State News
  • सड़क हादसा : तीन बाइक सवार को तेज रफ़्तार कार ने मारी ठोकर, मौके पर तीनों की मौत
    बिलासपुर। कोटा मार्ग में तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक सवार युवकों को पीछे से जाईलो कार ने ठोकर मार दी। टक्कर इतना भीषण था कि तीनों बाइक सवार की मौक पर मौत हो गई। जाईलो कार में एक युवती को अस्पताल ले जाया जा रहा था। जीसी वजह से कार की रफ़्तार तेज थी. जिसमें तीनों चपेट में आ गये। घटना पीपरतराई के पास का है। इस सड़क हादसे में 2 युवकों की पहचान हुई जो दुर्गेश पटेल पिता सरजू पटेल उम्र 20 वर्ष ग्राम लोफन्दी है और प्रेम भास्कर पिताचुन्नू लाल भास्कर उम्र 16 वर्ष ग्राम चिल्फी वही एक युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
  • सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर जिले को करीब साढ़े 600 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की देंगे सौगात
    रायपुर। सीएम भूपेश बघेल 3 एवं 4 जनवरी को बिलासपुर जिले के प्रवास के दौरान जिलेवासियों को करीब साढ़े 600 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नवनिर्मित सेंट्रल लायब्रेरी, स्मार्ट सड़क, न्यू सर्किट हाउस, आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों सहित 99.84 करोड़ की लागत से 142 कार्यों का लोकार्पण एवं 414.79 करोड़ की लागत से 225 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सर्वप्रथम नूतन चौक में नगर निगम बिलासपुर द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत 6 करोड़ की लागत से तैयार किये गये तीन मंजिला सेंट्रल लायब्रेरी का लोकार्पण करेंगे। यह राज्य की प्रथम डिजिटल लायब्रेरी है। इसके स्टिल्ट फ्लोर में 998 वर्गमीटर में चार पहिया वाहनांे की पार्किंग एवं दो पहिया वाहनों के लिये भवन के दोनों ओर 365 वर्गमीटर पर पार्किंग क्षेत्र बनाये गये हैं। भूतल पर एक्जीबिशन हॉल एवं कान्फ्रेंस हॉल की सुविधा होगी। इसमें इन्क्यूबेशन सेंटर है। जहां युवाओं को अपने स्टार्ट अप को एक आयाम देने में मदद मिलेगी। सेंट्रल लायब्रेरी के चारों ओर आकर्षक लैण्डस्केपिंग एवं लाईटिंग की गयी है। इसके पश्चात बघेल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित आम सभा में 99.84 करोड़ की लागत से 142 कार्यों का लोकार्पण, 414.79 करोड़ रूपये की लागत से 225 कार्यों का भूमिपूजन इस प्रकार कुल 514.63 करोड़ की लागत से 367 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। भूमिपूजन में लोक निर्माण विभाग के 178.38 करोड़ रूपये की लागत से 38 कार्य, पीएमजीएसवाय के 49.06 करोड़ रूपये की लागत से 7 कार्य, जल संसाधन विभाग के 174.38 करोड़ रूपये की लागत के 7 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 5.56 करोड़ रूपये की लागत के 50 कार्य शामिल है। इसी प्रकार लोकार्पण कार्यों में लोक निर्माण विभाग के 9.39 लाख की लागत के 4 कार्य, पीएचई के 2.02 करोड़ की लागत से 4 कार्य, एमएमजीएसवाय के 1.23 करोड़ की लागत से एक कार्य, जल संसाधन विभाग का 6.12 करोड़ की लागत से एक कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु के 51.41 करोड़ की लागत से 2 कार्य, नगर निगम बिलासपुर के 7.15 करोड़ की लागत से 5 कार्य, स्मार्ट सिटी बिलासपुर के 15.55 करोड़ की लागत से 6 कार्य शामिल है। उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तारबाहर का करेंगे निरीक्षण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जनवरी को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तारबाहर का निरीक्षण करेंगे। गरीब बच्चों को निजी स्कूलों की भांति सर्वसुविधायुक्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा देने के उद्देष्य से तारबाहर उच्चतर माध्यमिक शाला का उन्नयन इंगलिश मीडियम स्कूल में किया गया है। इस स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही है। जिनमें 560 विद्यार्थियों को प्रवेष दिया गया है। यहां माड्यूलर फर्नीचर, आधुनिक प्रयोगषाला, उत्कृष्ट ग्रंथालय, खेल संसाधन की पूरी सुविधा बच्चांे को दी जा रही है। साथ ही उत्कृष्ट स्मार्ट क्लासेस से बच्चों को शिक्षा मिलेगी। नवीन विश्राम भवन का लोकार्पण- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पुराने सर्किट हाउस के समीप 6 करोड़ 59 लाख की लागत से बनाये गये नवीन विश्राम भवन का लोकार्पण भी करेंगे। इस भवन का प्लिंथ एरिया 2050 वर्गमीटर है। भवन में 7 उच्च विश्राम कक्ष के साथ 18 अन्य कक्ष इस प्रकार कुल 25 कक्षाओं का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त 150 व्यक्तियों की बैठक क्षमता वाला एक सभाकक्ष भी तैयार किया गया है। स्मार्ट सड़क का लोकार्पण- स्मार्ट सिटी योजना के तहत मिट्टी तेल गली सड़क का उन्नयन करते हुए लगभग 8 करोड़ में शहर की पहली स्मार्ट सड़क बनायी गयी है। जिसका नामकरण बिलासपुर के गौरव पद्मश्री स्व.पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी के नाम पर किया गया है। राजेन्द्र नगर चौक में पद्मश्री स्व.पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण- स्मार्ट सड़क के समीप ही राजेन्द्र नगर चौक में पद्मश्री स्व.पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से किया जाएगा। अरपा नदी में शिवघाट एवं पचरीघाट में बैराज निर्माण का भूमिपूजन- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अरपा नदी को पुनर्जीवन प्रदान करने के लिये अरपा नदी में वर्ष भर पानी बना रहे, साथ ही शहर के जलस्तर में वृद्धि हो सके। इसके लिये 49.13 करोड़ की लागत से शिवघाट में एवं 48.98 करोड़ रूपये की लागत से पचरीघाट में निर्मित किये जाने वाले बैराजों का शिलान्यास किया जाएगा।
  • बिलासपुर : रायपुर में 111 अम्बिकापुर में 3 और बिलासपुर में 22 कैदियों ने किया... पैरोल के बाद समर्पण
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर-पेरोल पे बाहर निकले कैदियों को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से पेरोल अवधि बढ़ने से राहत मिली थी जिसके बाद कल शुक्रवार को 22 कैदियों जिसमे महिला पुरूष दोनों शामिल है उन्होंने केंद्रीय जेल बिलासपुर में समर्पण कर दिया है । कोरोना संक्रमण को देखते हाई कोर्ट ने किया आदेश जारी किया था जिसके बाद पैरोल पर जेल से कैदियों को छोड़ा गया था। सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने प्रदेशभर के सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को अंतरिम जमानत और पैरोल पर रिहाई का आदेश जारी किया था जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने डिवीजन बेंच के समक्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेलों को सुरक्षित रखने का मुद्दा उठाया था डिवीजन बेंच ने अंतरिम जमानत और पैरोल पर छूटे कैदियों की रिहाई अवधि को बढ़ाया भी था जिसके बाद अब कैदी वापस जेल आ रहे है। शुक्रवार को 22 कैदियों ने केंद्रीय जेल वापस आ कर समर्पण किया । प्रभारी जेल अधीक्षक आर आर राय ने बताया कि अभी 22 कैदियों समर्पण किया है । राय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल 1 व्यक्ति को छूट दी है बाकी कुछ लोगो द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी को छूट मिली है। बाकी बचे कैदी भी जल्द ही जेल में समर्पण करेंगे
  • कोविड-19 वैक्सीनेशन की जिले में तैयारी शुरू, कलेक्टर श्री राठौर की उपस्थिति में जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

    जिले में कोविड-19 के टीकाकरण करने के लिए कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के अमृतधारा में जिला स्तरीय कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रशिक्षण दिया गया। इसमें दवा के रखरखाव व टीकाकरण करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।
    प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर ने बताया कि सभी विभागों के बीच आपसी तालमेल बनाकर प्रथम चरण के दौरान टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए गये है। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना अधिक जरूरी है।
    सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने इस दौरान बताया कि ”प्रथम चरण में चिकित्सकों से लेकर, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आईसीडीएस कर्मचारियों, नर्सिग स्टाफ का टीकाकरण किया जाएगा। जिले में पहले चरण के दौरान कुल 5 हजार 782 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाना है, जिसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। इसमें 1 हजार 468 हेल्थ केयर वर्कर, 1 हजार 365 आंगनबाड़ी वर्कर, 2 हजार 682 मितानिनें, एनएचएम के 124 तथा नर्सिग कालेज के 117 एवं आईसीडीएस के 26 कर्मचारी को टीका लगाया जाना है। वैक्सीनेशन के लिए कुल 48 सेशन केन्द्रों में लगभग 240 लोगों की तैनाती रहेगी।
    जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.एस. सिंह ने प्रशिक्षण में दवा के रखरखाव एवं सावधानी रखने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दवा को न्यूनतम दो व अधिकतम आठ डिग्री तापमान में रखना है। जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कुल 24 कोल्ड चेन स्टोर बनाये गये है जिसमें से जिला स्तर पर 01 वैक्सीन संग्रहण केन्द्र, 18 कोल्ड चेन पाइंट सहित 05 नये कोल्ड चेन पाइंट बनाये गये है। स्वास्थ्य विभाग ने शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोविड -19 वैक्सीन के रखरखाव और टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। डीपीएम रंजना पैकरा ने बताया कि जिले की जनसंख्या 6 लाख 56 हजार तक की आबादी के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में 01 जिला चिकित्सालय, 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 30 प्रायमरी हेल्थ सेंटर, 01 शहरी स्वास्थ केन्द्र, 188 एसएचसी, 08 निजी नर्सिग होम और 03 एसईसीएल के अस्पताल संचालित है। टीकाकरण होने पर स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा हार्ड कॉपी के साथ ही तुरंत कोविड पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जाएगा, जिससे टीकाकरण में किसी भी प्रकार की देरी न हो।
    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग अपनी आगामी रणनीति के तहत प्रथम चरण के अभियान में जुटी हुई है। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएमओ, बीईटीओ और बीपीएम और स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

  • मुख्यमंत्री का रायगढ़ पहुंचने पर हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के दौरे के तहत आज पहले दिन जिला मुख्यालय रायगढ़ पहुचे। साथ में कृषि मंत्री और रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री  रविन्द्र चौबे भी रायगढ़ पहुंचे।  मुख्यमंत्री का रायगढ़ के स्टेडियम हैलीपेड पर आगमन पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक रायगढ़  प्रकाश नायक, विधायक धरमजयगढ़  लालजीत सिंह राठिया, विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक लैलूंगा  चक्रधर सिंह सिदार, आई जी  रतन लाल डांगी, कलेक्टर  भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों आत्मीय स्वागत किया।

  • सोलर पावर ड्रायर  से जमधर सोढ़ी के  बीज उत्पादन में बीज की गुणवत्ता में हुई वृद्धि

    जमधर सोढ़ी विकास खण्ड कोण्डागांव के छोटे से ग्राम चलका में रहने वाले एक लघु श्रेणी के प्रगतिशील कृषक है। जमधर पिछले 3 सालों से बीज उत्पादन का कार्य करते आ रहे है। जिसमें वे करेला, बरबटी, खीरा, शिमला मिर्च, फसलों का बीज उत्पादन करते आ रहे है। पहले वह बीज के परिवक्वता पश्चात फसल की कटाई करके बीजों में नमी मात्रा के निर्देशानुसार बनाये रखने हेतु बीजों को धुप मे सुखातें थे। जिससे बीजों में अनियमितता बनी रहती थी एवं चिडियों, पशुओं के खतरे से बीजों को क्षति पहुचती थी तथा बीज की गुणवत्ता एवं चमक चली जाती थी। जिसमें ग्रेडिग पश्चात् भारी मात्रा में (लगभग 15-20 प्रतिशत)  हानि उठानी पड़ती थी लेकिन उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत वर्ष 2018 - 19 में सोलर पावर ड्रायर 50 प्रतिशत अनुदान पर रामधर को प्रदाय किया गया। जिसके लगातार उपयोग से बीजों में समानता, चमक एवं कम मेेहनत से बीजों कों मानक अनुसार सूखाकर बीजों कों बैंगिग कर  कम्पनी मे भेजने की सुविधा प्राप्त हुई। जिससे ग्रेडिग में होने वाली हानि बहुत कम हो गयी है। यह मशीन सोलर एवं विद्युत दोनो से चलती है, जिससे गर्मी के दिनों में सूर्य के प्रकाश एवं खराब मौसम की स्थिति में एक कमरे में सफलतापूर्वक उपयोग किया जा सकता है। 
    जमधर सोढ़ी ने कहा कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारी लोकेश्वर प्रसाद ध्रुव द्वारा मुझे समय-समय पर योजनाओं के संबंध में जानकारी एवं सफल उद्यानिकी क्रियाविधियो के बारे मे  निरंतर जानकारी प्राप्त होती रहती है  जिसमें सब्जीय वर्गीय फसलो के बीज उत्पादन में अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो रहा है। साथ ही उद्यानिकी फसलों एवं बीजों के उत्पादन एवं प्रसंसकरण के लिये नियमित प्रशिक्षण से महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रही है। इस प्रकार विभाग के मदद से हमारा आय बढ़ रहा है, जो की हमे नये तकनीकों को अपनानें एवं उद्यानिकी फसलों के उत्पादन करने के लिए हमारा मनोबल बढ़ा है। 
    इस संबंध में जमधर सोढ़ी ने बताया कि पूर्व में पारम्परिक कृषि से वर्ष में अपने 3.5 एकड़ खेत से केवल जीवन निर्वहन हेतु पैसे जमा कर पाते थे परंतु बीज उत्पादन से जुड़ने के पश्चात विभाग द्वारा प्रदत्त सोलर पावर ड्रायर की सहायता से प्रति एकड़ वर्ष में 4 क्विंटल बीज का उत्पादन करेला फसल से कर रहे है जिससे उन्हें वार्षिक रूप से शुद्ध रूप से 4,00,000/- रूपयों की आमदनी प्राप्त हो रहा है। ड्रायर प्राप्ति के पूर्व 1 एकड़ में करेला फसल से केवल 160 किलो ग्राम बीजों का उत्पादन छमाही मे संभव हो पाता था जबकि ड्रायर प्राप्त होने से अब प्रति एकड़ 210 से 220 किलो ग्राम तक बीज  प्रति छमाही  उत्पादन हो रहा है।

  • कोयला मंत्रालय ने गारे पालमा 4/1 खदान के लिए जिन्दल पावर को सफल बोलीदाता घोषित किया
    कोयला मंत्रालय ने जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल)की सहायक कंपनी जिन्दल पावर लिमिटेड (जे.पी.एल.) को गारे पालमा 4/1 कोयला खदान के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया है।
    यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिन्दल पावर लिमिटेड ने बोली के लिए निर्धारित प्रतिनिधि मूल्य के 25% प्रीमियम पर गारे पालमा 4/1 कोयला खदान के लिए नीलामी जीती। जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वी.आर.शर्मा ने इस संबंध में जारी अपने बयान में कहा, "जे.पी.एल. को सफल बोली लगाने वाले के रूप में घोषित करने के लिए हम कोयला मंत्रालय के शुक्रगुज़ार हैं।"
    
     

     

    जेएसपीएल के बारे में

    जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) देश की अग्रणी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है जो बुनियादी ढांचा क्षेत्र की मजबूती के लिए पूरे समर्पित भाव से काम कर रही है। विश्व स्तर पर लगभग 90 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ जेएसपीएल अपनी क्षमता के पूर्ण इस्तेमाल पर ध्यान दे रही है ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके। तमनार में स्वतंत्र पावर प्लांट का संचालन कर रही जिन्दल पावर लिमिटेड की उत्पादन क्षमता 3400 मेगावाट है। देश में स्वतंत्र बिजली उत्पादन करने वाली यह पहली निजी कंपनी है।   

  • कैदियों ने किया पैरोल के बाद समर्पण -
    रायपुर में 111 बिलासपुर में 22 और अम्बिकापुर में 3 कैदियों ने किया पैरोल के बाद समर्पण - दुर्ग व जगदलपुर की संख्या अभी शून्य। 22 कैदियों ने केंद्रीय जेल बिलासपुर में किया समर्पण बिलासपुर-पेरोल पे बाहर निकले कैदियों को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से पेरोल अवधि बढ़ने से राहत मिली थी जिसके बाद कल शुक्रवार को 22 कैदियों जिसमे महिला पुरूष दोनों शामिल है उन्होंने केंद्रीय जेल बिलासपुर में समर्पण कर दिया है । कोरोना संक्रमण को देखते हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया था जिसके बाद पैरोल पर जेल से कैदियों को छोड़ा गया था। सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने प्रदेशभर के सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को अंतरिम जमानत और पैरोल पर रिहाई का आदेश जारी किया था जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने डिवीजन बेंच के समक्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेलों को सुरक्षित रखने का मुद्दा उठाया था डिवीजन बेंच ने अंतरिम जमानत और पैरोल पर छूटे कैदियों की रिहाई अवधि को बढ़ाया भी था जिसके बाद अब कैदी वापस जेल आ रहे है। शुक्रवार को 22 कैदियों ने केंद्रीय जेल वापस आ कर समर्पण किया । प्रभारी जेल अधीक्षक आर आर राय ने बताया कि अभी 22 कैदियों समर्पण किया है । राय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल 1 व्यक्ति को छूट दी है बाकी कुछ लोगो द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी को छूट मिली है। बाकी बचे कैदी भी जल्द ही जेल में समर्पण करेंगे मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर
  • कोरबा चिकित्सा महाविद्यालय में होगी उच्च स्तरीय सुविधाएं: राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल

    प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा है कि कोरबा में प्रारंभ होने वाला नवीन चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं दी जाएगी। श्री अग्रवाल ने चिकित्सा महाविद्यालय के कार्यों के संबंध में अधिष्ठाता डॉक्टर योगेन्द्र बड़गईया से विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली। डॉक्टर बड़गईया ने कल राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल से कोरबा में सौजन्य मुलाकात कर चिकित्सा महाविद्यालय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
        कोरबा चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर बड़गईया ने राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल को जानकारी दी कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 को जुलाई से प्रारंभ होने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के भवन को चिकित्सा महाविद्यालय में परिवर्तन कर शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने की योजना है इस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। चिकित्सा महाविद्यालय के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा राशि स्वीकृत हो चुकी है। राजस्व मंत्री ने कहा कि यह चिकित्सा महाविद्यालय सामान्य चिकित्सा महाविद्यालय ना होकर उच्च गुणवत्ता का चिकित्सा महाविद्यालय होगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि मरीजों को मिलने वाली सुविधा उनके पहुंच में हो। राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरबा जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात मिलना पूरे जिलेवासियो के लिये बहुत ही हर्ष का विषय है, इसके लिये उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार जताते हुए क्षेत्र के लोगो को पुनः बधाई दी। राजस्व मंत्री ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय के प्रारम्भ होने से जिले में ही चिकित्सक तैयार होंगे जिससे जिले के साथ-साथ प्रदेश के विद्यार्थियो को मौका मिलेगा इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में शोध कार्य को एक उच्च गुणवत्ता युक्त मंच मिल सकेगा जिसमें नित नए शोध हों। उन्होने कहा कि नवीन चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएॅ अंतिम पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति के पहुॅच में होगी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

     
  • बाबा गुरु घासीदास ने पूरी मानवता को दिया शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश -मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया

     

    अभनपुर के गातापार में गुरु घासीदास जयंती के समापन कार्यक्रम में हुए शामिल

      

    नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अभनपुर के गातापार में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाबा गुरू घासीदास के बताये मार्ग और सिद्धांतों पर चल रही है। गुरु घासीदास बाबा ने पूरी मानवता को सत्य, अहिंसा, प्रेम, शांति एवं भाईचारा का रास्ता दिखाया। बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। जातिविहीन समाज की परिकल्पना करके सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि संत किसी एक समाज के नही पूरे मानव समाज के होते हैं। बाबा गुरू घासीदास का यह संदेश सभी समाजों के लिए अनुकरणीय है।

         

      गातापार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास के बताये मार्ग पर चलकर हम सब छत्तीसगढ़ को और अधिक विकसित राज्य बनायेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चौतरफा विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गरीबों और किसानों, मजूदरों की सरकार है। सभी वर्गों को साथ लेकर विकास की राह में आगे बढ़ने वाली सरकार है। क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक श्री धनेन्द्र साहू ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने पूरी दुनिया को मानवता की राह दिखाई। बाबा ने सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है का संदेश दिया। बाबा के बताये रास्ते पर चलकर ही हम समाज एवं देश को आगे बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर प्रगतिशील सतनामी समाज के  टिकेन्द्र बघेल, के पी खाण्डे,  सुंदरलाल जोगी,  खेमराज कोशले, चेतन चंदेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पंथी के कलाकारों ने बाबा गुरु घासीदास के मानवता का संदेश को अपने आकर्षक नृत्य से प्रस्तुत किया।

  • Chhattisgarh: 17 साल की लड़की से गैंगरेप: अगवा कर 5 दरिंदों ने किया दुष्कर्म, पिता पर भी लगाया रेप का आरोप
    सूरजपुर। 17 साल की लड़की से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 5 दरिंदों ने पहले अगवा किया फिर एक-एककर दुष्कर्म को अंजाम दिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की फिर उसे एक गांव में ले गए, जहां एक टूटे घर में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित ने अपने पिता पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस पिता समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है टूटे मकान में किया दुष्कर्म जानकारी के मुताबिक 29 दिसंबर को किशोर शाम 4 बजे समौली में अपनी बुआ के घर से लौट रही थी। साधन नहीं मिलने की वजह से 15 किमी पैदल ही चलती रही। इस दौरान उसे गांव के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। उन्होंने किशोरी से मारपीट की और बाइक से अगवा कर 4 किमी दूर पर्री गांव ले गए। वहां एक टूटे मकान में उससे दुष्कर्म किया। नाबालिग ने घटना की जानकारी अपनी मां की दी इसके बाद आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों को भी बुलाया लिया। उन्होंने भी किशोरी से रेप किया। उनके चंगुल से छूटने के बाद तीन युवकों किशोरी की मदद की और उसे बस स्टैंड तक पहुंचाया। वहां से किशोरी ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। किशोरी के बयान के आधार पर हुई गिरफ्तारी किशोरी ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान एक लड़का अपने साथी को विकास नाम से बुला रहा था। इसी नाम के आधार पर पुलिस ने सर्चिंग शुरू की और आरोपी तक पहुंची। उससे पूछताछ कर प्रमोद विश्वकर्मा को पकड़ा। वहीं मदद करने वाले लड़कों के बयान के आधार पर पुलिस ने एक अन्य आरोपी पृथ्वी देवांगन को गिरफ्तार किया। वहीं दोनों नाबालिग आरोपी अपनी नानी के घर नवापारा में छिपे हुए थे। पिता ने भी किया था रेप इस दौरान किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीकर आए दिन विवाद करता है। इस कारण वह अपनी छोटी बेटी के साथ चिरमिरी में रहती है। वहीं बड़ी लड़की दोनों जगहों पर आती-जाती रहती थी। झिलमिली थाना पुलिस से की शिकायत में मां ने बताया कि उसका पति लंबे समय से किशोरी का दुष्कर्म कर रहा था। वहीं किशोरी ने बताया कि 18 नवंबर को पिता ने उसका रेप किया था।
  • लड़कियां मना रही थीं नए साल की पार्टी, पड़ोसी को पसंद नहीं आया, बाल पकड़कर घूंसों से पीटा
    बिलासपुर। मस्तुरी में नए साल के जश्न में खलल पड़ गया। कुछ लड़कियां अपनी सहेलियों के साथ म्युजिक बजाकर पार्टी कर रही थीं, लेकिन पड़ोसी को यह पसंद नहीं आया। पहले तो पड़ोसी ने गाली-गलौज की। जब लड़की की मां पहुंची तो उसे बाल पकड़कर घूंसों से पीटा। इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर छुड़ाया। मामला 31 दिसंबर की रात मस्तुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम दर्रीघाट निवासी निभा कुर्रे अपनी सहेलियों के साथ 31 दिसंबर की देर रात पार्टी कर रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला सोनू बर्मन वहां आ गया और म्युजिक बंद करने के लिए कहा। चिल्लाते हुए कहा कि क्यों शोर मचा रहे हो। इस पर निभा ने कहा कि आप बंद कराने वाले कौन होते हो। आरोप है कि इस पर सोनू बर्मन ने गालियां देनी शुरू कर दी।