State News
  • गोपनीय सैनिक की गला रेतकर हत्या, राष्ट्रीय राजमार्ग में फेंका शव

    बीजापुर। गोपनीय सैनिक की अज्ञात लोगों ने रविवार रात गला रेतकर हत्या कर दी है। इसके बाद आरोपियों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग में फेंक दिया है। मृतक का नाम तुलसी कुमार ठाकुर शांति नगर निवासी बताया जा रहा है। मामला जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार तुलसी कुमार ठाकुर नामक एक गोपनीय सैनिक की रविवार रात अज्ञात आरोपियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग में फेंक दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

     
  • छत्तीसगढ़ : अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा… महिलाओं समेत 7 लोग गिरफ्तार… ऐसे करते थे चोरी..

    बालोद। अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। गिरोह महाराष्ट्र के नागपुर से आकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। महिला सदस्य रेकी करती थी और पुरुष सदस्य चोरी करते थे। इसमें नाबालिग भी शामिल था।

    दरअसल, डौंडी थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। लेकिन चोरी से संबंधित कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर और उनकी टीम की सक्रियता काम आई और ऐसे अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जो महाराष्ट के नागपुर से आये है और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जाकर चूड़ी बेचने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

    पुलिस ने गिरोह के 7 लोगों के अलावा कुछ नाबालिगों को हिरासत में लिया, जिसके बाद डौंडी पुलिस ने जांच चालू की तो पता चला कि चार पुरूष और तीन महिला चोरी के घटना को अंजाम देते थे। जिनके पास से लाखों रुपए के 11 महंगी मोबाइल बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि गिरोह की महिला सदस्य चूड़ी बेचती थी तो वहीं पुरुष चोरी की घटना को अंजाम देते थे। यह गिरोह बाजार के दिनों में भीड़ वाले जगह में जाकर लोगों के जेब से मोबाइल चोरी करते थे। बहरहाल डौंडी पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

  • बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ : गोपनीय सैनिक की गला रेतकर हत्या… जाँच में जुटी पुलिस

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर मिली है कि बीजापुर जिले के नैमेड थाना क्षेत्र में एक गोपनीय सैनिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात अंडर कवर सैनिक को मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतक सैनिक बीजापुर के शांतिनगर का निवासी है। जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश में अज्ञात आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है।

    नैमेड थाना क्षेत्र की पुलिस इस सनसनीखेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है। गोपनीय सैनिक की हत्या के बाद कई पहलुओं से मामले की जांच की बात कही जा रही है । सैनिक की हत्या के मामले की संबंधित विभाग भी  जांच करेगा।

  •  छत्तीसगढ़ के बाल वैज्ञानिकों ने किया राज्य को गौरवान्वित  राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का वर्चुअल आयोजन

    श्रेष्ठ परियोजनाओं के लिए 15 बाल वैज्ञानिक चयनित 

     

         छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का वर्चुअल आयोजन 21 से 23 जनवरी 2021 को जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से हुआ। 
        वेबीनार में राज्य शैक्षणिक समन्वयक, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा राज्य स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिकों के नाम की घोषणा की गई। चयनित बाल वैज्ञानिकों में कु. गनीका कुम्भकार, शास.उ.मा.वि.जेवरा सिरसा, जिला-दुर्ग, अर्यान हरलालका, एन.एच.वर्ल्ड स्कूल, रायपुर, श्रृष्टी सोनी, स्वामी आत्मानंद शास. एक्सेलेन्स स्कूल, सरगुजा, कु. संजना यादव,शास.उ.मा.वि. पाउवारा जिला-दुर्ग, श्रुती सोम, लर्नर इंग्लिश मिडियम, बिलासपुर, मुस्कान पांडे, शास.कन्या उ.मा.वि., बस्तर, कन्हैया प्रसाद राजवाडे, शास. उ. मा. वि., रामपुर धर्मेश,डीएवी पब्लिक स्कूल, छाल, रायगढ, लीना यादव, शासकीय आदर्श मिडिल स्कूल, महासमुंद, अनीश सूरी, शास.उ.मा.वि., बुनागांव, कोण्डागांव, सर्वज्ञा सिंह, डीपीएस स्कूल, जामनीपाली, कोरबा, सविता, शास उ. मा. वि., गोकुलपुर. धमतरी, आयुश साहू, शास. बालक उ.मा.वि., रामानुजगंज, सूरजपुर, अकांक्षा साहू, शास.उ.मा.वि., पटौद, कांकेर, विजय कुमार ध्रुव, शास. उ.मा.वि., भखारपारा, नारायणपुर एवं निर्मला यादव, शास.उ.मा.वि. बुनागांव, कोण्डागांव शामिल है। इन बाल वैज्ञानिकों ने छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है। 
        राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का वर्ष 2020 एवं 2021 में मुख्य विषय- सतत् जीवन के लिए विज्ञान ( ैबपमदबम वित ैनेजंपदंइसम स्पअपदह) तथा पांच उप-विषय, जिसमें ‘सतत् जीवन के लिए पारितंत्र’, ‘उचित प्रौद्योगिकी’, सामाजिक नवाचार, निरूपण, विकास एवं मॉडलिंग व पांरपरिक ज्ञान प्राणाली शामिल है। 28वी राज्य स्तरीय बाल विज्ञान काग्रेस कार्यक्रम के समापन सत्र में कुलपति प्रो. के. एल. वर्मा ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक रूचि विकसित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को भारत वर्ष में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित किया जाता है जो काफी सराहनीय है। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महानिदेशक श्री मूूदित कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस बच्चों को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी रचनात्मकता एवं नवाचार सोच के माध्यम से स्थानीय समस्याओं को चिन्हित कर उसका समाधान प्रयोग, आंकड़ा संकलन, शोध-विश्लेषण एवं नवाचारयुक्त प्रक्रिया के माध्यम से परिणाम तक पहुंचने हेतु प्रेरित होते है। उन्होंने जिला समन्वयकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को अनुसंधान क्षेत्र में अग्रसर होने हेतु प्रेरित करें। 
        कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्य समन्वयक, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, छत्तीसगढ, डी नीमति जे.के. रॉय द्वारा राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि 25 जिलों से कुल 374 परियोजनाएं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रस्तुत की गई तथा राज्य स्तर पर 125 परियोजनाओं का वर्चुअल प्रस्तुतीकरण कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुये डी.एस.टी. द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार ऑनलाईन मोड में भारत सरकार तथा राज्य शासन के दिशा-निर्देश में किया।

  • रायपुर वनवृत्त में एक वाहन सहित  लगभग एक लाख रूपए की अवैध लकड़ी की जप्ती

    वन एवं जलवायु परिवर्तन द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत विगत दिवस 22 जनवरी को रायपुर वनवृत्त के अंतर्गत लगभग एक लाख रूपए मूल्य के अवैध लकड़ी सहित वाहन की जप्ती की गई। मुख्य वन संरक्षक रायपुर श्री जे.आर. नायक के मार्गदर्शन और वन मंडलाधिकारी रायपुर श्री विश्वेष कुमार झा के निर्देशानुसार डिप्टी रेंजर श्री दीपक तिवारी के नेतृत्व में टीम द्वारा लकड़ी की अवैध परिवहन कर रहे एक मेटाडोर वाहन क्रमांक सीजी-22 एबी 3970 को तिल्दा-खरोरा रोड में घेरा बंदी कर जप्ती की गई। इस अभियान में टीम द्वारा जांच के दौरान संलिप्त आरोपी रवि वर्मा, ग्राम केसदा जिला बलौदाबाजार के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। उक्त कार्रवाई में  यदुराम साहू,  इन्द्रचंद धनगर,  राधे और  प्रशांत यादव, आदि विभागीय अमला शामिल था। गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले 21 जनवरी को डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी के ही नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुरा मोड़ में घेराबंदी कर लगभग 70 हजार रूपए मूल्य के अवैध लकड़ी सहित एक अन्य वाहन की जप्ती की गई थी। 

  • आदिवासी परम्परा और संस्कृति संरक्षित कर रही है राज्य सरकार

    श्री बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल हुए उद्योग मंत्री श्री लखमा

      

     प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग तथा महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा आज बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भोथा में आयोजित श्री बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल हुए। मंत्री श्री लखमा ने इस अवसर पर कहा कि आदिवासी समाज की प्राचीन संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। आदिवासी समाज का योगदान अक्षुण्य और गौरवशाली रहा है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद वीर नारायण सिंह सहित अन्य आदिवासी समाज के महान विभूतियों को भी स्मरण करते हुए उनके योगदान की सराहना की। 

        उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आगे कहा कि आदिवासी बहुल इलाके भोथा के देवस्थान में आयोजित पंचवर्षीय महोत्सव में लोग पूरी श्रद्धा भाव से अपनी मनोकामना पूरी करने आते है। आदिवासी समाज के लोग देवी-देवताओं में बहुत आस्था रखते हैं। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने तीर कामन से बूढ़ादेव महोत्सव की रस्म निभाई और पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की। इसी के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, डॉ. रश्मि चंद्राकर सहित सरपंच एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे। 

          प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने राज्य सरकार की दो साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के आते ही किसानों की कर्जमाफी, गोधन न्याय योजना, तेन्दूपत्ता परिश्रम में वृद्धि सहित अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को ध्यान में रखतें हुए हरेली, तीजा, छठपूजा, कर्मा जयंती आदि की छुट्टियां घोषित की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान भी छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने नीतियों और कार्यक्रमों के चलते आम लोगों को सीधी मदद पहुंचाने के साथ ही गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं है। यही वजह है कि कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक मंदी से अप्रभावित रहा। व्यापार-व्यवसाय भी अप्रभावित रहे और बाजारों में रौनक बनी रही। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के लोगों का विकास एवं उनकी खुशहाली सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने इस मौके पर लोगों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संसदीय सचिव ने भी संबोधित किया और जिले में हो रहें विकास निर्माणों की जानकारी दी। 

  • छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत हमारी पहचान: मुख्यमंत्री श्री बघेल

    सारंगढ़ में 50 बिस्तर अस्पताल, कोसीर को उप तहसील एवं भडि़सार जलाशय निर्माण की घोषणा

    रायगढ़ की बंद जूट मिल को शुरू करने की होगी पहल 

    अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला में शामिल हुए मुख्यमंत्री

    राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त 31 मार्च से पहले

     मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-नंदेली में आयोजित अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला में शामिल हुए। उन्होंने जयस्तंभ की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सारंगढ़ में 50 बिस्तर अस्पताल निर्माण, कोसीर को उप तहसील बनाने और भडि़सार में जलाशय निर्माण की घोषणा की। 
        मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संत कबीर के दोहे मोको कहां ढूंढे बंदे, मैं तो तेरे पास में- का उल्लेख करते हुए कहा कि रामनामी समाज के लोगों ने अपने शरीर में राम का नाम गुदवाकर कहीं बाहर ईश्वर को खोजने की बजाए उन्हें खुद में स्थापित कर लिया है। उन्होंने कहा कि  रामनामी समाज के लोग कठिन साधना करते हैं। पूरे शरीर में राम का नाम गुदवाते हैं। ओढ़नी भी राम नाम की ओढ़ते है । प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृ-तिक विरासत को संजोने, संवारने व आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। लगभग 135 करोड़ खर्च कर राम वन गमन पथ का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें इस वर्ष 9 जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। 
        मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सरकार किसानों के लिए लगातार हितकारी निर्णय ले रही है। समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। इस वर्ष अभी तक 86 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। धान के सुविधापूर्वक उपार्जन के लिए नयी समितियां व धान खरीदी केंद्र खोले गए हैं। कोरोना के चलते उपजी परिस्थितियों से बारदाने की आपूर्ति प्रभावित हुयी, तो राशन के बारदानों व प्लास्टिक बारदानों के साथ किसानों के बारदाने में खरीदी को स्वीकृति दी गयी ताकि खरीदी प्रभावित न हो। रायगढ़ में स्थित जूट मिल को चालू करने की दिशा में काम किया जा रहा है। जिससे लोगों को रोजगार मिले और बारदानों की होने वाली किल्लत भी दूर की जा सके। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान उत्पादक किसानों को लगभग 5750 करोड़ रूपए की आदान प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खाते में जमा कराई जा रही है। योजना के तहत तीन किश्तों में 4500 करोड़ रूपए दिए जा चुके हैं। चौथी किश्त 31 मार्च के पहले दी जाएगी।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूती के लिए देश दुनिया में पहली बार गोधन न्याय योजना शुरू की गई। जिसके अंतर्गत दो रूपए किलो में गोबर खरीदी की जा रही है। इससे गौपालकों, किसानों और ग्रामीणों को अतिरिक्त आय का जरिया मिल रहा है।  वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण से महिलाओं को स्वावलंबन की नयी राह मिली है। पहले लोग धान बेचकर मोटरसाइकिल खरीदते थे , अब गोबर बेचकर ही मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं। वर्मी कम्पोस्ट से जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है। भूमि की उर्वरता बढ़ रही है।  फसलों की गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है।  
        उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि यह मेला हमारी एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। यह देश के आजादी से पहले से ही आयोजित होता आ रहा है। इस वर्ष आयोजन का 112 वां साल है। रामनामी समाज की साधना सामाजिक मजबूती का संदेश देती है। खाद्य मंत्री  अमरजीत सिंह भगत ने कहा कि रामनामी समाज के लोगों का भक्ति मार्ग अद्वितीय है। कड़ी साधना व सामाजिक प्रेम का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  बघेल के नेतृत्व में सरकार अपने वादों को पूरा कर रही है। अपने घोषणा के अनुसार कर्जमाफी की और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिये पूरे देश में धान की सर्वाधिक कीमत छत्तीसगढ़ में मिल रही है।  
        इस अवसर पर विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जागड़े ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक रायगढ़  प्रकाश नायक, विधायक धरमजयगढ़  लालजीत सिंह राठिया, विधायक लैलूंगा  चक्रधर सिंह सिदार सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे

  • आयुष चिकित्सा शिविर 753 मरीजों का किया गया निःशुल्क ईलाज

    आयुष विभाग द्वारा आज  मेलाभाठा कांकेर में एक दिवसीय जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 753 मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं विधानसभा क्षेत्र कांकेर के विधायक श्री शिशुपाल शोरी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका परिषद कांकेर की अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर द्वारा की गई। जिला पंचायत कांकेर के उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला, पार्षद श्रीमती जागेश्वरी साहू, श्रीमती निर्मला नेताम, श्री पुरूषोत्तम पाटिल और चमन साहू, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। शिविर के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में आयुष विभाग ने बहुत अच्छा काम किया है, उनके द्वारा इस अवधि में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए लगातार कार्य किया गया, साथ ही काढ़ा एवं अन्य आयुर्वेद की दवाईयों का वितरण कर इम्युनिटी बढ़ाने में मदद किया। उन्होंने कहा कि चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है, हम सभी को सजग एवं सतर्क रहना होगा, गाईडलाईन के अनुसार हम सभी को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चाहिए। कार्यक्रम को जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला और नगरपालिका के अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर ने भी संबोधित किया। 
    जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर में 753 लोगों ने निःशुल्क उपचार कराया, जिसमें आयुर्वेद-379, होम्योपैथी-225, यूनानी-112, योग से 37 लोगों ने अपना उपचार कराकर निःशुल्क औषधि प्राप्त किया, इसके अलावा जिला स्तरीय शिविर में 34 मरीजों ने अपना रक्त परीक्षण करवाया, जिसमें शुगर के 27, मलेरिया के 13, हीमोग्लोबीन के 17 लोगों ने अपना जांच कराया तथा 810 लोगों ने त्रिकुट से बने हर्बल टी काढ़ा का लाभ लिया। शिविर को सफल बनाने में जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. किरण तिग्गा, डाॅ. अरविन्द मिश्रा, डाॅ. एच.एस. विनोद, डाॅ. आर.एन. तंबोली, डाॅ. ओ.पी. अग्रवाल, डाॅ. किरण तारम, डाॅ. ज्योतिबाला हूमने, डाॅ. प्रीति बोरकर, डाॅ. डी.एस. विनोद, डाॅ. सचिन बीरखेड़े, डाॅ. लालाराव, डाॅ. पुष्पा धु्रव, सहित लैब टैक्निशियन एवं आयुष विभाग के अधिकारी-कर्मचारी का सराहनीय सहयोग रहा। 

  • छत्तीसगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसा.. तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलटी.. दो की मौत,आठ गंभीर..!
    रायपुर।मैनपुर से 14 किमी दूर नेशनल हाईवे रायपुर-देवभोग पर धवलपुर से आगे पारागांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो के टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बोलेरो में सवार लोग आरटीओ काम से गरियाबंद आए थे जो दोपहर बाद वापस लौटते समय बड़े हादसे का शिकार हो गए। मैनपुर पुलिस ने घायलों को संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर लाया। जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किए जाने की जानकारी मिली है। मैनपुर पुलिस थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे के आसपास बोलेरो क्रमांक सीजी 05, यू 1285 में 10 लोग सवार होकर गरियाबंद से मैनपुर की तरफ आ रहे थे।
  • मिट्टी में दबने से ग्रामीण महिला की मौत, SECL प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप..!
    कोरबा/एसईसीएल द्वारा अधिग्रहित जमीन से छुही खुदाई कार्य के दौरान मिट्टी धसकने से एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई। आरोप है कि एसईसीएल कोरबा एरिया द्वारा प्रस्तावित सराईपाली परियोजना के तहत ओपन कास्ट कोल माइंस हेतु ग्राम बुड़बुड़ की जमीन अधिग्रहित तो की गई लेकिन अपने सीमा की उस जमीन पर किसी प्रकार का घेराव कार्य या सुरक्षा की दृष्टि को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। तीज त्योहार के नजदीक आते ही ग्रामीण महिलाएं जमीन से निकलने वाले छुही पत्थर से अपने घर-आंगन की लिपाई-पोताई करती है। ऐसे ही चंद दिनों बाद आने वाले छत्तीसगढ़ी पर्व छेरछेरा को लेकर ग्राम बुड़बुड़ की 38 वर्षीय महिला सुसंतरा बाई पति रामकुमार यादव द्वारा भी रिश्ते में भतीजी लगने वाली ग्राम के ही 22 वर्षीय वृंदा बिंझवार को अपने साथ लेकर घर लिपाई के लिए सुबह लगभग 9 बजे एसईसीएल के अधिग्रहित बुड़बुड़ स्थित जमीन पर छुही निकालने के लिए गई थी।
  • CG BREAKING : कपड़ा सुखा रहे पिता को करंट से चिपका देख बचाने पहुंचा पुत्र भी आया चपेट में, पिता की मौत
    सूरजपुर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां करंट की चपेट में आने से पिता की मौत (Father’s death) हो गई। वहीं पिता को ​बचाने के गए पुत्र भी उसकी चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती (Admitted to hospital) कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना सूरजपुर (Surajpur) के जयनगर थाना क्षेत्र अंर्तगत राजापुर की है। बताया जा रहा है कि पिता सुबह कपड़ा सुखाते वक्त करंट लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान बेटे ने पिता को बचाने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसे पिता को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान तोड़ा दम तोड़ दिया। वहीं बेटा घायल हो गया।
  • बालोद:  बालासाहेब की जयंती पे जगमगा उठा राम दरबार
    बालोद डौंडी लोहारा / शिवसेना प्रदेश संगठन महामंत्री माननीय राजेश ठावरे जी के निर्देशानुसार शिवसेना डौंडीलोहारा द्वारा शिवसेना के संस्थापक तमाम हिंदुओ के प्रेरणास्रोत हिन्दू हृदय सम्राट स्व. बाला साहेब ठाकरे जी के जयंती के उपलक्ष्य में डौंडीलोहारा नगर के श्री राम दरबार मंदिर को भव्य दिप प्रज्वलित कर सजाया गया व बालासाहेब की चित्र पर पुष्पार्पण कर उन्हें याद किया गया उक्त कार्यक्रम में शिवसेना वरिष्ठ नेता संदीप कसार ने बताया कि हमे बालासाहेब जैसे महानेता के बातों का सदैव स्मरण रखना चाहिए हम सभी को 20% राजनीति व 80% समाजसेवा का भाव रखना चाहिए जयंती समारोह के खास मौके पर शिवसेना जिला सचिव हर्षवीर कसार,शहर अध्यक्ष आयुष दुबे,प्रकाश मालेकर,ग्राम प्रमुख धनेश साहू, सफल देवांगन व अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे