Sports News
  • T20I में विराट कोहली ने की रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

    टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 59 रनों की पारी खेली। टी20 इंटरनेशनल में ये 21वां मौका था, जब विराट कोहली ने 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस तरह से उन्होंने रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड अकेले रोहित शर्मा के नाम दर्ज था।

    रोहित ने 17 हाफसेंचुरी और चार सेंचुरी के साथ 21 बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली के नाम फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में एक भी सेंचुरी दर्ज नहीं है। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 16 बार 50+ स्कोर बनाया है और वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। क्रिस गेल और ब्रेंडन मैक्कलम 15-15 बार ऐसा कर चुके हैं। विराट ने 45 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली और ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी।

  • विराट कोहली ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक, ट्वीट कर कही ये बात

    भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात स्थित एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.सुषमा स्वराज के निधन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दुख जताया है. विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुषमा जी के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ, उनकी आत्मा को शांति मिले.’विराट कोहली के अलावा पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, गौतम गंभीर और बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ट्वीट कर शोक जताया है.बता दें कि सुषमा स्वराज लंबे अरसे से बीमार चल रहीं थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. 2014 में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था. उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था.

     
     
  • वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ आखिरी मैच में कोहली, पंत के अर्धशतक, भारत ने 3-0 से जीती सीरीज

    खेल डेस्क. टॉस जीतकर कोहली ने गेंदबाजी चुनी थी और चहर ने शुरुआती तीन विकेट ले विंडीज को दबाव में ला दिया। केरन पोलार्ड ने 58 और रोवमैन पावेल ने नाबाद 32 रनों की पारी खेल विंडीज को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 146 रनों का सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया।

    इस लक्ष्य को भारत ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओशाने थॉमस ने शिखर धवन (3) का विकेट ले भारत का स्कोर 10 रनों पर एक विकेट कर दिया। फाबियान ऐलान, लोकेश राहुल (20) को 27 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजने में सफल रहे।

    अभी तक अपनी गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का शिकार हो रहे पंत ने कप्तान कोहली के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पुहंचा दिया। कोहली ने अपनी पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए।

    भारत को जब जीत के लिए 15 गेंदों पर 14 रनों की जरूरत थी तब कोहली थॉमसी गेंद पर इविन लुइस के हाथों लपके गए। कोहली ने अपनी पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। पंत ने फिर मनीष पांडे (नाबाद 2) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। पंत ने ही भारत के लिए विजयी छक्का मारा। पंत ने अपनी नाबाद पारी में 42 गेंदों का सामना किया और चार छक्कों के साथ चार चौके भी लगाए।

  • रवि शास्त्री का दोबारा टीम इंडिया का हेड कोच बनना लगभग तय...

    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच चुनने के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा नियुक्त क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) न साफ कर दिया है कि वह इस पद के लिए किसी विदेशी को चुनने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में रवि शास्त्री की पुनर्नियुक्ति तय मानी जा रही है।  सीओए ने कोच की नियुक्ति के लिए तीन सदस्यीय सीएसी की नियुक्ति की है, जिसमें पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमान गायकवाड और शांता रंगास्वामी शामिल हैं। आईएएनएस से बात करते हुए सीएसी के एक सदस्य ने कहा कि शास्त्री की देखरेख में टीम अच्छा कर रही है। ऐसे में यह लगभग तय है कि शास्त्री एक बार फिर तीनों फारमेट के लिए कप्तान नियुक्त किए गए विराट कोहली की देखरेख वाली टीम को प्रशिक्षित करेंगे।

  • वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, मैच से पहले कीरोन पोलार्ड इस मामले में पाए गए दोषी...20 प्रतिशत लगाया जुर्माना...

    वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अमेरिका के फ्लोरिडा में हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.4 के उल्लंघन के लिए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा उन्हें एक डीमेरिट अंक भी दिया गया है. यह धारा अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर का निर्देश न मानने से जुड़ी है.

    दरअसल, मुकाबले के दौरान कीरोन पोलार्ड ने अंपायर की बात को नजरअंदाज करते हुए मैदान पर सब्सीट्यूट खिलाड़ी को बुला लिया था. अंपायरों ने उन्हें ऐसा करने के लिए अगले ओवर तक इंतजार करने को कहा था, जो पोलार्ड ने नहीं किया. पोलार्ड ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया था, जिसके बाद मैच रेफरी जैफ क्रो के सामने हुई औपचारिक सुनवाई में पोलार्ड को दोषी पाया गया. इसके बाद उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाने के अलावा उन्हें एक डीमेरिट अंक भी दिया गया.

  • जम्मू-कश्मीर को लेकर गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी पर कसा तंज...

    जम्मू-कश्मीर:  विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने पर अब पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर आमने-सामने आ गए हैं. अफरीदी ने मोदी सरकार के इस अहम फैसले पर सवाल उठाए तो अब गंभीर ने यह कहकर अफरीदी पर निशाना साधा है कि मानवाधिकारों का सबसे ज्यादा उल्लंघन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में ही होता है.

    पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सोमवार को संयुक्‍त राष्‍ट्र (यूएन) से इस मामले में दखल देने की मांग की थी. अफरीदी ने कहा, 'कश्‍मीर के लोगों को संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍ताव के तहत उनके अधिकार दिए जाने चाहिए. यूएन को क्यों बनाया गया है. क्या वह सो रहा है? कश्‍मीरियों को संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रस्‍ताव के तहत उनके अधिकार दिए जाने चाहिए. जैसे हम सबके पास आजादी का अधिकार है वैसे ही. कश्‍मीर में मानवता के खिलाफ जो बिना उकसावे के अपराध और दखलअंदाजी की जा रही है उसे देखना जरूरी है.'

    इस पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अफरीदी को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'अफरीदी ने एकदम सही बात बोली है. मानवता के खिलाफ बिना उकसावे के अपराध और दखलअंदाजी हो रही है. इस मुद्दे को उठाने के लिए उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए. बस वह यह बताना भूल गए कि सभी तरह के मानवाधिकारों का उल्लंघन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हो रहा है. कोई बात नहीं, हम जल्द ही इसका समाधान कर देंगे.' बता दें कि गंभीर और अफरीदी मैदान पर भी कई बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं.

  • IND VS WI: तीसरे टी-20 मैच पर बारिश का खतरा,प्रोविडेंस स्टेडियम में है मुकाबला...

    वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज  का आखिरी मुकाबला मंगलवार 6 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय टीम शुरुआती दो मैचों में जीत का परचम फहरा चुकी है. पहले मुकाबले में टीम ने 4 विकेट, जबकि दूसरे मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रन से जीत हासिल की. अब टीम को तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना करना है. यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.

    हालांकि इस मैच से पहले प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, भारत-वेस्टइंडीज के बीच इस मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के चलते मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है. इससे करीब एक से दो घंटे के खेल का नुकसान हो सकता है. हालांकि बारिश में पूरा मैच धुलने के आसार नहीं है, लेकिन मैच पर बारिश का असर पड़ना तय माना जा रहा है.

    वैसे इस मैच के नतीजे से सीरीज के परिणाम पर कोई असर नहीं होगा. जहां विराट कोहली एंड कंपनी के पास सीरीज में क्लीन स्वीप करने का माैका है, वहीं वेस्टइंडीज के लिए यह साख की लड़ाई है. ऐसे में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज का अंत सुखद अंदाज में करना चाहेंगे.

  •  वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20  मैच  आज ...इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगा भारत...

    तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. तीसरा मैच आज यानी मंगलवार को गुयाना में खेला जाएगा. भारत ने इस टी-20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनमें से कुछ पहले दो मैचों में खेल चुके हैं. कोहली ने दूसरे टी-20 मैच के बाद ऐसे संकेत दिए थे कि यह उनके लिए बेंच पर बैठे बाकी के खिलाड़ियों का अच्छा मौका है, क्योंकि सीरीज पहले ही कब्जे में आ चुकी है. भारत तीसरे मैच में टीम में बदलाव करे इसकी संभावना काफी ज्यादा है.

    ओपनर: रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा. पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया था. विश्व कप में अंगूठे की चोट के कारण बाहर हुए शिखर धवन लय हासिल नहीं कर पाए हैं. दूसरे मैच में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन अब वनडे सीरीज में जाने से पहले उन्हें एक अच्छी पारी की जरूरत होगी.

    नंबर 3: नंबर 3 पर खुद कप्तान विराट कोहली उतरेंगे. पिछले दो टी-20 मैचों में कोहली का बल्ला खामोश रहा है.  ऐसे में कप्तान कोहली आखिरी टी-20 मैच में धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे.

    नंबर 4: नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं. मनीष पांडे का बाहर बैठना तय लग रहा है. मनीष पांडे पिछले दो टी-20 मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. मनीष के स्थान पर अय्यर को टीम में जगह मिल सकती है.

    नंबर 5: ऋषभ पंत पर विकेटकीपिंग और नंबर 5 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. टीम प्रबंधन युवा ऋषभ पंत से निराश दिख रहा है. विश्व कप में मिला जुला प्रदर्शन करने के बाद पंत का लापरवाही वाला रवैया इस सीरीज में भी जारी है. पहले दो टी-20 मैचों में वह गैरजरूरी शॉट खेल आउट हुए जो उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है. अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर स्पष्टता नहीं है जिससे पंत अब तीनों प्रारूपों में पसंदीदा विकल्प बन गए हैं.

  • गयाना: टी-20 : 3-0 की जीत हासिल करने उतरेगा भारत

    गयाना। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। तीसरा मैच मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा और भारत का लक्ष्य इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने की होगा। इसी मैच से सही मायने में भारत के वेस्टइंडीज दौरे का आगाज होगा क्योंकि अभी तक खेले गए दोनों टी-20 मैच अमेरिका में आयोजित किए गए थे और अब भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर पहुंच चुकी है।

    WI vs India

    भारत ने इस टी-20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनमें से कुछ पहले दो मैचों में खेल चुके हैं। कोहली ने दूसरे मैच के बाद ऐसे संकेत दिए थे कि यह उनके लिए बेंच पर बैठे बाकी के खिलाड़ियों का अच्छा मौका है क्योंकि सीरीज पहले ही कब्जे में आ चुकी है।

    भारत तीसरे मैच में टीम में बदलाव करे इसकी संभावना काफी ज्यादा है। पहले दो मैचों में भारत ने नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, मनीष पांडे को मौका दिया था। दो युवा खिलाड़ी बेंच पर बैठे थे उनमें दीपक चाहर, राहुल चाहर, श्रेयस अय्यर के नाम शमिल हैं। कोहली अब इन तीनों में से किसे मौका देते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। ऐसा भी हो सकता है कि कप्तान इन तीनों को आजमा लें।

    WIvIND

    सीरीज बेशक भारत के हिस्से आ गई है लेकिन कोहली ने साफ कह दिया है कि जीत उनके लिए अभी भी प्राथमिकता है इसलिए टीम प्रबंधन बड़ा जोखिम लेने से बचेगा क्योंकि टी-20 में विंडीज सबसे खतरनाक टीम और अब वह अपने घर में खेलेगी जो इस मौजूदा विजेता को पहले से कई ज्यादा खतरनाक और आत्मविश्वास से भरी बना देगा।

    ऐसे में कोहली सावधान रहना चाहेंगे क्योंकि एक हार युवाओं के मनोबल पर असर डाल सकती है। बल्लेबाजी में भारत को काम करने की जरूरत होगी क्योंकि पहले मैच में टीम बिखर गई थी और दूसरे मैच में भी तभी मजबूत स्कोर कर पाई थी जब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया था। विश्व कप में अंगूठे की चोट के कारम बाहर हुए शिखर धवन लय हासिल नहीं कर पाए हैं। दूसरे मैच में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन अब वनडे सीरीज में जाने से पहले उन्हें एक अच्छी पारी की जरूरत होगी।

    WIvIND

    वहीं टीम प्रबंधन युवा ऋषभ पंत से निराश दिख रहा है। विश्व कप में मिला जुला प्रदर्शन करने के बाद पंत का लापरवाही वाला रवैया इस सीरीज में भी जारी है। पहले दो टी-20 मैचों में वह गैरजरूरी शॉट खेल आउट हुए जो उनकी अपरिपक्वता तो दर्शाता है। मनीष पांडे का बाहर बैठना तय लग रहा है। उनके स्थान पर अय्यर को टीम में जगह मिल सकती है।

  • राजधानी रायपुर तीसरे नंबर पर  - दुर्ग टॉप पर
    रायपुर - छत्तीसगढ़ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आज समापन रविवार को कोटा स्टेडियम में हुवा यह चैंपियनशिप 2 से 4 अगस्त तक आयोजित किया गया जिसमें विजेता 52 मेडल के साथ दुर्ग , उपविजेता बालोद 43 मेडल व तीसरे नम्बर पर रायपुर 30 मेडल हासिल किये ! यह आयोजन छत्तीसगढ़ एथलेटिक एसोसिएशन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा रायपुर एथलेटिक संघ के दुवारा संम्पन हुवा ! समापन अवसर के मुख्य अथिति विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा, सचिव राधाकृष्णन पिल्लई के उपथिति में सम्पन्न हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रदेश के कुल 20 जिलों से 350 एथलेटिक्स खिलाड़ी शामिल हुए हैं। प्रमुख जिलों में रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, गरियाबंद, बालोद, कबीरधाम, अंबिकापुर कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, रायगढ़ सहित विभिन्न जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए । विधायक विकास उपाध्याय ने सभी खिलाडीयो को मेहनत कर आगे आने के लिए प्रयास करने की बात कही ! श्री जीएस बम्बरा ने सभी जिले से आये खिलाडी व कोच टीममेनेजर को बधाई दी ओर कहा कि आए हुए सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए तैयारी करने की बात कही ! लंबी कूद पुरूष वर्ग में प्रथम संदीप जांजगीर चापा , दुसरे स्थान पर प्रमोद बेमेतरा , सिद्धरार्थ तीसरा , त्रिपल जम्प पुरूष वर्ग में विकास प्रथम बलौदाबाजार ,सिद्धरार्थ सरगुजा , दीपक बेमेतरा , भाला फेंक पुरूष वर्ग में विशाल धमतरी , किशन कुमार दुर्ग, समीर कुमार धमतरी , तावा फेंक महिला अंकिता गुप्ता प्रथम कबीरधाम , अनिता सिंग कोरिया , उमा साहू कबीर धाम इस समापन अवसर पर श्रीनिवास, एन डी मानिकपूरी, शंकर नारायण दलाई, अमरनाथ , शरद पारकर , रवि धनकर, वसीम रजा कुरैशी, पवन धनकर,चारुलता गजपाल, ईटीवी राज, राधे लाल साहू समेत 60 से भी अधिक एथलेटिक्स के अधिकारीगण मौजूद थे। इसकी जनकारी मीडिया प्रभारी शरद पारकर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन ने दी !
  • गोवा में छाया छत्तीसगढ़  नेशनल लेवल डांस कांपिटिशन में रायपुर की अंजली ने जीता प्रथम पुरस्कार

    रायपुर. केन्द्रीय विद्यालय नं 2 की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अंजली शर्मा को गोवा में नेशनल लेवल डांस काम्पीटिशन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. गोवा में आयोजित सातवें प्रतिष्ठित मोहन रंग महोत्सव 2019 में देश भर से कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाने आते हैं. कत्थक में डिप्लोमा कर चुकी अंजली शर्मा ने सोलो -सेमी क्लासिकल कैटेगरी में यह पुरस्कार हासिल किया है. उल्लेखनीय है कि मोहन रंग महोत्सव में डांस के अलावा नाटक और गायन की प्रतियोगिताएं भी होती हैं. 27 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक यह प्रतियोगिता चलती है और इसमें उस क्षेत्र के तीन उत्कृष्ट जजों को पुरस्कार चयन की जिम्मेदारी दी जाती है. अंजली शर्मा ने बताया कि उनके गुरू श्री हरीश वट्टी के निर्देशन में उन्होंने अपनी तैयारी की थी और यह उनका पहला मौका था जब वे ऐसी किसी अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं थीं. अंजली ने बताया कि इसके लिये उनकी मां आरती शर्मा को श्रेय जाता है जिन्होंने उसे इस प्रतियोगिता के लिये तैयार किया. अंजली ने बताया कि कक्षा चैथी से उसने कथक सीखना प्रारंभ किया था और दसवीं तक वे कथक में डिप्लोमा कर चुकी थीं. अंजली की इस सफलता पर कन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 की प्रिंसिपल और स्टाॅफ ने भी बधाई दी है और सोमवार को एसेंबली में उसे यह प्रमाण पत्र पुनः दिया जायेगा. अंजली शर्मा कार्टूनिस्ट त्रयम्बक शर्मा की सुपुत्री हैं.

  • छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ की नवीन पहल , 18 वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के ऑनलाइन प्रवेश शुरू -
    रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ के द्वारा 18 वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के पहले एक प्रारंभिक (प्री-स्टेट) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है | इस प्रतियोगिता में 10 मीटर एवं 50 मीटर के सभी खेलों की तैयारी कराई जाएगी | इस वर्ष राज्य स्तरीय निशानेबाजी की प्रतियोगिता में प्रवेश ऑनलाइन के माध्यम से होगा | इससे सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेगे | वही इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जिदल ग्रुप के दुर्गेश वशिष्ठ ने बताया कि प्री- स्टेट हेतु एंट्री फॉर्म माना कैंप (प्रतियोगिता स्थल) एवं फैब केयर ड्राई क्लीनर्स गौरव पथ रोड में उपलब्ध रहेंगे कहा कि इस 18 वीं राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी ईस्ट जोन प्रतियोगिता आसनसोल तथा ऑल इंडिया जीवी मावलंकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे | श्री वशिष्ठ ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ की तरफ से सभी युवा से अपील है कि इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले और इसका लाभ उठाये |