Sports News
  • चटगांव टेस्ट : अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर ऐतिहासिक जीत...

    चटगांव। मैन ऑफ द मैच कप्तान राशिद खान (11 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने यहां जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को मेजबान बांग्लादेश को 224 रनों से करारी मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अब तक की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। अफगानिस्तान ने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान की टीम अपने शुरुआती तीन टेस्ट में से दो मुकाबले जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। अफगानिस्तान से पहले आस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया था।

    BANvAFG

    अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे और कप्तान राशिद खान के पांच विकेट के दम पर बांग्लादेश को मैच के तीसरे दिन ही उसकी पहली पारी में 205 रनों पर ढेर कर 137 रनों की बढ़त हासिल की ली थी। मेहमान टीम ने इस तरह मेजबान बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य के सामने 61.4 ओवर में 173 रन पर ढेर हो गई और उसे 224 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

    BANvAFG

    इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान अपने बल्लेबाज मोहम्मद नबी को विजयी विदाई दी। नबी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह इस मैच के बाद टेस्ट से संन्यास ले लेंगे। मैच जीतने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने नबी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। राशिद ने ट्रॉफी को नबी के साथ साझा भी किया।

  • धोनी के भविष्य को लेकर अनिल कुंबले ने जताई चिंता... BCCI से की अपील...

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर चिंता जाहिर की है. कुंबले ने कहा कि बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को धोनी के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए और उस पर चर्चा करनी चाहिए. कुंबले का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है और वे एक शानदार विदाई के हकदार हैं. कुंबले ने कहा कि चयनकर्ताओं को धोनी की विदाई को लेकर उनके साथ चर्चा करनी चाहिए. क्रिकेट नेक्स्ट में बातचीत करते हुए कुंबले ने धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल जारी रखने को लेकर कहा, “मैं निश्चित नहीं हूं, मुझे लगता है कि ऋषभ पंत ने निश्चित रूप से विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपना दावा पेश किया है, खासकर टी-20 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में धोनी से बातचीत करना जरूरी है. वे एक शानदार विदाई के हकदार हैं और आपको उनसे बात करनी चाहिए.”कुंबले ने आगे कहा, “टीम की खातिर, चयनकर्ताओं को योजनाओं को लेकर चर्चा करना चाहिए, क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि इसके बारे में सही से बताया जाए. अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि धोनी टी-20 विश्व कप के योजना में फिट बैठते हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें हर मैच में खेलना चाहिए. 

  • अफगान क्रिकेटर मोहम्मद नबी टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा
    अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया है। 34 बरस के हरफनमौला नबी ने अफगानिस्तान के लिए सारे टेस्ट खेले हैं, जिसमें भारत के खिलाफ पिछले साल खेला ऐतिहासिक पहला मैच शामिल है। वह सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलते रहेंगे। मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो संदेश में कहा, ”टेस्ट क्रिकेट महत्वपूर्ण प्रारूप है जो हर क्रिकेटर खेलना चाहता है। मैंने पिछले 18 साल अफगानिस्तान क्रिकेट को दिये हैं। यह मेरा सपना था कि अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा मिले जो पूरा हो गया है।”उन्होंने कहा, ”हम हर साल एक या दो टेस्ट खेलते हैं। मैं चाहता हूं कि अब किसी युवा खिलाड़ी को मौका मिले ताकि भविष्य में बेहतर टेस्ट टीम तैयार हो।”
  • पाकिस्तान के स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन...पीसीबी ने जताया दुख..

    लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। पाकिस्तान टु़डे डॉट कॉम पीके ने कादिर के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

     Abdul Qadir

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्वीट किया, “पीसीबी महान खिलाड़ी अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर सदमे में है और उनके परिवार तथा दोस्तों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती है।

     

    PCB is shocked at the news of 'maestro' Abdul Qadir's passing and has offered its deepest condolences to his family and friends.

    View image on Twitter
     
     

     

    कादिर 67 साल के थे और पाकिस्तान के लिए उन्होंने 67 मैचों में हिस्सा लिया था। टेस्ट में उनके नाम 236 विकेट हैं। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके थे।

  • मैनचेस्टर टेस्ट : स्मिथ की बदौलत आस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर, इंग्लैंड की खराब शुरुआत..

    मैनचेस्टर। स्टीवन स्मिथ के करियर के तीसरे दोहरे शतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। पैट कमिंस ने जोए डेनले को 10 के कुल स्कोर पर मैथ्य वेड के हाथों कैच करा इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत से वंचित रख दिया। स्टम्प्स तक हालांकि रोरी बर्न्‍स 15 और क्रेग ओवरटन तीन रन बनाकर खड़े हैं। इंग्लैंड अभी भी आस्ट्रेलिया से 474 रन पीछे है।

    AusvsEng

    स्मिथ ने 319 गेंदों पर 24 चौके और दो छक्कों की मदद से 211 रन बनाए। यह टेस्ट में उनका तीसरा दोहरा शतक है। इससे पहले के दोनों दोहरे शतक भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए हैं।

    दिन के तीसरे सत्र में स्मिथ इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट का शिकार बने। स्मिथ 438 के कुल स्कोर पर आस्ट्रेलिया के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। उनके बाद मिशेल स्टार्क ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को धोया। स्टार्क 58 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद लौटे। स्टार्क के साथ नाथन लॉयन 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

    AusvsEng

    स्मिथ का कप्तान टिम पेन ने बखूबी साथ दिया है और दोनों छठे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की। इसी साझेदारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन चायकाल तक पांच विकेट खोकर 369 रन बना लिए थे। पेन हालांकि दिन के तीसरे सत्र में क्रेग ओवरटन का शिकार हो गए। कप्तान ने 127 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 58 रन बनाए।

    यह पेन का इस सीरीज में पहला अर्धशतक है। इसी के साथ पेन एशेज में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे कप्तान-विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे पहले आस्ट्रेलिया के ही जैक ब्लैकहेम ने 1894 में और इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट ने 1998 में कप्तान-विकेटकीपर रहते हुए पचास का आंकड़ा छुआ था।

    AusvsEng

    वहीं स्मिथ ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। यह स्मिथ का टेस्ट में 26वां शतक है। वह सबसे तेजी से 26 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले डॉन ब्रेडमैन का नंबर है जिन्होंने सिर्फ 69 पारियों में 26 टेस्ट शतक पूरे किए थे। वहीं स्मिथ के अब टेस्ट में 6,750 से ज्यादा रन हो गए हैं वह कोहली से पहले इतने रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने 76 टेस्ट में इतने रनों का आंकड़ा छुआ था जबकि यह स्मिथ का यह 69वां टेस्ट है।

    AusvsEng

    पेन के जाने के बाद भी हालांकि स्मिथ को रोकना इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर ही साबित हुआ। नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज ने बड़ी आसानी से 200 का आंकड़ा पार किया। रूट की गेंद पर वह रिवर्स स्वीप मारने के प्रयास में बैकवर्ड प्वांइट पर जोए डेनले के हाथों लपके गए। उनसे पहले पैट कमिंस (4) भी पवेलियन लौट चुके थे। यहां से स्टार्क और लॉयन ने आस्ट्रेलियाई स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया और नौवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े। स्टार्क ने स्मिथ के साथ मिलकर भी आठवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की।

    इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 170 रनों के साथ की थी। भोजनकाल से पहले उसने ट्रेविस हेड (19) और मैथ्यू वेड (16) के विकेट खो दिए थे, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए स्मिथ सिर दर्द बनकर खड़े थे। उन्होंने पहले सत्र की समाप्ति से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया और एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन। इस शतक को मिलाकर स्मिथ के एशेज में कुल 11 शतक हो गए हैं।

    AusvsEng

    स्मिथ का यह इंग्लैंड के खिलाफ पिछली आठ पारियों में पांचवां शतक है। दिन के दूसरे सत्र में पूर्व कप्तान को मौजूदा कप्तान का साथ मिला और दोनों ने अंगद की तरह विकेट पर पैर जमा टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। इस बीच हालांकि पेन को दो बार जीवनदार भी मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।

  • आर्चर को अपशब्द कहने पर आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को स्टेडियम से किया बाहर

    मैनचेस्टर। ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपशब्द कहने पर कुछ आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया। अंग्रेजी अखबार, द संडे मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा रेखा के पास बैठे प्रशंसक चिल्ला रहे थे, “जोफ्रा, अपना पासपोर्ट दिखाओ।”इनके पास बैठे लोगों ने इसकी शिकायत स्टेडियम अधिकारियों से की और इन प्रशंसकों को बुधवार को मैदान से बाहर जाना पड़ा। आर्चर ने हालांकि इन लोगों की बात का जवाब नहीं दिया।

    jofra archer

    पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच इस समय यहां जारी है। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान कर रखा है। स्मिथ ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा किया। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है।

  • श्रीलंका को लगा डबल झटका...न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20I से इन 2 खिलाड़ियों का बाहर होना तय

    नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार ( सितंबर) को पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मै से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को डबल झटका लगा है। इस मैच से कुशल मेंडिस और शेहन जयसूर्या का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। 

    न्यूजीलैंड क खिलाफ दूसरे टी-20 में कैच लेने की कोशिश में मेंडिस और जयसूर्या एक-दूसरे से टकराकर चटिल हो गए थे। 

    श्रीलंका क्रिकेट द्वारा एक यान जारी किया है,जिसमें टीम मैनेजर असन्था डी मेल ने कहा, “फील्डिंग के दौरान आपसमें टकराने से लगी चोट के कारण मेंडिस और जयसूर्या के तीसरे मैच मे खेलने की संभावना नही है।”

    इस बयान में ये भी बतया गया है कि मेंडिस को सीधे पैर के घुटने में चोट लगी है, जबकि जयसूर्या के सीध पैर के घुटने के ऊपरी हिस्से में चोट आई है। टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों की जगह कसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल ना करने का फैसला किया है। 

    गौरतलब है कि श्रीलंका पहले ही 0-2 से पिछड़कर न्यूजीलैंड के हाथों सीरीज गंवा चुकी है। अब तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी। 

  • वार्नर का खराब फॉर्म जारी...आईसीसी ने उड़ाया मजाक...

    मैनचेस्टर। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का एशेज सीरीज में खराब फॉर्म जारी है। उन्हें चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बुधवार को इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।

    warner

    ब्रॉड ने इस एशेज में अभी तक वार्नर को पांच बार आउट किया है। चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरुआत से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “डेविड वार्नर ने ब्रॉड के साथ अपनी जंग शुरू कर दी है।”

    warner 1

    जैसे ही वार्नर शून्य पर आउट हुए आईसीसी ने सीए के ट्वीट के जवाब में लिखा, “यह (लड़ाई) भी अपने मुकाम तक पहुंची।” इस सीरीज में वार्नर अभी तक सात पारियों में सिर्फ 78 रन बना पाए हैं। बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वार्नर की यह पहली टेस्ट सीरीज है।

     
  • SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हराकर बनाई अजेय बढ़त...ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो...

    नई दिल्ली: कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टॉम ब्रूस के शानदार अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने मंगलवार पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका के 161 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली,वहीं अविश्का फर्नांडो ने 37 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए सेथ रेंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा कप्तान टिम साउदी और स्कॉट कुग्गेलेइजन ने 2-2 और ईश सोढ़ी ने 1 विकेट अपने खाते में डाले।  जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ तीन विकेट सिर्फ 38 रन के स्कोर पर गिर गए।  इसके बाद ग्रैंडहोम और ब्रूस ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। ग्रैंडहोम ने 46 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रन, वहीं ब्रूस ने 46 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए अकिला धनंजया ने 3 और इसरु उदाना औपर वानिदु हसारंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

  • वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही कोहली ने तोड़ा धोनी का ये रिकॉर्ड...

    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्ट इंडीज को जमैका टेस्ट में 257 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहला टेस्ट 318 रनों से जीता था। विराट कोहली की कप्तानी में भारत की यह 28वीं टेस्ट जीत है। इसके साथ ही कोहली ने एक और रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान बन गए हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के 27 टेस्ट जीत के रेकॉर्ड को तोड़ दिया।

    indian team

    भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के सामने चौथी पारी में 468 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन मैच के चौथे दिन दूसरे सेशन में विंडीज की टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाने के बाद वेस्ट इंडीज को 117 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

    kohli

    299 रनों की बड़ी बढ़त होने के बावजूद कोहली ने फॉलोऑन न देने का फैसला किया और दोबारा बल्लेबाजी की। अपनी दूसरी पारी में भारत ने चार विकेट पर 168 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

    जीत के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि जीत का यह रेकॉर्ड इस टीम के बिना संभव नहीं था। उन्होंने इस मौके पर गेंदबाजों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि इनके बिना यह संभव नहीं था।

    indian team 1

    कोहली ने अपने 48वें टेस्ट मैच में यह जीत हासिल की। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 60 में से 27 मैच जीते थे और सौरभ गांगुली ने 49 में से 21 मैचों में जीत हासिल की थी। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 14 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी। कोहली की अगुआई में अब तक भारत सिर्फ 10 टेस्ट हारा है जबकि धोनी की कप्तानी में टीम को 18 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत के बाहर यह कोहली की 13वीं जीत थी। इस लिहाज से भी वह सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में सौरभ गांगुली के 11 जीत के रेकॉर्ड को तोड़ा था।

  • क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट...

    कोलकाता। घरेलू हिंसा का मामला भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के लिए परेशानी का कारण बन गया है। पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर मारपीट, घरेलू हिंसा सहित अन्य मामलों की सुनवाई करते हुए अलीपोर अदालत ने शमी का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने शमी और उनके भाई हसीद अहमद दोनों के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। हालांकि कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है। बता दें कि शमी के खिलाफ साल 2018 में उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन दोनों का तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा है। इसी पर सुनवाई करते हुए अलीपोर कोर्ट ने ये वारंट जारी किया है।

  • निशानेबाजी विश्व कप : यशस्विनी देसवाल ने वर्ल्ड नंबर-1 को पछाड़कर जीता स्वर्ण
    जनेरियो। भारत की यशस्विनी देसवाल ने यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।Yashaswini Deswalयशस्विनी देसवाल ने वर्ल्ड नंबर-1 यूक्रेन की ओलेना कोस्तेविच को पछाड़ते हुए भारत को नौवां ओलंपिक कोटा दिलाया। इस विश्व कप में भारत का यह पांचवा पदक है। Yashaswini Deswalइससे पहले, अभिषेक वर्मा, सौरभ चौधरी, संजीव राजपूत और ईलावेनिल वालारिवन इस प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं।Yashaswini Deswal पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन 22 वर्षीय यशस्विनी ने आठ खिलाड़ियों के फाइनल मुकाबले में 236.7 का स्कोर किया और पहले पायदान पर रही। कोस्तेविच ने भारतीय खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उन्हें 234.8 के स्कोर के साथ दूसरे पायदान से ही संतोष करना पड़ा।