Rajdhani
  • कुछ लोगो के पार्टी छोड़ने से पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता - कांग्रेस

    कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के भाजपा प्रवेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि किसी के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस के प्रदेश में निष्ठावान 19 लाख से अधिक कार्यकर्ता है। 24000 बूथों पर पार्टी की बूथ कमेटिया तैनात है। कुछ अवसरवादी लोगो के पार्टी छोड़ने से पार्टी की मजबूती एवं पार्टी के चुनाव अभियान में कोई कमी नहीं आनी वाली। हर चुनाव में कुछ वैचारिक रूप से कमजोर तथा सत्ता लोलुप लोग दल बदल करते है। यह सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन पार्टी के पास निष्ठावान कर्मठ ईमानदार कार्यकर्ताओं की फौज है जो देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक पार्टी के साथ दृढ़ता से खड़ी है।

     
    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दल बदल करवाने की भाजपा की आतुरता बता रही है कि उसे लोकसभा चुनाव में हार की पूरी संभावना दिख रही। उसे लगता है कि वह अपने पुराने नेताओं कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव नहीं जीत पायेगी। इसीलिये वह दल बदल करवा कर चुनाव मैदान में अपने आपको दिखाने की नौटंकी में लगी है। इस दल बदल से भाजपा के मूल और पुराने कार्यकर्ता खुद को ठगा हुआ और अहित महसूस कर रहे है। इसका दुष्परिणाम भी भाजपा को भुगतना पड़ेगा।
     
    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा भ्रम फैलने और अपने पक्ष का झूठा माहौल दिखाने के लिये कुछ कार्यकर्ताओ को प्रलोभन देकर दल बदल करवा रही है, लेकिन उसके इस झूठ के गुब्बारे की हवा मतदान के बाद निकल जायेगी। जनता मोदी से उनके 10 सालों के कामों का हिसाब मांग रही, लोग महंगाई, बेरोजगारी, किसानो की आय पेट्रोल-डीजल के दाम राशन सामाग्री के बढ़ते दामों के मुद्दो पर मतदान करेगी। 10 सालों तक मोदी जी ने केवल जुमलेबाजी की सरकार चलाया है। अब भाजपा झूठ के सहारे चुनाव लड़ना चाह रही। उसके पास 10 सालों के मोदी सरकार की उपलब्धि के नाम पर कुछ भी नहीं है।

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के मूल कार्यकर्ता भी मोदी के दस साल की विफलता से परेशान है। उनमें लोकसभा चुनाव में जनता का सामना करने का साहस नहीं बचा है। इसीलिये वह दल बदल करवा कर कार्यकर्ता खोज रही है।
  • कांग्रेस को खत्म करने का सपना देखना भाजपा नेता छोड़ दे

    भाजपा नेताओं के नक्सलियों से पहले कांग्रेस का खात्मा वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं ने नक्सलियों से पहले कांग्रेस का खात्मा वाले बयान देकर नक्सलियों के प्रति भाजपा की नरम एवं सहयोगी रुख को जनता के सामने रखा है। भाजपा संविधान बदलने की बात करती हैं और नक्सली संगठन संविधान के खिलाफ काम करते हैं। दोनों को लोकतंत्र में रुचि नहीं है बल्कि लोकतंत्र खत्म कर शासन करना चाहते हैं। कांग्रेस संगठन इन दोनों के गलत मंसूबे के सामने मजबूत दीवार बनकर खड़ा हुआ है। इसीलिये बीते 10 साल से भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात करती आ रही है। भाजपा कभी बेरोजगारी, महंगाई ,भ्रष्टाचार, अराजकता, आतंकवाद और नक्सलवाद मुक्त भारत बनाने के बात नहीं कही है।
     

    1. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जनता की लड़ाई सदन से लेकर सड़क में लड़ी है मोदी सरकार की कुनितियां, गरीब, किसान, मजदूर, विरोधी, नीतियां, देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था और देश में बढ़ते कर्ज पर कांग्रेस ने हमेशा सवाल खड़े किया है। भाजपा सरकार की हम दो हमारे दो की नीतियों का भी विरोध कांग्रेस ने किया है। सरकारी संपत्तियों का निजीकरण एवं सेना भर्ती में अग्नि वीर योजना का विरोध, और कई ऐसी नीतियां जिसे देश के हर वर्ग को खतरा रहा है उसका विरोध कांग्रेस ने किया है। भाजपा नेता अपने घिनौने सोच में कामयाब नहीं हो पाए। इसलिए बार-बार ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं और भाजपा का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। यह देश लोकतंत्र से चलेगा तानाशाही कि यहां पर कोई स्थान नहीं है और कांग्रेस हमेशा से जनता की आवाज उठाई है और आगे भी उठाते रहेगी।
  • सकल जैन समाज की अहिंसा प्रेरणा वाहन यात्रा 20 अप्रैल को

    महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 के अवसर पर अहिंसा प्रेरणा वाहन यात्रा का योजन किया गया है। 2024 महोत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ने बताया की यह यात्रा दिनांक : 20 अप्रैल 2024 समय : शाम 5 बजे निकाली जायेगी। जो की श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर, चौबे कॉलोनी से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्ग से होते हुए श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाडी एम. जी. रोड पहुंचेगी। जिसमे महिलाए युवा सभी वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे। इस अहिंसा यात्रा में सर्वश्रेष्ठ अहिंसा संदेश वाले पोस्टर्स / तख्ती को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अहिंसा यात्रा के संयोजक श्री साधुमार्गी समता युवा संघ तेरापंथ युवक परिषद् के साथ तनय लुनिया,चयन जैन ,श्रेणिक बोथरा श्री जय आनंद युवा संघ भारतीय,जैन युवा मोर्चा,जय जिनेन्द्र ग्रुप वर्धमान मित्र मंडल है। इस अहिंसा यात्रा में अध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा,महासचिव वीरेन्द्र डागा,कोषाध्यक्ष अमित मुणोत,कार्यकारी अध्यक्ष अमर बरलोटा ने सभी समाज के सभी सदस्य एवं धर्म प्रेमी बंधुओ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

  • राजधानी के मशहूर अशोका बिरयानी सेंटर में लगा ताला, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई...पत्रकारों से बदसलूकी पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कही ये बात

    रायपुर। राजधानी रायपुर के मशहूर अशोका बिरयानी सेंटर की मुश्किलें बढ़ गयी है। अशोका बिरयानी को फिलहाल बंद कर दिया गया है। अशोका बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों की गटर की सफाई के दौरान हुई मौत और उसके बाद सेंटर के कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों से की गई बदसलूकी पर कार्रवाई हुई है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जब तक जांच जारी है, तब तक अशोक बिरयानी को बंद किया जाएगा। 

    तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित अशोका बिरयानी सेंटर के गटर की सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी पर पहुंचे पत्रकारों से सेंटर के कर्मचारियों ने बदसलूकी की थी। मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार की बात पता चली है, उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए। विषय की जाँच की जा रही है। जब तक जाँच जारी है, तब तक अशोक बिरयानी को बंद किया जाएगा। 

    बता दें कि लाभंडी स्थित अशोका बिरयानी के गटर टैंक की सफाई के लिए सेंटर के दो कर्मचारियों डेविड साहू और नीलकुमार पटेल को काम में लगाया गया था। लेकिन दोनों गटर में फंस गए। किसी तरह से दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। 

  • इतनी गर्मी के बावजूद भी लोगों में काफी उत्साह है, और भाजपा में ओवर कॉन्फिडेंस है- विकास उपाध्याय

    छत्तीसगढ़ में जहां पहले चरण का मतदान हो रहा है वहीं पीछे चरण के अंतिम दिन रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे.... गांधी मैदान में आम सभा के बाद रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां लोग उनके स्वागत के लिए लगातार खड़े रहे... हमारे संवाददाता ने विकास उपाध्याय से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि इतनी गर्मी के बावजूद भी लोगों में काफी उत्साह है, और भाजपा में ओवर कॉन्फिडेंस है कि वह अपनी जीत मान रहे हैं आने वाले चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी...

    गांधी मैदान में कांग्रेस की आम सभा

    लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय सहित चंदन यादव, धनेंद्र साहू शैलेश नितिन त्रिवेदी गिरीश देवांगन प्रमोद दुबे छाया वर्मा मौजूद..

    कुछ देर में रैली के माध्यम से नामांकन भरने निकालेंगे विकास उपाध्याय

  • सकल जैन समाज की भव्य शोभायात्रा 21 अप्रैल को...सुबह 8 बजे  आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड से निकली जायेगी।

    सकल जैन समाज की भव्य शोभायात्रा 21 अप्रैल को...

    दिगम्बर जैन महिला मंडल रायपुर द्वारा उपसर्गजयी सुकुमाल की कथा मोक्ष के प्रेमी ( राग से वैराग्य की ओर) नाटक की प्रस्तुति 

    महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 सकल जैन समाज के द्वारा आयोजित भगवान के महावीर के 2623 वे जन्म कल्याणक के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा 21अप्रैल को सुबह 8 बजे श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड से निकली जायेगी। जिसमे सकल जैन समाज महावीर का क्या संदेश जियो और जीने दो जयघोष के साथ पारंपरिक पुरुष परिधान श्वेत वस्त्र एवं महिलाए साड़ी में शामिल होंगी। इस अवसर परमहावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 सकल जैन समाज के द्वारा दिनांक 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 15 दिवसीय धार्मिक,सामाजिक,सांस्कृतिक,गेम शो,चिकित्सा जांच शिविर,रक्त दान आदि कार्यक्रम का आयोजन  निरंतर जारी है रक्तदान शिविर में आज तक कुल 170 धर्म प्रेमी बंधुओ ने अपना रक्तदान कर अपना पुण्य प्रबल किया है।

    आज दिनांक 18 अप्रैल को आनंद महिला मंडल द्वारा कौन बनेगा धर्मानुरागी गेम शो kbc को तर्ज पर खेला गया।जिसमे कुल 10 ग्रुप बना कर धार्मिक एवं जनरल नॉलेज के सवाल जवाब पूछे गए।जिसमे विभिन्न लाइफ लाइन लेकर प्रतिभागियों ने आगे का गेम खेला। इस गेम में 12 साल से लेकर 50 वर्ष तक सभी वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आनंद महिला मंडल की रक्षा झाबक,रीमा नाहटा,प्रभा लुंकड़,मीना बैड,मीना पींचा,हर्षा मेहता विशेष रूप से उपस्थित थी। रात्रि 7.30 बजे वामा ग्रुप शंकर नगर द्वारा नवरस रिफ्लेक्शन ऑफ इमोशन इन जैनिज्म का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जीवन के नौ रस जैसे श्रृंगार रस वीर रस आदि की सूक्ष्मता को बताया गया है।जिसमे कौन से रस से किन उपयोगी चीजों को अपनाना चाहिए किसका त्याग करना चाहिए। इस मोटिवेशन कार्यक्रम में 8 साल से लेकर 40 साल तक के कलाकारों द्वारा अपनी कला के माध्याम  इसका प्रस्तुतिकरण देंगे।इस कार्यक्रम में वामा ग्रुप की साधन मूणत,पूजा बोथरा,ऋतु नाहटा,शिल्पा लुनावत,के साथ अन्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।


     आयोजित 15 दिवसीय सांस्कृतिक आयोजनों में 19 अप्रैल को उपसर्गजयी सुकुमाल महामुनिराज की कथा मोक्ष के प्रेमी" ( राग से वैराग्य की ओर) भव्य नाटिका

    दिनाँक 19अप्रैल 2024 शुक्रवार शाम 7.30 बजे से जैन दादाबाड़ी एम .जी रोड़ रायपुर में श्री दिगम्बर जैन महिला मंडल रायपुर द्वारा उपसर्गजयी सुकुमाल महामुनिराज की कथा मोक्ष के प्रेमी" ( राग से वैराग्य की ओर) भव्य नाटिका का आयोजन किया गया है।  जिसकी संयोजक- श्रीमति श्रद्धा योगेंद्र जैन (गुरुकृपा) सह संयोजक - श्रीमति लवली जैन,रश्मि जैन, प्रियंका जैन, संध्या जैन, हिना जैन. आदि द्वारा यह धार्मिक नाटक तैयार कर प्रस्तुत किया जा रहा है।

     प्रभात फेरी

    भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 15 दिवसीय प्रभात फेरी में आज को प्रभात फेरी प्रातः 6.30 बजे 18 अप्रैल को शैलेंद्र नगर  समता मुकीम भवन शैलेंद्र नगर से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से संभव नाथ जिनालय होते हुए  ज्ञान वल्लभ उपाश्रय  विवेकानंद नगर में समाप्त हुई।जहा प्रतिदिन की तरह बच्चो को फैंसी ड्रेस स्पर्धा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई ।प्रभात फेरी कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर के सदस्य के साथ बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे

    श्रीकला ग्रुप सूरत के अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा भक्तिपूर्ण संगीतमय प्रस्तुति से समा बांधा

    17 अप्रैल को श्रीकला ग्रुप गुजरात के सूरत से आए अंतरराष्ट्री कलाकारों नृत्य,संगीत,नाटक द्वारा द्वारा माता त्रिशाल के लाला भगवान महावीर पर बहुत ही सुंदर भावपूर्ण अदभुत प्रस्तुति दे रहे है। इस अद्भुत प्रस्तुति को देख कर धर्म प्रेमी बंधुओ आचार्यचकित रह गए। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच गूंज उठा। सभी उपस्थित कलाकारों ने अपनी जैन धर्म की संस्कृति भगवान महावीर की उपदेश उनका संदेश आदि चीजों को बहुत अच्छे से प्रदर्शित किया।

    आज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में दोपहर 11:00 सेवा कार्य के. एम. पी. एंड बी. जे. एस. सीमंधर महिला मंडल द्वारा हरिओम गौशाला, पचपेड़ी नाका में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सुशीला छाजेड,नंदा बरमट,विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। दोप. 3:00 कौन बनेगा धर्मानुरागी श्रमण संघीय महिला मंडल द्वारा दादाबाड़ी, एम. जी. रोड में किया जाएगा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रीमा नाहटा,मीना बैद उपस्थित रहेंगे।श्री जिनकुशल सज्जन महिला मंडल, गुढ़ियारी द्वारा झाकी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन दादाबाड़ी, एम. जी. रोड में किया जाएगा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नीतू सराफ,निक्की गुलगुलिया उपस्थित रहेंगी।  

  • जैन दादाबाड़ी में २० अप्रैल  शनिवार को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन।

    भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति २०२४  एवं डॉ हेमराज बरडिया मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 20 अप्रैल , शनिवार को रायपुर के एमजी रोड, जैन दादाबाड़ी में सुबह १० से  दोपहर २ बजे तक संचालित होने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि VY हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के क्षेत्र संघ चालक डॉ पूर्णेंदु सक्सेना जी  मौजूद रहेंगे। पिछले कई वर्षों से  विशाल स्वास्थ्य सेवा शिविर का संचालन जैन समाज द्वारा दादाबादी में किया जाता है ।
    सी ए किशोर बरडिया ने बताया कि  समाज की इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए डॉ हेमराज़ बरडिया मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना की गई है।कई बार लोग  पैसे के अभाव में सही समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन कारणों को देखते हुए ही स्वर्गीय डॉ हेमराज़ बरडिया की स्मृति में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा  रहा है । ताकि छोटी बीमारियों का भी इलाज उचित समय पर मुहैया हो सके और भविष्य में आर्थिक रूप से ज़्यादा नुकसान ना उठाना पडे। शिविर में जांच प्रथम आवत-प्रथम पावत के आधार पर होगी। इस शिविर में सर्व समाज के लोग परामर्श के लिए आ सकते हैं।

    विदित हो कि स्वर्गीय डॉ हेमराज़ बरडिया पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के प्रथम बैच के विद्यार्थी के रूप में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, उन्हें समूचे राजनांदगाँव अंचल से जैन समाज से दूसरे डॉक्टर बनने का गौरव प्राप्त हुआ। ६० वर्ष तक चिकित्सक के रूप में प्राइवेट प्रैक्टिस के साथ साथ बंगाल नागपुर कॉटन मिल्स राजनांदगाँव एवं नागपुर के ट्रस्ट हॉस्पिटल में कई वर्षों तक अपनी निः शुल्क सेवाएं दी।  वे रायपुर के प्रसिद्ध सीए एवं आईसीएआई के सेंट्रल रीजन के पूर्व अध्यक्ष श्री किशोर बरडिया के पिता थे । 

    इस विशाल निशुल्क सेवा शिविर में रायपुर के जाने-माने 20 डॉक्टरों की टीम निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए हुए प्रत्येक मरीज का परीक्षण करेंगे। डॉक्टरों की टीम में शामिल रहेंगे जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना, डॉक्टर अनिल जैन, डॉक्टर केतन शाह , नेत्र विशेषज्ञ डॉ मनीष श्रीवास्तव , पेट समस्या विशेषज्ञ डॉ अभिषेक जैन, नाक कान गाला के  विशेषज्ञ डॉ अनिल जैन , डॉ सुरभि जैन, कैंसर विशेषज्ञ डॉ अर्पण जैन, न्यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ रितेश साहू, होम्योपैथी से डॉ विनीता जैन व कई बीमारी के विशेषज्ञ अपनी सेवाए देंगे । 

    शिविर में बीएमआई  ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं सामान्य चेक अप एवं कोलोसट्रोल जैसी जांचें True Diagnostics  रायपुर द्वारा नि:शुल्क की जाएंगी, कुलदीप संघाईं जी की संस्था द्वारा मरीजों के लिए ECG,EEG , स्पाइरोमीटर एवं  अन्य कई टेस्ट  भी 100% फ्री रहेगा। VY हॉस्पिटल की पूरी पैरामेडिकल टीम  शिविर के दौरान उपस्थित रहेगी । भारतीय जैन संघटना रायपुर , जेसीआई रायपुर , आईसीएआई रायपुर एवं ग्रीन आर्मी रायपुर सहयोगी संस्था के रूप  कार्य करेगी। ऋषभदेव जैन मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी विजय काँकरिया , अभय भंसाली एवं समिति के अध्यक्ष  जितेन्द्र गोलछा व अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

  • व्यापम की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव, देखें संशोधित टाइम टेबल
    रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के कारण प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।
     
    छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी संशोधित तिथियों के अनुसार पी.ई.टी-2024, प्री.एम.सी.ए.-2024 एवं पी.पी.एच.टी.-2024 की परीक्षा 13 जून 2024 को होगी। पी.ए.टी/पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा, प्री.बी.ए.बी.एड. और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षा 16 जून 2024 को होगी।
     
    इसी प्रकार पी.पी.टी. 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून 2024 को, प्री.बी.एड.-2024 और प्री.डी.एल.एड.-2024 की परीक्षा 30 जून को तथा बी.एससी नर्सिंग-2024, पोस्ट बेसिक नर्सिंग-2024 एवं एम.एस.सी. नर्सिंग-2024 की परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।
  • युवा चेम्बर द्वारा मतदान जागरूकता के अंतर्गत बाईक रैली 20 अपे्रेल को

     छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज युवा चेम्बर के युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी, सहप्रभारी निलेश मूंधड़ा, प्रदेश महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि युवा चेम्बर की बैठक आज गुरूवार, दिनांक 18 अप्रेल 2024 को शाम 4 बजे चेम्बर कार्यालय चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट, रायपुर में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली विशाल बाईक रैली हेतु आयोजित की गई।

    युवा चेम्बर महामंत्री श्री कांति पटेल ने बताया कि उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शनिवार दिनांक 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव (चुनाव का पर्व- देश का गर्व) में व्यापारियों की भूमिका सुनिश्चित करने तथा शत्- प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु युवा चेम्बर द्वारा शनिवार दिनांक 20 अप्रेल 2024 को प्रातः 7.30 बजे बाईक रैली निकाली जावेगी। बाईक रैली मरीन ड्राइव से प्रारंभ होकर देवेन्द्रनगर, फाफाडीह, स्टेशन रोड, बुढ़ातालाब, सदर बाजार होेते हुए जयस्तंभ चैक में समाप्त होगी।

           बैठक में युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी, सहप्रभारी निलेश मूंधड़ा, महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष- राकेश सोमानी ,समीर वंश्यानी, विपुल पटेल, प्रवीण मालू, जोगेंद्र नागवानी, मंत्री- हिमांशु वर्मा, विजय भक्तानी, अविनाश खेतपाल, जयंत मोहता, युवा कैट महामंत्री- अमर ढिंगानी, युवा कैट कोषाध्यक्ष-विजय पटेल,  
    राघव पटेल, मयूर पटेल, किशन पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

  • महंगाई पर झूठ बोलने वाली सुप्रिया जान ले यूपीए के समय औसत मंहगाई 8 प्रतिशत,जबकि मोदी सरकार में केवल 5 प्रतिशत रही:रंजना साहू

    भाजपा की पूर्व विधायक एवं प्रदेश की प्रवक्ता श्रीमती रंजना साहू ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत की छत्तीसगढ़ में हुई प्रेस वार्ता पर तीखा हमला किया है रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को शर्म नहीं आई ,उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मारे जाने के बाद उन्हें शहीद बताने वाली सुप्रिया श्रीनेत की छत्तीसगढ़ में प्रेस वार्ता करवाई।

    श्रीमती साहू ने कहा कि यह करके कांग्रेस ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि छत्तीसगढ़ के सारे नेता सुप्रिया  के साथ है व नक्सलियों को शहीद मानते हैं और कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भूपेश बघेल के कहने पर ही सुप्रिया ने यह बयान दिया था श्रीमती साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का भी सुप्रिया ने अपमान किया , उनके सवालों को अभद्र बताया ।छत्तीसगढ़ के पत्रकार अभद्र नहीं है हां जरूर सुप्रिया जी आपको अपने अंदर झांकने की जरूरत है आप क्या है? 


    श्रीमती साहू ने कहा सुप्रिया  ने छत्तीसगढ़ आकर मणिपुर की बात कर रही थी उन्हें यह बताना चाहिए था की  कांग्रेस शासन में  बिरनपुर में साहू समाज के भुनेश्वर साहू की निर्ममता से हत्या की गई तब कांग्रेस के  तत्कालीन मुख्यमंत्री ,भूपेश बघेल ,गृहमंत्री उस क्षेत्र के विधायक कांग्रेस का कोई नेता ,कार्यकर्ता श्री ईश्वर साहू का दुख बांटने क्यों नहीं गया। 

    श्रीमती साहू ने यह भी सवाल पूछा की महंगाई पर लोगों को झूठ बोलने वाली सुप्रिया महंगाई के आंकड़े सामने रखती तो उन्हें खुद भी शर्म आ जाती क्योंकि देश में यूपीए सरकार के 10 वर्षों में महंगाई की औसत दर 8% रही है जबकि कोरोना की भयंकर आपदा के बावजूद मोदी सरकार में औसत महंगाई की दर केवल 5 प्रतिशत ही रही। 

    श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस को किसानों की हितैषी मानने वाली और बताने वाली सुप्रिया ने जनता को यह बताना चाहिए था कि 10-10 साल में किसानों को एमएसपी पर कितना भुगतान सरकारों ने किया है केवल धान की एमएसपी पर खरीद से मोदी सरकार ने 12 लाख करोड रुपए से ज्यादा का भुगतान किसानों को किया है जबकि कांग्रेस ने केवल चार लाख करोड़ रूपया किया था। कांग्रेस की राज्य सरकार 5 वर्षों तक किसानों को गांधी परिवार की जयंती पर तरसा तरसा कर किस्तों में पैसा देती थी लेकिन विष्णु देव सरकार उन्हें एकमुश्त राशि दे रही है सुप्रिया  को पहले तो छत्तीसगढ़ आना ही नहीं चाहिए था लेकिन अगर वह आई तो उन्हें अपने नक्सलियों को शहीद बताने वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए थी जो कि उन्होंने नहीं मांगी उल्टा उन्होंने यहां के पत्रकारों के सवालों को अभद्र ठहराकर पत्रकार जगत का भी अपमान किया

  • चावल के लिए भटक रहे हैं उपभोक्ता - कन्हैया

    रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही राजधानी में पीडीएस व्यवस्था के ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व सरकार में दो महीने का राशन एक साथ देने की घोषणा कर वही लूटने का प्रयास किया किंतु राशन दुकानों को दो माह का राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है ।
    उन्होंने कहा की अप्रैल माह का राशन ही अभी तक अधिकतर दुकानों में नहीं पहुंचा है और उपभोक्ता दो माह का राशन लेने के लिए राशन दुकानों में पहुंच रहे हैं । राशन दुकानदार उपभोक्ताओं को जवाब नहीं दे पा रहे हैं ,लगातार बढ़ती भीड़ के कारण बहुत सारी राशन दुकान दो-दो दिनों तक बंद हो रही है । राशन दुकानदार उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराने के लिए भंडारण केंद्रों (शहर के अलग-अलग वेयरहाउस) के चक्कर लगा रहे हैं । राशन दुकान से ज्यादा भीड़ भंडारण केदो में हो रही है । सरकार व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल हुई है । राशन के अभाव में उपभोक्ता और राशन दुकानदार दोनों परेशान हो रहे हैं । श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राशन दुकानों में राशन उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

  •  पत्रकारों के साथ मारपीट गुंडागर्दी पत्रकारों के सवाल से बौखलाए अशोका बिरियानी के प्रबंधन,

    पत्रकारों के सवाल से बौखलाए अशोका बिरियानी के प्रबंधन,

    पत्रकारों के साथ की मारपीट, 

    गुंडागर्दी कर रही अशोका बिरियानी प्रबंधन के लोग,

    पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके थाना ले जाया जा रहा है