National News
  • साल में 300 दिन तक सोता है ये शख्स, रामायण के ‘कुंभकर्ण’ का तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या है वजह
    राजस्थान। त्रेतायुग में रामायण तो सभी ने देखी है इसमें रावण का भाई होता है कुंभकरण जिसे निंद्रासन का वरदान मिला था। ऐसा वरदान मिलने के बाद वहां 6 महीने तक सोता फिर एक दिन के लिए उठता था फिर 6 महीने की गहरी नींद में सो जाता था। ये तो रही त्रेतायुग के रामायण की बात जिसमें ऐसा गठित हुआ है,लेकिन ऐसा कलयुगी में भी इसी तरह की सत्य घटना हुई है जो राजस्थान के नागौर जिले की है। जी हां हम आपको आज सत्य पर आधारित एक कहानी के बारे में बताने जा रहे है। राजस्थान से एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां जोधपुर के नागौर जिले में रहने वाले पुरखाराम साल में 300 दिन तक सोते हैं। खास बात ये है कि इस दौरान उनका खाने से लेकर नहाने तक सब कुछ नींद में ही होता है। दरअसल 42 वर्षीय पुरखाराम एक बेहद ही दुर्लभ बीमारी एक्सिस हायपरसोम्निया से ग्रसित हैं। डॉक्टरों के अनुसार ये एक साइकोलॉजिकल बीमारी है और दुनिया में बहुत कम लोगों में ही देखने को मिलती है। नागौर जिले के परबतसर उपखंड के भादवा गांव में रहने वाले पुरखाराम एक बार सोने के बाद 25 दिनों तक नहीं उठते हैं। लगभग 23 साल पहले उनकी इस बीमारी की शुरूआत हुई थी। स्थानीय लोग इन्हें गांव का कुंभकर्ण कहकर बुलाते हैं। पुरखाराम की अपनी किराने की दुकान है लेकिन 25 दिनों तक सोते रहने के चलते वो महीने में केवल पांच ही दिन इस दुकान को खोल पाते हैं। पुरखाराम के परिजनों के अनुसार बीमारी की शुरूआत में वो लगातार 5 से 7 दिनों तक सोते रहते थे हालांकि तब भी उन्हें उठाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी। परेशान होकर पुरखाराम के परिजन उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए। परिजनों ने बताया की शुरूआत में किसी भी डॉक्टर को उनकी नींद का कारण समझ में नहीं आया। समय के साथ धीरे धीरे उनके सोने का समय बढ़ता चला गया। अब हालात ये हो चुके हैं कि एक बार सोने के बाद पुरखाराम लगातार 25 दिनों तक सोते रहते हैं। नींद में ही होता है खाना और नहाना पुरखाराम ने बताया कि, “एक दिन पहले ही उसे सिर दर्द होने लगता है और उसे पता चल जाता है कि अब लंबे समय तक सोने का वक्त आ गया है। एक बार सोने के बाद मेरे लिए उठना बेहद मुश्किल हो जाता है। परिवार के लोग मुझे नींद में ही खाना खिलाते हैं। साथ ही मेरा नहाना भी नींद में ही होता है। हालांकि जब मैं भूखा होता हूं तो मुझे नींद नहीं आती।
  • बड़ी खबर: शराब प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर, अब इतने बजे तक खुले रहेगी दुकानें, आदेश जारी…
    कोरबा: प्रदेश में कोरोना के मामले में कमी आने के बाद अब सभी दुकानों को खोल दिए है। वहीं अब कोरबा में शराब दुकानें के खोलने का समय बढ़ा दिया गया है। आबकारी विभाग से जारी आदेश के अनुसार अब शराब दुकान रात 10 बजे तक खुल सकेंगी। इससे पहले रात आठ बजे तक खोलने का अनुमति दिया गया था। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए जिले में शराब दुकानें सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है। जिले में सभी शराब दुकानें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित की जाएंगी। जिला कलेक्टर द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी एस. ओ. पी. का पालन करते हुए जिले के सभी शराब दुकानों को संचालित करने का आदेश जारी किया गया है।बता दें कि प्रदेश कोरोना के मामले में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में 312 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों 358 है।
  • मुख्यमंत्री देंगे इस्तीफा: इस राज्य में मचा सियासी भूचाल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मिले मुख्यमंत्री… जानें वजह और कौन-कौन हैं दावेदार…
    नई दिल्ली 17 जुलाई 2021. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा जल्द अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. चर्चा है कि, इस्तीफे के पीछे की वजह बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला दिया गया है। येदियुरप्पा ने शनिवार को इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ये सच नहीं है। इसी बीच, येदियुरप्पा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि, बढ़ती उम्र और खराब सेहत की वजह से येदियुरप्पा अब मुख्यमंत्री नहीं बने रहना चाहते। हालांकि, इस्तीफे की अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल सच नहीं है। शुक्रवार को मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और हमने राज्य के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की। अगले महीने के पहले हफ्ते में मैं फिर दिल्ली आऊंगा।”बता दें कि पिछले शुक्रवार को येदियुरप्‍पा के बेटे विजेंद्र भी पीएम से मिल चुके हैं. 26 जुलाई को येदियुरप्‍पा को मुख्यमंत्री बने 2 साल पूरे हो जाएंगे. येदियुरप्‍पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मुलाकात की थी, इसके बाद बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से भी लगभग 45 मिनट तक उनकी बातचीत हुई थी. इसके बाद वह रक्षा मंत्री से भी मिले. हालांकि बीएस येदियुरप्‍पा ने शनिवार को अपने इस्‍तीफे की अटकलों को खारिज किया है. उन्‍होंने कहा कि ऐसी खबरों में सच्‍चाई नहीं है. कर्नाटक भवन में मीडिया से बातचीत में इस्‍तीफा संबंधी सवाल पर येदियुरप्‍पा ने कहा, ‘बिल्‍कुल नहीं, ऐसी अफवाह में कोई सच्‍चाई नहीं है.’ यह पूछे जाने पर कि क्‍या उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया है? कर्नाटक भवन में मीडिया से बातचीत में येदियुरप्‍पा ने कहा, ‘बिल्‍कुल नहीं, ऐसी अफवाह में कोई सच्‍चाई नहीं है.’ बता दें कि सीएम येदियुरप्पा अपने बेटे और बीजेपी कर्नाटक इकाई के उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के साथ स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली आए थे.
  • भारतीय नौसेना को मिली बड़ी ताकत, अमेरिका ने सौंपे 2 MH-60R हेलीकॉप्टर
    नई दिल्‍ली: भारत (India) और अमेरिका (America) की रक्षा साझेदारी (Defense Deal) को और मजबूत करते हुए अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) को दो एमएच-60 आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स (MH-60R Maritime Helicopters) सौंप दिए हैं. भारतीय नौसेना विदेशी सैन्य बिक्री के तहत लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित 24 हेलीकॉप्टर खरीद रही है. इन सभी हैलिकॉप्‍टर की कुल कीमत 2.4 अरब डॉलर बताई जा रही है. सैन डिएगो के नौसैन्य हवाई स्टेशन नॉर्थ आइलैंड में हुए एक समारोह में अमेरिकी नौसेना ने भारतीय नौसेना को औपचारिक तौर पर हेलिकॉप्‍टर सौंप दिए हैं. इस खास मौके पर अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजी सिंह संधू भी शामिल थे. उन्‍होंने कहा कि हर मौसम में काम करने वाले मल्‍टी रोल हेलिकॉप्‍टर भारतीय नौसेना की ताकत को और बढ़ाने में मददगार साबित होंगे.
  • जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत, 5 आरोपी हिरासत में
    बिहार (Bihar News) के पश्चिमी चंपारण जिले (West Champaran) के लौरिया और रामनगर प्रखंड क्षेत्र में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से मरने वालों की संख्या अब तक 16 हो चुकी है. शुक्रवार को 6 और मरने वालों की पहचान की गई है. इस मामले में पुलिस ने कई जगह छापामारी की है और 5 आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है. मामले में पीड़ित मुमताज मियां के भाई भोला मियां के बयान पर दो नामजद समेत अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने इलाके के एक शराब व्यापारी को भी हिरासत में लिया है. बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा है कि अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं.
  • दिल्ली में शरद पवार की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, शुरू हो गया अटकलों का दौर
    नई दिल्ली। शनिवार (17 जुलाई) को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राक्रांपा) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधानी में मुलाकात की। दोनों बड़े नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया।बता दें कि मानसून सत्र पहले हुई इस मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। यहां बता दें कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। इसके बाद 16 जुलाई को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शरद पवार मिले थे।
  • UPDATE : हाल ही में हुई थी पोस्टिंग, हो गई थी सगाई, लॉक डाउन में टल गई शादी, तो इधर जिंदगी ने दे दिया दगा
    नायब तहसीलदार सतीश कृषाण की हाल ही में कोविड संक्रमण के दौरान पोस्टिंग हुई थी। कुछ समय पहले उनकी सगाई हो चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी टल गई। वह अपने घर के इकलौते बेटे थे। उनकी एक बहन भी है। हादसे में मारे गए उनके दोनों दोस्तों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी भी जानकारी जुटा रही है। इस भयानक हादसे से ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। चालक उसे छोड़कर भाग निकला। दोस्तों के साथ चाय पीने गए थे जानकारी के मुताबिक, बोड़ला तहसील में नायब तहसीलदार सतीश कृषान के दो दोस्त बाहर से मिलने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ सरकारी गाड़ी में सतीश शनिवार सुबह 6 बजे चाय पीने के लिए चिल्फी से धवईपानी के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर आबकारी विभाग में गार्ड सुरेंद्र झारिया उर्फ चंदन मिल गया। पहचान का होने के चलते उसे भी गाड़ी में बिठा लिया। फिर सभी ढाबे पर पहुंचे और वहां से चाय पीने के बाद लौट रहे थे। गाड़ी सतीश ही ड्राइव कर रहे थे। तीनों दोस्तों की एक साथ मौत अभी वे बातचीत करते हुए बगई पहाड़ के पास मोड़ पर पहुंचे ही थे कि अचानक से तेज रफ्तार ट्रक से सामने से आ गया और दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि सरकारी गाड़ी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ा। हादसे में तहसीलदार सतीश कृषान सहित उनके दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसा होते देखा तो डायल-112 पर सूचना दी। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
  • 600 एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी फेमस पोर्न स्टार की कार में मिली लाश, शरीर पर मिले गोलियों के निशान, जांच के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा
    नई दिल्ली: पोर्न इंडस्ट्री की चर्चित स्टार डाहलिया स्काई (Dahlia Sky) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स स्थित सैन फर्नांडो (San Fernando) में एक कार से 31 वर्षीय पोर्न स्टार का शव बरामद हुआ है. डाहलिया स्काई फोर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी और डिप्रेशन की शिकार हो गई थी. स्काई द्वारा कार में खुद को गोली मारने के बाद पुलिस उसकी मौत को “संभावित आत्महत्या” मानकर मामले की जांच कर रही है. उसका शव 30 जून को लॉस एंजिल्स के सैन फर्नांडो घाटी में एक कार में मिला था. स्थानीय मीडिया आउटलेट से बात करते हुए, एलएपीडी जासूस डेव पेटेक ने कहा कि जांच आत्महत्या के एंगल से हो रही है. ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि उसकी हत्या हुई है या फिर कुछ गलत हुआ है.एडल्ट फिल्म निर्माता हंस ने भी स्काई की कैंसर से लड़ाई को लेकर स्थानीय मीडिया से बात की. उन्होंने कहा: ” बीमारी के दौरान मैंने उनसे जीवन को लेकर कई बार बात की, यह उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने पोर्न स्टार को याद करते हुए कहा, डाहलिया स्काई, सुंदर आत्मा, मजाकिया, गर्मजोशी से भरी हुई दोस्त थी. मैं आपको बहुत याद कर रहा हूं. स्काई ने अपने एडल्ट फिल्म करियर की शुरुआत 2010 में की थी. उनका मूल नाम बेली ब्लू था.
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 17 जुलाई 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 17 जुलाई 2021 , शनिवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - आषाढ़ अमांत - ज्येष्ठ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि दिन है. सूर्य कर्क राशि में और चन्द्रमा तुला राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग आषाढ़ शुक्ल पक्ष अष्टमी दुर्गाष्टमी नक्षत्र: चित्रा आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा आज का राहुकाल: 9:13 AM – 10:53 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:55 AM सूर्यास्त - 7:10 PM चन्द्रोदय- 17 जुलाई 12:26 PM चन्द्रास्त- 18 जुलाई 12:25 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:06 PM – 12:59 PM अमृत काल - 07:26 PM – 08:57 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:18 AM – 05:06 AM योग शिव- 16 जुलाई 09:42 AM– 17 जुलाई 07:24 AM सिद्ध- 17 जुलाई 07:24 AM– 18 जुलाई 04:48 AM साध्य- 18 जुलाई 04:48 AM– 19 जुलाई 01:56 AM सर्वार्थसिद्धि योग- 18 जुलाई 01:32 AM- 18 जुलाई 05:55 AM (स्वाती नक्षत्र)
  • Horoscope Today 17July 2021: मेष और धनु राशि वाले रहें सावधान, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 17 July 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope : पंचांग के अनुसार 17 जुलाई 2021, शनिवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. चंद्रमा आज कन्या राशि में रहेगा. नक्षत्र आज चित्रा है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं, आज का राशिफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope) -आज के दिन अपनी रचनात्मकता का सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर सकेंगे वहीं आगे बढ़ने और जीवन का भरपूर आनंद उठाने का अवसर भी प्राप्त होगा. ऑफिस में कार्यरत लोगों को प्रमोशन के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है इसलिए कोई भी कार्य करने में आलस्य न दिखाए. टेनरी और चमड़े से जुड़े कारोबारियों को छोटे-मोटे लाभ हाथ लग सकते है. विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों में नयी खोज करने की इच्छा बढ़ेगी. आंखों से संबंधित समस्या रह सकती है. परिवार में किसी बात को लेकर अपनों से संवादहीनता न बनाएं. बातचीत जारी रखने से आपसी मनमुटाव धीरे-धीरे मिट सकता है. वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope) -आज काम करने के साथ-साथ सामाजिक दायरा भी बढ़ाना होगा अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो, इसका प्रयास करते रहें. ऑफिशियल कार्य को करते समय पैनी निगाह बना कर रखे गलती की कोई भी गुंजाइश न होने पाए. विज्ञापन से जुड़े हुए लोगों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. साथ ही उन्हें मेहनत का अच्छा फल भी मिलेगा. फलों से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए भी दिन अच्छा है. धीरे-धीरे कारोबार को और विस्तृत कर सकते हैं. स्वास्थ्य में फंगल इंफेक्शन को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope) -आज के दिन नकारात्मक सोच प्रगति में बाधक बन सकती है इसलिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ाना चाहिए. किसी भी प्रकार की हीन भावना अपने भीतर न आने दें . ऑफिस में कार्य करते समय दिमाग में नये-नये आइडिया भी आएंगे जिसका आपको सही ढंग से प्रयोग करना उचित रहेगा. स्टेशनरी के कारोबार से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त हो सकता है व्यापार को बढ़ाने के लिए अगर लोन लेने का विचार बना रहें हैं तो ले सकते है. यदि आर्थराइटिस की समस्या है, तो उससे संबंधित दवाई खाना व व्यायाम करना न भूलें. मां पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. कर्क राशिफल (Cancer Horoscope) - आज के दिन जल्दबाजी में किए गए फैसलों से भविष्य में परेशानी हो सकती है. इसलिए कोई भी निर्णय सोच-समझ कर ही लें. ऑफिस की बात करें तो अपने काम में मैनेजमेंट रखना होगा क्योंकि बॉस देखरेख कर सकते है. व्यापार में निवेश करने के लिए दिन उपयुक्त है इसके अलावा जमीन में भी निवेश किया जा सकता है. हेल्थ में चोट- चेपट को लेकर सजग रहें साथ ही टू व्लीहर चला रहें है तो हेलमट का जरूर प्रयोग करें . जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान रखें. परिवार व पास-पड़ोस के लोगों के साथ सौम्य व्यवहार रखना आपके लिए उचित रहेगा. सिंह राशिफल (Leo Horoscope) -आज के दिन अहंकार आपके जीवन में बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना ठीक नहीं है. लिहाजा घर और दफ्तर सभी जगह प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना कर रखें. हो सकता है कि आपको परिश्रम का मन मुताबिक फल न मिल रहा हों लेकिन चिंतित न हों, धैर्य का परिचय दें. दिन का अंत सुखद रहेगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए पिछले दिनों की गई प्लानिंग को आगे बढ़ाने का यह उचित समय है. स्वास्थ्य में खान-पान को लेकर सजग रहें क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपका पेट खराब करा सकती है. पारिवारिक तनावों को बहुत अधिक तूल न दें अन्यथा विवाद होने की आशंका है, वहीं यदि विवाद हुआ तो घर के प्रति मन खिन्न हो जाएगा. कन्या राशिफल (Virgo Horoscope) - आज का दिन आपके लिए अच्छा है. दिन का सदुपयोग करते हुए एक अच्छी जीवन शक्ति और स्वास्थ्य का आनंद लें. ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने के लिए तनाव लेने के बजाय आनंद लेते हुआ कार्य को निपटाना होगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए आप जो प्रयास करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. गैस्ट्रिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. खाने में ऑयली व मसालेदार भोजन से परहेज करें. जीवनसाथी और मित्रों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहिए, बल्कि एक दूसरे के साथ सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा. एक छोटे से प्रयास से घरेलू जीवन भी अच्छा हो सकता है. तुला राशिफल (Libra Horoscope) - आज के दिन अधिक से अधिक कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा. ऑफिशियल कार्य के चलते उच्चाधिकारियों का दबाव अधिक होगा, वहीं दूसरी ओर सभी चीजों को मैनेज करके चलना है अन्यथा कार्य भी नहीं बनेंगे और गलतियों की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर आ जाएंगी. जो लोग चिकित्सक पेशे से जुड़े हैं उनको अच्छी आमदनी होगी. विद्यार्थी वर्ग को कठिन विषयों को समझने के लिए टीचरों से फोन पर मार्गदर्शन लेना चाहिए. हेल्थ में जिन लोगों को अक्सर एलर्जी की समस्या रहती है उनको दवाइयों का सेवन सोच-समझ कर करना चाहिए. घर के विवादों को सुलझा पाने में सफल होंगे. वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope) - आज के दिन अपने बोलने के तरीके पर नियंत्रण रखना चाहिए, वहीं दूसरी ओर आपको छिपे हुए शत्रुओं और विरोधियों से भी सावधान रहना होगा. किसी को पैसा उधार देने से बचना चाहिए, क्योंकि उधार वापस मिलेगा इसमें संदेह है. ऑफिशियल कार्यों पर पैनी निगाह बना कर रखें. लापरवाही आपको साजिश का शिकार बना सकती है. व्यापारियों को वर्तमान समय को देखते हुए जोखिम भरे संपत्ति में निवेश करने से बचना होगा. गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, मामूली समस्या होने पर भी अनदेखा करना मुश्किलों में डाल सकता है. परिवार के साथ कोई मनोरंजन वाले कार्य या गेम खेल सकते हैं. धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope) - आज के दिन आपको नकारात्मक विचारों से बचना होगा. हठी स्वभाव और अहंकार आपको निर्णय लेने से पीछे धकेल देगा. क्रोध में आ कर किसी को ऐसी बात न बोले जिससे संबंध खराब हो जाए. कर्मक्षेत्र में बड़ों के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी, जिससे आपको कार्य को बढ़ाने में मदद मिलेगी. व्यापारियों को पैतृक संपत्ति में निवेश करने से बचना चाहिए, नुकसान हो सकता है. बच्चे जो भी याद करें बोल-बोल कर याद करें. आपके लिए शारीरिक रूप से समय ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए आज अधिक सचेत रहें. माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. भाई-बहनों के साथ समय बिताएं. मकर राशिफल (Capricorn Horoscope) -आज के दिन सुनहरे भविष्य के सपने देखने में समय खराब न करें, बल्कि भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर यदि आपका पैसा फंसा हुआ था, वह आज वापस मिल सकता है. इस ओर प्रयास जारी रखने होंगे. ऑफिशियल कार्य के दम पर विरोधियों का मुंह बंद कर देंगे. व्यापारिक मामलों में आपको अच्छा मुनाफ़ा हाथ लगेगा. जो विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में लगे हैं, उनको पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना होगा नहीं तो लक्ष्य से भटक सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है. अविवाहितों के लिए विवाह से संबंधित बातें चर्चा का विषय बन सकती है. कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope) - आज का दिन आपके लिए अच्छा है. पिछले दिनों की कमी अब खत्म होती दिखाई दे रही है. बॉस की निगाह आपके व्यवहार पर है, हो सकता है कि आपका काम बहुत अच्छा हो लेकिन यदि व्यवहार ठीक नहीं होगा तो भी नौकरी पर संकट रहेगा. व्यापारी वर्ग रुकी हुई योजनाओं को आरंभ कर सकते हैं. मेहनत का प्रतिफल मिलने की पूर्ण संभावना है, जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. आज गरिष्ठ भोजन करने से बचना चाहिए, हल्का व सुपाच्य भोजन करना ही उत्तम रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें, क्योंकि समय प्रतिकूल चल रहा है विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. मीन राशिफल (Pisces Horoscope) - आज के दिन मन चिंताओं से ग्रस्त हो सकता है. कानूनी मामले में बचकर रहना होगा बेवजह की यात्रा नियमों का उल्लंघन करना आपको बड़ी मुश्किलों में डालने वाला होगा. आपकी मेहनत की वजह से उच्चाधिकारी और बॉस को प्रसन्न कर सकते हैं, वहीं दूसरी ओर पदोन्नति के साथ नई जिम्मेदारियां भी मिलेगी. व्यापार में उतार-चढ़ाव आएगा, व्यापार में बहुत अधिक निवेश करने का अभी समय नहीं है. स्वस्थ रहने के लिए फलों का सेवन करें, क्योंकि अंतरिक्ष में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले ग्रह कुछ कमजोर चल रहे हैं. परिवार में दूसरों के विवाद में खुद को इन्वॉल्व न करें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.
  • ईडी ने की अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः 4.20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त, लगा था 100 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप
    मुंबईः महाराष्ट्र में 100 करोड़ रुपये वसूली कांड के आरोपी ठाकरे सरकार के़ पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पूर्व गृह मंत्री के पास के 4.20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है. 100 करोड़ रुपये लेने के आरोप के बाद देशमुख के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी कुर्की आदेश जारी किया गया है. जिसके बाद आज अब ये कार्रवाई हुई है. जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देशमुख से पूछताछ के लिए कम से कम तीन बार नोटिस भेजा था, लेकिन देशमुख एक बार भी ईडी के सामने प्रस्तुत नहीं हुए थे. इससे पहले उनके बेटे हृषिकेश और पत्नी को भी संघीय जांच एजेंसी ने तलब किया था लेकिन उन्होंने भी गवाही देने से इनकार कर दिया. इस साल की शुरुआत में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की शिकायत पर सीबीआई और ईडी ने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया था. सिंह ने अपनी शिकायत में देशमुख पर कम से कम 100 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. इससे पहले अनिल देशमुख के वकील ने बुधवार को कहा था कि उनके मुवक्किल को लगता है कि कथित धनशोधन मामले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच उचित नहीं है और इसलिए वह तफ्तीश में शामिल नहीं हो रहे . देशमुख के वकील कमलेश घुमरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि ईडी की जांच वास्तविक जांच के बजाय ‘उत्पीड़न’ की तरह ज्यादा दिखती है.
  • BIG NEWS : स्कूल खुलने का फैसला रद्द, प्रदेश में यहाँ एक साथ 20 बच्चें कोरोना की चपेट में
    देश में कोरोना की स्थिति सामान्य होते ही स्कूल-कॉलेजों को खोलने का आदेश जारी हो रहा है। लेकिन जल्दबाजी में कई जगहों पर बच्चों की जान पर बन आ रही है। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना से बच्चों के संक्रमित होने की खबर के बाद स्कूलों को खोलने का फैसला रद्द कर दिया गया है। हाल में ही प्रदेश में 20 बच्चे कोरोना पॉजेटिव हुए थे। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे। पुडुचेरी में 16 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोला जाना था. प्रदेश में कक्षा 9 से 12 के लिए सबसे पहले स्‍कूल खोले जाने थे. हालांकि, गृह और शिक्षा मंत्री ए नमस्वियम ने बताया कि सरकार ने हाल ही में Covid-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्‍कूलों को फिर से खोलने के फैसले को स्थगित करने का निर्णय लिया है. स्थिति अनुकूल होने के बाद फिर से खोलने की नई तारीख की घोषणा की जाएगी. के साथ मुख्यमंत्री एन रंगासामी के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. स्‍कूल फिर से खोलने का विरोध करने वाले विभिन्न वर्गों के अलावा, कांग्रेस और अन्नाद्रमुक भी इस फैसले के खिलाफ थे. स्‍कूल खोलने की नई डेट पर अब जल्‍द फैसला लिया जाएगा.