State News
  •  मुख्यमंत्री ने नगर निगम रिसाली के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

    राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को किया पट्टों का वितरण

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दुर्ग-भिलाई के प्रवास के दौरान रिसाली नगर निगम के नवीन कार्यालय भवन का शुभारंभ किया। उन्होंने इस कार्यक्रम में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया।
        मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की-
        रिसाली में 30 बिस्तर अस्पताल तत्काल प्रारंभ करने की घोषणा, इस अस्पताल को 100 बिस्तरों     तक विस्तारित किया जाएगा।
        रिसाली में आउटडोर स्टेडियम बनाया जाएगा।
        उद्यान निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की मंजूरी।
        तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य भी होगा।
        जनता से फीडबैक लेकर विकास का संपूर्ण खाका खींचा जाएगा।
    इस अवसर पर गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वनमंत्री  मोहम्मद अकबर, विधायक अरुण वोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

        

  • रायगढ़ : जंगल में किया कोटरी का शिकार...चल रही थी पका कर खाने की तैयारी तभी आ पहुंचा वन अमला ,पांच आरोपी गिरफ्तार..!
    रायगढ़ /जिले के तमनार वनक्षेत्र अंतर्गत कोटरी का शिकार करने वाले पांच आरोपियों को वन विभाग ने धर दबोचा है। उक्त मामले में अपराध कायम कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पांच ग्रामीणों ने मिलकर एक कोटरी का शिकार किया और उसे बजरमुड़ा गांव के आगे आवास प्लाट के पास आपस मे बांट कर पकाने की तैयारी की जा रही थी , लेकिन तब तक मामले की सूचना वन अमला को लग चुकी थी। इसके बाद संबंधित बीटगार्ड ने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। जहां कोड़केल डिफ्टि रेंजर को मुखबिर तंत्र फैला कर मामले की पतासाजी करने निर्देशित किया गया।
  • संयुक्त वन प्रबंधन समिति की जागरूकता से टीम द्वारा 42 नग साल चौखट सहित वाहन जप्त

    वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की टीम द्वारा सतत रूप से चलाए जा रहे अभियान के तहत गत दिवस 10 जनवरी को गरियाबंद वनमण्डल के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त वन प्रबंधन समिति पोटिया की सजगता और सहयोग से टीम द्वारा ग्राम पोटिया में 42 नग चिरान व साल लकड़ी के चौखट सहित एक पिकअप वाहन को मौके पर पकड़ लिया गया। इसमें आरोपी वाहन चालक के खिलाफ वन अपराध के प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही साल चिरान के अवैध परिवहन वाले एक निजी वाहन टाटा गोल्ड वाहन क्रमांक सीजी 23 एच 6927 को जप्त कर उसकी राजसात की कार्रवाई जारी है। इसमें जप्त चिरान का अनुमानित मूल्य 50 हजार रूपए है। यह कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक  जे.आर. नायक के मागदर्शन तथा वनमण्डलाधिकारी रेखराम ठाकुर,  रज्जू ध्रुव,  रवि कुमार ध्रुव आदि का कार्य सराहनीय रहा। 

     
  • छत्तीसगढ़ : दशगात्र कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ बड़ा हादसा… टायर फटने से अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी गाड़ी… 2 लोगों की दर्दनाक मौत… 10 गंभीर
    महासमुंद। जिले में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के दौरान स्कॉर्पियो वाहन का टायर फटा और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिले के हाइवे स्थित दर्री पड़ाव के पास बीती रात हुई इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में अन्य 10 घायल हो गए। उन्हें तत्काल रायपुर रिफर कर दिया गया। इनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। वाहन में सभी सवार जिले में कार्यरत एक पुलिस कर्मी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम दर्री पड़ाव की है। पुलिस ने बताया कि स्कार्पियों क्रमांक सीजी 07 बीयू 5716 सरसींवा सारंगढ से बेमचा निवासी लहरे और भास्कर परिवार के लोगों को लेकर महासमुंद लौट रही थी। इस दौरान दर्री पड़ाव के पास कार का पिछला पहिया फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पीछे दूसरे कार में आ रहे परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी, जहां टीम ने पहुंचकर सभी घायलों को संजीवनी 108 व टोला प्लाजा के एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि वाहन में 6 महिला 2 पुरुष और 4 बच्चे सहित कुल 12 लोग सवार थे। जिसमें एक की मौत देर रात महासमुंद में हो गई जबकि दूसरे की मौत सुबह रायपुर में हुई है।
  • बड़ी खबर : चलती बस में 21 साल की युवती से दुष्कर्म… मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
    राजनगांव। देश में कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं के साथ रेप और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में कमी आने के बजाए तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच ऐसी ही एक और घटना सामने आई है, जहां 21 साल की युवती का चलती बस में रेप हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना 6 जनवरी की है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को एक युवती प्राइवेट बस से पुणे से नागपुर जा रही थी। इसी दौरान बस में एक युवक ने उसे हवस का शिकार बनाया है। वह अपनी बहन की शादी में भंडारा गई थी। शादी समारोह के बाद वह भंडारा के पास स्थित नागपुर बस डिपो से अकेली पुणे लौट रही थी। मामले को लेकर रांजणगांव पुलिस ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर रेप का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बाबा गुरु घासीदास जयंती और गुरुपर्व कार्यक्रम में हुए शामिल

    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा विकासखंड के ग्राम तेंदूभाठा (खडुवा) में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की 264वीं जयंती एवं गुरु पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर संत समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्गों और आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने ग्राम तेंदुभाटा स्थित बाबा गुरु घासीदास जी के गुरुद्वारा में पूजा अर्चना कर जैतखाम पर पालो चढ़ा कर समस्त मानव समाज के उन्नति और खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने सत समाज और ग्रामवासियों को बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी। 
        मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत श्री शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी एक सच्चे पथ प्रदर्शक और समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों, छुआछूत का बहिष्कार कर, अन्य जीवों के प्रति करुणा भाव, प्रेम और सदभाव रखने का संदेश दिया। उनका संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उनके बताए मार्ग पर चलकर और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील की कि श्रद्धा, सत्य और अहिंसा के साथ जीवन जीना चाहिए और सभी को अपने जीवन में अपने कर्मों को श्वेत पालों की तरह साफ, सुंदर, स्वच्छ और बेदाग रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा दिए गए संदेश मनखे-मनखे एक समान आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है। 
        कार्यक्रम के दौरान मंत्री गुरु रुद्रकुमार को सत समाज और ग्राम तेंदूभाठावासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। लोगों की मांग पर उन्होंने ग्राम तेंदूभाठा (खडुवा) में सतनाम भवन निर्माण एवं बोर खनन, सी.सी. रोड़ निर्माण और पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन का विस्तार कर घर-घर तक मुफ्त में नल कनेक्शन देने की घोषणा की। इस अवसर पर आयोजनकर्ता श्री लीलू यदु, सरपंच श्री बिसाहू राम साहू, राजमहंत  जगमोहन मार्कण्डेय सहित समस्त सत समाज व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

  • मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 853 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान...13 की मौत
    रायपुर। राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 853 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 133 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक एक जिले में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज कुल 13 कोरोना मौतें हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 99, राजनांदगांव 65, बालोद 45, बेमेतरा 10, कबीरधाम 11, रायपुर 133 धमतरी 25, बलौदाबाजार 37, महासमुंद 37, गरियाबंद 11, बिलासपुर 93, रायगढ़ 62, कोरबा 34, जांजगीर-चांपा 35, मुंगेली 9, जीपीएम 4, सरगुजा 23, कोरिया 8, सूरजपुर 14, बलरामपुर 19, जशपुर 44, बस्तर 4, कोंडागांव 8, दंतेवाड़ा 3, सुकमा 2, कांकेर 15, नारायणपुर 1, बीजापुर 1 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
  • CG NEWS : सगे भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म...आरोपी गिरफ्तार
    राजनांदगांव : जिले में एक बार फिर भाई-बहन के रिश्ते को शमर्सार करने वाला मामला सामने आया है। राजनांदगांव शहर के वार्ड नं. 1 में एक सगे भाई ने अपनी छोटी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपने माता-पिता को यह बात बताई लेकिन लोकलाज के भय से सब चुप रहे। लगातार अपने भाई की हवस का शिकार हो रही नाबालिग बहन का आखिरकार सब्र टूटा और उसने चिखली पुलिस चैकी पहुंचकर अपने भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया। इस मालमे में एडीशनल एसपी कविलाश टंडन का कहना है कि मामले की रिपोर्ट के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक ही परिवार में साथ रहकर लगभग 2 वर्षों से दुष्कर्म का दंश झेल रही नाबालिग के द्वारा मामले रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी भाई के खिलाफ धारा 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे उसे जेल भेज दिया गया है
  • प्रदेश में यहाँ हाथियों के उत्पात से गांव में दहशत का माहौल… 3 लोगों को कुचलकर मार डाला… एक ही परिवार के 2 लोगों की दर्दनाक मौत
    जशपुर। हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जशपुर जिले के पत्थलगांव में उत्पाती हाथियों ने तीन ग्रामीणों की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव वनपरिक्षेत्र के सरईटोला, खुंटापानी और झिमकी में पहुंचे हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि झिमकी में बीती रात 2 हाथियों ने मिलकर एक ही परिवार के 2 लोगों को कुचलकर मार डाला।वन विभाग के पत्थल गाँव एसडीओ ने 3 लोगो के हाथियों से कुचले जाने से हुई मौत की पुष्टि कर दी है। एसडीओ पैंकरा ने बताया कि अभी मौके पर डीएफओ भी पहुँच रहे है जबकि फारेस्ट अमला पहले से ही घटनास्थल पर मौजूद है। जानकारी के मूताबिक झिमकी में दो हाथी एक घर को तोड़ रहे थे ।हाथियों के घर मे घुसते देख घर के कुछ लोग तो भाग खड़े हुए जबकि दो लोग हाथियों के चपेट में आ गए। इस दौरान तीन ग्रामीणों की पटक-पटककर जान ले ली। मौत से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के हमले के चलते हर वक्त दहशत के साय में गुजरता है। वहीं वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। फसलों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। पत्थलगांव लुड़ेग के पास ग्राम सरई टोला के जंगल मे हाथी ने एक 50 साल के ब्यक्ति को कुचला मौके पे हुई मौत सरई टोला के पास बन्दरा गुंजा के जंगल मे बीते 15, दिन से विचरण कर रहा एक हाथी ने रविवार रात्रि करीबन 9, बजे जंगल मे दिलसाय चौहान पिता सिरजु चौहान उम्र करीबन 50, वर्ष को कुचल कर मार डाला वही प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलसाय चौहान को जंगल से न जाने की सलाह गाँव वालों ने देते हुए बताया था कि जंगल मे हाथी है। पर दिलसाय ने उन बातों को अनसुना करते हुए जंगल से रास्ते ही जाने की जिद्द की और हाथी ने कुचल कर मार डाला। वन विभाग के अधिकारी ने कही ये बात पत्थलगांव फारेस्ट के एसडीओ आर.आर.पैंकरा ने बताया कि सरई टोला के जंगल मे दिलसाय चौहान को हाथी ने कुचल कर मार डाला है। हमारे द्वारा गाँव वालो को पहले से हिदायत दी गई थी कि हाथी के पास जंगलों में कोई न जाये पर दिलसाय चौहान ने हमारी बातों और गाँव वालों के मना करने के बावजूद जंगल के रास्ते से होकर जाने की जिद किया। वहीं जंगल मे रहे हाथी ने दिलसाय चौहान को कुचल कर मार डाला।
  • जांजगीर चाम्पा  में एक दिवसीय रक्तदान शिविर
    केंद्रीय मानवाधिकार परिषद के मो असलम खान के नेतृत्व में जांजगीर चाम्पा में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ , जिसमे महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष प्रीति प्रधान जिला अध्यक्ष कोरबा सूरज श्रीवास जिला अध्यक्ष रायगढ़ हाजी शरीफ सबरी चाम्पा जिला अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी जिला बिलासपुर कार्यकारी सदस्य रजनी परिहार आरति ठाकुर भाभा धाविड तिलक नेताम जिला जांजगीर चाम्पा के कार्यकारी सदस्य दुर्गेश जोगी ललित चौबे राहुल जाटवर मनीष कुमार जुगेश जोगी शिवेंद्र सिंह जांगड़े मो अब्बास खान गणेश प्रभू कश्यप जिला कोरबा से गंगोत्री कश्यप उमेश कश्यप राधेश्याम कश्यप परदेशी कश्यप जिला रायगढ़ से राजू सोनू सूरजऔर केंद्रीय मानवाधिकार के परिषद के सभी कर्यकर्ताओं ने शामिल हो कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया
  • बिलासपुर रेंज IG के सख्त तेवर.. पुलिस की छबि खराब हो यह मंजूर नहीं.. शिकायत मिलने पर 2 डीएसपी को हटाने का निर्देश ! पढ़े पूरी खबर…
    बिलासपुर। रेंज आईजी रतनलाल डांगी रविवार को जांजगीर दौरे पर थे। उन्होंने लोगों से मिल रही शिकायतों के बाद ट्रैफिक व अजाक (अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों से जुड़ा थाना) डीएसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि को लेकर लोगों में अभी भी अलग सोच है, इसलिए छवि को बदलने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस की छवि खराब करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा। आईजी ने साफ तौर पर कहा कि अपराधियों को बढ़ावा अथवा संरक्षण देने जैसी घटनाएं कहीं हुई या इस प्रकार की शिकायत मिली तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया जिले के ट्रेफिक डीएसपी संदीप मित्तल व अजाक डीएसपी रितेश चौधरी के खिलाफ शिकायतें मिली थी। इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश एसपी को दिए गए हैं।
  • 04 जोड़ी स्पेशल रेल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा।*
    *दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा।* रायपुर - 11 जनवरी 2021/पीआर/आर/423 रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | विवरण इस प्रकार है - ( 1 ) गाड़ी संख्या 05160/05159 दुर्ग–छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 11,12, 15 एवं 16 जनवरी 2021 को तथा छपरा से 13,14,17 एवं 18 जनवरी 2021 को प्रदान की जा रही है । (2) गाड़ी संख्या 02853/02854 दुर्ग–भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 12 एवं 15 जनवरी 2021 को तथा भोपाल से 13 एवं 16 जनवरी 2021 को प्रदान की जा रही है । (3 ) गाड़ी संख्या 08237/08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 13 एवं 15 जनवरी 2021 को तथा अमृतसर से 16 एवं 18 जनवरी 2021 को दी जा रही है | (4) गाड़ी संख्या 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 14 एवं 16 जनवरी 2021 को तथा बीकानेर से 17 एवं 19 जनवरी 2021 को दी जा रही है |