Sports News
  • बीसीसीआई के दखल के बाद शमी के वीजा को मिली मंजूरी

    नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के वीजा को अमेरिका द्वारा मंजूरी दिलाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को हस्तक्षेप करना पड़ा। दरअसल, घरेलू हिंसा का आरोप और पुलिस रिकॉर्ड होने के कारण अमेरिका ने पहले शमी के वीजा को मंजूरी नहीं दी जिसके कारण बीसीसीआई को हस्तक्षेप करना पड़ा।

    Mohammed Shami, indian Blower

    आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पारिवारिक मामलों में पुलिस रिकॉर्ड होने कारण खिलाड़ी के वीजा को मंजूरी नहीं दी गई, लेकिन बोर्ड ने दूतावास को एक चिट्ठी लिखी जिसके बाद यह मामला साफ हो गया।

    अधिकारी ने कहा, “शमी और उनकी पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था जिसके कारण पुलिस सत्यापन में कुछ दिक्कतें पेश आईं, लेकिन बीसीसीआई ने दूतावास को चिट्ठी लिखी और मामला सुलझा लिया गया।”

    पिछले साल मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद शुरू हुआ था। इस दौरान हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार जैसे संगीन आरोप लगाए थे।

  • तो क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनबन हो गई है जगजाहिर ?

    नई दिल्ली। विश्वकप 2019 के सेमीफाइल में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त पाने के बाद भारतीय टीम में दो फाड़ की खबरें सामने आने लगी थीं। कहा जाने लगा कि एक धड़ा विराट कोहली और दूसरा धड़ा रोहित शर्मा का है। इन आशंकाओं को मजबूती तब मिलने लगी जब रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अनफॉलो कर दिया।

    बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने हाल ही में कप्तान विराट कोहली और बाद में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली और रोहित के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और टीम में दरार है।

    इसको लेकर अनुष्का शर्मा ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है, ’एक समझदार व्यक्ति एक बार कुछ भी नहीं बोला, गलत धारणाओं के बीच सिर्फ सच चुप्पी से हाथ मिला सकता हैं।’ ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ने अनुष्का शर्मा को जिस प्रकार सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया हैं, उसी के जवाब में अनुष्का शर्मा ने यह पोस्ट किया हैं। हालांकि ये सिर्फ कयास ही है।

    दरअसल एक रिपोर्ट की मानें तो वर्ल्ड कप के दौरान कोच और कप्तान के एकतरफा फैसले, टीम चयन में गलतियां और मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को पर्याप्त मौके न देने की वजह से भारतीय टीम दो खेमों में बंट गई थी। इन दो धड़ों में, एक कप्तान कोहली, कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ था तो वहीं दूसरा धड़ा इस वर्ल्ड कप के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे रोहित शर्मा के साथ था।

    कोहली और रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ते हुए सर्वाधिक 648 रन बनाए जबकि विराट कोहली एक भी शतक नहीं लगा सके। इसी वजह से बीसीसीआई में एक हिस्सा इस बात से प्रभावित दिखा कि कप्तानी की जिम्मेदारी का बंटवारा होना चाहिए और रोहित को सीमित ओवरों की जबकि कोहली को टेस्ट कप्तान दी जानी चाहिए।

    दो धड़ों की कहानी और भी है, क्योंकि रोहित शर्मा का खेमा इस बात से नाराज था कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया गया, जो भुवनेश्वर के चोटिल होने से वर्ल्ड कप में भारत के सबसे गेंदबाज बन गए थे। वहीं सेमीफाइनल में भारत के लिए लाजवाब पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा को भी कई मैचों से बाहर रखा गया।

    इसका असर कुछ ऐसा था कि सेमीफाइनल के दौरान जब भारतीय टॉप ऑर्डर के फ्लॉप रहने के बाद रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ते हुए जीत की उम्मीद जगाई तो रोहित ड्रेसिंग रूम से उनका उत्साह बढ़ाते दिखे।

    फिलहाल हम उम्मीद करते हैं कि ऐसी खबरें अफवाह तक ही सीमित रहे और दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो, जोकि भारतीय टीम के लिए बेहतर है।

  • पीकेएल के मुंबई लेग में शामिल होंगे कोहली

    मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली प्रो-कबड्डी लीग के सातवें सीजन के मुंबई लेग में शामिल होंगे।

     

    कोहली शनिवार से शुरू होने वाले लेग में कबड्डी के रोमांचक खेल का लुत्फ उठाएंगे।

    मुंबई लेग का पहला मैच महाराष्ट्र डर्बी होगा, जो यू-मुम्बा और पुनेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले कोहली राष्ट्रगान भी गाएंगे।

    यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि यू-मुम्बा के पूर्व कप्तान अनुप कुमार सातवें सीजन में पुनेरी पल्टन के कोच बने हैं।

    भारतीय कप्तान मुंबई के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) के स्टेडियम में मौजूद होंगे और दर्शकों के साथ मैच का आनंद लेंगे।

    दिन का दूसरा मैच बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा।

  • सितंबर में इतिहास रच देंगी हिमा दास!

    नई दिल्ली। भारत की गोल्डन क्वीन हिमा दास एक के बाद दूसरा इतिहास बनाने की राह पर हैं। स्प्रिंट रेसों में पांच गोल्ड जीत चुकीं हिमा अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में दस्तक देने के मुहाने पर हैं। ये वर्ल्ड चैंपियनशिप सितंबर महीने में दोहा में आयोजित की जाएगी। हिमा का इसमे जीत हासिल करना एक बेशकीमती सपने के साकार होने जैसा होगा।

    hima das 2

    हिमा दास के सामने असली चुनौती इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन के रैंकिंग सिस्टम से पार पाने की है। यह रैंकिंग सिस्टम वर्ल्ड चैंपियनशिप की पात्रता को तय करता है।

    hima das

    हिमा दास ने जिन प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीता है, उनकी रैंकिंग ई और एफ श्रेणी की है। हिमा फिलहाल महिलाओं की 200 मीटर में विश्व मे 174 वें स्थान पर हैं जबकि अपनी फ़ेवरेट 400 मीटर रेस में उनकी रैंकिंग काफी बेहतर है। वे इसमे 1141 के स्कोर के साथ 57वें स्थान पर हैं।

    Hima Das

    महिलाओं के वर्ग में उनकी ओवर ऑल रैंकिंग 947 है। अब एक नज़र 200 मीटर और 400 मीटर कैटेगरी में हिमा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर डालते हैं। 200 मीटर रेस में उनकी सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग 122 जबकि 400 मीटर में यह 18वें स्थान पर है। ऐसे में दोहा में पदक जीतने के लिए हिमा को जी जान लगा देने की ज़रूरत होगी। हिमा दास जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं, उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही ये मंज़िल भी पार कर लेंगी।

  • कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, अब IPL में नहीं बिकेंगे खिलाड़ी !

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के लिए क्रिकेट प्लेयर्स की 'बोली' लगाए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई। याचिका में कहा गया है 100 साल पहले से पूरी दुनिया में Human Auctioning पर पाबंदी है लेकिन हमारे यहाँ आज भी जारी है। याचिका में कहा गया है कि हमारे यहां सांसद (गौतम गंभीर) और आर्मी के कर्नल (महेंद्र सिंह धोनी) भी सेल में उपलब्ध हैं।

     

    delhi-high-court

     

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों की नीलामी को चुनौती देते हुए इसे रोकने को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है। मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी। यह जनहित याचिका सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर शर्मा द्वारा दायर की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि लीग में खिलाड़ियों की बोली लगाना संवैधानिक और वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।

     

     

    सुधीर शर्मा ने अपनी याचिका में सरकार से 'अंतरराष्ट्रीय मानव नीलामी' से संबंधित मामले को देखने के लिए निर्देश देने की मांग की है। याचिका में यह भी कहा गया है कि नीलामी के माध्यम से मानव बोली लगाने और बेचने के खतरे को नियंत्रित करने, प्रतिबंध लगाने, रोकने और रोकने में सरकार विफल रही है। याचिका में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई के निर्देश देने की भी मांग की गई है।

  • अब टीम इंडिया की जर्सी से हटेगा चीनी कंपनी का नाम, इस भारतीय कंपनी को मिला मौका...

    नई दिल्ली। पिछले दो सालों से भारतीय टीम की जर्सी पर चीनी मोबाइल निर्माता कंपीन ओप्पो का नाम छपा मिलता था। बीसीसीआई के साथ कंपनी ने पांच सालों का करार किया था, लेकिन अब खुद कंपनी पीछे हटने वाली है। ओप्पो की जगह अब भारतीय कंपनी बायजू(BYJU’S) का नाम नजर आएगा।

    indian team

    अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वेस्टइंडीज़ के दौरे के बाद ओपो का नाम जर्सी से हट जाएगा। मार्च 2017 में ओपो को ये राइट्स 1079 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए मिले थे। लेकिन कंपनी ने करीब ढाई साल के बाद ही इसे छोड़ने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई इसके लिए नए सीरे से कोई नीलामी नहीं प्रक्रिया नहीं शुरू करेगी, बल्कि ओपो ने खुद ये राइ्ट्स बायजू को दे दिए हैं। कहा जा रहा है कि ओपो को लग रहा है कि उसने इसके लिए जरुरत से ज्यादा पैसे खर्च कर दिए।

    indian team 1

    बीसीसीआई को इससे कोई घाटा नहीं होगा. बाकी बचे हुए पैसे अब बायजू से लिए जाएंगे। ओपो को बाइलैट्रल सीरीज़ के हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4.6 करोड़ देने पड़ते थे। जबकि आईसीसी और एशिया कप के मुकाबलों के लिए कंपनी को हर मैच में 1.92 करोड़ रुपये बीसीसीआई को देना होता था। यानी अब ये पैसे बायजू को देने होंगे। इससे पहले स्टार इंडिया जर्सी पर नाम के लिए बीसीसीआई को बाइलैट्रल सीरीज़ के मैच के लिए सिर्फ 1.92 करोड़ देती थी। इसके अलावा स्टार को आईसीसी और एशिया कप के मुकाबले के लिए सिर्फ 61 लाख देने पड़ते थे।

    byjus

    26 हजार करोड़ रुपए की कंपनी BYJU’S को रविंद्रन ने खड़ा किया था। इसी सील इस कंपनी ने अमेरिका की कंपनी OSMO को खरीदा था। बायजू की ऑनलाइन कोचिंग कंपनी के जरिए सालाना कमाई 260 करोड़ रुपए हो चुकी है। शाहरुख खान कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर हैं। अगले 3 साल में कंपनी ने अपने रेवेन्यू का लक्ष्‍य 260 करोड़ से बढ़ाकर 3250 करोड़ करने का रखा है।

  • विराट कोहली से बढ़े मतभेद, क्या रोहित शर्मा ने अब अनुष्का को भी कर दिया अनफॉलो?

    मुंबई:भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेदों की खबरें वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया के बाहर होने के बाद से लगातार जारी हैं. हालांकि इसे लेकर प्रशासकों की समिति ने भी कहा है कि ये सभी अफवाहें हैं, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है. कई लोग भले ही इसे अफवाह मानते हों, लेकिन रोहित शर्मा के हालिया कदम से इन अफवाहों को बल जरूर मिला है.

    अगर मुंबई मिरर की रिपोर्ट पर विश्वास करें तो रोहित शर्मा ने विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनफॉलो कर दिया है. रोहित शर्मा काफी पहले ही विराट कोहली को अनफॉलो कर चुके हैं जब दोनों के बीच मतभेदों की खबरें उड़नी शुरू ही हुई थीं. वहीं, विराट कोहली अब भी रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजहेद को फॉलो करते हैं, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है. क्या वास्तव में रोहित ने दोनों को अनफॉलो कर दिया है? क्या रोहित उन्हें फॉलो करते भी थे और ये सब अफवाहें हैं? जो भी हो, इन सभी सवालों का जवाब तो ये दोनों खिलाड़ी ही दे सकते हैं.

  • विराट कोहली को अब तक नहीं हो रहा यकीन, बेहतर करने के बाद भी कैसे वर्ल्ड कप के फाइनल से बाहर हो गई टीम इंडिया

    इंटरनेट डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड से हार गया और फाइनल मैच से बाहर हो गया। सभी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी भारत फाइनल तक नहीं पहुंच सका, इसका दुख अभी तक सबको है। सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। वहीं सभी जानना चाहते थे कि विराट इस हार को लेकर क्या सोचते हैं। खबरों के अनुसार हालहि में विराट ने एक इंटरव्यू में इस बारे में अपनी राय रखी।

  • वेस्टइंडीज में यह कारनामा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं युवराज, अभी तक बरकरार है रिकॉर्ड

    नई दिल्ली: भारतीय टीम वर्ल्ड के सेमीफाइनल में हार गई। इसके कई कारण हैं, लेकिन एक बड़ा कारण भारतीय मिडिल ऑर्डर का फेल होना भी है। इंडिया मिडिल ऑर्डर के परेशानी से आज भी जूझ रहा है। टीम का अगला दौरा वेस्टइंडीज का है, जहां 3 टी-20 तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।  इन सब मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान किया जा चुका है। भारतीय वनडे टीम की जो नंबर चार पर एक स्थाई बल्लेबाज की खोज में लगातार लगी है। नंबर चार पर एक स्थाई बल्लेबाज की कमी टीम इंडिया को विश्व कप में भी खली जहां पर लोकेश राहुल, विजय शंकर और फिर रिषभ पंत का आजमाया गया। टीम इंडिया की किस्मत खराब थी कि धवन चोटिल हो गए और लोकेश को ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी और इसके बाद की कहानी आप सबको पता है।

    भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। युवी के जाने के बाद से भारतीय टीम लगातार नंबर चार की परेशानी जूझ रहा है।  अब युवराज सिंह को यहां पर याद क्यों किया गया इसके पीछे बेहद दिलचस्प किस्सा है। टीम इंडिया इससे पहले भी कई बार वेस्टइंडीज जा चुकी है पर चौथे नंबर पर भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह ने जो कमाल किया था वो और कोई नहीं कर पाया। युवराज सिंह भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में शतक लगाया था।

  • ड्रेसिंग रूम में अब नहीं है किसी को डांटने वाला माहौल:विराट

    वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया अगले मिशन यानी वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों में जुट गई है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ काफी युवा खिलाड़ी भी इस दौरे का हिस्सा हैं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी भविष्य के लिए तैयार हो रहे हैं.

    इन युवा खिलाड़ियों को लय से भटकने से रोकने के लिए कप्तान विराट कोहली भी मदद कर रहे हैं. इसका खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि वे युवा खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए लगातार उनसे बात करते हैं. विराट कोहली ने कहा कि अगर आप प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं तो फिर कई चीजें आपका ध्यान भटका सकती हैं.

    दोस्ताना है ड्रेसिंग रूम का माहौल
    भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए साक्षात्कार में कहा कि मैंने भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई गलतियां की थीं. उन्होंने साथ ही कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल इन दिनों बहुत दोस्ताना है. युवा खिलाड़ी आराम से अपनी बात रख सकते हैं. कोहली के अनुसार, ''डांटने वाला माहौल अब तो चेंज रूम में है ही नहीं. मैं जितना दोस्ताना कुलदीप यादव के साथ हूं, उतना ही एमएस धोनी के साथ भी हूं. ऐसा माहौल है कि कोई भी किसी से कुछ भी कह सकता है. मैं तो उनके पास जाकर कहता हूं कि देख, मैंने ये गलतियां की हैं, तू मत कर.

  • खुलासा : कप्तानी बचाने के लिए नहीं, बल्कि ये काम करने वेस्टइंडीज जा रहे हैं विराट कोहली!

    वर्ल्ड कप के बाद आराम करने का फैसला कर चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली आखिर वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए क्यों तैयार हो गए, इस बात का जवाब अब मिल गया है. दरअसल, वर्ल्ड कप के दौरान ही खबर आ गई ‌थी कि विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे और क्रिकेट से थोड़े समय के लिए ब्रेक लेंगे.

    मगर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद आलोचनाओं से घिरने वाले विराट कोहली ने अचानक वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए अपनी उपलब्‍धता जता दी. इसे लेकर ये भी कहा गया कि विराट कोहली अपनी कप्तानी बचाने के लिए विंडीज दौरे पर जाने के लिए राजी हुए हैं. मगर इसे लेकर अब कुछ और ही सच्चाई सामने आ रही है.

  • एंडरसन के पास दोबारा नंबर-1 गेंदबाज बनने का मौका

    लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास दोबारा आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बनने का मौका है और वह इस चीज को ध्यान में रखते हुए आगामी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने वाले प्रतिष्ठित एशेज सीरीज से पहले बुधवार को इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी।


    एंडरसन (862) फिलहाल, रैकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद है। उन्हें पिछले नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के कगीसो राबाडा ने पहले पायदान से धकेल दिया था। आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (862) फिलहाल, पहले पायदान पर काबिज हैं और शीर्ष दो खिलाड़ियों के बीच 16 अंकों का अंतर है।


    राबाडा तीसरे पायदान पर मौजूद हैं और उनके कुल 851 अंक हैं। एंडरसन के साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड 19वें स्थान पर काबिज हैं और उनकी नजरें शीर्ष-20 खिलाड़ियों में बने रहने पर होगी।

    james anderson
    इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट छठे नंबर पर काबिज हैं जबकि जॉनी बेयरस्टो और जॉस बटलर क्रमश: 26वें और 27वें पायदान पर मौजूद हैं। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड चौथे नंबर पर मौजूद है और अगर आयरलैंड के खिलाफ वह मैच जीत जाती है तो उसकी रैंकिंग पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।