National News
  • BIG BREAKING : कमलनाथ बनाए जा सकते हैं पार्टी के नए कार्यकारी अध्यक्ष, प्रियंका व सोनिया से मिले पूर्व सीएम
    नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में बड़े संकेत मिल रहे है। सूत्रों से​ मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलना​थ को एक्टिंग प्रेसिडेंट या वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया जा सकता है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने आने वाले कुछ महीनों में पार्टी का नया अध्यक्ष चनने का प्रक्रिय भी शुरू कर देगी। जानकारी मिली है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जल्द बुलाई जाएगी। इसके बाद बड़े फेरबदल हो सकते हैं। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) सेशन अगस्त महीने में हो सकता है। कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी के संकेत सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ को कांग्रेस के संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। दरअसल, कमलनाथ की पैठ कांग्रेस के सभी तबकों में है। इसके मद्देनजर उनको एक्टिंग प्रेसिडेंट या वर्किंग प्रेसिडेंट भी बनाया जा सकता है। हालांकि अभी कोई इस पर औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है और यह विचार अभी प्राथमिक स्टेज पर है। फिलहाल सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का कामकाज देख रही हैं। पार्टी में एक तबका काफी वक्त से चाहता है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद को फिर से संभाल लें। सूत्रों की मानें तो कमलनाथ कोषाध्यक्ष के पद के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं हैं। वह पार्टी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए अपनी रजामंदी दे सकते हैं। कमलनाथ ने गुरुवार को सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात भी की, इस मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं। कांग्रेस ने सुलझाई पंजाब की आंतरिक जंग कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में पार्टी के अंदर चल रही कलह को शांत करवाने का भी फॉर्मूला ढूंढ लिया है। आज ही जानकारी मिली है कि वहां कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। वहीं नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा।
  • CORONA BIG NEWS : WHO की चेतावनी, तीसरी लहर की हुई शुरुआत, रहे सावधान, वरना – और खराब हो सकती है स्थिति, यहाँ फिर से लॉकडाउन
    ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार है। देश में कोरोना केसों का आंकड़ा बीते कुछ दिनों से घट रहा था, लेकिन एक बार फिर से नए मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं। उधर दुनिया की बात करें तो एक बार फिर से स्थिति चिंताजनक हो चली है। अमेरिका में कोरोना मामलों की संख्या दोहरी हो गई तो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न जैसे शहर में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यहाँ लगाया जायेगा लॉकडाउन दरअसल, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर मेलबर्न में शुक्रवार रात से लॉकडाउन लागू किया जाएगा। शहर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के नए मामलों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। हालांकि अभी इस बात की चर्चा है कि वहां लॉकडाउन कितने दिनों के लिए लागू किया जाना है। कोरोनावायरस का डेल्टा वेरिएंट आया सामने रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि विक्टोरिया में न्यू साउथ वेल्स राज्य से कुछ संक्रमित मजदूर काम करने आए थे, जिसके बाद संक्रमण बढ़ा है। यह भी बताया गया है कि मेलबर्न में सामने आया कोरोना प्रकोप कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट की वजह से सामने आया है। डेल्टा वेरिएंट विक्टोरिया के साथ-साथ न्यू साउथ वेल्स में भी तेजी से फैल रहा है। फिर से बढ़ने लगे केसेस उधर संयुक्त राज्य अमेरिका में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। वहां पिछले तीन सप्ताह में डेली कोरोना केसों का नंबर डबल हो गया है। इसको लेकर एक्सपर्ट ने चेतावनी भी दी है। अमेरिका में यह सब तब हुआ है जब वहां कई महीनों की गिरावट के बाद कोरोना फिर से बढ़ रहा है। और खराब हो सकती है स्थिति मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां ज्यादातर नए मामले मेन और साउथ डकोटा राज्य से आ रहे हैं। एक्पर्ट्स का मानना है कि लोगों को मास्क लगाना नहीं छोड़ना चाहिए और ना ही ज्यादा भीड़-भाड़ करनी चाहिए, वरना आगे स्थिति और खराब हो सकती है। अमेरिका में लगभग 55.6 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है, बावजूद इसके केसों का बढ़ना चिंता की वजह बना हुआ हl तीसरी लहर की शुरुवात इतना ही नहीं विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुखिया टेड्रोस अधनोम ने भी चेतावनी दी है कि दुनिया कोरोना वायरस की तीसरी लहर के शुरुआती चरण पहुंच गई है। दुनियाभर में डेल्‍टा वेरिएंट के कहर के बीच डब्‍ल्‍यूएचओ प्रमुख ने यह ताजा चेतावनी दी है। उन्‍होंने कहा कि दुर्भाग्‍य से हम कोरोना वायरस की तीसरी लहर के शुरुआती चरण में पहुंच गए हैं। उन्‍होंने बताया कि डेल्‍टा वेरिएंट अब दुनिया के 111 से ज्‍यादा देशों में पहुंच गया ह भारत में भी मरीजों में इजाफा इधर भारत में भी पिछले तीन दिनों से लगातार नए केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है। बुधवार को आए आंकड़ों में एक दिन में 38,792 नए केस मिले थे। इससे पहले मंगलवार का आंकड़ा 31,443 ही था, जो 118 दिनों में मौतों का सबसे कम आंकड़ा था। इस तरह से देखें तो दो ही दिनों में नए केसों के आंकड़े में करीब 10,000 का इजाफा गृह मंत्रालय की अडवाइजरी जारी भारत में एक्टिव केसों की संख्या अब तक मिले कुल मामलों के 1.39 फीसदी के ही बराबर है, लेकिन यदि केसों में इजाफा जारी रहा और रिकवर होने वाले लोगों की संख्या उसके मुकाबले कम रही तो इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है। गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को सभी राज्यों को अडवाइजरी भी जारी की गई है कि यदि केस बहुत तेजी से कहीं बढ़ रहे हैं तो फिर उस इलाके में लॉकडाउन लगाने पर भी विचार किया जा सकता है।
  • BREAKING NEWS : निजी स्कूलों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी RTI के दायरे में, देना होगा सही जवाब
    निजी स्कूलों के रवैये और मनमानी के चलते सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। जिसके मुताबिक अब उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल सूचना के अधिकार के दायरे में आएंगे। इन स्कूलों को अब अपनी सभी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगे जानें पर उपलब्ध करानी होगी। राज्य सूचना आयोग (एसआईसी) ने यह आदेश जारी किया है। राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद कुमार तिवारी ने अपने आदेश में निजी स्कूलों को कहा है कि वे अपने यहां जन सूचना अधिकारियों की नियुक्ति करें। अनिवार्यता कर दी गई लागू राज्य के इन निजी स्कूलों के सूचना के अधिकार के दायरे में आने का ये अर्थ होगा कि कोई भी व्यक्ति स्कूल की फीस, संचालन में खर्च, विद्यालय में खर्च संबंधी जानकारी स्कूलों से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त कर सकेगा। स्कूलों को ये जानकारियां अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होंगी। लंबे समय से की जा रही थी मांग बता दें कि राज्य में गैर सहायता प्राप्त स्कूलों को सूचना के अधिकार के दायरे में लाया जाए, इस बाबत लंबे समय से मांग चल रही थी। बता दें कि संजय शर्मा नाम के शख्स ने लखनऊ के दो नामी स्कूलों को लेकर अपील दायर की थी। इसके बाद राज्य सूचना आयोग ने इन दोनों निजी स्कूलों को निर्देश दिया कि वे सूचना अधिकारियों की नियुक्ति करें ताकि सूचना अधिकार कानून 2005 के तहत लोगों को जानकारी मिल सके। नहीं देते थे जानकारी इससे पहले निजी स्कूल लोगों को अपने संचालन से जुड़ी जानकारियां ये कहकर नहीं देते थे कि उन्हें राज्य सरकार से कोई फंड (वित्त पोषित) नहीं मिलता है और वे सूचना के अधिकार कानून के दायरे से बाहर हैं। हालांकि, इस मामले मं सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि यदि किसी शहर का विकास प्राधिकरण निजी स्कूल को कम दरों पर भूमि प्रदान करता है, तो ऐसे स्कूल को राज्य द्वारा संपूर्ण रूप से वित्त पोषित माना जाएगा। बाद में राज्य सूचना आयोग ने भी यह फैसला दिया था कि जिला शिक्षा अधिकारी मांग पर याचिकाकर्ता को फॉर्म में जिनका जिक्र है उन सभी जानकारियों को देने के लिए बाध्य हैं।
  • BIG NEWS : नहीं थम रहें जीका वायरस के मामले, यहाँ मिले 5 नए मरीज, कुल संख्या हुई 28
    केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को कहा था कि अनायरा के तीन किलोमीटर के दायरे में जीका वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र की पहचान की गयी है और वहां मच्छरों को खत्म करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं ताकि वे दूसरी जगहों तक नहीं फैल सकें. मंत्री ने कहा कि राजधानी में जीका संक्रमण के मद्देनजर जिला चिकित्सा कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जीका संक्रमण के मामले इसी इलाके के हैं. कंट्रोल रूम बनाने और मच्छरों को खत्म करने के लिए फॉगिंग का फैसला बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री की बुलाई गयी एक विशेष मीटिंग में लिया गया. इससे पहले 16 साल की लड़की मिली पॉजिटिव इससे पहले बुधवार को राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि ‘तिरुवनंतपुरम की एक 16 साल की लड़की का सैंपल राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र में पॉजिटिव मिला. राज्य में इसके अलावा एक निजी अस्पताल के एक डॉक्टर और दो अन्य लोग जीका वायरस से इससे पहले संक्रमित पाए गए थे. अप्रत्याशित नहीं जीका वायरस के मामले हाल ही में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा था कि केरल में जीका संक्रमण के मामले अप्रत्याशित नहीं है, क्योंकि यह विषाणु डेंगू और चिकुगुनिया फैलाने वाले एडीस मच्छर से फैलता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बीमारियों को रोकने के लिए जिला और राज्य स्तर की इकाइयों को और मजबूत किया जा रहा है.
  • दरिंदगी की हद : 23 साल की महिला को पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया, फिर पति को कंधे पर उठाकर चलने को किया मजबूर, वीडियो वायरल
    दाहोद: 23 वर्षीय आदिवासी महिला को उसके पति एवं गांव वालों ने सजा देते हुए कथित तौर पर उसे निर्वस्त्र कर घुमाया। गुजरात (Gujarat) में दाहोद जिले के धानपुर तालुका के खजूरी गांव में एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध रखने के आरोप है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को इस मामले में कम से कम 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य महिला आयोग ने भी इस चौंकाने वाली घटना का संज्ञान लिया है और जिला पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. धानपुर पुलिस थाने के उप निरीक्षक बीएम पटेल ने बताया कि इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सामने आया. यह घटना इस महीने के शुरुआत में हुई और मामला प्रकाश में आने के बाद मंगलवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. पटेल ने बताया कि बुधवार को पीड़ित महिला के पति और 18 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस वीडियो को कथित तौर पर आरोपी ने ही बनाकर साझा किया था. पुलिस के मुताबिक, यह घटना छह जुलाई को आदिवासी बहुल धानपुर तालुका के खजूरी गांव में हुई थी. पटेल ने बताया कि वायरल वीडियो में पीड़ित महिला का पति और अन्य लोग उसे घसीटते, पिटाई करते और निर्वस्त्र कर घुमाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों में अधिकतर महिला के रिश्तेदार हैं और उन्होंने गांव की अन्य महिलाओं और बच्चों के सामने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि महिला को सजा के तौर पर उसके पति को कंधे पर उठाकर चलने के लिए भी मजबूर किया गया. अधिकारी ने बताया कि वीडियो में कुछ महिलाएं पीड़िता को कपड़े से ढंकने का प्रयास करती दिख रही हैं, जिन्हें आरोपी हटाता नजर आ रहा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर वीडियो में नजर आ रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच, राज्य महिला आयोग ने दाहोद के पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.आयोग की अध्यक्ष लीलाबेन अंकोलिया ने कहा, मैंने पुलिस अधीक्षक को सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और पीड़ित महिला को न्याय दिलाने को कहा है. हमारी टीम जिले का दौरा कर पीड़िता से मुलाकात करेगी, जोकि फिलहाल पुलिस सुरक्षा में है.
  • अब करोड़ों ग्राहकों का क्या होगा, बैंक नहीं जारी कर पाएंगे Debit और Credit Card, RBI ने मास्टर कार्ड पर लगाई रोक!

    नए या पुराने ग्राहकों को मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर पाएंगे बैंक

    आरबीआई के आदेश का मास्टरकार्ड के मौजूदा ग्राहकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

    नई दिल्ली : आरबीआई ने मास्टरकार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है. अब बैंक नए या पुराने ग्राहकों को मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर पाएंगे. आरबीआई का यह फैसला 22 जुलाई से लागू होगा. केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने बैंकों और माइक्रो​ फाइनेंस कंपनियों द्वारा नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने को लेकर बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बैंकों की ओर से जो डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं, उसे कंपनियां बनाती हैं. इन्हीं में से एक है- मास्टरकार्ड एशिया/पैसिफिक पीटीई लिमिटेड (मास्टरकार्ड). मास्टरकार्ड एक पेमेंट सिस्‍टम ऑपरेटर है, जो पीएसएस अधिनियम (PSS Act) के तहत देश में कार्ड नेटवर्क संचालित करने के लिए अधिकृत है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को Mastercard Asia / Pacific Pte Ltd पर कार्रवाई करते हुए 22 जुलाई से अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड ग्राहकों को शामिल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. क्यों की गई कार्रवाई? आरबीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कंपनी ने भुगतान प्रणाली डेटा के भंडारण पर आरबीआई के मानदंडों का उल्लंघन किया है. इसलिए RBI ने मास्टरकार्ड पर रोक लगाने का फैसला लिया है. यह रोक पेमेंट सेक्शन 17 और सैटलमेंट सिस्टम एक्ट 2007 के तहत लगाई गई है. कई बार दिए गए अवसर काफी समय से कार्ड जारी करनेवाली कंपनियों को इस बारे में चेताया जा रहा था. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, “पर्याप्त अवसर दिए जाने के बावजूद, कंपनी भुगतान प्रणाली डेटा के भंडारण के निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रही थी.” इसलिए कार्रवाई की गई. आरबीआई ने कहा कि भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 (पीएसएस एक्ट) की धारा 17 के तहत आरबीआई में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कंपनी पर कार्रवाई की गई है. क्या होगा ग्राहकों पर असर RBI के फैसले के बाद बैंक नए मास्टर कार्ड जारी नहीं कर पाएंगे. हालांकि रिजर्व बैंक ने स्‍पष्‍ट किया है कि पुराने मास्टर कार्ड जारी रहेंगे. इसका मतलब साफ है कि उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर सभी सर्विस पहले की तरह जारी रहेंगी. आरबीआई के आदेश का मास्टरकार्ड के मौजूदा ग्राहकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. आरबीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ‘मास्टरकार्ड’ डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले सभी बैंकों और गैर-बैंकों को इन निर्देशों का पालन करने की सलाह देगा. मास्टरकार्ड के बारे में जानिए आप शॉपिंग करने, एटीएम से कैश निकालने, ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. आपने उन कार्डों पर मास्टर कार्ड, वीजा कार्ड एवं रुपेकार्ड लिखा देखा होगा. ये तीनों कंपनियां है जो एटीएम और क्रेडिट कार्ड जारी करती है. मास्टर कार्ड अमेरिकी कंपनी है. इसका मुख्यालय, न्यूयॉर्क में है. इस कंपनी की स्थापना सन 1979 में इंटर बैंक ट्रांजेक्शन के लिए हुई थी. शुरुआती समय में यह सिर्फ अमेरिकन बैंकों में होने वाली वित्तीय सेवाओं से जुड़ी हुई थी. अभी यह लगभग 160 देशों में सर्विस देती है. इसके अंतर्गत कई तरह के कार्ड जारी किए जाते हैं.

  • हाईकोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय: अब कोर्ट की कार्यवाही की होगी लाइव स्ट्रीमिंग, 9 महीने से चल रहा था ट्रायल
    अहमदाबाद। हर कोई चाहता है कि वो कोर्ट की कार्यवाही को अपनी आंखों से देख सके. इसी बीच गुजरात हाई कोर्ट ने अदालत की कार्यवाही पर ऐतिहासिक निर्णय लिया है. अब हाईकोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. ऐसा करने वाला गुजरात हाईकोर्ट देश का पहला राज्य बन गया है. अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कुछ खास नियम भी बनाए गए हैं. 17 जुलाई से शुरू की जाएगी लाइव स्ट्रीमिंग हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने कहा कि कोर्ट 17 जुलाई को एक ऑनलाइन समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें औपचारिक रूप से कोर्ट की अन्य इच्छुक पीठों की अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की जाएगी. भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वो कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे. 26 अक्टूबर 2020 से चल रहा ट्रायल गुजरात हाई कोर्ट ने पहली बार 26 अक्टूबर 2020 से ट्रायल के तौर पर अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की थी. जिसे यूट्यूब के माध्यम से कोई भी देख सकता है. इस दौरान अदालत के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर ट्रायल लाइव स्ट्रीमिंग को 41 लाख बार देखा गया है. साथ ही 65 हजार लोगों ने चैनल को सब्सक्राइब किया है. बता दें कि पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भी कहा था कि कोर्ट की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग की जाए, ताकि आम जनता भी ये जान सके कि आखिर क्यों न्यायालयों में इतने मामले लंबित पड़े हैं.
  • PM मोदी आज काशी को देंगे ‘रुद्राक्ष’, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे इतने करोड़ रुपये की सौगात
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 जुलाई यानी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी (Varanasi ) का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी के इस दौरे को खास माना जा रहा है। पीएम मोदी यहां परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये पहला दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी आज जिन सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे, उसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड की एमसीएच विंग शामिल है। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
  • SEX RACKET : स्पा सेंटर की आड़ में चल रही थी अय्याशी, आपत्तिजनक हालत में मिले युवतियों सहित 3 युवक
    सोनीपत । पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाइंग में बीती 8 जुलाई को मुरथल के तीन ढाबों से इस गोरखधंधे से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया था, इन लोगों की निशानदेही पर मंगलवार को सोनीपत कुंडली थाना पुलिस ने TDI मॉल में चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 5 युवतियों और 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है। जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। पुलिस ने सभी को अदालत में पेश किया है।इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर टीडीआई मॉल में कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर के नाम पर जिस्म फरोशी का धंधा कर रहे लोगों को गिरप्चतार किया गया है। बता दें कि हरियाणा पुलिस सेक्स रैकेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों ढ़ाबों में रेड मारकर पुलिस ने अनैतिक कारोबार चला रहे लोगों को गिरफ्तार किया था।
  • MP: कांग्रेस के भीतर ही दिग्विजय सिंह के खिलाफ हो रही है लामबंदी, उनके बयानों से कई नेता नाराज
    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के खिलाफ कांग्रेस के भीतर ही लामबंदी तेज हो गई है। कांग्रेस के नेता ही दिग्विजय सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं तो वही कई नेता उनके बयानों से नाराज हैं मगर खुलकर बोलने का साहस कम ही लोग जुटा पा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदूवादी संगठनों के सबसे बड़े विरोधियों के तौर पर दिग्विजय सिंह को पहचाना जाता है। जो अकेले कांग्रेस में ऐसे नेता हैं जो संघ, भाजपा और हिंदूवादी संगठनों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ हमला करने से नहीं चूकते। यही कारण है कि उनकी पहचान अल्पसंख्यक परस्त नेता के तौर पर बनती जा रही है। अभी हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू और मुसलमानों के डीएनए को लेकर बयान क्या दिया उस पर दिग्विजय सिंह ने लगातार प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनकी इन प्रतिक्रियाओं को कांग्रेस के किसी भी नेता का साथ नहीं मिला, मगर विरोध में जरूर बातें सामने आने लगी। महाराष्ट्र के नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्व बंधु राय ने तो दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा ही खोल लिया है। congressflag राय ने पार्टी की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है और मांग की है कि दिग्विजय सिंह की जुबान पर रोक लगाई जाए। दिग्विजय सिंह पर यहां तक आरोप लगाया गया है कि कमलनाथ सरकार गिराने में भी उनकी भूमिका रही है , इसलिए उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए क्योंकि जहां-जहां वे रहे हैं पार्टी को नुकसान हुआ है और अभी जिस राज्य में है वहां भी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मध्य प्रदेश के कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का तो यहां तक कहना है कि, दिग्विजय सिंह ऐसे बयान देते हैं जिससे कांग्रेस को नुकसान होता है और पार्टी की छवि हिंदू विरोधी की बनती है । इतना ही नहीं वे पार्टी के तमाम ताकतवर नेताओं को किनारे लगाने में भी पीछे नहीं रहते। बात 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान की है, जब उन्होंने समन्वय के नाम पर बुंदेलखंड के कद्दावर नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी को अपने साथ लिया और पुराने गिले-शिकवे दूर करने का भरोसा भी दिलाया, मगर बाद में चतुवेर्दी के साथ सोची-समझी रणनीति के तहत छल किया गया। परिणाम स्वरूप चतुर्वेदी ने राजनीति से ही नाता तोड़ लिया है। यह तो एक घटना मात्र है। मध्यप्रदेश में तमाम जनाधार वाले नेताओं को किनारे लगाने के साथ पार्टी को नुकसान पहुंचाने में दिग्विजय सिंह कभी भी पीछे नहीं रहे हैं। सिर्फ उन्हें अपने हित, स्वार्थ और अपने करीबियों का लाभ ही देखता रहा है। पार्टी को चाहे जितना भी नुकसान क्यों न हो जाए।
  • Petrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बढ़ने क्या है कारण, जानिए अपने शहर का नया भाव
    नई दिल्ली: दो दिन ब्रेक के बाद आज पेट्रोल-डीजल का भाव फिर बढ़ गया है. चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 31-39 पैसे और डीजल 15-21 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद देशभर में तेल की कीमतें नए रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गई हैं. अब राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल का नया भाव 101.54 रुपये और डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर पर है. जबकि चेन्‍नई में पेट्रोल 102.23 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है. प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का भाव बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 97.64 रुपये और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर लखनऊ में आज पेट्रोल 98.63 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर पटना में आज पेट्रोल 103.91 रुपये और डीजल 95.51 रुपये प्रति लीटर जयपुर में आज पेट्रोल 108.40 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर नोएडा में आज पेट्रोल 98.73 रुपये और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 99.17 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.52 रुपये और डीजल 97.96 रुपये प्रति लीटर गंगानगर में आज पेट्रोल 112.90 रुपये और डीजल 103.15 रुपये प्रति लीटर इन 17 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार देश के सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के पार है. जिन 17 राज्यों में पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार चुका है उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख, सिक्कम, दिल्ली, पुड्डुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में मजबूती जारी रही, तो ईंधन की कीमत में और वृद्धि हो सकती है.
  • आज का पंचांग, 15 जुलाई 2021: गुरुवार को करें विष्णु जी की पूजा, जानें शुभ और अशुभ समय
    आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 15 July: आज 15 जुलाई है. आज गुरुवार है. गुरुवार को जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. विष्णु जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल. आज की तिथि- पंचमी - 07:18:24 तक आज का नक्षत्र- उत्तरा फाल्गुनी - 27:21:44 तक आज का करण- बालव - 07:18:24 तक, कौलव - 18:46:17 तक आज का पक्ष- शुक्ल आज का योग- वरियान - 11:42:58 तक आज का वार- गुरुवार सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय- 05:32:47 सूर्यास्त- 19:20:55 चन्द्रोदय- 10:20:59 चन्द्रास्त- 23:07:00 चन्द्र राशि- सिंह - 09:40:08 तक हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत- 1943 प्लव विक्रम सम्वत- 2078 काली सम्वत- 5123 दिन काल- 13:48:08 मास अमांत- आषाढ मास पूर्णिमांत- आषाढ शुभ समय- 11:59:15 से 12:54:27 तक अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त- 10:08:49 से 11:04:02 तक, 15:40:05 से 16:35:18 तक कुलिक- 10:08:49 से 11:04:02 तक कंटक- 15:40:05 से 16:35:18 तक राहु काल- 14:10:22 से 15:53:53 तक कालवेला / अर्द्धयाम- 17:30:30 से 18:25:43 तक यमघण्ट- 06:27:59 से 07:23:12 तक यमगण्ड- 05:32:47 से 07:16:18 तक गुलिक काल- 08:59:49 से 10:43:20 तक