National News
  • महिला अफसर से रेप और कत्ल की कोशिश, 25 हजार का इनामी फरार नायब तहसीलदार गिरफ्तार

    बस्ती : बस्ती जिले में महिला अधिकारी के साथ दुष्कर्म के प्रयास और जानलेवा हमले की कोशिश करने का आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल को पुलिस ने सोमवार को सदर कोतवाली के रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी पक्ष का कहना है कि गिरफ्तारी नहीं हुई है. नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल ने कोतवाली में सरेंडर किया है.

    बता दें कि महिला अधिकारी के आवास में जबरन घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, हत्या की कोशिश, मारपीट और अपशब्द कहने के आरोपी निलंबित नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल के रिश्तेदारों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दबाव बनाने की कोशिश की थी. इसके तहत आरोपी की मदद करने के आरोप में परिवार वालों के अलावा कई रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

    इनमें आरोपी के साले विश्वम नारायण और ससुर प्रसिद्ध नारायण निवासी दिव्य नगर, खोराबार, गोरखपुर को कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात आठ बजे गिरफ्तार कर लिया था. साले और ससुर को रविवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया था.

    महिला अफसर के साथ उनके सरकारी आवास में घुसकर रेप और हत्या की कोशिश के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. विशाखा कमेटी की उस रिपोर्ट को एसपी ने खारिज कर दिया है. जिसमें आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को क्लीन चिट देने की कोशिश की गई और पीड़ित महिला अफसर के चरित्र पर सवाल उठाए गए.

    आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया. साथ ही पुलिस की 6 टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए बस्ती से दिल्ली तक खाक छान रही थी. इसी बीच एसपी बस्ती की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि पुलिस की जांच में आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम दोषी पाए गए हैं और उन्होंने विशाखा की जांच टीम को गलत बयान दिया था. बस्ती पुलिस की तरफ से जारी इस बयान के बाद पूरा मामला और उलझ गया है. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि डीएम के नेतृत्व में बनी विशाखा टीम ने क्या प्रभाव में रिपोर्ट लिखी थी? आखिर एक महिला अफसर के चरित्र पर टीम ने किस आधार पर सवाल खड़े किए?

    विशाखा की रिपोर्ट में पीड़ित महिला अफसर के आवास पर बलरामपुर के किसी युवक की मौजूदगी दर्शाई गई थी. टीम ने जांच में पाया था कि महिला अफसर से उसके संबंध हैं और उस दिन आवास पर युवक से महिला अधिकारी का झगड़ा हो रहा था. जिसे सुनकर आरोपी अफसर बीचबचाव करने गए थे. मगर उनके आने की आहट पर वह भाग गया. जिसे पकड़ने के लिए वे दौड़े और उनकी चप्पल महिला अफसर के कमरे में छूट गई. विशाखा टीम की यह थ्योरी अब पूरी तरह से फर्जी निकली है. एसपी ने पूरे मामले की जांच कर घनश्याम शुक्ला को दोषी पाया है.

    इस पूरे मामले में शुरू से जिले के एक बड़े अधिकारी की भूमिका संदिग्ध रही है. घटना के बाद जब पुलिस ने एफआईआर लिखने में आनाकानी की तो पीड़ित महिला अधिकारी डीएम के पास पहुंची. लेकिन नहीं मिल पाई. इसके बाद बीजेपी के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने पूरे मामले में शासन से बात की. तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ. इसके बाद डीएम अंद्रा वामसी ने तीन महिला अधिकारियों की एक टीम गठित की. जिसे विशाखा टीम के नाम से जाना जाता है. इसकी रिपोर्ट में भी एक महिला की बात सुनने के बजाए आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को निर्दोष बता दिया गया.

    दिवाली की रात घटी इस घटना के चार दिन बाद हुई कोतवाली में सदर तहसील के रहे नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर एफआईआर लिखी गई. मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी मजिस्ट्रेट कई दिन तक जिले में ही मंडराते रहे. इतना ही नहीं, आरोपी मजिस्ट्रेट एक गांजा माफिया के साथ बाइक पर बैठकर जिले से भागने में कामयाब भी हो गए. पूरा मामला जब सीएम के संज्ञान में आया तब जाकर एक्शन शुरू हुआ और आरोपी मजिस्ट्रेट को सस्पेंड कर उन पर इनाम घोषित किया गया.

    फरार चल रहे नायब तहसीलदार के ऊपर 25000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था. घनश्याम शुक्ला के आवास पर नहीं मिलने पर अदालत से गैर जमानती वारंट जारी कर कर आवास पर चस्पा किया गया था. वहीं शासन ने नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को यहां से हटकर कानपुर कमिश्नर कार्यालय में अटैच कर दिया.

    महिला अधिकारी ने 17 नवंबर को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शनिवार 11 नवंबर की देर रात एक बजे सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला ने उनका दरवाजा खटखटाया. उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपित ने आवास के पिछले दरवाजे को पैर से मारकर तोड़ दिया और जबरन उनके आवास में घुस आया. उन्हें अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मारा. दांत से शरीर के कई हिस्सों में काट लिया. उनका कपड़ा भी फाड़ दिया. उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. कामयाब न होने पर उनका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. बड़ी मुश्किल से उनकी जान बची.

  • Aaj Ka Panchang 28 November 2023: आज मार्गशीष माह आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त राहुकाल

    Aaj Ka Panchang 28 November 2023 : आज 28 नवंबर 2023 से मार्गशीर्ष माह शुरू हो गया है. आज मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से श्री कृष्ण भगवान का प्रिय माह आरंभ हुआ है. ऐसे में आज का शुभ मुहुर्त और राहुकाल इस प्रकार है.

    28 नवंबर 2023 का पंचांग (Aaj Ka Panchang 28 November 2023)

    आज की तिथि – मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष प्रतिपदा
    आज का करण – कौलव
    आज का नक्षत्र – रोहिणी
    आज का योग – सिद्धि
    आज का पक्ष – कृष्ण
    आज का वार – मंगलवार
    आज का दिशाशूल – उत्तर

    सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
    सूर्योदय – 07:01:00 AM
    सूर्यास्त – 05:53:00 PM
    चन्द्रोदय – 18:02:00
    चन्द्रास्त – 07:46:00
    चन्द्र राशि– वृषभ

    हिन्दू मास एवं वर्ष
    शक सम्वत – 1945 शुभकृत
    विक्रम सम्वत – 2080
    दिन काल – 10:30:21
    मास अमांत – कार्तिक
    मास पूर्णिमांत – मार्गशीर्ष
    शुभ समय – 11:47:48 से 12:29:49 तक

    अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
    दुष्टमुहूर्त– 08:59:42 से 09:41:43 तक
    कुलिक– 13:11:51 से 13:53:52 तक
    कंटक– 07:35:39 से 08:17:40 तक
    राहु काल– 15:10 से 16:31
    कालवेला/अर्द्धयाम– 08:59:42 से 09:41:43 तक
    यमघण्ट– 10:23:45 से 11:05:46 तक
    यमगण्ड– 09:31:13 से 10:50:01 तक
    गुलिक काल– 12:27 से 13:48

     
  • Aaj Ka Rashifal 28 November 2023: इन राशियों के जीवन में होगी खुशियों की बरसात, घर पर बरसेगी देवी-देवताओं के कृपा

    Aaj Ka Rashifal 28 November 2023: आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और मंगलवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज दोपहर 2 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। आज रात 10 बजकर 3 मिनट सिद्ध योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 6 मिनट तक द्विपुष्कर योग रहेगा। इसके अलावा आज दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज अशून्य शयन द्वितीया व्रत किया जाएगा। साथ ही आज से मार्गशीर्ष का महीना शुरु हो गया है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 28 नवंबर 2023 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि 

    आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है, आज आप जो भी काम शुरू करेंगे उसमें आपको सफलता जरुर मिलेगी। जो लोग सरकारी नौकरी से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है। लंबे समय से प्रमोशन में आ रही रुकावट आज दूर होगी। जिनकी जॉब अभी नई-नई शुरू हुई है, उनको ऑफिस में कलीग का सहयोग मिलेगा। घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है, जल्द ही मेहनत का लाभ आपको मिलने वाला है।

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 5

    वृष राशि

    आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। आज परिवार के लोगों से आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, खासकर आपके प्रति बड़ों का प्यार बना रहेगा। साथ ही बच्चे भी आपसे खुश रहेंगे। आज आप किसी नये बिजनेस को शुरू करने का विचार कर सकते हैं। आज किसी भी कार्य में सफलता आपके हाथ जरूर लगेगी। आज तरक्की के किसी भी अवसर को अपने हाथ से ना जाने दें, कोई भी छोटा चांस आपको मालामाल बना सकता है। आज कम मेहनत में ज्यादा फल पाने वाला दिन हैं, इसे आप अपने परिश्रम से और भी अच्छा बना सकते हैं।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 1

    मिथुन राशि

    आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है। आज आपकी मेहनत के मुताबिक ही आपको फल मिलेगा, इसलिए मेहनत जारी रखे। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दोगुनी मेहनत करने का दिन है। एक निर्धारित टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करेंगे तो आपकी सफलता के चांस बढ़ जाएंगे। जिन लोगों की जल्द ही शादी हुई है, वे आज एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे। साथ ही कहीं घूमने का प्लान भी बनायेंगे। अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आज के दिन आवेदन कर सकते है। मार्केट में आज आपके कीमती समानों और मोबाइल का खास ख्याल रखें।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 2

    कर्क राशि

    आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है। आज आपको आय के नए-नए स्त्रोत मिलेंगे, जिससे आपको अच्छी इनकम होगी। आज ऑफिस में किसी सीनियर का सहयोग मिलने से काम में आसानी होगी। आज आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आयेगी। जॉगिंग पर जाने से दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आज आपको पहले किये हुए किसी काम से अच्छा लाभ मिलेगा। आज किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको ज्यादा फायदा होगा। आज कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आ सकती है।

    • शुभ रंग- ग्रे
    • शुभ अंक- 8

    सिंह राशि

    आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा। कोई भी बड़ा काम शुरू करने से पहले उस क्षेत्र से जुड़े लोगों की राय जरुर ले लें। आज आपके व्यापार की गति अच्छी बनी रहेगी। आज आपको आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरुरत है, बदलते मौसम का असर हो सकता है। आज आपको ऑफिस के काम में किसी सहकर्मी का सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में अच्छा ताल मेल बना रहेगा। बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा, कोई जरुरत का समान खरीदने के लिए कह सकते हैं।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 9

    कन्या राशि

    आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आज आप कोई ऐसी चीज हासिल कर पायेंगे, जिसकी आपको बहुत कम उम्मीद थी। आज आपके मन में नए-नए क्रिेएटिव आइडियाज आयेंगे, जिनका आप बखूबी इस्तेमाल भी करेंगे। ऑफिस में हर कोई आपके काम से खुश रहेगा। आपके जुनियर भी आपसे काम सिखने आएंगे। आज आप परिवार के साथ किसी दार्शनिक स्थल पर घूमने जा सकते है। सेहत के लिहाज से दिन अच्छा रहने वाला है। छात्रों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला साबित होगा।

    • शुभ रंग- ग्रे
    • शुभ अंक- 3

    तुला राशि

    आज आपका दिन पहले से बेहतर रहेगा। आज किसी पर भी तुरंत भरोसा ना करें, ये आपके लिये थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। बिजनेस में लेन-देन का ख्याल रखें, कोई भी बड़ी डील करने से पहले सब कुछ अच्छे से जांच परख कर लें। जो महिलाए गृह उद्योग शुरू करना चाहती हैं, उनको परिवार से

    पूरा सहयोग मिलेगा। आज माता के स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। प्राइवेट जॉब  के लिए दिन ठीक रहेगा, बॉस आपके कार्यों की तारीफ करेंगे। मोटर रिपेयरिंग का कार्य कर रहे लोगों को आज रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होगा।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 4

    वृश्चिक राशि

    आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आपके घर पर कोई रिश्तेदार आ सकते है, घर में अच्छा माहौल बना रहेगा। अगर मन में कोई बात आपको परेशान कर रही है, तो अपने दोस्तों से इस बारे में बात करें, आपको अच्छा सलूशन मिल सकता है। एजुकेशन सेक्टर में काम कर रहे लोगों को आज अच्छा फायदा होगा। आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, आपकी एक गलत बात आपके कार्यों में रूकावट डाल सकती है। आज आप किसी वृद्ध महिला का सहयोग करेंगे, आपका दिन अच्छा गुजरेगा। लवमेट्स एक दूसरे पर विश्वास बनाये रखें।

    • शुभ रंग- मैजेंटा
    • शुभ अंक- 2

    धनु राशि

    आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपकी धार्मिक कार्यो में रुचि बढ़ेगी। आज आप किसी विशेष काम का हिस्सा बन सकते हैं। कई दिनों से रुका हुआ पैसा आज आपको वापस मिल सकता है। जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। आज आप खुद पर विश्वास बनाये रखें। आज आप किसी अजनबी से कुछ नया सीखेंगे जो आपके लिए काफी रोचक रहेगा। जो विद्यार्थी लॉ की पढाई पढ़ना चाहते हैं वो आज से तैयारी शुरू कर देंगे।

    • शुभ रंग- भूरा
    • शुभ अंक- 8

    मकर राशि

    आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आज आपके अंदर कॉन्फिडेंस बना रहेगा। आज कारोबार से जुड़े कुछ जरूरी काम पूरे होंगे, आप नए काम पर पूरा फोकस करेंगे। आज आप बच्चों से कोई नई बात सीख सकते हैं। साथ ही जीवनसाथी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। हर जगह से आपको काम के लिये ऑफर मिलते दिखायी देंगे। बिजनेस के लिहाज से की गई यात्राएं आपके लिये लाभकारी होगी। आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी। आज आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर सामने आएगी।

    • शुभ रंग- ब्लैक
    • शुभ अंक- 2

    कुंभ राशि

    आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। लंबे समय से चल रही कोई योजना आज पूरी हो जायेगी। आज आपका दिन पहले से ज्य़ादा बेहतर रहने वाला है। कोई नया काम शुरू करने के बारे में भी सोच सकते हैं, दिन आपके लिये अच्छा है। जो लोग कला या संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आपको कोई बड़ा प्लैटफॉर्म या बड़े सिंगर का सहयोग मिल सकता है। करियर को बेहतर बनाने का प्रयास सफल होगा। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।

    • शुभ रंग- सफेद
    • शुभ अंक- 1

    मीन राशि

    आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आप अपने विवेक का इस्तेमाल करके रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। पिता का सहयोग मिलने से काम समय से पूरा हो जायेगा। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की प्लानिंग बना सकता है। आपको आस-पास की चीज़ों पर ध्यान रखना चाहिए। इस राशि के प्रोफेशर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी अच्छे कॉलेज से लेक्चरार के लिए ऑफर आ सकता है। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छा रहने वाला है।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 5
  • घर में अकेला पाकर चाचा ने 13 साल की भतीजी के साथ किया दुष्कर्म

    सागर।  मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां सगे चाचा ने   अपनी ही 13 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

    मिली जानकारी अनुसार बीना थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 वर्षीय किशोरी घर में सो रही थी। और परिवार के सदस्य कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे। तभी रात में किशोरी के सगे चाचा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। और घटना के बाद आरोपी चाचा फरार हो गया। जब परिजन घर वापस आए तो किशोरी ने परिजनों को पूरी वारदात की जानकारी दी। इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और और शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बीना थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी चाचा पर मामला दर्ज किया गया है और पुलिस के द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • गुरु नानक जयंती आज, आइए जानते हैं उनकी कुछ शिक्षाओं के बारे में

    गुरुजी की 10 शिक्षाएं 

    1. परम-पिता परमेश्वर एक है. 
    2. हमेशा एक ईश्वर की साधना में मन लगाओ. 
    3. दुनिया की हर जगह और हर प्राणी में ईश्वर मौजूद हैं. 
    4. ईश्वर की भक्ति में लीन लोगों को किसी का डर नहीं सताता. 
    5. ईमानदारी और मेहनत से पेट भरना चाहिए. 
    6. बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें और न ही किसी को सताएं. 
    7. हमेशा खुश रहना चाहिए, ईश्वर से सदा अपने लिए क्षमा याचना करें. 
    8. मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरत मंद की सहायता करें. 
    9. सभी को समान नज़रिए से देखें, स्त्री-पुरुष समान हैं. 
    10. भोजन शरीर को जीवित रखने के लिए आवश्यक है. परंतु लोभ-लालच के लिए संग्रह करने की आदत बुरी है.

    गुरु नानक जयंती को कहते हैं प्रकाश पर्व

    गुरु नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन समाज सुधारक के रूप में समर्पित कर दिया. उन्होंने जात-पात, ऊंच-नीच और भेद-भाव को मिटाने के लिए खास कदम उठाए थे. इंसानियत के नाम पर लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए उपदेश दिए थे. नानक साहब ने समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने का काम किया था और इसी वजह से उनकी जयंती हर साल प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है.

  • कोरोना के बाद एक और महामारी? स्कूलों में तेजी से फैल रहा रहस्यमयी निमोनिया, क्या भारत पर भी दिखेगा इसका असर?

    चीन अभी भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की विनाशकारी प्रभावों से जूझ रहा है. यहां कोविड के केस आ रहे हैं. इस बीच चीन में एक और बीमारी तेजी से फैल रही है. यहां के स्कूलों में रहस्यमयी निमोनिया (Pneumonia) का प्रकोप बढ़ रहा है.

    500 मील उत्तर-पूर्व में बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पतालों में बीमार बच्चे भर्ती हो रहे हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि रहस्यमयी निमोनिया के प्रकोप की वजह से ज्यादातर स्कूल बंद हैं. रहस्यमयी न्यूमोनिया से प्रभावित बच्चों के फेफड़ों में सूजन और तेज़ बुखार समेत असामान्य लक्षण दिखाई देते हैं. हालांकि, उनमें खांसी और फ्लू, आरएसवी और सांस की बीमारी से जुड़े अन्य लक्षणों नहीं दिख रहे हैं.

    भारत पर इसका असर
    यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि भारत में इस वायरस के फैलने का खतरा काफी कम है. इसके बावजूद मंत्रालय इस स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है. मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, ‘चीन से रिपोर्ट किए गए एवियन इन्फ्लूएंजा मामले के साथ-साथ सांस संबंधी बीमारी के समूहों से भारत को कम जोखिम है.’ इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत चीन में फैले इस खतरनाक वायरस से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है.

    WHO ने कुछ गाइडलाइन जारी की हैं

    निमोनिया वायरस को लेकर WHO ने कुछ गाइडलाइन जारी की हैं. इस गाइडलाइंस में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. साथ ही, लोगों से यह भी कहा गया है कि वह साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और शरीर में कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

  • आज गुरु नानक जयंती: बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय

    गुरु नानक जयंती का  लोकप्रिय नाम गुरुपर्व है। इसे सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जिनका जन्म इसी दिन वर्ष 1469 में कार्तिक पूर्णिमा (नवंबर या दिसंबर में पहली पूर्णिमा) को हुआ था।

    बैंक, स्कूल और दफ्तरों में आज छुट्टी है. गुरुनानक जयंती के अवसर पर बंद रखे गए है। दूसरी ओर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक भी बंद रहेंगे।इस वजह से शेयर बाजार में जहां, कारोबारी सत्र मंगलवार से शुरू होगा वहीं, स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर भी गुलजार होंगे।

  • तेरे भने सरबत दा भला… गुरूनानक जयंती की लख लख बधाई, जानें इस दिन क्यों मनाया जाता है प्रकाश पर्व

    कार्तिक पूर्णिमा आज 27 नवंबर 2023, सोमवार को मनाई जा रही है. साथ ही सिख समुदाय के लोग गुरु नानक जयंती मना रहे हैं. गुरु नानक देव के जन्‍मदिवस को प्रकाश पर्व के रूप में मनया जाता है. इस दिन सिख धर्म के लोग गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं.

    सिख समुदाय गुरु नानक देव जी की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाता है. दरअसल, गुरु नानक देव जी ने जीवन भर समाज सुधारक के रूप में काम किया. उन्होंने जात-पात, ऊंच-नीच आदि सभी तरह के भेद-भाव को मिटाने के लिए कई महत्‍वपूर्ण कदम उठाए और लोगों को एकता के सूत्र में बांधें. उनके उपदेशों ने समाज में ज्ञान फैलाया और अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाया. उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं और लोगों को धर्म-इंसानियत के रास्‍ते पर चलने की प्रेरणा देते है

    गुरु नानक देव की कहानी 

    गुरु नानक देव साहब का जन्‍म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब के तलवंडी में हुआ था. यह स्‍थान अब पाकिस्तान में आता है. यह जगह ननकाना साहिब के नाम से लोकप्रिय है और हर साल बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां जाते हैं. गुरु नानक देव की मां का नाम तृप्ता और पिता का नाम कल्याण चंद था. गुरु नानक देव साहिब सिखों के पहले गुरु हैं. उन्‍होंने ही सिख संप्रदाय की स्‍थापना की थी

    शिक्षाओं पर अमल करने का प्रण लिया जाता है
    गुरु नानक जी की दी गई शिक्षाओं पर अमल करने का प्रण लिया जाता है, गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ और लंगर होते हैं. गुरु नानक जी का जन्मदिवस हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर ही मनाया जाता है. आप भी प्रकाश पर्व पर अपने करीबियों को ये खास मैसेज, इमेज, वॉलपेपर भेजकर गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

    वाहेगुरु का आशीष सदा,
    मिले ऐसी कामना है हमारी,
    गुरु की कृपा से आएगी,
    घर घर में खुशहाली  

  • 500 मीटर खाई में जा गिरी कार, छत्तीसगढ़  के पांच युवकों की मौत

    नई दिल्ली/रायपुर: नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कार हादसे में बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के पांच युवकों की मौत हो गई है. पांचो युवक गुरुवार को नैनीताल घूमने गए थे, और पांचो पंगोट स्थित एक होटल में रुके हुए थे.

     युवकों के परिवार वालों ने बताया कि शुक्रवार को कई बार उन्होंने पांचो को फोन किया लेकिन किसी का फोन नहीं लगा. चिंतित परिजन उनकी खोजबीन करने घर से निकल पड़े लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. हादसे के बाद से परिजनो में मातम पसर गया है.

     शनिवार को हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंचे. जहां परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था. यह हादसा शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. घटना की जानकारी शनिवार दोपहर बाद प्रशासन को मिली। पुलिस, प्रशासन और राजस्व की टीमों ने ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला.

    बता दें, शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों को एक क्षतिग्रस्त कार नजर आई. उन्होंने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी जब लोगो ने पास जाकर देखा तो क्षतिग्रस्त कार के पास पांच युवकों के शव मिले. नदी किनारे पड़े अधिकतर शव क्षत-विक्षत हालत में थे.

     सड़क हादसे में मृतकों के नाम

    1- जगजीत सिंह (23) सिकरौरा, बिलासपुर, रामपुर.
    2- गुरु सेवक सिंह (26) वारदारी, बिलासपुर, रामपुर.
    3- जगरूप सिंह (27) रतनपुर, बिलासपुर, रामपुर.
    4- सुखमीत सिंह (27) बिजली फार्म, बिलासपुर, रामपुर.
    5- रवि प्रताप सिंह (27) बिजली फार्म, बिलासपुर, रामपुर.

  • किसानों के बड़ी खबर, इस महीने में आएगी PM Kisan की 16वीं किस्त! जानें EKYC पर ताजा अपडेट

    PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के हित में अच्छी खबर सामने आई है. जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं में से एक बड़ी योजना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते है। यह राशि हर 4 माह में 3 किस्तों में 2,000-2000 रुपये करके DBT के माध्यम से दी जाती है।अबतक योजना की 15वीं किस्त जारी हो चुकी है और अब 16वीं किस्त जारी की जानी है।

     कब आएगी पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त

     पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है, ऐसे में संभावना है कि फरवरी से मार्च के बीच कभी भी 16वीं किस्त जारी की जा सकती है। हालांकि अगली किस्त जारी करने की कोई निश्चित तिथि अभी सामने नहीं आई है।

    ध्यान रहे अगली किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने eKYC, भू सत्यापन और आधार लिंक की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और जिन्होंने ये तीनों काम नहीं किए है, उन्हें लाभ से वंचित किया जा सकता है।

  • weather update: भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से इमारत में आग लगी, कई वाहन जलकर खाक

    ठाणे।  महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिले के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से ठाणे में एक इमारत में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार ठाणे में भिवंडी शहर के कलहेर क्षेत्र में दुर्गेश पार्क इलाके में एक इमारत की प्लास्टिक की छत पर सुबह आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई।

    भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ अधिकारी के अनुसवार घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग से इमारत की प्लास्टिक की छत क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।

    बताया जा रहा है कि पालघर में बारिश के बाद कुछ मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं की सूचना मिली। पालघर जिला ग्रामीण नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि केलवे पुलिस थाना अंतर्गत इस तरह की एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    यहां जानिए मौसम का हाल

    रविवार, 26 नवंबर को गुजरात और महाराष्ट्र के तटों पर छिटपुट गड़गड़ाहट संभव है. गुजरात के दक्षिण-पूर्वी छोर, उत्तर-पश्चिमी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी छोर पर भारी बारिश की आशंका है। वहीं ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में बिजली गिरने के साथ छिटपुट बारिश का अनुमान है।

  • Google Pay और Paytm का इस्‍तेमाल करने वालों को तगड़ा झटका, इस फ्री सेवाओं को किया बंद, देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज

    पेटीएम (Paytm), फोनपे (Phonepe) और गूगल पे (Google Pay) का इस्‍तेमाल करने वालों को तगड़ा झटका लगने वाला है. इन यूपीआई एप (UPI) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अगर आप भी इन ऐप के जरिए बिजली बिल, गैस का बिल, फ्लाइट्स, इंश्‍योरेंस और मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

    मोबाइल रिचार्ज पर देना होगा शुल्‍क 

    दरअसल, इन ऐप पर भुगतान को लेकर कुछ बदलाव किया गया है. इसमें अगर आप पेटीएम, फोनपे और गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो अब इसके एवज में शुल्‍क का भुगतान करना पड़ेगा. यानी मोबाइल रिचार्ज पर अब चार्ज लगेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी रिचार्ज पैक के हिसाब से अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म चार्ज ले रही है. यह शुल्‍क 1 रुपये से लेकर 5-6 रुपये तक हो सकता है।

    कितना लग रहा चार्ज 

    गूगल पे ने भी कन्वीनियंस फीस लेना शुरू कर दिया है. कंपनी 749 रुपये के पैक पर 3 रुपये प्लेटफॉर्म फीस ले रही है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कंपनियां क्‍यों चार्ज कर रही हैं तो बता दें कि यूपीआई ऐप की सर्विस के बदले कंपनियां आपसे फीस ले रही हैं।

    दूसरे तरह के भुगतान बिल्‍कुल फ्री 

    गूगल पे और पेटीएम ने भी फोन-पे की तरह प्लेटफार्म फीस ले रही है. फोन-पे लंबे समय से मोबाइल रिचार्ज पर प्लेटफॉर्म फीस ले रहा था. अब गूगल पे और पेटीएम ने भी चार्ज लेना शुरू कर दिया है. बता दें कि सिर्फ मोबाइल रिचार्ज पर ही शुल्‍क लिया जा रहा है. दूसरी तरह के बिल पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं वसूला जा रहा है।