Sports News
  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल विश्व कप आज

    14 जुलाई: के दिन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर नया सरताज मिलना तय हो गया है। अब बस देखना यह है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम विश्व कप ट्रॉफी उठाने के सपने को साकार कर पाती है। न्यूजीलैंड ने दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है जबकि मेजबान इंग्लैंड चौथी बार फाइनल में पहुंचा है। पिछले विश्व कप में ही न्यूजीलैंड ने पहली बार फाइनल में कदम रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसको खिताब से महरूम रख दिया था। इंग्लैंड को देखा जाए तो वह 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है। 1992 में उसने ग्राहम गूच की कप्तानी में फाइनल खेला था लेकिन इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने उसे विजेता की ट्रॉफी नहीं उठाने दी थी और पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।

    कीवी टीम लगातार दूसरी बार विश्वकप फाइनल में
    अब दोनों के पास पहली बार विश्व कप जीतने का मौका है, लेकिन किसकी झोली खाली रहती है और किसके हिस्से ट्रॉफी आती है यह तो मैच के दिन ही साफ हो पाएगा। एक रोचक तथ्य यह भी है कि इंग्लैंड के पास तीसरी ऐसी टीम बनने का मौका भी है, जो मेजबान रहते विश्व विजेता बने। भारतीय टीम ने 2011 में अपने घर में विश्व कप जीता था तब वह अपनी मेजबानी में विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में इसे दोहराया था। वहीं, विश्व क्रिकेट में 23 साल बाद ऐसा होगा जब विश्व कप कोई ऐसी टीम नहीं जीतेगी, जो पहले जीत चुकी है। 1996 में श्रीलंका ने पहली बार विश्व कप जीता था। तब से लेकर 2015 तक कोई नया विश्व विजेता नहीं बना और वही टीमें विश्व कप जीतती आईं, जो पहले जीत चुकी थीं। लेकिन इस बार इतिहास बदलेगा।

    तीन बार फाइनल में हार चुकी है इंग्लैंड की टीम
    1975 में वेस्टइंडीज ने विश्व कप जीता था। वेस्टइंडीज ने 1979 में भी इंग्लैंड को मात देकर विश्व कप अपने पास रखा था। जिसे 1983 में भारत ने छीन लिया था। 1987 में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने से रोक दिया था तो 1992 में पाकिस्तान ने उसे एक बार फिर विश्व विजेता बनने से रोक दिया था। 1996 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था, लेकिन 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दे दूसरी बार विश्व कप जीता था। जिसे 2003 में भारत और 2007 में श्रीलंका को मात देकर अपने पास ही रखा था। 2011 में भी दो ऐसी टीमें फाइनल में भिड़ीं थी जो पहले एक-एक बार विश्व कप जीत चुकी थीं। यहां महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली भारत ने श्रीलंका को मात देकर 28 साल बाद विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी।

    केन – रूट तोड़ सकते हैं सचिन का विश्व रिकॉर्ड 
    2015 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर एक बार फिर विश्व विजेता का तमगा वापस ले लिया था। इसी फाइनल में नजरें सचिन तेंदुलकर के किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकॉर्ड पर ही रहेंगी, जिसे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और जो रूट तोड़ सकते हैं। सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे। रूट अगर खिताबी मुकाबले में 125 रन बनाने में सफल होते हैं तो वह सचिन के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाएंगे। रूट के अभी तक 549 रन हैं। इसी तरह, अगर विलियमसन ने 126 रनों की पारी खेली तो वह भी अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराने में सफल होंगे। विलियम्सन ने अभी तक 548 रन अपने खाते में डाल लिए हैं।

  • WC Final: इंग्लैंड Vs न्यूजीलैंड, जानिए आजके फाइनल मैच में बारिश होगी या नहीं ?

    14 जुलाई। क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है। यह नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकता है, जिन्हें आज यहां एक-दूसरे के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल खेलना है।

    इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है। उसका यह चौथा फाइनल है। वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। 

    वहीं, किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब की दावेदार मानी जाने वाली भारत को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। कीवी टीम को 2015 के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

    मेजबान होने के नाते इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है, लेकिन कीवी कोच गैरी स्टीड यह पहले ही कह चुके हैं उनकी टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकती है। 

    मौसम अपडेट

    ब्रिटिश मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लॉर्डस के मैदान पर बादलों का साया रहेगा।रविवार को बारिश का पूर्वानुमान नहीं हैं, वहीं तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

  • 11 साल पहले भी एक सेमीफाइनल में भिड़े थे कोहली और केन

    क्रिकेट में सिर्फ अनिश्चितता नहीं बल्कि इत्तेफाक भी देखने को मिलते हैं। आईसीसी विश्व कप-2019 कौन जीतेगा इसे लेकर अनिश्चितता है और इत्तेफाक यह है कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली और केन विलियमसन दूसरी बार आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में एक दूसरे के सामने हैं। अब देखने वाली बात यह है कि क्या कोहली 2008 के इतिहास को दोहराते हुए न्यूजीलैंड को हरा पाते हैं और खिताब तक पहुंच पाते या नहीं। दूसरी ओर, केन की तैयारी कोहली से उस हार का हिसाब बराबर करते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने की होगी। भारत दो बार यह खिताब जीत चुका है लेकिन कीवी टीम अब तक एक बार भी खिताब तक नहीं पहुंच सकी है। कोहली अपनी कप्तानी में पहली बार टीम को खिताब तक पहुंचाना चाहेंगे और इसके लिए वह कीवी टीम की कमजोरियों पर हमला करेंगे। केन की भी यही रणनीति होगी।दोनों टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मंगलवार को आमने-सामने होंगी। भारत ने टॉप पर रहते हुए लीग स्तर का समापन किया है जबकि न्यूजीलैंड की टीम अंतिम तीन मैच गंवाने के कारण चौथे स्थान पर रही। 
     

  • विश्वकप 2019 :  के बीच पत्नी अनुष्का संग इंग्लैंड की सड़कों पर वक्त बिताते दिखें कप्तान कोहली

    विश्वकप 2019 क्रिकेट का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा भारतीय टीम की कप्तानी विश्वकप में कप्तान कोहली के हाथ है कोहली इन दिनों विश्वकप को लेकर चर्चा में है तो वही इन दिनों वह इस तस्वीर को लेकर भी चर्चा में आ गए है जिसमें अपनी पत्नी अनुष्का और इस शख्स के साथ दिखाई दें रहे है । विराट की पत्नी अनुष्का विश्वकप में पति को सपोर्ट करने के लिए इंग्लैंड पहुंची हुई है कुछ खास पलों के दौरान इस कपल को इंग्लैंड की सड़कों पर कुछ इस स्टाइल में देखा गया

  • जसप्रीत बुमराह: कुल मिलाकर विकेट स्लो हो रहे हैं

    मैनचेस्टर, 8 जुलाई आईएएनएसभारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मानें तो आईसीसी विश्वकप-2019 में आने वाला समय गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए मुश्किल भरे होने वाले हैं क्योंकि विकेट काफी तेजी से स्लो होते जा रहे हैं।ऐसा माना जा रहा था कि इस बार विश्व कप में बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा लेकिन अब तक हुए मुकाबलों से ऐसा साबित नहीं हो सका। ऐसे में जबकि बुमराह ने यह कह दिया कि आने वाले समय में विकेट धीमे हो जाएंगे तो प्रतिस्पर्धा और रोचक हो गई है।

     
     
  • रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका,न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बना सकते हैं 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

    भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (9 जुलाई) को मैनचेस्टर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2018 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा के पास इस मैच में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित ने लीग राउंड में खेले गए 8 मैचों में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा 647 रन बनाए,जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनअगर रोहित शर्मा इस मैच में 27 रन बना लेते हैं तो एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड भारत के ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप मे खेले गए 11 मैचों में 673 रन बनाए थे। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन हैं,जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप मे खेले गए 11 मैचों में 659 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकरोहित वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में भी सचिन से आगे निकल सकते हैं। सचिन ने अपने करियर में 6 वर्ल्ड कप खेले और इसमें 6 शतक जड़े। वहीं रोहित दो ही वर्ल्ड कप सचिन की बराबरी पर पहुंच गए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने इसके लिए 44 पारियां खेली थी,जबिक हिटमैन 16 पारियों में ही इस मुकाम पर पहुंच गए।  

  • World Cup 2019: विश्व कप के सेमीफाइनल में पहली बार होगा न्यूजीलैंड से भारत का सामना

    विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम मौजूदा विश्व कप के लीग स्टेज में अपने 9 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है.टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सिर्फ मेजबान इंग्लैंड के हाथों हार मिली है जबकि उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इस विश्व कप में दूसरा मौका है दोनों टीमें एक-दूसरे के साथ भिड़ेगी.इससे पहले लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी.इसके साथ ही विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में मैदान पर उतरेगी.कैसा है विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड विश्वकप में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. विश्व कप में दोनों ही टीमों के बीच सात बार मैच खेले जा चुके हैं. इन सात मैचों में चार बार न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया है. भारतीय टीम को विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है.

     

     

  • कुलदीप ने भारत को दिलाई 5वीं सफलता, लाहिरू थिरिमाने 53 रन बनाकर हुए आउट

    अर्धशतक बनाकर कुलदीप का शिकार बने थिरिमाने 53 रन श्रीलंका ने गंवाया पांचवा विकेट

  • World Cup 2019: श्रीलंका ने गंवाया चौथा विकेट ,भारत की शानदार गेंदबाजी

    World Cup 2019: श्रीलंका ने गंवाया चौथा विकेट ,भारत की शानदार गेंदबाजी आईसीसी विश्व कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। श्रीलंकाई टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। भारत के प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

  • World Cup 2019: श्रीलंका ने टॉस  जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

    World Cup 2019: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला श्रीलंका ने शनिवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए जबकि श्रीलंका ने एक बदलाव किया।भारत ने युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी को आराम देकर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को शामिल किया। श्रीलंका ने वेंडारसे की जगह थिसारा परेरा को शामिल किया।भारत चाहेगा कि नॉकआउट दौर से पहले उसके मध्यक्रम की समस्या सुलझ जाए जबकि सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका श्रीलंका यह मैच जीत कुछ हद तक प्रतिष्ठा बचाना चाहेगा।

     

     
  • सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

    विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 287 वनडे मैच में प्रतिनिधित्व किया है. शोएब ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने रिटायरमेंट के बारे में घोषणा की.प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोएब ने कहा, ''मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के लिए आखिरी विश्व कप मैच के बाद वनडे से संन्यास ले लूंगा.''उन्होंने कहा, ''संन्यास के बाद मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता पाउंगा और टी-20 क्रिकेट पर भी बेहतर ध्यान दे सकुंगा. हालांकि मैं इस बात से दुखी हूं कि क्रिकेट के उस फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे प्यार था.''

     

     

  • ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019 में शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी. मौजूदा चैंपियन टीम इस मैच को जीतकर लीग स्तर का समापन टॉप पर रहते हुए करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 14 अंक हैं. इस मैच में जीत उसे 16 अंक दिला देगी. लेकिन अगर वह हार जाती है और इसी दिन भारत लीड्स में खेले जाने वाले मैच में श्रीलंका को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर आ जाएगी, क्योंकि भारत के अभी 13 अंक हैं और जीतने के बाद उसके 15 हो जाएंगे. ऐसे में पहले स्थान के साथ अंत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को जीत ही चाहिए.मौजूदा विजेता का इस विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा है. मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उसने एकतरफा जीतें हासिल की हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है. वह इस समय आठ मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ पांच अंक लेकर आठवें स्थान पर है.