National News
  • BIG BREAKING : मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, फेंके गए पर्चा
    ,गरियाबंद: जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिर के आशंका में एक ग्रामीण की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया है। हत्या के बाद उसके शव को वहीं पर छोड़कर भाग गए है। वहीं शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है। मृतक की पहचान परशुराम भुजिया के रूप में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के आमा मोरा की है। जहां मुखबिर की सुचना में नक्सलियों ने ये घटना को अंजाम दिया है। मृतक के भाई और गांव के कोटवार ने मैनपुर थाना में ये सूचना दी है। शव के पास मिली पर्चा से उड़िसा क्षेत्र के नक्सलियों द्वारा की गई घटना बताई जा रही है। नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे में उड़िसा पुलिस की मुखबिरी करने की बात कही गई है। हत्या के बाद नक्सलियों ने लाश को वहीं छोड़ दिया। आमा मोरा पहाड़ियों से लाश को मैनपुर लाने लाने का प्रयास जारी है।
  • BIG BREAKING: भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या, तालिबान हिंसा की कर रहे थे कवरेज
    काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Indian Photo Journalist Danish Siddiqui) की हत्या हो गई है. वह अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करते थे. खबर के मुताबिक, शुक्रवार को दानिश तालिबान के लड़ाकों और अफगान आर्मी के बीच जंग को कवर कर रहे थे. इसी दौरान उनकी हत्या हुई है. अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममूदे ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. हत्या किसने की और इसकी वजह क्या थी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं सामने आई है. अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने ट्वीट किया, ‘कल रात कंधार में एक दोस्त दानिश सिद्दीकी की हत्या की दुखद खबर से बहुत परेशान हूं. भारतीय पत्रकार और पुलित्जर पुरस्कार विजेता अफगान सुरक्षा बलों के साथ कवरेज कर रहे थे. मैं उनसे 2 हफ्ते पहले उनके काबुल जाने से पहले मिला था. उनके परिवार और रॉयटर के प्रति संवेदना.’ दानिश सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी रिपोर्टर के रूप में की थी. बाद में वह फोटो जर्नलिस्ट बन गए थे. दानिश सिद्दीकी को रोहिंग्या शरणार्थियों के असाधारण कवरेज के लिए साल 2018 में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन समाचार संवाददाता के रूप में की थी और बाद में वह फोटो जर्नलिस्ट बन गए. साल 2018 में सिद्दिकी अपने सहयोगी अदनान आबिदी के साथ पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. इन्होंने रोहिंग्या शरणार्थी संकट को कवर किया था. वहीं कंधार में जारी हिंसा की कवरेज से जुड़ी जानकारी वह अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लगातार शेयर कर रहे थे. 13 जून को उन्होंने जानकारी दी थी कि वह जिस वाहन में सवार थे, उसपर कई हथियारों से हमला किया गया. अपने ट्वीट में सिद्दिकी ने लिखा था, ‘मेरी किस्मत अच्छी रही कि मैं सुरक्षित हूं और मैंने एक रॉकेट को आर्मर प्लेट के ऊपर से जाते हुए देखा.’
  • BIG BREAKING : राज्य में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक, 10 दिन का लगाया गया कोरोना कर्फ्यू
    मणिपुर में तीसरी लहर के दस्तक के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में 18 जुलाई से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया। जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मणिपुर: मणिपुर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। इसी आशंकाओं के बीच एक बार फिर प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है। प्रदेश में डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए 10 दिनों का का पूर्ण कर्फ्यू (Curfew) लगाया है। जो 18 जुलाई से शुरू होगा। ये कर्फ्यू बिल्कुल वैसा ही है, जैसा पूर्ण लॉकडाउन के दौरान हुआ था। मणिपुर स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के मुताबि, मणिपुर में डेल्टा वैरिएंट का फैलना चिंता का विषय है। इसकी चैन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी कामकाज को छोड़कर बाकी सभी बंद रहेंगी। इनमें वैक्सीनेशन, कोविड टेस्टिंग, मेडिकल सर्विस, वाटर सप्लाई, पावर सप्लाई, इंटरनेट सर्विस, खेती और एयर ट्रैवल सर्विस जारी रहेंगी। मणिपुर में तेज़ी से बढ़ रहे हैं केस… गौरतलब है कि मणिपुर में कोरोना के मामलों ने पिछले कुछ दिनों में ज़बरदस्त उछाल देखा है। गुरुवार को ही यहां पर कुल 1039 नए केस सामने आए थे, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। मणिपुर में इस वक्त कुल एक्टिव केस की संख्या 8 हज़ार से अधिक हो गई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान इन राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मंथन हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से RT-PCR टेस्टिंग, कंटेनमेंट ज़ोन बनाने पर फोकस करने को कहा था। मणिपुर के अलावा नॉर्थ ईस्ट के अन्य राज्यों में पिछले कुछ दिनों में एक्टिव केस की संख्या तेज़ी से ऊपर गई है। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल, मेघालय में चार-चार हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
  • Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा पर केंद्र सरकार ने SC में को दिया बेहतरीन फॉर्मूला, जानिए हलफनामे में क्या कहा
    नई दिल्ली। इसी महीने होने वाली कांवड़ यात्रा पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कांवड़ यात्रा को कोविड प्रोटोकॉल के साथ कराने का फैसला किया है। वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फैसला किया है कि कांवड़ियों को गंगाजल लेने के लिए उनकी सरकार सूबे में नहीं आने देगी। इस बीच, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर नए तरीके से कांवड़ यात्रा कराने की बात कही है। केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामे में कहा है कि राज्य सरकारों को गंगाजल लाने के लिए कांवड़ियों को हरिद्वार नहीं जाने देना चाहिए। इसकी जगह इस प्राचीन धार्मिक परंपरा को इस बार रोकना न पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार ने नया फॉर्मूला दिया है। केंद्र सरकार के हलफनामे के मुताबिक कांवड़ियों के लिए अलग-अलग जगह पर गंगाजल से भरे टैंकर रखे जाएंगे। इनसे ही कांवड़ यात्रा करने वाले जल लेकर अपने जिलों के शिव मंदिर पर चढ़ा सकेंगे। केंद्र सरकार का कहना है कि इससे हरिद्वार में गंगाजल लेने के लिए कांवड़ियों की भीड़ नहीं जुटेगी और कोरोना फैलने से भी रोका जा सकेगा। वहीं, यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह कह चुके हैं कि कांवड़ यात्रा को योगी सरकार कराना चाहती है। इसके लिए वह आरटी-पीसीआर टेस्ट कराकर कांवड़ियों को गंगाजल लाने और मंदिरों में चढ़ाने की मंजूरी देगी। बता दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, यूपी और उत्तराखंड की सरकारों को नोटिस जारी कर पूछा था कि आखिर कोरोना काल में वह कांवड़ यात्रा को किस तरह मंजूरी दे रहे हैं। इसके बाद ही कांवड़ यात्रा कराने के लिए केंद्र सरकार ने कोर्ट में नए फॉर्मुले का हलफनामा दिया है।
  • WhatsApp ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स को किया बैन, जानिए ये बड़ी वजह नहीं तो..

    नईदिल्ली: WhatsApp ने गुरुवार को भारत में अपनी मासिक रिपोर्ट के पहले संस्करण में बताया है कि उसने भारत के लोगों के 20 लाख से ज्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट को बैन (WhatsApp Account Ban) कर दिया है। यह रिपोर्ट नए आईटी रूल्स (New IT Rules) लागू होने के बाद जारी की गई है। बता दें कि नए रूल्स के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने कम्प्लयांस रिपोर्ट (Compliance Report) जारी करनी होगी। अपनी रिपोर्ट में, फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने खुलासा किया कि उसने 15 मई, 2021 और 15 जून, 2021 के बीच भारत में कुल 2 मिलियन व्हाट्सऐप अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और क्यों हुए इतने सारे लोगों के अकाउंट बैन और कैसे आप अपने अकाउंट को रखें सेफ:

    WhatsApp अकाउंट पर बैन क्यों लगाया गया?


     

    कंपनी ने खुलासा किया कि इनमें से 95% से अधिक प्रतिबंध ऑटोमेटड मेसेज, बल्क मैसेजिंग या स्पैम मेसेज का अनऑथोरिजड उपयोग करने वाले लोगों पर लगाया गया है। बता दें कि दुनियाभर में व्हाट्सऐप ने इस महीने करीब 80 लाख अकाउंट्स को बैन किया है।

     

    WhatsApp अकाउंट बैन होने के केसेस क्यों बढ़ रहा है?


     

    कंपनी ने यह भी कहा कि 2019 के बाद से हर महीने बैन होने वाले खातों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, क्योंकि कंपनी ने अपने सिस्टम को अपग्रेड किया है। जिसकी वजह से ऑटोमेटड मेसेज, बल्क मैसेजिंग भेजने वालों को आसानी से पकड़ा जा रहा है।

    WhatsApp अकाउंट की शिकायतें किस बारे में थीं?


     

    व्हाट्सऐप ने यह भी कहा कि उसे 15 मई से 15 जून के बीच कुल 345 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 70 अकाउंट सपोर्ट से संबंधित थीं, 204 बैनड अपील से संबंधित थीं, 8 सुरक्षा मुद्दों से संबंधित थीं, 43 प्रोडक्ट सपोर्ट से संबंधित थीं। इनमें से WhatsApp ने 63 बैन अपीलों पर कार्रवाई की।

     

    WhatsApp का अकाउंट बैन पर क्या कहना है?


     

    व्हाट्सएप ने अपनी हर महीने कम्प्लयांस रिपोर्ट में लिखा है कि हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना ​​है कि नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों नुकसान होने से पहले हो रोका जाए जिससे किसी भी तरह की दिक्कतों से बचा जा सके।

    कब WhatsApp बैन कर सकता है आपका अकाउंट और कैसे रखें अपने अकाउंट को सेफ?


     

    कंपनी के मुताबिक, अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने, परेशान और नफरत फैलाने वाला या नस्लीय या जातीय भेदभाव फैलाने वाले या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट को शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है। इसके अलावा अगर कोई यूजर WhtasApp की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करता है तो भी उसका अकाउंट बंद हो जाता है। इसलिए ऐसे कंटेंट को किसी के साथ शेयर जो किसी को परेशान करें, इसी तरह आप अपने अकाउंट को सेफ रख पाएंगे

  • बड़ा हादसा : ‘जहरीली शराब’ पीने से 16 की मौत, मचा हड़कंप, प्रशासन ने साधी चुप्पी

    बेतिया। एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है मौतों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। मामला बिहार के बेतिया का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। और जांच में जुट गई है। खबर ये भी है कि गम में डूबे ग्रामीणों ने गुपचुप तरीके से मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। जिससे ये आशंका जताई जा रही कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

    मरने वाले 16 लोगों की ग्राम प्रमुख के द्वारा सूची जारी किया गया है। बताया जा र हा है कि आंकड़ा 20-25 से अधिक हो सकता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लौरिया थाना क्षेत्र के देवरवा देवराज गांव में कई लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। इसकी जानकारी ली गई तो मामले की पुष्टि भी हुई है।

  • Jammu-Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मारे गए दो आतंकी
    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह से चल रहे एनकाउंटर में सेना को सफलता हाथ लगी है। यहां श्रीनगर (Srinagar Encounter) में सुरक्षाबलों ने दानमार इलाके की आलमदार कॉलोनी में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल सीआरपीएफ और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को आलमदार कॉलोनी में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए हमला बोल दिया। शुक्रवार को तड़के शुरू हुए इस एनकाउंटर में दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। यहां बता दें, ये दूसरी बार है जब श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर किया हो। आतंकियों को मौत के घाट उतार रही सेना सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर से आतंकियों के सफाए के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ पुलवामा में मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन आतंकी मार गिराए गए थे। इस आतंकियों में एक पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर का आतंकी अयाज भी शामिल था। इस घटना में भी सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए जवानों ने फायरिंग में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए थे।
  • MP: विदिशा में कुएं में गिरे बच्चे को बचाने गए 2 दर्जन लोग, 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां लाल पठार गांव में बच्चे को बचाने के लिए गए करीब 30 से अधिक लोग कुंए में जा गिरे। बताया जा रहा है कि जब बड़ी संख्या में लोग बच्चे को कुंए से निकालने के लिए पहुंचे तो वजन बढ़ने की वजह से कुआं धंस गया और वहां मौजूद लगभग 30 से अधिक लोग अंदर जा गिरे। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF) और स्थानीय प्रशासन की टीम के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। अब तक तकरीबन 16 लोगों को कुएं से बाहर निकाला जा चुका है तो वहीं 13 लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है। इस घटना में तीन लोग जान भी गवा चुके हैं जिनके शवों को बरामद कर लिया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से की बात इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को बचाव कार्य के लिए रवाना किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान ने तमाम बड़े अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह ने मृतकों के परिवारजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
  • UP: आज से तीन दिन तक लखनऊ में रहेंगी प्रियंका गांधी, UP विधानसभा चुनाव के लिए बनाएंगी रणनीति
    नई दिल्ली। कांग्रेस की महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी तीन दिन के लखनऊ दौरे पर आ रही हैं। रविवार तक वह यहां रहेंगी और यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगी। प्रियंका का लखनऊ दौरा करीब डेढ़ साल बाद हो रहा है। दोपहर में लखनऊ पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी सीधे हजरतगंज चौराहे जाएंगी। यहां वह महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। इसके बाद वह मॉल एवेन्यू में कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर पहुंचेंगी। प्रदेश दफ्तर में उनका पहला कार्यक्रम कई किसान संगठनों के नेताओं से बैठक का होगा। Priyanka_Gandhi_Vadra.. इसके अलावा प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक कर रणनीति बनाएंगी। उनके कार्यक्रम में प्रतियोगी छात्रों, बेरोजगार मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी है। इसके अलावा वह कुछ अन्य लोगों से मिलकर चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगी। इससे पहले प्रियंका गांधी कई बार यूपी के दौरे पर आ चुकी हैं, लेकिन कांग्रेस की खराब हालत सुधारने में वह नाकाम रहीं। कांग्रेस के नेताओं के बीच खींचतान भी पार्टी की मुश्किलों में इजाफा करती रही है। बीते दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और प्रवक्ता जफर अब्बास के बीच भी खुलेआम तनातनी देखने को मिली थी। नसीमुद्दीन ने जफर पर आरोप लगाया था कि उनके बीजेपी के नेताओं से संबंध हैं। जफर को नसीमुद्दीन ने प्रवक्ता पद से हटा तक दिया था।
  • Horoscope Today 16 July 2021: कर्क, तुला और मीन राशि वाले सेहत और धन का रखें ध्यान, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 16 July 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope : पंचांग के अनुसार 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को आषाढ़ मास की षष्ठी तिथि है. इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में गोचर कर रहा है. नक्षत्र हस्त है. आज के दिन कर्क राशि में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. ग्रहों के अधिपति सूर्य देव अब मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि में आ रहे हैं. इसे कर्क संक्रांति भी कहते हैं. सभी राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope) - आज के दिन काम और घरेलू चुनौतियां परीक्षा लेती दिख रही हैं, मानसिक तौर पर तैयार रहें. किसी कठिन काम में सीनियर्स की सलाह फायदेमंद हो सकती है. कारोबारी अनुभवी सहयोगियों की अनदेखी बिल्कुल न करें. नौकरीपेशा लोग काम का तरीका बनें, तकनीकी से प्रदर्शन सुधारें. टीम वर्क के साथ परफॉर्मेंस बढ़ाने पर ध्यान दें. व्यापारियों को मुनाफे के लिए मार्केटिंग बेहतर करनी होगी. युवा करियर को लेकर मॉडर्न फील्ड पर फोकस बढ़ाकर लाभ पा सकते हैं. स्वास्थ्य में महामारी के प्रति अलर्ट रहना होगा. कुल में दुखद समाचार मिल सकता है. यात्रा कर रहे हैं तो कीमती सामान की सुरक्षा पर खास ध्यान दें. वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope) - आज के दिन पूरी सच्चाई से रहें और कोई भी गलत काम में सहयोग न करें. थोड़ी चुनौतियां आपकी परीक्षा लेकर पस्त हो जाएंगी. आपकी क्षमता और योग्यता थोड़ा और बेहतर करने की जरूरत होगी. नौकरीपेशा लोग अपने लिए परिश्रम में कोई कमी ना आने दें, जल्दी उन्नति मिलेगी. कार्यस्थल पर विवाद की सूरत में आपको आंख मूंदकर बॉस को फॉलो करते जाना है. ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है, खुद को तैयार रखें. व्यापारियों को आर्थिक मजबूती मिलती दिख रही है. महामारी देखते हुए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खान-पान बढ़ाएं. व्यायाम-योग भी लाभकारी होंगे. परिजनों के साथ सहयोग बढ़ेगा. मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope) -आज के दिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ फील्ड से जुड़े संपर्कों को मजबूत बनाएं. करियर में अच्छी संभावनाएं हैं. थोड़ा परिश्रम के साथ लक्ष्य पर फोकस बढ़ाना होगा. विरोधियों से सतर्क रहने की जरूरत होगी. प्रयास करें कि सबसे अच्छा बर्ताव कर दिल जीतने की कोशिश करें. तरक्की के लिए कारोबारी-सामाजिक दायरा बढ़ाने पर फोकस करें. दवाओं के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए फिलहाल समय अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर पुराने रोग उभर सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर महामारी को देखते हुए संतान के स्वास्थ्य की अनदेखी ठीक नहीं होगी. संभव हो तो खाली समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताएं. कर्क राशिफल (Cancer Horoscope) - आज के दिन विरोधी या शत्रु हावी होने का प्रयास कर सकते हैं. कामकाज पर बाकी दिनों से अधिक फोकस बढ़ाना होगा. नौकरी या परिवार में रिश्तों को और मजबूत करें, यही पूंजी सफलता का मार्ग खोलेगी. करियर में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने की जरूरत है. नई चुनौतियों से परेशान न हों, कुछ नया सीखने की ललक रखें. स्वास्थ्य की दृष्टि से अचानक तबीयत खराब हो सकती है, ऐसे में आपको सावधान रहने की सलाह है. घर में आग से सुरक्षा की उपाय पूरे रखें. घर में भाइयों की वजह से तनाव हो सकता है. घर या प्लॉट की खरीदारी की प्लानिंग आम राय से करें. सिंह राशिफल (Leo Horoscope) -आज के दिन मानसिक तौर पर खुद को खुला और तनाव रहित रखें. कामकाज में समर्पण संस्थान के लिए भी फायदेमंद होगा. बॉस से स्नेह-सराहना के साथ प्रमोशन के आसार हैं. आपका प्रबंधन कौशल सबके आकर्षण का केंद्र बनेगा. कारोबार हो या घर वरिष्ठों के सहयोग का लाभ मिलेगा. ग्रहों की स्थितियां सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रखेंगी. एलर्जी संबंधित दिक्कत हो सकती है. परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर की सलाह लेने में देर न करें. बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ सकती है. बीमार हैं तो दवा या परहेज में लापरवाही न करें. मां या बहन को सेहत संबंधी दिक्कत हो सकती है. घर में रिश्तेदार या मित्रों का आगमन हो सकता है. कन्या राशिफल (Virgo Horoscope) -आज के दिन आपको सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्यों की प्लानिंग करनी होगी, इसके जरिए बिगड़े कामों में भी सुधार होगा. किसी प्रोजेक्ट के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन ठहरें. ऑफिस में आपका काम सराहना दिलाएगा. साझेदारी का काम पारदर्शिता के साथ लाभ देगा. युवाओं को क्रोध पर संयम रखना होगा. हेल्थ में पुरानी परेशानियां हल होंगी, लेकिन बीपी-शुगर के मरीजों को अलर्ट रहना होगा खानपान संतुलित रखें. भारी सामान उठाते हुए एहतियात बरतें, कमर या पीठ में दिक्कत हो सकती है. पुराने मित्र, रिश्तेदारों से मिलने का मौका मिलेगा. कहीं बाहर की यात्रा करने का प्लान बन सकता है. तुला राशिफल (Libra Horoscope) -आज के दिन व्यर्थ की चिंताओं और आर्थिक कमजोर होने के डर से मन अशांत हो सकता है. मानसिक बेचैनी से तनाव न बढ़ाएं, स्वास्थ्य में गिरावट होगी. लेन-देन में उधार से दूरी रखें. काम में फोकस बढ़ाएं, आजीविका के नए स्रोत बनाने होंगे. कारोबारियों के लिए दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है, तो वहीं ध्यान रहें कर्मचारियों के साथ अनावश्यक सख्ती ठीक नहीं होगी. युवाओं को धैर्य रखते हुए परिस्थितियों से लड़ने की जरूरत होगी. स्वास्थ्य को लेकर महिलाओं में हार्मोनल समस्याएं हो सकती हैं. महामारी देखते हुए बच्चों का खास ख्याल रखें. मां से स्नेह मिलेगा. परिवार संग समय बिताना अच्छा रहेगा. वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope) -आज के दिन खुद को थोड़ा आराम देने की जरूरत है. कामकाज का बोझ आज अपने कनिष्ठों को सौंपें, क्रियात्मक विकास को भी प्रोत्साहन दें. ऑफिस में टीम का प्रतिनिधित्व करना पड़ सकता है ऐसे में आत्मविश्वास मजबूत रखें. कॉस्मेटिक कारोबार से जुड़े लोगों को इम्पोर्टेड सामान में लाभ होगा. अभी स्टॉक अधिक मंगवाने से बचना होगा. डिमांड पर निगाह रखें, जल्द जरूरत बढ़ सकती है. हेल्थ को देखते हुए वर्तमान में किसी रूप में नशे के प्रयोग न करें तो वहीं दूसरी ओर आपको वाहन चलाते हुए सतर्क रहें, क्योंकि दुर्घटना की आशंका है. जीवनसाथी पर शक करने से पहले पुख्ता जानकारी जुटाएं, रिश्ता खराब हो सकता है. धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope) - आज के दिन आपकी छिपी प्रतिभाओं को निखार कर आगे लाना होगा. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को गुणदोष के आधार पर कार्यस्थल में सहकर्मियों के योगदान का मूल्यांकन ईमानदारी से करना होगा. व्यापारियों को लंबे समय से रुका धन मिलेगा. कोई काम बजट की कमी से अटका है तो समय बदलने वाला है. स्वास्थ्य में सिर-शरीर दर्द परेशान कर सकता है. परिवार में लोग आपसे गुस्सा हैं तो खुद पहल कर मना लें, छोटे सदस्यों की गलतियों को माफ करने से आगे चलकर फायदा होगा. घरेलू मामलों में बिना जरूरत खरीदारी फिजूलखर्ची से मुश्किलें बढ़ेंगी, ऐसे में अपनी बचत पर फोकस बढ़ाएं. मकर राशिफल (Capricorn Horoscope) -आज के दिन किसी भी काम के लिए आपका प्रयास ही सफलता दिलाएगा. खुद को अपडेट करने की जरूरत है. महिला सहकर्मियों का सम्मान करें. उन्हें मदद की आवश्यकता हो तो खुले मन से सहयोग करें. सहकर्मियों संग वाद-विवाद से बचें. कॉस्मेटिक कारोबार में दिन मुनाफे का है. कारोबार बढ़ाने को टीम वर्क और ठोस प्लानिंग की जरूरत है. स्वास्थ्य में परिस्थितियां सामान्य रहेंगी. मौसम को देखते हुए डेंगू और मलेरिया के लिए सावधान रहें. घर में आग लग सकती है, जरूरी उपाय पूरे रखें. महिलाएं किचन में कामकाज को लेकर सतर्क रहें. घर में बुजुर्गों का ध्यान रखें. जरूरतों की अनदेखी न करें. कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope) - आज के दिन आपको लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भावुकता छोड़कर सकारात्मक रूख रखना होगा. मन अध्यात्म से जुड़ रहा है तो धार्मिक पुस्तकों में मन लगाएं. कार्यस्थल पर सराहना-सम्मान के साथ परिवार में साख बढ़ेगी, तो वहीं सेल्स-मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए भी दिन शुभ रहने वाला है. खुदरा कारोबारियों को थोड़ा कम लाभ होगा. युवा वर्ग को पिता के सानिध्य में रहने की सलाह है. हेल्थ में स्थितियां थोड़ी चिंताजनक हो सकती हैं. पेट या किडनी संबंधी रोगों के निदान के लिए अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. परिवार और रिश्तेदारी में पुराने विवाद दूर करने का मौका मिले तो निर्णय निष्पक्ष से करें. मीन राशिफल (Pisces Horoscope) - आज के दिन विरोधी आपके साथ विश्वासघात को हथियार बनाकर चोट पहुंचा सकते हैं. किसी भी तरह के उकसावे में आने से बचें और बदले की भावना से कोई काम न करें, अन्यथा असफल होने पर जग हंसाई हो सकती है. ऑफिस में हंसी मजाक गरिमा में रहकर करना होगा, अन्यथा आपका मजाक आप पर ही भारी पड़ सकता है. एक्सपोर्ट का काम करने वाले व्यापारियों के लिए दिन शुभ रहेगा. खुदरा कारोबारी स्टाक-गुणवत्ता के मानक पर सचेत रहें. कुछ समय संयम से सिर्फ काम पर फोकस रखें. धीरे-धीरे स्थितियां अनुकूल होंगी. कामकाज के लिए बाहर निकलते वक्त महामारी के प्रति सजगता रखें. बुजुर्ग-बीमार का ध्यान रखना होगा.
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 16 जुलाई 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 16 जुलाई 2021 , शुक्रवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - आषाढ़ अमांत - ज्येष्ठ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि दिन है. सूर्य जुलाई 16, 04:59 PM तक मिथुन राशि, उपरांत कर्क राशि में प्रवेश और चन्द्रमा कन्या राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग आषाढ़ शुक्ल पक्ष षष्ठी शुक्ल पक्ष सप्तमी [ क्षय तिथि ] Jul 16 06:06 AM से Jul 17 04:34 AM नक्षत्र: हस्त आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा । आज का राहुकाल: 10:53 AM से 12:32 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:54 AM सूर्यास्त - 7:11 PM चन्द्रोदय - Jul 16 11:28 AM चन्द्रास्त - Jul 16 11:48 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:06 PM से 12:59 PM अमृत काल - 08:48 PM से 10:21 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:18 AM से 05:06 AM योग परिघ - Jul 15 11:43 AM से Jul 16 09:42 AM शिव - Jul 16 09:42 AM से Jul 17 07:24 AM
  • बड़ी खबर : घूमने आए 13 पर्यटकों को पुलिस ने पकड़ा, फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में चार अरेस्ट
    उत्तराखंड: कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट लेकर देहरादून-मसूरी घूमने आ रहे 13 पर्यटकों को पुलिस ने क्लेमेंट टाउन के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों में आए चार लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब तक 100 फर्जी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट का पता चला है। देहरादून एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कुछ पर्यटक कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनवाकर देहरादून आ रहे हैं। चेकिंग के दौरान जब संदेह के आधार पर दो गाड़ियों को रोककर उनमें बैठे पर्यटकों से पूछताछ की गई तो उनके पास से कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट मिली। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग गाड़ियों में आए चार लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अब तक 100 फर्जी RTPCR निगेटिव रिपोर्ट का पता चला हैl वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने भी पूरे मामले पर चिंता जताई और बताया कि कई लोग फर्जी रिपोर्ट के साथ उत्तराखंड में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जो कतई भी सही नहीं है। ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।