Sports News
  • दुती चंद ने इंडियन ग्रां प्री में जीता स्वर्ण पदक...

    नई दिल्ली। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की महिला फर्राटा धाविका दुती चंद ने पांचवीं इंडियन ग्रां प्री में 100 मीटर स्पर्धा में शुक्रवार को स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। 23 वर्षीय महिला फर्राटा धावक दुती ने पटियाला के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) में जारी प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में 11.42 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। साई ने दुती की इस सफलता के लिए उन्हें बधाई भी दी है। इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी दुती को बधाई दी है। तमिलनाडु की अर्चना सुसीनतरन ने 11.53 सेकेंड के समय के साथ रजत और मेजबान पंजाब की मानवीर कौर ने 12.28 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

    Dutee Chand

    दुती ने हाल में इटली के नापोली में खेले गए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में 11.32 का समय निकाल स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वह इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला धावक बनी थीं।

     
     
  • भारत के पूर्व क्रिकेटर वीबी चंद्रशेखर का निधन...

    भारत |और तमिलनाडु के पूर्व सलामी बल्लेबाज वी.बी. चंद्रशेखर का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। क्रिकेट जगत में वीबी के नाम से मशहूर, चंद्रशेखर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे। एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज चंद्रशेखर ने सात एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।वीबी चंद्रशेखर ने भारत का 7 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया और उन्हें अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाना जाता था। इसके साथ ही वह 1987 में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली तमिलनाडु टीम के भी सदस्य थे। चंद्रशेखर इसके अलावा गोवा के लिए भी क्रिकेट खेले और बाद में राष्ट्रीय चयनकर्ता, राज्य के कोच और कमेंटेटर जैसी भूमिकाएं भी निभाईं।साथ ही वह टीएनपीएल में अपनी टीम के साथ भी काफी सक्रिय थे और इस हफ्ते की शुरुआत में टीम के आखिरी मैच तक टीम संयोजन का हिस्सा थे। तमिलनाडु क्रिकेट जगत उनकी मौत की खबर से सदमे में थे और ज्यादातर को इसकी असली वजह का पता नहीं था।तमिलनाडु के कप्तान एस बद्रीनाथ, जो टीएनपीएल में कमेंट्री कर रहे थे ने कहा, ‘मैं उनसे कुछ दिन पहले ही मिला था, वह काफी फिट लग रहे थे, सब कुछ ठीक था, मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि वह नहीं हैं।’वीबी चंद्रशेखर को असली पहचान 1988 में एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए ईरानी ट्रॉफी मैच से मिली थी, जिसमें उन्होंने शेष भारत के खिलाफ तमिलनाडु के लिए 56 गेंदों में शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड था, जिसे 2016 में रणजी ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत ने 100 गेंदों में शतक जड़ते हुए तोड़ा था।

  • BCCI की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज…भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का होगा ऐलान...

    भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद ही अहम माना जा रहा है, क्योंकि आज के ही दिन टीम इंडिया के नए हेड कोच और सहयोगी स्टाफ का एलान होगा। बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज शाम सात बजे मुंबई में प्रेस कांफ्रेस कर टीम इंडिया के नए हेड कोच और सहयोगी सदस्यों के नाम का एलान किया जाएगा। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान कपिल देव की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी टीम इंडिया के नए हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच और फील्डिंग कोच का ऐलान कर सकती है। हालांकि मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण को बरकरार रखा जा सकता है, लेकिन बैटिंग कोच और फील्डिंग कोच में बदलाव की संभावना है।

  • राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा प्रारम्भ
    रायपुर, 14/08/2019 । चौथी बटालियन के माना स्थित शूटिंग रेंज मे आज सुबह राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा का  उद् घाटन राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी जी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने इस खेल के प्रायोजक जिंदल स्टील के अथक प्रयास की प्रशंसा की। अध्यक्ष प्रदीप टंडन को इंगित करते हुए खेल को राज्य मे निरन्तरता देने के लिए जिंदल की सराहना भी की तथा साधुवाद भी दिया।असोसिएशन के उन्नत प्रयास की अहमियत को बता एवम खेल भावना के महत्व को बताया। प्रतिभागियों को अच्छे  उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी।तत्पश्चात संघ के सचिव राकेश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
    प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस वर्ष से खिलाडीयो को शूटिंग असोसीएशन द्वारा ऑन लाइन पंजीयन करने की व्यवस्था दी गई है। प्रतियोगिता  २१ अगस्त तक चलेगी। यहाँ से सफल होने वाले खिलाड़ी आसनसोल में प्रीनेशनल होने वाली प्रतियोगिता मे प्रतिभागी होंगे।
  • आज क्रिकेट को अलविदा कह देंगे क्रिस गेल...जाने उनके रिकार्ड...

    नई दिल्ली। अगर आप ‘द यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल  के प्रशंसक हैं, तो आज आपको उनका खेल देखने की हर कोशिश करनी चाहिए. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आज अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं. उन्होंने आईसीसी विश्व कप से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वे भारत-वेस्टइंडीज सीरीज  के बाद इस खेल को अलविदा कह देंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा चुकी है. बुधवार को वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच है. इसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. क्रिस गेल को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. स्पष्ट है कि तीसरा वनडे खेले जाने के साथ ही गेल का इंटरनेशनल करियर भी थम जाएगा. वे आईपीएल जैसी टी20 लीग खेलते रहेंगे.

    39 साल के क्रिस गेल ना सिर्फ दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं, बल्कि उनकी लोकप्रियता भी गजब की है. वे अपने खेल का आनंद लेने के लिए जाने जाते हैं. उम्र के साथ उनकी फिटनेस कमजोर हुई है. यही कारण है कि वे जब कभी फील्डिंग करते हुए डाइव करते हैं तो इसके बाद इसका जश्न भी मनाते हैं. 1999 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाला यह खिलाड़ी जब इस खेल को अलविदा कहेगा, तो उसके नाम करीब 25 रिकॉर्ड दर्ज होंगे.

    जानें उनमें से 15 प्रमुख रिकॉर्ड.

    1. क्रिस गेल दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया.

    2. गेल ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक, वनडे में दोहरा शतक और टी20 क्रिकेट में शतक लगाया है.

    3. ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ICC अंडर19 वर्ल्ड का, ICC वर्ल्ड टी20, ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप (50 ओवर), ICC चैंपियंस ट्रॉफी और ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शतक लगाए हैं.

    4. दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में शतक लगाया.

    5. क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले पहले और अकेले खिलाड़ी हैं.

    6. क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में बैट कैरी करने वाले (अंत तक आउट न होने वाला ओपनर) पहले खिलाड़ी हैं

    7. एकमात्र क्रिकेटर जिसने टेस्ट और टी20 क्रिकेट दोनों में बैट कैरी (अंत तक आउट न होने वाला ओपनर) किया है.

    8. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक रन गेल (791) के नाम ही दर्ज हैं.

    9. किसी एक आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में सबसे अधिक रन गेल (474) के नाम ही दर्ज हैं.

    10. तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के (515) लगाने का रिकॉर्ड भी है.

    11. कैरेबियाई स्टार के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सभी छह गेंदों पर चौके लगाने का कीर्तिमान भी है.

    12. क्रिस गेल ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारा है.

    13. क्रिस गेल आईसीसी विश्व कप में सबसे अधिक छक्के (40) लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

    14. क्रिस गेल के नाम द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे अधिक छक्के (39) लगाने का रिकॉर्ड भी हैं (इंग्लैंड के विरुद्ध).

    15. डेवोन स्मिथ के साथ टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप (145) करने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम ही है.

  • INDvWI: क्या आज रोहित शर्मा तोड़ देंगे युवराज सिंह का सबसे बड़ा रिकॉर्ड?

    नई दिल्ली।  वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा  का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चल रहा, लेकिन उनसे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज रोहित के पास आज युवराज सिंह का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का ही भी मौका है. सलामी बल्लेबाज रोहितने 217 मैचों की 210 पारियों में 8676 रन बनाए हैं और वह इसके साथ ‌ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सातवें नंबर पर हैं. रोहित   इस मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ने में सिर्फ 26 रन दूर हैं. वर्ल्ड कप विनिंग ऑल राउंडर  युवराज सिंह  के नाम 304 वनडे मैचों में 8701 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ‌कुछ महीने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अभी वह ग्लोबल टी20 कनाडा लीग का भी हिस्सा रहे थे.

  • सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया....विंडीज के खिलाफ आखिरी वन-डे आज...

    नई दिल्ली। विश्व कप में लगी चोट के बाद वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला चार मैचों से मौन है। भारतीय टीम बुधवार को जब यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में एक और सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी तो बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने को बेताब होगा। धवन ने टी-20 सीरीज के तीन मैचों में क्रमश: 1, 23 और तीन रन की पारियां खेलने वाले धवन दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ दो रन बना पाए थे।  जिससे चोट के बाद उनकी वापसी अच्छी नहीं रही। धवन को अंदर आती गेंद पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें दो बार तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने आउट किया। धवन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में वह अपने कैरेबियाई दौरे का अंत यादगार पारी खेलकर करना चाहेंगे। भारतीय टीम में चौथे नंबर पर जगह पक्की करने को लेकर कई बल्लेबाजों के बीच रस्साकशी चल रही है। श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में शानदार पारी खेलकर ऋ षभ पंत पर दबाव बढ़ा दिया है। पंत को टीम प्रबंधन विशेषकर कप्तान विराट कोहली का समर्थन हासिल है लेकिन उनकी लगातार विफलता और दूसरे वनडे में अय्यर की 68 गेंद में 71 रन की पारी से चीजें बदल गई हैं। आक्रामक अंदाज में खेलने वाले पंत ने कई मौकों पर अपना विकेट गंवाया है। कोई भी टीम इस महत्वपूर्ण स्थान पर धैर्यवान बल्लेबाज को उतारना चाहेगी।

  • तीसरे वनडे में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं इन खिलाड़ियों का बड़ा रिकॉर्ड..

    भारतीय टीम को वेस्टइंडिज के खिलाफ तीसरे और अंतिम निर्णायक मैच में जीत हासिल करके वनडे सीरीज को जीतना चाहेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्ध हो गया और दूसरा मैच भारत ने जीता है। तीसरे मैच में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। रोहित अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शतक लगाने में सफल हो पाते हैं तो वह सनथ जयसूर्या के वनडे इंटरनेशनल में 28 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। रोहित शर्मा के वनडे इंटरनेशनल में 27 शतक हैं और एक शतक लगाते ही उनके नाम 28 शतक हो जाएंगे। टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को टक्कर देने के लिए वेस्टइंडीज ने उतारा 140 किलो का खिलाड़ी

    तीसरे वनडे मेें रोहित शर्मा अगर शतक लगाने में सफल नहीं होते हैं और वह 26 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपने साथी युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे। रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में 8676 रन बना लिए है और युवराज सिंह ने वनडे में 8701 रन बनाए थे यानी 26 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड टूट जाएगा।

  • क्रिकेट को 2028 ओलम्पिक में शामिल करने की कोशिश : आईसीसी

    लंदन। एमसीसी क्रिकेट समिति के चेयरमैन माइक गैटिंग ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) खेल को 2028 में लांस एंजेल्स में होने वाले ओलम्पिक खेलों में शामिल करने की कोशिश में लगा हुआ है। गैटिंग ने यह बात इसी सप्ताह लॉर्डस में आईसीसी के नए कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने द्वारा कही गई बात के हवाले से कही है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गैटिंग के हवाले से लिखा है, “हम मनु स्वाहने से बात कर रहे थे और वह इस बात को लेकर बेहद उम्मीद में हैं कि क्रिकेट को 2028 ओलम्पिक खेलों में जगह मिल सकती है। इसी पर वह मजबूती से काम कर रहे हैं। यह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी। गैटिंग ने कहा, “यह सिर्फ दो सप्ताह की बात होगी न कि पूरे महीने की। इसलिए यह उन टूर्नामेंट्स में से होगा, जिसमें दो सप्ताह का कार्यक्रम बनाने में परेशानी नहीं आएगी।

  • ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता, श्रेयस अय्यर ने सुलझाई चौथे नंबर की गुत्‍थी...

    आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप  शुरू होने से पहले टीम इंडिया  की सबसे बड़ी समस्या चौथे नंबर को लेकर थी. वर्ल्ड कप के दौरान भी इस समस्या ने टीम का पीछा नहीं छोड़ा. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टीम प्रबंधन की ओर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को डंके की चोट पर चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर पेश किया गया. इससे पहले विजय शंकर और केएल राहुल को इस बैटिंग पोजिशन का दावेदार बताया जा रहा था. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल की शिकस्त के बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. उसके बाद टीम का पहला दौरा वेस्टइंडीज का रहा, जिसमें उसने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की. पहला वनडे बारिश से धुलने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में जीत दर्ज की. दूसरा वनडे शुरू होने से पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया कि टीम मैनेजमेंट चौथे नंबर के लिए पूरी तरह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का समर्थन करता है.

  • भारत ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया,ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

    पोर्ट ऑफ स्पेन | मैन ऑफ दे मैच कप्तान विराट कोहली (120) और श्रेयस अय्यर (71) के बाद भुवनेश्वर कुमार ( 4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हार दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने 280 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन विडीज की पारी के दौरान 12.5 ओवर में आई बारिश के कारण मेजबान टीम को 46 ओवरों में 270 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन विंडीज 42 ओवरों में 210 रनों पर ही ढेर हो गई। 

    मेजबान टीम की शुरुआत धीमी रही। नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर जब विंडीज का स्कोर सिर्फ 45 रन था तभी क्रिस गेल 11 के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर का शिकार हो गए। गेल यहां एक रिकार्ड अपने नाम कर ले गए। गेल ने इस मैच में अपने देश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। 

    गेल के बाद शाई होप सिर्फ छह रन बनाकर खलील अहमद का शिकार हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज इविन लुइस ने पहले शिमरन हेटमायर (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की और इसके बाद निकोलेस पूरन के साथ 56 रनों की साझेदारी की। इन दोनों साझेदारियों को कुलदीप यादव ने तोड़ा। 

  •  विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग क्यों चुनी --

    विराट कोहली: ऐतिहासिक रूप से यह पिच दूसरी पारी के दौरान धीमी हो जाती है. पिच के स्वभाव के कारण ही हमने पहले बल्लेबाजी का चयन किया. हम पहले बैटिंग कर अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना चाहते हैं. हमारे लिए यह बात मायने नही रखती कि यह दो मैचों की सीरीज है या तीन मैचों की है. हमने टीम में भी बदलाव नहीं किया है. ऋषभ पंत नंबर चार पर खेलेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर नंबर पांच पर.

    वैसे इस मैच में सभी की निगाहें दिग्गज विंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल पर होगी, जो इस समय विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 299 वनडे मैचों की बराबरी पर हैं. दूसरे वनडे में उतरने के साथ गेल वनडे इतिहास में 300 मैच खेलने वाले दुनिया के 21वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा गेल इस मैच में ब्रायन लारा का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. क्रिस गेल ने 299 मैचों में 10,397 रन बनाए हैं. वहीं, लारा ने 299 मैचों में अब तक 10,405 रन बनाए हैं। गेल को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब मात्र नौ रन की जरूरत है. गेल पहले मैच में 31 गेंदों में मात्र चार रन ही बना पाए. - ndtv से साभार