National News
  • मुंबई में बारिश का कहर: चैंबूर और विक्रोली में दीवार ढहने से 14 की मौत
    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार रात से हो रही भारी बारिश रविवार सुबह भी जारी है, जिसकी वजह से तबाही का नजारा देखने को मिल रहा है। मुंबई में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जलसैलाब का नजारा है, तो वहीं मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा ठप हो गई है। कई इलाकों में पानी घर में घुस गया है। बारिश के चलते चैंबूर में एक दीवार ढहने से 11 लोगों की जान चली गई, जबकि विक्रोली में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग अभी घायल हैं, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान शुरू हो गया है। एनडीआरएफ ने यह जानकारी दी। सड़कों-गलियों से लेकर रेलवे ट्रैकों पर जलजमाव है और घुटनों तक पानी भर आया है। मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई के हनुमान नगर से लेकर कांदीवली इलाके में लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है। सुबह-सुबह मुंबई वालों को जलजमाव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार भारी बारिश की वजह से गांधी मार्केट इलाके में सड़कों पर पानी भर जाने से रोजना आने-जाने वाले यात्रियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रातभर बारिश जलजमाव हो गया। गांधी मार्केट इलाके में भी भयंकर जलभराव दिखा, जिससे गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। वहीं, मुंबई के सियोन रेलवे स्टेशन का रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी से भर गया है। सियोन इलाके में मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर आया है। बारिश की वजह से रविवार सुबह लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में रविवार को भी बारिश जारी रहेगी।
  • Monsoon Session 2021: कल से संसद का मानसून सत्र, PM मोदी ने विपक्ष को पटकनी देने के लिए मंत्रियों को दिया ये गुरुमंत्र
    नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session 2021) सोमवार से शुरू होने जा रहा है। मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठक हर दिन सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक होगी। संसद के इस सत्र के दौरान विपक्ष के हमलावर तेवरों से निबटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। मंत्रियों को मोदी ने विपक्ष को पटकनी देने के लिए गुरुमंत्र भी दे दिया है। संसद का मॉनसून सत्र 13 अगस्त तक चलना है। इसमें छुट्टियों के अलावा कुल 19 दिन ही कार्यवाही होगी। इस दौरान मोदी सरकार पर विपक्ष कोरोना की दूसरी लहर, राफेल विमान सौदे में कथित तौर पर भ्रष्टाचार का पुराना मुद्दा, कोरोना टीके की कमी, महंगाई और कृषि कानूनों के मसले पर हमला बोलने की तैयारी में है। विपक्ष के इतने सारे मुद्दों को देखते हुए पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को गुरुमंत्र दिया है। बीते दिनों पूरे कैबिनेट की बैठक उन्होंने मंत्रियों को यही गुरुमंत्र दिया है। Prime Minister of Narendra Modi addresses a joint sitting of parliament पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे अपने मंत्रालयों से जुड़ी सभी जानकारियों के साथ रोज सदन में आएं। इससे विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले सवालों का ठीक से काउंटर हो सकेगा। इसके साथ ही सभी राज्य मंत्रियों को खास तौर से उच्च सदन यानी राज्यसभा में ज्यादातर वक्त बिताने के निर्देश भी पीएम मोदी ने दिए हैं। तमाम मंत्री नए हैं और मोदी चाहते हैं कि वे उच्च सदन में बैठकर ये जानें कि सदन में सार्थक रूप से चर्चा किस तरह होती है और वरिष्ठ मंत्री विपक्ष की ओर से दागे जाने वाले सवालों का जवाब किस तरह देते हैं।
  • राशिफल 18 जुलाई 2021: रविवार को इन 5 राशियों के भाग्य के सितारे होंगे बुलंद, जानें अन्य का हाल
    रायपुरः आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और दिन रविवार है। नवमी तिथि रात 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। देर रात 1 बजकर 57 मिनट तक साध्य योग रहेगा। साथ ही पूरा दिन पूरी रात सभी कार्यों में सफलता प्रदान करने वाला रवि योग रहेगा। इसके आलावा रात 12 बजकर 8 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। मेष राशि : आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। ऑफिस में किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिए पिछली कंपनी का अनुभव आपके काम आ सकता है। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको बचना चाहिए। साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिये एक्सरसाइज जारी रखनी चाहिए। शाम को परिवार के सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत कर सकते हैं। वृष राशि : आपका दिन खुशनुमा रहेगा। आप जिस भी काम को पूरा करना चाहेंगे, वो काम पूरा हो जायेगा। सोशल मीडिया के जरिये किसी पुराने मित्र से बात हो सकती है। साथ ही शाम को आप कुछ घरेलू सामान खरीदने पास के लिए मार्केट भी जयेंगे। अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं। आप किसी नये आय के स्रोत का फायदा उठा सकते हैं। परिवार वालों के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। मिथुन राशि : आपका दिन बेहतरीन रहेगा। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा। परिवार में सबके साथ बेहतर संबंध स्थापित होंगे। रिसर्च के कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले मित्रों से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। जीवनसाथी के साथ धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे। आपके बच्चे आपकी बातों को अच्छे से समझेंगे। आपको उन पर गर्व होगा। काम के प्रति आपकी रुचि बनी रहेगी। कर्क राशि : आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको कुछ जरूरी कामों में दोस्तों की मदद मिल सकती है। साथ ही कई दिनों से अटका हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है। स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर परिणाम लेकर आ सकता है। आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी। परिवार में सुखद वातावरण का महौल बना रहेगा। दाम्पत्य संबंध भी मधुरता से भरपूर रहेगा। किसी काम को लेकर आपकी उलझनें कम हो सकती हैं। सिंह राशि : आपका दिन फेवरेबल रहेगा। कोई खास काम पूरा होने से आपको खुशी मिलेगी। शाम तक आपको कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है, जिससे घर का माहौल खुशियों से भर जायेगा। समाज के लोग आपके व्यक्तित्व से प्रसन्न होंगे। आप ताजगी से परिपूर्ण रहेंगे। लवमेट के साथ आपका दिन बेहतर गुजरेगा। साथ ही आपकी बातों से कुछ लोग प्रभावित भी होंगे। सोचे हुए कार्यों की गति मजबूत होगी। आपको धन लाभ के कई मौके मिलेंगे। कन्या राशि : आपका दिन मिला-जुला रहेगा। पारिवारिक कार्यों को पूरा करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई सहपाठी आपसे अपनी बात शेयर कर सकता है। आपको सबकी मदद करके चलना चाहिए। आगे आपको भी मदद की जरूरत पड़ सकती है। इस राशि के छात्रों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप अपने कठिन विषय पर शिक्षकों से चर्चा कर सकते हैं। आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना चाहिए। तुला राशि : आपका दिन शानदार रहेगा। बेस्ट फ्रेंड से फोन पर आपकी लंबी बातचीत होगी। इस राशि की महिलाओं को कोई खास खबर मिल सकती है। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी बेहतर रहेगा। आपको माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आप जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। कई दिनों से ऑफिस का पेंडिंग काम पूरा हो सकता है। इस राशि के स्टूडेंट्स को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा। वृश्चिक राशि : आपके भाग्य के सितारे बुलंद होंगे। कामकाज में आपको सफलता मिलेगी। आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा। अगर आप किसी धार्मिक संस्थान से जुड़े हैं, तो आपको लाभ होगा। दिन व्यावसायिक प्रगति के लिए अनुकूल है। आप किसी नये काम के बारे में सोच सकते हैं। आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा। आपको पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा। ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। सभी रूके हुए काम पूरे होंगे। धनु राशि : आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे। आप किसी काम के लिए नई योजना बनायेंगे। आपके आय के स्रोतों में वृद्धि होगी। प्राइवेट नौकरी करने वालों को कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। किसी तरह के व्यर्थ के झगड़े में पड़ने से आपको बचना चाहिए। साथ ही अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए आपको गलतफहमी से भी बचना चाहिए। मकर राशि : आपका दिन सामान्य रहेगा। आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ हो सकता है। साथ ही पड़ोसियों के बीच आपके किसी पुराने कार्य के लेकर तारीफ हो सकती है। आर्थिक लाभ के लिए आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है। आप किसी नए काम के लिए प्लानिंग भी कर सकते हैं। कुछ नए कॉन्टेक्ट्स आपकी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। साथ ही वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कुंभ राशि : आपका दिन बढ़िया रहेगा। धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे। आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। कुछ लोगों से आपको शुभ काम में मदद मिल सकती है। रिश्तों में विश्वास बना रहेगा। जीवनसाथी से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। अधिकारियों से मिला प्रोत्साहन आपके उत्साह को बढ़ा सकता है। आपकी संतान को कोई बड़ी सफलता मिलेगी। लेखकों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। धन लाभ के भी अवसर प्राप्त होंगे।
  • 18 जुलाई 2021 का पंचांग: नवमी और स्वाती नक्षत्र है आज, दुर्गासप्तशती के पाठ करने से मिलेगा अनन्त पुण्य
    18 जुलाई 2021 का पंचांग। आज आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की नवमी व स्वाती नक्षत्र है। आज गुप्तनवरात्र की पावन नवमी है। माता काली की उपासना करें। भगवान सूर्य उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें। आज व्रत रहें। दान पुण्य करें। आज अन्न दान व विष्णु जी की विधिवत पूजा करें तथा श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। नवमी को दुर्गासप्तशती के पाठ करने का अनन्त पुण्य है। आज रविवार है। सूर्य के बीज मंत्र के जप का दिवस है। प्रातःकाल पञ्चाङ्ग का दर्शन,अध्ययन व मनन आवश्यक है। शुभ व अशुभ समय का ज्ञान भी इसी से होता है। अभिजीत मुहूर्त का समय सबसे बेहतर होता है। इस शुभ समय में कोई भी कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। विजय व गोधुली मुहूर्त भी बहुत ही सुंदर होता है। आज का पंचांग 18 जुलाई 2021 (Today Panchang): दिनांक 18 जुलाई 2021 दिवस रविवार माह आषाढ़,शुक्ल पक्ष तिथि नवमी सूर्योदय 05:39 am सूर्यास्त 07:16 pm नक्षत्र स्वाती सूर्य राशि कर्क चन्द्र राशि तुला करण बालव01:40pm तक फिर कौलव योग साध्य
  • किसानों के हित में राज्य सरकार बड़ा फैसला, बिजली बिल पर हर महीने मिलेगी एक हजार की छूट, इस महीने से होगा लागू, पढ़े पूरी खबर…
    जयपुरः राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. किसानों के लिए राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र एनर्जी योजना’ लांच किया है. इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के किसान परिवार को बिजली के बिल पर एक हजार रुपये प्रतिमाह अनुदान देगी. इसी साल मई से आए बिजली के बिलों पर लागू होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “किसान कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. इसी भावना के साथ हमारी सरकार ने किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इसी कड़ी में अब हम ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ शुरू करने जा रहे हैं.” साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “इसका लाभ समस्त सामान्य श्रेणी के ग्रामीण, मीटर्ड एवं फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगा. इसमें राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 1450 करोड़ रूपये का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा.” 15 लाख किसानों को मिलेगा फायदा सरकार की इस योजना से राज्य के 15 लाख किसानों को फायदा मिलेगा. उन उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा जिन पर बिजली कंपनियों का कोई बकाया चल रहा है. वहीं अगर किसी महीने अगर किसी उपभोक्ता का बिजली का बिल एक हजार रुपये से कम आता है तो अनुदान की शेष राशि उसके अगले महीने के बिजली के बिल में एडजस्ट कर दी जाएगी.
  • एक बार फिर खून से सनी सड़कें, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर
    लखनऊ। एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन सवार लोग तीन साल पहले मन्नत से पैदा हुए बालक को लेकर बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में मृत बच्चे की मां समेत तीन लोगों की हालत गंभीर है। बता दें कि लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड पर हुए हादसे में तीन साल के बालक व उसके दो मामा समेत पांच की मौत से गांव में कोहराम मच गया। शव देख सभी की आंखें नम हो गईं।नंदौली गांव निवासी पेशे से किसान इंद्र बहादुर सिंह (60) ने बेटी बबिता का विवाह कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर पिलक गांव निवासी भूपेंद्र सिंह से किया था। शादी के कई साल बाद तक बबिता के कोई बच्चा नहीं हुआ। इंद्र बहादुर ने बाराबंकी स्थित लोधेश्वर मंदिर में बेटी को संतान होने की मन्नत मांगी थी। मन्नत के एक साल बाद 2018 में बबिता ने बेटे को जन्म दिया। इसका नाम अर्नव उर्फ कार्तिक रखा गया।
  • साल में 300 दिन तक सोता है ये शख्स, रामायण के ‘कुंभकर्ण’ का तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या है वजह
    राजस्थान। त्रेतायुग में रामायण तो सभी ने देखी है इसमें रावण का भाई होता है कुंभकरण जिसे निंद्रासन का वरदान मिला था। ऐसा वरदान मिलने के बाद वहां 6 महीने तक सोता फिर एक दिन के लिए उठता था फिर 6 महीने की गहरी नींद में सो जाता था। ये तो रही त्रेतायुग के रामायण की बात जिसमें ऐसा गठित हुआ है,लेकिन ऐसा कलयुगी में भी इसी तरह की सत्य घटना हुई है जो राजस्थान के नागौर जिले की है। जी हां हम आपको आज सत्य पर आधारित एक कहानी के बारे में बताने जा रहे है। राजस्थान से एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां जोधपुर के नागौर जिले में रहने वाले पुरखाराम साल में 300 दिन तक सोते हैं। खास बात ये है कि इस दौरान उनका खाने से लेकर नहाने तक सब कुछ नींद में ही होता है। दरअसल 42 वर्षीय पुरखाराम एक बेहद ही दुर्लभ बीमारी एक्सिस हायपरसोम्निया से ग्रसित हैं। डॉक्टरों के अनुसार ये एक साइकोलॉजिकल बीमारी है और दुनिया में बहुत कम लोगों में ही देखने को मिलती है। नागौर जिले के परबतसर उपखंड के भादवा गांव में रहने वाले पुरखाराम एक बार सोने के बाद 25 दिनों तक नहीं उठते हैं। लगभग 23 साल पहले उनकी इस बीमारी की शुरूआत हुई थी। स्थानीय लोग इन्हें गांव का कुंभकर्ण कहकर बुलाते हैं। पुरखाराम की अपनी किराने की दुकान है लेकिन 25 दिनों तक सोते रहने के चलते वो महीने में केवल पांच ही दिन इस दुकान को खोल पाते हैं। पुरखाराम के परिजनों के अनुसार बीमारी की शुरूआत में वो लगातार 5 से 7 दिनों तक सोते रहते थे हालांकि तब भी उन्हें उठाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी। परेशान होकर पुरखाराम के परिजन उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए। परिजनों ने बताया की शुरूआत में किसी भी डॉक्टर को उनकी नींद का कारण समझ में नहीं आया। समय के साथ धीरे धीरे उनके सोने का समय बढ़ता चला गया। अब हालात ये हो चुके हैं कि एक बार सोने के बाद पुरखाराम लगातार 25 दिनों तक सोते रहते हैं। नींद में ही होता है खाना और नहाना पुरखाराम ने बताया कि, “एक दिन पहले ही उसे सिर दर्द होने लगता है और उसे पता चल जाता है कि अब लंबे समय तक सोने का वक्त आ गया है। एक बार सोने के बाद मेरे लिए उठना बेहद मुश्किल हो जाता है। परिवार के लोग मुझे नींद में ही खाना खिलाते हैं। साथ ही मेरा नहाना भी नींद में ही होता है। हालांकि जब मैं भूखा होता हूं तो मुझे नींद नहीं आती।
  • बड़ी खबर: शराब प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर, अब इतने बजे तक खुले रहेगी दुकानें, आदेश जारी…
    कोरबा: प्रदेश में कोरोना के मामले में कमी आने के बाद अब सभी दुकानों को खोल दिए है। वहीं अब कोरबा में शराब दुकानें के खोलने का समय बढ़ा दिया गया है। आबकारी विभाग से जारी आदेश के अनुसार अब शराब दुकान रात 10 बजे तक खुल सकेंगी। इससे पहले रात आठ बजे तक खोलने का अनुमति दिया गया था। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए जिले में शराब दुकानें सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है। जिले में सभी शराब दुकानें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित की जाएंगी। जिला कलेक्टर द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी एस. ओ. पी. का पालन करते हुए जिले के सभी शराब दुकानों को संचालित करने का आदेश जारी किया गया है।बता दें कि प्रदेश कोरोना के मामले में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में 312 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों 358 है।
  • मुख्यमंत्री देंगे इस्तीफा: इस राज्य में मचा सियासी भूचाल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मिले मुख्यमंत्री… जानें वजह और कौन-कौन हैं दावेदार…
    नई दिल्ली 17 जुलाई 2021. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा जल्द अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. चर्चा है कि, इस्तीफे के पीछे की वजह बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला दिया गया है। येदियुरप्पा ने शनिवार को इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ये सच नहीं है। इसी बीच, येदियुरप्पा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि, बढ़ती उम्र और खराब सेहत की वजह से येदियुरप्पा अब मुख्यमंत्री नहीं बने रहना चाहते। हालांकि, इस्तीफे की अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल सच नहीं है। शुक्रवार को मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और हमने राज्य के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की। अगले महीने के पहले हफ्ते में मैं फिर दिल्ली आऊंगा।”बता दें कि पिछले शुक्रवार को येदियुरप्‍पा के बेटे विजेंद्र भी पीएम से मिल चुके हैं. 26 जुलाई को येदियुरप्‍पा को मुख्यमंत्री बने 2 साल पूरे हो जाएंगे. येदियुरप्‍पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मुलाकात की थी, इसके बाद बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से भी लगभग 45 मिनट तक उनकी बातचीत हुई थी. इसके बाद वह रक्षा मंत्री से भी मिले. हालांकि बीएस येदियुरप्‍पा ने शनिवार को अपने इस्‍तीफे की अटकलों को खारिज किया है. उन्‍होंने कहा कि ऐसी खबरों में सच्‍चाई नहीं है. कर्नाटक भवन में मीडिया से बातचीत में इस्‍तीफा संबंधी सवाल पर येदियुरप्‍पा ने कहा, ‘बिल्‍कुल नहीं, ऐसी अफवाह में कोई सच्‍चाई नहीं है.’ यह पूछे जाने पर कि क्‍या उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया है? कर्नाटक भवन में मीडिया से बातचीत में येदियुरप्‍पा ने कहा, ‘बिल्‍कुल नहीं, ऐसी अफवाह में कोई सच्‍चाई नहीं है.’ बता दें कि सीएम येदियुरप्पा अपने बेटे और बीजेपी कर्नाटक इकाई के उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के साथ स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली आए थे.
  • भारतीय नौसेना को मिली बड़ी ताकत, अमेरिका ने सौंपे 2 MH-60R हेलीकॉप्टर
    नई दिल्‍ली: भारत (India) और अमेरिका (America) की रक्षा साझेदारी (Defense Deal) को और मजबूत करते हुए अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) को दो एमएच-60 आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स (MH-60R Maritime Helicopters) सौंप दिए हैं. भारतीय नौसेना विदेशी सैन्य बिक्री के तहत लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित 24 हेलीकॉप्टर खरीद रही है. इन सभी हैलिकॉप्‍टर की कुल कीमत 2.4 अरब डॉलर बताई जा रही है. सैन डिएगो के नौसैन्य हवाई स्टेशन नॉर्थ आइलैंड में हुए एक समारोह में अमेरिकी नौसेना ने भारतीय नौसेना को औपचारिक तौर पर हेलिकॉप्‍टर सौंप दिए हैं. इस खास मौके पर अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजी सिंह संधू भी शामिल थे. उन्‍होंने कहा कि हर मौसम में काम करने वाले मल्‍टी रोल हेलिकॉप्‍टर भारतीय नौसेना की ताकत को और बढ़ाने में मददगार साबित होंगे.
  • जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत, 5 आरोपी हिरासत में
    बिहार (Bihar News) के पश्चिमी चंपारण जिले (West Champaran) के लौरिया और रामनगर प्रखंड क्षेत्र में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से मरने वालों की संख्या अब तक 16 हो चुकी है. शुक्रवार को 6 और मरने वालों की पहचान की गई है. इस मामले में पुलिस ने कई जगह छापामारी की है और 5 आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है. मामले में पीड़ित मुमताज मियां के भाई भोला मियां के बयान पर दो नामजद समेत अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने इलाके के एक शराब व्यापारी को भी हिरासत में लिया है. बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा है कि अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं.
  • दिल्ली में शरद पवार की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, शुरू हो गया अटकलों का दौर
    नई दिल्ली। शनिवार (17 जुलाई) को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राक्रांपा) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधानी में मुलाकात की। दोनों बड़े नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया।बता दें कि मानसून सत्र पहले हुई इस मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। यहां बता दें कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। इसके बाद 16 जुलाई को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शरद पवार मिले थे।