State News
  •  छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार वार्षिक मलेरिया परजीवी दर हुई सब से कम-एपीआई दर पहुँचा 1.17, राज्य गठन से अब तक का सबसे कम दर

    वर्ष 2005 में प्रदेश में सालाना प्रति एक हजार की आबादी में 8 लोग मिलते थे मलेरिया पीड़ित, अब मिल रहे हैं औसतन केवल 1.17 व्यक्ति

    मलेरिया मुक्त बस्तर और मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का असर, मलेरिया पीड़ितों की संख्या तेजी से घट रही

     

    छत्तीसगढ़ में सालाना मलेरिया से पीड़ित होने वालों की औसत संख्या तेजी से घट रही है। पिछले पांच वर्षों (2015 से 2020 तक) में प्रदेश की एपीआई (API – Annual Parasite Incidence) में सर्वाधिक 4.04 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। भारत सरकार द्वारा जारी एपीआई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में यहां प्रति एक हजार की आबादी में औसत 5.21 व्यक्ति मलेरिया से पीड़ित होते थे। बीते पांच वर्षों में घटकर अब यह मात्र 1.17 हो गई है। वर्ष 2005 में प्रदेश में प्रति एक हजार की जनसंख्या में मलेरिया के मरीजों की औसत वार्षिक संख्या आठ, 2010 में 6.14 और 2015 में 5.21 थी, जो अब घटकर केवल 1.17 हो गई है।

     

    प्रदेश में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान और मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा इन दोनों अभियानों के प्रभावी संचालन से मलेरिया पीड़ितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के अंतर्गत बस्तर संभाग के सातों जिलों में घर-घर जाकर पहले चरण में 14 लाख छह हजार, दूसरे चरण में 23 लाख 75 हजार और तीसरे चरण में दस लाख 58 हजार लोगों की मलेरिया जांच की गई है। इस दौरान पहले चरण में मलेरिया पीड़ित पाए गए 64 हजार 646, दूसरे चरण में 30 हजार 076 तथा तीसरे चरण में 14 हजार 828 लोगों का तत्काल उपचार किया गया था।

    मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की कामयाबी के बाद पूरे प्रदेश को मलेरिया से मुक्त करने मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत सरगुजा संभाग में पहले चरण में तीन लाख 70 हजार लोगों की मलेरिया जांच कर पॉजिटिव पाए गए लोगों का मौके पर ही इलाज शुरू किया गया था। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में बस्तर व सरगुजा संभाग के 2309 गांवों के कुल 14 लाख 27 हजार 358 लोगों की मलेरिया जांच की गई थी। अभियान के तहत सुदूर, दुर्गम, पहाड़ों व वनों से घिरे पहुंचविहीन गांवों में मलेरिया जांच के साथ विभिन्न बीमारियों का इलाज और निःशुल्क दवाई वितरण किया गया था। अभियान के दौरान कई गांवों में बरसों बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी।

  • अंतरजिला स्तरीय गौठान भ्रमण के तहत ली जा रही गौठानों की जानकारी

    प्रदेश के विभिन्न जिलों में सुराजी गांव योजना के तहत संचालित किए जा रहे गौठानों का भ्रमण महिला स्व-सहायता समूहों और गौठान समिति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। भ्रमण कार्यक्रम के तहत एक जिला से दूसरे जिले में पहुंचकर गौठानों में संचालित गतिविधियों की जानकारी साझा की जा रही है। इसी कड़ी में बस्तर एवं बीजापुर जिले के गौठानों से संबंधित महिला स्व-सहायता समूहों के अध्यक्ष व सदस्यों ने आज कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर तथा नरहरपुर विकासखण्ड के श्री गुहान और चारामा विकासखण्ड के आंवरी गौठान का भ्रमण कर वहॉ संचालित गतिविधियों की जानकारी ली एवं गौठानों में किये जा रहे नवाचार की जानकारी ली। उनके द्वारा गौठानों में खरीदे गये गोबर से निर्मित वर्मीकंपोस्ट का अवलोकन किया गया एवं उसे बनाने की विधि के संबंध में पूछताछ की। गौठानों में साग-भाजी की खेती, मुर्गी पालन, बकरी पालन, बत्तख पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन इत्यादि गतिविधियों का अवलोकन भी उनके द्वारा किया गया एवं उसे अपने जिले के गौठानों में भी अपनाने की बात कही। तुमनार गौठान के महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य कुमारी सरिता तेलाम, श्रीमती तुलसी कुड़ियम, ईटपाल के श्रीमती ज्योति मांझी, एरामंगी के कुमारी सुकली ताती, जैवारम के श्रीमती हेमा अटामी ने गौठानों में संचालित विभिन्न गतिविधियों को देखकर खुश होते हुए कहा कि हम भी ऐसा ही गतिविधि अपने गौठानों में संचालित करेंगे।
        गौठान में कड़कनाथ मुर्गी पालन एवं साग-सब्जी उत्पादन की उनके द्वारा विशेषरूप से प्रशंसा किया गया। उनके साथ कोयाईटपाल से लेकाम, जैवारम से सुनीता लेकाम, पुसनार से कमलबती, अनिता नाग, कोतापल्ली से सुमनलता कुरसम, राजेश्वरी कुरसम, दम्पाया से संगता मरपल्ली, लक्ष्मी मरपल्ली, अर्जुनल्ली से शिवराज्यम दुब्बा, दुगईगुड़ा से रिता बा, सुनिता तेलम, आवापल्ली से सम्मी ककेम, सरिता पोट्टम, मुरदण्डा से राधा तेलम और अन्नपूर्णा सोड़ी ने भी कृषि विभाग के एटीएम गंगालूर नोहरलाल सिन्हा, बिहान के यंग प्रोफेशनल प्रभारी डीपीएम दिनेश कुमार मण्डावी, जनपद पंचायत भैरमगढ़ के पीआरपी श्रीमती कुसुमलता प्रधान और जनपद पंचायत आवापल्ली के पीआरपी कुमारी गुनमनी बघेल के साथ गौठानों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वहां संचालित गतिविधियों की तारीफ किया। उनके निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक कृषि जगदलपुर श्री महादेव ध्रुव, उप संचालक कांकेर एन.के.नागेश, अनुविभागीय अधिकारी एस.आर. शोरी एवं सहायक संचालक जितेन्द्र कोमरा, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक व्ही.के गौतम और गौठन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
        गौठानों को बहुउद्देशीय गतिविधि केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। गौठानों में खरीदे गये गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा है, इसके अलावा अन्य आर्थिक गतिविधियां जैसे-साग-भाजी की खेती, मुर्गी पालन, बकरी पालन, बत्तख पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन इत्यादि गतिविधियां भी संचालित की जा रही है, जिसकी तारीफ बीजापुर एवं बस्तर जिले के गौठानों से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा की गई।  

  • RAIPUR BREAKING : बैंक ऑफ बड़ौदा के 5 एटीएम से 28 लाख गबन, 2 ATM अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज
    रायपुर। राजधानी रायपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से लाखों रुपयों की हेराफेरी कर अमानत में खयानत करने का मामला सामने आया है। मामला दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना का है जहां प्रार्थी भूषण गाँधी,सहायक प्रबंधक राइटर बिजनेस सर्विसेस प्रा.लि. ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एटीएम अफसर मुकेश सिंह ठाकुर व धर्मेंद्र रात्रे ने 5 एटीएम से कुल 28 लाख रुपए अमानत पर खयानत कर गबन कर लिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया की भिलाई के करेंसी चेस्ट से मुकेश सिंह ठाकुर व धर्मेंद्र रात्रे द्वारा नगद कैश लेकर विभिन्न एटीएम में लोड करने का कार्य किया जाता है ।
  • CHHATTISGARH: भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, दो कारोबारियों की दर्दनाक मौत
    अंबिकापुर। प्रदेश में लगातार हादसों का सिलसिला जारी हैं हर दिन प्रदेश के जिलों से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है वही बता दे बीती रात एक और दर्दनाक हादसा हुआ इस हादसे में बोलेरो सवार दो व्यापारियों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य व्यापारी घायल हो गए। हादसा तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की टक्कर से हुआ। घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। व्यापारी बाजार से लौट रहे थे। टक्कर के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र में कराबेल पुल के पास हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, बरेशबारा, अंबिकारपुर निवासी अजय गुप्ता (60) आचार और हसिमुद्दीन (61) चूड़ी व्यापारी थे। दोनों अपने दो अन्य व्यापारी साथियों के साथ सीपुर व्यापार के संबंध में गए थे। वहां से देर रात लौटने के दौरान अभी वे अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर नेशनल हाईवे-43 पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
  • पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत लोंगो को दी गई स्वस्थ रहने संबंधी जानकारी

    पोषण पखवाड़ा कार्यक्र अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना पखांजूर के ग्राम कल्याणपुर में आयोजित किया गया, जिसमें पोषण संबंधी जानकारी उपस्थित लोगो को दी गई। माताओं को गर्भावस्था में खान-पान संबंधी जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया गया। जनपद अध्यक्ष किशोर मण्डल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत को कुपोषण मुक्त ग्राम बनाने के लिए लोगों से आग्रह किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों की दी गई। इस अवसर पर उप सरपंच मायापुर गोकुल मिस्त्री, वार्ड पंच संगीता मण्डल, प्रेसिडेंट उदयधर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता गाईन, रेनुका बाला और सुलेखा सरथा सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

  • सिटी पुलिस ने सट्टा खाईवाल को नगदी रकम 55,200 रुपये सहित सट्टा-पट्टी के साथ पकड़ा
    बेमेतरा:-सिटी कोतवाली पुलिस को विगत दिनों एक मुखबीर के माध्यम से सुचना मिली कि दुर्ग रोड बेमेतरा के पास मे रहने वाले प्रकाश सलुजा आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहे है।उक्त सूचना पर एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना बेमेतरा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी 1. प्रकाश सलुजा पिता गुरूदयाल सलुजा उम्र 48 साल साकिन दुर्ग रोड बेमेतर थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 55,200/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट तथा साथ ही पृथक से धारा 151 जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही गई। उक्त कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश ठाकुर, प्र आर. अनुपम शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, राजकुमार भास्कर, मुकेश सिंह, भोलाराम मेरावी, महिला आरक्षक प्रीति यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
  • मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 887 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान, 6 की मौत
    रायपुर, 17 मार्च। राज्य में आज रात 09.00 बजे तक 887 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 287 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक दो जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज कुल 6 कोरोना मौतें हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 243, राजनांदगांव 46, बालोद 10, बेमेतरा 20, कबीरधाम 4, रायपुर 287, धमतरी 17, बलौदाबाजार 17, महासमुंद 21, गरियाबंद 8, बिलासपुर 58, रायगढ़ 18, कोरबा 3, जांजगीर-चांपा 16, मुंगेली 2, जीपीएम 0, सरगुजा 36, कोरिया 25, सूरजपुर 10, बलरामपुर 3, जशपुर 20, बस्तर 9, कोंडागांव 2, दंतेवाड़ा 2, सुकमा 0, कांकेर 6, नारायणपुर 2, बीजापुर 1 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
  • छत्तीसगढ़ : करंट लगने से 9 साल के बच्चे की मौत… परिवार में पसरा मातम
    बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेड़ाघाट में कल शाम को करंट लगने से एक 9 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्चे का नाम दीपक यादव है और वह अपने मामा के घर में रहकर पढ़ाई करता था आज उसकी मौत होने से परिजनों में मातम पसरा हुआ है वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है। झिंगो के इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ाई कर रहा मृतक आज स्कूल से घर वापस लौट कर टीवी चालू कर रहा था। उसी दौरान करंट की चपेट में आने से वह घर पर गिर गया। आनन-फानन में मृतक के मामा व अन्य लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल लेकर आए, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं सूचना मिलने के बाद राजपुर पुलिस की टीम ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है। पीएम के बाद बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट होगा।
  • छत्तीसगढ़: बेटे ने लात-घूंसों से पीट- पीटकर ले ली पिता की जान
    गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में शराब पीने के लिए एक अधेड़ अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। इस दौरान बेटे ने मना किया तो उसे भी डंडे से पीटा। इस पर गुस्साए बेटे ने लात-घूंसों से पीट-पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला कोतवाली क्षेत्र के बेंदकुरा पंचायत में मंगलवार देर रात का है। जानकारी के मुताबिक, बेंदकुरा पंचायत के आश्रित गांव जुनाडीह निवासी सुखराम यादव (55) मंगलवार को अपनी पत्नी से शराब के लिए रुपए मांग रहा था। पत्नी ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके चलते दोनों के बीच विवाद हो रहा था। यह देखकर उसका बेटा दिनेश (25) बीच बचाव के लिए आया तो सुखराम का उससे भी विवाद होने लगा। थोड़ी देर बाद जब विवाद शांत हुआ तो दिनेश घर से बाहर चला गया और दोस्तों के साथ जाकर बैठ गया। दोस्तों के साथ बैठा था बेटा तो फिर डंडा लेकर मारने पहुंचा अधेड़ इस बीच सुखराम डंडा लेकर वहां पहुंच गया और दिनेश को पीटना शुरू कर दिया। यह देख दोस्तों ने सुखराम को रोका और उनका झगड़ा शांत कराया। इसके बाद पिता-पुत्र दोनों घर चले आए। यहां पर दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दिनेश ने सुखराम की लात-घूंसों से बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके चलते सुखराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
  • छत्तीसगढ़: OLX पर TV, फ्रिज, AC सहित लाखों का माल 50 हजार में बेचने का दिया झांसा; डिलीवरी के नाम पर ठग लिए 49400 रुपए
    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनलाइन साइट OLX पर सामान बेचने का झांसा देकर ठगी का खेल जारी है। शातिर ठगों ने TV, फ्रिज, AC सहित लाखों का माल 50 हजार में बेचने का विज्ञापन देकर एक युवक से 49400 रुपए हड़प लिए। ठग ने अलग-अलग नंबर से कॉल कर GST और अन्य शुल्क के नाम पर किश्तों में रुपए खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद जब और रुपए मांगे तो ठगी का अहसास हुआ। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शांति नगर निवासी निखिल कुमार ने 15 मार्च की रात OLX पर एक विज्ञापन देखा। जिसमें TV, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, पलंग, डायनिंग टेबल, AC, सोफा सेट सब 50 हजार रुपए में बेचने की बात कही गई थी। यह देख विज्ञापन में दिए नंबर पर निखिल ने संपर्क किया तो आरोपी ने खुद का नाम संदीप रावत और CISF अफसर बताया। साथ ही कहा कि बिलासपुर से ट्रांसफर होने के कारण वह सामान बेच रहे हैं।
  • लाभदायक खेती के लिए आधुनिक यंत्रों का उपयोग समय की मांग: कुलपति डॉ. पाटील

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय तकनीकी एवं यंत्र प्रदर्शन मेला का आयोजन किया गया। तकनीकी एवं यंत्र प्रदर्शन मेले में खेत की जोताई से लेकर फसलों की कटाई एवं गहाई तक में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों एवं उपकरणों की तकनीकी एवं कार्यपद्धति का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस मेले में रायपुर एवं आस-पास के जिलों से आए किसानों ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित विभिन्न कृषि यंत्रों एवं उपकरणों की तकनीकी एवं कार्यपद्धति का अवलोकन किया। मेला का उद्देश्य कृषि में यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा देना तथा इसके उपयोग के लिए किसानों को प्रेरित करना था।

    मेला का शुभारंभ कुलपति डॉ. एस.के. पाटील ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में मानव श्रम की उपलब्धता निरंतर घट रही है और पशुचलित तथा ऊर्जाचलित यंत्रों का उपयोग बढ़ रहा है। यह समय की मांग है। किसान बंधु खेती में आधुनिक यंत्रों एवं तकनीकी का उपयोग करके ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित नरवा, गरूआ, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बहुत अच्छा काम हो रहा है। इससे पशुचलित यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
    गौरतलब है कि तकनीकी एवं यंत्र प्रदर्शन मेले का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित विभिन्न अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाओं- प्रक्षेत्र उपकरण एवं यंत्र, पशु ऊर्जा का उपयोग, कटाई उपरांत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी तथा सिंचाई जल प्रबंधन परियोजनाओं के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मेले में खेती की तैयारी में प्रयुक्त कृषि यंत्रों जैसे हैरो, रोटावेटर, विभिन्न प्रकार के हल, रिजर, पावर टिलर, बीज एवं पौधों की बुआई में प्रयुक्त विभिन्न सीड ड्रिल एवं प्लान्टर, निंदाई-गुडाई में प्रयुक्त होने वाले कृषि यंत्रों जैसे वीडर, पडलर, मल्चर तथा फसलों की कटाई एवं गहाई में प्रयुक्त यंत्रों - हार्वेस्टर, रीपर, थ्रेशर आदि का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही खेतों की सिंचाई हेतु उपयोग में आने वाले विभिन्न प्रकार के सिंचाई पंपों को भी प्रदर्शित किया गया। मेले में फसलों के प्रसंस्करण हेतु उपयोग में आने वाले यंत्रों को भी रखा गया था  जिनमें भुट्टे से मक्के के दाने और मूंगफली से दाने निकालने वाले यंत्र शामिल हैं। इस बार मेले में अनेक नवीन विकसित यंत्र भी प्रदर्शित किए गए जिनमें मटर छिलाई यंत्र, चना भाजी तुड़ाई यंत्र, गमला, कंडा, दिया बनाने का यंत्र, ढेंस खुदाई यंत्र, मक्का छिलाई यंत्र आदि शामिल हैं। समारोह को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान डॉ. आर.के. बाजपेयी, निदेशक विस्तार डॉ. एस.सी. मुखर्जी एवं स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।

  • CG बड़ी खबर : दुकान का शटर तोड़ कर 20 लाख की चोरी… सीसीटीवी फ़ुटेज में कैद हुई वारदात… जांच में जुटी पुलिस
    सूरजपुर। जिले से चोरी की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने 20 लाख रुपए की चोरी की है। सुचना पाकर एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के नगर के हॉस्पिटल कॉलोनी में देर रात प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी संजू जिंदिया की दुकान से करीब 20 लाख रुपये की चोरी हुई है। चोरी की घटना सीसीटीवी फ़ुटेज में कैद हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एडिशनल एसपी मौके पर पहुँचे है, घटना की जाँच जारी है।