Top Story
  • अस्पताल के बिस्तर में कुत्ता भी भर्ती ! मरीजों को हो सकता है इन्फेक्शन
    गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह से सोया हुआ कुत्ता पाया गया जिससे वहां के सुरक्षा में सवालिया निशान खड़े करता है और कुत्ते का मरीज के बिस्तर में सोना खतरनाक एवं जानलेवा साबित हो सकता है अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही चलते कुत्ता वहां के बिस्तर में ही सो गया था बता दें कि गुंडरदेही अस्पताल वार्ड नंबर 12 के बेड में कुत्ता आराम से सोया नजर आया, मरीज के संग आए कुछ लोगों को लगा कि कुत्ते का भी इलाज हो रहा होगा इसलिए बेड पर रखा गया होगा मगर पूछने पर खुलासा हुआ कि ऐसा नहीं है आनन-फानन में कुत्ते को वहां से भगा दिया गया वहां के नर्स से पूछने पर पता चला कि यह कुत्ता अस्पताल में आता जाता रहता है इस कुत्ते से हमें डर लगता है कई बार हम भी इसे नहीं भगा पाते मगर मरीज के बेड पर सो गया था यह आश्चर्य का विषय है इससे बाकी मरीज को भी इन्फेक्शन हो सकता है बता दें कि बड़ी विडंबना भी है इतने बड़े अस्पताल में कुछ ऐसे जिम्मेदार डॉक्टर हैं जिनका अलग से क्लीनिक भी है मरीज एवं लोगों का कहना है इसलिए ज्यादातर समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं दे पाते कुछ समय पर पूर्व भी गुंडरदेही क्षेत्र के आसपास गांव में कुत्ते के काटने से जो इंजेक्शन एवं दवाइयां उपलब्ध नहीं होने की वजह से मरीजों की हालत खराब थी इसलिए उन्हें रिफर करना पड़ा और बाहर जाकर इलाज कराना पड़ा हेमलाल ठाकुर AMO से बातचीत के दौरान पता चला कि यहां चौकीदार रहते हैं मगर कुत्ता मरीज के बेड में कैसे सो रहा था मुझे पता नहीं डॉक्टर रेणुका प्रसन्नौ BMO का कहना है अस्पताल की देखरेख में सुबह के समय वहां चौकीदार लगाया गया है उसके बाद कुत्ते का ऐसा पाया जाना अच्छी बात नहीं है अब हम उस पर क्या कर सकते हैं बाद में उन्होंने स्टाफ की कमी का हवाला दिया और कहा कि आपको जो लिखना है लिख सकते हो - बालोद से मुकेश वाधवानी की रिपोर्ट
  •  छत्तीसगढ़  : राज्यपाल अनुसुइया उइके का बड़ा बयान कहा--आदिवासी भाई नक्सलवाद से परेशान...

    रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी भाई नक्सलवाद से परेशान हैं, जिन्हें इस समस्या से मुक्ति की कामना करती हूं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद पर राजभवन में जल्द ही एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव के साथ अहम बैठक की जाएगी। वहीं ट्रायबल क्षेत्रों से आने वाले लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। राज्यपाल अनुसुइया उइके शनिवार सुबह राजधानी के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची थीं। राज्यपाल बनने के बाद पहली बार मंदिर पहुंची अनुसुइया उइके का पुजारियों ने मंत्रोच्चार से स्वागत किया। उन्होंने मंदिर में रहकर वैदिक शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों से मुलाकात की। इसके साथ ही प्रदेश की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना भी की।

  • पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन...एम्स में ली आखिरी सांस...

    नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.एम्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि आज 12 बजकर 7 मिनट पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच में नहीं रहे. अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. आज ही अरुण जेटली से मिलने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन एम्स पहुंचे थे. अरुण जेटली के निधन की खबर सुनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद से वापस लौट रहे हैं. अरुण जेटली मोदी के मंत्रिमंडल का अहम चेहरा थे, इस दौरान जेटली ने वित्त एवं रक्षा दोनों मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को लेकर उन्होंने खराब सेहत की वजह से 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। बता दें कि इसी साल 14 मई को एम्स में जेटली के गुर्दे का प्रत्यारोपण किया गया था।

  • राज्यपाल श्रीमती अनसुइया उइके पहुंची राम मंदिर - प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना
    छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके पहुची राम मंदिर ... मंत्रोच्चार के बीच पुजारियों ने किया राज्यपाल का स्वागत ... राज्यपाल बनने के बाद पहली बार पहुची राम मंदिर ... राम मंदिर में रहकर वैदिक शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चो से भी की मुलाकात ... भगवान राम की लगाई परिक्रमा ...राज्यपाल ने कहा प्रदेश की खुशहाली की कामना करती हूं.. आदिवासी भाई हैं जो नक्सलवाद से परेशान हैं, उन्हें इस समस्या से मुक्ति मिले यही कामना करती हूं... *राजपाल का नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान... कहा ट्रायबल क्षेत्रो से आने वाले लोगों से लेंगे सुझाव, एक्सपर्ट्स से भी लेंगे सुझाव,... नक्सलवाद को लेकर राज्यपाल द्वारा राजभवन में बुलाई जाएगी अहम बैठक... मुख्यमंन्त्री, DGP और मुख्य सचिव के साथ जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा...*
  • राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची राज्यपाल अनुसूईया उइके...प्रदेशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई …

    रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके आज सुबह राजधानी के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने भगवान राम की विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने भगवान श्रीराम की प्रतिमा की परिक्रमा भी लगाई. यहां मंत्रोच्चार के बीच पुजारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया. बता दें कि राज्यपाल बनने के बाद पहली बार अनुसूईया उइके राम मंदिर पहुंची हैं. यहां उन्होंने राम मंदिर परिसर में रहकर वैदिक शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों से भी मुलाकात की. इसी के साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी.राज्यपाल अनुसूईया उइके ने कहा कि आज काफी पवित्र दिन है. कृष्ण जन्माष्टमी भी है. सबसे पहले छत्तीसगढ़ के लोगों को अपनी ओर से शुभकामना और बधाई देती हूं. भगवान से यही प्रार्थना करती हूं कि प्रदेश में खुशहाली आए और यह प्रदेश प्रगति करे. विशेष तौर पर भगवान से यही प्रार्थना है कि आज भी हमारे वनवासी आदिवासी भाई लोग हैं जो नक्सलवाद से प्रभावित हैं इससे उनको छुटकारा मिले. प्रदेश प्रगति की राह पर आगे बढ़े यही मेरी शुभकामनाएं..

  • रायपुर : राजधानी रायपुर में 52 करोड़ से गोंदवारा आरओबी का निर्माण पूर्ण  :  मुख्यमंत्री आज करेंगे लोकार्पण...

    रायपुर। राजधानी रायपुर में सुगम आवागमन के लिए आज उरकुरा-सरोना बायपास रेल लाईन के मध्य रेलवे क्रासिंग पर नवनिर्मित रेलवे ओव्हरब्रिज की महत्वपूर्ण सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्वान्ह 11 बजे इसका लोकार्पण करेंगे। गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज का निर्माण रेलवे क्रासिंग गोंदवारा गेट में गुढ़ियारी-गोंदवारा मार्ग पर किया गया है। यहां बड़ी संख्या में रेल गुजरने के कारण बार-बार रेलवे फाटक बंद होने से आवागमन अवरूद्ध हो जाता था, जिसके कारण लोगों को सतत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। इसे ध्यान में रखते हुए गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज का निर्माण किया गया है। इसका निर्माण 51 करोड़ 62 लाख रूपए की राशि से किया गया है। इसकी कुल लम्बाई 475 मीटर तथा चौड़ाई 13 मीटर है। इसमें पहुंच मार्ग की लम्बाई गुढ़ियारी की ओर 130 मीटर तथा गोंदवारा की ओर 141 मीटर है। गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज के निर्माण गोंदवारा तथा कबीरनगर आदि क्षेत्र के लोगों को अब आवागमन में काफी सुविधा होगी। साथ ही इससे समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी। इसके निर्माण से क्षेत्र के लगभग दो लाख की आबादी को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा।

  • मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्वादिष्ट चना वितरण योजना का किया शुभारम्भ
    रायपुर, 23 अगस्त 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश में स्वादिष्ट चना वितरण योजना का शुभारंभ किया। पौष्टिक आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों में कुपोषण से मुक्ति के लिए स्वादिष्ट चना का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय से सुबह दस ट्रक चना बस्तर अंचल के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये इस योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक श्री धनेन्द्र साहू, खाद्य विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा प्रदेश के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों की उचित मूल्य के दुकानों से चना वितरण किया जाएगा। स्वादिष्ट चना का वितरण राज्य के सभी 85 अनुसूचित विकासखण्डों एवं माडा क्षेत्रों में गरीब परिवारों को प्रतिमाह दो किलो चना 5 रूपए प्रति किलो की दर से वितरित किया जाएगा। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के मार्गदर्शन में अनुसूचित क्षेत्रों में कुपोषण के विरूद्ध राज्य शासन की ओर से किए जा रहे इस प्रयास को आज मूर्तरूप दिया गया। इसके साथ ही राज्य के सभी अनुसूचित क्षेत्रों में चना वितरण का कार्य शुरू हो गया। राज्य में सबसे कम कीमत पर चना को प्रदाय केन्द्रों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक हितग्राहियों को एक किलोग्राम के पॉलीपैक में दो किलोग्राम चना पांच रूपए की दर से दिया जाएगा। इस योजना में राज्य के 23 जिलों के 100 विकासखण्डों के लगभग 25 लाख परिवारों को 50 हजार क्विंटल चना प्रति माह वितरित किया जाएगा। चना वितरण पर राज्य सरकार प्रतिवर्ष लगभग 202 करोड़ रूपए खर्च करेगी।
  • भाजपा सरकार के कैश का हिसाब रखने वाले,कंसोल ग्रुप में ई ओ डब्लू का छापा

    कंसोल ग्रुप के ऑफिस में ईओडब्ल्यू की टीम ने मारा छापा..संवाद से जारी हुई टेंडर मामले में ग्रुप से जुड़े लोगो से पूछताछ कर रहे है ईओडब्ल्यू के अधिकारी..करीब 12 बजे से यहां पहुंची है टीम..कंसोल आफिस के बाहर पुलिस की टीम भी है मौजूद..किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने नही दिया जा रहा..

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज...कुपोषण के खिलाफ हल्ला बोल हाफ मैराथन को हरी झंड़ी दिखाकर किया शुभारंभ…

    रायपुर। सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपना पहला जन्मदिन विशेष आयोजनों की जगह सादगी पूर्ण तरीके से बंगले में रहकर ही मना रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश के जन्मदिन पर एनएसयूआई ने ‘कुपोषण के खिलाफ हल्ला बोल हाफ मैराथन’ का कार्यक्रम आयोजन किया है। छत्तीसगढ़ में सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस मैराथन में स्कूली बच्चे और आम लोग के साथ बघेल भी आयोजन में शामिल होंगे। मैराथन सीएम हाऊस से शुरू होकर कलेक्ट्रेट चौक, भग​त सिंह चौक होते हुए वापस सीएम हाऊस में समाप्त होगी। एनएसयूआई ने इस मैराथन के लिए खास टीशर्ट बनवाई है जिन पर ‘मैं भी भूपेश’ लिखा हुआ है।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री प्रदेश में चना वितरण योजना का आज शुभारंभ करेंगे...
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश में स्वादिष्ट चना वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे। पौष्टिक आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों में कुपोषण से मुक्ति के लिए स्वादिष्ट चना वितरण शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय से सुबह 11 बजे दस ट्रक चना बस्तर अंचल के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य मंत्री अमरजीत भगत करेंगे।
  • रायपुर : राजधानी रायपुर में 52 करोड़ से गोंदवारा आरओबी का निर्माण पूर्ण  :  मुख्यमंत्री 24 अगस्त को करेंगे लोकार्पण...
    रायपुर। राजधानी रायपुर में सुगम आवागमन के लिए 24 अगस्त को उरकुरा-सरोना बायपास रेल लाईन के मध्य रेलवे क्रासिंग पर नवनिर्मित रेलवे ओव्हरब्रिज की महत्वपूर्ण सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे इसका लोकार्पण करेंगे। गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज का निर्माण रेलवे क्रासिंग गोंदवारा गेट में गुढ़ियारी-गोंदवारा मार्ग पर किया गया है। यहां बड़ी संख्या में रेल गुजरने के कारण बार-बार रेलवे फाटक बंद होने से आवागमन अवरूद्ध हो जाता था, जिसके कारण लोगों को सतत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। इसे ध्यान में रखते हुए गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज का निर्माण किया गया है। इसका निर्माण 51 करोड़ 62 लाख रूपए की राशि से किया गया है। इसकी कुल लम्बाई 475 मीटर तथा चौड़ाई 13 मीटर है। इसमें पहुंच मार्ग की लम्बाई गुढ़ियारी की ओर 130 मीटर तथा गोंदवारा की ओर 141 मीटर है। गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज के निर्माण गोंदवारा तथा कबीरनगर आदि क्षेत्र के लोगों को अब आवागमन में काफी सुविधा होगी। साथ ही इससे समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी। इसके निर्माण से क्षेत्र के लगभग दो लाख की आबादी को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा।
  • रायपुर : मुख्यमंत्री ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया तोहफा : कर्मचारियों-पेंशनरों को 7वें वेतनमान में 3 प्रतिशत और 6वें वेतनमान में 6 प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ता स्वीकृत...
    एक जनवरी 2019 से मिलेगा लाभ रायपुर l मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को अतिरिक्त मंहगाई भत्ता का तोहफा दिया है। यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2019 से दिया जाएगा। राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2019 से सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में 6 प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ता स्वीकृत करने के आदेश आज मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिए गए हैं। वर्तमान में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 9 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान में 148 प्रतिशत महंगाई भत्ता/राहत प्राप्त हो रहा है। आज की गई वृद्धि को शामिल करते हुए कर्मचारियों और पेंशनरों को अब सातवें वेतनमान में 12 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान में 154 प्रतिशत मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत प्राप्त होगी। इससे राज्य के लगभग 3 लाख 72 हजार कर्मचारियों और लगभग एक लाख 13 हजार पेंशनरों को लाभ मिलेगा।