Sports News
  • एंटिगा टेस्ट : ईशांत के ‘पंजे’ में फंसा वेस्टइंडीज...

    एंटिगा। बल्ले से उपयोगी पारी खेलने के बाद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (42 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 189 रन पर वेस्टइंडीज के आठ विकेट झटक कर उसे संकट में डाल दिया है। भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया था। इसे देखते हुए वेस्टइंडीज अभी भारत के स्कोर के 108 रन पीछे है जबकि उसके दो विकेट ही शेष है। स्टंप्स के समय कप्तान जेसन होल्डर 20 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 और मिग्यूएल कमिंस दो गेंदों पर खाता खोले बिना नाबाद लौटे।भारतीय टीम को उसकी पहली पारी में 297 रन पर ऑलआउट करने के बाद अपनी पहली पारी की शुरूआत करने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका 36 के स्कोर पर जॉन कैम्पवेल (23) के रूप में लगा। उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके लगाए। मेजबान टीम ने इसके बाद 48 के स्कोर पर क्रैग ब्रैथवेट (14) को दूसरे विकेट के रूप में और अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामरा ब्रूक्स (11) को 50 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में गंवा दिया।

    वेस्टइंडीज की टीम चायकाल के बाद एक समय चार विकेट पर 88 रन और फिर इसके बाद पांच विकेट पर 174 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद ईशांत ने अगले तीन ओवर में पांच रन के अंदर ही तीन विकेट लेकर मेजबान टीम को संकट में डाल दिया। ईशांत ने करियर में नौवीं बार पांच विकेट हासिल किया है। ईशांत ने बल्ले से भी 19 रनों की उपयोगी पारी खेली थी और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी करके भारत को 297 रन तक पहुंचाया था।

  • जोफ्रा आर्चर ने मचाया धमाल...ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 179 रन पर हुई ऑलआउट...

    लीड्स | इंग्लैंड ने जोफरा आर्चर (45/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर यहां हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 52.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया।ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होते ही पहले दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी गई। 

    इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत सही नहीं रही और टीम ने 25 रन तक मार्कस हैरिस (8) और उस्मान ख्वाजा (8) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। 

    इसके बाद डेविड वॉर्नर (61) और मार्नस लाबुशाने (74) ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी करके आस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाला। वार्नर ने इस दौरान अपने करियर का 30 वां अर्धशतक भी जमाया। उन्होंने 94 गेंदों पर सात चौके लगाए। 

    वॉर्नर का विकेट 136 के स्कोर पर गिरा। वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड खाता खोले बिना ही चलते बने। वेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 179 रन पर ऑलआउट हो गई। 

    लाबुशाने ने 129 गेंदों पर 10 चौके लगाए। उन्होंने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। 

  • जिंदल स्टील प्रायोजित राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन
    . राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप समापन आज चौथी बटालियन के शूटिंग रेन्ज में खिलाडियों के भरपूर जोश, उत्साह एवम् उमंग के साथ हुआ। समाचार लिखे जाने तक गणना जारी थी। समापन अपरान्ह पांच बजे किया जाना है। इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या भी बढी है, उसी दर से सफल प्रतिभागी भी बढ़े हैँ। अभी तक की गणना में महिला वर्ग के प्रतिभागियों में सफलता का प्रतिशत बहुत ही अच्छा बढ़ा दिखाई दे रहा है। मावलंकर प्रतियोगिता हेतु सफलता, पिछले वर्ष के मुकाबले तिगुनी से ज्यादा दिखाई देती है। यह हमारे राज्य के लिए अत्यधिक सुखद अनुभूति भी है एवम् भविष्य के लिए सन्देश भी है। इस शूटिंग स्पर्धा में राज्य की मीडिया तन्त्र से भी इच्छुक प्रतिभागियों ने तन्मयता से सिर्फ भाग ही नहीं लिया अपितु अनअपेक्षित परिणाम भी दर्ज़ किए। जिसके फल स्वरूप राजेश लाहोटी, सुमन, चंद्रभूशण, शिव कुमार शर्मा जी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सफलता भी दर्ज़ की । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन के पूर्व त्रि दिवसीय प्रशिक्षण, तत्पश्चात द्वि दिवसीय प्री स्टटे प्रतियोगीता का संचालन भी सुगठित रूप में राज्य प्रदेश रायफल संघ द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 14 अगस्त से प्रारम्भ हुईं , जो 21 अगस्त तक चलीं। शूटिंग स्पर्धा में इस वर्ष कई कारणों से बहुत उत्कृष्ट स्तर पर जा पहुंची जिसमें महिलाओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लगभग आधी संख्या अपने लिए चयनित खिलाड़ियों में सुरक्षित कर ली। 25 मीटर पिस्टल में दो खिलाड़ी चयनित हुए हैं जिसमें एक महिला एक पुरुष, 50 मीटर राइफल कैटेगरी में कुल 9 खिलाड़ी चयनित हुए हैं पीछे ओपन में तीन खिलाड़ी, एयर पिस्टल 10 मीटर में 11 खिलाड़ी चयनित हुए हैं जिसमें से महिलाएं छह पुरुष 5 एयर राइफल में कुल 30 खिलाड़ी चयनित हुए हैं जिसमें महिलाएं 16 पुरुष 14 है। इस प्रकार मावलंकर के लिए कुल 67 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं ।अर्थात मावलंकर में टारगेट सेट करने के लिए छत्तीसगढ़ की तरफ से 67 खिलाड़ी जिसमें 23 महिलाएं होंगी। वरिष्ठ पुरुष श्रेणी में प्रवेश चड्डा जो 18 वर्षों से इस प्रयास में लगे थे 63 वर्ष की अपनी 63 वर्ष की आयु में 50 मीटर राइफल पीप श्रेणी में मावलंकर में निशाना साधेंगे। आज समापन समारोह के लिए राज्य के पुलिस महा-निदेशक श्री डी एम अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं, विजयी - चयनित खिलाड़ी अवस्थी जी के द्वारा पुरस्कृत किए गए। पुलिस महानिदेशक पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर खिलाड़ियों की खूब प्रशंसा की और उन्हें मावलंकर ट्रॉफी विजेता बनने के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने एक सूत्र बताया जिसके अनुसार एच ए टी, होल्डिंग एमिंग एंड ट्रिगर ऑपरेशन का सिद्धांत निशानेबाजी में अचूक होता है, इसको समझाया। पुलिस महानिदेशक ने सीपीआरए के कार्यों की निरंतरता के लिए जिंदल स्टील को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कोच दुर्गेश वशिष्ठ ने तथा धन्यवाद ज्ञापित जिंदल स्टील के अध्यक्ष श्री प्रदीप टंडन ने किया।
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप : आज भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला मुकाबला

    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला आज से एंटीगा के सर विवियन रिचर्डस मैदान में खेला जाएगा. भारत की कोशिश होगी कि इस प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत करे. भारत के कई बल्लेबाज महीनों के बाद क्रिकेट खेलने मैदान में उतरेंगे. एक दिवसीय और T-20 सीरीज जीतने के बाद भारत की कोशिश टेस्ट सीरीज जीतने पर भी होगी. भारत इस वक्‍त टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भारत का लगतार पीछा कर रही है. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि पहले मैच को जीतकर इस फासले को बढ़ाया जाए. वहीं इस घरेलू सीरीज को जीतकर वेस्टइंडीज वापसी करने की कोशिश करेगा.

    भारत की ओर से इस मैच में टेस्‍ट के विशेषज्ञ बल्‍लेबाजों को शामिल किया गया है. इनमें चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे करीब सात महीने बाद अंतरराष्‍ट्रीय मैच के लिए मैदान में उतरेंगे. इससे पहले वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच में चेतेश्‍वर पुजारा ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपने फार्म में होने का इशारा कर दिया है. इसके अलावा रहाणे भी टेस्ट मैचों में अच्‍छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. मौजूदा दौरे में कप्तान विराट कोहली फार्म में चल रहे हैं. एक दिवसीय सीरीज में वे दो शतक बना चुके हैं. अगर उनका इसी तरह का फार्म जारी रहा तो वे कुछ और रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. अगर दो टेस्‍ट मैचों की चार पारियों में कम से एक शतक भी लगा देते हैं तो कप्तान के तौर पर शतक लगाने के मामले में आस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे, उसके बाद उनके रिकार्ड को ध्वस्त करने की ओर एक कदम और बढ़ा देंगे. रिकी पोंटिंग ने अपनी ही कप्‍तानी में 19 शतक लगाए हैं, विराट उनसे एक कदम पीछे हैं और 18 शतक लगा चुके हैं.वहीं गेंदबाजी में अंतिम एकादश में शामिल होने के लिए जबरदस्‍त संघर्ष चल रहा है. जसप्रीत बुमराह को एक दिवसीय और T-20 में आराम दिया गया था, अब टेस्‍ट टीम में वे वापसी कर रहे हैं. वे टीम में रहेंगे, इतना तो तय है, लेकिन इसके अलावा और कौन उनका साथ देगा, इसको लेकर विमर्श जारी है. इंशात शर्मा और उमेश यादव भी दावा ठोक रहे हैं. कुलदीप यादव भी स्‍पिनर के तौर पर अंतिम एकादश में शामिल रह सकते हैं. इसके बाद रविंद्र जडेजा दूसरे स्‍पिनर रह सकते हैं. स्‍पिन गेंदबाज और बल्‍लेबाजी में भी माहिर रविचंद्रन अश्‍विन भी अंतिम एकादश में रह सकते हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ उन्‍होंने गेंद और बल्‍ले दोनों में अच्‍छा खेल दिखाया है.

  • लीड्स टेस्ट : इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट आज से...

    एशेज सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम आज यहां हेडिंग्ले मैदान पर होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। आस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ की कमी खलेगी। स्मिथ दूसरे टेस्ट मैच में जोफरा आर्चर की गेंद पर चोटिल हो गए थे और फिर इसके बाद वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। स्मिथ अब तीसरे टेस्ट से भी बाहर हैं।स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशाने को टीम में शामिल किया गया था। लाबुशाने ने दूसरी पारी में अर्धशतक भी जमाया था। गेंदबाजी में टीम के पास पैट कमिंस, जोश हैजलवुड, पीटर सीडल और मिशेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज हैं। ये गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में विपक्षी बल्लेबाज को मुसीबत में डाल सकते हैं। आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर पहले ही यह कह चुके हैं कि उनकी टीम 18 साल बाद इंग्लैंड में एशेज जीतने के लिए ²ढसंकल्प है। दूसरी तरफ, मेजबान इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी। तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम की नजरें बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी आस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाने की होगी। हालांकि पिछले दो टेस्ट मैचों में टीम की सलामी जोड़ी का न चल पाना टीम के लिए चिंता की बात है। बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़कर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। ओपनर जैसन रॉय ने पिछली चार पारियों में केवल 40 रन बनाए हैं और इस मैच में हो सकता है कि उन्हें मध्यक्रम में उतारा जाए। मेजबान टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के ही उतरेगी। गेंदबाजी में टीम एक बार फिर जोफरा आर्चर से आक्रामक गेंदबाजी की उम्मीद करेगी। इसके अलावा टीम के पास बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स जैसे गेंदबाज विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहेंगे।

  • भारत Vs वेस्टइंडीज: पहली बार भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर उनका नाम और नंबर लिखा होगा

    21 अगस्त। सीमित ओवर के प्रारूप में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजर जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत करने पर होगी। प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत का सामना गुरुवार को यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज से होगा।

    टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सात महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान विराट कोहली को उम्मीद होगी कि ये दोनों बल्लेबाज पहले टेस्ट मैच में भी अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखें। 

    भारतीय टीम फिलहाल, वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 टीम है और शीर्ष पायदान पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। वनडे एवं टी-20 सीरीज में करारी हार झेलने के बाद मेजबान टीम का मनोबल नीचा है। अनुभव भी भारतीय टीम के पक्ष में है। 

    कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे सीरीज में उन्होंने लगातार दो शतक लगाए। वह टेस्ट मैच में अगर एक और शतक जड़ते हैं तो एक कप्तान के रूप में शतक लगाने के मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग की बराबरी कर लेंगे।

  • Olympic Test Event: मनदीप सिंह की हैट्रिक..जापान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत...

    स्ट्राइकर मनदीप सिंह  की हैट्रिक की मदद से भारतीय हॉकी टीम  ने जापान को 6-3 से हराकर ओलिंपिक टेस्ट टूर्नामेंट  के फाइनल में जगह बना ली है. भारत को तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 2- 1 से हराया था. अब फाइनल्स में बुधवार को भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से ही होगा.

    मनदीप ने नौवें, 29वें और 30वें मिनट में गोल दागे, जबकि नीलकांत शर्मा ने तीसरे, नीलम संजीप सेस ने सातवें और गुरजंत सिंह ने 41वें मिनट में गोल किए.  जापान के लिए केंतारो फुकुडा (25वां), केंता तनाका (36वां) और काजुमा मुराता (52वां) ने गोल किए. नीलकांत ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए तीसरे ही मिनट में फील्ड गोल दागा. शुरुआती बढ़त बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम ने जापानी डिफेंस पर दबाव बनाए रखा. भारत को सातवें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर नीलम ने बढत दुगुनी कर दी.

  • ऋषभ पंत के बाद हार्दिक पांड्या बने बेबीसिटर...

    भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के बाद से ही मैदान से बाहर हैं और इस ब्रेक के समय को वह पूरा एंजॉय भी  कर रहे हैं. इस समय सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उनके इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी  कर रहे हैं. दरअसल खाली समय में वो बेबीसिटिंग का काम कर रहे है, जिसके लिए अभी तक सिर्फ ऋषभ पंत (Rishabh pant) ही जाने जाते थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबीसिटिंग (Babysitting) का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक बच्ची के साथ खेल रहे हैं.  जिस बच्ची के साथ पांड्या खेलते नजर आ रहे थे, वो क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रू की बेटी है. जिनके लिए पांड्या ने रविवार को बेबीसिटिंग की.

    टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी जहां मैदान पर वापसी कर चुके हैं, वहीं पांड्या ने वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक ले लिया था. जहां भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

  • हॉकी : भारत ने जापान को 6-3 से करारी शिकस्त दी...

    टोक्यो। भारतीय हॉकी टीम ने यहां जारी ओलम्पिक टेस्ट इवेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए मंगलवार को जापान को 6-3 से शिकस्त दी। भारत ने प्रतियोगिता के पहले मैच में मलेशिया के खिलाफ 6-0 से शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। एक करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हराया था।

    India vs Japan

    मेजबान जापान के खिलाफ भारत ने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया। तीसरे मिनट ही युवा खिलाड़ी नीलकांता शर्मा ने गोल करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी। इसके चार मिनट बाद, नीलम शेस ने मूव पर गोल करते हुए भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। जापान की टीम इस शुरुआती अटैक को रोकने में कामयाब नहीं हो पाई और नौवें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया।

    India vs Japan

    दूसरे क्वार्टर में केनतारो फुकूदा (25वें मिनट) ने जापान के लिए गोल किया, लेकिन 29वें और 30वें मिनट में मनदीप ने गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की और मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। जापान ने अगले क्वार्टर में वापसी करने के प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। हालांकि, मेजबान टीम ने दो गोल जरूर किए।

  • साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हुआ..दो खिलाड़ी बने कप्तान...

    मुंबई | मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। यह सीरीज इस महीने के अंत में तिरुवनंतपुरम में खेली जाएगी। 

    बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा की।  पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए पांडे को, जबकि अंतिम दो मैचों के लिए अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई है। 

    इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 29 अगस्त से तिरुवनंतपुरम के स्पोर्ट्स हब मैदान में खेली जाएगी। 

    अय्यर ने हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाया था। पांडे तीन मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा थे।

    पहले तीन मैचों के लिए इंडिया-ए की टीम : मनीष पांडे (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, नीतीश राणा, रिकी भुई, ईशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद। 

    अंतिम दो मैचों के लिए इंडिया-ए की टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, प्रशांत चोपड़ा, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, संजू सैमसन (विकेट कीपर), नितीश राणा, विजय शंकर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, ईशान पोरेल। 

  • सपोर्ट स्टाफ चुनने की प्रक्रिया शुरू..गुरुवार तक हो सकता है ऐलान..

    नई दिल्ली। क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने रवि शास्त्री को भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर बरकरार रखा है। वहीं टीम के सपोर्ट स्टाफ चुनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जो शास्त्री के साथ मिलकर टीम को आगे ले जाने का काम करेंगे। सपोर्ट स्टाफ को चुनने की जिम्मेदारी एम.एस.के. प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति पर है। समिति ने सोमवार से प्रक्रिया शुरू कर दी है और गुरुवार तक वह सपोर्ट स्टाफ के नामों का ऐलान कर देगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बोर्ड पूरी प्रक्रिया के खत्म होने तक का इंतजार करेगा उसके बाद घोषणा करेगा कार्यकारी ने कहा, इस प्रक्रिया की शुरुआत आज (सोमवार) से हो गई है और यह गुरुवार तक जारी रहेगी। सपोर्ट स्टाफ का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा। एक बार में एक नाम उजागर करने का कोई मतलब नहीं है कोच को चुनने वाली सीएसी चाहती थी कि सपोर्ट स्टाफ भी वही चुने लेकिन अगर प्रशासको की समिति (सीओए) सीएसी को यह जिम्मेदारी देती तो यह बोर्ड के नए संविधान का उल्लंघन होता। बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक, मुख्य कोच को चुनने की जिम्मेदारी सीएसी की है जबकि सपोर्ट स्टाफ को चुनने का जिम्मा चयन समिति पर है।

  • कोहली हुए इमोशनल..अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 11 साल..किया इमोशनल ट्वीट...

    नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 11 साल पूरे कर लिए हैं। इस समय विंडीज दौरे पर टीम की कप्तानी कर रहे कोहली ने ट्वीट कर अपने अभी तक के सफर पर भावुक पोस्ट लिखी।

    Virat Kohli

    कोहली ने रविवार को लिखा, “इसी दिन 2008 में मैंने एक युवा खिलाड़ी की तरह शुरुआत की थी, तब से लेकर अब तक के 11 साल के सफर पर भगवान ने जो कुछ मुझे दिया है, मैं उसके बारे में सपने में भी नहीं सोच सकता था। उन्होंने लिखा, “भगवान आपको भी अपने सपनों को हासिल करने और सही रास्ता चुनने की ताकत दे।”

    कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह अपने पहले मैच में केवल 12 रन बना पाए थे। लेकिन कोहली ने वक्त के साथ अपने आप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया और आज वह मौजूदा समय में दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं।