State News
  • 255 केंद्रों में 20 हजार से अधिक हितग्राहियों ने तीन दिन में लगवाया कोरोना का टीका

    कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 45 साल उम्र पार कर चुके हितग्राहियों को महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण ने जोर पकड़ लिया है। जिले भर में 236 शासकीय व 19 निजी संस्थाओं सहित 255 वैक्सीनेशन साइटों में रविवार को 7730 , सोमवार को 7899 और मंगलवार को 5105 हितग्राहियों सहित तीन दिन में लॉकडाउन का असर होने से 20,734 लोगों ने कोरोना का टीका लगाया गया। इधर, तमाम संगठन कोरोना टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। शिविर लगाकर 45साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब तक जिले में 3.61 लाख से अधिक हितग्राहियों ने टीका लगवा लिया है। जिले में 60 से लेकर 45 साल से अधिक आयु वर्ग के पात्र 4.33 लाख लोगों में से 83 प्रतिशत हितग्राहियों को टीके लग गए हैं। वहीं आज 4081 लोगों को सेम्पल जांच किया गया जिसमें 1755 लोग पॉजेटिव पाए गए। कोरोना महामारी से इलाज कराते हुए अस्पताल में आज 18 लोगों की मौत हो गई है।

    कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण आवश्यक : जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदामा चंद्राकर ने बताया कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण आवश्यक है जिसे ध्यान में रखते हुए जिले भर में ज्यादा से ज्यादा केंद्र बनाए जा रहे हैं। ताकि हितग्राहियों को टीकाकरण में असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा सोमवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए अभियान चलाया जा रहा है जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।

    महामारी में पीड़ितों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं तत्पर-

    कोविड-19 महामारी में पीड़ितों की मदद के लिए इस समय प्रदेश की सामाजिक संस्थाएं नव दृष्टि फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन, ओम साईं रक्तदाता सेवार्थ समिति, रेडड्रॉप फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ मारवाड़ी युवा मंच, उम्मीद एक किरण फाउंडेशन, छग प्रांतीय अग्रवाल संगठन, आशीर्वाद ब्लड बैंक व श्री साईनाथ जन सेवा समिति के सदस्य लगातार लोगों की सहायता में जुटे हैं। नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक में रोज गंभीर मरीजों के लिए प्लाज्मा दान किया जा रहा है। इस कड़ी में पूर्वी आढ़तिया ने एक बच्चे के लिए अपना प्लेटलेट्स दान किया। सतीश ठक्कर, भावार्थ ठक्कर पिता-पुत्र ने राजनांदगांव से आकर प्लाज्मा दान किया। पिछले 15 दिनों में 90 लोगों द्वारा यहां प्लाज़्मा डोनेट किया जा चुका है।

    नागरिकों को दी समझाइश : संस्था द्वारा नागरिकों को समझाइश दी जा रही है कि वह घरों से बाहर निकलकर कोरोना की वैक्सीन लगवाएं ताकि इस महामारी को हराया जा सके। संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण आवश्यक है।

  • नर्सिंग के विद्यार्थियों को कोविड-19 केयर, प्रबंधन, प्रोटोकॉल और कोविड अनुकूल व्यवहार का दिया गया प्रशिक्षण

     राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आज नर्सिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को कोरोना के मरीजों के इलाज, कोविड-19 प्रोटोकॉल, कोविड अनुकूल व्यवहार (Covid Appropriate Behaviour), कोविड-19 केयर एवं प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित प्रशिक्षण में दुर्ग और भिलाई के 500 से अधिक नर्सिंग के विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन (Orientation) किया गया। 

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के एनेस्थेटिस्ट डॉ. रूपक शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. प्रनीत पटाले और हेल्थ सिस्टम ऑफिसर  उर्या नाग ने एम.एस.सी. नर्सिंग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, बी.एस.सी. नर्सिंग के अंतिम वर्ष और जी.एन.एम. अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोविड केयर एवं मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया। 

    उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य शासन द्वारा नर्सिंग के विद्यार्थियों की भी सेवाएं लेने का निर्णय लिया गया है। कोविड अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की सेवा लेने के पूर्व विभिन्न आयामों में उनके ओरिएंटेशन के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

  • रायपुर में  कोरोना मरीज़ों के उपचार के लिये युद्धस्तर पर प्रयास :  ऑक्सीजन बेड्स की संख्या 7 सौ तक बढ़ाने की का काम पूरा

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं  कर रहे हैं सारी व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा

    समाज सेवी संस्थाएं और विभिन्न वाणिज्यिक संस्थाएं भी इस महामारी से लड़ाई में आ रहीं हैं आगे 

    रायपुर जिले में कोविड की चुनौतियों से मुकाबले में लगातार संसाधन झोंके जा रहे  हैं. अब रायपुर में ही ऑक्सीजन बेड्स की संख्या 7 सौ बढ़ाई जा रही है । कुल बेड की संख्या में भी 2730 का इजाफा किया जा रहा है । बुधवार को इसमें 260 बिस्तरों का इजाफा हो जाएगा.

    रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारती दासन के मुताबिक इस समय आयुर्वेदिक कॉलेज कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर लालपुर में ऑक्सीजन सुविधा वाले 4 -4  सौ बिस्तर मरीजों के उपचार की व्यवस्था  की जा रही है ।इसी तरह अटारी स्थित साइंस कॉलेज में भी 3 सौ बिस्तरों का कोविड अस्पताल विकसित किया गया है जिसमें डेढ़ सौ बिस्तर ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ हैं.

    श्री दासन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं सारी व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब समाज सेवी संस्थाएं और विभिन्न वाणिज्यिक संस्थाएं भी इस महामारी से लड़ाई में आगे आ रहीं हैं. ऐसी संस्थाओं की तरफ से अभी 4 सौ बिस्तरों के आइसोलेशन सेंटर और कम से कम सौ बिस्तरों के ऑक्सीजन बिस्तरों की व्यवस्था हो चुकी है .कुछ औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा बैंक के सहयोग से जिला प्रशासन को 250 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर तथा 3 सौ से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं।

    इनके अलावा आयुष विश्विद्यालय भवन में 3 सौ बिस्तरों के तथा नया रायपुर स्थित होटल मैनेजमेंट भवन में 5 सौ बिस्तरों के आइसोलेशन सेंटर की स्थापना की गई है. यह सारी सुविधाएं पहले ही मौजूद विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त हैं. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भी 3 सौ बिस्तरों का आइसोलेशन सेंटर विकसित कर लिया गया है. प्रयास बालक छात्रावास सड्डू और प्रयास बालिका छात्रावास गुढ़ियारी में भी 300- 300 बेड की व्यवस्था की गई है. ई एस आई हॉस्पिटल रायपुर में भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है यहां 200 बेड की व्यवस्था है। जिसमें 100बेड ऑक्सीजन सुविधाओं युक्त होंगे। इसी तरह वूमेन वर्किंग हॉस्टल कोविड केयर सेंटर फुण्डहर बनाया गया है जिसमें 270 बेड की व्यवस्था की जा रही है जिसमें 15 बेड ऑक्सीजन की सुविधा वाले हैं।

    श्री दासन ने कहा कि जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. उन्होंने नागरिकों से कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है और कहा है कि जिले में  संसाधनों की कोई कमी नहीं है ।

  • छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज से लॉकडाउन...सड़कों पर दिखा सन्नाटा
    बिलासपुर। बिलासपुर जिले में आज से लॉकडाउन लगाया गया है, जो 21 अप्रैल तक लागू रहेगा। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ सभी सेवाएं बंद रहेंगी। बता दें प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का फैसला लिया है। बता दें छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15121 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 156 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5187 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
  • बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडे की कोरोना से मौत
    रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की चपेट में आने से स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ सुभाष पांडे का निधन हो गया है। डॉ सुभाष पांडे कोविड-19 पीड़ित थे। तबीयत खराब होने पर उन्हेंAiims में भर्ती कराया गया था जहां उनका उपचार चल रहा था।
  • नक्सल मोर्चे पर तैनात कमांडर ने खुद को मारी गोली… मचा हड़कंप… बताई जा रही यह वजह
    जगदलपुर। बस्तर में नक्सली अंदरूनी इलाकों में मौत का जाल बिछाकर रखे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने जांबाज जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया है, ताकि नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें, लेकिन कुछ अरसे से बस्तर के रखवाले लागातर आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। जवान डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर रहे हैं। मंगलवार को एक जवान ने फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इंसास राइफल से खुद को गोली मारी जानकारी के मुताबिक करनपुर में पुलिस के कंपनी कमांडर कुबेर सिंह ने अपने इंसास राइफल से खुद को गोली मारी है। इससे कंपनी कमांडर की मौके पर मौत हो गई। जवान CAF की 19वीं बटालियन का कंपनी कमांडर था। जानकारी के मुताबिक विभागीय जांच से परेशान होकर जवान ने खुद को गोली मारी है। फिलहाल जांच से परेशान होकर गोली मारने की पुष्टि नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक परेशान होकर जवान ने गोली मारी है।
  • दंतेवाड़ा में 10 हजार रुपए की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
    दंतेवाड़ाः पुलिस ने मंगलवार को 10 हजार रुपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला नक्सली मलंगिर एरिया कमेटी की सदस्य बताई जा रही है. महिला नक्सली इलाज कराने के लिए किरंदुल के एनएमडीसी अस्पताल पहुंची थी. मुखबिर की सूचना पर महिला नक्सली को दंतेवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अस्पताल की घेरा बंदी कर महिला नक्सली गिरफ्तार करने में सफल रही. महिला नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि SP अभिषेक पल्लव ने की है.
  • CORONA BREAKING : लॉकडाउन के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना का रफ़्तार, आज मिले 15 हजार से ज्यादा नए मरीज, 109 लोगों ने तोड़ा दम
    रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार को प्रदेश में 15121 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 109 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5187 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। आज 15121 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 71 हजार 994 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 57 हजार 667 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 109139 हो गई है। जिलेवार मरीजों की संख्या रायपुर-4168 दुर्ग- 1755 राजनांदगांव- 1291 बालोद- 357 बेमेतरा-528 कवर्धा- 587 धमतरी- 232 बलौदाबाजार- 875 महासमुंद- 422 गरियाबंद- 411 बिलासपुर- 1024 रायगढ़- 388 कोरबा- 724 जांजगीर- 523 मुंगेली- 282 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-115 सरगुजा- 272 कोरिया- 194 सूरजपुर- 209 बलरामपुर- 130 जशपुर- 294 बस्तर- 199 कोंडागांव- 76 दंतेवाड़ा- 27 सुकमा- 10 कांकेर- 115 नारायणपुर- 9 बीजापुर- 12 अन्य राज्य-05
  • छत्तीसगढ़ का ये पूरा गांव कोरोना संक्रमित, हर घर में सस्पेक्टेड, चारों ओर से सील..!
    बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश के हर जिले और हर ब्लॉक से कोरोना संक्रमण की खबर रोजाना आ रही है. ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. सकरी गांव में कोरोना का कोहराम जारी है. पूरे गांव में कोरोना की सुनामी आई हुई है. हर घर में कोरोना सस्पेक्टेड हैं. गांव को चारों ओर से सील कर दिया गया है. दरअसल, बलौदा बाजार जिले के सकरी गांव कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन चुका है. अभी तक यहां पर 390 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, जिसमें से 3 लोंगो की मौत हो चुकी है. वहीं बाकी का इलाज किया जा रहा है. सकरी में कोरोना फैलने की वजह लापरवाही है. गांव में एक महिला की मौत हुई थी. महिला के अंतिम संस्कार में पूरा परिवार मौजूद था. इसके बाद वहां से गांव में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित सकरी के रहवासी मनोज सेन ने बताया कि गांव के ही एक महिला की मौत के बाद जांच शिविर लगाया गया था, जिसके बाद ही यहां पर लगातार कोरोना के मामले आए हैं. अबतक 390 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा गांव को बैरिकेडिंग किया गया है. 25 सदस्यों की निगरानी समिति गठित सकरी में 25 सदस्यों की निगरानी समिति गठित की गई है, जो निगरानी कर रही है. गांव में तालाबों में चूना डलवाया गया है. इसके अलावा गांव को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. साथ ही कोरोना जांच शिविर लगाकर नियमित जांच की जा रही है. एक वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि गांव के तालाब में गुडाखू करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही भीड़ इकट्ठे नहीं होने दिया जा रहा है 1746 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच संकरी गांव गांव की आबादी लगभग 3000 है. गांव के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहाहै. 1746 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 390 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अब भी गांव में कोरोना जांच जारी है. लगभग 300 से ज्यादा लोगों का रोज कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
  • बड़ी खबर : अब इस जिले के आईजी हुए कोरोना संक्रमित, ट्विट कर दी जानकारी, संपर्क में आये लोगों से की ये अपील …
    रायपुर. कोरोना धीरे-धीरे अब सब पर अपना कहर बरपा रहा है. इसके चपेट में अब आम और खास लोग भी आने लगे हैं. कोरोना की चपेट में अब बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी आ गए है. कोरोना संक्रमित होने की जानकारी बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने खुद ट्वीट कर दी है.बिलासपुर आईजी ने ट्विट कर लिखा, “बुखार एवं जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड़-19 की जाँच कराई, जाँच में मेरी SARS-CoV-2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया है. मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जाँच करा ले”. बिलासपुर जिले में सोमवार को 829 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 30250 हो गया है. अच्छी बात यह है कि 24410 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 5576 है. कोरोना से अब तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • जिले में इस वर्ष 666 नरवा का ट्रीटमेन्ट कार्य

    नरूवा कार्यक्रम अन्तर्गत जिले में इस वित्तीय वर्ष में 666 नरूवा का रीज-टू-वेली के आधार पर ट्रीटमेन्ट किया जायेगा, जिसमें राजस्व क्षेत्र के 388 नरूवा तथा फारेस्ट क्षेत्र में 278 नरूवा का उन्नायन किया आयेगा। राजस्व क्षेत्र के नरूवा का डीपीआर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और वन क्षेत्र के नरूवा का डीपीआर फारेस्ट विभाग द्वारा बनाकर पूरे नरूवा का ट्रीटमेन्ट कार्य किया जावेगा।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिले के समस्त जनपद सीईओ, एसडीओ आरईएस, एसडीओ वन तथा तकनीकी सहायकों की विडियों कान्फ्रेस के माध्यम में बैठक लेकर सभी नरूवा का 15 अप्रैल तक डीपीआर तैयारकर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि नरूवा का 02 प्रकार से रीच-टू-वेली के आधार पर ट्रीटमेन्ट किया जावेगा, (01) ड्रेनेज लाईन ट्रीटमेन्ट के तहत् नरूवा में ब्रशवुड, गैवियन सरंचना, गली प्लग, चेक डेम, डाईक, कंेटूर ट्रेन्च आदि संरचना लिया जावेगा तथा (02) एरिया ट्रीटमेन्ट के तहत् वृक्षारोपण, डबरी निर्माण, परकुलेशन टैंक, सिल्ट ट्रेप, मेढ़ बंधान आदि कार्य लिया जावेगा। नरूवा ट्रीटमेन्ट, उपचार पश्चात् उनके प्रभाव के आंकलन भूजल स्तर में वृद्धि, सतही जल प्रवाह काल में वृद्धि, सिंचाई में वृद्धि, मिट्टी कटाव मे कमी लाना, मृदा नमी में वृद्धि के आधार पर किया जावेगा। जिले मे 666 नरूवा की लम्बाई 1884 किलोमीटर में होगी, जिसमें राजस्व क्षेत्र 89.5 किलोमीटर तथा वन क्षेत्र में 657.2 किलोमीटर एरिया आयेगा। 
     जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे ने समस्त जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि तृतीय चरण मंे स्वीकृत समस्त गोठान व चारागाह को 20 अप्रैल तक पूर्ण करें तथा इन गोठानों में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें, साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत् प्रथम व द्वितीय चरण के 197 गोठानों में गोबर की खरीदी सुचारू रूप से करें। बैठक में कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सुधाकर और समस्त जनपद सीईओ उपस्थित थे।

  • सड़क हादसा : बाइक और ट्रक की जोरदार भिडंत… हादसे में मासूम बच्ची की मौत… पिता की हालत गंभीर…
    कोण्डागांव। जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत एनएच 30 पर ग्राम जोबा के पास रविवार देर शाम दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है। और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में एक 10 वर्षीय मासूम छबिन्दर दीवान की मौके पर ही मौत हो गई। वही मासूम के पिता सुखेंद्र दीवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। सुखेंद्र दीवान विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत दहीकोंगा का रहने वाला है।