National News
  • PM मोदी आज काशी को देंगे ‘रुद्राक्ष’, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे इतने करोड़ रुपये की सौगात
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 जुलाई यानी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी (Varanasi ) का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी के इस दौरे को खास माना जा रहा है। पीएम मोदी यहां परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये पहला दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी आज जिन सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे, उसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड की एमसीएच विंग शामिल है। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
  • SEX RACKET : स्पा सेंटर की आड़ में चल रही थी अय्याशी, आपत्तिजनक हालत में मिले युवतियों सहित 3 युवक
    सोनीपत । पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाइंग में बीती 8 जुलाई को मुरथल के तीन ढाबों से इस गोरखधंधे से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया था, इन लोगों की निशानदेही पर मंगलवार को सोनीपत कुंडली थाना पुलिस ने TDI मॉल में चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 5 युवतियों और 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है। जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। पुलिस ने सभी को अदालत में पेश किया है।इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर टीडीआई मॉल में कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर के नाम पर जिस्म फरोशी का धंधा कर रहे लोगों को गिरप्चतार किया गया है। बता दें कि हरियाणा पुलिस सेक्स रैकेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों ढ़ाबों में रेड मारकर पुलिस ने अनैतिक कारोबार चला रहे लोगों को गिरफ्तार किया था।
  • MP: कांग्रेस के भीतर ही दिग्विजय सिंह के खिलाफ हो रही है लामबंदी, उनके बयानों से कई नेता नाराज
    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के खिलाफ कांग्रेस के भीतर ही लामबंदी तेज हो गई है। कांग्रेस के नेता ही दिग्विजय सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं तो वही कई नेता उनके बयानों से नाराज हैं मगर खुलकर बोलने का साहस कम ही लोग जुटा पा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदूवादी संगठनों के सबसे बड़े विरोधियों के तौर पर दिग्विजय सिंह को पहचाना जाता है। जो अकेले कांग्रेस में ऐसे नेता हैं जो संघ, भाजपा और हिंदूवादी संगठनों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ हमला करने से नहीं चूकते। यही कारण है कि उनकी पहचान अल्पसंख्यक परस्त नेता के तौर पर बनती जा रही है। अभी हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू और मुसलमानों के डीएनए को लेकर बयान क्या दिया उस पर दिग्विजय सिंह ने लगातार प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनकी इन प्रतिक्रियाओं को कांग्रेस के किसी भी नेता का साथ नहीं मिला, मगर विरोध में जरूर बातें सामने आने लगी। महाराष्ट्र के नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्व बंधु राय ने तो दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा ही खोल लिया है। congressflag राय ने पार्टी की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है और मांग की है कि दिग्विजय सिंह की जुबान पर रोक लगाई जाए। दिग्विजय सिंह पर यहां तक आरोप लगाया गया है कि कमलनाथ सरकार गिराने में भी उनकी भूमिका रही है , इसलिए उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए क्योंकि जहां-जहां वे रहे हैं पार्टी को नुकसान हुआ है और अभी जिस राज्य में है वहां भी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मध्य प्रदेश के कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का तो यहां तक कहना है कि, दिग्विजय सिंह ऐसे बयान देते हैं जिससे कांग्रेस को नुकसान होता है और पार्टी की छवि हिंदू विरोधी की बनती है । इतना ही नहीं वे पार्टी के तमाम ताकतवर नेताओं को किनारे लगाने में भी पीछे नहीं रहते। बात 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान की है, जब उन्होंने समन्वय के नाम पर बुंदेलखंड के कद्दावर नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी को अपने साथ लिया और पुराने गिले-शिकवे दूर करने का भरोसा भी दिलाया, मगर बाद में चतुवेर्दी के साथ सोची-समझी रणनीति के तहत छल किया गया। परिणाम स्वरूप चतुर्वेदी ने राजनीति से ही नाता तोड़ लिया है। यह तो एक घटना मात्र है। मध्यप्रदेश में तमाम जनाधार वाले नेताओं को किनारे लगाने के साथ पार्टी को नुकसान पहुंचाने में दिग्विजय सिंह कभी भी पीछे नहीं रहे हैं। सिर्फ उन्हें अपने हित, स्वार्थ और अपने करीबियों का लाभ ही देखता रहा है। पार्टी को चाहे जितना भी नुकसान क्यों न हो जाए।
  • Petrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बढ़ने क्या है कारण, जानिए अपने शहर का नया भाव
    नई दिल्ली: दो दिन ब्रेक के बाद आज पेट्रोल-डीजल का भाव फिर बढ़ गया है. चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 31-39 पैसे और डीजल 15-21 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद देशभर में तेल की कीमतें नए रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गई हैं. अब राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल का नया भाव 101.54 रुपये और डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर पर है. जबकि चेन्‍नई में पेट्रोल 102.23 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है. प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का भाव बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 97.64 रुपये और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर लखनऊ में आज पेट्रोल 98.63 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर पटना में आज पेट्रोल 103.91 रुपये और डीजल 95.51 रुपये प्रति लीटर जयपुर में आज पेट्रोल 108.40 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर नोएडा में आज पेट्रोल 98.73 रुपये और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 99.17 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.52 रुपये और डीजल 97.96 रुपये प्रति लीटर गंगानगर में आज पेट्रोल 112.90 रुपये और डीजल 103.15 रुपये प्रति लीटर इन 17 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार देश के सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के पार है. जिन 17 राज्यों में पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार चुका है उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख, सिक्कम, दिल्ली, पुड्डुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में मजबूती जारी रही, तो ईंधन की कीमत में और वृद्धि हो सकती है.
  • आज का पंचांग, 15 जुलाई 2021: गुरुवार को करें विष्णु जी की पूजा, जानें शुभ और अशुभ समय
    आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 15 July: आज 15 जुलाई है. आज गुरुवार है. गुरुवार को जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. विष्णु जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल. आज की तिथि- पंचमी - 07:18:24 तक आज का नक्षत्र- उत्तरा फाल्गुनी - 27:21:44 तक आज का करण- बालव - 07:18:24 तक, कौलव - 18:46:17 तक आज का पक्ष- शुक्ल आज का योग- वरियान - 11:42:58 तक आज का वार- गुरुवार सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय- 05:32:47 सूर्यास्त- 19:20:55 चन्द्रोदय- 10:20:59 चन्द्रास्त- 23:07:00 चन्द्र राशि- सिंह - 09:40:08 तक हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत- 1943 प्लव विक्रम सम्वत- 2078 काली सम्वत- 5123 दिन काल- 13:48:08 मास अमांत- आषाढ मास पूर्णिमांत- आषाढ शुभ समय- 11:59:15 से 12:54:27 तक अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त- 10:08:49 से 11:04:02 तक, 15:40:05 से 16:35:18 तक कुलिक- 10:08:49 से 11:04:02 तक कंटक- 15:40:05 से 16:35:18 तक राहु काल- 14:10:22 से 15:53:53 तक कालवेला / अर्द्धयाम- 17:30:30 से 18:25:43 तक यमघण्ट- 06:27:59 से 07:23:12 तक यमगण्ड- 05:32:47 से 07:16:18 तक गुलिक काल- 08:59:49 से 10:43:20 तक
  • राशिफल : वृष राशि वाले संभलकर खर्च करें पैसे, ये दो राशि वाले हो सकते हैं परेशान, जानें अन्य का हाल
    रायपुर: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और दिन गुरुवार है। पंचमी तिथि आज सुबह 7 बजकर 16 मिनट तक रहेगी । उसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी जो कि कल सुबह 6 बजकर 6 मिनट तक रहेगी । आज स्कन्द षष्ठी व्रत किया जायेगा । आज दोपहर पहले 11 बजकर 44 मिनट तक वरीयान योग रहेगा । उसके बाद परिघ योग लग जाएगा जो कि कल सुबह 9 बजकर 42 मिनट तक रहेगा । साथ ही आज देर रात 3 बजकर 21 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा । मेष राशि: आज का दिन अच्छा रहेगा। अकारण शुरु हुई बाधाओं का अन्त अपने आप ही हो जाएगा। आज आपके ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलगा । आज आपका मन प्रसन्न रहेगा । आज अचानक से आपको किसी धार्मिक कार्य में सहयोग देने का अवसर मिलेगा। जिसे करने से आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे । बच्चे माता पिता के साथ अपनी दिल की बात शेयर करेंगे । जिवनसाथी के साथ बहार पार्क मे टहलने जायेंगे । वृष राशि: आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आर्थिक तौर पर थोड़ा संभललकर चलने की जरूरत है। आज किसी विदेशी कंपनी से आपकी डील होने के योग बन रहे है । आज पड़ोसियों के साथ मिलकर कोई सामाजिक कार्य मे सहयोग देंगे। इससे लोगों के बीच आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आज किसी रिश्तेदार के घर घूमने जा सकते हैं। माता पिता के आशिर्वाद से आज जो भी काम शुरु करेंगे। उसे जल्द ही पूरा कर लेंगे। मिथुन राशि: आज आपका दिन ज्यादा फायदा दिलाने वाला रहेगा। आज बड़ो से प्रेरणा लेकर काम की पहल करने की जरुरत है । अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रयोग करेंगे । कोई भी नया बिजनेस शुरू करने से पहले अनुभवी लोगो से सलाह जरूर लें। संयम व धैर्य के साथ अपने काम पर ध्यान लगायें तो आपके लिए अच्छा होगा। जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा । कर्क राशि: आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी अनबन हो सकती है, इसलिए जितना हो सके अपने साथी को समझने की कोशिश करें। आज कोई नया बिजनेस शुरू करने से पहले किसी की सलाह जरुर ले लें। लेखकों के लेखन की सराहना होगी। आज के दिन आप किसी नई रचना की शुरुआत भी कर सकते हैं। आज ईमानदार लोगों की सहायता से आप बड़े से बड़े प्रोजेक्ट को आसानी से निपटा सकते हैं। सिंह राशि: आज आपका दिन सामन्य रहेगा। आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरुरत है। बच्चों के स्वास्थ्य में आज थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है। किसी अच्छे डाक्टर की सलाह से आगे बढ़ने की जरुरत है। आज छात्रों के लिए दिन परिश्रम के अनुरुप नहीं रहेगा। आज बेहतर परिणामों के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। भविष्य में सफलता आपके कदम चुमेंगी । लवमेट के लिए आज का दिन खुशियां दिलाने वाला रहेगा । कन्या राशि: आज आपका दिन खुशियाँ लेकर आया है। नौकरी के मामलों में आप बेहद व्यावहारिक रहेंगे । आप आपके मन में कोई योजना चल रही है, तो उससे आपको बड़ा फायदा मिल सकता है। आपने आत्मविश्वास के दम पर सोचे हुए सारे काम पूरे कर सकते हैं । कारोबारीयो को काम के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है । न्यायालय के कामों में आज आपको सफलता मिलेगी । स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा, पढ़ाई में मन लगेगा । तुला राशि: आज आपका दिन सामान्य लाभ देने वाला रहेगा । आज किसी के मामलों में दखल देने से बचें । आज किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा ना लगाएं। आपका लगाया हुआ पैसा फस सकता है । आज आपका प्रिय दोस्त आपको जो सलाह दें उसे मान लें । किसी भी तरह की परेशानी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें । लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । बच्चों के पढ़ाई को लेकर आज थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है। वृश्चिक राशि: आज आपका दिन बहुत ही बढ़िया रहेगा । आज आप सबसे पहले खुद के कामों का निपटारा करेंगे । आप के सभी रुके हुए काम पूरे हो जायेंगे । आज आपको किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। आपके कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा भी होगी । स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा रहेगा । प्राइवेट जॉब वालों के लिए आज का दिन प्रमोशन लेकर आ सकता है। आज आपके सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होगी । धनु राशि: आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । आज आपका मन उमंग से भरा रहेगा । हर कोई आपकी राय या बात को ध्यान से सुनेगा । अपने आप को सही साबित करने में आज आपको मुश्किल नहीं होगी । आज घर से बाहर निकलते समय सावधानी जरुर बरते । अगर आप संयोगवश किसी काम को पूरा नहीं कर पाएं हो तो आज के दिन उसे पूरा कर लेना ही सही रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा । मकर राशि: आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज कोर्ट-कचहरी के चक्करों से छुटकारा मिलेगा । इंजीनियरिंग की फिल्ड से जुड़े लोगो के लिए आज का दिन परिवर्तन करने वाला रहेगा। आज आप जॉब चेंज करने का मन बनायेंगे । आज माता के स्वास्थ्य में पहले से सुधार आएगा । आज अपनी आगे की प्लानिंग को लोगों के साथ शेयर करने से बचना होगा । लवमेट्स एक दुसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे । जिससे रिश्ते और मजबूत होगा । कुंभ राशि: आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपका मन सामाजिक कार्यों में अत्यधिक लगेगा । आज विद्यार्थी अपने गुरु की मदद से किसी टॉपिक को समझने में कामयाब होंगे । आज का दिन अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ने का है। आज आपको किसी अपने की बात का बुरा लग सकता है। आज आपको धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिल सकता है । घर के बुजुर्गों का खास ख्याल रखें । मीन राशि: आज आपका दिन पहले से अच्छा रहेगा । आज जो भी काम शुरु करेंगे वो तय समय पर पूरा होगा । आज आपको करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त होंगे । आपकी किसी नए फर्म में नौकरी भी लग सकती है। कामर्स के विद्यार्थियों को आज शिक्षकों का सहयोग मिलेगा । आज आपके बॉस आपको प्रोत्साहित करेगें। व्यापार में मन मुताबिक मुनाफा होगा । धन लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे । माता के स्वास्थ का ध्यान रखने की जरूरत है।
  • रायपुर : मुख्यमंत्री ने रमेश बैस को झारखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने पर दी बधाई
    रायपुर : मुख्यमंत्री ने रमेश बैस को झारखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने पर दी बधाई रायपुर, 14 जुलाई 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश बैस को आज झारखंड के नये राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि रमेश बैस के सुदीर्घ अनुभवों का लाभ झारखंड की जनता को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्री बैस त्रिपुरा के राज्यपाल थे।
  • बड़ी खबर: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार दिया तोहफा, DA 17 % से बढ़ाकर 28 % किया
    नई दिल्ली। पीएम मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। यानी DA में कुल 11 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA की तीन किस्तें आनी बाकी थीं. कोरोना संकट के दौरान सरकार की ओर से DA पर रोक लगा दी थी. अब DA बढ़ने के बाद सितंबर से बंपर सैलरी आने की उम्मीद है. कैबिनेट विस्तार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की दूसरी अहम बैठक हुई. करीब एक साल के बाद ये बैठक आमने-सामने हुई है, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. दोपहर 3 बजे कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी जाएगी.लगातार पड़ रही है महंगाई की मार कोरोना संकट काल के बीच अर्थव्यवस्था कमजोर है और बाज़ारों में कमाई भी कम है. इस बीच महंगाई का बोझ भी लोगों पर पड़ रहा है. लगातार पेट्रोल, डीज़ल के दाम ऊपर जा रहे हैं. इसके अलावा खाद्य तेलों के दामों में भी बंपर बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल का दाम सौ रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है, जबकि डीजल भी इस ओर बढ़ रहा है. इसके अलावा घरेलू गैस के दाम भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं.
  • 786 डिजिट वाला कोई भी नोट है तो बेचकर कमा सकते हैं लाखों रुपये, अगर आपके पास हैं तो चेक करें डिटेल्स, बदल सकती है तकदीर
    नई दिल्ली। अगर आपके पास नोट का कलेक्शन है और उसमें 786 नंबर की सीरीज वाला कोई भी करेंसी नोट है तो फिर आप ई-बे वेबसाइट पर जाइये और वहां अपने नोट के दाम वसूल लीजिए। दरअसल, इंडियन करेंसी के रेयर नोटों की बोली ई-बे पर लगती है। ई-बे हमेशा नोटों की बोली लगाता रहता है। इस बोली में कोई भी आम आदमी भाग ले सकता है। आपके पास ये नोट है तो फटाफट उसे आॅनलाइन नीलामी के लिए डाल दीजिए। इसके लिए आपके पास 1, 2, 10, 100, 500, 2000, 200 के नोट में सिर्फ एक खासियत होना जरूरी है। पहले भी 786 डिजिट वाले नोट की बोली में 3 लाख रुपये तक लोगों को मिले हैं। अगर आपको याद हो तो कुली फिल्म में अमिताभ बच्चन के पास 786 नंबर का बिल्ला था। दरअसल, बहुत बड़ी संख्या में लोग 786 को शुभ और भाग्यशाली अंक मानते हैं। ऐसे में हो सकता है कि कोई बोली लगाने वाला आपको मुंह मांगी रकम दे दे। कहां बेचें कमाई कराने वाला ये नोट 786 डिजिट वाले इस खास नोट को बेचने के लिए आपको घर से निकलने की भी जरूरत नहीं है। ईब और क्लिक इंडिया जैसी कई वेबसाइट्स हैं, जो ऐसे खास नोटों को ढूंढकर नीलामी कराती रहती हैं। क्लिक इंडिया साइट पर व्हाट्सऐप पर सीधे बेचने का लिंक भी दिया गया है। ऐसे बेचें अपने कलेक्शन का ये नोट आॅनलाइन नीलामी के लिए आपको अपने पास मौजूद 786 अंक वाले करेंसी नोट की फोटो क्लिक करनी होगी. इसके बाद बोली लगाने वाली वेबसाइट पर खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर कराना होगा। फिर इस फोटो को साइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद खरीदने के इच्छुक लोग सीधे आपसे संपर्क कर लेंगे। मनमाफिक कीमत तय होने पर आप अपने एंटीक नोट को बायर को बेच सकते हैं।
  • निर्मला सीतारमण को राज्यसभा में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, महिला सशक्तिकरण का संदेश देना चाहती है पार्टी
    नई दिल्ली। 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा में अपने नेता का पद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) को दे सकती है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल से पहले ये पद थावरचंद गहलोत के पास था लेकिन उन्हें कर्नाटक के राज्यपाल बनने के बाद यह पद खाली पड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है निर्मला सीतारमण को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही पार्टी सीतारमण को राज्यसभा का नेता बनाकर महिला सशक्तिकरण का भी संदेश देना चाहती है। मोदी मंत्रिमंडल में बढ़ी महिलाओं की भूमिका बीते दिनों हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार के दौरान महिलाओं पर अधिक जोर दिया गया। इस दौरान मंत्रिमंडल में 7 नई महिला मंत्रियों को शामिल किया गया। जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 11 गईं। इन महिला मंत्रियों में से दो को पहले से ही कैबिनेट में भी जगह मिली हुई है। वित्त मंत्री ने महिला सदस्यों को पिलाई चाय रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की सभी 11 महिला सदस्यों के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक चाय सत्र आयोजित की थी। जिसमें मौजूदा कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, रेणुका सिंह सरुता के साथ ही बुधवार को मंत्रिमंडल में शामिल हुई सात नई महिला मंत्रियों ने इस चाय सत्र का आनंद लिया। इन नई महिला मंत्रियों में विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार तथा रेलवे, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभना करंदलाजे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश शामिल रही।
  • पीएम मोदी 15 जुलाई को करेंगे काशी का दौरा, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे एक और सौगात, मिलेगी भारी जाम से मुक्ति
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को आधुनिकता भरे विकास से लैस करने के लिए कई विकास योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। इसी क्रम में 15 जुलाई को पीएम मोदी का काशी दौरा होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री काशीवासियों को सुगम यातायात और जाम से छुटकारा दिलाने के लिए गोदौलिया स्थित टू व्हीलर मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। 21.17 करोड़ की लागत से बनी इस चार मंजिला सेमी ऑटोमैटिक पार्किंग में 375 दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। मालूम हो कि वाराणसी का गोदौलिया बाजार, काशी के धार्मिक स्थलों तक जाने के मुख्य मार्गों में से एक है। इस इलाक़े में यातायात का भार ज्यादा होता है। इस क्षेत्र में पार्किंग स्थल नहीं होने से लोग अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर दिया करते थे। जाम से निज़ात दिलाने के लिए गोदौलिया के तांगा स्टैंड की जगह अब मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण पूरा हो गया है। ग्राउंड प्लस चार मंजिला सेमी ऑटोमैटिक पार्किंग है। PM Modi kashi Temple बता दें कि यह पार्किंग तीन कमर्शियल लिफ्ट से लैस है। इस मल्टी लेवल पार्किंग की कुल क्षमता 375 दो पहिया वाहनों की है। गाड़ियों को व्यवस्थित ढंग से पार्क करने के लिए क्यूइंग एरिया है, जिससे वाहनों के पार्किंग स्थल तक आने में यातायात बाधित ना हो।
  • पीएम मोदी 16 जुलाई को वाराणसी में करेंगे 1500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी का वाराणसी दौरा महत्वपूर्ण है। यह दौरा भाजपा के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा सकता है, क्योंकि परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड की एमसीएच विंग शामिल है। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किं ग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन न करेंगे। इस दौरान लगभग 744 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं। दोपहर लगभग 12:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर – रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है। इसके बाद दोपहर लगभग दो बजे वह बीएचयू के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ मुलाकात भी करेंगे।