Sports News
  • West Indies vs India - पहले ही ओवर में भारत को झटका, शिखर धवन खाता भी नहीं खोल सके

    भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, रोहित और धवन क्रीज पर - पहले ही ओवर में भारत को झटका, शिखर धवन खाता भी नहीं खोल सके

     

    इस मैच में सभी की निगाहें दिग्गज विंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल पर होगी, जो इस समय विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 299 वनडे मैचों की बराबरी पर हैं 

    • पहला मैच बारिश से रद्द हो गया था
    • कुछ ही देर बाद होगा टॉस
    • पिछले मैच की इलेवन के साथ उतर सकता है भारत
  • सुरेश रैना टीम इंडिया से बाहर....सुरेश रैना ने कराई घुटने की सर्जरी, ठीक होने में लगेंगे चार से छह हफ्ते....

    टीम इंडिया के बल्‍लेबाज सुरेश रैना ने अपने घुटने की सर्जरी करा ली है। वह पिछले कुछ महीनों से घुटने की चोट से जूझ रहे थे। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सुरेश रैना की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'सुरेश रैना ने घुटने की सर्जरी करा ली है। कुछ महीनों से वह अपने घुटने में परेशानी महसूस कर रहे थे। सर्जरी पूरी तरह सफल रही है। उन्हें इससे उबरने में 4 से 6 हफ्ते का समय लगेगा।'

  • भारत ए- वेस्‍टइंडीज ए टेस्‍ट ड्रा, भारत ने 2-0 से जीती सीरीज...

    तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ए ने वेस्ट इंडीज ए पर 2-0 से जीत दर्ज की है. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया आखिरी टेस्ट ड्रा हो गया. इससे पहले दो मैचों में भारत जीत दर्ज कर चुका है. इस मैच में भारत की ओर से शुभमन गिल का दोहरा शतक बड़ी उपलब्‍धि रही. मैच की पहली पारी में भारत ए की टीम 201 रन पर आलआउट हो गई थी. इस दौरान टीम की तरफ से कप्तान हनुमा विहारी और रिधिमान साहा ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी. वहीं वेस्टइंडीज ए की टीम कृष्णप्पा गौतम की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और पूरी टीम 194 रन पर आउट हो गई. गौतम ने हैट्रिक के साथ छह विकेट चटकाए.

  • टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित.....

    एंटीगुआ। वेस्टइंडीज ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है दो मैचों की इस सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज के अंतरिम चयन समिति ने कुल 13 सदस्ययों की टीम चुनी है। भारत और वेस्टइंडीज फिलहाल, तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं। पहला वनडे बारिश में धुल गया जबकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेहमान टीम ने क्लीन स्वीप किया था।टेस्ट सीरीज के लिए ऑफ-स्पिनर रहकीम कॉर्नवॉल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 की ऐतिहासिक जीत में मेजबान टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ और जोमेल वॉरिकन को चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज-ए टीम के कप्तान शामराह ब्रूक्स को टीम में शामिल किया गया है। कॉर्नवॉल की तरह ब्रूक्स ने भी अब तक मेजबान टीम के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 अगस्त तक एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड जबकि दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर जमैका के सबाइना पार्क में खेला जाएगा।

     
  • सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाकर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया गौतम गंभीर का ये रिकॉर्ड....

    खेल डेस्क। विंडीज ए के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत ए ने शानदार प्रदर्श किया है और तीसरे दिन शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाकर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की दावेदारी पेश कर दी है। गिल के दोहरे शतक के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के सामने परेशानी जरूर होगी कि इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका दिया जाएं या नहीं शुभमन गिल अपने दोहरे शतक बाद 17 साल पुराने गौतम गंभीर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। गौतम गंभीर ने सबसे क्रम उम्र में साल 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंडिया बोर्ड प्रेजिडेंट की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उस दौरान गंभीर 20 साल 124 दिन के थे और गिल ने अपना दोहरा शतक महज 19 साल 334 दिन की उम्र में लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

  • IND vs WI: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने किया टेस्ट टीम का ऐलान

    खेल डेस्क। 22 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कप्तान जेसन होल्डर की वापसी हुई है तो गेल को इस टीम में जगह नहीं मिली है। इसके साथ वेस्ट इंडीज-ए टीम के लिए कप्तानी करने वाले शमराह ब्रूक्स को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

  • अमेरिका पहुंची चाँपा की बेटी कैटलीना
    बलोदा, जांजगीर -चाँपा की बेटी कैटलीना चैनल तैराकी रिले प्रतियोगिता के लिए अमेरिका पहुंची छत्तीसगढ़ से पहली बार अंजनी पटेल कैटलीना चैनल तैराकी रिले प्रतियोगिता में होगी शामिल कैटलीना चैनल स्वीमिंग फ़ेडरेशन का आयोजन इंडियन पैरा रिले टीम में के पैरा स्विमर्स टीम में अंजली पटेल बनायी जगह बिलासपुर से दिल्ली के लिए निकले फिर दिल्ली से अलग अलग राज्य के तैराको की टीम अमेरिका के केलोफोनिया केलीफोनिया के समुद्र में 46 किलो मीटर का चैलेंज केलीफोनिया के समुद्र के संता कैटलिना इसलेंड्ड से रैंचोस पोलोज़ वेरदेस 20.19 मील्स होगा रिले रेस वर्ल्ड स्विमिंग फ़ेडरेशन कराएगा फ़ाइनल 6 तैराक की टीम 9 घंटे में पूरा करेंगे टारगेट टारगेट पुरा करने पर बनेगा रिकार्ड 18 से 19 अगस्त को होगा फ़ाइनल फ़ाइनल से पहले समुद्र में 15 दिन का होगा प्रैक्टिस अंजली पटेल छत्तीसगढ़ के नबर वन का तैराक ओर इंडिया में दूसरे रैंक का तैराक है इसके पहले कोमनवेल्थ 2010 ओर आइवास जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल खेली है 30 की अंजली पटेल अब तक 17 गोल्ड मेडल 20 सिल्वर ओर 12 ब्रॉंउन मेडल अपने नाम कर छत्तीसगढ़ के नाम रोशन की है अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली पटेल ने लल्लूराम डॉट से बातचीत में बताया कि कैटलीना चैनल तैराकी रिले के लिए जी तोड़ प्रैक्टिस पुरे टीम ने किया है, पुणे डेकन जीम खाना में एक माह का कैंप था..कैलेफोनिया का मौसम बहुत अलग है अभी यहां ठंड बहुत है एसे में समुद्र में तैराना बहुत बड़ी चुनौती है, 17 दिन के कैंप के बाद फाईनल होगा, फिलहाल दो दिन से अभी समुद्र में प्रैक्टिस जारी है, समुद्री लहर, वाईट सार्क़, ज़ैलि फ़ीस , खारा पानी एवं ठण्डे पानी का ख़तरा है लेकिन अपने टारगेट पूरा करेंगे रिकार्ड बनाकर देश का नाम उंचा करेंगे..
  • भारत-वेस्टइंडीज के पहला मैच,हुआ रद्द....

    खेल डेस्क। गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच था जो 13 ओवर के बाद बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। लगातार बारिश होने के कारण मैच को रोक दिया गया। भारत ने इस मैच में श्रेयस अय्यर को मौका दिया।

  • लक्ष्मण ने पांड्या को वनडे टीम में लाने की वकालत की....

    नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने गुरुवार को हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को वनडे टीम में लाने की वकालत की है।

    VVS Laxman
    लक्ष्मण ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा है, “उम्र में बड़े पांड्या चतुर हैं और अपने दम पर सोचने की काबिलियत रखते हैं। मैं उन्हें वनडे टीम में खेलते हुए देखना पसंद करुंगा क्योंकि मुझे लगता है कि वह नंबर-6 पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और पूरे 10 ओवर भी डाल सकते हैं।”


    दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने लिखा, “वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में मैन ऑफ द मैच नवदीप सैनी, क्रुणाल पांड्या और दीपक चहर के नाम रहे जो बताता है कि भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने का जो सिस्टम है वो कितना शानदार है। सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी को अपने ऊपर भरोसा है। सैनी एक्सप्रेस गेंदबाज हैं और वह इसी तरह से गेंदबाजी करते हैं।”


    लक्ष्मण ने साथ ही लिखा कि युवा प्रतिभाओं के सामने आने से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे नियमित खेलने वाले खिलाड़ियों पर से बोझ कम होगा।

  • वेस्टइंडीज के साथ भारत की पहली भिड़ंत आज...

    जॉर्जटाउन। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को यहां के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज कब्जाने के बाद अब भारत का लक्ष्य वनडे सीरीज भी जीतना होगा और वह इसी लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी।विश्व कप की हार से परे हटते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने नई शुरुआत की है और वेस्टइंडीज को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया है। टी-20 की विश्व विजेता को भारत ने हर मैच में लगभग एकतरफा अंदाज में पटखनी दी।टी-20 और वनडे टीमों में कुछ खिलाड़ी अलग हैं। चहर बंधु दीपक और राहुल वनडे में नहीं हैं जबकि वॉशिंगटन सुंदर भी 50 ओवर के मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वनडे में भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल वापसी कर रही है। क्रुणाल पांड्या के स्थान पर केदार जाधव वनडे टीम में आए हैं।

    विंडीज टीम में भी कुछ बदलाव हुए हैं। वनडे प्रारूप में कप्तानी जेसन होल्डर के जिम्मे है। केरन पोलार्ड टीम में नहीं हैं जबकि रोस्टन चेज, क्रिस गेल, केमार रोच और शाई होप टीम में आए हैं।

    होल्डर की टीम विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन कर बाहर हो गई थी। यह सीरीज मेजबान टीम के लिए अपने आप को खड़ा करने की दिशा में नई शुरुआत हो सकती है।

    वहीं, भारत की बात की जाए तो वह भी अपनी पुरानी गलतियों को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध होगी जिसमें सबसे बड़ी समस्या नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम है। टीम के पास इस नंबर के लिए इस समय चार बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत और केदार जाधव हैं, लेकिन जो विश्व कप से देखा गया और टी-20 सीरीज में भी वही देखा गया, वो ये था कि टीम प्रबंधन पंत को नंबर-4 के लिए तैयार करने में लगा हुआ है।

     

    पंत ने आखिरी टी-20 मैच में अर्धशतक भी जमाया था। ऐसे में वनडे में भी यह तय माना जा रहा है कि पंत नंबर-4 पर उतरेंगे।

    भारत की एक और समस्या उसका कमजोर मध्य क्रम रहा है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं हैं जो कई बार टीम को संभालते दिखे हैं। ऐसे में अय्यर, पांडे और जाधव के पास अपने आप को मध्य क्रम के मजबूत बल्लेबाज के तौर पर स्थापित करने के लिए इस सीरीज से बेहतर मौका नहीं मिल सकता। पांडे ने हालांकि टी-20 में निराश किया था। टीम प्रबंधन उनको बाहर बैठाकर अय्यर को पहले वनडे में आजमा सकता है।

    गेंदबाजी की बात की जाए तो चहल और कुलदीप में से कौन अंदर होगा, इस पर कोहली को माथापच्ची करनी होगी। रवींद्र जडेजा का खेलना पक्का लग रहा है।

    वहीं, तेज गेंदबाजी में कोहली तीन प्रमुख गेंदबाजों - भुवनेश्वर, सैनी और शमी के साथ के जा सकते हैं।

    वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का दारोमदार होप, गेल, शिमरन हेटमायेर, इविन लुइस पर मुख्य रूप से होगा। इन चारों के ऊपर टीम के शीर्ष क्रम को संभालने की जिम्मेदारी होगी।

    मध्य क्रम और निचले क्रम में कप्तान होल्डर और कार्लोस ब्रैथवेट को बड़ी भूमिका निभानी होगी।

  • भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज गुयाना में होगा। बीते कुछ सालों में दोनों टीमों के बीच कई सीरीज हुई है और एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला हैं। ऐसे में आइये आज जानते है दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबलें में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

    विराट कोहली

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए वनडे मैचों में  सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 33 मैचों की 33 पारियों में 70.81 की औसत से कुल 1912 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट का उच्चतम स्कोर नाबाद 157 रनों का रहा है।

    सचिन तेंदुलकर

    सदी के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मैच खेले है जिसकी 39 पारियों में 52.43 की औसत से कुल 1573 रन बनाए हैं  है। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर  नाबाद 141 रनों का रहा।

    डेस्मंड हेन्स

    तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेस्मंड हेन्स हैं। हेन्स ने भारत के खिलाफ 36 मैचों की 36 पारियों में 42.40 की औसत से कुल 1357 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 152 रनों का है।

    राहुल द्रविड़

    मिस्टर भरोसेमंद यानी राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 मैचों की 38 पारियों में 42.12 के औसत से कुल 1348 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 109 रनों का है।

    शिवनारायण चंद्रपॉल

    वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में से एक शिवनारायण चंद्रपॉल ने भारत के खिलाफ 46 मैचों की 41 पारियों में 35.64 की औसत से कुल 1319 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ  उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 149 रनों का है।

  • पंत ने तोड़ दिया धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

    खेल डेस्क। भारतीय टीम धोनी के जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनका नया उत्तराधिकारी बताया जा रहा है और पंत ने इसको कई बार सही भी साबित किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी-20 मुकाबले में पंत ने 65 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है।

    पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 में 56 रनों की सर्वाधिक बड़ी पारी खेली है और पंत ने बतौर भारतीय विकेटकीपर 65 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    भारत ने वेस्टइंडीज का 3-0 से किया सूपड़ा साफ


    ऋषभ पंत ने चार चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। भारतीय टीम ने पहली बार कैरेबियाई टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करने में कामयाबहुई है।