Top Story
  • छत्तीसगढ़ में भी हुआ हनीट्रैप - जांच के बाद सामने आ सकते हैं अनेक लोगों के नाम
    राजधानी में कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा कर करोड़ो रुपए वसूलने के मामले में पुलिस ने पूरा जाल बिछाकर पकड़ा युवती को ---- 50 लाख रूपए की डिलेवरी देते हुए कचना रेलवे क्रासिंग के पास सिविल वर्दी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवती प्रीति तिवारी को दबोचा....आरोपी युवती कारोबारी से करीब 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपए वसूल चुकी थी.....पुलिस युवती के मंगेतर रिंकी शर्मा उर्फ रिंकू समेत युवती के 4 गुर्गों की कर रही है तलाश....आरोपिया ने पीड़ित कारोबारी की क्रेटा कार भी रखी अपने कब्जे में....आरोपी युवती का मंगेतर हुआ फरार....युवती के भोपाल और दिल्ली में कनेक्शन आये सामने.... पूछताछ और जांच में और भी संपर्क आ सकते हैं सामने बन सकता है छत्तीसगढ़ का बड़ा हनीट्रैप मामला
  •  नान घोटाले की सीबीआई जांच? - जब रमन सिंह जी मुख्यमंत्री थे तब क्यों नहीं करवाई
    रायपुर/26 सितंबर 2019। रमन सिंह द्वारा नान घोटाले की सीबीआई जांच की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह ने स्वयं मुख्यमंत्री रहते हुये नान के घोटाले की सीबीआई जांच को रोकने के लिये जी-जान जोर लगाया था। गरीबों के चावल में किये गये 36000 करोड़ के नान घोटाले की जब आज जांच हो रही है और घोटालेबाज बेनकाब हो रहे है, तब सीबीआई जांच की मांग करके रमन सिंह पहले की ही तरह सच्चाई को छिपाये रखना चाहते है। आज सीबीआई की मांग करने वाले रमन सिंह बतायें कि उन्होने मुख्यमंत्री रहते हुये नान घोटाले की सीबीआई से जांच क्यों नहीं करवाई? नान घोटाले के आरोपी शिवशंकर भट्ट ने जब सच्चाई उजागर कर ही दी है कि नान घोटाले का पैसा किन-किन के पास जाता था तो रमन सिंह सीबीआई जांच की मांग करके साफ सुथरा होने का दिखावा कर रही है। रमन सिंह जी द्वारा नान घोटाले में सीबीआई जांच की मांग एसआईटी जांच को प्रभावित करने के लिये ही की जा रही है। पूरा छत्तीसगढ़ जानता है कि नान घोटाले में रकम किस-किसके पास पहुंचती थी? आज शिवशंकर भट्ट पर आरोप मढ़ने वाले रमन सिंह बतायें कि इन्हीं शिवशंकर भट्ट को उन्होने पहले अपने निजी स्टाफ में क्यों रखा था और फिर नान की पूरी जिम्मेदारी किन कारणों से सौप रखी थी? शिवशंकर भट्ट उस समय बेदाग थे और अब रमन सिंह जी के बारे में मुंह खोलते ही दागदार कैसे बन गये? क्या रमन सिंह जी के गलत कामों को उजागर करना ही शिवशंकर भट्ट को दागदार बनाने के लिये पर्याप्त है?
  • प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है कम: सुनील सोनी
    रायपुर26सितम्बर2018-रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी अभियान प्लास्टिक की उपयोग न करना इसे जनमानस का व्यापक समर्थन मिल रहा है। अब आम लोग जीवन में प्लास्टिक का उपयोग करने से बच रहे है जो पर्यावरण की रक्षा के लिए जरूरी है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जवाहर नगर मंडल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान कागज की बनी गिलास, प्लेट का वितरण कारोबारियों को किया गया साथ ही उनसे कागज के बने सामानों का उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय मंडल अध्यक्ष अवतार सिंह बागल, हंसराज विश्वकर्मा, भारती बागल, सोहन क्षत्री, सुभाष अग्रवाल, अकबर अली, राजीव मिश्रा, भावेश पितालिया, रिजवान पटवा, गीता रेड्डी, मनीष शर्मा, रमेश शर्मा, दीपक तन्ना, संतोष साहू, रूपेश यादव, ममता साहू, सरिता परगनिहा, इमरान अशरफी, भरत कुण्डे, रितेश समुन्द्रे, रंजीत ठाकुर, हेमंत जैन, चीनीलाल चंद्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
  • BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से की मुलाकात...छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल के उपार्जन की अनुमति देने की मांग की...

    नई दिल्ली: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री रामविलास पासवान से बुधवार को नई दिल्ली में मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय खाद्य निगम को छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल के उपार्जन की अनुमति देने की मांग की.     

    Image             Image

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
    *मंत्रिपरिषद के निर्णय *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव-2019 का आयोजन तीन दिवसीय होगा। यह आयोजन राजधानी रायपुर के साईंस काॅलेज मैदान में होगा। राज्योत्सव में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। #छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गो के लिए आरक्षण) संशोधन अध्यादेश-2019 जारी करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। #जनगणना वर्ष 2011 की आबादी के अनुसार शासन द्वारा राज्य स्तरीय सीधी भर्ती के पदों में अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत और अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित किए गए 13 प्रतिशत के अनुरूप ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा (पदोन्नति) नियम 2003 के नियमों में संशोधन करने का निर्णय लिया गया। छात्रावास-आश्रम तथा कल्याणकारी संस्थाएं जो राज्य सरकार से अनुदान - मान्यता प्राप्त हैं, उन्हें कल्याणकारी योजनांतर्गत खाद्यान्न का आबंटन मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इसमें 15 किलो प्रति हितग्राही के मान से प्रति माह 655 टन चावल प्रदाय किया जाएगा। इस निर्णय से 471 कल्याणकारी संस्थाओं के 43 हजार 640 हितग्राही लाभान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम मर्यादित कंपनी एक्ट के अंतर्गत गठित निगम है, मुख्यमंत्री की अति व्यस्तता के कारण संचालक मण्डल की नियमित बैठकें आयोजित करने में विलंब होता है। अतः संचालक मण्डल में परिवर्तन किया गया है। जिसमें अब मुख्य सचिव अध्यक्ष होंगे। वित्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, वन, नगरीय प्रशासन एवं विकास, राजस्व, खनिज साधन विभाग के सचिव और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम संचालक होंगे। केन्द्र सरकार के जेम पोर्टल के स्थान पर राज्य सरकार द्वारा शासकीय विभागों में क्रय के लिए आॅनलाईन पोर्टल एक अक्टूबर 2019 से शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन भण्डार क्रय नियम 2002 (यथा संशोधित) में संशोधन का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव पद को वर्तमान सचिव के कार्यकाल तक प्रमुख सचिव के पद पर उन्नयन करने का निर्णय लिया गया। राज्य में पुलिस महानिदेशक स्तर के 3 अतिरिक्त पदों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सहमति नही दिए जाने के फलस्वरूप भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को महानिदेशक वेतनमान में पदोन्नत करने के आदेश दिनांक 6.10.2018 को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। #जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस अभिरक्षा में श्सतीश नोरंगे की मृत्यु तथा दुर्ग एवं बेमेतरा स्थित गौशालाओं में पशुओं की मृत्यु की घटना की न्यायिक जांच की रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत की गई। राजधानी रायपुर में 27, 28 और 29 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा और कार्ययोजना की चर्चा की गई। युवा उत्सव (यूथ फेस्टिवल) 2019-20 के तहत विकासखण्ड से लेकर राज्य स्तरीय आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। यूथ फेस्टिवल में 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक विकासखण्ड स्तरीय, 15 नवंबर से 10 दिसंबर तक जिला स्तरीय और 12 से 14 जनवरी राज्य स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया जाएगा। बैठक में सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रेजेन्टेशन का अवलोकन किया गया।
  • रायपुर ब्रेकिंग : भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू
    रायपुर ब्रेकिंग : भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू सीएम हाउस मे चल रही है बैठक - 2 अक्टूबर से आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र - सुपोषण अभियान,धान खरीदी,चिराग योजना समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा...स्काई वाक को लेकर भी हो सकता है फैसला CG 24 News
  • सीएम बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान को  लिखा पत्र...

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में खरीफ वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा कानून के तहत भारतीय खाद्य निगम को सेंट्रल पूल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल के उपार्जन की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया है। पिछले वर्ष भारतीय खाद्य निगम को छत्तीसगढ़ से 24 लाख मीट्रिक टन चावल के उपार्जन की अनुमति दी गई थी।  मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में खरीफ वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर 85 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन होना अनुमानित है, जिससे निर्मित होेने वाले कस्टम मिलिंग चावल 57.37 लाख मीट्रिक टन में से राज्य के द्वारा पीडीएस की आवश्यकता हेतु 25.40 लाख मीट्रिक टन चावल उपार्जन किया जाएगा (सेंट्रल 15.48 लाख मीट्रिक टन, स्टेट पूल 9.92 लाख मीट्रिक टन) एवं सरप्लस चावल लगभग 32 लाख मीट्रिक टन एफसीआई को सेंट्रल पूल अंतर्गत उपलब्ध कराया जा सकेगा। सीएम बघेल ने खाद्य मंत्री से एफसीआई में चावल उपार्जन की मात्रा गत वर्ष भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मात्रा 24 लाख मीट्रिक टन की उसना चावल को बढ़ाकर 28 लाख मीट्रिक टन उसना चावल करने और 4 लाख मीट्रिक टन अरवा चावल करने का (प्रदेश में दो तिहाई राईस मिल अरवा किस्म की होने के कारण) अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन करने के लिए आवश्यक तैयारी आंरभ की जा चुकी है। इसके लिए किसानों के पंजीयन का कार्य किया जा रहा हैै।
     मुख्यमंत्री ने भारत सरकार को 5 जुलाई 2019 को भेजे गए पत्र के माध्यम से खरीफ वर्ष 2019-20 में प्रदेश के किसानों के हित में समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2500 रूपए प्रति क्विंटल किए जाने का निवेदन किया था एवं यदि किसी परिस्थिति के कारण भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में इस अनुरूप वृद्धि किया जाना संभव नहीं हो तो राज्य सरकार को इस मूल्य पर धान उपार्जित करने की सहमति विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन योजना के अंतर्गत दिए जाने का अनुरोध किया गया था। साथ ही राज्य के किसानों के व्यापक आर्थिक हित को देखते हुए एमओयू की कंडिका 1 की शर्त से शिथिलता प्रदान करते हुए राज्य के सार्वजनिक वितरण की आवश्यकता के अतिरिक्त उपार्जित होने वाले चावल (अरवा एवं उसना) को केन्द्रीय पूल में मान्य करने का निर्देश संबंधितों को प्रसारित का अनुरोध किया गया था।
      इसी परिपेक्ष्य में यह बात भी ध्यान में लाया गया कि छत्तीसगढ़ के द्वारा पूर्व वर्षों में भी प्रत्येक खरीफ सीजन में एफसीआई को सरप्लस चावल सेंट्रल पूल में अंतरित किया जाता रहा है। इससे जहां एक ओर प्रदेश के सभी क्षेत्रों विशेषकर दूरस्थ (रिमोट) क्षेत्रों में भी रहने वाले किसानों से धान का समर्थन मूल्य पर उपार्जन संभव हो सका है, वहीं दूसरी ओर उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग के माध्यम से निराकरण कर चावल एफसीआई द्वारा उपार्जन किए जाने से एनएफएसए के लिए आवश्यक चावल की पूर्ति में राज्य की महत्वपूर्ण सहभागिता रही है। छत्तीसगढ़ गत खरीफ वर्षों की तरह खरीफ वर्ष 2019-20 में भी एनएफएसए के लिए एफसीआई को सेंट्रल पूल अंतर्गत चावल प्रदान करने का इच्छुक है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से इस विषय को सहानुभूतिपूर्वक विशेष मामले के रूप में लेते हुए किसानों के हित और एनएफएसए के अंतर्गत चावल की आवश्यकता की पूर्ति हेतु खरीफ वर्ष 2019-20 में एफसीआई में 32 लाख मीट्रिक टन चावल उपार्जन किए जाने की अनुमति प्रदान करने और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को प्रसारित करने का आग्रह किया है

  • राज्यपाल अनुसुईया उइके को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समारोह में शामिल होने का न्यौता...

    राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के अध्यक्ष के.पी सक्सेना के नेतृत्व में  प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने संस्था द्वारा समाज कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि जैसे ही लोग सेवानिवृत्त होते हैं यह धारणा बनती है कि उनके पास कुछ काम नहीं है, पर आप लोगों ने जीवन के इन क्षणों का सार्थक कार्यों में सदुपयोग किया है। ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने राज्यपाल को 01 अक्टूबर को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया।

  • रायपुर : हाई मास्ट लाईट की रिपेरिंग के दौरान रिंग टूटने से  जोन टोप्पो की मृत्यु : मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की...

     रायपुर जशपुर जिले के कुनकुरी तहसील में गुल्लू पावर प्लान्ट में कार्यरत जोन टोप्पो की गत दिवस हाई मास्ट लाईट की रिपेरिंग के दौरान रिंग टूटने से मृत्यु हो गई है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।गौरतलब है कि जोन टोप्पो रिपेरिंग के लिए पोल पर चढ़े थे तथा हाई मास्ट लाईट की रिंग टूटकर नीचे गिर जाने के कारण वो करीब 100 फीट ऊचाई पर सेफ्टी बेल्ट के सहारे लटक गए। इसी बीच सेफ्टी बेल्ट ऊपर खिंच कर उनके गले में जाकर फंस गया जिससे टोप्पो की मृत्यु हो गई।

  • जशपुर का काजू अब जापान खरीदेगा,नाशपाती भी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में बिकेगी
    रायपुर22सितम्बर2019-बागवानी की खेती में अग्रणी छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले की पहचान अब देश की सीमा के पार जा पहुंची है। जशपुर जिले में पैदा होने वाले काजू का अब जापान की एक कम्पनी सरताज ने खरीदने का विधिवत एमओयू किया है। रायपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रता प्रदर्शनी में जशपुर जिले में काजू के उत्पादन एवं प्रोसेसिंग के लिए गठित सहयोग ग्रीन प्लस आदिवासी सहकारी समिति दुलदुला से जापान की सरताज कम्पनी ने प्रतिवर्ष 60 क्विंटल काजू क्रय करने का अनुबंध किया है।  इसी तरह जशपुर के बगीचा विकासखंड के पाठ इलाके में और मनोरा में बहुतायत रूप से पैदा होने वाली नाशपाती भी अब अंर्तराष्ट्रीय बाजार में धूम मचाएगी। किसान नेटर्वक गुरूग्राम ने जशपुर में होन वाली नाशपाती को क्रय करने के लिए हरित क्राति आदिवासी सहकारी समिति बगीचा से एमओयू किया है। यह कम्पनी जशपुर से हर साल दस हजार क्विंटल नाशपाती खरीदेगी और अंर्तराष्ट्रीय बाजार में  बेचेगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में लिची, स्ट्राबेरी, मिर्च, आलू, आम और चाय की खेती बढ़ेपैमाने  पर होती है अनुकूल मौसम और उपजाऊ मिट्टी की वजह से दिनों-दिन इसकी खेती का रकबा और उत्पादन बढ़ते ही जा रहा है। जिले के उत्पादक किसानों को बेहतर मूल्य मिले और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरे इसको लेकर शासन प्रशासन की ओर से लगातार कोशिस की जा रही है। यही वजह है कि राज्य सरकार द्वारा रायपुर में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय क्रेता विक्रता प्रदर्शनी में जशपुर जिले के काजू और नाशपाती की मिठास ने अपनी अमिठ छाप छोड़ी है। जशपुर की चाय की खूशबू भी धीरे-धीरे फैलती जा रही है वह दिन दूर नहीं जब यहां की चाय भी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में धूम मचाईगी। ज्ञातव्य है कि जशपुर जिले के दुलदुला, कुनकुरी, फरसाबहार, कांसा बेल  और पत्थलगांव में 7800 किसान नाबार्ड की बाड़ी विकास योजना से तथा उतने ही किसान स्वप्रेरणा लगभग 5000 एकड़ में काजू की खेती कर रहे है। नाबार्ड ने जिन 7800 किसानों को लाभांवित किया था। वह सभी लगभग 3400 एकड़ में काजू और 3400 एकड़ में दशहरी आम का रोपण कर अब बढ़े पैमाने पर काजू और आम का उत्पादन करने लगे है। राज्य शासन की मदद से दुलदुला ब्लाॅक के ग्राम रायटोली में काजू प्रोसेसिंग प्लांट भी लगा है। जिसकी उत्पादन क्षमता  रोजाना 1 क्ंिवटल काजू की है। आज से लगभग 5-6 साल पहले लगाए गऐ काजू के पेडो से धीरे धीरे का उत्पादन बढ़ने लगा है। किसानों को अच्छा मार्केट और दाम मिले। इसलिए छत्तीसगढ़ शासन की यह मंशा एमओयू होने से पूरी होती नजर आ रही है। कलेक्टर श्री निलशकुमार महादेव क्षीरसागर ने काजू की प्रोसेसिंग के बाद बचने वाले छिलके से वूडन प्राईमर (लकड़ी का प्राईमर) भी तैयार करने की क्वाईयद में जूट गए है। कलेक्टर ने बताया कि 4 किलो काजू की प्रोसेसिंग से 1 किलो काजू निकलता है। शेष तीन किलो छिलका अभी किसानों के लिए अनुपयोगी है। इससे वूडन फर्नीचर, दरवाजे, खिड़की आदि के लिए प्राईमर का निर्माण किए जाने की तकनीकी के लिए भोपाल की सीआईएआर और त्रिवेन्द्रम की कम्पनी आईसीआईआर से अनुबंध किए जाने की पहल शुरू कर दी गई है। इसका प्लांट भी जशपुर में लगाएगे। उससे किसानों को और फायदा मिलेगा।  जशपुर जिले में नाशपाती के बहुतायत उत्पादन को देखते हुए हर साल 10 हजार क्विंटल नाशपाती किसान नेटवर्क गुरूग्राम को देने का अनुबंध किया गया है। काजू और नाशपती क्रय करने का अनुबंध करने वाली कम्पनियों को अनुबंध मात्रा से ज्यादा भी खरीदने के लिए तैयार है। कलेक्टर ने जिले के किसानों से अपील की है कि वह काजू और नाशपाती की खेती को अधिक पैमाने पर अपनाएं। वर्तमान में लगे काजू और नाशपाती के पेड़ो की बेहतर देखभाल करें ताकि उत्पादन और अधिक हो सके। रायपुर के अंर्तराष्ट्रीय क्रेता’विक्रेता प्रर्दशनी में काजू और नाशपाती को क्रय करने के ओएमयू के दौरान राज्य के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे तथा पीएचई एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्रीरूद्र गुरू भी मौजूद थे। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन जशपुर और किसानों को बधाई दी है। जापान की सरताज कम्पनी से अनुबंध के लिए सहयोग ग्रीन प्लस आदिवासी सहकारी समिति दुलदुला के प्रतिनिधि श्री राजेश गुप्ता, सहायक कलेक्टर श्री रवि मित्तल, सहायक संचालक श्री भदौरिया एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
  • छत्तीसगढ़: आज अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    रायपुर |आज अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं! जिस प्रकार से हमारे मन की शांति हमारे मष्तिस्क और शरीर को स्फूर्तिवान बनाती है, ठीक उसी प्रकार हमारे समाज में व्याप्त शांति देश एवं प्रदेश के विकास में मुख्य भूमिका निभाती है। गाँधीमार्ग ही शांतिमार्ग है।

  • मंतूराम के नये खुलासों के बाद रमन में जरा भी नैतिकता बची हो तो राजनीति से सन्यास ले लें - कांग्रेस
    भाजपा रमन सिंह को पार्टी से बर्खास्त करें रायपुर/19 सितंबर 2019। मंतूराम जैसे-जैसे मुंह खोल रहे है भाजपा, रमन सिंह और उनके सहयोगियों के अंतागढ़ षड़यंत्र के नये-नये खुलासे सामने आ रहे है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव में नामांकन दाखिल किये 6 निर्दलीय प्रत्योशियों द्वारा किये गये खुलासे कि उन्हें नाम वापसी के लिये 1 करोड़ देने का वायदा किया गया था। इस खुलासे के बाद रमन सिंह और राजेश मूणत में जरा भी नैतिकता बची हो तो वे राजनीति से सन्यास लेकर प्रदेश की जनता से माफी मांगे। अंतागढ़ मामले में भाजपा रमन सिंह के कारनामों से सहमत है या नहीं? यदि भाजपा राजनैतिक दल के रूप में खुद को पाक साफ मानती है तो रमन सिंह को भाजपा से बर्खास्त करें। किसी भी व्यक्ति को चुनाव लड़ने से रोकना चुनावी कदाचरण और प्रजातंत्र के मूल भावना के खिलाफ है। अंतागढ़ उपचुनाव में भाजपा रमन सिंह और उनके सहयोगी अजीत जोगी ने तो तत्कालीन विपक्षी दल के प्रत्याशी को मैदान से हटाने का षड़यंत्र रचा था। मंतूराम के नाम वापसी के बाद से ही सारा देश और प्रदेश यह समझ चुका था यह भाजपा की अलोकतांत्रिक साजिश है और इससे भाजपा को ही फायदा भी होने वाला था और हुआ भी। मंतूराम के बयान और निर्दलीय प्रत्याशियों के खुलासे से यह साबित हो गया अंतागढ़ में लोकतंत्र की हत्या में धन बल के साथ सत्ता बल का भी जमकर दुरूपयोग किया गया। गैर भाजपाई प्रत्याशियों को डराने धमकाने के लिये पुलिस का दुरूपयोग किया गया, उम्मीदवारों को खरीदा गया। अंतागढ़ में नाम वापसी के बाद बाजे गाजे के साथ मंतूराम का भाजपा प्रवेश करवाना, बड़े-बड़े बेनर पोस्टर, स्वागत द्वार बनवाना तथा अनेकों बार मंतूराम का तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के साथ मंच साझा करना इस बात का पुख्ता प्रमाण था कि समूची भाजपा का मंतूराम को संरक्षण था। जब तक मंतूराम सच्चाई नहीं बोल रहा था ठीक था, जैसे उन्होने सच बोला वे गलत हो गये। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम के नाम वापसी की घटना सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र या एक उपचुनाव में एक राजनैतिक दल के प्रत्याशी के नाम वापसी की घटना मात्र नहीं थी। यह उस घातक प्रवृत्ति की शुरूआत थी जो देश के प्रजातांत्रिक और चुनाव प्रणाली को नष्ट करने वाला है। धन बल और सत्ता बल के सहारे यदि विपक्ष को चुनाव लड़ने से ही रोक दिया जाने की परंपरा शुरू हो गयी तो देश का लोकतंत्र समाप्त हो जायेगा। अंतागढ़ के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये।