Sports News
  • नारायणपुर : विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न - विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

     खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया योजनांतर्गत बीते 16 जनवरी से चली आ रही नारायणपुर एवं ओरछा विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन आज शाम हुआ। नारायणपुर विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगण में हुआ। वहीं ओरछा विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन कस्तूरबा गांधी खेल मैदान में हुआ। इस विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में व्हालीबाल, रस्सा खींच, कबड्डी, 100 मीटर से लेकर 1500 मीटर दौड़ सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। वहीं ‘‘ रन फॉर डेव्लपमेंट’’ 3 किलोमीटर की दौड़ का भी आयोजन किया गया। नारायणपुर विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में व्हालीबॉल महिला वर्ग में भरण्डा की टीम ने नारायणपुर को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। व्हालीबॉल पुरूष वर्ग में बेनूर की टीम विजेता और उपविजेता छोटेडोंगर की टीम रही। रस्सा खींच महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रेमावंड की टीम और दूसरे स्थान पर नारायणपुर की टीम रही। पुरूष वर्ग में धौड़ाई की टीम प्रथम और द्वितीय स्थान पर भरण्डा रही। कबड्डी महिला वर्ग में पहला स्थान गढ़बेंगाल और दूसरे स्थान पर भरण्डा की टीम रही। पुरूष वर्ग में पहला स्थान धौड़ाई और दूसरा स्थान नारायणपुर ने प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला एवं पुरूष वर्ग के 100 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में विजयी प्रतिभागियों को को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार रन फार डेव्हलपमेंटर 3 किलोमीटर की दौड़ पुरूष वर्ग मेंपहला स्थान सुखनाथ कचलाम एवं महिला वर्ग में पहला स्थान रमीला कचलाम ने प्राप्त किया। वी तीरंदाजी पुरूष वर्ग में लक्ष्मण कर्मा ने प्रथम और पवन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में सुशीला पोटाई पहलेे स्थान पर और कुमारी कसाय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विकासखंड स्तरीय ख्ेाल प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर मंडावी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी श्री राजेश दीवान, राघवेन्द्र मानिकपुरी, श्री संतोष राव के अलावा खेल प्रभारी श्री मनोज बागड़े, संकुल समन्वयक, खेल अनुदेशक सहित खिलाड़ी छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। 

  • विधायक विक्रम शाह मंडावी ने स्पोर्ट्स अकैडमी में खिलाड़ियों से की मुलाकात
    बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी स्पोर्ट्स अकैडमी के कराटे खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे ,विधायक मंडावी जी ने कराटे कोच अमलेंदु तालुकदार से तकनीकी सामग्री की जानकारी भी ली साथ ही कराटे खिलाड़ियों को खेल और बेहतर बनाये रखने की सलाह भी दी - cg 24news bijapur
  • राष्ट्रीय शालेय किकबाक्सिंग स्पर्धा में राज्य को 25 पदक - 3 स्वर्ण,11 रजत एवं 11 कांस्य सहित 25 पदक किए हासिल -

    स्कुल गेम्स फेडरेषन आफ इंडिया के खेल कैलेण्डर के अनुसार लोक षिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ एवं स्कुल षिक्षा विभाग बिलासपुर के तत्वाधान में 64 वीं राष्ट्रीय षालेय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत राष्ट्रीय शालेय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26.12.18 से 29.12.2018 तक बिलासपुर में किया गया। भारतीय किकबाक्ंिसग संघ (वाको इ्रडिया) एवं किकबाक्सिंग एसोसिएसन आॅफ छत्तीसगढ़ के महासचिव तारकेष मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता बालक-बालिका 17 वर्ष एवं 19 वर्ष मे विभीन्न वजन वर्गों में संपन्न कराई गई जिसमें देष के विभीन्न राज्यों के स्कुली किकबाक्सरर्स षिरकत किए। जिसमें कोरबा जिले के 21 किकबाक्सर राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर 2 स्वर्ण, 6 रजत एवं 7 कांस्य सहित 15 पदक जीते। कोरबा से 17 वर्ष बालक वर्ग मे पियुष विष्वकर्मा, बृजेष ने स्वर्ण पदक जगदीष यादव, अपुर्व शर्मा, सुमित पटेल, विनय साहु,कुणाल ने रजत पदक एवं सोमेष एवं निलेष ने कांस्य पदक तथा बालिका वर्ग से कु.अश्रिता चैहान ने स्वर्ण पदक तथा प्रीती चैहान, रितु राजभर,दरफसा ने रजत पदक एवं लोकिता चैहान एवं अर्चिता ने कांस्य पदक प्राप्त किया।  इसी प्रकार 19 वर्ष बालक वर्ग में हेमंत ने रजत पदक तथा अक्षत अग्रवाल, निखील यादव,  प्रभात साहु, जावेंद्र एवं तीरथ ने कांस्य पदक तथा बालिका वर्ग में डाली एवं प्रेरणा ने रजत पदक तथा रेखा राजभर, कोमेष्वरी साहु ने कांस्य पदक प्राप्त किया।  इनके अलावा सोमेष साहु, ,अनन्या हाजरा विष्वजीत सिंह कंवर, भुपेंद्र पटेल, ओंकार मलिक, प्रभात साहु, कु. भावना डडसेना, माधवी चैहान ने उत्कृष्ट प्रदर्षन किया।

                                राष्ट्रीय शालेय किकबाक्सरों को सहायक संचालक एस आर कैवर्त, बिलासपुर जिला षिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी श्री भारती, दल प्रबंधक सुषील मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्षन हेतु शुभकामनाएं दी है।

    CG 24 News 

  • विश्व कप हाकी में बेल्जियम से ड्रॉ के बाद भारत टॉप पर
    आखिरी मिनटों में गोल खाने की पुरानी आदत के कारण भारत को हॉकी विश्व कप के पूल-सी के अपने दूसरे मैच में रविवार को वर्ल्ड नंबर-3 बेल्जियम से 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा. बेल्जियम के लिए एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने आठवें और सायमन गौगनार्ड ने 56वें मिनट में गोल दागे. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 40वें और सिमरनजीत सिंह ने 47वें मिनट में गोल किए. भारत का दो मैचों में यह पहला ड्रॉ है. उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था. भारत के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं. वह अपने पूल में टॉप पर है. भारत को ग्रुप चरण में अपना अगला मुकाबला शनिवार को कनाडा से खेलना है. यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दूसरे ही मिनट में बेल्जियम को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारत के अनुभवी गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने इसे असफल कर दिया. इसके बाद, आठवें मिनट में बेल्जियम को तीसरा पीसी मिला और इसमें कोई गलती न करते हुए टीम ने गोल कर खाता खोला. टीम के लिए यह गोल एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने किया. पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में आकाशदीप सिंह के पास गोल करने का मौका था लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट के पास से होकर बाहर चला गया. ऐसे में इसी बढ़त के साथ बेल्जियम ने पहले क्वार्टर का समापन किया. दूसरे क्वार्टर के 21वें मिनट में आकाशदीप सिंह को ग्रीनकार्ड दिखाया गया. दूसरे क्र्वाटर तक भारत बॉल पॉजेशन के मामले में काफी पीछे रहा. अब तक के खेल में जहां बेल्जियम के पास 62 प्रतिशत बॉल पॉजेशन रही वहीं भारत के 38 प्रतिशत तक ही सीमित रहा. मैच के 28वें मिनट में हरमनप्रीत का एक शॉट बेल्जियम के गोलपोस्ट के साइड से निकल गया. इसके बाद मंदीप सिह भी चूक गए और पहला हाफ 1-0 से बेल्जियम के पक्ष में रहा. तीसरे क्वार्टर में 35वें मिनट में भारत को पहला पेनाल्टी कॉनर्र मिला. लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर वांश्च विनसेंट ने दिलप्रीत को शॉट को विफल कर दिया. 37वें मिनट में अंपायर ने बेल्जियम को पेनाल्टी दिया जिसपर की भारतीय कप्तान मनप्रीत सिह ने रेफरल लिया और पेनाल्टी खारिज हो गया. इसके कुछ मिनट बाद ही 39वें मिनट में भारत को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार चला गया लेकिन इसी क्रम में भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला और फिर इसके भी विफल रहने के बाद भारत को 40वें मिनट में पेनाल्टी मिला. इस बार हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर भारत को 1-1 से बराबरी दिला दी. तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनटों में भारत की ओर से कुछ अच्छे मूव देखने को मिले. इस बार वरुण ने एक शानदार पास ललित उपाध्याय को दिया. हालांकि ललित गेंद को अपने काबू में नहीं रख पाए और तीसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर पर रही. मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर में 47वें मिनट में भारत को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब सिमरनजीत सिंह ने कोथाजीत सिंह से मिले पास पर गेंद को बेल्जियम के गोलपोस्ट में डाल दिया. भारत ने अब मैच में 2-1 की महत्वूपर्ण बढ़त हासिल कर ली थी. वहीं, इस गोल के बाद सिमरनजीत हॉकी विश्वकप-2018 में सर्वाधिक गोल करने के मामले में नीदरलैण्डस के जेरोन हट्र्जबर्गर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गया. सिमरनजीत और हट्र्जबर्गर के अब तीन-तीन गोल हो गए हैं. मैच समाप्त होने में मात्र चार मिनट का ही समय बचा था और भारत 2-1 से आगे था. अब ऐसा लग रहा था कि भारत बाकी के चार मिनट निकालकर मैच 2-1 से अपने नाम कर लेगा. लेकिन बेल्जियम ने हार नहीं मानी और उसने आखिरी चार मिनट में गोलकीपर वाश्च निसेंट को हटाकर एक एक्सट्रा खिलाड़ी को मैदान पर उतारा. बेल्जियम को इसका फायदा भी मिला जब 56वें मिनट में सायमन गौगनार्ड ने गोल कर अपनी टीम को 2-2 से बराबरी दिला दी. मैच में इसके बाद निर्धारित समय तक और कोई गोल नहीं हो सका और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा.
  • मध्यप्रदेश ने जीती ट्रॉफी गुजरात दूसरे नम्बर पर - वेस्ट ज़ोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
    छत्तीसगढ़ एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 30 वी वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता रायपुर में संपन्न हुई - 6 प्रदेशों की इस चैंपियनशिप में 464 खिलाड़ियों ने भाग लिया - दो दिवसीय एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोवा महाराष्ट्र मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात के अलावा मेजबान छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने भाग लिया - जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत फ्लैट रेस, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, लोंग जंप, हाई जंप में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल जीते - समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक धर्मेश साहू पुलिस उप महानिदेशक श्रीमती नेहा चंपावत ने प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया - जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप। की विनर मध्य प्रदेश टीम को जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की - दूसरे नंबर पर पहुंची गुजरात टीम को रनर अप ट्राफी देकर सम्मानित किया - छत्तीसगढ़ में आयोजित जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता से प्रदेश वासियों को क्रिकेट हॉकी के बाद एथलेटिक्स का प्रदर्शन देखने का अवसर मिला - छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएस बॉम्बरा उपाध्यक्ष महेंद्र आहूजा , सचिव राधा कृष्ण पिल्लई सहित संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के अथक प्रयासों से आयोजन सफल हुआ - इस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश को 42 गोल्ड 20 सिल्वर और 19 कांस्य - गुजरात को 19 गोल्ड 27 सिल्वर 21 कांस्य - महाराष्ट्र को 14 गोल्ड 28 सिल्वर 13 कांस्य - गोवा को 6 गोल्ड 10 सिल्वर और 11 - छत्तीसगढ़ को दो गोल्ड 7 सिल्वर और 18 कांस्य एवं राजस्थान 4 गोल्ड 7 सिल्वर पदक प्राप्त हुए - CG 24 News के लिए योगिता गौर के साथ रेखा क्रिस्टोफर की रिपोर्ट
  • 30वी वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप का आज 17 अक्टूबर को रायपुर कोटा स्टेडियम में हुआ आगाज
    छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के सहयोग से 30वी वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप का 17 अक्टूबर को रायपुर कोटा स्टेडियम में उद्घाटन हुआ जिसमें 6 राज्यों की टीम छत्तीसगढ़ गोवा महाराष्ट्र मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात के लगभग 450 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया - छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन मुख्य अतिथि विक्रम सिसोदिया संयुक्त सचिव भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन उपाध्यक्ष sk गोयल संचालक बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड रायपुर गोयल टीएमटी छत्तीसगढ एसोसिएशन अध्यक्ष जीएस बम्बरा , उपाध्यक्ष महेंद्र आहूजा , महासचिव राधा कृष्ण पीले , रविधनगर ,के श्री निवास, राज, सुरेश वर्मा, सुशिल मिश्रा, शरद पारकर सहित टीम कोच मैनेजर खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल हुए जिसमें आज कई खेलों में खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया - आज का रिज़ल्ट 30 वी वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स कोटा रायपुर स्टेडियम में 6 राज्य में छत्तीसगढ़ में गोल्ड 01, रजत 01, कास्य 05, गोवा गोल्ड 01 , सिल्वर 02, तृतीय 4 , राजिस्थान प्रथम 01,दुतीय 02 , तृतीय 0 ,मध्यप्रदेश प्रथम 12, दुतीय 06, तृतीय 06, महाराष्ट्र प्रथम 08, दुतीय 07, तृतीय 03 , गुजरात प्रथम 04 ,दुतीय 09,तृतीय 08 खेल जो आज हुवा जिसमे गोला , तवा फेंक ,त्रिपाल जम्प, 100,10000मी 400 मी, उची कूद खेल में आज खिलाड़ी अपना खेल में खेल का प्रदर्शन किया - CG 24 News Report
  • वेस्ट जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप  17 - 18 अक्टूबर को रायपुर में
    30 वीं वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 17 एवम 18 अक्टूबर को कोटा स्टेडियम रायपुर में होगा | इस आयोजन में गोवा महाराष्ट्र मध्यप्रदेश राजस्थान एवं गुजरात सहित छत्तीसगढ़ के लगभग 450 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे - छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएस बामरा - उपाध्यक्ष महेंद्र आहूजा सचिव राधा कृष्ण पिल्लई ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को आगे आने में सहयोगी होगा | बाईट -- वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील शर्मा, स्वामीनाथन , हरिदास एवं सत्यन विशेष रूप से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे - यह आयोजन महिला एवं पुरुष वर्ग दोनों के लिए आयोजित है - जिसमें फ्लैट रेस - हैमर थ्रो - डिस्कस थ्रो - जैवलिन थ्रो - लॉन्ग जंप - हाई जंप की प्रतियोगिताएं होंगी | कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के कोटा स्टेडियम में 17 एवं 18 अक्टूबर को होगा | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विक्रम सिसोदिया होंगे | कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह पुलिस उप महानिदेशक सुश्री नेहा चंपावत एवं खेल व युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संचालक धर्मेश साहू द्वारा किया जाएगा| *सीजी 24 न्यूज़ के लिए योगिता गौर के साथ रेखा क्रिस्टोफर की रिपोर्ट*
  • IND vs ENG: सावधान विराट, 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी
    भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। 3-1 की बढ़त लेकर पहले ही सीरीज पर कब्जा जमाने वाली इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स की वापसी हो गई है। दूसरे टेस्ट में शतक लगातर भारत की हार में अहम भूमिका निभाने वाले वोक्स पिछले मैच में चोट की वजह से बाहर हो गए थे। विंस को टीम से बाहर कर दिया गया है, उनके स्थान पर ऑली पोप की वापसी हुई है।
  • Ind vs England : दूसरे टेस्ट में विराट का नही चला बल्ला, टीम इंडिया 107 पर ढेर
    टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 35.2 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई। जिसके जवाब में समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट गंवा कर 63 रन बना लिए हैं। ओलिवर पोप (17 रन) और जो रूट (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बेहतर नहीं कर पाया। एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते रहे। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन रविचंद्रन अश्विन (29) ने बनाए। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 23 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं क्रिस वोक्स को दो स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरेन को एक-एक विकेट मिला।
  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडेन ब्लिजार्ड ने क्रिकेट के सभी फार्मेटो से लिया संन्यास

    नई दिल्ली। बाएं हाथ के तूफानी आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडेन ब्लिजार्ड  ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का फैसला किया है। टी20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार ब्लिजार्ड को 2008 के बिग बैश फाइनल में वाका ग्राउंड पर 130 मीटर लंबा छक्का जड़ने के लिए जाना जाता है। वह बिग बैश लीग की पांच खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे। इनमें इस साल का खिताब जीतने वाली सिडनी थंडर्स की टीम भी शामिल है। उनके क्लब सिडनी थंडर्स ने बुधवार को इस बात की घोषणा की।
     
    ब्लिजार्ड को आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग करने का भी मौका मिला था, ब्लिजार्ड को ये मौका 2011 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मिला। 33 वर्षीय ब्लिजार्ड ने अपने 13 साल लंबे करियर में 21 प्रथम श्रेणी मैच, 41 लिस्ट एक मैच और 98 टी20 मैच खेले। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 132.57 की औसत से 2043 रन बनाए। 21 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 966 रन बनाए जबकि लिस्ट एक क्रिकेट में उनके नाम 733 रन दर्ज हैं।