State News
  • जरूरतमंदों की मदद के लिए कोरोना काल में सुरक्षा के साथ हमें तेजी से कदम बढ़ाना है : श्रीमती भेंड़िया

    समाज कल्याण मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने विभागीय अधिकारियों के लिए त्रैमासिक प्रशिक्षण सत्र का किया शुभारंभ

    समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने माना कैम्प रायपुर स्थित राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केंद्र में सोमवार को विभागीय त्रैमासिक प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया। अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जनवरी से मार्च 2021 तक आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि समाज कल्याण विभाग आत्मीयता और मानवीय भावना के साथ लोगों से जुड़ा विभाग है। विभाग द्वारा कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की अच्छी सेवा की है। कोरोना संक्रमण अभी थमा नहीं है, लेकिन सुरक्षा के साथ हमें तेजी से कदम बढ़ाने हैं। विभागीय प्रशिक्षण इस दिशा में सहयोगी साबित होगा। इस अवसर पर उन्होंने दो दिव्यांगजन को मोर्टराइज्ड ट्रायसायकल, दो दिव्यांगजन को सामान्य ट्रायसायकल और एक दिव्यांग जोड़े को एक लाख रूपए की विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों को 6 स्मार्ट फोन वितरित किया।श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि प्रशिक्षण में मिले मार्गदर्शन से अधिकारी-कर्मचारी कमियों को दूर कर निराश्रितों, दिव्यांग, तृतीय लिंग के व्यक्तियों, दिव्यांग विद्यार्थियों सहित बुजुर्गों की बेहतर सेवा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड में निजी कामों की तरह शासकीय काम भी सतर्कता बरतते हुए प्राथमिकता से किए जाएं। जिलों और ब्लॉक मुख्यालयों में शिविर लगाकर अधिक से अधिक दिव्यांगजन को विशिष्ठ दिव्यांग पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी कार्ड) प्रदान किए जाएं। कोशिश करें कि पंचायतों के माध्यम से कार्ड बनाने का काम किया जा सके, जिससे दिव्यांगजनों को आसानी हो और उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा सके। इससे उनका भविष्य उज्जवल और परिवार सुखी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि तृतीय लिंग के व्यक्तियों को भी मुख्य धारा से जोड़कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। समाज कल्याण विभाग के संचालक श्री पी. दयानंद ने कहा कि राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केंद्र में विभागीय कार्यशैली को बेहतर और अद्यतन करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल कनेक्टिविटी के बाद भी कई संवेदनशील विषयों पर सीधे प्रशिक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण अधिकारियों को फिर से ऊर्जावान कर बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रेरित करेगा। प्रशिक्षण में विभागीय अधिकरी, कर्मचारी, ऑपरेटर, अनुदान प्राप्त स्वैच्छिक संस्थाओं के कर्मचारियों उपस्थित थे।
        प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों, नियमों, अधिनियमों की जानकारी दी जाएगी। यहां यूडीआईडी, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016, सामाजिक सहायता कार्यक्रम, निराश्रित अधिनियम, वरिष्ठ नागरिक सहायता योजना, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिको का भरण पोषण अधिनियम-2007 जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रशिक्षण से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहायता मिलेगी।

  • छत्तीसगढ़: तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा कर तीन बार पलटी, दो की मौत
    महासमुन्द। पटेवा में कल देर रात एक तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा कर तीन बार पलट गई। इससे वाहन चालक 52 वर्षीय गोरे लाल बोड़, साकिन सारंगढ़, और संध्या राय, पति टंडन दास राय, उम्र 50 साल, साकिन बेमचा, की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वाहन में कुल 9 लोग सवार थे। ये सभी वाहन क्रमांक सीजी 07 बी यू-5716 में सवार होकर सरसींवा से महासमुन्द आ रहे थे। थानेदार मल्लिका बनर्जी के मुताबिक डीएसबी महासमुन्द में पदस्थ गिरधारी लाल भास्कर अपने परिवार संध्या राय, युधि भास्कर, आरुष भास्कर, और बच्चों के साथ सफर कर रहा था। वाहन गोरे लाल बोड़ चला रहा था। पटेवा के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। तेज रफ्तार के कारण वाहन डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन में सवार दो लोगों की मौत हुई है और बाकी 7 लोग घायल हैं जिनका पटेवा अस्पताल में इलाज जारी है।
  • छत्तीसगढ़: 25 टन सरिया से भरा ट्रक ग़ायब, तलाश में जुटी पुलिस
    रायपुर। राजधानी रायपुर में 25 टन सरिया से भरे ट्रक के चोरी होने का मामला सामने आया है पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। प्रार्थी की शिकायत के मुताबिक आमानाका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीबंध पर स्थित बालाजी स्ट्रकचर इंडिया लिमिटेड में कबीरनगर KBT 222 के समर बहादुर ने 8 जनवरी की देर रात 11:30 बजे अपना ट्रक क्र.CG 04 JC 0399 खड़ा किया था। जिसके बाद अगले दिन 9 जनवरी को सुबह 8 बजे पहुँचने पर ट्रक उक्त स्थल से गायब था। समर ने खुद ट्रक की तलाश शुरू की, परंतु उसके कुछ हाथ नहीं लगा। समर ने पुलिस को बताया कि ट्रक में तकरीबन 25 टन सरिया लोड था । पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू की है। प्रथम जांच में घटना के आस-पास के क्षेत्र में लगे CCTV कैमरो के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
  • MURDER : राजधानी में एसडीएम की बहन… शिक्षिका की घर घुसकर हत्या… बंधे हुए थे हाथ-पैर
    जयपुर। राजधानी जयपुर में आज राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी की 55 वर्षीय बहन को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने साक्ष्य एकत्र करने के लिये एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है। पुलिस पूरे इलाके सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में लगी हुई है। पुलिस को शक है कि हत्या में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। वारदात की गंभीरता को देखते हुये पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। दो मंजिला मकान में अकेली रहती थीं पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात शहर के शिप्रापथ थाना इलाके में हुई। यहां 55 वर्षीय विद्या देवी दो मंजिला मकान में अकेली रहती थीं। पेशे से अध्यापक विद्यादेवी के एक बेटा है। वह बैंगलुरु में नौकरी करता है। विद्यादेवी के भाई युगांतर शर्मा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और जयपुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। सुबह सात बजे दूध लेते हुये देखा गया था विद्यादेवी को सुबह सुबह सात बजे दूध लेते हुये देखा गया था। उसके बाद उन्होंने गाय को चारा भी डाला। आस पड़ोस के लोगों से सुबह बात भी हुई, लेकिन उसके बाद वह घर से बाहर दिखाई नहीं दी। उसके बाद परिजनों ने उनको फोन किया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ। इस पर उन्होंने पड़ोसी को फोन किया। पड़ोसी ने घर को मैनगेट बंद होने के कारण छत के रास्ते से उसमें प्रवेश किया। जब उसने अंदर जाकर देखा तो वहां विद्यादेवी के हाथ-पैर बंधे हुये थे और उनकी मौत हो चुकी थी। इस पर उन्होंने तत्काल विद्यादेवी के परिजनों को सूचना दी।
  • महिला समूह की जागरूकता से अवैध शराब जब्त

    छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के परिवहन और विक्रय पर कार्यवाही जारी है। इस में प्रदेश की महिलाओं की जागरूकता और सहभागिता का विशेष योगदान मिल रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम चिखलाकसा की महिला समूह ने जागरूकता एवं सामुहिक सहभागिता का परिचय देते हुए 23 ड्रमों में रखे हुए 560 किलोग्राम महुआ लाहन लावारिस मिलने की सूचना कलेक्टर एवं आबकारी विभाग को दी। जिसे नदी किनारे जमीन में गड़ा कर रखा गया था और मौके पर ही आबकारी विभाग की टीम तथा महिला समूह की सहायता से इसे नष्ट किया गया। अवैध मदिरा निर्माण के लिए कड़ी कार्रवाई करने की जो पहल की की गई है, वह एक अच्छा उदाहरण है। जिससे अवैध मदिरा का निर्माण करने वालों पर बेहतर नियंत्रण किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देशन में सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध मदिरा निर्माण करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

  • अवैध रेत उत्खनन के ट्रैक्टरो पर कार्रवाई

    प्रदेश में अवैध उत्खनन पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उत्तर बस्तर कांकेर जिले के राजस्व विभाग द्वारा अंतागढ़ क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर छापामार कार्यवाही किया गया। जिसमें  रेत से भरे 9 ट्रैक्टर वाहन को मौके   कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर जप्ती किया गया। अंतागढ़ क्षेत्र में जोगी नदी पर 5 हेक्टयर पर खदान स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा अंतागढ़ में अन्य क्षेत्रों से भी लगातार अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर  राजस्व प्रशासन की टीम द्वारा कार्यवाही किया गया। स्वीकृत खदान में भी टीम ने मौके पर पिट पास प्रस्तुत नहीं किये जाने पर 4 ट्रैक्टर वाहनों को जप्ती किया गया है। खदान संचालक के  द्वारा शासन के निर्देशों का पालन नहीं कर बिना रायल्टी जमा किये अवैध तरीके से रेत परिवहन कराया जा रहा था ।

  •  मंत्री   अमरजीत भगत ने लोक अभियोजक भवन का किया शुभांरभ

    खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री  अमरजीत भगत ने आज जशपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिसर में 14 लाख की लागत से लोक अभियोजक भवन का शुभांरभ किया। इस अवसर पर झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, जशपुर विधायक  विनय भगत जिला एवं सत्र न्यायधीश  भीष्म प्रसाद पाण्डेय, कलेक्टर महादेव कावरे, जिला पुलिस अधीक्ष बालाजीराव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष  संजीव भगत, एडीजे अब्दुल जाहिद कुरैशी, मनोजसागर यादव, अजय गुप्ता, सहित जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

  • माँ से बढ़कर कुछ नहीं, माता का हमेशा सम्मान होना चाहिए: डॉ. शिवकुमार डहरिया

    मंदिर हसौद के गांधी ग्राम नकटा में महतारी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री ने कहा कि माँ से बढ़कर कुछ नहीं है। हमें जन्म देने के साथ ममता के आंचल में रखकर हमेशा हमारा ख्याल रखती है। माँ जैसी भी हो, कभी अपने बच्चे का बुरा नहीं चाहती। हमें अपने माँ का हमेशा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महतारी महोत्सव के माध्यम से आज माताओं का सम्मान किया जा रहा है।। यह बहुत ही गौरवान्वित होने वाला और महान कार्य है। 
           मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि कुछ स्थानों पर बुजुर्ग माता-पिता को उपेक्षित करने और बेसहारा छोड़ने की खबर आती है। जिस माता-पिता ने जन्म से लेकर बड़ा होने तक बच्चों की सेवा की है, उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाना उचित नहीं है। हमें चाहिए कि हम अपने बुजुर्ग माता-पिता को अपने साथ घर में रखकर उनकी सेवा करें ताकि एक दिन जब हम भी बजुर्ग हो तो हमारे बच्चे भी हमारी सेवा कर पाएं। कार्यक्रम में मातृ पूजन के साथ मंत्री डॉ. डहरिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान और कैसेट का विमोचन किया। कार्यक्रम में माया डहरिया द्वारा कत्थक नृत्य, लोक गायक गौतम राज साहू, किशन सेन, लोकेश्वरी सेन व साथी द्वारा भजन सहित अन्य प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सर्वश्री कोमल साहू, मोहन सुंदरानी, सुंदर बंजारे, राजा राम सोनी, हरी यादव, गणेश यादव आदि उपस्थित थे। 

  •  खाद्य मंत्री  अमरजीत भगत ने जिला ग्रंथालय का किया निरीक्षण

    ग्रंथालय का आधुनिकीकरण 23 लाख रूपए की लागत से 

     प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विर्द्यािथयों को मिलेगा लाभ

     

    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री  अमरजीत भगत ने आज जशपुर के जिला ग्रंथालय का निरीक्षण किया। इस गं्रथालय को 23 लाख रूपए की लागत से आधुनिकीकरण कराया गया है। ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न विषयों की लगभग 6000 पुस्तकें उपलब्ध है। विद्यार्थी वहां बैठकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। श्री भगत ने इस मौके पर ई-साक्षरता एवं ग्रीन ऑक्सीजोन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, जशपुर विधायक  विनय भगत, कलेक्टर  महादेव कावरे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष  संजीव भगत सहित विद्यार्थी और नागरिक उपस्थित थे। 

  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने बीजापुर में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी  का किया अवलोकन

     मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने दो दिवसीय बीजापुर प्रवास के दौरान वहां के मिनी स्टेडियम स्थित आमसभा स्थल में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत जारपल्ली के जय माँ दारोली स्व-सहायता समूह और कोतापाल के स्व-सहायता समूह को अनुदान सहायता पर ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरण प्रदान किए। दोनों स्व-सहायता समूहों को 10-10 लाख रुपए के कृषि उपकरण मात्र दो-दो लाख रुपए के अंशदान पर प्रदान किए गए, जिसमें 45 एचपी का ट्रेक्टर, सीड ड्रील, स्प्रेयर, रीपर और थ्रेसर शामिल है।

        मुख्यमंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा धान की स्थानीय किस्मों की लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। धान के स्थानीय किस्मों के पंजीयन के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में मुख्यमंत्री को कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 260 किस्मों को पंजीयन के लिए भेज गया है। तीखुर प्रसंस्करण के संबंध में भी जानकारी दी गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आम, कटहल, पपीता, सीताफल, करौंदा अमरूद आदि प्रजातियों के एक लाख पौधे और सब्जी की अलग-अलग किस्मों के नर्सरी पौधे प्रदान किये गए है।

        प्रदर्शनी में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा तैयार मात्र ढाई हजार रुपए में तैयार अंडा सेने की मशीन भी प्रदर्शित की गई। अधिकारियों ने बताया गया कि अंडा सेने की मशीन लगभग एक लाख रुपए में आती है, किन्तु कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मात्र ढाई हजार रुपए में यह तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कृषि विभाग के स्टॉल में तीन हितग्राहियों को मिनी राइस मिल की सौगात दी। आवापल्ली की स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार वर्मी कम्पोस्ट का अवलोकन किया। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में पहुंचने पर मुख्यमंत्री को स्थानीय किसानों द्वारा राज्य पोषित पोषण बाड़ी योजना के तहत तैयार सब्जियां भेंट की गई। उद्यानिकी विभाग के उप संचालक ने मुख्यमंत्री को स्थानीय बाड़ियों में तैयार बरबट्टी, टमाटर, मिर्च, पालक धनिया आदि सब्जियां भेंट की। यहां किसानों को किसानों को डीजल और इलेक्ट्रिक पंप निःशुल्क प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में सुपोषित बीजापुर कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने यहाँ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी टू इट से तैयार खाद्य सामग्रियों का अवलोकन किया और प्रशंसा की। वन विभाग की प्रदर्शनी में वनौषधियां, बांस से तैयार फर्नीचर आदि के प्रदर्शन के साथ ही महुए से बनी सेनेटाइजर का भी प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित समारोह में दो एम्बुलेंसों की सौगात भी दी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया। 

    धनलक्ष्मी चलाएगी ई-रिक्शा

        बीजापुर के सुदूर क्षेत्र में बसे गांव पामगल पंचायत के कोत्तापल्ली की धनलक्ष्मी का हौसला और आत्मविश्वास अब देखते ही बनता है। सुदूर वनांचल में रहने वाली यह महिला अपने परिवार की आर्थिक समृद्धि के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। धनलक्ष्मी ने बताया कि उसके परिवार के पास मात्र दो एकड़ जमीन है। परिवार में ससुर, पति और दो बच्चे हैं। इन सभी का पालन-पोषण इतनी कम आमदनी में बहुत ही मुश्किल था। इसके साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बचत की भावना भी थी। इसी भावना के साथ वह स्व-सहायता समूह से जुड़ी। सौभाग्य से इसी स्व-सहायता समूह से जुड़ने के कारण अब वह ई-रिक्शा की मालकिन भी बन गई। धनलक्ष्मी ने बताया कि वह इस ई-रिक्शे को कोत्तापल्ली से मद्देड़ के बीच चलाएगी।

  •  हर व्यक्ति का विकास हो, हर बच्चा-नौजवान स्वस्थ हो, शिक्षित हो, स्वालम्बी बने- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार रात्रि रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार आश्रम के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। आज हम सब स्वामी विवेकानंद को स्मरण कर रहे है। स्वामी विवेकानंद जी के बारे में जितना कहे कम है। स्वामी जी ने देश में ही नही पाश्चातय देशों में भी वेदों की जानकरी पहुचाई है। स्वामी जी ने ही हमें विज्ञान की तरफ आगे बढ़ने के बात कही है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कोलकता के बाद सर्वाधिक समय हमारे रायपुर छत्तीसगढ़ में बिताया है। मुख्यमंत्री ने आश्रम में बिताए गए पलों का भी स्मरण किया और कहा कि स्वामी जी के कारण ही आज नारायणपुर अबूझमाड़ में परिवर्तन दिख रहा है। उन्होंने आश्रम द्वारा संचालित शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं अन्य गतिविधियों की तारीफ की। श्री बघेल ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ते देख सुखद अनुभव होता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अबूझमाड़ में मनरेगा के तहत तालाब व बाड़ी और गौठान योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि नारायणपुर के अधिकांश क्षेत्र का सर्वे नहीं हुआ है लेकिन हमारी सरकार सबको पट्टा देने की दिशा में काम कर रही है। हमारी सरकार चाहती है कि हर व्यक्ति का विकास हो, हर बच्चे-नौजवान स्वस्थ हो, शिक्षित हो और स्वालम्बी बने।कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद के छात्राचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज ने आश्रम द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आश्रम के बच्चों ने मुख्यमंत्री एवं अतिथियों के समक्ष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के कलेंडर का विमोचन किया गया। इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री  जय सिंह अग्रवाल, बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद  दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक  चंदन कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवनाथ उसेण्डी, पार्षद  अमित भद्र संगठन पदाधिकारी  रजनू नेताम, विवेकानंद विद्यापीठ रायपुर के संस्थापक एवं सचिव डॉ ओमप्रकाश वर्मा के अलावा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री ने अबूझमाड़ के बच्चों के हैरतअंगेज मलखंभ प्रदर्शन को सराहा : खिलाड़ियों के लिए होगी अब डीएमएफ मद से बेहतर डाईट की व्यवस्था

    मलखंभ के खिलाड़ियों द्वारा आज नारायणपुर में रोमांचक प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इसके साक्षी बने और उन्होंने मलखंभ का बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मलखंभ का अनोखा प्रदर्शन किया गया था, जिसे देखने का अवसर मिला था। अबूझमाड़ के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मलखंभ का हैरत अंगेज प्रदर्शन देखकर लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नारायणपुर में एक बार फिर से मलखंभ का प्रदर्शन देखने को मिला। यहां के खिलाड़ी केवल नारायणपुर का ही नहीं, बल्कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। मलखंभ का करतब देखने आने के लिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कुमारी मोक्षिका साहू ने छत्तीसगढ़ी में अपनी बात रखी। मोक्षिका ने मलखंभ खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सामग्री सहित अन्य सुविधाओं की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि मलखंभ अकादमी की स्थापना का प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास विचाराधीन है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मलखंभ खिलाड़ियों के लिए डीएमएफ से बेहतर डाईट की व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा नारायणपुर जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री  कवासी लखमा, बस्तर सांसद  दीपक बैज, हस्तषिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक  चंदन कश्यप, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक  अनूप नाग सहित जिला एवं पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे। गौरतलब है कि मलखंभ  प्रशिक्षक नोज प्रसाद द्वारा वर्ष 2017 से क्षेत्र के बच्चों को मलखंभ का विशेष अभ्यास कराया जा रहा है, जिससे यहां के बच्चे अन्य राज्यों में जाकर मलखंभ का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, और अपने जिले एवं राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं।