National News
  • सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: आपत्तिजनक हालात में मिले 1 महिला समेत तीन लोग, लंबे समय से ड्रग्स इंस्पेक्टर कर रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार
    सहारनपुरः जिलें में लंबे समय से चल रहे जिस्मफरोशी का कारोबार को पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जिसमें एक महिला समेत चार लोगों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर डाॅ़ डी़ पी़ सिंह के मकान में लंबे समय से देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। आपत्तिजनक हालत में मिले आरोपी मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर के द्वारा इस सेक्स रैकेट के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जनकपुरी इलाके में किराए के एक मकान पर छापा मारी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां लंबे समय से जिस्मफराशी का कारोबार चलाया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने एक महिला समेत तीन पुरूषों को हिरासत में ले लिया है। वहीं छापेमारी की बाद से ड्रग इंस्पेक्टर फरार है. क्या बोली पुलिस एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना जनकपुरी स्थित डॉ. डी. पी. सिंह के मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने मकान की घेराबंदी कर रेड डाली तो वंहा पर एक महिला के साथ 3 पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। मौके से आपत्तिजनक समान भी मिला है. रेड के दौरान एक ग्राहक भागने में सफल रहा। इंतजार हसन चला रहा था सेक्स रैकेट एसपी सिटी ने आगे बताया कि गिरफ्तार महिला को इंतजार नाम के एक युवक द्वारा पैसे के एवज में देह व्यापार करने के लिए ग्राहकों के पास लाया गया था। इस संबंध में थाना जनकपुरी में अलग-अलग धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को भेजा गया जेल गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इंतजार पुत्र मो. हसन निवासी खताखेड़ी मंडी (दलाल),आशु अरोरा पुत्र रामकिशन निवासी जनकपुरी (ग्राहक), शुभम धीमान पुत्र सुरेश निवासी जनकपुरी (ग्राहक) है। वहीं महिला सविता (बदला हुआ नाम) निवासी कम्बोपुल मंडी है। जबकि अभियुक्त डॉ. डी. पी. सिंह, निवासी टीपीनगर, जनकपुरी के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
  • *आपका बैंक खाता भी है आपका लाइफ इंश्योरेंस - 2 लाख रुपए की बीमा राशि मिलेगी एक्सीडेंट में मौत के बाद परिजनों को*
    *आपका बैंक खाता भी है आपका लाइफ इंश्योरेंस - 2 लाख रुपए की बीमा राशि मिलेगी एक्सीडेंट में मौत के बाद परिजनों को* यदि किसी करीबी, रिश्तेदार, या परिचित के परिवार में हाल ही में *कोई मृत्यु हुई हो*। चाहे वह किसी भी कारण, बीमारी या कोविड -19 से हो गई हो, तो उनसे *बैंक के खाता* का विवरण देखने को कहें। यदि उनके पासबुक की प्रविष्टि में *01 अप्रैल 2020 से 31मार्च 2021 के बीच बैंक ने 12/- या रु 330/- काटा हो तो इसे चिह्नित करें!* और मृतक के परिजनों से कहें कि बैंक में जाकर *दो लाख रुपए के लिए बीमा राशि का दावा प्रस्तुत करें!* बीमा दावा 90 दिनो के अन्दर किया जा सकता है वर्ष 2015 से भारत सरकार ने ज्यादातर लोगों के बैंकों के हर बचत खाताधारकों को दो सस्ती बीमा योजनाएं प्रदान की हैं :- 1- *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 330/- रुपये सालाना में 2 - प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 12/- रूपये सालाना में*। बैंक वालों ने अधिकांश लोगों से इस फॉर्म को भरवाया था और इन दोनों बीमा की वार्षिक क़िस्त हमारे बचत खाते से प्रतिवर्ष कटती रहती है। जिसके तहत खाता धारक की एक्सीडेंटल मृत्यु के बाद ₹200000 की बीमा राशि परिजनों को दी जानी है | छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के रिटायर्ड मैनेजर सुनील गुप्ता से जब हमने इस योजना के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू की है जिसके तहत हर खाताधारक को जिसके खाते से जनधन खाते के तहत ₹12 और सामान्य खाते में ₹330 सालाना बैंक द्वारा अगर लिया जाता है तो बैंक उस खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए बीमा राशि का देनदार है, रिटायर्ड बैंक मैनेजर सुनील गुप्ता के अनुसार जिन लोगों के खातों में यह व्यवस्था नहीं है वह लोग बैंक जाकर फार्म भरकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं अर्थात खाताधारक अपने अपने खातों के अनुसार ₹12 या ₹330 सालाना की फीस पर दुर्घटना बीमा का पॉलिसी धारक बन सकता है*
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 19 अप्रैल 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 19 अप्रैल 2021 ,सोमवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1942, शर्वरी पूर्णिमांत - चैत्र अमांत - फाल्गुन हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि दिन है। सूर्य मेष राशि में रहेंगे और चन्द्रमा कर्क राशि में संचरण करेंगे आज का पंचांग चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी नक्षत्र: पुनर्वसु आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा । आज का राहुकाल: 7:41 AM – 9:16 AM तक। सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:06 AM सूर्यास्त - 6:45 PM चन्द्रोदय - Apr 19 11:06 AM चन्द्रास्त - Apr 20 1:07 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:00 PM – 12:51 PM अमृत काल - 04:18 AM – 06:01 AM ब्रह्म मुहूर्त - 04:30 AM – 05:18 AM योग सुकर्मा - Apr 18 07:55 PM – Apr 19 08:06 PM धृति - Apr 19 08:06 PM – Apr 20 07:43 PM
  • Horoscope Today 19 April 2021: मेष, धनु और मीन राशि वालों को इन बातों पर देना होगा ध्यान, जानें सभी राशियों का आज का राशिफल
    Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 19 अप्रैल सोमवार को चैत्र शुक्ल की सप्तमी तिथि है. नवरात्रि की आज सप्तमी तिथि है. आज के दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. चंद्रमा आज मिथुन राशि में विराजमान रहेगा. आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन मन को पूरी तरह एकाग्र बनाए रखना होगा. कार्यस्थल में उच्चाधिकारी आपके कार्य पर नजर रखेंगे, तो वहीं दूसरी ओर छिपे शत्रु आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं. टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को अपने संपर्क बढ़ाने की जरूरत होगी. शिक्षा क्षेत्र में करियर के अच्छे अवसर मिलेंगे. स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं बढ़ सकती हैं, घर में कोई मरीज या बुजुर्ग हैं तो उनकी दवा या दिनचर्या को लेकर बेहद सजग रहें. युवाओं को कुछ नया करने की प्लानिंग करना होगा. विवाह संबंध में जुड़ने का सही समय है. परिवार के लोगों के साथ समय जरूर बिताएं. राशिफल ( Horoscope Today ) वृष- आज के दिन योजनाओं और काम को लेकर आपको अत्यधिक चिंता करने की जरूरत है, शांत रहें नहीं तो स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ सकता है. कोई जरूरी कार्य न बन रहा है तो दूसरों की मदद या राय लेनी चाहिए. ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. कारोबारियों को जरूर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नयी योजना लानी चाहिए. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है, अपने समय का पूरा सदुपयोग करें. रोगों से राहत के लिए आयुर्वेद और योग का सहारा लेना लाभप्रद होगा. पीठ में दर्द उठ सकता है. परिवार के स्वास्थ्य ठीक न हो तो उनकी देख-रेख के लिए अलग समय निकालें. मिथुन- आज के दिन अपनों से विवाद या कोई मतभेद न बढ़ाएं. संभव हो तो घर के आस-पास हरे पेड़ पौधे लगाएं. शोध कार्य में लगे लोग अपना कार्य देना पड़े तो किसी भरोसेमंद व्यक्ति को ही दें, तो वहीं दूसरी ओर सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करने वालों को कार्य का बोझ अधिक रहेगा. यदि आप कंपनी के मालिक हैं तो कार्य बनने की स्थिति में क्रोध पर संयम रखें. युवाओं को भागदौड़ वाले कामों में व्यस्तता रहेगी. सेहत को लेकर छोटी बीमारी में लगातार लापरवाही गंभीर संकट की ओर ले जा सकता है. घर की साफ-सफाई को लेकर विशेष प्रबंध करना होगा. कर्क- आज के दिन यदि आप टेक्नॉलजी का पूर्ण करने में असमर्थ हैं तो इस ओर अपडेट होना ही होगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से बेवजह की नोक-झोक नहीं करनी चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर बॉस के आदेशों की किसी रूप में अनदेखी न करें. लोहे के कारोबारी कोई नयी डील करते हुए सजगता बरतें. नए कोर्स और एडमिशन के लिए समय उपयुक्त है. अभिभावक बच्चों के विवाद में न ही बोले तो अच्छा होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्वाइकल के मरीज योग और एक्साइस दिनचर्या में शामिल करें. देवी रूपी कन्या को कोई उपहार ल करें दें, उनका आशीर्वाद घर में सुख शान्ति लाएगा. सिंह- आज के दिन आपका सौम्य व्यवहार दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. आपके मित्र मंडली में बढ़ोत्तरी होगी तो वहीं पुराने दोस्तों पर विश्वास बनाए रखना चाहिए. ऑफिस की मीटिंग्स के दौरान आपके अच्छे कार्यों की प्रशंसा होगी, बॉस जिम्मेदारियां आपके कंधों पर बढ़ा सकते हैं. व्यापारी वर्ग अपने अनुभव का लाभ ले पाएंगे. जल्द ही आर्थिक लाभ होगा. युवाओं को कला जगत में नए अवसर मिलेंगे. सेहत को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि पेट से संबंधित रोग जैसे कब्ज आदि की समस्या होने पर हल्का और सुपाच्चय भोजन करें. घर में पिता का सानिध्य मिलेगा महत्वपूर्ण विषय पर उनसे चर्चा करनी चाहिए. कन्या- आज के दिन आप अपनी योग्यता से कठिन विषयों को सुलझाने में सफल रहेंगे. कोई नयी नौकरी शुरू कर रहे हैं और मन नहीं लग रहा है तो शांत रखकर काम करने की जरूरत है, तो वहीं दूसरी ओर अन्य लोग कार्यस्थल पर समय का पर्याप्त सदुपयोग करते हुए पिछले कार्यों को पूरा करें. शोधपरक कार्यों में लगे लोगों का समय अच्छा है. विदेशी कंपनियों में पैसा लगाने वालों को निराशा महसूस हो सकती है. युवा वर्ग की कला और संगीत में रुचि बढ़ेगी. हेल्थ को लेकर अकारण ही स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, साथ ही जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. तुला- आज के दिन शारीरिक और मानसिक दोनों का संतुलन बनाए रखना होगा. अत्यधिक क्रोध स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होगा. छवि और कार्यक्षमता को प्रभावित न होने दें. ऑफिस में टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. जरूरी प्रोजेक्ट के लिए प्रदर्शन अच्छा रखते हुए किसी को निराश न करें. अनाज के कारोबारी नया सामान स्टोर कर सकते हैं. लेकिन गुणवत्ता से कोई भी समझौता न करें. युवाओं को नई नौकरी मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए महामारी का दौर परेशानी खड़ी कर सकता है. तनाव और निंद्रा अनावश्यक रोग पैदा कर सकती है. घर के बड़े-बुजुर्गों की बातों को महत्व दें. वृश्चिक- आज के दिन आप किन्हीं कारणों से उदास और काफी हद तक अकेलापन महसूस करेंगे, या फिर कामकाज में मन न लगना जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है तो कोई कॉमेडी फिल्म या पसंदीदा संगीत से अपना मनोरंजन करना लाभकारी रहेगा. फैशन से जुड़े कार्य करने वालों को प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा. कार्यस्थल पर विवादित मामलों में सजग रहें. ग्रहों की स्थितियां कोर्ट कचहरी तक करा सकती हैं. स्वास्थ्य को लेकर पैरों में दर्द आपकी परेशानी बढ़ा सकता है. साइटिका के मरीज अलर्ट रहें. घर में संध्या आरती के बाद हवन करने से मन और वातावरण में शुद्धता बढ़ेगी. धनु- आज घर और बाहर दोनों ही जिम्मेदारी आपके कंधों पर होगी. कामकाज में सफलता पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. नई नौकरी शुरू कर रहे हैं तो धैर्य बनाएं रखें. व्यापारी वाणी पर संयम रखें. खाद्यान्न या जनरल स्टोर का काम करने वाले कारोबारियों को स्टॉक मेनटेन करते हुए स्थानीय उपभोक्ताओं की पसंद का पूरा ध्यान रखना होगा. युवा वर्ग अपना कीमती समय बर्बाद न करें. डेगू और मलेरिया जैसी बीमारी के प्रति सचेत रहें. डिहाइड्रेशन से बचने को नींबू पानी या लिक्विड फूड का अधिक से अधिक उपयोग करें. घर में खराब आर्थिक स्थिति या कलह के चलते मानसिक तनाव रह सकता है. मकर- आज के दिन आपको कामकाज को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतनी है. अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाना होगा. यदि मामला वित्तीय है तो संयम के साथ समस्या का समाधान खोजना होगा. ऑफिस में आपकी योग्यता के चलते पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है. बॉस की बातों को प्राथमिता दें. व्यापारियों के लिए कामकाज को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी. युवा वर्ग साहस एवं पराक्रम के बल पर सफल हो सकेंगे. सेहत को लेकर अल्सर के रोगियों को थोड़ा अलर्ट रहना होगा. परिवार में लोगों को महामारी को लेकर सजग रहने की सलाह दें. पिता और बहनों से लाभ मिलेगा. किसी से भी कटु शब्दों का प्रयोग न करें. कुम्भ- आज आपके सामने कोई विपरीत परिस्थिति खड़ी होती है तो बिना आक्रोश दिखाएं मौन रहने का प्रयास करें. नौकरी से जुड़े लोगों को अपना जोश बढ़ाए रखना होगा. किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलने के बाद सहकर्मियों के साथ पार्टी कर सकते हैं. कारोबारियों को अपने संबंधों को मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए. युवा वर्ग अपनी जिम्मेदारियों के चलते बहुत व्यस्त रहेंगे. अधिक तनाव लेने से बचें, अन्यथा जल्दबाजी में गलत निर्णय ले सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर गर्दन के ऊपरी भाग दर्द या कोई गंभीर परेशानी हो सकती है. ननिहाल पक्ष से शोक समाचार मिलने की संभाना है. धैर्य न खोएं और परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करना सीखें. मीन- आज का दिन आर्थिक दृष्टि से आपके लिए लाभदायक रहेगा. ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. नौकरी को लेकर प्रमोशन या मनचाहे स्थानान्तरण की सम्भावना बनेगी. यह परिवर्तन लाभदायक सिद्ध होने वाला है. नए व्यापार के लिए भी दिन शुभ रहेगा. ग्राहकों के साथ व्यवहार और उत्पाद की गुणवत्ता में कोई कमी न रखें. पार्टनर शिप में काम कर रहे हैं तो लेन-देन को लेकर पारदर्शिता बनाए रखनी होगी. स्वास्थ्य को लेकर तात्कालिक रोगों के प्रति सचेत रहने की जरूरत होगी, इसमें लापरवाही घातक साबित हो सकती है. परिवार के साथ समय जरूर बिताएं, अपने से छोटों के साथ स्नेह भरा व्यवहार रखें.
  • *टीको और दवाई की कमी के लिए मोदी के गलत फैसले जिम्मेदार*
    *टीको और दवाई की कमी के लिए मोदी के गलत फैसले जिम्मेदार* *छाती बड़ी हो ना हो दिल बड़ा होना चाहिये जिसमें प्रेम हो करुणा हो और मानवता हो* *भारतीय नागरिक को और खासकर देश की युवा पीढ़ी को टीकाकरण के सुरक्षा चक्र से वंचित रखना गलत* *मोदी सरकार वैक्सीन टेस्ट में बुरी तरह से फेल हुई* *रेंसडीवीर की कालाबाजारी में पहले गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और अब महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस भूमिका उजागर* *रायपुर/18 अप्रेल 2020।* करोना की सेकंड वेव और महामारी के शिकार लोगों को हो रही दवाइयों की कमी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है नोटबंदी जीएसटी और किसान कानून जैसे तुगलकी फैसलों की तरह ही करोना के नियंत्रण, दवाइयों और वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार ने लगातार गलत फैसले लिए जिसका परिणाम आज पूरा देश और देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ भी भुगत रहा है। प्रदेश कांग्रेश संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि फरवरी मध्य में जब विश्व के अनेक देशों में करोना महामारी की दूसरी वेव शुरू हो गई थी, उस समय प्रधानमंत्री मोदी यह कह रहे थे कि भारत की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पूरे विश्व को प्रेरणा दी है। प्रधानमंत्री मोदी के इसी अति आत्मविश्वास ने देश को करोना महामारी के मामले में दूसरी बार नुकसान पहुंचाया है। 6 करोड़ वैक्सीन वैक्सीन डिप्लोमेसी के नाम पर निर्यात कर दी गई जबकि ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए पूरी की पूरी सप्लाई चैन अपने देश में के लिए सुनिश्चित करने में लगे हैं। ऐसे समय हम लोग अपना टीका अन्य देशों को वैक्सीन डिप्लोमेसी के नाम पर दे रहे थे और भारतीय नागरिक को और खासकर देश की युवा पीढ़ी को टीकाकरण के सुरक्षा चक्र से वंचित कर रहे थे। मोदी सरकार ने यह 6 करोड़ टीके महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में दे दिए गए होते तो आज इन करोना प्रभावित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण समापन की ओर अग्रसर हो रहा होता। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान टीकाकरण की गति से अपनी पूरी आबादी के टीकाकरण में संयुक्त अरब अमीरात को 4 हफ्ते ब्रिटेन को 3 हफ्ते अमेरिका को 6 हफ्ते लगेंगे जबकि भारत को  पूरी आबादी का टीकाकरण करने में 116 महीने लगेंगे। टीकाकरण नीति और खासकर टीकाकरण की आयु के निर्धारण में मोदी सरकार से बहुत बड़ी चूक हुई है जिसका खामियाजा देश भुगत रहा है। देश की आबादी के 65% युवाओं को मोदी सरकार द्वारा अभी तक टीकाकरण के सुरक्षा चक्र से वंचित रखना पूरी तरह से गलत है। वैक्सीन की निजी क्षेत्र में उपलब्धता सुनिश्चित ना करके और निजी अस्पतालों को भी सिर्फ सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराने की गलत नीति के द्वारा मोदी सरकार ने सरकार के संसाधनों पर टीकाकरण का पूरा बोझ डाल दिया है। मोदी सरकार सत्ता के घमंड और झूठ के प्रचार की रणनीति पर आधारित रहने के कारण लगातार भूल पर भूल करते जा रही है और इसे छुपाने के लिए गलत आंकड़ों का सहारा लेती है। मोदी सरकार ने दावा किया कि भारत ने 95 दिन में 10 करोड़ आबादी का टीकाकरण किया जबकि अमेरिका को इसी कार्य में 98 दिन लगे। इस तथ्य को छुपा लिया गया अमेरिका की कुल आबादी 33 करोड़ है और उस दिन तक अमेरिका ने अपनी एक तिहाई आबादी का टीकाकरण कर लिया था जबकि भारत की 135 करोड़ की आबादी में 10 करोड़ का टीकाकरण दसवां हिस्सा भी नहीं है। कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रेम्सडीवीर की कालाबाजारी और इसमें पहले गुजरात के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बाद में महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की भूमिका उजागर होने से स्पष्ट हो गया है कि आपदा में अवसर की रणनीति का लाभ उठाने के लिए भाजपा के नेता किसी भी सीमा तक गिर सकते हैं। गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल के पास बड़ी मात्रा में रेम्सडीवीर दवाई पाई गई और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस देश के बाहर एयर कार्गो द्वारा बड़ी मात्रा में रेम्सडीवीर भेज रहे दवा आपूर्ति करता के जप्त स्टाफ को छुड़ाने के लिए थाने तक चले गए ।देश के दवा कानून के खिलाफ जाकर यदि भाजपा के गुजरात और महाराष्ट्र के 2 बड़े नेता रेम्सडीवीर के कारोबार में लिप्त पाए जाते हैं तो यह देश के अन्य राज्यों में भी हो रहा है इससे इनकार नहीं किया जा सकता। यह स्थिति तब है जब विश्व के रेम्सडीवीर उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा भारत की कंपनियां सिपला डॉ रेड्डी लेबोरेटरी, इवा फार्मा, फिरोसंस लैबोरेट्रीज, हेटेरो लैब्स जूबिलेंट लाइफ साइंसेज, सिनजेन, बायोकॉन और जाइडस कैडिलाबउत्पादन करती हैं और 127 देशों में वितरित भी करती हैं। भारत की कंपनियों की कुल उत्पादन क्षमता 38.80 लाख यूनिट प्रतिमाह है। वैक्सीन के मामले में की गई गलती दवाइयों के मामले में भी दोहराई गई और इसका परिणाम भुगतने के लिए भारत के लोग मजबूर हैं जिन्होंने मोदी जैसे नाकाबिल नाकारा और अदूरदर्शी नेता को प्रधानमंत्री चुना। प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भारत की औद्योगिक प्रगति के कारण यह करोना महामारी देश के लिए गौरव का बहुत बड़ा अवसर बन सकती थी जिसे अपनी गलत नीतियों के कारण मोदी सरकार ने गवा दिया इस करो ना महामारी के समय भारत विश्व की फार्मेसी बंद कर वैक्सीन और दवाओं की आपूर्ति में विश्व बाजार में अग्रणी देश की भूमिका में आ सकता था लेकिन उत्पादन, विनियमन और वितरण को लेकर मोदी सरकार ने लगातार गलत फैसले लिए और आज हमारा देश की दवाओं और वैक्सीन की कमी का सामना कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि आज पूरा देश समझ गया है कि शासक की छाती बड़ी हो ना हो लेकिन दिल बड़ा होना चाहिए दिल ऐसा होना चाहिए जिसमें प्रेम हो मानवता हो और करुणा हो। गाल बजाने और ढोल बजाने से देश नहीं चलता।
  • बड़ी लापरवाही : शादी में दावत खाने पहुंचे 500 लोग, प्रशासन की टीम ने दी दबिश, सामानों को किया जब्त
    भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा दिया है। बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सरकार और प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में प्रशासन ने एक शादी को रुकवा दिया और टेंट, डीजे और कैटरिंग का सामान जब्त कर दिया। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के कुरथरा गांव में शनिवार को आईटीबीपी के जवान बृजभान सिंह जाटव की बहन की शादी थी, इस शादी में 500 लोगों के इकट्ठा होने की खबर थी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन रात दस बजे मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने बारात निकलने से पहले ही टेंट, डीजे और कैटरिंग का सामान जब्त कर लिया।बैंड-बाजे वाले की दुकान को सील कर दिया गया। वहीं आयोजनकर्ताओं के खिलाफ नियम तोड़ने का मामला दर्ज किया गया। आयोजकों पर धारा 144 तोड़ने और भीड़ इकट्ठा करने का आरोप है। इधर पुलिस की कार्रवाई की सूचना मिलते ही दूल्हे पक्ष के लोगों ने बारात निकालने के कार्यक्रम को रोक दिया। कार्यक्रम बंद हो जाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने लोगों से पूछताछ की और एक घंटे बाद वहां से चले गए। हालांकि इसके बाद 50 लोगों की मौजूदगी में दुल्हा और दुल्हन के फेरे करवाए गए। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां बिना अनुमति के शादी हो रही है। जिलाधिकारी डॉ. सतीश कुमार के निर्देश मिलने पर एसडीएस उदय सिंह सिकरवार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। बता दें कि भिंड में घर से शादी होने पर 50 लोग और गार्डन में शादी होने पर 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।
  • बड़ी खबर : कोरोना पॉजिटिव महिला से रेप की कोशिश… वार्ड बॉय के खिलाफ मामला दर्ज
    ग्वालियर। ग्वालियर के लोटस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज के साथ बलात्कार की कोशिश की गई है। इस घटना की रिपोर्ट पीड़िता के बेटे ने कंपू थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय विवेक लोधी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में सूत्रों से जानकारी मिली है कि लोटस अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक महिला मरीज के साथ वही के वार्ड बॉय ने बलात्कार की कोशिश की है। वार्ड बॉय ने प्राइवेट कमरे में घुसकर कोरोना संक्रमित महिला की आबरू लूटने की कोशिश की है। इस घटना की रिपोर्ट महिला के बेटे ने कंपू थाने में दर्ज कराया है।जानकारी मिली है कि आरोपी वार्ड बॉय ने बलात्कार की कोशिश तब की जब महिला को सांस लेने में तकलीफ थी, उसे सिलेंडर से कृत्रिम ऑक्सीजन दिया जा रहा था। पुलिस ने पीड़िता के बेटे की रिपोर्ट पर आरोपी वार्ड बॉय विवेक लोधी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
  • दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, बाप-बेटे समेत 5 लोगों की मौत
    उत्तराखंडः शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बदरीनाथ हाईवे पर पाखी गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसें कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुुसार, घटना घटना शनिवार को देर रात चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर पाखी गांव की है। आपकों बता दें कि कार सवार पांच लोग एक शादी समारोह से भीमतला गांव से लौट रहे थे। रविवार को सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी।
  • कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जेईई मेन परीक्षा स्थगित, एनटीए ने की घोषणा…
    नई दिल्ली। जेईई मेन के अगले चरण की परीक्षा को देश में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को बयान जारी कर दी. संशोधित तारीखों की घोषणा परीक्षा से 15 दिन पहले जारी कर दी जाएगी.
  • Corona: कोरोना वायरस को रोकने के लिए क्या फिर लगेगा देश में लॉकडाउन? गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब
    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बेतहाशा बढ़ रहे मामलों को लेकर लोगों के मन में कई बार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्या कोरोना को रोकने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा। ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब में लोग सरकार से जानना चाहते हैं। फिलहाल इस चिंता से अलग कई राज्यों में कर्फ्यू की घोषणा के बाद लोग बड़े शहरों को छोड़कर अपने गांव की तरफ पलायन करना शुरू कर चुके हैं। वहीं जब देश में लॉकडाउन लगाने को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि अभी देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं आई है। हालांकि इस बात से उन्होंने ने इनकार नहीं किया कि, देश में अब लॉकडाउन लगेगा ही नहीं। दरअसल इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में उनसे पूछा गया कि, पिछले साल की तरह, कोरोना को नियंत्रित करने के लिए क्या लॉकडाउन ही विकल्प है? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि, “हम कई स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं। शुरू में देशभर में लॉकडाउन लगाने का एक अलग उद्देश्य था। इसके लिए हम बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और उपचार की रेखा तैयार करना चाहते थे। तब हमारे पास कोई दवा या टीका नहीं था। लेकिन आज की स्थिति अलग है। फिर भी, हम मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। आम सहमति जो भी हो, उसी के अनुसार हम आगे बढ़ेंगे। मगर जल्दबाज़ी में लॉकडाउन करने जैसी स्थिति नहीं दिख रही।”
  • Bengal Election: कोरोना के कहर के बीच राहुल गांधी ने रद्द कीं अपनी सभी चुनावी रैलियां, बाकी नेताओं को दी ये सलाह
    नई दिल्ली। कोरोना के कहर के बीच बंगाल में हो रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि राहुल गांधी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा है कि, वो कोरोना के प्रसार की रफ्तार को देखते हुए अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर रहे हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने इस घोषणा के साथ ही अन्य नेताओं को भी ऐसा करने की सलाह दी है। ट्वीट में राहुल ने लिखा कि, ‘कोविड की स्थिति को देखते हुए, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के क्या परिणाम हो सकते हैं, इसपर गहराई से विचार करें।’ बता दें कि बंगाल चुनाव के बीच अगर राज्य में कोरोना के प्रसार की बात करें तो शनिवार को बंगाल में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 7,713 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,51,508 हो गई है।
  • महिला पुलिस अधिकारी से रेप, शादी का झांसा देकर कई बार किया रेप, असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर पर लगे गंभीर आरोप
    महाराष्टः सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए गए है, बावजूद इसके महिलाओं के साथ दरिंदगी थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नाबालिग व युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आते है। ऐसा ही मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से आया है। जहां एक महिला सब इंस्पेक्टर ने असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के डोंगरी थाने में एक एसआई ने एक एपीआई कि खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। डोंगरी पुलिस ने पीड़ित महिला अधिकारी के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 354 (बी), 377, 420, 323, 504, 506 के साथ ही एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि आरोपी एपीआई ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया।