।

    ???? सवाल– कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है?

    उत्तर : ✓ पीपल का पेड़ ।

    ???? सवाल– पांडवों को कुल कितने साल का वनवास मिला था?

    उत्तर : ✓ 13 वर्षों का वनवास और 1 वर्ष का अज्ञातवास ।

    सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…

    ???? नारियल

    आप हवाई जहाज में साबुत नारियल नहीं ले जा सकते। क्योंकि उड़ान के दौरान इसके सड़ने या फफूंदी लगने की संभावना होती है।

  • तेलंगाना में सीएम बनते ही एक्शन में रेवंत रेड्डी, KCR के करीबी सरकार के 6 सलाहकारों की छुट्टी

    हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी शपथ ग्रहण के बाद से ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। शनिवार को उन्होंने केसीआर के कार्यकाल के दौरान सलाहकार के रूप में काम रहे 6 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया।मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राज्य सरकार के 6 सलाहकारों को बर्खास्त कर दिया है उनमें पूर्व मुख्य सचिव राजीव शर्मा, पूर्व डीजीपी अनुराग शर्मा, पूर्व आईपीएस एके खान, सेवानिवृत्त आईईएस जीआर रेड्डी, सेवानिवृत्त आईएफएस आर शोबा और वीआरएस लेने वाले एक अन्य मुख्य सचिव सोमेश कुमार भी शामिल हैं।

    कांग्रेस की 6 गारंटी वाले 2 योजनाओं की शुरुआत

     सीएम रेवंत रेड्डी ने आज दो योजनाओं की शुरुआत भी की। इनके तहत महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और गरीबों के लिए 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा, ये दोनों योजनाएं कांग्रेस की छह गारंटी का हिस्सा हैं। इस अवसर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, कांग्रेस सरकार 100 दिनों के भीतर चुनावी गारंटियों को लागू कर तेलंगाना को लोगों के कल्याण और विकास के लिए पहचाने जाने वाला राज्य बनाने का प्रयास करेगी।

  •  सरकारी कर्मचारियों की सैलरी होगी दोगुनी, नए साल में मिलेगी आठवें वेतन आयोग की सौगात

    8th Pay Commission: केंद्र सरकार लगातार सरकारी कर्मचारियों (government employees) के हित में घोषणाएं कर रही है। दीपावली के अवसर पर भी केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) को बढ़ाने को लेकर ऐलान किया था, जिसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 42% से बढ़कर 46% हो गया।

    इसके अलावा दीपावली पर कर्मचारियों को दिवाली बोनस (Diwali Bonus) भी दिया गया था। इस तरह कुल मिलाकर कर्मचारियों की सैलरी में काफी इजाफा (increase in salary) देखने को मिला था। वर्तमान समय में केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार सैलरी दी जा रही है, जो की काफी अच्छी मानी जाती है।

    लेकिन अब बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार बहुत जल्द आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू करने पर विचार कर रही है। हालांकि से अभी तुरंत लागू नहीं किया जाएगा। उम्मीद है कि 2024-25 तक आठवां वेतन आयोग लागू हो जाए। अगर यह लागू होता है तो इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी (Increase in salary of employees) में काफी तेजी से वृद्धि देखने को मिलने वाली है।

    कर्मचारी लगातार केंद्र सरकार को पत्रों के माध्यम से आठवे वेतन आयोग को लागू करने की बात कह रहे हैं। चुनाव के बाद हो सकता है कि सरकार इन विषयों पर विचार करे।

  • बारात से लौट रही कार डंपर से टकराई, आठ लोगों की जिन्दा जलकर मौत

    नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भोजीपुरा हाईवे पर करीब 11 बजे डंपर और कार की भिड़ंत हो गई. इस टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई. डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि कार सवार आठ लोग जिन्दा जल गए. इसमें एक बच्चा भी शामिल है.

    दरअसल नैनीताल हाईवे पर कबीर रात 11 बजे बरेली से बहेड़ी की तरफ अर्टिगा कार जा रही थी। तबभी अचानक कार कंट्रोल से बाहर होकर डिवाइडर पार करती हुई दूसरी ओर चली गई। दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार डंपर से कार की टकरा गई। कार डंपर में फंसकर करीब 100 मीटर तक रोड पर घिसटती चली गई।

    जानकारी के अनुसार, हादसे के वक़्त किसी को भी कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। अर्टिगा कार में सवार सभी आठ लोगों के जिंदा जल गए। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। और आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में आठ लोगो की मौत हुई है।

    ताया जा रहा है कि कार शादी समारोह के लिए बुक की गई थी। शादी से वापस लौटते समय ये हादसा हो गया. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया तो कार के अंदर सीटों पर केवल कंकाल ही थे। मौके पर मौजूद अफसरों समेत प्रत्यक्ष दर्शियों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.