State News
  • मुख्यमंत्री ने कोण्डागांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का किया लोकार्पण

    शैक्षणिक एवं खेल-कूद गतिविधियों में लिया हिस्सा

    स्कूल की आकर्षक अधोसंरचना को सराहा

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोण्डागांव जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का लोकार्पण किया। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निर्माण 4 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री ने विद्यालय अवलोकन के दौरान शैक्षणिक और खेल-कूद गतिविधियों में भी हिस्सा लिया और स्कूल में बनायी गई रचनात्मक चित्रकारियों, रोचक क्लास रूम और अत्याधुनिक सुविधाओं की मुक्तकंठ से सराहना की।

        मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर विभिन्न क्लासरूम, वाचनालय, प्रयोगशाला सहित खेलकूद जोन, कला एवं संस्कृति, किड्स प्ले रूम सहित अलग-अलग कक्षों में जाकर विद्यार्थियों व शिक्षकों से चर्चा की। लोकार्पण करने के बाद वे सबसे पहले रसायन प्रयोगशाला देखने गए। जहां पर मुख्यमंत्री को कक्षा दसवीं के छात्र निखिल कुमार ने गुड़हल के फूल की रासायनिक अभिक्रिया के बारे में लैब परीक्षण करके अंग्रेजी में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने छात्र को उसकी पढ़ाई के प्रति रूचि को देखते हुए शाबाशी दी। 
        मुख्यमंत्री ने स्कूल अवलोकन के दौरान कक्षा 6वीं की छात्रा कुमारी निमिषा बैनर्जी से बड़ी ही आत्मीयता और सहजता के साथ उसकी पढ़ाई के संबंध में प्रश्न पूछे। पहले तो छात्रा ने थोड़ा संकोच किया, मुख्यमंत्री की समझाईश के बाद छात्रा ने बड़ी ही सहजता के साथ बताया कि वह पहले एक निजी स्कूल में अध्ययनरत थीं, अब यहां दाखिला लिया। दोनों स्कूलों में फर्क पूछे जाने पर निकिता ने बताया कि शासन द्वारा इंग्लिश मीडियम स्कूल स्थापित किए जाने से हम लोगों में विद्यालय के नवीन वातावरण से पढ़ाई में नया उत्साह आया है। यह निजी विद्यालयों की तुलना में हर दृष्टिकोण में बेहतर है।

    अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए पालकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया 

        मुख्यमंत्री श्री बघेल विद्यालय अवलोकन के दौरान पालकों के बीच भी बैठे और उनसे अनौपचारिक संवाद किया। मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल के बारे में पूछे जाने पर पालक 

    दीपेश प्रधान, बशीर अली, सुरेश देव, अजीत, श्रीमती दीपिका पार्रीकर, जरीना खान ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल की परिकल्पना निजी विद्यालयों के बेहतर होने की कथित परम्परा को तोड़ने में यह कामयाब रहेगी।

    विद्यालय अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों ने स्पोर्ट्स जोन में जाकर कैरम खेलकर बचपन की यादें ताजा की। मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, सांसद  दीपक बैज और कोंडागांव विधायक  मोहन मरकाम ने कैरम खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा शतरंज एवं कम्प्यूटर लैब में जाकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। संगीत कक्ष में जाकर प्रमिला जैन का हारमोनियम और गुप्तेश्वर नाग के तबला वादन का भी आनंद उठाया। इसके बाद मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों के समक्ष मंच पर स्कूल के विद्यार्थियों ने क्विज का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, कमिश्नर  जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक  सुन्दरराज पी., कलेक्टर  पुष्पेंद्र मीणा, एस.पी  सिद्धार्थ तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

     
     
  • आजादी के 70 साल बाद इस गांव में लहराया तिरंगा, पिता के सपने को बेटे ने किया पूरा, पढ़े पूरी खबर..
    दंतेवाड़ा : नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाला दंतेवाड़ा (dantewada) जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के एक गांव में आजादी के 70 साल बाद गणतंत्र दिवस (The Republic Day) पर तिरंगा लहराया। अबूझमाड़ क्षेत्र (Abujhmad region) के पाहुरनार गांव में 70 साल बाद भारत मां के जयकारे गूंजे। खास बात यह है कि गांव के सरपंच (sarpanch) ने विकास और तिरंगे के लिए अपनी शहादत थी। आज उनके ही DRG जवान बेटे ने ध्वजारोहण किया। गांव के सरपंच कोसेराम की इच्छा थी कि गांव में नक्सल का खात्मा हो और यहां हर राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा लहराया जाए। उनके बेटे ने तिरंगा फहराकर पिता के सपनों को सच किया। दरअसल, गणतंत्र दिवस के दिन सुबह 6 बजे ही SP अभिषेक पल्लव (abhishek pallav) अपने जवानों के साथ इंद्रावती नदी (indirawati river) पार बसे गांव पाहुरनार पहुंच गए। इस दौरान गांव में सन्नाटा था। ग्रामीण जो बाहर दिखाई दे रहे थे, वे भी घर के अंदर चले गए। जबकि जवानों ने वहां ध्वजारोहण की तैयारियां शुरू की। जवानों को देख 2-3 बच्चे उनके पास आए। इस पर जवानों ने उन्हें तिरंगा पकड़ा दिया। बच्चे तिरंगा हाथ में लिए फहराते हुए खुशी-खुशी दौड़ रहे थे। उनके हौसले को देख ग्रामीण भी एक-एक कर एकत्र होना शुरू हो गए। पिता की इच्छा पूरी करने जवान बेटे ने तिरंगा फहराया गांव के सरपंच कोसेराम की इच्छा थी कि गांव में तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने इसकी कोशिश भी की, लेकिन नक्सलियों ने सफल नहीं होने दिया और उनकी हत्या कर दी। पिता की इस इच्छा को उनके बेटे और DRG जवान ने पूरा करने के लिए गांव में ध्वजारोहण किया। इस दौरान बच्चों और ग्रामीणों ने भारत मां की जयकारों के साथ तिरंगा रैली निकाली। करीब आधा किमी की दूरी तक निकाली गई इस रैली को शांति मार्च का नाम दिया गया। दो साल पहले सरपंच की नक्सलियों ने कर दी थी हत्या गांव के सरपंच कोसेराम हमेशा विकास की बात करते थे। उनकी इच्छा थी कि गांव में नक्सल का खात्मा हो और यहां हर राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा लहराया जाए। विकास के इस मुद्दे पर उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से भी बात की थी, लेकिन नक्सलियों को यह पसंद नहीं आया और दो साल पहले जुलाई 2018 में उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उनका बेटा पुलिस में भर्ती हुआ और तिरंगा फहराकर पिता के सपनों को सच किया।
  • बड़ी खबर : नक्सलियों ने बीती रात नापाक इरादों को दिया अंजाम… सरपंच पति और ससुर को उतारा मौत के घाट…
    राजनांदगांव। जहां एक ओर पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों के नक्सली अपने नापाक इरादों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। दरअसल राजनांदगांव इलाके में नक्सलियों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक सरपंच पति और दूसरा अन्य गांव के सरपंच के ससुर हैं। मामले में फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है। दरअसल मामला कोहका थाना क्षेत्र का है, जहां नक्सलियों ने बीती रात दो लोगों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कन्दाडी गांव के सरपंच के ससुर इंदर साई मंडावी और मोरारपानी गांव के सरपंच पति धानसाय गावड़े की हत्या कर दी। नक्सलियों को शक था कि दोनों पुलिस के मुखबिर हैं और इसी कारण दोनों की हत्या कर दी। बता दें कि कल भी बीजापुर इलाके से एक ऐसी ही खबर सामने आई थी, जहां नक्सलियों ने एक ठेकेदार की हत्या कर दी थी। ठेकेदार अपने साइट पर काम देखने गया था, इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने ठेकेदार पर हमला कर दिया।
  • छत्तीसगढ़: हाथियों ने 2 लोगों को कुचला…मौके पर ही मौत
    मैनपाट में 9 हाथियों के दल ने 2 लोगों की जान ले ली. हाथियों ने दो पहाड़ी कोरवा बोधिराम और धनेश्वर को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. घटना पर कापू वन परिक्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. घटना मैनपाट सरगुजा वन परिक्षेत्र व धर्मजयगढ़ काकू वन परिक्षेत्र के बीच की है, जहां हाथियों ने दो पहाड़ी कोरवा को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि हाथियों का झुंड दिन में कभी मैनपाट वन परिक्षेत्र में विचरण करता है, तो रात में कापू धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर जाता है.
  • *मंडल रेल का गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

    *मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया* रायपुर - 26 जनवरी 2021 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मे सेक्रसा ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने मंडल सुरक्षा आयुक्त हरीश सिंह पपोला की अगुवाई में परेड का निरीक्षण एवं आरपीएफ, सिविल डिफेंस द्वारा आकर्षक परेड की सलामी ली।मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

     

    अपने संबोधन में उन्होने उपस्थित जनसमुह एवं उनके परिजनों, रेल यात्रियों, छत्तीसगढ़ वासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियों के बारे में बताया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रदीप मिश्रा के द्वारा किया गया । मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता ने अनेकता में एकता का प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके पश्चात सिविल डिफेंस के सदस्यों द्वारा आपदा के समय बचाव हेतु संरक्षा उपायों का प्रदर्शन किया गया अग्निशामक यंत्र का उपयोग, अग्नि से बचाव के तरीकों का प्रदर्शन भी किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) डा. दर्शनीता बी. अहलूवालिया एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश विश्नोई सहित सेक्रो की पदाधिकारिया, मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के यूनियन के प्रतिनिधिगण, मीडिया के सदस्य स्कूली बच्चे रेल कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे । ------------------------

  • छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने कर दी टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर ठेकेदार की निर्मम हत्या
    बीजापुर।नक्सल इलाके बीजापुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां नक्सलियों ने ठेकेदार की निर्मम हत्या कर दी है. घटना आज दोपहर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, चेरपाल-कोटेर सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य चल रहा था. नक्सली अचानक निर्माण स्थल पर पहुंच गए और ठेकेदार धर्मेंद गर्ग पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई. शव को जिला अस्पताल लाया गया है. इस घटना की पुष्टि एसपी कमल लोचन कश्यप ने की है.
  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर (बस्तर) स्थित माँ दन्तेश्वरी हवाई अड्डा में स्थापित कांसा से निर्मित बैलगाड़ी का लोकार्पण किया...

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर (बस्तर) स्थित माँ दन्तेश्वरी हवाई अड्डा में स्थापित कांसा से निर्मित बैलगाड़ी का लोकार्पण किया। उन्होंने हवाई अड्डा परिसर में बने बस्तरिहा कलाकृतियों की तारीफ की। श्री बघेल ने इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके कुशलक्षेम पूछा।

  • ट्रैवल एजेंसी मालिक ने पैसे नहीं दिए तो फूंक दीं पांच बसें, ड्राइवर ने किया तीन करोड़ का नुकसान
    मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक ट्रैवल एजेंसी में काम करने वाले ड्राइवर ने एजेंसी के मालिक की पांच बसों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि उसने ऐसा ट्रैवल एजेंसी के मालिक से बदला लेने के लिए किया। एक ही महीने में फूंक डालीं पांच बसें पुलिस के अनुसार, आत्माराम ट्रैवल एजेंसी की पांच बसें एक महीने में फूंक डाली गईं। पहली बार 24 दिसंबर 2020 को पुलिस को तीन जली हुई बसें मिलीं। फिर इसी तरह 21 जनवरी 2021 को दो और बसें जली हुई पाई गईं। ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि सिर्फ आत्माराम एजेंसी की बसें ही क्यों जल रही हैं? पुलिस को हुआ शक पहले सभी को लगा कि बसों में बैटरी के रिपेयर का काम होना था। शायद इसी वजह से बस में आग लग गई होगी, लेकिन एक महीने के अंतराल में ही इस तरह की दो घटनाओं में पांच बसों के जलने की बात पुलिस को असामान्य लग रही थी। मालिक ने बस ड्राइवर पर जताया शक पुलिस ने जब ट्रैवल एजेंसी के मालिक से पूछताछ की तो उसने अपने एक 24 साल के कर्मचारी अजय सारस्वत पर शक जताया जो बस ड्राइवर था। एजेंसी के मालिक ने पुलिस को बताया कि भुगतान के मसले पर बस ड्राइवर अजय के साथ उसकी तकरार हुई थी। एजेंसी मालिक व बस ड्राइवर में हुई थी बहस एजेंसी मालिक ने पुलिस से कहा कि कोरोना महामारी के दौर में उसे ड्राइवरों की जरूरत थी, उसी वक्त अजय सारस्वत ने सिर्फ दस दिन काम किया था। गोवा में बस चलाते वक्त अजय से एक एक्सीडेंट हुआ था, जिससे बस को काफी नुकसान पहुंचा था। इस वजह से ट्रैवल एजेंसी मालिक ने अजय के कुछ बकाया पैसे का भुगतान नहीं किया था। इसी को लेकर दोनों के बीच खूब बहस हुई थी। सख्ती से हुई पूछताछ इसके बाद पुलिस ने अजय को थाने में बुलाया। यहां उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने बसों को जलाने के अपने जुर्म को कबूल लिया। अजय ने बताया कि वह पहले बस के पर्दों को जलाता था, जिससे पूरी बस आग पकड़ लेती थी। आरोपी ने कबूला जुर्म, गिरफ्तार अजय ने पुलिस को बताया कि ट्रैवल एजेंसी का मालिक उसके बकाये रुपयों का भुगतान नहीं कर रहा था। इससे गुस्से में आकर उसने बदला लेने की सोची और बसें जला दीं। इस वजह से ट्रैवल एजेंसी के मालिक को तीन करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। एमएचबी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। आरोपी द्वारा जुर्म कबूल किए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने शनिवार को इस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
  • छत्तीसगढ़: बीजापुर में गोपनीय सैनिक की गला रेतकर हत्या, घर से 15 किमी दूर मिला शव
    बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार देर रात एक गोपनीय सैनिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से करीब 15 किमी दूर मिला है। हत्या के तरीके से नक्सलियों द्वारा मारे जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि पुलिस के उच्चाधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि आपसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शांति नगर निवासी तुलसी ठाकुर गोपनीय सैनिक के तौर पर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात करीब 12 बजे उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। हालांकि अभी वारदात को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। SP कमललोचन कश्यप ने बताया कि ग्रामीणों ने आपसी विवाद के चलते उसे मारा है। इस संबंध में जल्द ही आरोपियों का पता लगा लेंगे।
  • छत्तीसगढ़: कार और बाइक के बीच हुई आमने- सामने की भिड़ंत, दो युवकों की दर्दनाक मौत
    बलौदा बाज़ार। ज़िले में हड़हापारा चौक कसडोल के पास एक कार और मोटर साइकिल के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. वहीं कार में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कार सवार अपने परिवार के साथ रायपुर से जांजगीर जा रहा था. वहीं बाइक सवार युवक रायगढ़ से रायपुर की ओर आ रहे थे. तभी कसडोल के हड़हापारा चौक के पास दोनों की आमने-सामने जोरदार भिंड़त हो गई. हादसे में बाइक सवार रायपुर निवासी आमीर खान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक दुर्ग निवासी जालधंर प्रजापति की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.
  • मुख्यमंत्री जगदलपुर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

    72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें।

        राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार ध्वजारोहण के लिए मंत्रीगणों के साथ-साथ संसदीय सचिवों को मुख्य अतिथि बनाया गया है। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद में, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टी.एस. सिंहदेव बलौदाबाजार-भाटापारा में, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री  रविन्द्र चौबे दुर्ग में, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा में, वन मंत्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव में, उद्योग मंत्री  कवासी लखमा कांकेर में, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सरगुजा में, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया रायगढ़ में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार नारायणपुर में, राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में, उच्च शिक्षा मंत्री  उमेश पटेल बिलासपुर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  अमरजीत भगत बालोद में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें।

        संसदीय सचिव  यू.डी. मिंज बलरामपुर में,  विकास उपाध्याय बेमेतरा में,  रेखचंद जैन बीजापुर में,  इंद्र शाह मंडावी दंतेवाड़ा में,  चन्द्रदेव प्रसाद राय धमतरी में,  विनोद सेवन लाल चन्द्राकर गरियाबंद में, चिंतामणि महाराज जशपुर में,  द्वारिकाधीश यादव कबीरधाम में, कुंवर सिंह निषाद कोण्डागांव में,  गुरूदयाल सिंह बंजारे कोरिया में, सुश्री शकुंतला साहू मुंगेली में, शिशुपाल सोरी सुकमा में और डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह सूरजपुर जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

  • जनपद कार्यालय आरंग के उन्नयन कार्य का शुभारंभ किया मंत्री डॉ. डहरिया ने

    नगरीय प्रशासन मंत्री एवम आरंग क्षेत्र के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया ने जनपद भवन आरंग में जनपद अध्यक्ष के कार्यालय में पूर्ण हुए उन्नयन कार्य का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद अध्यक्ष के कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आग नागरिकों का निरन्तर आना जाना लगा रहता है। पहले कार्यालय में बैठक व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का अभाव बना रहता था, जो कि अब दूर हो गया है। उन्होंने कार्यालय में सुविधा बढ़ने पर जनपद अध्यक्ष 

    खिलेशवर देवांगन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने जनपद कार्यालय में संचालित गतिविधियों का अवलोकन भी किया।