Sports News
  • World Cup 2019: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

    बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे बेहद ही अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी था.अगर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करता तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी चली जाती. टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को अब कम से कम 400 रन बनाने की जरूरत है और उसे बांग्लादेश को सिर्फ 84 रन पर ऑल आउट करना होगा. अगर पाकिस्तान यह मुकाबला 316 रन से जीतने में कामयाब हो जाता है तो वह सेमीफाइनल में जगह बना सकता है.इस अहम मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.अगर बांग्लादेश यह मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो यह बांग्लादेश की वर्ल्ड कप में चौथी जीत होगी और इस जीत से प्वाइंट्स टेबल में उसके 9 प्वाइंट हो जाएंगे. श्रीलंका के इंडिया से हारने की स्थिति में बांग्लादेश के पास प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रहने का मौका रहेगा.

  • World Cup 2019 :  न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डेनियल विटोरी का बड़ा बयान,लगातार तीन हार का नहीं पड़ेगा न्यूजीलैंड पर कोई असर...

     न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी मानते हैं कि आईसीसी विश्व कप में लगातार तीन हार से उनकी टीम के सेमीफाइनल में प्रदर्शन पर विपरीत असर नहीं होगा। कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वह 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर रही। इस टीम ने शुरुआत तो काफी धमाकेदार किया था और शुरुआती छह में से पांच मैच जीते थे। उसका एक मैच बारिश में धुला था लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार मिली।कीवी टीम इस वक्त 11 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. अच्छे नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है. हालांकि न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की पुष्टि पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच के बाद ही होगी.विटोरी ने कहा, "न्यूजीलैंड के नजरिए से लगातार तीन मैच हारना अच्छी बात नहीं लेकिन इससे मेरी नजर में टीम के आगे के प्रदर्शन पर कोई विपरीत असर नहीं होगा. मैं टीम के कुछ खिलाड़ियों को जानता हूं और मेरा विश्वास है कि यह टीम जीत की पटरी पर लौटते हुए खिताब तक पहुंचेगी."

  • World Cup 2019 :  बांग्लादेश के खिलाफ 500 रन बनाने की कोशिश करेंगे- सरफराज अहमद

    World Cup 2019  : पाकिस्तान आज वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगा. इंग्लैंड के हाथों न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है. हालांकि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अब तक सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और दावा किया है कि उनकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ 500 रन बनाने की कोशिश करेगी.सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 400 रन बनाने की जरूरत है और उसे बांग्लादेश को 84 रन पर ऑलआउट करके मुकाबले को 316 रन से जीतना होगा. सिर्फ इसी स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकता है. अगर बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी संभावना भी खत्म हो जाएगी.

  • एशिएन पैरा ओलम्पिक चैंपियनशिप - जिंदल के श्रीमंत का हुआ गोल्ड

    रायपुर, 12/06/19। एशिया आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में जिंदल स्टील रायपुर मे कार्यरत भिलाई, छत्तीसगढ के खिलाडी श्रीमंत झा ने स्वर्ण पदक पर पुनः कब्जा बना लिया है। श्रीमंत ने फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को सीधे मुकाबलों में हरा कर इस प्रतियोगीता का खिताब भारत के नाम किया है। श्रीमंत की  जीत से देश,  राज्य और संस्थान जिन्दल स्टील को गौरवान्वित किया है। एशिया चैंपियन शिप में श्रीमंत का मुकाबला  कजाकिस्तान के खिलाड़ी से हुआ। पच्यससी किलो वेट में खेलने वाले श्रीमंत ने कजाकिस्तान के खिलाड़ी को बुरी तरह पछाड दिया। मैच कजाकिस्तान के ग्राम कारा ओई में खेला गया। यह खिलाडी वह आर्म रेस्लिंग का वजुद है, जो पहले भी 11 पदक जीत कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर चुका है। वे जिंदल की रायपुर इकाई मे एक लम्बे समय से कार्यरत हैं। जिंदल के इकाई प्रमुख ने उन्हें उनकी इस मील का पत्थर साबित होने वाली सफलता पर बधाई दी है।

  • 100 छक्कों का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बनी KKR, राजस्थान से हारकर बनाया ये रिकॉर्ड

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर गुरुवार को खेले गए IPL-12 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद केकेआर की टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में छक्के मारने का शतक पूरा कर लिया.

    केकेआर आईपीएल के 12वें सीजन में 100 छक्के का आंकड़ा छूने वाले पहली टीम बन गई है. केकेआर के बाद दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

    आईपीएल 12 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें-

    > कोलकाता नाइट राइडर्स - 109 छक्के

    > किंग्स इलेवन पंजाब - 83 छक्के

    > रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु/मुंबई इंडियंस - 74 छक्के

    सबसे ज्यादा छक्के की रेस में कोलकाता के पहले नंबर पर काबिज होने का सबसे बड़ा कारण उनकी टीम में आंद्रे रसेल का होना है. बता दें कि कोलकाता के सिक्सर किंग आंद्रे रसेल ने अकेले 42 छक्के मारे हैं. उनके अलावा कोलकाता की टीम से नीतीश राणा ने 18, क्रिस लिन ने 13, दिनेश कार्तिक ने 12 और सुनील नरेन ने 9 छक्के लगाए हैं.


    आईपीएल 12  में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

    > आंद्रे रसेल- 42 छक्के

    > क्रिस गेल- 32 छक्के

    > एबी डिविलियर्स- 25 छक्के

    > डेविड वॉर्नर- 19 छक्के

    > किरोन पोलार्ड - 18 छक्के

    गुरुवार को खेले गए मैच में राजस्थान की टीम ने कोलकाता को तीन विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 97) की सर्वश्रेष्ठ पारी के सहारे छह विकेट पर 175 रनों का स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान ने 19.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

    पूर्व चैम्पियन राजस्थान की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और वह 8 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. इस जीत से राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम है. वहीं, दो बार की चैम्पियन कोलकाता की 11 मैचों में यह 7वीं और लगातार छठी हार है. टीम 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.

  • RCB ने आईपीएल में बनाया नया रिकॉर्ड, केवल 12 गेंदों पर बनाए 48 रन

    बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजों ने आखिरी के 2 ओवरों में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. बेंगलुरु ने अंत के दो ओवरों में 48 रन बनाकर आईपीएल में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.

    इसी के साथ विराट कोहली की टीम ने आईपीएल के इतिहास में किसी भी मैच में अंत के 2 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड बना डाला. उससे पहले आईपीएल के इतिहास में अंत के 2 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड चार टीमों के नाम था. इन चार टीमों ने आखिरी के दो ओवरों में 45-45 रन बनाए थे. लेकिन अब बेंगलुरु ने बुधवार को अंत के दो ओवरों में बिना विकेट खोए 48 रन ठोक कर यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

    अंत के दो (19वें और 20वें) ओवर  में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली आईपीएल की टीमें...

    > 48-0 RCB v KXIP (बेंगलुरु, 23 अप्रैल, 2019)

    > 45-1 CSK v RCB (चेंन्नई, 2012)

    > 45-2 RCB v GL (बेंगलुरु, 2016)

    > 45-1 DD v RPS (पुणे, 2017)

    > 45-0 MI v CSK (मुंबई, 2019)

    बुधवार को खेले गए आईपीएल के इस मैच में बेंगलुरु ने 19वें ओवर में 21 रन और 20वें ओवर में 27 रन बटोरे. इन दो ओवरों में बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने 6 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं, बुधवार को बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करने वाली पंजाब की टीम अंत के दो ओवरों में 4 विकेट खोकर 12 रन ही बना सकी. पंजाब ने 19वें ओवर में दो विकेट खोकर 3 रन बनाए और 20वें ओवर में 2 विकेट खोकर 9 रन बनाए.

    रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में के इस अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराया. डिविलियर्स ने 44 गेंद में 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेलने के अलावा मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 46) के साथ 5वें विकेट के लिए 121 रन की अटूट साझेदारी भी की.

    स्टोइनिस ने 34 गेंद का सामना करते हुए 3 छक्के और 2 चौके मारे. सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी 43 रन की पारी खेली. इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आरसीबी की टीम अंतिम सात ओवर में 103 रन जुटाने में सफल रही. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 185 रन पर रोक दिया. इसी के साथ बेंगलुरु ने 17 रन से जीत दर्ज की.

  • मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा मुकाबला, जानिए टीम 11 में किसने बनाई जगह

    नई दिल्ली.  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) का 12वां सीजन जारी है. इस सीजन में अब तक कई कड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. आईपीएल का ये सीजन अब तक धमाकेदार गुजर रहा है. आईपीएल सीजन 12 में आज यानि शनिवार 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच राजस्थान टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. मुंबई की टीम का आईपीएल सीजन अब तक शानदार रहा है.

    मुंबई इंडियंस की टीम ने इस आईपीएल सीजन अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 6 मैचों में जीत मिली है. वहीं तीन मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है. मुंबई की टीम आईपीएल पॉइंट टेबल में 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. अब उसकी नजर नंबर एक पर पहुंचने पर होगी.

    वहीं राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की बात करें तो उसने इस आईपीएल सीजन 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 2 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 6 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है. राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ सांतवें स्थान पर है. दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ियों की भरमार है. मुकाबले से पहले जानिए ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.

    मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्वांटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.

    मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, बेन कटिंग, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह.

    राजस्थान रॉयल्स की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वरुण एरॉन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमान बिड़ला, जोस बटलर, प्रशांत चोपड़ा, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, धवल कुलकर्णी, लियम लिविंगस्टोन, महिलपाल लोमरोर, सुधेसन मिधुन, रियान प्राग, शुभम रंजने, संजू सैमसन, शशांक सिंह, स्टीव स्मिथ, ईश सोढ़ी, बेन स्टोक्स, ओशाने थॉमस, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा.

    राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ/बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी.

     

  • किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट से जीता मैच, इन बल्लेबाजों ने दिखाया बिखेरा जलवा

    आईपीएल सीजन-12 में सोमवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, ये मुकाबला मोहाली के मैदान पर था जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.151 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने रोमांचक घमासान में 1 गेंद रहते 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो क्रिस गेल 14 गेंद में महज 16 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने मोर्चा संभाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने एक बड़ी और सधी साझेदारी की, जो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी रही, हलांकि मयंक अग्रवाल 43 गेंद में 55 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन लोकेश राहुल ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा, और आखिर में टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. लोकेश राहुल ने 53 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौका और 1 सिक्सर लगाया, डेविड मिलर 1 रन बनाकर, और मंदीप सिंह 2 रन बनाकर आउट हो गए.सनराइजर्स के गेंदबाजों ने गेंदबाजी तो सधी की, लेकिन अफसोस टीम को जीत न दिला सके, सनराइजर्स के गेंदबाजों में 2 विकेट संदीप शर्मा ने हासिल किए, इसके अलावा 1 विकेट  राशिद खान और 1 विकेट सिद्धार्थ कौल ने हासिल किए.सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए. सनराइजर्स की ओर से एक बार फिर से डेविड वार्नर ने शानदार खेल दिखाया, और 62 गेंद में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौका और 1 सिक्सर लगाया, इसके अलावा विजय शंकर ने 26 रन बनाए,  27 गेंद का सामना किया. मनीष पांडे ने 15 गेंद में 19 रन की पारी खेली, जॉनी बेयरस्टो 1 रन ही बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद नबी ने 7 गेंद में 12 रन की पारी खेली. दीपक हुड्डा 3 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे, दीपक हुड्डा ने अपनी इस पारी में 2 चौका  और 1 सिक्सर लगाया.किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों में मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और आर अश्विन तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया.

    इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को बहुत फायदा हुआ, और वो सीधे छठवें नंबर से तीसरे पायदान पर आ गई, अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 6 मैच में 4 मैच जीत लिए हैं तो वहीं 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

    इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 मैच में 3 मैच हारे हैं और 3 मैच जीते हैं इसके साथ ही सनराइजर्स की टीम चौथे नंबर पर  खिसक गई है.

  • प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह ने  भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी -

    मुख्यमंत्री से प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह ने की सौजन्य मुलाकात

     

        रायपुर 11 फरवरी 2019

     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान हरभजन सिंह ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। हरभजन सिंह ने मुख्यमंत्री को अपना हस्ताक्षर युक्त बल्ला भी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस भेंट के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हरभजन सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे।
     

     
  • 24 फरवरी को रायपुर में तीसरी हॉफ मैराथन का आयोजन विभिन्न मैराथन में 32 लाख रूपये के पुरस्कार ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी धावकों के उत्साहवर्धन के लिए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहेंगे उपस्थित
    खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर की रायपुर हॉफ मैराथन का आयोजन 24 फरवरी 2019, रविवार अटल नगर रायपुर में प्रातः 7.30 बजे किया जायेगा, यह मैराथन का तीसरा संस्करण होगा। मैराथन में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के धावकों के साथ राज्यों के युवाओं, विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। मैराथन विभिन्न वर्गाे में महिला-पुरूष व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर एवं दिव्यांगों के लिए 3 किलोमीटर, ट्रायसिकल रेस व दृष्टि बाधितों के लिए 1 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जायेगी। जिसके विजेताओं को लगभग 32 लाख के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। 
    धावकों के उत्साहवर्धन के लिए इंटरनेशनल स्पोट्स पर्सनलिटी को आमंत्रित किया जायेगा, इसके साथ ही कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी आयोजन के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किये जायेंगे। मैराथन में भाग लेने वाले धावक का ऑनलाईन पंजीयन विभाग की वेबसाईट एचटीटीपीस्लेसस्लेसस्पोट्एसवायडब्ल्यूडॉटसीजीडॉटजीओव्हीडॉटइन http://sportsyw.cg.gov.in में मैराथन रजिस्ट्रेशन फार्म एवं मोबाईल एप से रजिस्ट्रेशन के लिए गुगल प्ले स्टोर से रायपुर हॉफ मैराथन 2019 डाउन लोड कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, सरदार वल्लभभाई पटेल अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, जीई रोड रायपुर कार्यालय और दूरभाष नम्बर  0771-2263178 से संपर्क किया जा सकता है। ऑनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2019 है। 
  • test
    test 09-Feb-2019

    देना आरसेटी, रायपुर द्वारा प्रस्तावित आवासीय प्रशिक्षण दोपहिया वाहन मेकेनिक के लिए आगामी 28 जनवरी से 26 फरवरी 2019 तक 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए आगामी 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित की गई है। प्रशिक्षण के लिए रायपुर, गरियाबंद और बलौदाबाजार जिले के पुरूष आवेदक आवेदन कर सकता है। इस प्रशिक्षण के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। आवेदक को राशन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटो और पांचवी, आठवी अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना होगा।

     

    देना आरसेटी, रायपुर द्वारा प्रस्तावित आवासीय प्रशिक्षण दोपहिया वाहन मेकेनिक के लिए आगामी 28 जनवरी से 26 फरवरी 2019 तक 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए आगामी 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित की गई है। प्रशिक्षण के लिए रायपुर, गरियाबंद और बलौदाबाजार जिले के पुरूष आवेदक आवेदन कर सकता है। इस प्रशिक्षण के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। आवेदक को राशन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटो और पांचवी, आठवी अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना होगा।

     

     

     

     

     

     

     

    देना आरसेटी, रायपुर द्वारा प्रस्तावित आवासीय प्रशिक्षण दोपहिया वाहन मेकेनिक के लिए आगामी 28 जनवरी से 26 फरवरी 2019 तक 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए आगामी 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित की गई है। प्रशिक्षण के लिए रायपुर, गरियाबंद और बलौदाबाजार जिले के पुरूष आवेदक आवेदन कर सकता है। इस प्रशिक्षण के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। आवेदक को राशन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटो और पांचवी, आठवी अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना होगा।

     

    देना आरसेटी, रायपुर द्वारा प्रस्तावित आवासीय प्रशिक्षण दोपहिया वाहन मेकेनिक के लिए आगामी 28 जनवरी से 26 फरवरी 2019 तक 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए आगामी 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित की गई है। प्रशिक्षण के लिए रायपुर, गरियाबंद और बलौदाबाजार जिले के पुरूष आवेदक आवेदन कर सकता है। इस प्रशिक्षण के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। आवेदक को राशन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटो और पांचवी, आठवी अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना होगा।

     

     

     

     

     

     

    देना आरसेटी, रायपुर द्वारा प्रस्तावित आवासीय प्रशिक्षण दोपहिया वाहन मेकेनिक के लिए आगामी 28 जनवरी से 26 फरवरी 2019 तक 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए आगामी 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित की गई है। प्रशिक्षण के लिए रायपुर, गरियाबंद और बलौदाबाजार जिले के पुरूष आवेदक आवेदन कर सकता है। इस प्रशिक्षण के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। आवेदक को राशन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटो और पांचवी, आठवी अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना होगा।

  • ग्रैंड न्यूज़ ने जीता क्रिकेट मैच का फाइनल - प्रेस क्लब रायपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट मड़ई
    प्रेस क्लब रायपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट मडई के फाइनल में IBC24 और ग्रैंड न्यूज़ के बीच टक्कर हुई - जिसमें पहले खेलते हुए आईबीसी की टीम ने 93 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया - परंतु ग्रैंड न्यूज़ की टीम ने भी इस स्कोर का पीछा करते हुए चौका मारकर लक्ष्य को पूरा किया और ट्रॉफी पर कब्जा किया - इस अवसर पर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, उन्होंने दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में मारे गए चौके छक्के और खिलाड़ियों के आउट होने के क्रम को देखकर क्रिकेट का आनंद लिया - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्रिकेट मडई की विजेता टीम ग्रैंड न्यूज़ के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की - साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से विजेता ग्रैंड न्यूज़ टीम को 51हजार रुपये रनर अप टीम आईबीसी को 41 हजार रूपये के साथ दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दस - दस हजार रुपये देने की घोषणा की - *सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट*