Sports News
  • वर्ल्ड कप के बाद चला मैक्सवेल का बल्ला, 14 गेंदों में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

    इंग्लैंड:वर्ल्डकप के बाद ही सही लेकिन ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला बोल पड़ा है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुछ ख़ास न कर पाने वाले मैक्सवेल ने इंग्लैंड में जारी वाइटैलिटी टी-20 ब्लास्ट में मैक्सवेल ने लंकाशर की ओर से तूफानी पारी खेलते हुए 33 गेंद में 58 रन ठोंक डाले. मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में लंकाशर ने डरहम को 72 रनों से हरा दिया.

    मैक्सवेल ने खेली आक्रामक पारी

    ऑस्ट्रेलिया के ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में कुल तीन चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने आखिरी 36 रन महज़ 14 गेंदों पर ठोंक दिए. मैक्सवेल ने स्टीवन क्रॉफ्ट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन की शानदार साझेदारी की. टॉस जीतकर लंकाशर ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. छठे ओवर की पहली गेंद पर लंकाशर ने एलेक्स डेविस के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. लेकिन इसके बाद मैक्सवेल और क्रॉफ्ट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए 93 रन की लाजवाब साझेदारी की. क्रॉफ्ट ने टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा 65 रन बनाए. दोनों की इस विस्फोटक बल्लेबाज़ी के कारण लंकाशर ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बनाए. जवाब में डरहम की टीम 16.4 ओवर में 117 रन पर सिमट गई.

    लंकाशर टॉप पर पहुंचा

    लंकाशायर टी-20 ब्लास्ट की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है. टी-20 ब्लास्ट में टीम की यह पहली जीत है. इसके पहले लीस्टरशर से होने वाला मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था. इस जीत के बाद लंकाशर के दो मैच में तीन अंक हो गए हैं. हालांकि वारविकशर के भी दो मैच में तीन अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से लंकाशर टॉप पर पहुंच गई है.

  • भारत के खिलाफ पहले 2 टी-20 के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इन 3 विस्फोटक दिग्गजों की वापसी
    23 जुलाई। भारत के खिलाफ तीन अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज की टीम में सुनील नरेन और किरोन पोलार्ड की वापसी हुई है। वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी शामिल हैं जिन्हें विश्व कप के दौरान चोट लगी थी। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) चयन समिति के अंतरिम चेयरमैन रोबर्ट हेन्स ने कहा, "हमने महसूस किया कि दुनिया भर की टी-20 लीगों में खेलने वाले नरेन और पोलार्ड जैसे खिलाड़ी एक बार फिट और मानसिक रूप से खेलने के लिए तैयार हो जाए तो हमें उन्हें वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने का दोबारा मौका देना चाहिए।" नरेन ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए दो साल पहले टी-20 मैच खेला था। उस समय विंडीज टीम इंग्लैंड का सामाना कर रही थी। दूसरी ओर, पेलार्ड पिछले साल नवंबर में भारत दौरे पर आखिरी बार वेस्टइंडीज की टीम के साथ आए थे। 12 टी-20 मैच खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज एंथोनी ब्राम्बल को भी महत्वपूर्ण सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। दिग्गज क्रिस गेज चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह सीरीज की बजाय कनाडा की ग्लोबल टी-20 लीग में खेलेंगे।
  • टी20 वर्ल्ड कप तक संन्यास नहीं लेंगे एम एस धोनी, टीम इंडिया ने रोका!

    आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: से ही एम एस धोनी के संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि खुद टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने धोनी को रिटायरमेंट लेने से रोका है. समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक एम एस धोनी को अगले टी20 वर्ल्ड कप तक संन्यास के लिए रोका गया है. IANS के मुताबिक टीम इंडिया चाहती है कि धोनी वर्ल्ड टी20 तक संन्यास ना लें क्योंकि अगर इस दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो जाते हैं तो फिर वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया मुश्किल में पड़ जाएगी.

    वर्ल्ड टी20 तक नहीं लेंगे संन्यास!
    IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टीम प्रबंधन टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर पंत को बेहतर बना रहा है, लेकिन इसके साथ-साथ भारतीय टीम चाहती है कि धोनी एक मेंटॉर के तौर पर रहें और जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़े तो वो मदद करें.'

  • धोनी ने लिया 2 महीने के लिए आर्मी रेजिमेंट ज्वाइन करने का फैसला, फैन्स ठोक रहे हैं सलामी

    22 जुलाई।  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे से खुद को अनुपलब्ध बताते हुए दो महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है।

    धोनी ने बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और कहा है कि अब वह आर्मी में पैराशूट रेजिमेंट से जुड़ने जा रहे हैं। धोनी टैरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। 

    आपको बता दें कि धोनी के इस फैसले से फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल साइट्स पर धोनी की तारीफ लगातार कर रहे हैं।

  • शुभमन गिल बने 'मैन ऑफ द सीरीज', फैन्स बोले- CWC2023 का नंबर-4 बैट्समैन मिला

    भारत-ए टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ पांच मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज को भारत-ए ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने आखिरी वनडे मैच आठ विकेट से जीता और इसके साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया। आखिरी मैच में 69 रनों की पारी खेलने शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है। शुभमन गिल को हालांकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन फैन्स का मानना है कि ये क्रिकेटर 2023 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरेगा।

  • टीम इंडिया में सेलेक्शन के बावजूद इन दो खिलाड़ियों पर मंडरा रहा है 'खतरा'

    वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. भारतीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन कर लिया है. दौरे का आगाज टी20 और वनडे सीरीज से होगा, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों की वापसी हुई है. ऐसे ही दो नाम हैं मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर. ये दोनों खिलाड़ी इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं, दोनों ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. इनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते ही चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में दोनों को जगह दी. हालांकि अब सवाल ये है कि अब इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं? दिलचस्प बात ये है कि अय्यर और पांडे दोनों ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर भी कमजोर है, बावजूद इसके इन दोनों को वेस्टइंडीज दौरे पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है.

    राहुल खेलेंगे मिडिल ऑर्डर में?
    शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी हुई है तो ऐसे में उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में ओपनिंग करना तय दिख रहा है. ऐसे में धवन और रोहित की जोड़ी एकबार फिर ओपनिंग करेगी. अब के एल राहुल वेस्टइंडीज में एक बार फिर नंबर 4 पर खेल सकते हैं. ऐसे में मिडिल ऑर्डर के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को मौका मिलना मुश्किल ही है.

     

    मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर
     



    इसके अलावा टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद केदार जाधव को स्क्वॉड में जगह दी है. हालांकि चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने जाधव के चयन पर अलग दलील दी थी कि. उनके मुताबिक जाधव ने वर्ल्ड कप में इतना खराब प्रदर्शन भी नहीं किया कि उनका सलेक्शन ना किया जाए. वैसे दिलचस्प बात ये है कि टीम इंडिया अगले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की बात कह रही है, लेकिन 34 साल के होने के बावजूद केदार जाधव को भी स्क्वॉड में मौका दिया जा रहा है. अब जब जाधव को टीम में चुना गया है तो आसार हैं कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. जिससे पांडे और अय्यर को नंबर 6 पर भी शायद ही मौका मिले. टी20 सीरीज में जरूर अय्यर और पांडे को मौका दिया जा सकता है.
     

    के एल राहुल और केदार जाधव
     



    वेस्टइंडीज दौरे के लिए ये है टीम
    वनडे टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.

    टी20 टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी.

    टेस्ट टीम- मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा.

  • हिमा दास ने 19 दिन में जीता 5 गोल्ड, प्रधानमंत्री समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई

    मुंबई। एक महीने के भीतर लगातार पांचवां गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय धावक हिमा दास ने देश के गौरव को बढ़ाया । भारत की गोल्डन गर्ल 19 साल की हिमा के जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा ''भारत को हिमा दास पर बहुत गर्व है. हिमा दास ने पिछले कुछ दिनों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं. सभी बहुत खुश हैं कि उन्होंने विभिन्न टूर्नामेंटों में पांच पदक जीते हैंय़ उन्हें बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

    इधर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हेमा दास को ट्वीट कर बधाई दी । उन्होंने कहा जीत और दृढ़ता की उनकी भूख राष्ट्र के युवाओं के लिए प्रेरणा है।

    मुंबई

     

  • जानिए क्यों धौनी के माता-पिता चाहते हैं कि वो अब क्रिकेट से संन्यास ले लें

    नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा चल रही है। ऐसा माना जा रहा था कि धौनी आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे, लेकिन फिलहाल उनकी तरफ से या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। धौनी के संन्यास की खबरों को लेकर क्रिकेट फैन्स भी दो हिस्सों में बंट गए हैं, कुछ चाहते हैं कि धौनी क्रिकेट को अब अलविदा कह दें तो कुछ चाहते हैं कि धौनी फिलहाल खेलते रहें। इस बीच धौनी के माता-पिता नहीं चाहते हैं कि वो और क्रिकेट खेलें।

    इस बात का खुलासा किया है धौनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने। उन्होंने स्पोर्ट्स आजतक से कहा, 'मैं रविवार को धौनी के घर गया था और उनके माता -पिता से बात हुई। उन्होंने कहा, धौनी को अब क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए। मैंने कहा- नहीं, उसे एक और साल खेलना चाहिए। अच्छा होगा अगर वो टी 20 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहे। उन्होंने इस बात का विरोध किया और कहा, नहीं उसे अब इस बड़े घर की देखभाल करनी चाहिए। इस पर मैंने कहा, जब आपने इतने दिनों तक इस घर की देखभाल की है तो फिर एक साल और इंतजार कर लीजिए।'

  • हिमा दास ने 15 दिनों के भीतर जीता चौथा स्वर्ण

    नई दिल्ली। भारत की युवा स्प्रिंटर हिमा दास ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 15 दिनों के भीतर चौथा स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीता।
    hima das 2

    हिमा ने बुधवार को हुई रेस को 23.25 सेकेंड में पूरा करके सोना जीता। उनकी हमवतन वी.के विसमाया 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे पायदान पर रही। यह इस सीजन का उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
    Hima Das

    पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने 400 मीटर की स्पर्धा में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण जीता। अनस ने 13 जुलाई को इसी स्पर्धा में 45.21 सेकेंड के समय के साथ सोना जीता था।
    hima das 1

    जुलाई दो के बाद से हिमा का यूरोप में हुए टूर्नामेंट में यह चौथा स्वर्ण है। जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया, “आज 200 मीटर में फिर एक स्वर्ण जीता और टाबोर में अपना समय बेहतर करके 23.25 सेकेंड किया।” उन्होंने दो जुलाई को पोलैंड में हुई पहली रेस को 23.65 सेकेंड में जीता था।

  • विश्वकप 2019 में इंग्लैड की इस हॉट मॉडल ने टीम की जीत पर बधाई देते हुए कर दी ये हैरान देने वाली तस्वीरे शेयर

    इंटरनेट डेस्क :  न्यूजीलैंड और इंग्लैड की टीम का विश्वकप 2019 का शानदार मुकाबला खेला गया है इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने अपनी बेहतरीन जीत दर्ज की और फाइनल मुकाबले में पहली बार विश्व कप की विजेता बन गई है जिसको को लेकर इंग्लैड खिलाड़ियों और उनके प्रंशसक खुशी से फूलें नही समाएं विश्वकप में मिली इस जीत को लेकर इंग्लैंड की टीम को हर कोई जीत की बधाई देता दिखा ।

    तो इस मॉडल ने इंग्लैंड की जीत पर ये हैरान कर देने वाली तस्वीर शेयर की..

    इंग्लैंड की विश्व कप जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूब हुआ है इसी बीच इंग्लैंड की ही एक मॉडल बेथनी लिली ने इंग्लैंड को जीत पर कुछ इस अंदाज में बधाई दी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है

    इस मॉडल ने कपड़े उतार अपनी बोल्ड तस्वीरे शेयर कर सभी को हैरान कर दिया साथ ही एक मैसेज भी दिया उन्होने लिखा “बहुत अच्छा इंग्लैंड” लोगो ने कहा, ये हैं अंग्रेजो की पूनम पांडे है।

    विश्वकप 2019 के न्यूजीलैंड और इंग्लैड के फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 241 रन बनाये थे और इंग्लैंड की टीम भी 241 रन ही बना पाई मैच टाई होकर सुपर ओवर में गया, लेकिन सुपर ओवर में भी दोनों टीमें 15-15 रन ही बना पाई इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में सुपर ओवर को मिलाकर कुल 26 बाउंड्री लगाई थी वही न्यूजीलैंड की टीम 17 बाउंड्री ही लगा पाई बाउंड्री काउंटी के आधार पर इंग्लैंड की टीम को विश्वकप में विजेता टीम घोषित किया गया।

  • जारी हुआ टी 20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ

    ऑस्ट्रेलिया: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 समाप्त होने के बाद अब सभी को साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का इंतजार है। टी-20 क्रिकेट के इस महाकुंभ का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हालांकि, अभी कुछ टीमें क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से गुजरेंगी और उसके बाद टूर्नामेंट में उनका प्रवेश सुनिश्चिच होगा।

    बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम कम रैंकिंग के चलते टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाईं थी, ऐसे में अब ये दोनों टीमें इस सुपर-12 में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग दौर में खेलेंगी।


    गौरतलब है कि अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें प्रवेश पा चुकीं हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में मेजबान टीम को सीधा प्रवेश मिलता है, जबकि अन्य टीमें रैंकिंग और क्वालीफायर जीतने के आधार पर प्रवेश पाती हैं।

  • England vs New zealand : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

    नई दिल्ली: क्रिकेट का ‘मक्का’ कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है. यह नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकता है, जिन्हें आज यहां एक-दूसरे के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल खेलना है. क्रिकेट जानकारों का कहना है कि खिताबी मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है.

    इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है. उसका यह चौथा फाइनल है. वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. वहीं, किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब की दावेदार मानी जाने वाली भारत को हराकर दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. कीवी टीम को 2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी.

    न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया है.

    टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

    मैदान गीला होने के कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले फाइनल में टॉस में 15 मिनट की देरी हुई है.

    न्यूजीलैंड की टीम
    केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, जेम्स नीशाम, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.

    इंग्लैंड की टीम
    इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

    दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं-

    दोनों ही टीमों ने अब तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है.

    इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में खेल रही है जबकि न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी.

    पिछले विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

    मेजबान टीम ने इस संस्करण के सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को मात दी.

    न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत का हराया था.