National News
  • WhatsApp, Facebook और Twitter हुए बैन, जानिए क्या है वजह…
    पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और यूट्यूब जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया। यह फैसला एक कट्टरपंथी धार्मिक संगठन के हिंसक प्रदर्शनों के बाद लिया गया। सरकार को डर था कि हिंसा भड़काने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर लगाई गई रोक सिर्फ 4 घंटों के लिए थी। हिंसा फैलाने के आरोप में संगठन को भी सरकार की तरफ से अब प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्या है पूरा मामला दरअसल तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान (टीएलपी) नाम का संगठन पर हिंसा फैलाने के आरोप है। यह संगठन सरकार पर फ्रांस में पिछले साल प्रकाशित कथित ईश निंदात्मक कार्टून को लेकर वहां के राजदूत को निष्कासित करने का दबाव बनाना चाहता था। टीएलपी ने अपने मुखिया साद हुसैन रिजवी की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को देशव्यापी प्रदर्शन शुरू कर दिए थे। सरकार ने तीन दिन के हिंसक प्रदर्शनों के बाद बृहस्पतिवार को संगठन पर बैन लगा दिया। 7 की मौत, कई घायल बता दें कि टीएलपी समर्थकों की कई शहरों और कस्बों में इस हफ्ते की शुरुआत में पुलिस से हिंसक झड़प हुई। इसमें सात लोगों की मौत हो गई और करीब 300 पुलिसकर्मी घायल हो गए। शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शनों को रोकने के लिए, आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चार घंटे के लिए सोशल मीडिया की सेवाओं को बंद रखने का निर्देश दिया। पीटीए ने सेवाओं पर रोक के कारण नहीं बताए, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ऐसी आशंका थी कि प्रदर्शनकारी प्रदर्शनों के आयोजन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • RED FORT VOILENCE : 26 जनवरी हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू को मिली जमानत
    नई दिल्ली : जहा एक तरफ लोग कोरोना से डर अपने घर में दुबक कर बैठे है तो इस बीच लालकिला(Redfort) में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार एक्टर-एक्टिविस्ट दीप सिद्धू (Deep siddhu) को शनिवार को दिल्ली तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दे दी.आपको बता दे दीप सिद्धू की 30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर यह जमानत मिली है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस(Republic day) के दिन लालकिले पर हुई हिंसा के मामले को लेकर देश गरमाया हुआ था. इस बीच कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया(Social media) में वायरल हुई जिसमे आपको हिंसा से जुड़े कई लोगो का चेहरा देखने को मिला। कही पुलिस पर वार करते लोग दिखाई दिए तो कही ट्रेक्टर से गिर कर हुई मौत की बात सामने आई. मगर इस वक़्त सबसे बड़ी बात ये है की दिल्ली हिंसा का मुख्या आरोपी दीप सिद्धू जिसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ भी जोड़ कर देखा जा रहा था उसे अब बड़ी रहत मिल गई है
  • स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- वैक्सीन की कोई कमी नहीं, राज्यों के पास 1.58 करोड़ डोज मौजूद

    देश में अबतक कुल एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 220 लोग ठीक हो गए. 1 लाख 75 हजार 649 ने अपनी जान गंवा दी

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति पर बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर दावा किया है कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने इससे संबंधित कुछ आंकड़े भी शेयर किए.

     

    स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "देश में आज सुबह तक राज्यों को वैक्सीन की 14 करोड़ 15 लाख डोज सप्लाई की गई हैं. वेस्टेज को मिलाकर सब राज्यों ने लगभग 12 करोड़ 57 लाख 18 हजार वैक्सीन की डोज का इस्तेमाल किया है. इस समय राज्यों के पास एक करोड़ 58 लाख डोज हैं और सप्लाई के अंदर वैक्सीन की 1 करोड़ 16 लाख 84 हजार डोज हैं. वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.

     

    देश में टीकाकरण 12 करोड़ तक पहुंचा
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16 अप्रैल तक तक 30 लाख से अधिक टीके दिए जाने के साथ ही देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की संख्या 12 करोड़ तक पहुंच गई है. कुल 66,689 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) संचालित हैं. देश में दी गई कोविड-19 टीकों की संख्या 11,99,37,641 है.

     

    इनमें 91,04,680 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं, जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई है और 56,69,734 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं जिन्हें दूसरी खुराक दी गई है. इसके अलावा 1 करोड़ 6 लाख अग्रिम पंक्ति के ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 52 लाख 95 हजार अग्रिम पंक्ति के ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें दूसरी खुराक दी गई है.

     

     

  • जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, दुमका कोषागार मामले में मिली जमानत

    आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिल गई है. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रामो को झारखंड हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है.रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिल गई है. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रामो को झारखंड हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है.

  • Bengal Elections : कड़ी सुरक्षा के बीच 5वें चरण का मतदान शुरू... PM ने की जनता से वोटिंग की अपील
    कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान आज यानी कि 17 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इस चरण में 6 जिलों की 45 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें जलपाईगुड़ी जिले की 7 सीटें, कालिंग्पांग की 1 सीट, दार्जिलिंग की 5 सीटें, नदिया की 8 सीटें, उत्तर 24 परगना की 16 सीटें और पूर्वी बर्दवान की 8 सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग इस चरण के मतदान के लिए खासा सर्तक है क्‍योंकि चौथे चरण के चुनाव में काफी हिंसा हुई थी और 5 लोगों की मौत हो गई थी। इसे ध्‍यान में रखते हुए अब चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है कि सभी मतदान केंद्रों पर 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। ऐसा इसलिए ताकि वोटिंग सेटर्स के आसपास भीड़ न हो। जो लोग भीड़ एकत्र करेंगे उन्‍हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। इन उम्मीदवारों पर रहेगी सबकी नजर बीजेपी की उम्मीदवार एक्ट्रेस पार्नो मित्रा टीएमसी के तापस रॉय टीएमसी की उम्मीदवार मशहूर गायक अदिति मुंशी बीजेपी के हैवीवेट नेता बंगाल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता शमीक भट्टाचार्य टीएमसी के मौजूदा विधायक और टॉलीवुड सुपरस्टार चिरंजीत चक्रवर्ती बीजेपी के शंकर चटर्जी बीजेपी नेता विमल शंकर नंद टीएमसी के मंत्री ब्रात्य बसु टीएमसी के नेता सुजीत बोस सब्यसाची दत्ता
  • West Bengal Election: 5वें चरण में 45 सीटों के लिए आज डाले जाएंगे वोट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
    कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण का मतदान होगा. 6 जिलों की कुल 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बीच, छठे चरण के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज कई रैलियां करने जा रहे हैं. आज होने वाला पांचवें चरण का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. इस चरण में कुल 342 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. BJP के इतनी सीटें जीतने के आसार बंगाल विधानसभा चुनाव के राउंड 5 में उत्तरी 24 परगना की 16, पूर्व बर्धमान और नदिया की आठ-आठ, जलपाईगुड़ी की सात, दार्जिलिंग की पांच और कलिम्पोंग जिले की एक विधानसभा सीट पर मतदान होगा. अब तक राज्य की 294 में से 135 सीटों पर मतदान हो चुका है और अब बाकी बची 159 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होना है. 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो 6 जिलों की इन 45 सीटों में ममता बनर्जी की पार्टी TMC 23 तो भाजपा 22 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
  • Election 2021: बंगाल में आज PM मोदी की दो रैलियां, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे रोड शो
    नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधान सभा चुनाव जारी है. पांचवें चरण के तहत आज शनिवार को सूबे की 45 विधान सभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इन सभी सीटों पर कुल 342 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. ये 45 सीटें उत्तर 24 परगना, पूर्ब बर्धमान, नादिया, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जैसे जिलों में फैली हुई हैं. पश्चिम बंगाल चुनावों में पांचवे चरण के चुनाव प्रचार थमते ही छठे चरण के प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. प्रधानमंत्री-गृहमंत्री का प्रचार कार्यक्रम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे आसनसोल में रैली करेंगे. उनकी दूसरी रैली दोपहर करीब ढाई बजे गंगारामपुर में होगी. वहीं गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे पूरीबास्थली में रैली करेंगे. दोपहर करीब साढ़े बारह बजे गृह मंत्री नकाशीपारा में रोड शो करेंगे. गृह मंत्री इसके बाद दोपहर ढाई बजे स्वरूपनगर में रैली करेंगे. वो शाम करीब पौने पांच बजे वो हावड़ा पहुंचेंगे जहां उनका रोड शो होगा. वहीं शाम पौने 6 बजे गृह मंत्री हावड़ा में नुक्कड़ सभा करेंगे. अमित शाह शाम 7 बजे करीब हावड़ा में पार्टी की एक बैठक में शामिल होंगे.
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 17 अप्रैल 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    Aaj Ka Panchang 17 April 2021: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि दिन है. सूर्य मेष राशि में रहेंगे और चन्द्रमा वृषभ राशि में संचरण करेंगे. पंचांग 17 अप्रैल 2021 , शनिवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1942, शर्वरी पूर्णिमांत - चैत्र अमांत - फाल्गुन हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि दिन है. सूर्य मेष राशि में रहेंगे और चन्द्रमा वृषभ राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी श्री पंचमी नक्षत्र: म्रृगशीर्षा आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा । आज का राहुकाल: 9:17 AM – 10:52 AM तक। सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:08 AM सूर्यास्त - 6:44 PM चन्द्रोदय - Apr 17 9:27 AM चन्द्रास्त - Apr 17 11:25 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:01 PM – 12:51 PM अमृत काल - 04:42 PM – 06:29 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:32 AM – 05:20 AM योग शोभन - 16 अप्रैल 06:23 PM – 17 अप्रैल 07:18 PM अतिगण्ड - 17 अप्रैल 07:18 PM – 18 अप्रैल 07:55 PM
  • Horoscope Today 17 April 2021: सिंह, कन्या, मकर और मीन राशि वाले सावधान रहें,12 राशियों का जानें राशिफल
    मेष- आज के दिन बचत को लेकर थोड़े आप परेशान हो सकते हैं. लेखन कला से जुड़े लोगों के लिए समय बेहद ही उपयुक्त रहने वाला है यदि किसी लेख की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज से कर सकते हैं. ऑफिस में टीम का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारिक मामलों में आपको सफलता के लिए कुछ स्वार्थी होना पड़ सकता है. अभिभावक बच्चों पर ध्यान दें वर्तमान समय में आप जैसा उन्हें सिखाएंगे वह जल्दी सीख जाएंगे. सिर दर्द और आंखों में जलन जैसी समस्या रहेगी. परिवार पर बेवजह क्रोध और तीखी वाणी का प्रयोग न करें लगातार ऐसा करना रिश्तों में खटास पैदा कर सकता है. वृष- आज के दिन से धार्मिक आस्था और अधिक वृद्धि होती नजर आएंगी. ऑफिस में अपनी टीम के लिए उदाहरण बन सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर पुराने अनुभवों से लाभ मिलेगा. महिला सहकर्मियों के प्रति व्यवहार खराब न करें. ऑनलाइन बिजनेस करने वालों को आज कुछ परेशान होना पड़ सकता है. युवा वर्ग वरिष्ठों से सलाह लेने में कोताही न करें, वर्तमान में हो सकता है स्वयं से लिया निर्णय परेशानी का कारण बन जाए. हेल्थ को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में लापरवाही न करें. लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं तो सजग रहें मार्ग भ्रमित हो सकते हैं. मां की सेहत का ध्यान रखें. मिथुन- आज के दिन दूसरों के साथ तालमेल बैठाकर चलना होगा वर्तमान में क्षणिक क्रोध या यूं कहें हर बात में आपका दूसरों पर अधिकारपूर्ण हक सामने वाले को परेशान कर सकता है. जो लोग विदेश में जॉब करते हैं या विदेशी कंपनियों में नौकरी कर रहें हैं उनके प्रोजेक्ट्स अब पूरे होंगे. साझेदारी के व्यापार में लाभ मिलेगा. युवाओं पर कार्यभार अधिक होने से तनाव होने की आशंका है. सेहत में रक्त चाप के रोगी शांत रहें अचानक बी.पी. शूट कर सकता है. पिता का मार्गदर्शन आपके लिए आवश्यक है अधिक से अधिक उनके साथ समय व्यतीत करें, पिता की उन्नति भी हो सकती है. कर्क- आज के दिन कार्यक्षमताओं का कुशल प्रयोग करने से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा. दूसरों के विवादों में न पड़े नहीं तो अकारण ही किसी से कहासुनी हो सकती है. ऑफिशियल कार्यों को सुव्यवस्थित और सरलता से पूर्ण करने का प्रयास करें.व्यवसाय बढ़ाने के बहुत से अवसर मिलेंगे, तो वहीं दूसरी ओर शार्टकट के चक्कर में पड़ने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से मौसमी बीमारियां आपको परेशान कर सकती है, पेट में यदि कई दिनों से समस्या चल रही हो तो लापरवाही न बरतें सिस्ट बन सकता है. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें. संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. सिंह- आज के दिन दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखना होगा. पूर्व में किये गये निवेश को लेकर चिन्ता हो सकती है, मन में बेवजह का अज्ञात भय न पाले. कला से जुड़े लोगों को उत्तम अवसर मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर रचनात्मक कार्यों में भी आपको सफलता मिलेगी. ऑफिशियल कार्यों में पूरा फोकस बनाए रखें, हो सकता है आलस्य कार्य को बाधित करें. भाग्य का आपको सपोर्ट मिल रहा है ऐसे में व्यापार शुरू करने की प्लानिंग पर फोकस बनाए रखना होगा. संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई के जरूरी एहतियात करते रहने होंगे. घर में किसी मुद्दे पर सदस्यों के साथ तालमेल बिगड़ने की आशंका है. कन्या- आज के दिन अत्यधिक सोच-विचार वाली स्थिति से बच कर रहना होगा, दिमाग शांत रखें. बॉस आपको बड़े टार्गेट दे सकते हैं, जिसको आप पूरा भी कर लेंगे. शोध परक कार्यों में लगे लोगों के लिए भी समय काफी अच्छा है टारगेट पूर्ण करने में सफल होंगे. . लकड़ी के व्यापारी लाभ कमाएंगे. प्रतियोगिता की तैयारी कर रहें युवाओं को मेहनत बढ़ाने की जरूरत है. लीवर संबंधी दिक्कत उभर सकती है. किचन में काम करते हुए चोट लग सकती है, घर में वायरिंग संबंधी काम करते हुए अलर्ट रहें, करंट लग सकता है, आग से जल सकती हैं. किराए का आवास बदलने का विचार बना सकता है. तुला- आज के दिन की शुरुआत देवी उपासना से करें, पूरा दिन प्रसन्नता से बीतेगा. बिगड़े काम परिश्रम और सहयोगात्मक रवैये से पूरे होते दिख रहे हैं. कार्य में सुधार के साथ-साथ मानसिक प्रसन्नता को भी स्थान दें. जॉब में स्थान-परिवर्तन होने की संभावनाएं दिखाई दे रही है. व्यापारिक मामलों में मनमुताबिक परिणाम न आए तो हतोत्साहित न हो, कल पुनः स्थितियां लाभ देगी. युवा सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण छोटी सफलताओं में भी काफी आनन्द महसूस करेंगे. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का उपयोग करें. खानपान पूरी तरह संतुलित रखें. घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को उपहार ला कर दें. वृश्चिक- आज के दिन आपके भीतर आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी, तो वहीं दूसरी ओर सपनों को पूरा करने की कोशिश में आप काफी व्यस्त भी नजर आएंगे. क्षमता की परख के लिए बॉस आपकी जिम्मेदारियां बढ़ा सकते हैं. टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को परिश्रम के साथ टारगेट पूरा करने पर फोकस करना होगा. बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिए लोन लेने का विचार बन सकता है. युवाओं के भीतर गम्भीरता की कमी के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. नसों का खिंचाव और शारीरिक कमजोरी महसूस होगी. मित्रों और परिजनों के प्रति व्यवहार अच्छा रखें. घर में किसी का जन्मदिन हो तो उपहार देने में कंजूसी न करें. धनु- आज के दिन ज्ञान और अनुभव दोनों ही आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगाने वाले हैं. अच्छे व्यवहार के कारण आपको लाभ मिलेगा. ऑफिशियल कार्यों को ध्यान में रखते हुए सभी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को अपनी देखरेख में ही सम्पन्न करना चाहिए. बिजली का कार्य करने वाले अच्छा लाभ कमाएंगे. मेडिकल से संबंधित व्यापारियों को मुनाफे के लिए तैयार रहना होगा. अस्थमा के रोगी महामारी को लेकर लापरवाही बिल्कुल न बरतें. युवाओं का अनुशासित व्यवहार काफी अच्छे परिणाम भी दे सकता है. परिवार पर अपने विचारों को थोपने का प्रयास न करें. यदि घर से संबंधित कोई बड़ा निर्णय लेने जा रहें हो तो सभी की राय बेहद जरूरी है. मकर- आज के दिन अहंकार के टकराव से बचना चाहिए, दूसरों के साथ आपका कम्युनिकेशन गैप वर्तमान के लिए ठीक नहीं होगा.नौकरी पेशा से जुड़े लोग कार्यों को बारीकी से निपटाने का प्रयास करें. ऑनलाइन मीटिंग में सम्मिलित होना पड़ सकता है, सतर्क रहें. कारोबार को लेकर बड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर नये व्यापारिक बदलाव से व्यापार में गति बढ़ेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से पैरों में सूजन आने की आशंका है, साथ ही आर्थराइटिस के मरीज भी अलर्ट रहें. संभव हो तो किसी गरीब कन्या को क्षमता अनुसार मदद जरूर करें. इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी में खामखा की जल्दबाजी से बचें. कुम्भ- आज के दिन आर्थिक मामलों को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, तो वहीं पुराने कर्ज, रुकी हुई सैलरी लाभ के रूप में राहत देगी. बॉस आपके कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. काम को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ पूरा करें. विरोधी आपकी कमियों को उछाल कर फायदा उठाने का प्रयास कर सकता है. दूध का कारोबार करने वालों के लिए समय बहुत अच्छा है. फुटकर उपभोक्ताओं की पसंद और नापसंद को लेकर व्यापारी बहुत अलर्ट रहें. स्वास्थ्य संबंधित मामलों में लगभग दिन सामान्य ही रहने वाला है. पुराने मित्र या रिश्तेदारों से मुलाकात होने की संभावना है ध्यान रखें कि कोई कटु बात न करें. मीन- आज के दिन कला में रुचि रखने वाले अच्छा लाभ कमा पाएंगे. मार्केट में निवेश का विचार बनता नजर आ रहा है. नौकरी को लेकर मन में जो भी नकारात्क स्थिति बनी हुई थी, अब नये ऑफर मिलने से मनोबल बढ़ेगा. इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री करने वाले आज कुछ परेशान हो सकते हैं. अभिभावक बच्चों की हट पर अंकुश लगाएं ध्यान रखें, उनकी आदतें भविष्य के लिए संकट खड़ा कर सकती हैं. सेहत को लेकर हृदय रोगी खान-पान पर संयम रखें, यदि डॉक्टर ने कोई परहेज बताया है तो कठोरता से पालन करें. छोटे भाई-बहन की हेल्थ को लेकर आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं.
  • BIG BREAKING : केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी, कुछ दिन पहले ही लगवाई थी वैक्सीन
    नई दिल्ली : देश में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। आम लोग तो क्या नेता मंत्री भी इसकी जद में आ रहे है। इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। इसकी जानकारी साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि “मैं आज कोविड पाया हो गया हूं। पिछले 2-3 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे कृपया अपना टेस्ट करवा लें और अलग रहें।”आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने हाल ही में मार्च के महीने में ही वैक्सीन लगवाई थी। अब प्रकाश जावडेकर के पॉजिटिव हो जाने के बाद एक बार फिर से वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में सवाल आने लगे हैं। बता दें कि देशभर में कोरोना महामारी ने एक विकराल रुप धारण कर लिया है। देश में अब लगभग 2 लाख कोरोना मामले देखने को मिल रहे हैं। यही कारण है कि देशभर में महाराष्ट्र, दिल्ली और छत्तीसगढ़ जैसे तमाम राज्यों में तमाम पाबंदिया लगाई जा चुकी हैं।
  • दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा, प्रवेश पत्र में संशोधन की तिथि इस तारीख तक बढ़ी
    भोपाल। इस साल हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पत्र को लेकर राहत भरी खबर है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रवेश पत्र में संशोधन कराने की तिथि बढ़ा दी है.माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पहले संशोधन की तिथि 15 अप्रैल तक निर्धारित थी. कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन को देखते हुए इस तिथि को बढ़ाकर 10 मई तक कर दिया गया है. अब विद्यार्थी 10 मई तक प्रवेश पत्र में संशोधन करा सकेंगे.
  • देश में बेकाबू कोरोना की मार, अब इस राज्य ने कहा- बंद है वैक्सीनेशन सेंटर, कोविड-19 का कम पड़ रहा स्टॉक

    एक तरफ जहां देश में कोरोना बेकाबू रफ्तार के साथ फैल रहा है तो वहीं महाराष्ट्र-राजस्थान के बाद देश के एक अन्य राज्य ओडिशा ने कहा कि उसके पास पर्याप्त वैक्सीन लोगों को लगाने के लिए नहीं है. ओडिशा के कोविड-19 वैक्सीनेशन इंचार्ज विजय पानीगढ़ी ने शुक्रवार को कहा- 'हमारे पास वैक्सीन कम पड़ गई है.'

     

    उन्होंने कहा- हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन का स्टॉक नहीं है ताकि हम राज्यभर के 1500 वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों का टीका लगा सके. इस स्टॉक की बदौलत हम सिर्फ 700 वैक्सीनेशनस सेंटर पर ही लोगों को कोरोना का टीका लगा सकते हैं.vedio