National News
  • मौसमः दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के लिए जारी हुआ ये अपडेट, जानिए देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
    नई दिल्लीः देशभर में मानसून के सक्रिय होने से कई बारिश का दौर लगातार जारी है। दिल्ली में आज सुबह से हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है वहीं उत्तराखंड के मांडो गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत और चार लोगों के लापता होने की खबर है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश औऱ मुंबई में भी भारी बारिश से जन-धन की हानि हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है,जबकि पश्चिमी क्षेत्रों में 23 जुलाई तक बादल बरसेंगे। आज हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद उत्तरी क्षेत्र सहित देश के कई हिस्सों में अगले छह-सात दिनों में भारी बारिश होगी तो वहीं मानसून का सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के क्षेत्रों में दिखाई देगा अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, बाकी गुजरात, केरल, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और दक्षिणपूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
  • बड़ी खबर: बम धमाके से दहला राजधानी, 25 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
    बगदादः इराक की राजधानी बगदाद के उपनगर में सोमवार को हुए बम धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इसकी जानकारी इराक सुरक्षा अधिकारियों ने दी है। अधिकारिायों ने बताया कि विस्फोट सद्र शहर में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ। यह विस्फोट ईद-उल-अजहा से एक दिन पहले हुआ है जब लोग बाजार में खरीदारी में व्यस्त थे। किसी भी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट इलाके में पहले इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी लेता रहा है। इससे पहले अप्रैल में सद्र शहर में हुए कार बम धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी।
  • Raj Kundra Arrested: शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमैन राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, अश्लील फिल्में बनाने का लगा है आरोप
    Raj Kundra arrested: बिज़नेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने और कुछ एप पर उसे पब्लिश करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अश्लील फिल्म की शूटिंग के मामले में क्राइम ब्रांच ने इसी साल फरवरी में केस दर्ज किया था और मामले की छानबीन कर रही थी. अश्लील फिल्म की शूटिंग को लेकर मामला दर्ज किया गया था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा है कि राज कुंद्रा इस पूरे मामले के मास्टर माइंड थे. केंद्रिन नाम की एक कंपनी जिसका रजिस्ट्रेशन यूके में किया गया था, वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील फिल्में पब्लिश करती थी. ये कंपनी राज कुंद्रा ने ही बनाई और विदेश में रजिस्ट्रेशन करवाया ताकि साइबर लॉ से बच सकें. बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के परिवार के लोग ही इस कंपनी के डायरेक्टर्स थे. ये कंपनी सर्वर्स पर मुंबई या भारत के अन्य जगहों पर शूट किए गए अश्लील वीडियो अपलोड करती थी. वी ट्रांसफर के ज़रिए यहां से वीडियो भेजा जाता था. क्राइम ब्रांच के मुताबिक राज कुंद्रा ने इस बिज़नेस में 10 करोड़ रुपये लगाए थे. क्राइम ब्रांच के मुताबिक ये फरवरी में ही साफ हो गया था कि कुंद्रा केंद्रिन कंपनी से जुड़े हुए थे. लेकिन सीधा लिंक नहीं होने से क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई थी. दरअसल उमेश कामत नाम के व्यक्ति गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की जांच आगे बढ़ी. उसने ही सारा कच्चा चिट्ठा क्राइम ब्रांच के सामने खोला था. सबूत के तौर पर क्राइम ब्रांच को पता चला है कि 8-10 करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ है. इसके बाद आज क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को दफ्तर बुलाया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. कल कोर्ट में पेश किया जाएगा राज कुंद्रा को कल मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में और भी बड़े नाम शामिल हो सकते हैं. इस बारे में राज कुंद्रा से पूछताछ भी की जाएगी. लॉकडाउन में इस बिज़नेस का चलन बढ़ा था और धड़ल्ले से वीडियो बनाने शुरू किए गए थे. क्राइम ब्रांच ने कहा है कि राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.
  • Horoscope Today 20 July 2021: कर्क और मीन राशि वाले न करें ये कार्य, 12 राशियों का जानें, आज का राशिफल
    Horoscope Today 20 July 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 20 जुलाई, मंगलवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस दिन शुक्ल योग बना हुआ है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि और नक्षत्र अनुराधा है. आइए जानते हैं, आज का राशिफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope)- आज के दिन कोई काम बिना प्लानिंग न शुरू करें, हर काम का अंत बेहतर ढंग से करने का प्रयास करें. कार्यस्थल पर सतर्क रहना होगा. शत्रु या विरोधी आपको फेल करने का प्रयास कर सकते हैं. पेशे से वकील हैं तो अच्छे केस मिलने की संभावना है. अपनी योग्यता, निपुणता का प्रदर्शन लाभकारी होगा. कारोबार क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वियों से तनाव हो सकता है, तो वहीं नए व्यापार की योजना बनेगी. युवाओं के लिए भविष्य के बेहतर मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य में हृदय रोगी अलर्ट रहें, अचानक तबीयत बिगड़ सकती है. अधिक तनाव लेने से बचें. परिवार के सदस्यों के बीच सहयोग और स्नेह बढ़ेगा वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- आज के दिन आपका प्रदर्शन आपको हर जगह सम्मान दिलाएगा. फिर भी अगर कोई महत्वपूर्ण काम नहीं बन रहा है तो दूसरों की मदद लेना लाभकारी होगा. किसी भी कार्ययोजना में देरी नुकसानदेह हो सकती है. नौकरी खोज रहे हैं तो विदेशी कंपनी से भी ऑफर संभव है. कारोबार में लाभ की स्थितियां हैं. डिमांड और सप्लाई चेन का सामंजस्य बनाए रखें. ग्राहकों की पसंद और नापसंद से भविष्य के लिए मजबूती मिलेगी. स्वास्थ्य में पुराने रोग आयुर्वेद की मदद से राहत देंगे. महामारी को लेकर लापरवाही न बरतें. घर के सदस्यों की अनदेखी ठीक नहीं, महत्वपूर्ण विषयों पर विमर्श जरूर करें. मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- आज के दिन अब गलतियों से सीखें, इनका दोहराव बिल्कुल न होने दें. कोई गलती होती है तो सहजता से स्वीकारें. कोई जरूरतमंद आपके पास आया है तो हर संभव मदद करें. कार्यस्थल में अधीनस्थों पर क्रोध से बचें, मेलजोल और सहयोग से प्रदर्शन में निखार आएगा. दूध-तेल या लिक्विड उत्पादों के कारोबारियों को गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सजग रहना होगा, अन्यथा ग्राहकों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. युवाओं के लिए दिन लाभप्रद है. सेहत में पीठ या हड्डी का दर्द हो सकता है. डॉक्टर की सलाह से दवाएं-सावधानी अपनाएं. घर में बदलाव की संभावना है. बड़े-बुजुर्गों से बातचीत करके ही फैसला लें. कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- आज के दिन अपने काम और व्यवहार को लेकर सतर्कता बरतें. मन की उलझनों से छुटकारा पाने का दिन है. कार्यक्षेत्र में सजगता सफलता की ओर ले जाएगी. विरोधी मानसिक शांति भंग करने का षड्यंत्र रच सकते हैं. नई नौकरी खोज रहे हैं तो शुभ समाचार मिल सकता है. कारोबारियों को प्रगति के लिए कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं. पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो पारदर्शिता और पूंजी के लिए सख्त दिखानी होगी. स्वास्थ्य में अचानक तबीयत बिगड़ने की आशंका है. मरीज डॉक्टर की सलाह बिना दवाएं न बदलें. परिवार में महत्वपूर्ण मुद्दे पर विमर्श हो रहा है तो अपनों की सलाह जरूर मानें. सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- आज के दिन समाज सेवा से जुड़े लोगों को सम्मान मिलेगा. अपना मेलजोल का दायरा बढ़ाएं. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन हर वर्ग के लिए लाभप्रद है. पूरे दिन ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा. कार्यस्थल पर मान बढ़ेगा. नौकरी में स्थानांतरण की संभावना है. यह परिवर्तन आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा. कारोबारियों के लिए नया व्यापार शुरू करने के लिए दिन शुभ रहेगा. युवाओं को ठोस प्लानिंग के मुताबिक आगे बढ़ने की जरूरत है. स्वास्थ्य में तत्कालिक रोगों को उभरने के लिए अलर्ट रहना होगा, ये घातक भी हो सकते हैं. आज समय निकालकर परिवार के साथ समय बिताएं. घूमने भी जा सकते हैं. कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- आज के दिन अपने मन में शक या आशंकों से भरे स्वभाव में बदलाव का प्रयास करें, ऐसा नहीं करने पर नुकसान हो सकता है. कार्यस्थल या परिवार में आपकी स्थिति असहज कर सकती है. कार्यस्थल पर विरोधियों की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. कारोबारियों को नए पार्टनर के साथ नई प्लानिंग करने की जरूरत है. लेनदेन या कागजी कार्रवाई में पारदर्शिता रखें. स्वास्थ्य में शुगर पेशेंट कमजोरी महसूस कर सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर महामारी को देखते हुए नियमों का पालन करना जरूरी है. दोपहिया वाहन पर चलने वाले नियमों का पालन करें. संभव हो तो फुल बॉडी चेकअप करवा लें. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आज के दिन लगन से किया गया परिश्रम आपको उद्देश्यों तक जरूर ले जाएगा. परिवार में मिलजुल कर रहें. किसी भी तरह की परेशानी पर उसे अपनों के साथ शेयर करें, निश्चित समाधान मिलेगा. आर्ट और फैशन से जुड़े लोगों को प्रोजेक्ट के साथ लाभ का अवसर मिलेगा. विवादित मामलों में थोड़ा सजग रहें. कोर्ट-कचहरी की दौड़ लगानी पड़ सकती है. रियल एस्टेट कारोबारियों के लिए कामकाज का तनाव बढ़ सकता है. युवाओं को फील्ड पर फोकस बनाए रखना होगा. स्वास्थ्य में पुराने हड्डी दिक्कत दे सकते हैं. साइटिका के मरीजों को अलर्ट रहने की जरूरत है. परिवार-दोस्तों से सहयोग मिलेगा. वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- आज के दिन आपका तनाव में आकर किया गया रूखा व्यवहार अपनों को दूर कर सकता है. सरकारी कामकाज बनते नजर आ रहे हैं. बॉस को प्रसन्न रहेंगे तो प्रमोशन की बात चल सकती है. कारोबारियों को लेनदेन में सतर्कता रखनी होगी. विदेश से निवेश है तो कागजी दस्तावेज पूरे रखें. युवाओं को प्लानिंग के मुताबिक ही काम करना चाहिए. विद्यार्थी को परीक्षा का अच्छा रिजल्ट पा सकेंगे. हेल्थ को लेकर अचानक बदलाव नुकसानदेह होगा, ठंडी चीजों के परहेज करें गला खराब हो सकता है. बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम की भी आशंका है. घर में बड़ों के साथ कुछ समय बिताएं, जरूरत का सामान खरीदकर गिफ्ट दे सकते हैं. धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आज के दिन समय के साथ अपनी साख बढ़ाने वाले कार्यों पर फोकस करें. सामाजिक जीवन में हैं तो किसी को भी समर्थन देने से पहले खुद का आकलन जरूर करें. कार्यस्थल हो या परिवार, अपनी बातों पर पूरी तरह दृढ़ रहें और किसी की गलत बात पर समर्थन ना करें. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन की संभावनाएं हैं. कारोबारियों से बड़े लेन-देन में चूक हो सकती है, पार्टनर के साथ सामंजस्य में कमी ना आने दें. स्वास्थ्य में एलर्जी की आशंका है. जरूरत की दवाइयां घर में रखें. जीवनसाथी के साथ व्यर्थ की बातों पर विवाद हो सकता है, बहसबाजी में खुद को संयमित रखें. मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- आज दिन की शुरुआत महावीर हनुमान जी के स्मरण और उपासना से करें. घर में कुछ मीठा बनाकर भोग लगा सकते हैं, पूरे दिन मन को शांति मिलेगी. कामकाज में पेंडिंग कामों को पहले पूरा कराएं. लंबे समय से रुके काम भी आसानी से होंगे. विदेशी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तो स्थितियां विपरीत जा सकती हैं. कॉस्मेटिक या ज्वेलरी का कारोबार करने वालों के लिए दिन शुभ है. दोपहर बाद से अच्छा लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन चिंता मुक्त रहने का है. खुद को सामाजिक बनाने का प्रयास करें. परिवार की मदद से आर्थिक समस्या का भी समाधान जल्द होता दिख रहा है. कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- आज के दिन खुद को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ने की जरूरत है, क्योंकि किसी से अत्यधिक आशाएं जोड़ना दुख का कारण बन सकती हैं. नौकरी या कारोबार के सिलसिले में अचानक यात्रा का योग है. जरूरी दस्तावेज रखना ना भूलें. युवा इंटरनेट पर अधिक काम करते हैं तो डाटा सिक्योरिटी को लेकर सतर्कता रखें. कपड़े का कारोबार करने वालों को बहुत अच्छा मुनाफा है. स्वास्थ्य में खान-पान बिगड़ने से पेट खराब हो सकता है. चिकनाई और बहुत मसालेदार खाना न खाएं. घरेलू खर्च बढ़ेंगे, ऐसे में जरूरत के सामान की ही खरीदारी करें, बचत करना जरूरी है. मीन राशिफल (Pisces Horoscope)-आज के दिन खुद को आत्मविश्वास से भरपूर रखें. असमंजस या भय की स्थिति बन रही है तो हनुमानजी का स्मरण करें. ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा. व्यापार में भी अच्छे लाभ के योग हैं. मानसिक दृढ़ता ऑफिस के सबसे मुश्किल काम भी आसानी से पूरे करा देगी. कारोबारियों को बड़े निवेश की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. बेहतर लाभ की संभावना है. युवाओं को अपनी बात रखते हुए थोड़ी गंभीरता दिखाने की जरूरत है. स्वास्थ्य में पेट संबंधी रोग उभर सकते हैं. मौसमी सब्जियों का ज्यादा प्रयोग लाभदायक होगा. दांपत्य संबंधों में सुधार आएगा. बड़ी बहन या मां के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना होगा.
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 20 जुलाई 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 20 जुलाई 2021 , मंगलवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - आषाढ़ अमांत - आषाढ़ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि दिन है. सूर्य कर्क राशि में और चन्द्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी आषाढ़ी एकादशी नक्षत्र: अनुराधा आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा । आज का राहुकाल: 3:51 PM– 5:30 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:56 AM सूर्यास्त - 7:10 PM चन्द्रोदय - 20 जुलाई 3:36 PM चन्द्रास्त - 21 जुलाई 2:41 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:06 PM – 12:59 PM अमृत काल - 10:58 AM – 12:26 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:20 AM – 05:08 AM योग शुक्ल- 19 जुलाई 10:51 PM – 20 जुलाई 07:35 PM ब्रह्म - 20 जुलाई 07:35 PM – 21 जुलाई 04:11 PM गण्डमूल नक्षत्र 1. 20 जुलाई 08:33 PM – 21 जुलाई 06:30 PM (ज्येष्ठा नक्षत्र)
  • डेटा खत्म होने पर अब नो टेंसनः एक झटके में बिना पेमेंट के मिलेगा 1GB डेटा, जियो ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की ये खास सेवा
    नई दिल्ली : भारत की मशहुर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक खास सर्विस शुरू की है. इस सर्विस का नाम एमरजेंसी डेटा लोन (Emergency Data Loan) है. इसके तहत, ऐसे जियो यूजर्स जिनका इंटरनेट डेटा खत्म हो गया हो और वह रिचार्ज कराने की स्थिति में भी नहीं हो, उन्हें कंपनी लोन के तौर पर 1 जीबी डेटा देगी. रिलायंस जियो के डेटा लोन के बारे मे ध्यान देने वाली बात यह है कि आप यह एमरजेंसी डेटा लोन तभी ले सकते हैं, जब आपकी वर्तमान डेटा लिमिट खत्म हो गई हो. 1 जीबी डेटा के 11 रुपये का भुगतान ग्राहक माय जियो ऐप या अपने नंबर पर मेन बैलेंस का रिचार्ज कराने के बाद किया जा सकता है. इसमें मिलने वाले डेटा की वैलिडिटी आपके बेस प्लान की वैधता के बराबर होगी. जियो की एमरजेंसी डेटा लोन सर्विस के अंतर्गत अभी रिचार्ज करें, बाद में पैसे चुकाएं (Recharge Now and Pay Later) की सुविधा दी जाती है. जियो के एमरजेंसी डेटा लोन की सुविधा प्रीपेड ग्राहकों के लिए है. एक यूजर अधिकतम 5 बार यह लोन ले सकता है. हर बार ग्राहकों को 1 जीबी डेटा दिया जाएगा, जिसकी कीमत 11 रुपये प्रति जीबी होगी. जियो से यह डेटा लोन आप कैसे ले सकते हैं, आइए जानें- Jio यूजर्स ऐसे ले सकते हैं 1 जीबी एमरजेंसी डेटा लोन 01. आपके स्मार्टफोन में MyJio ऐप होगा, उसे ओपन करें 02. अब टॉप लेफ्ट में मौजूद Menu पर जाना है 03. मोबाइल सर्विसेज के तहत Emergency Data Loan चुनकर Proceed पर क्लिक करना है 04. Get Emergency Data ऑप्शन को सेलेक्ट करना है 05. एमरजेंसी डेटा लोन पाने के लिए Activate Now पर क्लिक करें 06. अब आपके अकाउंट में 1 जीबी डेटा आ जाएगा.
  • तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्त ने चढ़ाई 6.5 किलो सोने की तलवार, देखें ‘सूर्य कटारी’ की तस्वीरें
    आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमला तिरुपति बालाजी का नाम देश के सबसे प्रतिष्ठित और अमीर मंदिरों में आता है. इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को करोड़ों रुपये का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. सोमवार को हैदराबाद के श्रीनिवास दंपत्ति ने 1.8 करोड़ रुपये (वर्तमान में करीब 4 करोड़ रुपये) की लागत से बनी सोने की तलवार भेंट की. श्रीनिवास दंपति ने सोमवार सुबह तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) अधिकारियों को सोने की तलवार सौंपी. श्रीनिवास दंपति ने रविवार को तिरुमाला के कलेक्टिव गेस्ट हाउस में मीडिया के सामने करीब साढ़े छह किलोग्राम वजनी तलवार का प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि श्रीनिवास दंपति पिछले एक साल से तलवार सौंपना चाहते थे, लेकिन कोरोना की वजह से संभव नहीं हो पाया था. भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की चरणों में सोने की तलवार सौंपने वाले श्रीनिवास ने कहा कि मैं पिछले एक साल से सोने की तलवार ‘सूर्य कटारी’ को भेंट देना चाहता था, लेकिन कोरोना की वजह से मंदिर बंद था. आज सुबह सुप्रभात सेवा के दौरान श्रीनिवास दंपति ने ‘सूर्य कटारी’ को टीटीडी अधिकारियों को सौंपी. बताया जा रहा है कि सोने की तलवार ‘सूर्य कटारी’ को श्रीनिवास दंपति ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में विशेषज्ञ ज्वैलर्स द्वारा बनावाया है. इसे बनाने में करीब 6 महीने का वक्त लगा. साढ़े छह किलो वजनी इस सोने की तलवार को बनाया गया, तब इसकी कीमत तकरीब 1.8 करोड़ रुपये थे, लेकिन अभी इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है. इससे पहले तमिलनाडु के टेनी के जाने-माने कपड़ा व्यापारी थंगा दोराई ने 2018 मेंतिरुमाला स्थित भगवान वेंकटेश्वर को 1.75 करोड़ रुपये की सोने की तलवार दान में दी थी. सोने की तलवार या ‘सूर्य कटारी’ बनाने में लगभग छह किलोग्राम सोना लगा था. दोराई ने भी सुप्रभात सेवा के दौरान मंदिर के अधिकारियों को तलवार भेंट सौंपी थी. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुमला की पहाड़ियों पर बना श्री वेंकटेश्वर मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल. कई शताब्दी पहले बना यह मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला और शिल्प कला का अद्भूत उदाहरण है. कहा जाता है कि चोल, होयसल और विजयनगर के राजाओं का आर्थिक रूप से इस मंदिर के निर्माण में खास योगदान था. तिरुपति श्रीवेंकटेश्वर मंदिर भारत का दूसरा सबसे अमीर मंदिर है, जहा करोड़ों का चढ़ावा हर साल आता है. हर साल लाखों भक्त आंध्रप्रदेश की तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. कोरोना काल में बाकी मंदिरों की तरह यह मंदिर भी बंद था.
  • बड़ी खबर: बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर, 30 यात्रियों की मौत, 40 से ज्यादा लोग घायल, गृहमंत्री ने जताया दुख
    इस्लामाबाद। बस और ट्रक की टक्कर में 30 यात्रियों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसा मुजफ्फरगढ़ के डेरा गाजी खान के पास तनुसा रोड पर हुआ। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्साकर्मियों ने बताया कि 18 लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी। बाकी घायलों का इलाज जारी है। इसमें कुछ की हालत गंभीर है। ये पूरा मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है।बस तेज रफ्तार में चल रही थी। जिला आपातकाल अधिकारी डॉ. नैय्यर आलम ने बताया कि बस में 75 यात्री सवार थे। इनमें ज्यादातर मजदूर थे, जो ईद के त्यौहार पर छुट्टियां मनाने घर जा रहे थे। बस सियालकोट से राजनपुर जा रही थी। राहत और बचाव कार्य जारी है। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वे घटना पर नजर बनाए हुए हैं।
  • मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क किनारे खड़े बरातियों को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, 7 की मौत, दर्जनभर बाराती घायल
    संभल। (tragic accident) उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में बस के खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़े बारातियों को एक अन्य तेज रफ्तार बस के रौंद दिया,जिससे सात बारातियों की मृत्यु हो गई और दस से अधिक घायल हो गये। (tragic accident)पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धनारी इलाके के छपरा निवासी सतीश के पुत्र विवेक की बारात रविवार को चन्दौसी में सीता आश्रम पर गई थी। देर रात लगभग एक बजे बाराती बस से छपरा गांव वापस लौट रहे थे। (tragic accident)रास्ते में मुरादाबाद-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लहरावन गांव के अचानक बस के एक टायर में पंचर हो गया। चालक ने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी और टायर बदलने लगा। उसी दौरान बाराती भी बस से नीचे उतरकर सड़क के किनारे बस के पीछे खड़े हो गये, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने बारातियों को रौंद दिया,जिससे वहां चीख पुकार मच गई। उन्होंने बताया कि हादसे में छपरा निवासी ओंकार के पुत्र वीरपाल(60) नेत्रपाल के पुत्र विनीत कुमार(32)राजपाल के पुत्र छोटे(35), राम सिंह के पुत्र हप्पू(35), रूम सिंह के पुत्र राकेश(55), राम बाबू के पुत्र अभय(18) और ग्राम कौआखेड़ा निवासी राजपाल के 40 वर्षीय पुत्र भूरे की मौके पर ही मौत हो गई तथा विजेन्द्र, अभिषेक, अरविंद, सनी, गोविंद आदि दस से अधिक बाराती घायल हो गये। सभी घायलों को बहजोई सीएचसी पहुंचाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।
  • संसद सत्र शुरू होते ही भारी हंगामा, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, मंत्रीपरिषद में शामिल नए मंत्रियों की पहचान नहीं करा पाए प्रधानमंत्री
    नई दिल्ली। (Commotion In The House) संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में हंगामे के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल नये मंत्रियों का सदन में औपचारिक रूप से परिचय नहीं करा पाये और उन्हें मंत्रियों के परिचय के दस्तावेज सदन के पटल पर रखने पड़े। Commotion In The House) सदन में 11 कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ और फिर नये नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। इसके पश्चात अध्यक्ष ओम बिरला ने नये मंत्रियों का सदन से परिचय कराने के लिए प्रधानमंत्री को पुकारा। Commotion In The House) लेकिन विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। तीन कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की मांग को लेकर हो रहे शोरशराबे के बीच अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से आग्रह किया कि सदन की गरिमा एवं परंपरा उच्च रही है। इसे ना तोड़े, परंपरा की गरिमा कम नहीं करें। संसदीय कार्य मंत्री ने प्रल्हाद जोशी ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नये मंत्रियों का परिचय कराना चाहते हैं। मोदी ने कहा, “मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि हमारी कई महिला सांसद मंत्री बनीं हैं। आज मुझे खुशी होती कि दलित भाई, आदिवासी मंत्री बने हैं। सबको खुशी होनी चाहिए कि हमारे बीच जो किसान हैं, ग्रामीण हैं, आर्थिक रूप से पिछड़े हैं, अन्य पिछड़े वर्ग के हैं, उन्हें मंत्रिपरिषद में मौका मिला है। शायद यह बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है कि दलित महिला किसान मंत्री बनें।” प्रधानमंत्री ने कहा, “नवनियुक्त मंत्रियों को लोकसभा में परिचित समझा जाये।” बिरला ने विपक्षी सदस्यों के व्यवहार पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि यह बिल्कुल अनुचित हैं। नये मंत्रियों की सूची को सदन के पटल पर रख सकते हैं। सदन के उपनेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “यह सदन की स्वस्थ परंपरा रही है कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रधानमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय कराते हैं और पूरा सदन प्रधानमंत्री की बात सुनता है। सदन मंत्रिपरिषद से परिचित होता है। मैंने अपने 24 वर्षों के संसदीय जीवन में पहली बार ऐसा देखा है कि ये स्वस्थ परंपरा तोड़ी गयी है। कांग्रेस का यह आचरण दुर्भाग्यपूर्ण है।” हंगामा जारी रहने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
  • गलती से किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गये पैसे, तो बैंक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, घर बैठे तुरंत वापस पाए रकम, सिर्फ करना होगा ये काम
    नई दिल्ली : बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाने के लिए कई नई तकनीक अपनाए गए हैं. लेकिन इसी के साथ थोड़ी मुश्किलें भी आईं हैं. जैसे अगर आपने गलती से किसी और के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए तब आप क्या करेंगे. उस पैसे को कैसे वापस पाएंगे. कभी न कभी आप से भी ये गलती जरूर हुई होगी. अगर गलती से आपके पैसे किसी अन्य खाते में चले गए हैं तो आप उसे वापस पा सकते हैं.ऐसे तो आपको किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती. ये काम बस एक मोबाइल से चुटकियों में हो जाता है. जैसे ही आपको पता चले कि आपने गलती से पैसे किसी और के खाते में ट्रांसफर कर दिया है, इसकी जानकारी तुरंत अपने बैंक को दें. कस्टमर केयर को फोन करें और उन्हें पूरी बात बताएं. बैंक आपसे अगर ई-मेल पर सारी जानकारी मांगे तो उसमें इस गलती से हुए ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी दें. ट्रांजेक्शन की तारीख और समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उसका भी जिक्र जरूर करें खुद के ही बैंक के खाते में हुआ ट्रांसफर अगर आपने जिस बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया है, वो अकाउंट नंबर ही गलत है या IFSC कोड गलत है, तो पैसा अपने आप ही आपके खाते में आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है तो अपने बैंक ब्रांच में जाकर ब्रांच मैनेजर से मिलें. उसे इस गलत ट्रांजैक्शन के बारे में बताएं. ये जानने की कोशिश करें कि पैसे किस बैंक के खाते में गए हैं. अगर यह गलत ट्रांजैक्शन आपके ही बैंक की किसी ब्रांच में हुआ है तो यह आसानी से आपके खाते में आ जाएगा. अगर दूसरे बैंक के खाते में हुआ ट्रांसफर अगर किसी दूसरे बैंक के खाते में पैसे गलती से ट्रांसफर हुए हैं तो रकम वापसी में ज्यादा समय लग सकता है. कई बार तो बैंक इस तरह के मामलों के निपटारे में 2 महीने तक का समय भी लगा सकते हैं. आप अपने बैंक से यह पता कर सकते हैं कि किस शहर की किस ब्रांच के किस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है. उस ब्रांच में बात कर आप भी अपने पैसे की वापसी का प्रयास कर सकते हैं. आपकी सूचना के आधार पर बैंक उस व्‍यक्ति के बैंक को सूचना देगा, जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है. बैंक उस व्‍यक्ति से गलत ट्रांसफर हुए पैसा को वापस करने की अनुमति मांगेगा. कराएं केस दर्ज अपना पैसा वापस लेने का दूसरा तरीका कानूनी है. अगर वह व्यक्ति जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हुआ है, वो लौटाने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ कोर्ट में केस भी दर्ज कराया जा सकता है. हालांकि, पैसा वापस न करने की स्थिति में यह अधिकार रिजर्व बैंक नियमों के उल्लंघन के संदर्भ में होता है. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश के मुताबिक लाभार्थी के खाते की सही जानकारी देना लिंक करने वाले की जिम्मेदारी है. अगर, किसी वजह से लिंक करने वाले से गलती होती है तो उसका जिम्‍मेदार बैंक नहीं होगा. बैंकों के लिए RBI के निर्देश आजकल जब आप बैंक अकाउंट से किसी और के खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपके पास एक मैसेज आता है. इसमें भी लिखा होता है कि अगर ट्रांजैक्शन गलत है तो कृपया इस मैसेज को इस नंबर पर भेजें. RBI ने भी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि अगर गलती से पैसे किसी दूसरे के खाते में जमा हो जाते हैं तो आपके बैंक को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा. बैंक आपके पैसे को गलत खाते से सही खाते में लौटाने के लिए जिम्मेदार है
  • बड़ी खबर : यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 लोगों की दर्दनाक मौत,15 घायल, सीएम ने जताया शोक
    भोपाल। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगे टूरिस्ट प्लेस तोरणताल में रविवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। इसमें अब तक 8 लोगों की मौत हुई है। 15 लोग घायल हैं। यहां यात्रियों से भरी एक जीप खाई में गिर गई। हादसा महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में हुआ है। मरने वाले सभी लोग बड़वानी जिले के ग्राम चैरवी और सेमलेट के रहने वाले हैं। हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है। हादसा इतना भयानक था कि खाई में दूर तक लाशें बिखर गईं।बताया जाता है कि जीप में 20 से 25 लोग सवार थे। रास्ते में जीप बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक बचाव अभियान चलाया गया।अधिकारियों के अनुसार, हादसे में घायल लोगों को तोरणताल और महासवाद के ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है। 5 घायलों को नंदूरबार जिला अस्पताल भेजा गया है। देर रात तक पहाड़ी में लोगों की सर्चिंग जारी रही। हालांकि सुदूर ग्रामीण इलाका होने के कारण आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है।