National News
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 19 जुलाई 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 19 जुलाई 2021 , सोमवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - आषाढ़ अमांत - आषाढ़ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष दशमी तिथि दिन है. सूर्य कर्क राशि में और चन्द्रमा जुलाई 19, 04:54 PM तक तुला राशि उपरांत वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग आषाढ़ शुक्ल पक्ष दशमी नक्षत्र: विशाखा आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा आज का राहुकाल: 7:35 AM – 9:14 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:56 AM सूर्यास्त - 7:10 PM चन्द्रोदय - जुलाई 19 2:30 PM चन्द्रास्त - जुलाई 20 1:50 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:06 PM – 12:59 PM अमृत काल - 02:16 PM – 03:45 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:19 AM – 05:07 AM योग शुभ - जुलाई 19 01:56 AM – जुलाई 19 10:51 PM शुक्ल - जुलाई 19 10:51 PM – जुलाई 20 07:35 PM सर्वार्थसिद्धि योग - जुलाई 19 10:27 PM - जुलाई 20 05:56 AM (अनुराधा और सोमवार)
  • Horoscope Today 19 July 2021: सोमवार को शुभ योग में इन 5 राशियों की पलटेगी किस्मत, सारी परेशानियां होंगी दूर
    Horoscope Today 19 July 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 19 जुलाई, सोमवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस दिन शुभ योग बना हुआ है. चंद्रमा तुला राशि और नक्षत्र विशाखा है. देव गुरु बृहस्पति कुंभ राशि और शनि देव मकर राशि में विराजमान हैं. आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope)- आज मन में भटकाव की स्थिति रहेगी, ऐसे में सबसे करीबी या वरिष्ठ लोगों की सलाह से काम करना सार्थक होगा. उलझन भरे मन का फैसला नुकसान करवा सकता है. फाइनेंस से जुड़ा काम कर रहे लोगों को मनमुताबिक डील मिलेगी. गायकी-संगीत से जुड़े सामान का कारोबार करने वालों को लाभ होगा. दूध-तेल और लिक्विड फूड आइटम का बिजनेस करने वाले फायदे में रहेंगे. युवा मॉडर्न दौर की चुनौतियों के मुताबिक खुद को अपग्रेड करने के लिए फोकस बढ़ाएं. स्वास्थ्य में परिस्थितियां अनुकूल हैं. ध्यान-योग को अपनाने से जल्द लाभ मिलेगा. घर पर दूर दराज रह रहे परिजन, मित्र या रिश्तेदार आ सकते हैं वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- आज के दिन कामकाज की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, तो वहीं दूसरी ओर तनाव का स्वास्थ्य पर असर दिखेगा. ऑफिस में बेस्ट परफार्मर बनने के लिए मल्टी टास्किंग होना होगा. कारोबारी नए व्यापार या पूंजी निवेश की प्लानिंग कर सकते हैं. पार्टनर के साथ लेन-देन या कागजी कार्रवाई में नियम कानून का पूरी तरह पालन करें. युवा अपने करियर पर फोकस करें, दूसरों की देखादेखी से बचें. स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना होगा. महामारी को देखते हुए माता-पिता की सेहत और खानपान में सुधार करना होगा. घर में तनाव की स्थिति बन रही है तो खुद आगे बढ़कर समाधान का प्रयास करें. मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- आज मानसिक चिंता हावी हो सकती है. महादेव का स्मरण कर दिन की शुरुआत करें. ऑफिशियल कामकाज में भी अलर्ट रहना होगा. परिश्रम में कोई कमी न आने दें, जल्द सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. दूध कारोबारियों को गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा. ग्राहकों से शिकायत मिल सकती है. युवाओं को अपनी मां की बातों को अनदेखा नहीं करना चाहिए. स्वास्थ्य में अगर बीपी हाई रहता है तो क्रोध या तनाव से दूर रहें. किडनी या लीवर से जुड़ी कोई समस्या है तो खानपान और दवा में बिल्कुल लापरवाही न करें. घर में सुरक्षा को और मजबूत कर लें, चोरी आदि की आशंका है. कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- आज के दिन काम मन मुताबिक नहीं हो रहा है तो ठहर जाएं. खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखें. जल्द स्थितियां बदलने वाली हैं. ऑफिशियल कामकाज की बाधाएं भी जल्द दूर होंगी, नई नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को सिर्फ सूचना मिलने की पूरी संभावना है. व्यापारियों को अपने महत्वपूर्ण कागज संभाल कर रखने चाहिए. सरकारी कार्रवाई से बचे रहेंगे. युवा लैपटॉप या मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से बचें. स्वास्थ्य में घर की सबसे छोटी संतान का ख्याल रखें. रिश्तेदारों और करीबियों से मिलने की योजना बना सकते हैं, साथ ही छोटे भाई बहनों की उन्नति के मार्ग बनेंगे. सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- आज के दिन आपको हर परिस्थिति में खुद को संतुलित रखना होगा. ऐसा कर आप बिगड़े काम भी बना सकेंगे. शोध कार्यों से जुड़े लोगों को लाभ मिलने की संभावना है. नौकरी में रुके कामकाज जल्द शुरू हो सकते हैं. कारोबारियों के लिए व्यापार विस्तार का यह सही समय है. ग्राहकों की उपयोगिता देखते हुए स्टॉक मेनटेन करें. युवाओं को व्यर्थ के विवादों से बचना चाहिए. स्वास्थ्य के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा, लेकिन ध्यान रखें दवा या दिनचर्या में अचानक कोई बदलाव न करें. घरेलू मामलों में समझदारी से काम लेना होगा. परिवार में बेहतर प्रबंधन के लिए सबकी तारीफ मिलेगी. कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- आज के दिन किसी मुद्दे पर बहस की स्थिति में नापतोल कर बात रखें. लोग आपकी भावनाओं को उल्टे तरीके से समझ कर मजाक उड़ा सकते हैं. आर्थिक लाभ के लिहाज से कमाई के नए स्रोत बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों को विदेश से भी काम के मौके मिल सकते हैं. कारोबारियों के लिए बिना अनुभव वाले क्षेत्रों में जोखिम खतरनाक होगा. विशेषज्ञ से जानकारी लेना सार्थक होगा. छात्रों के लिए दिन अच्छा है. अपना मनपसंद रचनात्मक काम करें. स्वास्थ्य में डायबिटीज के मरीज हैं तो शुगर लो हो सकता है, नियमित जांच कराते रहें. घर या प्लॉट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो दस्तावेजों की पड़ताल जरूर कराएं. तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आज दूसरों की कड़वी बातें मन को उदास कर सकती हैं. मगर बिना हतोत्साहित हुए खुद को सकारात्मक बनाए रखें. आत्म चिंतन कर भविष्य की कार्ययोजनाओं पर बढ़ने की जरूरत होगी. नौकरीपेशा लोगों का कार्यस्थल पर सहकर्मियों से विवाद हो सकता है. सोने-चांदी का कारोबार करने वालों के लिए दिन लाभकारी होगा. निवेश या नए समझौतों के लिए भी सही समय है, यदि आपका पैसा कहीं फंसा है तो मेरे रीमाइंड कर वापस ले सकते हैं. स्वास्थ्य में मौसम में बदलाव के चलते सर्दी-खांसी या जुकाम की दिक्कत हो सकती है. बुजुर्गों को पित्त विकार से जूझना पड़ सकता है. घर में अपने फैसलों की वजह से मान-सम्मान मिलेगा. वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- आज के दिन जहां एक और ओर कारोबार और समाज में जल्द तरक्की के लिए दायरा बढ़ाने पर फोकस करें, तो वहीं दूसरी ओर सकारात्मक ऊर्जा के साथ फील्ड के संपर्कों को बढ़ाने का प्रयास लाभकारी होगा. करियर में प्रगति के अच्छे अवसर हैं. अजीविका को लेकर थोड़ी बेहतर प्लानिंग करें. दवाओं के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए फिलहाल समय ठीक है. युवाओं को सतर्क रहने की भी जरूरत होगी, अच्छा बर्ताव कर दिल जीतने की कोशिश करें. सेहत में आज पुरानी बीमारियां परेशानी बढ़ा सकती हैं. संतान का स्वास्थ्य अचानक खराब हो सकता है. परिवार और दोस्तों संग वक्त बिताएं. छोटी ट्रिप पर भी जा सकते हैं. धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आज के दिन भाग्य से अधिक कर्म पर विश्वास करना होगा. परिवार, समाज या कार्यस्थल पर अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने का प्रयास करें. आपकी छोटी सी गलती भी रिश्ते की डोर कमजोर कर सकती है. कार्यस्थल पर बॉस आपकी जिम्मेदारी बढ़ा सकते हैं, टीम को एकजुटकर सहयोग बढ़ाएं. पैतृक कारोबार में थोड़ी सजगता बरतें. थोक कारोबारियों को अच्छा मुनाफा होगा, लापरवाही में अच्छे अवसर गंवा सकते हैं. स्वास्थ्य में महामारी को लेकर अलर्ट रहना होगा, वहीं दूसरी ओर आपको हैवी फूड के चलते एसिडिटी हो सकती है, ऐसे मैं आपको हल्का-सुपाच्य भोजन करने की सलाह है. पार्टनर से सहयोग और विश्वास घट सकता है. बातचीत कर स्नेह बनाए रखें. मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- आज के दिन भविष्य की तैयारियों को नई दिशा देने के लिए रूपरेखा खींचनी होगी. करियर, कारोबार या नौकरी हर जगह अपनी योग्यता साबित करनी पड़ सकती है. गुण और दोष के आधार पर निर्णय लें. नौकरी के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. तेल के कारोबार से जुड़े लोग सावधानी बरतें, नुकसान की आशंका है. सेहत के लिए अलर्ट रहना होगा. घर के बुजुर्ग और बच्चों की देखभाल में कोई कमी न होने पाए. महिलाओं को परिवार में कहीं से धन मिलने की संभावना है. असमंजस पर बुजुर्गों से महत्वपूर्ण राय मिल सकती है. मित्र और वरिष्ठों से सार्थक सहयोग मिलेगा. कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)-आज के दिन धार्मिक प्रवृति के लोगों के लिए चिंतन का है, ऐसे में आपको भजन कीर्तन और सब के साथ मिलकर सत्संग अवश्य करना चाहिए. मन में सकारात्मक भाव बनाकर रखेगा. कार्यस्थल, कारोबार या परिवार हर जगह रिश्तों को प्राथमिकता दें. ऑफिस में सहकर्मियों से सहयोग-स्नेह का भाव रखें. सैन्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के तबादले की गुंजाइश है. कारोबार में बड़े व्यापारी महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले सोच विचार करें. स्वास्थ्य के लिहाज से तेल-मसालेदार खाद्य पदार्थ से परहेज रखें. लंबे समय से बिगड़े रिश्तों को तालमेल से सुधारने का प्रयास करें. पारिवारिक की स्थिति सामान्य और संतुलित रहेगी. मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- आज के दिन शांत रहने से ही स्थितियां अनुकूल रहेंगी. कार्यस्थल से घर तक आज गुस्से पर नियंत्रण रखें. सभी से समान व्यवहार रखें. मन शांत रखने में गुरु का ध्यान मददगार होगा. ऑफिस में बॉस के साथ तालमेल से काम करने की जरूरत है. कारोबार में ट्रांसपोर्ट का काम करने वालों को वाहन और ग्राहक दोनों का ख्याल रखना होगा. युवाओं को अच्छे अवसर मिलेंगे करियर में प्रयासरत है तो सजग रहें. सेहत को लेकर सतर्क रहें. महामारी के दौर में अनावश्यक लंबी यात्रा करने से बचें. पित्त बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का प्रयोग कम करें. परिवार में नए सदस्य के आगमन से मन प्रसन्न होगा.
  • बड़ी खबर: बदले की आग ने बना दिया कातिल, पति के हत्यारे से पहले की शादी, फिर मौत की दी सजा, पढ़िए खौफनाक कहानी
    नई दिल्ली: एक महिला ने ऐसे कहानी गढ़ी कि हर कोई हैरान रह गया। पति की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपी से शादी रचाई। फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, ये घटना पाकिस्तान के कबायली इलाके बाजौर जिले की है। यहां अभियुक्त महिला के पहले पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी, लेकिन यह साफ नहीं था कि उसकी हत्या की गई थी या प्राकृतिक मौत हुई थी। इसका पता लगाने के लिए महिला ने निजी तौर पर पहल की। उसे पता चला कि उसके पति को किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही एक दोस्त गुलिस्तान खान ने जहर का इंजेक्शन लगाकर मार दिया था।महिला ने उसी दिन ठान लिया कि जैसे गुलिस्तान ने उसके पति को मारा है, उसी तरह वह भी अपने पति का बदला जरूर लेगी। महिला पांच-छह महीने तक अपने पति की मौत का बदला लेने की कोशिश करती रही, लेकिन उसे मौका नहीं मिला, जिसके बाद उसने एक योजना बनाई कि कैसे गुलिस्तान के करीब पहुंचा जाए और फिर बदला लिया जाए। पुलिस के मुताबिक, महिला ने गुलिस्तान से शादी करने का फैसला किया। हालांकि, गुलिस्तान पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। लेकिन महिला ने गुलिस्तान को पैसे, गाड़ी आदि का लालच देकर शादी के लिए राजी कर लिया। पुलिस ने महिला के बयान का हवाला देते हए कहा कि शादी के बाद अभियुक्त महिला ने गुलिस्तान से कहा कि हमें अपनी सुरक्षा के लिए घर में एक पिस्तौल रखनी चाहिए. जिसके बाद गुलिस्तान एक पिस्तौल खरीद लाया।
  • आसमान से बरसी मौत, 4 अलग-अलग हादसों में 24 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
    मुंबई। महारष्ट्र की राजधानी मुंबई में कुदरत का कहर कुछ यूँ बरपा की कई लोगों की जान चले गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से शनिवार देर रात हुई लैंडस्लाइड की 4 घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो गई। 17 लोगों ने चेंबूर इलाके में और 5 ने विक्रोली में जान गंवाई। चेंबूर हादसे में 16 लोगों को रेस्क्यू किया गया। यहां पांच मकान ढह गए। NDRF की टीम मलबा हटा रही है।ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने बताया कि चेंबूर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। 2 घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, DCP (जोन 7) प्रशांत कदम ने बताया कि विक्रोली में गिरी इमारत के मलबे से 5 शव बरामद किए गए हैं। 5-6 और लोगों के फंसे होने की आशंका है। BIG NEWS : आसमान से बरसी मौत, 4 अलग-अलग हादसों में 24 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख चेंबूर के इस इलाके में संकरी गलियां, इससे रेस्क्यू में मुश्किल चेंबूर में जिस जगह हादसा हुआ वहां संकरी गलियां हैं। यह कुछ ऊंचाई पर भी है। इसकी वजह से NDRF की टीम को वहां पहुंचने में मुश्किल आई। एंबुलेंस को तो बस्ती से कुछ बाहर ही खड़ा किया गया। यहां अभी राहत और बचाव का काम चल रहा है। इसमें स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है। एक चश्मदीद ने बताया कि हादसा शनिवार रात 12:30 बजे हुआ। मलबे में बच्चे भी दबे थे। हमने कई लोगों को मलबे से निकाला और घायलों को रिक्शे से अस्पताल पहुंचाया। BIG NEWS : आसमान से बरसी मौत, 4 अलग-अलग हादसों में 24 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख मृतकों के परिजनों को PM ने 2 लाख, CM उद्धव ने 5 लाख देने की घोषणा की हादसे में जान वालों के परिजनों को PMO ने PMNRF से 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज करने का निर्देश दिया है। राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे घटनास्थल पर पहुंचे। यहां रहने वालों को शिफ्ट किया जाएगा: नवाब मलिक महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि हम खतरनाक स्थिति में रह रहे लोगों को तत्काल स्थाई बस्तियों में शिफ्ट करने का फैसला करेंगे। BMC घटना की जांच करेगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इन हादसों में कई लोगों के हताहत होने की खबर से बुहत दुःख हुआ। शोक में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। राहत और बचाव कार्य में सफलता की कामना करता हूं। भांडुप और अंधेरी इलाके में हुए हादसे में 1-1 व्यक्ति की मौत ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने बताया कि मुंबई के भांडुप में दीवार गिरने की घटना में एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई। वहीं, अंधेरी इलाके में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई।
  • UP: जातिवाद की राजनीति करने में जुटीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती, यूपी में घूम-घूमकर करेंगी ऐसा
    लखनऊ। नेता आमतौर पर कहते हैं कि वे जातिवाद को बढ़ावा नहीं देते। वे कहते हैं कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहते हैं, लेकिन चुनाव का मौका आने पर ये सारी बातें हवा-हवाई साबित होने लगती हैं। कुछ ऐसा ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती का भी हाल है। यूपी विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही मायावती ने जातिवाद का कार्ड चल दिया है। जातिवादी राजनीति के इस दांव के तहत मायावती एक बार फिर यूपी के ब्राह्मणों को लुभाने की तैयारी में जुट गई हैं। उन्होंने बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को ब्राह्मण सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी दी है। मायावती ने ब्राह्मणवादी सियासत का दांव इसलिए भी चला है क्योंकि उनका कोर दलित वोटर अब छिटककर बीजेपी के साथ खड़ा हो गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब से चार दिन बाद यानी 23 जुलाई को अयोध्या में बीएसपी का पहला ब्राह्मण सम्मेलन होगा। सतीश चंद्र मिश्रा अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद ब्राह्मणों को बीएसपी से जोड़ने की कवायद का आगाज करेंगे। पहले दौर में बीएसपी 23 से 29 जुलाई तक छह जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन करेगी। हर जिले में बीएसपी का ब्राह्मण सम्मेलन होगा। बता दें कि साल 2007 में यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भी मायावती ने “हाथी नहीं गणेश है” का नारा देकर ब्राह्मण सम्मेलन किए थे। तमाम ब्राह्मणों को भी उन्होंने पहली बार बीएसपी का टिकट उस वक्त दिया था। नतीजे में उनकी सरकार बड़ी बहुमत से बन गई थी। अब मायावती दलित, ब्राह्मण और ओबीसी यानी DBO के फॉर्मूले से यूपी का अगला विधानसभा चुनाव जीतना चाहती हैं। यूपी में 11 से 14 फीसदी ब्राह्मण वोटर हैं। इस वजह से यह समुदाय सरकार बनाने में बड़ा रोल अदा करता है। यूपी में अब तक हुए 21 सीएम में से छह ब्राह्मण रहे हैं।
  • बंपर नौकरियां: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली बंपर वेकैंसी, ऐसे करें आवेदन
    नई दिल्ली। गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, लैंसडाउन उत्तराखंड के कमांडेंट ने स्टेनोग्राफर, क्लर्क, ब्लैकस्मिथ, कुक, बूटमेकर, वाशरमैन, बारबर, स्वीपर और रेंज चौकीदार पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसका भर्ती विज्ञापन 17 से 23 जुलाई के रोजगाार समाचार में प्रकाशित हुआ है। आवेदन विज्ञापन जारी होने के तीन सप्ताह तक किया जा सकता है। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं और 12वीं पास के साथ आयु 18 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी को 05 साल, ओबीसी को तीन साल, दिव्यांग को दस साल और एक्स सर्विसमैन को तीन साल की राहत मिलेगी। इसके लिए आवेदन रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के जरिए करना है। अधिक जानकारी वैकेंसी का विवरण स्टेनोग्राफर- 01 पद क्लर्क- 02 पद ब्लैकस्मिथ- 01 पद कुक- 05 पद बूटमेकर- 01 पद वाशरमैन- 01 पद बारबर- 04 पद स्वीपर- 02 पद रेंज चौकरीदार- 01 पद आवश्यक शैक्षिक योग्यता स्टेनोग्राफर- 12वीं पास होने के साथ 80 शब्द प्रति मिनट की दर से हिंदी और अंग्रेजी में शॉर्टहैंड. कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 का मिनट ट्रांसक्रिप्शन। क्लर्क- 10वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में न्यूनतम 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्पीड। ब्लैकस्मिथ- 10वीं पास होने के सा संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा। कुक- 10वीं पास होने के साथ कुकरी ट्रेड में प्रोफिएंसी बूटमेकर- 10वीं पास होने के साथ कैनवास, टेक्सटाइल और लेदर कैरीआउट करने में सक्षम, बूट मेकिंग में दक्ष वाशरमैन- 10वीं पास होने के साथ सिविलियन/मिलिट्री कपड़े धुलने में दक्ष। बारबर- 10वीं पास होने के साथ हेयरकटिंग में दक्ष होना चाहिए। स्वीपर और रेंज चौकीदार- 10वीं पास होना चाहिए। इतनी मिलेगी सैलरी- स्टेनोग्राफर- 25900 से 81100 रुपये प्रति माह क्लर्क, कुक और बूटमेकर- 19900 से 63200 रुपये प्रति माह ब्लैकस्मिथ और अन्य पद- 18000 से 56900 रुपये प्रति माह
  • मुंबई में बारिश का कहर: चैंबूर और विक्रोली में दीवार ढहने से 14 की मौत
    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार रात से हो रही भारी बारिश रविवार सुबह भी जारी है, जिसकी वजह से तबाही का नजारा देखने को मिल रहा है। मुंबई में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जलसैलाब का नजारा है, तो वहीं मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा ठप हो गई है। कई इलाकों में पानी घर में घुस गया है। बारिश के चलते चैंबूर में एक दीवार ढहने से 11 लोगों की जान चली गई, जबकि विक्रोली में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग अभी घायल हैं, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान शुरू हो गया है। एनडीआरएफ ने यह जानकारी दी। सड़कों-गलियों से लेकर रेलवे ट्रैकों पर जलजमाव है और घुटनों तक पानी भर आया है। मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई के हनुमान नगर से लेकर कांदीवली इलाके में लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है। सुबह-सुबह मुंबई वालों को जलजमाव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार भारी बारिश की वजह से गांधी मार्केट इलाके में सड़कों पर पानी भर जाने से रोजना आने-जाने वाले यात्रियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रातभर बारिश जलजमाव हो गया। गांधी मार्केट इलाके में भी भयंकर जलभराव दिखा, जिससे गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। वहीं, मुंबई के सियोन रेलवे स्टेशन का रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी से भर गया है। सियोन इलाके में मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर आया है। बारिश की वजह से रविवार सुबह लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में रविवार को भी बारिश जारी रहेगी।
  • Monsoon Session 2021: कल से संसद का मानसून सत्र, PM मोदी ने विपक्ष को पटकनी देने के लिए मंत्रियों को दिया ये गुरुमंत्र
    नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session 2021) सोमवार से शुरू होने जा रहा है। मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठक हर दिन सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक होगी। संसद के इस सत्र के दौरान विपक्ष के हमलावर तेवरों से निबटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। मंत्रियों को मोदी ने विपक्ष को पटकनी देने के लिए गुरुमंत्र भी दे दिया है। संसद का मॉनसून सत्र 13 अगस्त तक चलना है। इसमें छुट्टियों के अलावा कुल 19 दिन ही कार्यवाही होगी। इस दौरान मोदी सरकार पर विपक्ष कोरोना की दूसरी लहर, राफेल विमान सौदे में कथित तौर पर भ्रष्टाचार का पुराना मुद्दा, कोरोना टीके की कमी, महंगाई और कृषि कानूनों के मसले पर हमला बोलने की तैयारी में है। विपक्ष के इतने सारे मुद्दों को देखते हुए पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को गुरुमंत्र दिया है। बीते दिनों पूरे कैबिनेट की बैठक उन्होंने मंत्रियों को यही गुरुमंत्र दिया है। Prime Minister of Narendra Modi addresses a joint sitting of parliament पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे अपने मंत्रालयों से जुड़ी सभी जानकारियों के साथ रोज सदन में आएं। इससे विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले सवालों का ठीक से काउंटर हो सकेगा। इसके साथ ही सभी राज्य मंत्रियों को खास तौर से उच्च सदन यानी राज्यसभा में ज्यादातर वक्त बिताने के निर्देश भी पीएम मोदी ने दिए हैं। तमाम मंत्री नए हैं और मोदी चाहते हैं कि वे उच्च सदन में बैठकर ये जानें कि सदन में सार्थक रूप से चर्चा किस तरह होती है और वरिष्ठ मंत्री विपक्ष की ओर से दागे जाने वाले सवालों का जवाब किस तरह देते हैं।
  • राशिफल 18 जुलाई 2021: रविवार को इन 5 राशियों के भाग्य के सितारे होंगे बुलंद, जानें अन्य का हाल
    रायपुरः आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और दिन रविवार है। नवमी तिथि रात 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। देर रात 1 बजकर 57 मिनट तक साध्य योग रहेगा। साथ ही पूरा दिन पूरी रात सभी कार्यों में सफलता प्रदान करने वाला रवि योग रहेगा। इसके आलावा रात 12 बजकर 8 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। मेष राशि : आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। ऑफिस में किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिए पिछली कंपनी का अनुभव आपके काम आ सकता है। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको बचना चाहिए। साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिये एक्सरसाइज जारी रखनी चाहिए। शाम को परिवार के सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत कर सकते हैं। वृष राशि : आपका दिन खुशनुमा रहेगा। आप जिस भी काम को पूरा करना चाहेंगे, वो काम पूरा हो जायेगा। सोशल मीडिया के जरिये किसी पुराने मित्र से बात हो सकती है। साथ ही शाम को आप कुछ घरेलू सामान खरीदने पास के लिए मार्केट भी जयेंगे। अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं। आप किसी नये आय के स्रोत का फायदा उठा सकते हैं। परिवार वालों के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। मिथुन राशि : आपका दिन बेहतरीन रहेगा। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा। परिवार में सबके साथ बेहतर संबंध स्थापित होंगे। रिसर्च के कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले मित्रों से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। जीवनसाथी के साथ धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे। आपके बच्चे आपकी बातों को अच्छे से समझेंगे। आपको उन पर गर्व होगा। काम के प्रति आपकी रुचि बनी रहेगी। कर्क राशि : आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको कुछ जरूरी कामों में दोस्तों की मदद मिल सकती है। साथ ही कई दिनों से अटका हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है। स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर परिणाम लेकर आ सकता है। आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी। परिवार में सुखद वातावरण का महौल बना रहेगा। दाम्पत्य संबंध भी मधुरता से भरपूर रहेगा। किसी काम को लेकर आपकी उलझनें कम हो सकती हैं। सिंह राशि : आपका दिन फेवरेबल रहेगा। कोई खास काम पूरा होने से आपको खुशी मिलेगी। शाम तक आपको कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है, जिससे घर का माहौल खुशियों से भर जायेगा। समाज के लोग आपके व्यक्तित्व से प्रसन्न होंगे। आप ताजगी से परिपूर्ण रहेंगे। लवमेट के साथ आपका दिन बेहतर गुजरेगा। साथ ही आपकी बातों से कुछ लोग प्रभावित भी होंगे। सोचे हुए कार्यों की गति मजबूत होगी। आपको धन लाभ के कई मौके मिलेंगे। कन्या राशि : आपका दिन मिला-जुला रहेगा। पारिवारिक कार्यों को पूरा करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई सहपाठी आपसे अपनी बात शेयर कर सकता है। आपको सबकी मदद करके चलना चाहिए। आगे आपको भी मदद की जरूरत पड़ सकती है। इस राशि के छात्रों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप अपने कठिन विषय पर शिक्षकों से चर्चा कर सकते हैं। आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना चाहिए। तुला राशि : आपका दिन शानदार रहेगा। बेस्ट फ्रेंड से फोन पर आपकी लंबी बातचीत होगी। इस राशि की महिलाओं को कोई खास खबर मिल सकती है। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी बेहतर रहेगा। आपको माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आप जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। कई दिनों से ऑफिस का पेंडिंग काम पूरा हो सकता है। इस राशि के स्टूडेंट्स को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा। वृश्चिक राशि : आपके भाग्य के सितारे बुलंद होंगे। कामकाज में आपको सफलता मिलेगी। आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा। अगर आप किसी धार्मिक संस्थान से जुड़े हैं, तो आपको लाभ होगा। दिन व्यावसायिक प्रगति के लिए अनुकूल है। आप किसी नये काम के बारे में सोच सकते हैं। आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा। आपको पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा। ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। सभी रूके हुए काम पूरे होंगे। धनु राशि : आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे। आप किसी काम के लिए नई योजना बनायेंगे। आपके आय के स्रोतों में वृद्धि होगी। प्राइवेट नौकरी करने वालों को कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। किसी तरह के व्यर्थ के झगड़े में पड़ने से आपको बचना चाहिए। साथ ही अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए आपको गलतफहमी से भी बचना चाहिए। मकर राशि : आपका दिन सामान्य रहेगा। आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ हो सकता है। साथ ही पड़ोसियों के बीच आपके किसी पुराने कार्य के लेकर तारीफ हो सकती है। आर्थिक लाभ के लिए आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है। आप किसी नए काम के लिए प्लानिंग भी कर सकते हैं। कुछ नए कॉन्टेक्ट्स आपकी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। साथ ही वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कुंभ राशि : आपका दिन बढ़िया रहेगा। धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे। आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। कुछ लोगों से आपको शुभ काम में मदद मिल सकती है। रिश्तों में विश्वास बना रहेगा। जीवनसाथी से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। अधिकारियों से मिला प्रोत्साहन आपके उत्साह को बढ़ा सकता है। आपकी संतान को कोई बड़ी सफलता मिलेगी। लेखकों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। धन लाभ के भी अवसर प्राप्त होंगे।
  • 18 जुलाई 2021 का पंचांग: नवमी और स्वाती नक्षत्र है आज, दुर्गासप्तशती के पाठ करने से मिलेगा अनन्त पुण्य
    18 जुलाई 2021 का पंचांग। आज आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की नवमी व स्वाती नक्षत्र है। आज गुप्तनवरात्र की पावन नवमी है। माता काली की उपासना करें। भगवान सूर्य उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें। आज व्रत रहें। दान पुण्य करें। आज अन्न दान व विष्णु जी की विधिवत पूजा करें तथा श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। नवमी को दुर्गासप्तशती के पाठ करने का अनन्त पुण्य है। आज रविवार है। सूर्य के बीज मंत्र के जप का दिवस है। प्रातःकाल पञ्चाङ्ग का दर्शन,अध्ययन व मनन आवश्यक है। शुभ व अशुभ समय का ज्ञान भी इसी से होता है। अभिजीत मुहूर्त का समय सबसे बेहतर होता है। इस शुभ समय में कोई भी कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। विजय व गोधुली मुहूर्त भी बहुत ही सुंदर होता है। आज का पंचांग 18 जुलाई 2021 (Today Panchang): दिनांक 18 जुलाई 2021 दिवस रविवार माह आषाढ़,शुक्ल पक्ष तिथि नवमी सूर्योदय 05:39 am सूर्यास्त 07:16 pm नक्षत्र स्वाती सूर्य राशि कर्क चन्द्र राशि तुला करण बालव01:40pm तक फिर कौलव योग साध्य
  • किसानों के हित में राज्य सरकार बड़ा फैसला, बिजली बिल पर हर महीने मिलेगी एक हजार की छूट, इस महीने से होगा लागू, पढ़े पूरी खबर…
    जयपुरः राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. किसानों के लिए राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र एनर्जी योजना’ लांच किया है. इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के किसान परिवार को बिजली के बिल पर एक हजार रुपये प्रतिमाह अनुदान देगी. इसी साल मई से आए बिजली के बिलों पर लागू होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “किसान कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. इसी भावना के साथ हमारी सरकार ने किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इसी कड़ी में अब हम ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ शुरू करने जा रहे हैं.” साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “इसका लाभ समस्त सामान्य श्रेणी के ग्रामीण, मीटर्ड एवं फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगा. इसमें राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 1450 करोड़ रूपये का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा.” 15 लाख किसानों को मिलेगा फायदा सरकार की इस योजना से राज्य के 15 लाख किसानों को फायदा मिलेगा. उन उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा जिन पर बिजली कंपनियों का कोई बकाया चल रहा है. वहीं अगर किसी महीने अगर किसी उपभोक्ता का बिजली का बिल एक हजार रुपये से कम आता है तो अनुदान की शेष राशि उसके अगले महीने के बिजली के बिल में एडजस्ट कर दी जाएगी.
  • एक बार फिर खून से सनी सड़कें, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर
    लखनऊ। एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन सवार लोग तीन साल पहले मन्नत से पैदा हुए बालक को लेकर बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में मृत बच्चे की मां समेत तीन लोगों की हालत गंभीर है। बता दें कि लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड पर हुए हादसे में तीन साल के बालक व उसके दो मामा समेत पांच की मौत से गांव में कोहराम मच गया। शव देख सभी की आंखें नम हो गईं।नंदौली गांव निवासी पेशे से किसान इंद्र बहादुर सिंह (60) ने बेटी बबिता का विवाह कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर पिलक गांव निवासी भूपेंद्र सिंह से किया था। शादी के कई साल बाद तक बबिता के कोई बच्चा नहीं हुआ। इंद्र बहादुर ने बाराबंकी स्थित लोधेश्वर मंदिर में बेटी को संतान होने की मन्नत मांगी थी। मन्नत के एक साल बाद 2018 में बबिता ने बेटे को जन्म दिया। इसका नाम अर्नव उर्फ कार्तिक रखा गया।