National News
  • व्हाट्सएप्प में हुआ बड़ा बदलाव….

    अगर किसी वजह से आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो दूसरे डिवाइस में WhatsApp लॉगिन करने का विकल्प भी नहीं रह जाता। दरअसल इसके लिए आपको वॉट्सऐप नंबर पर आने वाले OTP की जरूरत पड़ती है। आप अकाउंट से बाहर ना लॉक रह जाएं, इसके लिए प्लेटफॉर्म की ओर से नया ईमेल ऑथेंटिकेशन विकल्प दिया जा रहा है।

    ईमेल ऑथेंटिकेशन विकल्प के साथ यूजर्स अपने वॉट्सऐप अकाउंट से ईमेल ID भी लिंक कर सकेंगे। इस तरह केवल मोबाइल नंबर ही इकलौता लॉगिन का तरीका नहीं बचेगा। इस फीचर की लंबे वक्त से टेस्टिंग के बाद अब iOS ऐप में इसका वाइड रोलआउट शुरू कर दिया गया है। जल्द ही Android यूजर्स को भी इसका फायदा दिया जाएगा।

    नए वॉट्सऐप फीचर की टेस्टिंग अब तक बीटा वर्जन में चल रही थी और इसे iOS पर 23.24.70 वर्जन का हिस्सा बनाया गया था। वॉट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने इसकी जानकारी यूजर्स की दी और बताया कि SMS वेरिफिकेशन के बजाय अब ईमेल की मदद से भी अकाउंट में लॉगिन और उसे ऐक्सेस करने का विकल्प मिलने लगेगा।

    मेटा की ओनरशिप वाले ऐप के प्रोफाइल पेज पर यूजर्स को इस फीचर का फायदा मिलेगा। वे अकाउंट मेन्यू में जाने के बाद अपना ईमेल एड्रेस अकाउंट से लिंक कर पाएंगे। वॉट्सऐप ने साफ किया है कि इस ईमेल ID को पूरी तरह प्राइवेट रखा जाएगा और बाकी यूजर्स या कॉन्टैक्ट्स इसे नहीं देख पाएंगे। इसका इस्तेमाल केवल अकाउंट ऑथेंटिकेशन के लिए किया जाएगा।

    वॉट्सऐप अकाउंट में लॉगिन करते वक्त यूजर्स को दो विकल्प फोन नंबर और ईमेल ID के दिए जाएंगे। इनमें से ईमेल ID का चुनाव करने की स्थिति में OTP ईमेल पर भेजा जाएगा। इस तरह फोन नंबर का ऐक्सेस ना होने पर भी अकाउंट में लॉगिन किया जा सकेगा।

     
  •  इंजीनियरिंग एक्सपो : रायपुर में तकनीक और इंजीनियरिंग का महासम्मेलन
    रायपुर में तकनीक और इंजीनियरिंग का महासम्मेलन इंजीनियरिंग एक्सपो श्री राम बिजनेस पार्क में 24 से 27 नवंबर 2023 तक होगा इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो देश का सबसे बड़ा एस. एम. ई. इंजीनियरिंग एक्सपो में 125 से ज्यादा कंपनियां होगी शामिल उरला इंडस्ट्रीस एसोसिएशन एवं फ्युचर कम्यूनिकेशन इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो रायपुर। प्रतिष्ठित औद्योगिक एक्सपो और भारत की सबसे बड़ी एस. एम. ई. सम्मेलन, इंजीनियरिंग एक्स्पो का छत्तीसगढ़ की औद्योगिक राजधानी रायपुर होगा। इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो 24 से 27 नवंबर श्री राम बिजनेस पार्क के बीच में आयोजित किया जाएगा। यह एक्सपो विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी विकास पर केन्द्रित है और निर्माताओं, विक्रेताओं और खरीददारों को एक नया मंच देगा। छोटी और मध्यम इकाईयों को एक नया अवसर देगा और 125 से ज्यादा स्टॉल और विशाल कंपनियां इसमें भाग ले रही है। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज छत्तीसगढ़ एवं उरला इंडस्ट्रीस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम बिजनेस पार्क सेंटर पर इंजीनियरिग एक्सपो 2023 का आयोजन का शुभारंभ 24 नवंबर को होगा। आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने के लिए यह इंजीनियरिंग एक्सपो एक मजूबत नींव रखेगा। उरला एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रीमान अश्वनी गर्ग ने बताया कि आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के रोडमैप को तैयार करने के लिए यह एक्सपो एक मार्गदर्शक की भूमिका में होगा। रायपुर में 450 एकड़ में मेगा इंडस्ट्रीयल क्लस्टर, स्टील, डीजिटल, आधुनिक क्लस्टर के साथ कई नए क्लस्टर विकसित हो रहे है। इसी के साथ दवा कंपनियां भी अब मेगा प्रोजेक्ट के साथ रायपुर की ओर रुख कर रही है। प्रशासन के साथ उद्योग विभाग के समन्वय से विकास के कार्यों को नई गति मिल रही है। रायपुर अंतरराष्ट्रीय कार्गो डिपो तथा लॉजिस्टिक पार्क उद्योंगों की सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोगी रहा है। फ्यूचर कम्युनिकेशन एक्सपो संयोजक इवेंट एसोसिएशन श्रीमान लक्ष्मण दुबे इस मेगा इंडस्ट्रीयल एक्सपो में इस वर्ष 125 से अधिक स्टॉल के माध्यम से इंजीनियिंग, कृषि सयंत्रों, ऑटोमेशन और रोबोटिक आदि उत्पादों व मशीनरी का प्रदर्शन होगा। इसमें प्रमुख कंपनियां मेहता, एटू इनकूबेंशन विद एसोसिएशन विद इंस्टीटयूट फॉर इंडस्ट्रीयल डेवलोपमेंट एंड कार्निया डिस्पले रिवोल्यूशन WTS प्रदर्शनी में विजिटर्स के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। इसमें वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम, एक्सपोर्ट रेडीनेस और स्मारिका विमोचन आदि किया जा सकेगा। चार दिवसीय एक्स्पो आपके उत्पाद को सही दर्शकों के बीच प्रमोट करने के लिए एक आदर्श बी2बी मन्च है और इसके द्वारा आप उनसे आमने सामने बातचीत कर अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं। यह मंच नए व्यापारिक अवसर उत्पन्न करता है और आपको प्रदर्शनकर्ता कंपनियों के सेल्स, मार्केटिंग और तकनीकी प्रोफेशनल्स के साथ एक साथ बातचीत करने का मौका देता है। आगन्तुकों को विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों जैसे मशीन टूल्स एण्ड एसेसरीज़, हाईड्रॉलिक्स एण्ड न्यूमेटिक्स, इन्स्ट्रुमेन्टेशन, लाईट एण्ड मीडियम इंडस्ट्रीज़, ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, मटेरियल हैन्डलिंग ईक्विपमेन्ट एण्ड प्रोसेस प्लान्ट मशीनरी एण्ड ईक्विपमेन्ट आदि से विभिन्न प्रदर्शनकर्ताओं के उत्पाद और सेवाओं को देखने का मौका मिलेगा। कंपनियां अत्याधुनिक मशीनरी और तकनीकी उपकरणों का प्रदर्शन करेंगी ताकि इंजीनियरिंग सेक्टर में अत्याधुनिक तकनीक की बढ़ती हुई मांग को पूरा किया जा सके। शासकीय कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करना सभी को अनिवार्य होगा।
  •  RSS के इशारों पर चल रही मोदी सरकार : सोनिया गांधी

    राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (NAC) को लेकर सोनिया गांधी ने कहा है कि यह कोई दूसरा पावर सेंटर नहीं था बल्कि प्रधानमंत्री को सलाह देने वाली एक समिति मात्र थी। सोनिया गांधी ने एक आने वाली किताब के लेख में एनएसी को लेकर सफाई दी है तो वहीं मौजूदा एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि सोनिया गांधी पर आरोप लगते रहे हैं कि वह एनएसी की अध्यक्ष रहते हुए मनमोहन सिंह की सरकार के अहम निर्णय लेती थी। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार खुल्लमखुल्ला आरएसएस से निर्देश लेकर काम कर रही है। आरएएस ना तो विश्वसनीय है और ना ही जनता ने उसे चुना है।

    ‘एन्हैंसिंग पीपल्स राइट ऐंड फ्रीडम- NAC रीविजिटेड’ नाम के लेख में सोनिया गांधी ने लिखा, बड़ी विडंबना है कि एनएसी को अपमानित किया गया लेकिन मौजूदा एनडीए सरकार लगातार अपनी नीतियों को लेकर निर्देश आरएसएस से लेती है। 2015 में केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी नीतियों का पूरा खाका प्रजेंट किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे मार्गदर्शन नाम दिया था। उन्होंने लिखा कि एनएसी की भूमिका बहुत ही सीमित थी। यह केवल प्रधानमंत्री को सुझाव दिया करती थी बाकी फाइनल फैसला प्रधानमंत्री और सरकार ही लिया करती थी।

    उन्होंने कहा कि जब एससी और एसटी के लिए अलग से बजट बनाने और गैरसंगठित क्षेत्र के लिए सोशल सिक्योरिटी का फ्रेमवर्क बनाने का सुझाव एनएसी ने दिया था तो इसे लागू नहीं किया गया ता। उन्होंने लिखा, एनएसी कोई भी कार्यकारी फैसला लेने में शामिल नहीं रहता था। बहुत सारे ऐसे सुझाव दिए गए जिन्हें कभी लागू नहीं किया गया। यह केवल अडवाइजरी रोल में ही थी। सोनिया गांधी ने कहा कि एनएसी को लेकर इस तरह की बातें इसलिए भी की गईं क्योंकि इसकी अध्य़क्ष उस वक्त कांग्रेस की भी अध्यक्षी थीं।

    राष्ट्रीय योजना आयोग की बात करते हुए गांधी ने कहा, 1038 में ही तब के कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस ने फैसले लेने की संस्था का विकेंद्रीकरण करने के लिए एनएसी जैसी बॉडी बनाई ती। उन्होंने कहा कि अब की एनडीए सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रालय केवल रबर स्टैंप बनकर रह गए हैं। संसदीय लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है। उन्होंने एनएसी की सफलताओं की लिस्ट बता ते हुए कहा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, वन अध्कीर कानून 2006 जैसे कानून एनएसी की सलाह के बाद बने थे।

    उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने 2014 से लेकर 2019 तक 186 बिल पेश किए जिनमें से 142 पर कोई सलाह नहीं ली गई। केवल 44 बिलों को जनता के सुझाव के लिए रखा गया। इसके लिए भी केवल 30दिनों का समय दिया गया था। जनता को फैसले लेने के अधिकार और सलाह देने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है। नागरिकों और सरकार के बीच का संबंध एकतरफा हो गया है।

  • बैंक खाते से पैसा निकालने पर देना होगा टैक्स, जानिए क्या है नियम!

    Bank Transaction Rule: दोस्तों, अगर आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में अच्छा खासा पैसा पड़ा हुआ है और आप इस पैसे की निकासी (withdrawal of money) करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए आज बहुत बड़ी जानकारी हम लेकर आए हैं।

    अगर आप लोग बैंक से पैसा निकालने (withdraw money from the bank) के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको एक प्रॉपर प्लान तैयार करना होगा। आप लोग ऐसा नहीं करते हैं तो आपको टैक्स भी देना पड़ सकता है।

    आप लोग टैक्स (Tax) से बचना चाहते हैं तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि आप हर साल बैंक से कितना पैसा निकाल सकते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल एटीएम से ट्रांजैक्शन (ATM Transaction) करने पर ही आपको अतिरिक्त शुल्क देना होता है।

    इसके अलावा अगर आप लोग बैंक से भी एक लिमिट से ज्यादा पैसा निकालते हैं तो उस पर आपको टैक्स देना होता है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा।कुछ लोगों को लग रहा होगा कि बैंक से आप जितना चाहे उतना पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

    अगर आप लोगों ने पिछले 3 साल से कोई भी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं किया है तो 20 लाख रुपए से अधिक बैंक से निकलने पर आपको टीडीएस (TDS) देना होगा।

    वहीं अगर जो लोग आरटीआर फाइल (ITR File) किए हुए हैं और हर साल टैक्स भरते हैं उनको इस चीज में रहता देखने को मिल सकती है । क्योंकि उन लोगों के लिए अलग नियम निर्धारित किया गया है।

    ऐसे लोग हर साल बैंक, पोस्ट ऑफिस या कोऑपरेटिव बैंक (Cooperative Bank) से एक करोड़ तक का कैश बड़ी आसानी से withdraw कर सकते हैं।अमाउंट के हिसाब से आपको टीडीएस देना होता है। अगर आप लोग 20 लाख रुपए कैश निकाल रहे हैं तो उस पर आपको दो परसेंट TDS देना होगा। वही जो व्यक्ति एक करोड़ से अधिक निकाल रहा है उसे 5 फ़ीसदी का टीडीएस (TDS) देना होगा।

  • पीएम मोदी बने पायलट, फाइटर जेट तेजस में भरी उड़ान, कहा- हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं

    बेंगलुरु।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में तेजस विमान से भ्रमण किया। भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी स्वदेशी मेड इन इंडिया लड़ाकू विमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली उड़ान की तैयारियों की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद थे। दरअसल, वह शनिवार को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की फैसिलिटी के दौरे पर गए थे।

    शेयर की तस्वीरें

    इस उड़ान का अनुभव साझा करते हुए पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि –

    मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

  •  शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 11 की दर्दनाक मौत

    पाकिस्तान के कराची शहर में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। यहां एक शॉपिंग मॉल में सुबह करीब सात बजे दूसरी मंजिल पर लगी आग ने शॉपिंग मॉल की चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

    आग में 11 लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। ज्यादातर मौतें धुएं के कारण सांस लेने और घबराहट के कारण हुई है। 42 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से सभी पुरुष थे। नौ लोगों को जिन्ना अस्पताल लाया गया जबकि दो अन्य को सिविल अस्पताल ले जाया गया। लोगों में से छह की हालत गंभीर है।

  • सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड मामले में 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा

    नई दिल्ली। टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सभी आरोपियों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलबीर मलिक और अजय कुमार को मकोका के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। पांचवें दोषी को तीन साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने पांचों दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है।

    बता दें, पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की साल 2008 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह उस समय अपनी कार से घर लौट रही थीं। इस हत्याकांड में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें चार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

  • वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन की तारीख का ऐलान, इस दिन होगी नीलामी

    मुंबई। Women Premier League Auction 2024: बीसीसीआई ने वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। डब्ल्यूपीएल 2024 ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी से मार्च के दौरान हो सकता है। इसमें पांच टीमें हिस्सा लेंगी। सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें 60 खिलाड़ियों को रिटेन और 29 को रिलीज किया गया।

    Women Premier League Auction 2024: गुजराज जायंट्स ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को किया रिलीज

    वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीम खेलती है। खिलाड़ियों को रिलीज करने में गुजरात सबसे आगे है। उसके बाद 5.95 करोड़ रुपए पर्स में आ गए हैं। मुंबई ने कम खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। उसके पास 2.1 करोड़ रुपए आए हैं।

    Women Premier League Auction 2024: ऑक्शन में ये महिला क्रिकेट खिलाड़ी शामिल

    यूपी वॉरियर्स

    देविका वैद्य, शबनम इस्माइल, शिवली शिंदे और सिमरन शेख।

    गुजरात जायंट्स

    एनाबेल सदरलैंड, अश्विनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम, हर्ली गाला, किम गार्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, परुनिका सिसोदिया, एस मेघना, सोफिया डंकली, और सुषमा वर्मा।

    दिल्ली कैपिटल्स

    अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर और तारा नॉरिस।

    मुंबई इंडियंस

    धारा गुज्जर, हेदर ग्राहम, नीलम बिष्ट और सोनम यादव।

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

    डेन वान नीकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल जांजड़, मेगन शूट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार।

  • महंगे इलाज से मुक्ति : भारत बनेगा दवाओं की दुनिया का गेम चेंजर, करोड़ों की दवा हजारों में होगी तैयार

    सरकारी एजेंसियों की सहायता से भारतीय दवा कंपनियों ने एक साल में चार दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए दवाएं विकसित करने में कामयाब हुई है।

    उदाहरण के लिए, टाइरोसेमिया टाइप-1 के इलाज के लिए 2.2 करोड़ से 6.5 करोड़ वार्षिक खर्च होता था, लेकिन अब वही खर्च घटकर 2.5 लाख तक हो गया है। यह बच्चों में होने वाली वह बीमारी है, जिसका इलाज नहीं किया जाए तो करीबन 10 वर्ष की उम्र तक बच्चों की मौत हो जाती है। तीन अन्य दुर्लभ बीमारियों में गौचर भी शामिल है, जिसके कारण यकृत बढ़ना और हड्डियों में दर्द होता है। गौचर के इलाज के लिए प्रति वर्ष 1.8 से 3.6 करोड़ रुपये खर्च बैठता था, लेकिन अब यही खर्च घटकर 3.6 लाख रुपये तक हो गया है।

    भारत में 8.4 करोड़ से 10 करोड़ तक मरीज दुर्लभ बीमारी का शिकार
    रिपोर्ट के अनुसार भारत में 8.4 करोड़ से 10 करोड़ तक मरीज दुर्लभ बीमारी का शिकार होते हैं। उनमें से 80 फीसदी अनुवांशिक होते हैं, जिसका मतलब इसका इलाज कराना जरूरी है। एक साल पहले बायोफोर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, लॉरस लैब्स लिमिटेड, एमएसएन फार्माक्यूटिकल और एकुम्स ड्रग्स एंड फार्माक्यूटिक्स जैसी कंपनियों ने 13 दुर्लभ बीमारियों की दवाइयों पर काम करना शुरू किया था। उनमें से चार के इलाज के लिए दवाइयां विकसित कर ली गई है, वहीं बाकी के बीमारियों के लिए जल्द ही दवाएं विकसित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
  • सुरंग में फंसे 41 मजदूर, मशीन ने दिया धोखा अब टनल में बाकी खुदाई हाथ से होगी

    उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 14वां दिन है. रेस्क्यू में आर रही दिक्कतें के चलते मजदूरों के परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है

    उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है. राहत और बचावकर्मी अपनी पूरी मेहनत के साथ मजदूरों को बाहर निकालने में जुटे हैं. एनडीएमए के अधिकारी ने एक बयान में कहा कि आज शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की उम्मीद है. मजदूरों तक पहुंचने के लिए 15 मीटर का फासला रह गया है.

    हमें अभी 12-14 मीटर और जाना है- PMO के पूर्व सलाहकार

    प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने शुक्रवार को बताया था कि हमें अभी 12-14 मीटर और जाना है. मुझे उम्मीद है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार शाम तक अभियान समाप्त हो जाएगा है. लेकिन शुक्रवार शाम तक ड्रिलिंग ही नहीं शुरू हो सकी थी.

    टनल में फंसे हैं 8 राज्यों के 41 मजदूर

    बता दें कि उत्तराखंड की उत्तरकाशी टनल में आठ राज्यों के 41 मजदूर फंसे हुए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 15 मजदूर झारखंड के हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश (8), ओडिशा के 5, बिहार के 5, पश्चिम बंगाल के तीन, उत्तराखंड और असम के 2-2 जबकि हिमाचल प्रदेश के एक मजदूर सुरंग में फंसे हुए हैं.

  • Breaking: दो फर्म में सेंट्रल जीएसटी का छापा...कार्रवाई जारी

    जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। यहां के दो फर्मों पर सेंट्रल जीएसटी (GST) की टीम ने दबिश दी है। छापामार कार्रवाई (GST RAID) की खबर से शहर के अन्य व्यापारियों में हड़ंकप की स्थिति है। समाचार के लिखे जाने तक जीएसटी टीम (GST TEAM) में शामिल अधिकारी कर्मचारियों की कार्रवाई जारी थी।

    जीएसटी(GST)की टीम ने रिटर्न फाइल करने में गड़बड़ी की आशंका के चलते छापेमारी की है। दोनों फर्मों के दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर टीम के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं। छापे की कार्रवाई में अन्य फर्म के नाम भी सामने आने की संभावना है। बताया जाता है कि दोनों फर्म बड़े पैमाने पर फर्नीचर और गद्दों का काम करती है। इतनी मात्रा में व्यापार के बाद भी टैक्स भरने में लापरवाही और चोरी की आशंका है। दोनों फर्म शहर के करमचंद चौक और कटंगी बाईपास पर संचालित है।

  • राजस्‍थान में199 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू...EVM में बंद होगी प्रत्याशियों की किस्मत

    राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव की 199 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रत्‍याशी की मौत हो जाने के कारण करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्‍थगित हो गया है। विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्‍मत का फैसला पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे।

    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।

    इस बार कांग्रेस सरकार रिपीट होगी

    राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले इस बार कांग्रेस सरकार रिपीट होगी, ये तय है। अभी लोगों का मूड सरकार रिपीट करने का है। केरल में 70 साल से कांग्रेस और सीपीआई( एम) बारी-बारी से सत्ता में आती थी, लेकिन इस बार सीपीआई (एम) की सरकार दोबारा बनी क्योंकि उन्होंने अच्छा काम किया। लोग समझते हैं कि कोविड के दौरान हमने अद्भुत काम किया, हमारे भीलवाड़ा मॉडल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई। हमारी योजनाएं लोगों को पसंद आ रही हैं।

    22 लाख से ज्यादा नए मतदाता करेंगे वोटिंग

    18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कल मतदान से पहले तीन लाख से अधिक लोगों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।