National News
  • ‘मिचौंग’ का असर रेलों के संचालन पर, रेलवे ने रद्द की 15 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

    नई दिल्ली। दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं। चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण ने केवल ट्रेनें बल्कि हवाई सेवा भी प्रभावित है। वहीं ‘मिचौंग’ के कारण, चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों, बोर्डों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों सहित सरकारी कार्यालय को भी बंद करने का निर्देश दिया गया था।

  • साड़ी-चूड़ी पहने युवक की नहर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

    उत्तर प्रदेश। झांसी में साड़ी- चूड़ी पहने एक शख्स की लाश नहर में मिलने से सनसनी फैल गई। जिस नहर में लाश मिली उसमें महज एक फीट पानी था। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    मृतक की पहचान हरि झा (50) पुत्र प्रताप झा के रूप में हुई है। मूलरूप से पिछोर के घटवरा गांव निवासी हरि झा करीब 35 सालों से प्रेम नगर के सुम्मेर नगर में रहता था। हरि झा शादी समारोह में नांचने-गाने का काम करता था। युवक घर से बुधवार रात को बर्थ-डे पार्टी में गया था। वहां महिलाओं के कपड़े पहनकर डांस किया और शराब भी पी ली। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा और आज सुबह डेडबॉडी मिली।

    मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

  • BIG BREAKING: कांग्रेस सांसद की कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा...मिला नोटा का बड़ा जखीरा...नोट गिनते-गिनते मशीन हुई ठप

     Income Tax Department Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड (Boudh Distilleries Private Limited) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके कई ठिकानों पर छापा मारा है. आईटी विभाग ने कंपनी के ओडिशा और झारखंड स्थित ऑफिस में यह कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने यह कार्रवाई टैक्स चोरी के शक में की है. इस छापे में विभाग को इतने नोट मिले हैं कि उसे गिनते-गिनते मशीन तक ठप हो गई है. इस छापे में आईटी विभाग को 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली है. इस छापे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मदद के लिए CISF के जवान भी शामिल है.

    इन जगहों पर चल रही तलाशी

    आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के झारखंड (Jharkhand) और ओडिशा (Odisha)  स्थित कई ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं. इसके रडार पर ओडिशा का बलंगीर और संबलपुर स्थित ऑफिस है. वहीं झारखंड के रांची और लोहरदगा में भी आईटी विभाग की छानबीन चल रही है. बुधवार को पूरी की गई गिनती में 50 करोड़ रुपये के कैश की बरामदगी की बात सामने आई है. खास बात ये है कि कंपनी के ठिकानों पर इतना ज्यादा कैश मिला है जिसकी वजह से नोट गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई है.

    इस मामले पर हुई कार्रवाई

    इनकम टैक्स विभाग ने बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई टैक्स चोरी के शक में की है. ऐसे में ऑफिस से इतनी बड़ी मात्रा में कैश की बरामदगी के बाद अभी भी यह साफ नहीं हो सका है कि टैक्स चोरी वाकई में हुई कि नहीं. फिलहाल नोटों की गिनती का काम चल रहा है और यह पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी की सही रकम का पता चल पाएगा. 

  •  CM पद की शपथ आज लेंगे तेलंगाना में रेवंत रेड्डी सोनिया-राहुल गांधी समेत कई नेता करेंगे शिरकत

    कांग्रेस नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी के आज तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. 56 वर्षीय रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1.04 बजे एलबी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के शामिल की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी गठबंधन के कुछ नेता भी शामिल हो सकते हैं.

  • तेलंगाना में रेवंत रेड्डी आज लेंगे CM पद की शपथ, सोनिया-राहुल गांधी समेत कई नेता करेंगे शिरकत

    तेलंगाना में कांग्रेस को पहली जीत दिलाने वाले फायरब्रांड नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी आज  हैदराबाद के विशाल लाल बहादुर स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बुधवार को रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खरगे सहित केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और व्यक्तिगत रूप से शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया

    प्राप्त जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1.04 बजे होगा. शपथ समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. राज्य की मुख्य सचिव शांति कुमारी और पुलिस महानिदेशक रवि गुप्ता कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. इस समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई आला नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

  • आज क्यों मनाते हैं भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस, जानिए इतिहास और महत्व से लेकर सबकुछ

    7 दिसंबर का इतिहास भारतीय परिप्रेक्ष्य में बेहद अहम है. आज के दिन सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed forces flag day) मनाया जाता है. आजादी के बाद साल 28 अगस्त 1949 में भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना के जवानों के कल्याण के लिए एक समिति का गठन किया गया. इस समिति ने प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को झंडा दिवस मानाने के लिए चुना

    भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने के पीछे की एक खास वजह है। भारत कई दशकों तक अंग्रेजों का गुलाम रहा। हालांकि 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र घोषित हो गया। इसके बाद भारत का संविधान बना और यह एक लोकतांत्रिक देश बन गया। हमारे सामने एक बड़ी चुनौती थी देश की सीमा की रक्षा करना। इसके लिए सेनाएं अस्तित्व में आईं, जिन्हें मजबूत किया जाने लगा। आजादी के दो साल बाद 28 अगस्त 1949 को भारत सरकार ने भारतीय सेना के जवानों के कल्याण के लिए एक समिति का गठन किया।

    7 दिंसबर को ही क्यों होता है सेना झंडा दिवस?

    सेना के जवानों के कल्याण के लिए गठित समिति ने प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को झंडा दिवस मनाने का फैसला लिया। इस समिति ने धन जमा करने के लिए लोगों के बीच छोटे झंडे बांटे और इससे चंदा एकत्र किया। उस दौरान झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) थे। ये रंग तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते हैं।

    समिति क्यों एकत्र कर रही थी धन?

    झंडे से चंदा एकत्र करके धमा जमा करने के पीछे समिति के तीन मुख्य उद्देश्य रहे। पहला, जंग के समय जनहानि पर सहयोग करना। दूसरा, सेना के कर्मियों और उनके परिवार का कल्याण व सहयोग करना और तीसरा, सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार का कल्याण करना।

  • 07 December 2023 Ka Panchang: जानिए गुरुवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
    Aaj Ka Panchang 07 December 2023: 7 दिसंबर को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन है। दशमी तिथि गुरुवार पूरा दिन, पूरी रात पार कर शुक्रवार सुबह 5 बजकर 7 मिनट तक रहेगी। 7 दिसंबर को रात 12 बजे तक आयुष्मान योग रहेगा। साथ ही गुरुवार का पूरा दिन और पूरी रात पार कर शुक्रवार सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए गुरुवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय- सूर्यास्त का समय। 07 दिसंबर  2023 का शुभ मुहूर्त दशमी तिथि- 07 दिसंबर को पूरा दिन, पूरी रात पार कर 8 दिसंबर को सुबह 5 बजकर 7 मिनट तक  आयुष्मान योग- 07 दिसंबर को रात 12 बजे तक  हस्त नक्षत्र-  07 दिसंबर को पूरा दिन और पूरी रात पार कर 8 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक राहुकाल का समय दिल्ली- दोपहर 01:30 से दोपहर 02:48 तक मुंबई- दोपहर 01:52 से दोपहर बाद 03:15 तक चंडीगढ़- दोपहर 01:30 से दोपहर 02:47 तक लखनऊ- दोपहर 01:16 से दोपहर 02:35 तक भोपाल- दोपहर 01:31 से दोपहर 02:52 तक कोलकाता- दोपहर 12:48 से दोपहर 02:09 तक अहमदाबाद- दोपहर 01:51 से दोपहर बाद 03:11 तक चेन्नई- दोपहर 01:25 से दोपहर 02:50 तक सूर्योदय-सूर्यास्त का समय सूर्योदय- सुबह 7:00 am सूर्यास्त- शाम 5:24 pm
  • Horoscope Today: मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज 7 दिसंबर का दिन, जानें राशिफल
    Aaj Ka Rashifal 07 December 2023: आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन है। दशमी तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 7 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजे तक आयुष्मान योग रहेगा। साथ ही आज का पूरा दिन और पूरी रात पार कर कल सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 07 दिसंबर 2023 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा। मेष राशि- आज आपका दिन काफी लाभदायक रहेगा। अपने परिवार के साथ किसी पार्टी में शामिल होने का मौका मिलेगा। योग टीचर्स आज अपने छात्रों को कोई अच्छा सा योग सिखायेंगे जिससे वह ज्यादा ही फिट और निरोगी बनेंगे। पेट से जुड़ी समस्या से आज आपको राहत मिलेगी। ठेकेदारों को आज कोई नई बिल्डिंग बनाने का टेंडर मिलेगा, जिससे उनको काफी लाभ होगा। आज के दिन आप जिस भी कार्य को शुरू करेंगे वो निश्चित रूप से सफल होगा। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ रंग- मैहरुन शुभ अंक- 4 वृष राशि- आज आपका दिन शानदार रहेगा। छात्र आज अपने जूनियर्स के साथ नया अनुभव शेयर करेंगे और उनको मोटीवेट करेंगे, जिससे वह अपनी पढ़ाई मन लगाकर सकें। जीवनसाथी आज आपके लिए कोई अच्छा सा उपहार लायेगा, जिससे आपके बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा। ऑफिस में अपने काम पर ध्यान दें वरना कोई आपकी बैक बाइटिंग कर सकता है। किसी की मदद करेंगे जिससे आपको हार्दिक खुशी मिलेगी। घर के गार्डन में मिनी एग्रीकल्चर के तौर पर सब्जियां लगा सकते हैं। बच्चे आज अपने पसंद की ड्रेस लेने की जिद्द कर सकते हैं। शुभ रंग- पिच शुभ अंक- 3 मिथुन राशि- आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आपके परिवार के बीच चल रही अनबन समाप्त हो जाएगी। आज आपको फिजूल खर्चों से बचने की जरूरत है। मैथ्स के स्टूडेंट्स का दिन आज काफी बिजी रहेगा। रोज की अपेक्षा आज आपकी सेहत काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपका काम बेहतर ढंग से पूरा होगा, जिससे रिलेक्स महसूस करेंगे। व्यापारी वर्ग को आज अच्छा लाभ होगा। आज लवमेट्स साथ में मूवी देखने का प्लान बनायेंगे। आज आपका दाम्पत्य जीवन बेहतरीन रहने वाला है। शुभ रंग- हरा शुभ अंक- 2 कर्क राशि- आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। आज आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। शिक्षकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। माताएं आज अपने बच्चों की मनपसंद डिश बनाएंगी जिससे बच्चों मे आज काफी उत्साह और खुशियां देखने को मिलेगी। किसी बिजनेस के सिलसिले में विदेश जाएंगे। आज आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा, परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर भगवान के दर्शन करने जाएंगे। आज आर्थिक रूप से आपकी स्थिति मजबूत होगी। घर के जरूरत का सामान लेने जीवनसाथी के साथ मार्केट जाएंगे। शुभ रंग- नीला शुभ अंक- 6 सिंह राशि- आज आपका दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आज पारिवारिक उलझनों से छुटकारा मिलेगा, परिवार में खुशियाँ आएँगी। फैशन डिजाइनर का काम कर रहे लोगों को आज किसी कस्टमर से अच्छा लाभ मिलेगा। जीवनसाथी आज आपको खुश होने की वजह देंगे, साथ में किसी रेस्टोरेंट में डिनर करने जाएंगे। आज आपके कार्यों से बॉस प्रसन्न रहेंगे, आपकी पदोन्नति होगी। सहकर्मी किसी काम को पूरा करने में आपसे मदद लेंगे। छात्रों को आज किसी टॉपिक को समझने में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। शुभ रंग- सफेद शुभ अंक- 8 कन्या राशि- आज आपका दिन खुशनुमा पल लेकर आयेगा। दाम्पत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी, एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे और उनकी भावनाओं की कद्र करेंगे। किसी कहानीकार की जीवनी ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद की जाएगी और उसके लिए उसको सम्मान भी मिलेगा। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स का आज प्लेसमेंट किसी अच्छी जगह और अच्छे पैकेज के साथ होगा। बाहर के जंक फ़ूड खाने से आपको बचना चाहिए। आज आप कोई नया बिजनेस शुरू करने का मन बनायेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह भी लेंगे। शुभ रंग- काला शुभ अंक- 4 तुला राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। सिंगर्स को उनके अच्छे गाने के लिए अवार्ड मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों से सहायता मिलेगी, जिससे आपका कोई प्रशासनिक कार्य पूरा हो जायेगा। आज आप अपना कोई भी काम करने से पहले अपने पिता की सलाह जरुर लें, जिससे आप उस काम में सफल होंगे। आपके सारे रुके हुए कार्य आज पूरे होंगे, जिससे आपको रिलेक्स महसूस होगा। घर में नन्हें मेहमान के आने से परिवार में उत्सव जैसा माहौल बनेगा। शुभ रंग- सिल्वर शुभ अंक- 2 वृश्चिक राशि- आज आप दिन की शुरुआत उत्साह से करेंगे। आज आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाएंगे, वहां भगवान की भक्ति का आनंद उठाएंगे। किसी मित्र से आज आपको सहायता मिलेगी, जिससे आप काफी खुश होंगे। गुस्से से आपके काम बिगड़ सकते हैं, इसलिए आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। आज आप अपने परिवारके साथ डिनर करने के लिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाएंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, कॉलेज से मिला प्रोजेक्ट आज पूरा करने में सफल होंगे। शुभ रंग- केसरिया शुभ अंक- 1 धनु राशि- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। छात्रों को सीनियर्स से अपने प्रोजेक्ट पूरा करने में सहयोग मिलेगा। मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस कर रहे लोगों को आज अधिक मुनाफा मिलेगा। कोई पुराना फंसा हुआ धन वापिस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अपने बड़ों की बात आज ध्यानपूर्वक सुनें, जो आगे चलकर आपके लिए कारगर साबित होगी। संतान के प्रति आज आपका विश्वास बढ़ेगा, बिजनेस में संतान का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। जीवनसाथी से आज कोई मन पसंद उपहार मिलेगा। शुभ रंग- पीला शुभ अंक- 6 मकर राशि- आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज अपना बिजनेस मित्र की सहायता से किसी दूसरे शहर में शुरू करेंगे। लवमेट्स आज अपने रिश्ते की बात घर पर करेंगे, जिससे उनके रिश्ते को और अधिक मजबूती मिलेगी। माता- पिता आज बच्चों के स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग अटेंड करेंगे, बच्चों के अच्छे रिजल्ट के बारे में बताया जायेगा। आप के क्षेत्र में आज कोई राजनीतिक समारोह होगा जिसमें आप शामिल होंगे। पुरानी जायदाद के क्रय-विक्रय से धन लाभ के संकेत दिखाई दे रहें हैं। सेहत के लिहाज से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। शुभ रंग- नीला शुभ अंक- 6 कुंभ राशि- आज आपका दिन काफी सुनहरा होगा। नवविवाहित दम्पति अपने जीवनसाथी को कोई अच्छी सी डिश बना कर खिलायेंगी। तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी तैयारी जारी रखने की जरूरत है, सफलता मिलने के योग बने हुए हैं। किसी विदेश में रह रहे मित्र के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करेंगे। अपने पुराने उलझे हुए मामलो को आज सुलझाएंगे जिससे आपकी उलझन कम होगी। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर आ सकता हैं। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ रंग- हरा शुभ अंक- 6 मीन राशि- आज आपका दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को मेहनत से पढ़ने की जरूरत है, जिससे वह काफी अच्छा रिजल्ट ला सकें। सब्जियों के कारोबारियों को आज ज्यादा लाभ मिलेगा। आज आप काफी उत्साहित रहेंगे। आपके घर पर कोई बचपन का मित्र मिलने आयेगा, जिससे आपके घर पर खुशियों का माहौल होगा। नये प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले उससे जुड़े किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें। आज आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी आज आपसे अपने मन की बात शेयर करेंगे। शुभ रंग- मैजेंटा शुभ अंक- 8
  • 100 से ज्यादा वेबसाइट बैन, पार्ट- टाइम जॉब और निवेश के नाम पर हो रहा था ऑनलाइन फ्रॉड

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने संगठित अवैध निवेश और पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली 100 से अधिक वेबसाइट को बंद कर दिया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन वेबसाइट का संचालन विदेश में बैठे लोग कर रहे थे और इसमें ज्यादातर सेवानिवृत्त कर्मचारियों, महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को अंशकालिक नौकरी (पार्ट टाइम जॉब) देने की आड़ में निशाना बनाया गया।

    फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें..?

    इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए यह सलाह दी गई है कि इंटरनेट पर प्रायोजित बहुत ज्यादा कमीशन देने वाली ऐसी किसी भी योजना में निवेश करने से पहले सावधानी बरतें। अगर कोई अनजान व्यक्ति किसी से व्हाट्सऐप या टेलीग्राम के जरिए संपर्क करता है तो बिना जांच-पड़ताल के वित्तीय लेनदेन करने से बचें। इसमें कहा गया है कि यूपीआई ऐप (UPI App) पर प्राप्तकर्ता के नाम का सत्यापन करें। अगर रिसीवर कोई अनजान व्यक्ति है तो यह फर्जी खाता हो सकता है और योजना फर्जी हो सकती है। इसी तरह, उस स्रोत की पहचान करें जहां से शुरुआती कमीशन प्राप्त होता है। बयान के अनुसार, नागरिकों को अनजान खातों से लेनदेन करने से बचना चाहिए क्योंकि ये न केवल धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) बल्कि आतंकवाद के लिए वित्त पोषण में भी संलिप्त हो सकते हैं।

    इन वेबसाइट्स को किया गया ब्लॉक

    फिनटेक फर्म जैसे LazyPay, IndiaBulls Home Loans और Kissht का नाम ब्लॉक की गई वेबसाइट में शामिल हैं। लिस्ट के मुताबिक, MeitY ने lazypay.in को ब्लॉक करने के ऑर्डर जारी किए थे। बता दें कि यह वेबसाइट डच इन्वेस्टमेंट फर्म Prosus की सब्सिडियरी है।

  • Big Breaking: 8 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह, ये लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

    इंफाल।जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के नेता लालदुहोमा शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि लालदुहोमा के अलावा उनकी मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे राजभवन में एक समारोह में शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले, लालदुहोमा ने राज्यपाल हरी बाबू कंभमपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

    राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने के लिए आमंत्रण

    राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि जेडपीएम ने सात नवंबर को मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की। पार्टी ने सोमवार को आए मतगणना परिणाम में जोरमथांगा के नेतृत्व वाले मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को हरा जीत हासिल की। जेडपीएम के मीडिया प्रकोष्ठ के महासचिव एड्डी जोसांगलियाना कोलनी ने कहा कि पार्टी की सलाहकार इकाई नयी सरकार के गठन के संबंध में गुरुवार को लालदुहोमा से मुलाकात करेगी।

    उन्होंने कहा कि बैठक में मंत्रिपरिषद के गठन और अन्य मुद्दों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी लालदुहोमा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रभारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। लालदुहोमा को मंगलवार शाम को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से जेडपीएम विधायक दल का नेता चुना गया। कोलनी ने कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के. सपडांगा को उपनेता चुना गया।

  • *राजस्थान के छीपाबड़ौद में 7 दिसंबर को बंद का आव्हान
    *छीपाबड़ौद बंद* श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के तत्वाधान में *कल 7 दिसंबर 2023 गुरुवार* को छीपाबड़ौद कस्बा सभी निजी स्कूल और कृषि उपज मंडी और लहसुन मंडी बंद रहेगी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्मम हत्या को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और सर्व हिंदू समाज के सभी संगठन व्यापार संघ सभी का सहयोग अपेक्षित है आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं *कल सुबह 7 दिसंबर गुरुवार समय 10:00 बजे स्थान कृषि उपज मंडी इकलेरा रोड* छीपाबड़ौद पर पहुंचने का कष्ट करें इसके उपरांत सभी एकजुट होकर सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में छीपाबड़ौद कस्बे में धरना प्रदर्शन कर रैली के रूप में अनाज मंडी से उपखंड कार्यालय पहुंचकर उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जाएगा *ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया ठिकाना हरनावदी जागीर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला मीडिया प्रभारी बारां*
  • संसद में की गई साधना का लाभ छत्तीसगढ़ महतारी के चरणों में समर्पित- अरुण साव

    रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुमति लेकर  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सांसद अरुण साव एवं  रायगढ़ से सांसद श्रीमती गोमती साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए  सांसद पद से अपना इस्तीफा सौंपा।

    छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य की लोरमी सीट से प्रचंड मतो से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देते हुए  कहा कि सांसद रहते हुए लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में उन्होंने लोकतंत्र की गहराइयों को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और देश के गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में जो सीखा है, वह छत्तीसगढ़ राज्य की जनता की सेवा और राज्य के सुशासन पूर्ण विकास के लिए अत्यंत सहयोगी साबित होगा।

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संसदीय लोकतंत्र की पाठशाला है। हमें सिखाया गया कि राष्ट्र प्रथम के अटल सिद्धांत पर चलते हुए देश के विकास तथा जनता की बेहतरी के लिए उत्कृष्ट कार्य कैसे किया जाता है। भाजपा ने मुझे लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी जी के नेतृत्व में कार्य करने के  बाद छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में योगदान का दायित्व सौंपा है।

    श्रीमती गोमती साय ने कहा मैने पार्टी के निर्देश पर विधानसभा चुनावों में पत्थलगांव से प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ा और जीतकर अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करूंगी।