Top Story
  • अंतागढ़ उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार ने मजिस्ट्रेट के सामने किया खुलासा
    रायपुर : अंतागढ़ उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार द्वारा अचानक नाम वापसी मामले में नया मोड़ आया है - मंतूराम पवार ने आज मजिस्ट्रेट नीरज श्रीवास्तव की अदालत में धारा 164 में बयान दर्ज कराते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व विधायक अमित जोगी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरी डील साढ़े सात करोड़ की हुई थी। मंतूराम ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उस पर दबाव डालकर यह डील की गई। इसके बाद से वह अपने आपमे आत्मग्लानि महसूस कर रहे थे | मंतुराम ने कोर्ट में यह बयान दर्ज कराया है कि, अंतागढ़ टेप कांड में साढ़े सात करोड़ रुपए की डील हुई थी, और यह डील मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर हुई थी। कथित रुप से इस बयान में मंतुराम पवार ने यह दावा भी किया है कि, इस पूरे मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी,तत्कालीन विधायक अमित जोगी शामिल थे। मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर साढ़े सात करोड़ रुपए का लेन देन हुआ था। विदित हो कि अंतागढ़ उपचुनाव के समय कांग्रेस की ओर से मंतुराम पवार प्रत्याशी थे, जिन्होंने एन वक्त पर नाम वापस ले लिया था। इस पूरे प्रकरण को लेकर एक सीडी वायरल हुई जिसमें कथित तौर पर अमित जोगी, अजित जोगी, डॉ पुनीत गुप्ता, मेनन और फिरोज सिद्दकी की आवाज़ें थी। यह कथित सीडी यह संकेत देती थी मंतुराम पवार को जानबूझकर नाम वापस कराया गया। कांग्रेस शासनकाल आते ही इस मसले को लेकर एसआईटी गठित की गई और फिर पंडरी थाने में अपराध दर्ज किया गया था। पंडरी थाने में दर्ज अपराध किरणमयी नायक प्रार्थी हैं जबकि आरोपी के रुप में मंतुराम पवार, अजित जोगी अमित जोगी और डॉ पुनीत गुप्ता के नाम दर्ज है।
  •  रायपुर : मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता ‘लोकवाणी‘ की दूसरी कड़ी का प्रसारण कल  :  युवा और शिक्षा विषय पर आधारित होगी यह कड़ी

     रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की दूसरी कड़ी का प्रसारण कल । लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ. एम. चैनलों और राज्य के क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता शुरू की है। लोकवाणी में इस बार का विषय युवा और शिक्षा रखा गया है।

  • रायपुर : छत्तीसगढ़ और ओडिसा का गहरा नाता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज स्थानीय शहीद स्मारक भवन में जय बूढ़ी माँ गांड़ा महासभा द्वारा आयोजित नुआ खाई जुहार भेंटघाट मिलन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओडिसा और छत्तीसगढ़ राज्य का गहरा नाता है। छत्तीसगढ़ और ओडिसा सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, व्यवसायिक और पारिवारिक रूप से एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। सभी छत्तीसगढ़वासी भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए ओडिसा जाते है, रथ यात्रा के मौके पर छत्तीसगढ़ के शहरों से लेकर गांवों तक रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने समाज की मांग पर सामाजिक भवन के लिए भूमि आबंटित करने का भरोसा दिलाया। समाज द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण के लिए पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपुकार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पड़ोसी राज्यों के द्वारा जारी किए जा रहे जाति प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया का अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों को समिति के समक्ष अपना विचार रखने को कहा। उन्होंने समाज के लोगों को नुआ खाई पर शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम को गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं  बृजमोहन अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, विधायक  कुलदीप जुनेजा और  विकास उपाध्याय, जय बूढ़ी माँ गांड़ा समाज के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। 

     मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज स्थानीय शहीद स्मारक भवन में जय बूढ़ी माँ गांड़ा महासभा द्वारा आयोजित नुआ खाई जुहार भेंटघाट मिलन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओडिसा और छत्तीसगढ़ राज्य का गहरा नाता है। छत्तीसगढ़ और ओडिसा सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, व्यवसायिक और पारिवारिक रूप से एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। सभी छत्तीसगढ़वासी भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए ओडिसा जाते है, रथ यात्रा के मौके पर छत्तीसगढ़ के शहरों से लेकर गांवों तक रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। 
        मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज की मांग पर सामाजिक भवन के लिए भूमि आबंटित करने का भरोसा दिलाया। समाज द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के मांग पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण के लिए पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री रामपुकार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पड़ोसी राज्यों के द्वारा जारी किए जा रहे जाति प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया का अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों को समिति के समक्ष अपना विचार रखने को कहा। उन्होंने समाज के लोगों को नुआ खाई पर शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम को गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं श्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा और श्री विकास उपाध्याय, जय बूढ़ी माँ गांड़ा समाज के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। 

  • रायपुर : मुख्यमंत्री कल बिलासपुर को देंगे 159.38 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात...कृषि महाविद्यालय भवन सहित विभिन्न कार्यो का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन...

    रायपुर​ / बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 सितम्बर को संभागीय मुख्यालय  बिलासपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में 159.38 करोड़ रूपए की लागत से 51 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री वहां बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन सहित 140.24 करोड़ रूपए की लागत से 37 विकास कार्यों का लोकार्पण और 19 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत 627 हितग्राहियों को 15 करोड़ 96 लाख रूपए मूल्य का सामग्री वितरण किया जाएगा। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 512 हितग्राहियों को आवास प्रमाण-पत्र, कोटा के 5 किसानों को जैविक खेती प्रमाण-पत्र, श्रम विभाग के तहत 100 मजदूरों को सुरक्षा उपकरण और 5 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ई-रिक्शा वितरण शामिल है।

        मुख्यमंत्री जिन पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 18.59 करोड़ रूपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र बिल्हा, मस्तूरी एवं तखतपुर के विभिन्न ग्रामों में 4 सड़क निर्माण, 14 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा कोटा, मस्तूरी, गौरेला, बिल्हा एवं तखतपुर के विभिन्न ग्रामों में आठ 33/11 के.वी. लाईन विस्तार कार्य शामिल है। इसी प्रकार 87 करोड़ 39 लाख की लागत से तखतपुर, बिलासपुर, कोटा के विभिन्न ग्रामों में सड़क निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं डामरीकरण, पहुंच मार्ग निर्माण, शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, दो उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन, लाईवलीहुड कॉलेज में 50 सीटर कन्या छात्रावास निर्माण, राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला भवन, राजस्व बोर्ड के भवन और उप पंजीयक कार्यालय भवन के मस्तूरी का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह नगर पालिका निगम द्वारा पुलिस लाईन में नवनिर्मित 10 पुलिस क्वार्टर और संभागीय आयुक्त बंगले के सामने निर्मित सूर्य नमस्कार गार्डन का लोकार्पण होगा। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग संभाग क्र.1 द्वारा लागत 10.58 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित दो कार्य, लोक निर्माण विभाग संभाग क्र.2 द्वारा 6.17 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित छह कार्यो और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 2.38 करोड़ की लागत से निर्मित छः कार्य का लोकार्पण किया जायेगा।

    क्र

  • उच्च न्यायालय से पूर्व आईपीएस मुकेश गुप्ता की जमानत याचिका खारिज
    छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में न्यायाधीश आर सी एस सामंत की बेंच में मुकेश गुप्ता पूर्व आईपीएस के द्वारा अग्रिम जमानत हेतु याचिका एमसीआरसी 1264 /2019 प्रस्तुत की गई थी - जिसे माननीय न्यायधीश ने बहस पूरी हो जाने के पश्चात आदेश सुरक्षित कर दिया था - उपरोक्त मामले महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने शासन पक्ष की ओर से पैरवी की - माननीय न्यायालय ने आदेश जारी मुकेश गुप्ता के द्वारा जमानत याचिका को खारिज कर दिया -
  • रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिलेवासियों को 134 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की दी सौगात...

    जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 2 करोड़ रूपये के हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण

    वन अधिकार, आजीविका सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री...

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 सितम्बर को जिला मुख्यालय गरियाबंद में आयोजित वन अधिकार, आजीविका सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुये । इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल जिलेवासियों को 134 करोड़ 67 लाख 54 हजार रूपये के 34 विकास कार्यो की सौगात दिए। जिनमें 114 करोड़ 35 लाख 19 हजार रूपये के 28 लोकार्पण कार्य एवं 20 करोड़ 32 लाख 35 हजार रूपये के 06 शिलान्यास कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को 2 करोड़ रूपए लागत के हितग्राही मूलक सामाग्रियों एवं चेक का वितरण किया गया। लोकार्पित होने वाले विकास कार्यों में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 56 करोड़ 78 लाख रूपये लागत के 8 निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 37 करोड़ 28 लाख रूपये लागत के 11 कार्य, विद्युत विभाग अंतर्गत 33/11 के.व्ही डोंगरीगांव (मालगांव) एक करोड़ 73 लाख रूपये, वन मंडल गरियाबंद द्वारा 4 तालाब एवं एक एनीकट निर्माण कार्य 50 लाख रूपये लागत, रेशम विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत मालगांव के 10 हेक्टेयर क्षेत्र में 41 हजार टसर खाद्य पौधे अर्जुन का पौध रोपण लागत 11 लाख 65 हजार रूपये, पुलिस विभाग द्वारा आवास गृह निर्माण 17 करोड़ 78 लाख रूपये, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा लघु उद्यानिकी नर्सरी लागत 15 लाख रूपये का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शिलान्यास कार्य अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के 3 करोड़ 13 लाख रूपये लागत के 2 कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा 17 करोड़ 18 लाख रूपये लागत के 4 विकास कार्य शामिल हैं। समारोह में गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, राजिम विधायक  अमितेश शुक्ल, जनपद अध्यक्ष  चुम्मन बाई सोम, कलेक्टर  श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक  एम.आर. अहीरे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • रायपुर : राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह : राज्यपाल ने प्रदेश के 48 शिक्षक और 08 विद्यालयों को किया सम्मानित...

    राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जन्म जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदेश के 48 शिक्षकों और 08 विद्यालयों को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कार्यक्रम में उपस्थित थे। समारोह का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्र्रतिष्ठान की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा किया गया। 
     
    राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 48 शिक्षकों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें से 44 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 8 उत्कृष्ट शालाओं को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार 2018 के लिए चयनित 44 शिक्षकों में से प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रदेश के महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्तर के दो-दो स्कूलों का चयन किया गया है। प्रत्येक प्राथमिक शाला को 10 हजार रूपए, पूर्व माध्यमिक शाला को 15 हजार, हाई स्कूल को 20 हजार और हायर सेकेण्डरी स्कूल को 25 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।  समारोह मंे प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग गौरव द्विवेदी, संचालक लोक शिक्षण  एस. प्रकाश, संचालक राज्य शिक्षण एवं प्रशिक्षण परिषद  पी. दयानंद, विशेष सचिव स्कूल शिक्षा श्री सौरभ कुमार, राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र जायसवाल, शिक्षा विभाग के अधिकारी और सम्मानित शिक्षकों के साथ उनके परिजन भी उपस्थित थे।

       राज्य शिक्षक पुरस्कार-2018

    राज्य शिक्षक पुरस्कार 2018 से सम्मानित होने वाले 44 शिक्षकों में कांकेर जिले से प्रधान अध्यापक शासकीय कन्या प्राथमिक आश्रम अंतागढ़ की  ललिता रंगारी और व्याख्याता पंचायत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय डुमाली की  मीरा आर्ची चौहान, कोरबा जिले से व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिपरिया ललित कुमार चन्द्रा, रायपुर जिले से केन्द्रीय जेल रायपुर के शिक्षक  नेतराम नाकतोड़े और सखाराम दुबे कन्या प्राथमिक शाला विवेकानन्द आश्रम के पास की सहायक शिक्षक कुमारी ममता अहीर, मुंगेली जिले से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बांकी के प्रधान अध्यापक  रूपचन्द्र पाटले, बालोद जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुंदनी-गुरूर के व्याख्याता पंचायत पूरनलाल साहू और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चौरेल-गुंडरदेही के व्याख्याता पंचायत  भुवनलाल सिन्हा, दुर्ग जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चरौदा टैंक-भिलाई की व्याख्याता मित्राराय चौधरी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मतवारी के प्राचार्य जिनेन्द्र कुमार जैन, कोरिया जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पोडीबदरा के प्राचार्य  डी.के. उपाध्याय और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोकड़ा-मनेन्द्रगढ़ के उच्च श्रेणी शिक्षक  फूलसिंग, कबीरधाम जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजनवागांव के व्याख्याता पंचायत  शिवेन्द्र चन्द्रवंशी और शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना-कवर्धा की प्रधान पाठक  अफसाना कुरैशी, जांजगीर-चांपा जिले से शासकीय प्राथमिक शाला धनुरवारपारा-सौंधी के सहायक शिक्षक पंचायत  देवकुमार चंद्रवंशी और शासकीय प्राथमिक शाला पचेड़ा के सहायक शिक्षक श्री बोधीराम साहू, सुकमा जिले से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सुकमा की व्याख्याता रीना सिंह और शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कोंटा के प्रधान अध्यापक  सुशील कुमार श्रीवास, बिलासपुर जिले से शासकीय प्राथमिक शाला हरदीपारा-बिल्हा के प्रधान अधापक योगेन्द्र कुमार गौराहा और पूर्व माध्यमिक शाला टेंगनभाठ के शिक्षक  रघुवंश कुमार मिश्रा, गरियाबंद जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तेतलखुटी-मैनपुर के व्याख्याता  कमलेश्वर प्रसाद बघेल और शासकीय प्राथमिक शाला उन्डूपदर के सहायक शिक्षक  उमेश कुमार श्रीवास, महासमुंद जिले से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमाखान के शिक्षक  विजय कुमार शर्मा और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अछोली के शिक्षक  एतराम साहू, बलरामपुर जिले से शासकीय हाई स्कूल पेण्डारी-वाड्रफनगर की व्याख्याता पंचायत सविता सिंह और शासकीय हाई स्कूल फूलीडूमर-वाड्रफनगर के व्याख्याता  बलराम प्रसाद गुप्ता, बेमेतरा जिले से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बेरला के व्याख्याता  भूपेन्द्र कुमार परघनिहा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कंडरका-बेरला के व्याख्याता राजेन्द्र कुमार झा, रायगढ़ जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केराबहार-बरमकेला के शिक्षक पंचायत  कान्हूराम गुप्ता और शासकीय प्राथमिक शाला कछार के प्रधान अध्यापक  भुवनेश्वर पटेल, धमतरी जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली के व्याख्याता पंचायत  भूषणलाल चन्द्राकर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सलौनी के व्याख्याता श्री घनश्याम सिंह साहू, सरगुजा जिले से शासकीय प्राथमिक शाला महेशपुर के प्रधान अध्यापक  सी.एल. दुबे और शासकीय प्राथमिक शाला जामझरिया-मैनपाट के सहायक शिक्षक पंचायत  अरविंद कुमार गुप्ता, राजनांदगांव जिले से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दयका-खैरागढ़ के शिक्षक  रघुनाथ प्रसाद सिन्हा और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोहलबोड़-खैरागढ़ की शिक्षक पंचायत  अनुराधा सिंह, शिक्षा जिला सक्ती से शासकीय हाई स्कूल भलनी-जैजैपुर के व्याख्याता पंचायत  राघवेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माजरकुंद के शिक्षक  टीकाराम सारथी, बलौदाबाजार जिले से शासकीय प्राथमिक शाला खैरालवन के प्रधान अध्यापक भागवत प्रसाद चन्द्राकर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केसदा के व्याख्याता चोवाराम वर्मा, जशपुर जिले से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालाछापर के प्रधान अध्यापक सादराम जगत और शासकीय कन्या पूर्व कन्या माध्यमिक शाला जशपुर की शिक्षक पंचायत गीता झा, दंतेवाड़ा जिले से शासकीय हाई स्कूल आंवराभाटा के प्रधान अध्यापक  श्यामलाल शोरी और शासकीय हाई स्कूल आंवराभाटा की व्याख्याता  सुनीता गोस्वामी शामिल हैं।

    राज्य स्मृति पुरस्कार

    राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश की 04 महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर 04 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। इनमें जांजगीर-चांपा के  रामनाथ साहू को ’’डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार’’, रायपुर की  रजनी शर्मा को ’’डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार’’, दुर्ग के संजय कुमार मैथिल को ’’डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार’’ और गरियाबंद के  संतोष कुमार साहू को ’’डॉ. गजानन्द माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार’’ प्रदान किया गया। 

    08 उत्कृष्ट विद्यालयों को भी किया गया पुरस्कृत

    शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के 08 उत्कृष्ट विद्यालयों को भी पुरस्कृत गया। इनमें प्राथमिक शाला हरदीपार (कोरबी) विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर को प्रथम, शासकीय प्राथमिक शाला सगोना विकासखण्ड कवर्धा जिला कबीरधाम को द्वितीय, पूर्व माध्यमिक शाला की श्रेणी में उड़कुड़ा विकासखण्ड चारामा जिला कांकेर को प्रथम और तवरबाहरा विकासखण्ड एवं जिला गरियाबंद को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। हाई स्कूल श्रेणी में गोड़पारा विकासखण्ड अभनपुर जिला रायपुर को प्रथम और पतोरा विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग को द्वितीय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रेणी में गोण्डाहूर विकासखण्ड कोयलीबेड़ा जिला कांकेर को प्रथम और डी.के.पी.टी. कोटा विकासखण्ड जिला बिलासपुर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

  • रायपुर : राज्यपाल अनुसुईया उइके शिक्षक दिवस पर 48 शिक्षकों और 8 विद्यालयों को कर रही सम्मानित...

    रायपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में 5 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से राजभवन के दरबार हॉल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे और विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम होंगे। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 48 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 44 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 8 उत्कृष्ट शालाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार 2018 के लिए चयनित 44 शिक्षकों में से प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्तर के दो-दो स्कूलों का चयन किया गया है। प्रत्येक प्राथमिक शाला को 10 हजार रूपए, पूर्व माध्यमिक और हाई स्कूल को 15-15 हजार और हायर सेकेण्डरी स्कूल को 25 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 

    8 उत्कृष्ट विद्यालयों को किया जाएगा पुरस्कृत
    शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में प्रदेश के 8 उत्कृष्ट विद्यालयों को भी पुरस्कृत जाएगा। इनमें प्राथमिक शाला हरदीपार (कोरबी) विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर को प्रथम, शासकीय प्राथमिक शाला सगोना विकासखण्ड कवर्धा जिला कबीरधाम को द्वितीय, पूर्व माध्यमिक शाला की श्रेणी में उड़कुड़ा विकासखण्ड चारामा जिला कांकेर को प्रथम और तवरबाहरा विकासखण्ड एवं जिला गरियाबंद को द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा। हाईस्कूल श्रेणी में गोड़पारा विकासखण्ड अभनपुर जिला रायपुर को प्रथम और पतोरा विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग को द्वितीय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रेणी में गोण्डाहूर विकासखण्ड कोयलीबेड़ा जिला कांकेर को प्रथम और डीकेपीटी कोटा विकासखण्ड जिला बिलासपुर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

  • एक्सप्रेस वे पर आवागमन एवं सर्विस लेन आज से पूरी तरह होगी बंद
    एक्सप्रेस वे में आई गड़बड़ी और घोटाले की जांच तो चल ही रही है परंतु इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है - एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने जबरन लोकार्पण करके इस सड़क को आवागमन के लिए चालू कर दिया वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा यह पूरा एक्सप्रेसवे घटिया निर्माण के कारण अनेक दुर्घटनाएं होने के बाद बंद हो चुका है - अलग-अलग जांच समितियां इसके निर्माण और गुणवत्ता की जांच कर रही हैं परंतु रिपोर्ट किसी ने भी अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है - बरसात में रिटेनिंग वॉल गिरने के खतरे को देखते हुए कई जगह की सर्विस लेन पहले ही बंद की जा चुकी है, बची सर्विस लेन को बंद करने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम आज सुबह निरीक्षण पर निकली - अधिकारियों के अनुसार सर्विस लेन को कहां कैसे बंद करना है इस पर विचार किया जा रहा है ताकि कोई दुर्घटना ना हो - सर्विस लेन को बंद करना इस बात को प्रमाणित करता है कि घटिया निर्माण के कारण रिटेनिंग वॉल कभी भी गिर सकती हैं और कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है - इसी गंभीर दुर्घटना को बचाने के लिए अब लोगों को सर्विस लेन का भी उपयोग नहीं करने दिया जाएगा - 350 करोड़ रुपये के एक्सप्रेस वे को निर्माण के बाद बंद कर दिया गया - उसकी सर्विस लेन को आज पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा - परंतु शासन-प्रशासन किसी पर भी इसकी जिम्मेदारी तय करने को सामने नहीं आया है - अभी तक किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से लेकर ठेकेदार एवं तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री सहित मॉनिटरिंग एजेंसी पर कोई जुर्म दर्ज नहीं किया गया है - जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को जबरन टैक्स के रूप में वसूल कर बर्बाद करने के जिम्मेदार लोगों पर वर्तमान सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए - CG 24 News _सुखबीर सिंघोत्रा
  • स्कूल जाने को तैयार नहीं पूरे गांव के बच्चे
    बस्तर जिले के भाटीगुड़ा गांव के लोगों ने बच्चों को स्कूल भेजना बैंड कर दिया है - बच्चों के माता पिता का कहना है कि स्कूल के बाजू में पोल्ट्री फार्म है जिसके कारण मक्खी मच्छर के साथ बदबू के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं - जिसके कारण गांव वालों ने सामूहिक निर्णय लिया और अपने बच्चों को अब सरकारी स्कूल वह आंगनबाड़ी नहीं भेज रहे हैं , गांव में पोल्ट्री फॉर्म के बदबू ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है, ग्रामीणों के अनुसार गांव में निजी संचालक द्वारा दो पोल्ट्री फॉर्म का संचालन किया जा रहा है जिससे निकलने वाली बदबू से ग्रामीण परेशान रहते हैं - वही मक्खियों ने गांव को अपना घर बना लिया है - स्कूल की प्रधान अध्यापिका ने बताया कि वह गांव में गई थी परंतु माता पिता बच्चों को स्कूल भेजने तैयार नहीँ हो रहे - आंगनबाड़ी सहायिका ने बताया की पोल्ट्री फार्म की बदबू गंदगी के कारण मक्खी मच्छर का अत्यधिक प्रकोप है बच्चों को खाना देते समय खाने में भी मक्खियों का झुंड आ जाता है शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक जन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं परंतु वहीं दूसरी तरफ इस स्कूल में 1 हफ्ते से भी ज्यादा समय हो गया बच्चे पढ़ने नही आ रहे और प्रशासन चुप बैठा है - CG 24 News
  • रायपुर : उप राष्ट्रपति नायडू से राज्यपाल सुश्री उइके ने की सौजन्य भेंट...

    रायपुर : उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू से राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की। राज्यपाल सुश्री उइके ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों पर उप राष्ट्रपति से चर्चा की।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज सुधारक दादाभाई नौरोजी की जयंती पर किया नमन...

    रायपुर। ​ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया, समाज सुधारक एवं शिक्षाविद दादाभाई नौरोजी की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए नमन किया है ।

     

    मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया, समाज सुधारक एवं शिक्षाविद दादाभाई नौरोजी की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए नमन किया है ।

    View image on Twitter