Top Story
  • रबी फसलों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा...सिंचाई के लिए खोले जायेंगे बांधों के गेट...

    रायपुर |रबी फसलों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा-सिंचाई के लिए खोले जायेंगे बांधों के गेट “किसान हितैषी कांग्रेस सरकार”

     

    रबी फसलों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा-

    सिंचाई के लिए खोले जायेंगे बांधों के गेट

    "किसान हितैषी कांग्रेस सरकार"

    Image may contain: 4 people, people smiling
     
     
     
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरमलाल कौशिक - एमजीएम अस्पताल और आरक्षण मुद्दे पर दिया स्पष्ट जवाब

    Mgm अस्पताल मामले पर Cm का बयान..प्रशासनिक कारवाई है...ग़लत है तो कारवाई होगी... आरक्षण मुद्दे पर Cm ने धरमलाल कौशिक पर बोला हमला...आरक्षण बढ़ाए तो भाजपा नेता चुप थे.. राज्य में देश का सर्वाधिक आरक्षण...धरमलाल OBC हितैषी है तो चुप क्यों थे... देश में शबरी, कौशल्या मंदिर केवल छत्तीसगढ़ में...लेकिन भाजपा ने कोई विकास नहीं किया..अब हम शबरी, कौशल्या मंदिर परिसर को विकसित करेंगे.. भाजपा के पास कोई जवाब नहीं...इसलिए डिबेट से भाग रहे है...इससे स्पष्ट है कि भाजपा लोगों को भ्रम में रखना चाहती है.. CG 24 News - Lavinderpal

  • अजीत जोगी की याचिका सुप्रीम कोर्ट से भी खारिज

    बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहां पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा जाति छानबीन समिति द्वारा दिए गए निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका खारिज हो गई है उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की जाति छानबीन समिति ने अजीत जोगी के जाति जाति प्रमाण पत्र को गलत बताया था जिसके खिलाफ अजीत जोगी हाई कोर्ट बिलासपुर गए थे जहां उनकी याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है इस निर्णय के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट गए और आज सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी जाति छानबीन समिति के निर्णय के खिलाफ लगाई गई याचिका खारिज कर दी अब ऐसे में माना जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती हैं -- CG 24 News के लिए  बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट 

  • अजीत जोगी की याचिका सुप्रीम कोर्ट से भी खारिज
    बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहां पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा जाति छानबीन समिति द्वारा दिए गए निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका खारिज हो गई है उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की जाति छानबीन समिति ने अजीत जोगी के जाति जाति प्रमाण पत्र को गलत बताया था जिसके खिलाफ अजीत जोगी हाई कोर्ट बिलासपुर गए थे जहां उनकी याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है इस निर्णय के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट गए और आज सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी जाति छानबीन समिति के निर्णय के खिलाफ लगाई गई याचिका खारिज कर दी अब ऐसे में माना जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती हैं
  • रायपुर बिग ब्रेकिंग --  डीजे की तेज आवाज से 2 लोगों की मौत - महापौर प्रमोद दुबे

    रायपुर बिग ब्रेकिंग --

    तेज आवाज में डीजे बजने से 2 लोगों की मौत,

    ब्रह्मणपारा वार्ड में दो बुजुर्गों की हुई मौत,

    तेज आवाज में लगातार  डीजे बजने से हुई दोनों बुजुर्गों की मौत,

    डॉक्टर ने भी माना कि तेज आवाज से हो सकती है बुजुर्गों की मौत

    महापौर प्रमोद दुबे ने दी थी डीजे के तेज आवाज से 2 बुजुर्गों की मौत की जानकारी,

    महापौर प्रमोद दुबे का थ बयान

    तेज आवाज में डीजे बजना हमारी मजबूरी,

    हमारा हाल ऐसा था कि अपने आंखों से ही अपना जलता हुआ घर देख रहे थे,

    बीजेपी का आरोप

    15 सालों में नहीं हुई डीजे से मौत 

    कांग्रेस सरकार आते ही देखने को मिला यह हादसा 

    हमारी सरकार ने पूर्व में डीजे तेज बजाने पर लगाई थी पाबंदी

  • गांधी जयंती पर राज्यपाल ने झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश...

    रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उइके ने इस अभियान में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया तथा स्वच्छता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राजभवन परिसर में झाडू लगाकर सफाई की।

  • रायपुर : दो अक्टूबर से शुरू होगा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लिनिक योजना और सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली : प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने की समीक्षा

    रायपुर 30 सितंबर 2019

    आबकारी एवं धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने धमतरी के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दो अक्टूबर से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लिनिक योजना और सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना का सही तरीके से संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी दो अक्टूबर से सर्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ए.पी.एल. परिवारों को प्रदान किया जाने वाले राशन कार्डों की जानकारी ली। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां पढ़ाने के लिए डी.एम.एफ. मद से अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करें। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत बनाए जा रहे गौठानों का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने गौठान संचालन में किसी तरह की लापरवाही बरती जाने पर सेक्टर अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। श्री लखमा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, बिहान योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की ।
    बैठक में बताया गया कि वनांचल के 60 प्राथमिक और 20 माध्यमिक शालाओं में अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जा रही है। जिले के 122 गांवों के 155 आंगनबाड़ियों में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के जरिए तीन से छः साल तक की आयु वर्ग के 4 हजार 44 बच्चों और एक हजार 182 गर्भवती माताओं को अतिरिक्त आहार के रूप में पौष्टिकता से भरपूर अण्डा अथवा सोयाबीन की बड़ी दी जाएगी। इसके अलावा छः माह तक की आयु के बच्चे वाली एक हजार 42 शिशुवती माताओं को एक वक्त का पका हुआ गर्म भोजन दिया जाएगा। साथ में अण्डा अथवा सोयाबीन की बड़ी आहार के रूप में दिया जाएगा। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी का प्रयास किया गया है। सर्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड के लिए 23 हजार 564 ए.पी.एल. परिवारों आवेदन मिले हैं । इनमें से अब तक 11 हजार 751 राशनकार्ड बनकर वितरण के लिए तैयार हैं। बैठक में सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू, कुरूद विधायक प्रतिनिधि श्री प्रवीण चन्द्राकर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

  • रायपुर : राज्यपाल ने दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की

    रायपुर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंची। उन्होंने यहां दंतेश्वरी मंदिर में पहुंचकर दंतेश्वरी माता की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल भी उपस्थित थे।

  • रायपुर : छत्तीसगढ़ में यादगार तरीके से मनायी जाएगी गांधी की 150वीं जयंती... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे राज्य में होंगे विशेष आयोजन...

      विधानसभा का विशेष सत्र, पदयात्रा और चार बड़ी योजनाओं का होगा शुभारंभ...

    रायपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को खास और यादगार बनाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। ये आयोजन दो अक्टूबर, 2019 से शुरु होकर दो अक्टूबर, 2020 तक चलेंगे। महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस दो अक्टूबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आहूत कर गांधी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया जाएगा। गांधी जी की छत्तीसगढ़ यात्रा सहित देश की आजादी के लिए किए गए आन्दोलन और जनजागरण के कार्यो की स्मृतियों पर आधारित प्रदर्शिनी छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा दो अक्टूबर से प्रदेश में चार बड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं भी प्रारंभ की जा रही हैं जो प्रदेशवासियों के बेहतर पोषण और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। आगामी दो अक्टूबर से प्रदेश में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली का शुभारंभ किया जाएगा।
     गांधी जयंती के दिन सुबह 8 बजे बच्चा-बच्चा गांधी थीम पर एक हजार बच्चे बापू की वेशभूषा में शहर के जयस्तंभ चौक से गांधी मैदान तक पदयात्रा निकालेंगे। इसके बाद चार अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक धमतरी जिले के कण्डेल से रायपुर तक पदयात्रा आयोजित की जाएगी। इसे ‘गांधी विचार यात्रा’ का नाम दिया गया है। इस पदयात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के जनप्रतिनिधि और नागरिकगण शामिल होंगे। कंडेल में किसानों का नहर सत्याग्रह चल रहा था जिसमें भाग लेने के लिए गांधी जी रायपुर तक पहुंचे थे, तभी किसानों की मांगें मान ली गईं थीं। यह पदयात्रा 11 से 17 अक्टूबर तक प्रदेश के हर ब्लॉक में ‘गांधी विचार यात्रा’ के ही नाम से पदयात्राएं की जाएंगी।गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर साल भर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में भी बड़े पैमानें में विविध आयोजन कर छात्रों को गांधी जी के आदर्शो और विचारों से अवगत कराया जाएगा। इसमें निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

  • शहीद सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर पगड़ी पहनाकर मनाया गया जन्मदिन
    शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती 28 sep के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के शहीद भगत सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा को पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण किया गया - शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर बलविंदर सिंह सैनी , सुखबीर सिंघोत्रा एवं नवजोत सिंह सैनी ने सबसे पहले साफ सफाई कर शहीदे देश के लिए बलिदान होने वाले भगत सिंह जी को केसरिया पगड़ी बांधकर एवं माल्यार्पण कर नमन किया -- साथ ही भारत माता के लिए बलिदान होने वाले इस वीर जवान के प्रति आभार व्यक्त किया - क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा ने अमितेश भारद्वाज एवं अन्य साथियों के साथ शहीद भगत सिंह जी को पुष्प अर्पित कर नमन किया - विधायक कुलदीप जुनेजा ने शहीद भगत सिंह चौक पर पसरी गंदगी एवं नगर निगम द्वारा सरदार शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन का आयोजन नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की -
  • शासकीय तंत्र का दुरूपयोग कर धन - बल के दम पर यह चुनाव जीता है कांग्रेस ने - भाजपा की तरफ से जारी हो सकता है ऐसा बयान !

    दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत लगभग तय मानी जा रही है - मतों के अंतर को देखते हुए यह माना जा सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की जीत पक्की है, फिर भी अंतिम निर्णय और घोषणा का इंतजार नियमानुसार करना पड़ता है -- परंतु हम आपको यह बता दें कि जैसा की परिपाटी चली आई है, जो हारता है वह हार का ठीकरा सत्ता पक्ष के खिलाफ फोड़ता है --

    अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बयान आने की संभावना है कि कांग्रेस ने शासकीय तंत्र का लाभ लेकर, दुरूपयोग कर, धनबल के दम पर यह चुनाव जीता है - जबकि पूर्व में यही आरोप कांग्रेस द्वारा लगाए जाते रहे हैं --

  • विधानसभा उपचुनाव : 10 वें चरण की मतगणना हुई पूरी, कांग्रेस 7247 मतों की बढ़त के निर्णायक जीत की ओर -
    दंतेवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव के दसवें चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। दसवें चरण में कांग्रेस भाजपा से 7247 मतो से आगे हो गई है जिसे निर्णायक बढ़त माना जा रहा है | कांग्रेसी खेमे में जोश का माहौल है - भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी के लिए इतने बड़े अंतर को कवर करना मुश्किल नजर आ रहा है | लेकिन अंतिम निर्णय आने तक कुछ भी हो सकता है - CG 24 News