Top Story
  • रायपुर : मुख्यमंत्री ने डॉ. प्रेमसाय सिंह को दी जन्म दिन की बधाई

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित गृह एवं पर्यटन मंत्री  ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, वन एवं पर्यावरण मंत्री  मोहम्मद अकबर ने भी डॉ. टेकाम को बधाई दी। 

  • रायपुर : मुख्यमंत्री ने अभियंता दिवस पर दी शुभकामनाएं...

     रायपुर: मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कल 15 सितम्बर को अभियंता दिवस पर इंजीनियरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म दिन अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे भारत के महान अभियंता थे। सर विश्वेश्वरैया ने मैसूर में कृष्णा राज सागर बांध सहित अनेक बांधों के निर्माण और कई उद्योगों की स्थापना में उल्लेखनीय योगदान दिया। अपने कार्य के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राष्ट्र और राज्य के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंनेे अभियंताओं से सर विश्वेश्वरैया के आदर्शों और कार्योंे से प्रेरणा लेकर प्रदेश के निर्माण में योगदान देने का आव्हान किया है।

     
  • रायपुर : मुख्यमंत्री ने अभियंता दिवस पर दी शुभकामनाएं...

     रायपुर: मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कल 15 सितम्बर को अभियंता दिवस पर इंजीनियरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म दिन अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे भारत के महान अभियंता थे। सर विश्वेश्वरैया ने मैसूर में कृष्णा राज सागर बांध सहित अनेक बांधों के निर्माण और कई उद्योगों की स्थापना में उल्लेखनीय योगदान दिया। अपने कार्य के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राष्ट्र और राज्य के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंनेे अभियंताओं से सर विश्वेश्वरैया के आदर्शों और कार्योंे से प्रेरणा लेकर प्रदेश के निर्माण में योगदान देने का आव्हान किया है।

     
  • रमन सिंह पुन्नूलाल मोहिले और कौशलेंद्र सिंह हैं नागरिक आपूर्ति निगम के घोटाले के मुख्य सूत्रधार - शिव शंकर भट्ट

    * -प्रदेश की सबसे बड़ी खबर -* नागरिक आपूर्ति निगम में 36 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप में लगभग 5 साल तक जेल में रहने वाले शिव शंकर भट्ट ने राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में मीडिया के सामने खुलकर बातें की -- उन्होंने स्पष्ट रूप से तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह , तत्कालीन खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले एवं अधिकारी कौशलेंद्र सिंह के साथ अनेक लोगों पर इस घोटाले के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है

    Voice 

    - शिव शंकर भट्ट ने स्पष्ट कहा है कि यह सब कुछ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह,पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले के कहने पर दबाव पूर्वक किया गया घोटाला है - साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह नागरिक आपूर्ति निगम का घोटाला नहीं है,यह राशन घोटाला है - राशन दुकानदारों का घोटाला है - राशन आवंटन का घोटाला है ---- शिव शंकर भट्ट ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि सितंबर 2013 में चुनाव से ठीक पूर्व 21 लाख फर्जी राशन कार्ड मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरकार के दबाव में बने थे और इन फर्जी राशन कार्डों के लिए राशन का आबंटन दबाव पूर्वक करवाया गया - जबकि उस समय राशन दुकानदारों के पास राशन रखने के लिए जगह भी नहीं थी - फिर भी सामुदायिक भवनों स्कूलों और अन्य जगहों पर फर्जी राशन कार्डों के कोटे का राशन पहुंचाया गया - शिव शंकर भट्ट के अनुसार यह नागरिक आपूर्ति निगम का घोटाला नहीं है, क्योंकि यह राशन कार्ड राशन दुकानदारों ने किन को दिया और कैसे दिया यह उनसे पूछने का विषय है और इसमें पूरी तरह से सरकार के साथ-साथ राशन दुकान चलाने वाले लोग भी जिम्मेदार हैं, समितियां भी जिम्मेदार हैं -- कल पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने शिव शंकर भट्ट के शपथ पत्र को दबाव पूर्वक देने का बयान जारी किया था, परंतु जब आज शिव शंकर भट्ट ने स्वयं ही उपस्थित होकर मीडिया के सामने हर बात का खुलासा किया है तो इस बात को पूर्वर्ती सरकार के मुखिया कैसे झूठलाएंगे -- यहां उल्लेखनीय यह भी है कि शिव शंकर भट्ट ने कोई भी लिखित स्क्रिप्ट नहीं पड़ी जो कुछ हुआ उसका सिलसिलेवार बिना पढ़े पूरा ब्यौरा मीडिया के सामने रखा, जो साबित करता है कि शिव शंकर भट्ट बिना किसी दबाव के अपनी बात को जनता के सामने लाना चाहते हैं -- CG 24 News - Singhitra

  • दंतेवाड़ा कलेक्टर निवास के सामने अजीत जोगी सड़क पर सोए
    उपचुनाव दंतेवाड़ा की तारीख जब से तय हुई है राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिल रहा है कभी ऑडियो कभी वीडियो और कभी उन पार्टियों के मुख्य लोगों के द्वारा किसी ना किसी तरह शुरू से सुर्खियों पर बने रहने के लिए या कुछ जानबूझकर या जमीनी सच्चाई को उजागर करता है या आपने सुना होगा पर आज कुछ इसका उल्टा ही देखने को मिला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मे जोगी पार्टी का आरोप आवेदन देने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा रूम एलाट नहीं किया गया - जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ राज्य के अजीत जोगी और जोगी कार्यकर्ता कलेक्टर के घर के सामने गद्दा बिस्तर लगाकर सो रहे हैं - दंतेवाड़ा मे कही रूम नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण कलेक्टर के सरकारी आवास के सामने डेरा जमाये हुए हैं जिला कलेक्टर निवास के सामने बस्तर के सभी जोगी कांग्रेस दिग्गज नेताओं का जमावड़ा जिसमें पदाधिकारी रोड पर बैठे हुए दिख रहे हैं और जब तक रूम नहीं मिलेगा सुप्रीमो अजीत जोगी को तब तक चक्का जाम नहीं हटाया जाएगा रोड को पूरी ब्लॉक किया गया जब तक व्यवस्था नहीं होगा - तब तक वे वहां से नहीं जाएंगे ऐसा इसलिए क्योंकि कलेक्टर साहब के आदेश करने से उनको रूम मिलेगा ऐसा उनका कहना है इसी बीच एसडीएम दंतेवाड़ा द्वारा ट्रांजिट हॉस्टल में जगह देने की बात कही तब जाकर वहां से कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हटी और उसके बाद यातायात आवागमन सामान्य हुआ।
  • मध्य प्रदेश पर्यटन - घूमे भारत के दिल में -

    मध्य प्रदेश पर्यटन पिछले कई दशकों से पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश में आने वाले पर्यटकों को उच्च स्तरीय सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करता आ रहा है - मध्य प्रदेश भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य है जिसे भारत का हृदय कहा जाता है - मध्यप्रदेश में बाघों की सर्वाधिक संख्या होने की वजह से इसे टाइगर स्टेट ऑफ इंडिया घोषित किया गया है - इस राज्य का इतिहास भौगोलिक स्थिति प्राकृतिक सुंदरता सांस्कृतिक विरासत और यहां के लोग इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में से एक बनाते हैं बांधवगढ़ नेशनल पार्क में टाइगर देखने से लेकर खजुराहो के मंदिरों की मूर्तियों में वास्तविक भारत को खोजा जा सकता है मध्यप्रदेश की कलाकृति राज्य की केंद्रीय स्थिति तथा साथ ही साथ समृद्ध प्राकृतिक विविधता इसे संपूर्ण पर्यटन गंतव्य बनाते हैं उच्च पर्वत श्रेणियों नदियों और झीलों से युक्त हरे भरे जंगल प्रकृति के विभिन्न तत्वों के बीच एक सुंदर सामंजस्य प्रदान करते हैं विभिन्न प्रकार के पशु पक्षी और पौधे तथा यहां की प्राकृतिक सुंदरता मध्य प्रदेश के पर्यटन की विशेषता है साथ ही ही साथ यहां का इतिहास सांस्कृतिक धरोहर और आदिवासी संस्कृति मध्य प्रदेश के पर्यटन को संपूर्णता प्रदान करते हैं | मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड कि डिप्टी डायरेक्टर क्रिएटिव एंड पब्लीसिटी दीपिका राय चौधरी ने मध्य प्रदेश टूरिज्म के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि यहां की संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से लोगों को रूबरू करवाने हम छत्तीसगढ़ के लोगों को मध्यप्रदेश आमंत्रित करते हैं और उन्हें बेहतर पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध करवाने हमारा प्रयास रहेगा - दीपिका राय चौधरी के अनुसार इस तरह के प्रयासों का उद्देश्य देश और विदेश के पर्यटकों को अतुल्य भारत के दिल यानी मध्यप्रदेश में आने के लिए प्रेरित करना भी है - CG 24 News- Singhotra - 9301094242

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमकर गरजे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर लौटे एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सोनिया गांधी जी ने बैठक बुलाई थी जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए मेंबर शिप को लेकर गांधी जी की 150वीं जयंती के कार्यक्रम को लेकर और आंदोलन की रूपरेखा को लेकर... शिव शंकर भट्ट के बयान पर कहा शिव शंकर शुरू से ही रमन सिंह के नजदीकी रहे हैं लगातार उनको संरक्षण शिव शंकर भट्ट को देते रहे हैं इसमें षड्यंत्र कैसा इनके बीच में जो मिलीभगत है वह उजागर हो गई है रमन सिंह यह कहते हैं कि अपराधी के बयान पर अपराध दर्ज किया गया रमन सिंह उस समय सो रहे थे जब पी चिदंबरम के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ आज वह जेल में बेल भी नहीं मिली वह भी एक अपराधी के बयान पर कार्रवाई हुई है तो रमन सिंह को अचानक यह ज्ञान कहां से मिला.... विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी... 21 लाख फर्जी राशनकार्ड की बात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यही आरोप हम लगाते रहें और इसी आरोप की पुष्टि शिव शंकर भट्ट ने कर दी है 36 हजार करोड़ का घोटाला है सीधा सीधा यह... रमन सिंह चाउर वाले बाबा कहलाते थे अब यह सिद्ध हो गया कि वह क्या है... भूपेश बघेल का बड़ा बयान मैं चुनौती देता हूं एक भी अगर मैंने बदले की कार्रवाई की हो तो जितने भी f.i.r. है प्रकरण में आयोग बनाने की बात है जांच की बात है वह रमन सिंह के कार्यकाल से ही शुरू हुई थी हमारे तरफ से अतिरिक्त कोई कार्यवाही नहीं की गई है नहीं कोई एफ आई आर दर्ज की गई है मैं चुनौती देता हूं साबित करके बताएं अगर मैंने बदले की भावना से कोई कार्रवाई की है तो.... विकास पर सिंह के बयान पर कहा कि कोई भी विधायक को अगर बात करनी चाहिए तो पार्टी फोरम पर कह नहीं चाहिए बृहस्पत सिंह ने कहा था कि हमारे मंत्री को बीजेपी वालों ने कैप्चर करके रखा है.. छत्तीसगढ़ में मंदी नहीं होने और ऑटोमोबाइल सेक्टर के बढ़ने को लेकर कहा कि सरकार की नीतियां है उसके चलते अर्थव्यवस्था पर मंदी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है... अमित शाह के उस बयान का भी विरोध किया जिसमें उसने कहा था कि एक देश एक चुना भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी दो चुनाव है दंतेवाड़ा और चित्रकोट इन दोनों चुनाव को तो एक साथ कर आ नहीं पाए और जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं करते हैं... कानून से ऊपर कोई नहीं है न्यायालय के आदेश पर ही विधि सम्मत कार्रवाई होती है पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी के ऊपर निशाना साधा कुछ लोग अपने आप को कानून से ऊपर समझते हैं
  • रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का शुभारंभ...

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्थानीय सायाजी होटल में 20 से 22 सितम्बर तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन 20 सितम्बर को सवेरे साढे 10 बजे से शुरू होगा। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य प्रदेशों के मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारियों एवं 19 देशों के लगभग 62 क्रेता अतिथि एवं देश भर के 60 क्रेता अतिथि और छत्तीसगढ़ के लगभग 120 विक्रेता एवं कृषि तथा कृषि विभाग के कर्मियों सहित लगभग 300 व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना हैं। 

  • रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिंदी दिवस पर दी शुभकामनाएं ...

    रायपुर :​ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिन्दी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि आजादी के आन्दोलन के समय से ही हिन्दी ने देश को एक सूत्र में बांधने में अहम भूमिका निभाई है। हिन्दी हमारी विविधता में एकता को पुष्ट करती है। हिन्दी सर्व सुलभ और सहज ग्रहणीय भाषा है। इसका स्वरूप समावेशी हैै और उसकी लिपि देवनागरी विश्व की सबसे पुरानी एवं वैज्ञानिक लिपियों में से है, उसका शब्द भंडार एक तरफ संस्कृत से तो दूसरी तरफ अन्य अनेक देशी-विदेशी भाषाओं के शब्दों से समृद्ध हुआ है। यह निरंतर प्रवाहमान भाषा है। हिन्दी के ये गुण उसे मात्र एक भाषा के दर्जे से ऊपर एक संस्कृति होने का सम्मान दिलाते हैं। 

  • रायपुर : राज्यपाल से विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात...

    रायपुर: राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में  विजय शर्मा के नेतृत्व में विधार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन द्वारा बस्तर और सरगुजा संभाग में विशेष रूप से वहां के स्थानीय निवासियों के लिए ही तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों में भर्ती के प्रावधान किए गए हैं। साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए अभियान चला कर भर्ती की जाएगी और उन्हें सेवा शर्तों में कुछ छूट भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर अनुराग अग्रवाल सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

  • रायपुर : राज्यपाल से रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने सौजन्य मुलाकात की।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडु से सौजन्य मुलाकात की...

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति  एम. वेंकैया नायडु से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने उपराष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ के कोसे से बनी शाल और बेलमेटल का नंदी भेंट किया। मुख्यमंत्री  बघेल ने छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे विकास कार्योंं पर उपराष्ट्रपति के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन पौष्टिक भोजन निशुल्क देने की योजना की शुरूआत की जा रही है। यह कदम प्रदेश को कुपोषण एवं एनीमिया के पीड़ा से मुक्ति दिलाने की दिशा में निर्णायक कदम होगा।  बघेल ने प्रदेश में संचालित हो रहे विभिन्न विकास कार्योंं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से अर्थव्यवस्था और पर्यावरण को नया जीवन देने की पहल की जा रही है, जिसकी उपराष्ट्रपति ने प्रशंसा भी की।