National News
  • झुका ट्विटर: भारत में विनय प्रकाश को नियुक्त किया शिकायत अधिकारी, नए आईटी मंत्री की चेतावनी के तीन दिन बाद माना कानून
    नईदिल्ली I भारत सरकार और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच जारी तनातनी अब विराम लग सकता है। आखिरकार ट्विटर ने भारत के नए आईटी नियमों को मान लिया है। खास बात यह है कि ट्विटर नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव की चेतावनी देने के तीन दिन बाद ही कानून का पालन करते हुए भारत में अपना शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत के लिए निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है। भारत में नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों का अनुपालन करने में विफल रहने की वजह से ट्विटर लगातार विवादों के घेरे में थी। नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक प्रयोगकर्ताओं वाली सोशल मीडिया कंपनियों को तीन महत्वपूर्ण नियुक्तियां- मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करने की जरूरत है। ये तीन अधिकारी भारत के निवासी होने चाहिए। ट्विटर की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार विनय प्रकाश कंपनी के निवासी शिकायत अधिकारी (आरजीओ) हैं। प्रयोगकर्ता पेज पर दी गई वेबसाइट के जरिये उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसमें आगे कहा गया है कि ट्विटर से इस पते चौथी मंजिल, द एस्टेट, 121 डिकन्सन रोड, बेंगलूर-560042 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रकाश का नाम कंपनी के वैश्विक विधि नीति निदेशक जेरमी केसल के साथ डाला गया है। केसल अमेरिका में स्थित हैं। कंपनी ने 26 मई, 2021 से 25 जून, 2021 के लिए अपनी अनुपालन रिपोर्ट भी प्रकाशित की है। 26 मई से लागू हुए नए आईटी नियमों के तहत यह एक और अनिवार्यता है। इससे पहले ट्विटर ने आईटी नियमों के तहत धर्मेंद्र चतुर को भारत के लिए अपना अंतरिम निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया था। चतुर ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। मनमानी के चलते गंवा दिया सुरक्षा कवच ट्विटर के भारत में करीब 1.75 करोड़ प्रयोगकर्ता हैं। नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर ट्विटर का भारत सरकार के साथ विवाद चल रहा है। ट्विटर ने भारत में मध्यवर्ती के रूप में अपना कानूनी कवच गंवा दिया है। अब वह प्रयोगकर्ताओं द्वारा किसी तरह की गैरकानूनी सामग्री डालने के लिए जिम्मेदार होगी। इससे पहले ट्विटर ने आठ जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि उसने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है, जो भारत का निवासी है। इसके अलावा कंपनी ने नए आईटी नियमों के तहत आठ सप्ताह में नियमित पदों को भरने की भी प्रतिबद्धता जताई थी। नए आईटी मंत्री ने दी थी चेतावनी देश के नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8 जुलाई को अपना मंत्रालय संभाला था। इसके तुरंत बाद उन्होंने सबसे पहले ट्विटर को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि देश का कानून सबसे ऊपर है और ट्विटर को इसे लागू करना ही होगा। दरअसल, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि नए आईटी कानून को लेकर रविशंकर प्रसाद सोशल मीडिया कंपनियों के सामने देश की साख बचाने में नाकाम रहे और इसी वजह से उनकी मंत्रालय से विदाई हुई।
  • UP: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सोनिया के गढ़ में पार्टी को नहीं मिले प्रत्याशी
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में जमकर मार-पीट देखने को मिली। कई स्थानों पर अलग-अलग दलों के बीच नोक-झोक हुई तो वहीं कई स्थानों पर तो भाजपा के ही समर्थक आपस में भीड़ते नजर आए। इस चुनाव में भाजपा को शानदार जीत हासिल हुई है। राज्य में 825 सीटों में से 334 पर निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने गए लेकिन विपक्ष ये आरोप लगा रहा था कि उनके उम्मीदवारों को नामांकन ही नहीं करने दियाl 476 सीटों पर हुए इस मतदान में जहां भाजपा को 600 (निर्विरोध+मतदान में जीत) से ज्यादा सीटों पर जीत मिली तो समाजवादी पार्टी (सपा) 100 के अंदर ही सिमट गई। इस चुनाव में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई और इसके साथ ही पार्टी का चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया। पार्टी सोनिया गांधी के गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में तक अपने प्रत्याशी नहीं उतार पाई। इस चुनाव में पार्टी ने जिले के 18 ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख बनाने के लिए दूसरी पार्टी के प्रत्याशियों को वॉकओवर दिया था। आपको बता दें, इस चुनाव में भाजपा ने 18 में से 11 ब्लॉक प्रमुख की सीटों पर अपना परचम लहराया है तो वहीं सपा की झोली में रायबरेली की 2 सीटें गिरी है। इसके अलावा निर्दलियों ने 5 तो कांग्रेस को चुनाव के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिले। UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव में लहराया BJP का परचम, PM मोदी ने दिया योगी सरकार की नीतियों को श्रेय, किया ये ट्वीट उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव शनिवार को संपन्न हुए। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली है। बता दें कि इससे पहले यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हुए थे जिसमें भाजपा ने 75 सीटों में 63 पर जीत दर्ज की थी। वहीं 10 जुलाई को हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने दमदार प्रदर्शन किया है। कुछ जिले ऐसे रहे जो समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाते थे लेकिन उन जिलों में भी भाजपा ने बाजी मार ली है। बता दें कि यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कड़ी में शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया में यूपी में 349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुने गए थे। वहीं शनिवार को 476 पदों के लिए मतदान हुए थे। गौरतलब है कि शनिवार शाम तक प्रदेश की सभी 825 सीटों के नतीजे आ गए है। जिसमें बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ 626 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के साथ 98 सीटों पर जीत दर्ज की। इसके अलावा कांग्रेस के 5 और अन्य 96 उम्मीदवार जीते हैl भाजपा की इस बंपर जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार को श्रेय देते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी भजापा ने अपना परचम लहराया है। योगी सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।”
  • राशिफल : वृष राशि वालों की पारिवारिक समस्याएं होंगी दूर, वहीं इनका हो सकता है प्रमोशन, जानिए अन्य राशियों का हाल
    रायपुरः आषाढ़ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और दिन रविवार है। प्रतिपदा तिथि सुबह 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगी उसके बाद द्वितीया तिथि शुरू हो जाएगी जो कि कल सुबह 8 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। चंद्र दर्शन दिवस है। साथ ही आज शाम 4 बजकर 32 मिनट तक हर्षण योग रहेगा। इसके अलावा देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। मेष राशि : दिन यात्रा में बितेगा। ये यात्रा ऑफिस के काम से रिलेटेड हो सकती है। यात्रा के दौरान किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है। जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। इंजीनियर्स के लिए दिन फायदेमंद रहेगा। किसी कम्पनी से जॉब के लिए ईमेल आ सकती है। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा। कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है। लवमेट के लिए दिन बढ़िया है। वृष राशि : दिन फायदेमंद साबित होगा। आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी। परिवार में सुखद वातावरण का माहौल रहेगा। दाम्पत्य संबंध आज मधुरता से भरपूर रहेगा। आपकी उलझने कम हो सकती है। सरकारी ऑफिस में काम करने वालों का प्रमोशन हो सकता है। आपकी पारिवारिक समस्यायें दूर हो जाएगी। सिविल इंजीनियर्स स्टूडेंट्स के लिए दिन बहुत अच्छा है। व्यापारी वर्ग को धनलाभ हो सकता है। आपका मानसिक तनाव कम होगा। मिथुन राशि : दिन आपके लिए बेहतरीन पल लेकर आयेगा। ऑफिस में काम बढ़ सकता है। जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, लेकिन समय से आराम करने पर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अगर किसी मित्र से आपकी लड़ाई हुई है तो फ्रैंडशिप करने के लिए अच्छा दिन है। इस राशि के विवाहित किसी पार्क में टहलने के लिए जाएंगे तो रिश्ते मजबूत बनेगें। संगीत में रुझान वालों को अच्छा ऑफर मिल सकता है। कर्क राशि : आपका मन स्थिर रहेगा। सीनियर्स आपके काम से खुश होकर कोई बुक गिफ्ट कर सकते हैं। किसी दूसरे के काम में बेवजह अपनी राय न दें। आपके लिए अच्छा होगा। अगर कोई मित्र आपकी प्रशंसा कर रहा है तो सावधान रहिये। इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है। स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा। इस राशि के पोस्टमैन के लिए दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में पदोन्नत के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। सिंह राशि : दिन आपके लिए बेहतरीन पल लेकर आयेगा। व्यापारी वर्ग को धनलाभ हो सकता है। आपकी पारिवारिक समस्यायें दूर हो जाएगी। सिविल इंजीनियर्स स्टूडेंट्स के लिए दिन बहुत अच्छा है अगर किसी मित्र से आपकी लड़ाई हुई है तो फ्रैंडशिप करने के लिए अच्छा दिन है। राजनीतिक कार्यों में रुझान वालों का मान-सम्मान बढ़ेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। कन्या राशि : दिन काफी फायदेमंद रहने वाला है। आर्थिक स्थिति में पहले से काफी सुधार आएगा। स्टूडेंट के लिए दिन अच्छा रहेगा । बिजनेस को आगे बढ़ाने का प्लान बना सकते हैं। आपके व्यवहार से आपके पड़ोसी आपकी तारीफ कर सकते हैं। घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। परिवार के साथ समय बितायेंगे। लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा। दोस्तों के सहयोग से आप कोई बिजनेस शुरु कर सकते हैं। जिससे आपको फायदा होगा। तुला राशि : दिन लाभ देने वाला है। इस राशि के लोगों को आज धन की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। इस राशि की महिलाओं के लिए दिन बहुत ही अच्छा है, ननिहाल या मायके की तरफ से खुशखबरी मिल सकते हैं। आपके विचारों को ऑफिस में सीनीयर्स की तरफ से पॉजीटिव रिसपॉन्स मिलेगा। इस राशि के लोग आज भविष्य के लिए कोई खास निर्णय ले सकते हैं। वृश्चिक राशि : दिन बेहतरीन रहेगा। आपका कोई मित्र या रिश्तेदार आपसे मिलने आपके घर आ सकता है। इस राशि के लोग उधार लेने और देने से बचें। आपकी सारी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है। आपका धार्मिक कार्यों में रुझान बढ़ सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। जॉब सर्च करने वालों को किसी मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर मिल सकता है। लवमेट वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा। धनु राशि : जीवन व्यस्तता में बितेगा। आपके करीबी आपको अचानक से गिफ्ट देकर चकित कर सकते हैं। विवादों के मामलों में आपको सफलता हासिल होगी। आप अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। इस राशि के लोग बिजनेस में सोच-समझकर कर फैसला लें इससे आपको सफलता की प्राप्ति होगी। छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। ऑफिस के विवादों में आपको जीत मिलने के आसार बन सकते हैं। मकर राशि : दिन मनोकामना पूरी करने वाला है। आपको अपने लोगों के बीच अपनी छवि बनाने का पूरा मौका मिलेगा। आपके दुश्मन आपसे दूर ही रहेंगे। आपकी अपनों के साथ अनबन हो सकती है। बिजनेस वर्ग के लोगों के लिए दिन फायदा दिलाने वाला होगा। बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। ऑफिस में आर्किटेक वालों के काम की तारीफ हो सकती है। कुम्भ राशि : परेशानियों से उभर सकते हैं। संतान की सफलता आपको प्रसन्न कर सकती है। इस राशि के लोगों के व्यापार में दो गुना वृद्धि हो सकती है। बिजनेसमैन के लिए भी दिन शुभ है। इस राशि के लोगों का झुकाव अपने परिवारजनों के प्रति होगा। आप लोगों से मिलने पर साकारात्मक बातों का ही प्रयोग करें। लवमेट आपको सरप्राइज दे सकता है। मीन राशि : दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है। बॉस आपसे बहुत खुश रहने वाले हैं। आपका स्वास्थ्य अचानक से बिगड़ सकता है। बेहतर स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए बाहर का खाना अवॉयड करें। लवमेट अपने रूठे हुए साथी को मनाने के लिए एक अच्छी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। मन में नए-नए विचार उत्पन्न होंगे घर के सुख-सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होगी।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 11 जुलाई 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 11 जुलाई 2021 , रविवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - आषाढ़ अमांत - ज्येष्ठ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि दिन है. सूर्य मिथुन राशि में रहेंगे और चन्द्रमा कर्क राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा नक्षत्र: पुष्य आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा । आज का राहुकाल: 5:32 PM से 7:12 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:52 AM सूर्यास्त - 7:12 PM चन्द्रोदय - Jul 11 6:40 AM चन्द्रास्त - Jul 11 8:34 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:05 PM से 12:59 PM अमृत काल - 07:37 PM से 09:18 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:16 AM से 05:04 AM योग हर्षण - Jul 10 04:49 PM से Jul 11 04:31 PM वज्र - Jul 11 04:31 PM से Jul 12 03:51 PM सर्वार्थसिद्धि योग - Jul 11 05:52 AM - Jul 12 02:22 AM (पुष्य और रविवार) रवि पुष्य योग - Jul 11 05:52 AM - Jul 12 02:22 AM (पुष्य और रविवार) गण्डमूल नक्षत्र 1. Jul 12 02:22 AM – Jul 13 03:14 AM (अश्लेषा)
  • Petrol Diesel 10 July: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने शहर का दाम
    Petrol Diesel Price Today 10 July: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इन दिनों जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है. तेल कंपनियों ने एक दिन राहत के बाद शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी कर दी. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. इसी के साथ दिल्ली में अब पेट्रोल 100.91 रुपये और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. एक दिन पहले शुक्रवार को तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत रेखा से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 100.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पिछले 70 दिनों में 10.51 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह, राजधानी में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 9.15 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई. प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का भाव मुंबई में आज पेट्रोल 106.92 रुपये और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर चेन्नई में आज पेट्रोल 101.67 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर कोलकाता में आज पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.51 रुपये प्रति लीटर लखनऊ में आज पेट्रोल 98.01 रुपये और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर रांची में आज पेट्रोल 95.96 रुपये और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर पटना में आज पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर भोपाल में आज पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर इन राज्यों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्कम में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. पिछले दो महीनों में कीमतों में बढ़ोतरी के साथ, मई, जून और जुलाई के बीच 70 दिनों में से 37 दिनों में तेल की दरों को संशोधित किया गया है, जिससे देशभर में खुदरा दरें नई ऊंचाई पर पहुंच सकें. उपभोक्ता अब केवल यह उम्मीद कर सकते हैं कि तेल की कीमतों में और बढ़ोतरी पर रोक लगे क्योंकि ओएमसी ने राहत देने के लिए अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती शुरू कर दी है. बता दें कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. यानी कि सुबह 6 बजे नई दरें लागू हो जाती हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए नया रेट चेक कर सकते है. आपको RSP के बाद पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना है.
  • Elections: यूपी में ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए मतदान आज, भाजपा-सपा में किसकी होगी जीत, जानिए
    UP Block Pramukh Elections: उत्तर प्रदेश में आज ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए वोटिंग होनेवाली है. इसके लिए मतदान आज सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. उसके तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और फिर परिणाम घोषित किये जाएंगे. बता दें कि शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. गुरुवार को हुए नामांकन के दौरान राज्य के कई जिलों में हुए बवाल, तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शनिवार को होनेवाले मतदान को लेकर सभी तैनात प्रेक्षकों और जिलाधिकारियों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाए जाने के निर्देश दिये हैं.राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा. कई जिलों में भाजपा के कई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने भारी बढ़त बना ली है, भाजपा के 334 प्रत्याशी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं. पार्टी ने शनिवार को होने वाले चुनाव में प्रदेश की 825 में से 650 से अधिक क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष निर्वाचित कराने की तैयारी की है. गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले में राज्य के 75 जिलों के 825 ब्लाक प्रमुख पदों के लिए कुल 1778 नामांकन प्राप्त हुए थे. इनमें से जांच के दौरान 68 नामांकन रद्द कर दिये गये थे. इसके बाद कुल 1710 उम्मीदवार बचे थे. शुक्रवार को नामांकन वापसी के दिन कुल 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये. कुल 349 पदों पर एक-एक उम्मीदवार ही बचे होने की वजह से उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. अब बाकी बचे 476 पदों के लिए शनिवार को मतदान करवाया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश के 825 ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 75852 पद हैं.
  • SI की करतूत: शादीशुदा महिला से की दोस्ती, फिर बनाया उसके साथ शारीरिक संबंध, अब रचा ली दूसरी शादी, FIR दर्ज
    नई दिल्ली: झारखंड के पूर्वी सिंहभू जिले में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि दरोगा ने वर्दी की धोष में एक शादीशुदा महिला को शांदी का झांसा देकर पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसके साथ संबंध भी बनाया। ​उसके बाद बिहार जाकर दूसरी लड़की से ब्याह भी कर लिया। अब पीड़िता ने दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। संबंध बनाए आरोपी सब इंस्पेक्टर का नाम रवि रंजन कुमार है। वह पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर थाने में तैनात है। बहरागोड़ा की एक महिला ने उसके खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि एसआई रवि ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी किया। महिला के अनुसार आरोपी ने महिला को उसके पति से तलाक लेने के बाद शादी का झांसा भी दिया। शादी कर ली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बिरसानगर थाना के आवासीय परिसर और एक अपार्टमेंट में उसने पीड़िता को डेढ़ माह तक अपनी पत्नी की तरह रखा और इस बीच जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी कराया। इसी दौरान महिला को पता चला कि दारोगा रवि रंजन कुमार 29 जून को गांव चले गए। जहां उसने दो जुलाई को शादी भी कर ली। महिला के मुताबिक दारोगा पहले बहरागोड़ा थाना में पदस्थापित था। कागज पर लिखी शादी की बात जब महिला ने उस पर शादी का दबाव बनाया था। तो आरोपी एसआई ने एक कागज पर महिला को लिखकर दिया कि वह उसके साथ शादी करेगा। महिला जब बिरसानगर थाने रवि के पास गई। उसने शादी से इंकार कर दिया। बाद में लिखकर दिया कि तीन माह में शादी कर लेगा। लेकिन इसी बीच वो महिला को झांसा देकर अपने गांव चला गया। इससे पहले उसने महिला से तलाक की अर्जी भी दिलवा दी थी। सोशल मीडिया पर दोस्ती आरोपी एसआई रवि रंजन कुमार बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। महिला से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद आरोपी दारोगा रवि खुद बहरागोड़ा में महिला के घर पहुंच गया था। महिला पहले से शादीशुदा है। उसका एक चार साल का बेटा भी है। पति से मनमुटाव के कारण वह पति से अलग रहती है। सितंबर 2020 में बहरागोड़ा थाने में तैनाती के दौरान सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार से सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों एक-दूसरे से चैटिंग करते रहे। जबरन बनाए संबंध पीड़िता के अनुसार फिर दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। सितंबर 2020 में ही एक दिन सब इंस्पेक्टर महिला के घर पहुंचा और जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध पर उसने महिला से शादी करने और उसे बी.एड में दाखिला दिलाने का झांसा दिया। एसआई रवि ने महिला का सारा खर्च उठाने की बात भी कही। इसके बाद रवि रंजन का तबादला 2 अक्टूबर 2020 को बिरसानगर थाना में हो गया। गर्भवती हो गई महिला जहां आरोपी ने पीड़िता को थाने के आवास में अपने साथ रखा। उस दौरान जब महिला गर्भवती हो गई तो उसने महिला का गर्भपात भी कराया। फिर आरोपी ने महिला पर पति से तलाक लेने का दबाव बनाया। दबाव में आकर महिला ने 12 दिसंबर 2020 को अपने पति से अलग रहने का एक हलफनामा भी बना दिया। साथ ही अदालत में तलाक की अर्जी भी लगाई। मांग में सिंदूर महिला के मुताबिक एक दिन रवि रंजन कुमार उसे परसुडीह के गोलपहाड़ी मंदिर ले गया। जहां उसने महिला की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद वो महिला को बिरसानगर थाने के आवास में ले गया। वहां उसे सात-आठ दिन तक रखा। फिर बिरसानगर के मधु अपार्टमेंट में डेढ़ माह तक उसे पत्नी की तरह रखा। वो लगातार झांसा देकर महिला का यौन शोषण करता रहा। उसने महिला के साथ आप्रकृतिक यौनाचार भी किया। आरोपी के खिलाफ जांच इसी दौरान गर्भवती होने पर उसने महिला को दवा खिला दी और 15 फरवरी 2021 को उसका गर्भपात करा दिया। उसे अस्पताल में भी दाखिल कराया गया था। अब पीड़िता ने साकची महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर दारोगा रवि रंजन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अब मामले की जांच एक महिला पुलिस अधिकारी कर रही है।
  • 3 महीने की मासूम बेटी को किन्नर ने उतारा मौत के घाट, जाने क्या है पूरा मामला
    मुंबई । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। दरअसल एक दंपति के घर बेटी होने के बाद इनाम राशि नहीं मिलने पर एक किन्नर ने 3 महीने की बेटी को घर से अगवा किया। इसके बाद उसे बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पूरे मामले की जानकारी जब मुंबई पुलिस को मिली तो अधिकारियों ने किन्नर समेत उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। ये पूरा मामला मुंबई के कफ परेड इलाके का है जहां एक दंपति को 3 महीने पहले बेटी हुई थी, जिसके खुशी में किन्नर अपने कुछ साथियों के साथ दंपति के घर पहुंचे। किन्नर ने खुशी इजहार कर बिटिया के पिता और माता से इनाम के तौर पर 1100 रुपये नकद, एक नारियल और साड़ी मांगी थी। बता दें की किन्नर की इस मांग को बच्ची के घर वालों ने देने से मना कर दिया। किन्नर को ये बात बिल्कुल नागवार गुजरी उसने दंपति से बदला लेने की ठान ली। इनाम की राशि न मिलने पर किन्नर ने अपने एक पुरुष साथी की मदद से रात को इस बच्ची को उसके घर से अपहरण कर लिया। जानकारी ke मुताबिक बच्ची के गायब होते ही घर मे हंगामा मच गया और परिवार वालों के होश उड़ गए। बच्ची की मां कफपरेड पुलिस स्टेशन जाकर बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरु की और खुलासा हुआ कि इनाम राशि न मिलने के चलते किन्नर ने बच्ची को अगवा कर उसे मार दिया। मामले में अब किन्नर और उसका साथी पुलिस की गिरफ्त में है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस अब इस किन्नर और इसके साथी से ये पता लगाने में जुट गई है की कहीं इससे पहले भी इन लोगों ने किसी और वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है।
  • Horoscope Today 10 July 2021: वृष, कन्या और मीन राशि वालों को मिल सकता है शुभ समाचार, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 10 July 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope:आज का राशिफल सभी राशियों के लिए विशेष है. पंचांग के अनुसार 10 जुलाई 2021, शनिवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. इसे शनि अमावस्या भी कहते हैं. चंद्रमा आज मिथुन राशि में है. शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. जानते हैं 12 राशियों का राशिफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope) आज परिस्थितियों के अनुसार खुद को मुखर बनाए रखें, अन्यथा ज्यादा संकोची स्वभाव पीछे कर सकता है. हर जगह सबसे आगे रहने की मनोदशा से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. ऑफिस में कार्य भार अधिक रहेगा. टीम पर भरोसा करें और बूस्ट कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करें. कारोबारी बड़े पैसे के लेनदेन में चूक कर सकते हैं. बहुत सतर्कता रखने की जरूरत है. अभिभावकों को युवाओं पर अंकुश लगाना होगा. ध्यान रखें वह किसी नशे की चपेट हैं तो उसे तत्काल छुड़वाने का प्रयास शुरू करें. महिलाएं थोड़ा अलर्ट रहें, हीमोग्लोबिन में कमी से कमजोरी लग सकती है. कुल में कहीं से शुभ समाचार मिलने की आशंका है. वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope) आज दूसरों को प्रसन्न करने के लिए किसी गलत बात का समर्थन न करें. ऑफिस में आपके विरुद्ध षड्यंत्र रचा जा सकता है. सरकारी विभाग में है तो सहकर्मियों से विवाद में उलझना और अधिकारियों से तनाव हो सकता है. निजी क्षेत्र के लोगों को परफार्मेंस में नंबर गेम के साथ ईमानदारी और समर्पण भी प्रदर्शित करना होगा. कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. फुटकर उपभोक्ताओं की पसंद और नापसंद पर सतर्क रहें. युवा वर्ग समय व्यर्थ न गवाएं. कानों में इन्फेक्शन हो सकता है. परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर की सलाह लें. जीवनसाथी से विवाद पर धैर्य बनाए रखें, अन्यथा परिस्थितियां नियंत्रण से बाहर हो सकती हैं. मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope) आज के दिन अगर बहुत जरूरी न हो तो कर्ज न लें, या उतनी राशि ही उठाएं, जिसे चुकाने में आपको कोई परेशानी न होने पाए. नौकरीपेशा लोगों को टेस्ट और इंटरव्यू के लिए तैयारी में कमी नहीं रखनी है. ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वालों वाहनों की सर्विसिंग और नियमित चेकिंग जरूरी होगा. मानसिक स्थिति में विचलन याददाश्त बिगाड़ सकती है. अत्यधिक मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल ठीक नहीं होगा. रीढ़ की हड्डी में दर्द हो सकती है. महामारी को देखते हुए बाहरी खानपान से परहेज रखें. डेंगू-मलेरिया का प्रकोप भी परेशान कर सकता है. बहन के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, उन्हें सहयोग जरूर करें. कर्क राशिफल (Cancer Horoscope) आज योग्यता और वाक कौशल से विपरीत परिस्थितियों को भी नियंत्रित कर सकेंगे. जल्दबाजी या घबराहट से काम खराब हो सकता है. सबसे करीबी व्यक्ति का भरोसा बनाए रखें, लेकिन बेहद सीक्रेट चीजों को साझा करना खतरनाक भी हो सकता है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को विवादों से बचना होगा. कार्यस्थल पर अपनी पूरी क्षमता दिखाएं, यही समय है, जब खुद को सर्वश्रेष्ठ दिखाना होगा. होटल-रेस्टोरेंट के व्यापार में गिरावट हो सकती है. युवा वर्ग को नशे से दूर रहना है. किडनी संबंधी रोगों से जूझ रहे हैं तो लापरवाही ठीक नहीं होगी. परिवार में रिश्ते की बात चल रही है तो बात पक्की हो सकती है. सिंह राशिफल (Leo Horoscope) आज के दिन कोई काम बिगड़ने पर अधिक क्रोध आ रहा है तो भाषा संयमित रखनी होगी. करीबियों के साथ व्यवहार बहुत विनम्र रखें. घर हो या कार्यस्थल माहौल विरुद्ध जा सकता है. ऑफिस में सम्मान और अधिकार दोनों ही बढ़ेंगे. कामकाज में आलस न दिखाएं. बॉस कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. छोटे कारोबारियों के लिए समय अनुकूल है. युवा वर्ग बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो लापरवाही से बचें, अन्यथा प्रदर्शन खराब होगा. हड्डी रोगों से परेशान लोगों को व्यायाम के लिए सतर्कता बरतनी होगी. महिलाओं को घर के कामकाज पेंडिंग नहीं छोड़ने हैं, लिस्ट बनाकर समय से निपटाते रहें. कन्या राशिफल (Virgo Horoscope) आज के दिन चिंता मुक्त रहने का दिन है. मानसिक स्थिति में आ रहे बदलाव आपको राहत देंगे. कामकाज को लेकर लापरवाही हो सकती है. ऑफिस में बॉस या उच्चाधिकारियों से तालमेल रखना होगा. डाटा या रसीद संबंधी कागज सुरक्षित रखें. बॉस हिसाब किताब मांग सकते हैं. लेखन से जुड़े लोगों को कलम पर ध्यान देना होगा. युवा करियर को लेकर फोकस बढ़ाएं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार को प्राथमिकता दें. रोगों से लड़ने के लिए सावधानी और नियमों का पालन करें. पैतृक संपत्ति से अच्छा लाभ होगा. परिवार में बंटवारा हो रहा है तो संयमित होकर अपने हिस्से में संतोष जताएं. तुला राशिफल (Libra Horoscope) आज काम समय पर पूरे होंगे, इसलिए बेवजह तनाव न रखें. ऑफिस में माहौल आपके अनुरूप रहेगा. विरोधी कमियों को उछाल कर लाभ लेने का प्रयास करेंगे. कॉस्मेटिक या कपड़ों का बिजनेस करने वालों के लिए समय बेहतर हो रहा है. वर्ग तैश में आकर विवादित मामलों में ना पड़ें, अन्यथा कार्यवाही की चपेट में आ सकते हैं. स्वास्थ्य में यदि आपने सर्जरी कराई है तो परेशानियां बढ़ सकती है, डॉक्टर से संपर्क रखें. परिवार में सदस्यों के साथ सहयोग बढ़ेगा. किसी खास प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं तो वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन का लाभ होगा. इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी में जांच पड़ताल कर लें. वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope) आज के दिन अपने ज्ञान को दूसरों से साझा करने का फायदा मिलेगा. भविष्य की कार्य योजनाओं के लिए पर्याप्त मंथन जरूरी है. गैरकानूनी कार्यों के प्रति अलर्ट रहें, कोई भी करीबी बनकर आपके साथ धोखा कर सकता है. सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं को प्रयास जारी रखने होंगे. नई क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए प्रमोशन या मनचाहे ट्रांसफर की संभावनाएं हैं. हार्डवेयर कारोबारियों को मुनाफे के लिए सजग रहना होगा. युवा को संगत और फील्ड के लिए सावधानी रखनी होगी. नशा या अत्यधिक नॉनवेज स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होंगे. परिवार में संबंध और मजबूत होंगे. किसी का विशेष दिन है तो उपहार दे सकते हैं. धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope) आज का दिन परिवार संग बिताने के लिए सार्थक है. किसी गरीब बच्चे विद्या दान कर सकें तो अच्छा रहेगा. कामकाज में मौजूदा समय चुनौतियों से भरा है. ढिलाई न दिखाएं. बॉस छवि बनाए रखने के लिए आप पर सख्ती दिखा सकते हैं. स्टेशनरी का कारोबार करने वालों के लिए समय अच्छा है. फूलों का बिजनेस करने वाले भी लाभ कमाएंगे. युवा वर्ग सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो कॉल की संभावना है. संपर्कों को बढ़ाएं और समय पर उपयोग करें. बीमार लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन महामारी को देखते हुए लापरवाही बिल्कुल न बरतें. परिवार में सहयोग मिलेगा. मकर राशिफल (Capricorn Horoscope) आज मन कुछ व्यथित महसूस कर सकता है, ऐसे में स्वयं को अध्यात्म से जोड़ना लाभप्रद होगा. कामकाज की बाधाएं निश्चित तौर पर दूर होंगी. किसी को बड़ी रकम उधार देने से बचें, पैसा फंस सकता है. ब्याज की देनदारी बढ़ सकती है. जो लोग मैकेनिकल कामकाज से जुड़े हैं उन्हें प्रदर्शन में सुधार करना होगा. ऑफिशियल कामकाज में परेशानी दिख रही है. व्यापारी पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो सामंजस्य बढ़ाएं. स्वास्थ्य में गर्भवती महिलाएं अलर्ट रहें. खानपान में लापरवाही न बरतें. कामकाज के दौरान बच्चों को चोट लग सकती है. परिवार में बहन या मौसी की तबीयत ठीक ना हो तो उनका हालचाल अवश्य लें. कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope) आज दिन की शुरुआत अपने आराध्य देव को स्मरण के साथ करें. रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य भी आसानी से बनते हुए दिख रहें हैं. सम्मान-प्रतिष्ठा बढ़ाने का मौका मिलेगा. ऑफिस में उच्च अधिकारियों के संपर्क में बने रहें, जिम्मेदारियों पर फोकस करें. कारोबार में धीरे-धीरे मंदी के बादल छंटते दिख रहे हैं, ऑफर या स्कीम के जरिए थोड़ी रफ्तार बढ़ाई जा सकती है. युवाओं को किसी की देखा देखी कोई नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. स्वास्थ्य में लीवर रोगी सचेत रहें. सांस संबंधी दिक्कत पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें. रिश्तेदारों से संपर्क बनेंगे और पुरानी यादें ताजा होंगी. संतान को आजीविका में सफलता मिलेगी. मीन राशिफल (Pisces Horoscope) आज खुद को प्रोत्साहित करके रखना होगा. किसी काम में मन नहीं लग रहा है तो इष्टदेव का ध्यान करें. रिसर्च संबंधित कार्यों में जुड़े लोगों को धैर्य नहीं खोना है, जल्दबाजी में काम और बिगड़ सकता है. नए कारोबार में एक साथ बड़ी धन न फंसाएं. फिलहाल घाटे की संभावना है. भविष्य के लिए बड़ी कल्पना में न उलझें. ग्राहकों से संबंध मजबूत बनाने के लिए तत्कालिक लोभ से बचें. युवा के सोचे कार्यों में थोड़ी देरी हो सकती है. अच्छी सेहत के लिए अधिक समय खाली पेट न रहें. परिवार में तनाव बढ़ रहा है ऐसे में एक दूसरे की समस्याओं को समझते हुए व्यवहार करें.
  • आज का पंचांग, 10 जुलाई 2021: शनिवार को करें शनिदेव की पूजा, जानें शुभ और अशुभ समय
    आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 10 July: आज 10 जुलाई, शनिवार है. शनिवार को शनिदेव की पूजा की जाती है. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित माना जाता है. इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ शनिदेव की पूजा करने से भक्‍तों के सारे कष्ट दूर होते हैं. साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है और पापों का नाश होता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल...10 जुलाई 2021-आज का पंचांग आज की तिथि- अमावस्या - 06:48:16 तक आज का नक्षत्र- पुनर्वसु - 25:02:13 तक आज का करण- नाग - 06:48:16 तक, किंस्तुघ्न - 19:22:21 तक आज का पक्ष- कृष्ण आज का योग- व्याघात - 16:48:01 तक आज का वार- शनिवार आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय- 05:30:18 सूर्यास्त- 19:22:11 चन्द्रोदय- चन्द्रोदय नहीं चन्द्रास्त- 19:52:59 चन्द्र राशि- मिथुन - 18:37:51 तक हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत- 1943 प्लव विक्रम सम्वत- 2078 काली सम्वत- 5123 दिन काल- 13:51:52 मास अमांत- ज्येष्ठ मास पूर्णिमांत- आषाढ शुभ समय - 11:58:31 से 12:53:59 तक अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त- 05:30:18 से 06:25:46 तक, 06:25:46 से 07:21:14 तक कुलिक- 06:25:46 से 07:21:14 तक कंटक- 11:58:31 से 12:53:59 तक राहु काल- 08:58:17 से 10:42:16 तक कालवेला / अर्द्धयाम- 13:49:26 से 14:44:54 तक यमघण्ट- 15:40:21 से 16:35:49 तक यमगण्ड- 14:10:14 से 15:54:13 तक गुलिक काल- 05:30:18 से 07:14:18 तक
  • बड़ा हादसाः जूस फैक्टरी में लगी भीषण आग, 52 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम, 50 से ज्‍यादा घायल
    ढाकाः बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक बड़ी खबर सामने आई है.यहां के एक जूस फैक्टरी में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्‍यादा झुलस गए हैं. दमकल अधिकारियों ने बताया कि नारायणगंज के रूपगंज में शेजान जूस फैक्टरी में बृहस्पतिवार की शाम को लगभग पांच बजे यह घटना हुई. केमिकल्‍स और प्लास्टिक की बोतलों के कारण आग तेजी से फैल गई. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक भीषण आग से बचने के लिए कई मजदूर इमारत से कूद गए जिससे उनकी या तो मौत हो गई या वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हाशेम फूड्स लिमिटेड के कारखाने की इमारत में लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां लगी हुई हैं। कई लोग अभी भी लापता बताए जाते हैं।
  • बड़ा हादसा : एक ही परिवार के 12 लोगों के सरयू में डूबने से हड़कंप... रेस्कूयू ऑपरेशन जारी
    अयोध्या। अयोध्या में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में स्नान करते समय डूब गए। सभी की खोजबीन में पुलिस और पीएसी के गोताखोरों को लगाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद छह लोगों को पानी से निकाला गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर है। अन्य छह की तलाश की जा रही है। सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। हादसा गुप्तार घाट पर हुआ है। हादसे का शिकार परिवार आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या घूमने आया था। सरयू में डूबे लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों की टीम बचाव कार्य में लगी है। बताया जाता है कि स्नान के दौरान तेज धारा के कारण पहले दो लोग बहे। इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 12 लोग बह गए। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही खलबली मच गई। अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया। गोताखोरों को तत्काल सरयू में उतारा गया। पीएसी के गोताखोरों को भी बुलाया गया है। एनडीआरएफ को भी बुलाने की बात कही जा रही है। घाट किनारे बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं। फिलहाल बहे लोगों में से किसी के बारे में पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि परिवार के 15 लोग स्नान कर रहे थे। इसमें से तीन तैरकर बच गए हैं। बचे लोगों की हालत भी बदहवास की तरह है। एसएसपी सर्वेश पांडेय खुद नाव पर बैठकर मौके का मुआयना कर रहे हैं। पानी से निकाले गए जिन छह लोगों को निकाला गया है उनमें तीन की हालत बेहद गंभीर है। सभी को एम्बुलें से अस्पताल भेजा गया है।