National News
  • ICC Player of the Decade: आईसीसी ने विराट कोहली को चुना इस दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

    आईसीसी के इस अवार्ड्स पीरियड के दौरान कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. इसके साथ ही उन्होंने इस पीरियड में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा अर्धशतक भी लगाए.

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. इस दशक में तीनों फॉर्मेट में कोहली के अद्भुत प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईसीसी ने सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड यानी 'इस दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर' का अवार्ड दिया है.

     

    आईसीसी के इस अवार्ड्स पीरियड के दौरान कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. इसके साथ ही उन्होंने इस पीरियड में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा अर्धशतक भी लगाए. इस दशक में कोहली के बल्ले से 20,396 रन निकले, जिसमें 66 शतक और 94 अर्धशतक शामिल हैं.इससे पहले आईसीसी ने कोहली को ही इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है. इस दशक में वनडे क्रिकेट में कोहली इकलौते ऐसे क्रिकेटर रहे, जिन्होंने 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं कल यानी रविवार को आईसीसी ने विराट कोहली को इस दशक की अपनी तीनों फॉर्मेट की टीमों में जगह दी थी. इसके अलावा आईसीसी ने कोहली को इस दशक की टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया था.

    The incredible Virat Kohli wins the Sir Garfield Sobers Award for ICC Male Cricketer of the Decade ????

    ???? Most runs in the #ICCAwards period: 20,396
    ???? Most hundreds: 66
    ???? Most fifties: 94
    ????️ Highest average among players with 70+ innings: 56.97
    ???? 2011 @cricketworldcup champion pic.twitter.com/lw0wTNlzGi

    — ICC (@ICC) December 28, 2020

    /span>

     

  • गृह मंत्री Amit Shah ने Arun Jaitley की प्रतिमा का किया अनावरण

    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम) में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर स्टेडियम में अरुण जेटली की प्रतिमा का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनावरण किया.Arun Jaitley की प्रतिमा के अनावरण के दौरान अमित शाह बोले- मुझपर जब-जब संकट आया, जेटली जी ने बचाया

  • BREAKING : पीएम ने ड्राइवरलेस मेट्रो को किया रवाना… बोले, 2025 तक… 25 बडे़ शहरों में… मेट्रो चलाने का प्लान
    नई दिल्ली मेट्रो के सफर में आज एक और नई सौगात जुड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। पहले चरण में ड्राइवरलेस मेट्रो मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक दौड़ेगी, जिसे बाद में आगे भी बढ़ाया जाएगा। ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में 2025 तक करीब 25 शहरों में मेट्रो चलाने का प्लान है।
  • Arun Jaitley Birth Anniversary: अरुण जेटली की जयंती आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धाजंलि
    नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley Birth Anniversary) की आज जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) समेत भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर, 1952 को हुआ था। जबकि लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त, 2019 को उनका निधन हो गया था। arun jaitley 2 fiii प्रधानमंत्री मोदी ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे दोस्त अरुण जेटली जी की जयंती पर उन्हें नमन। उनका व्यक्तित्व, ज्ञान, कानूनी समझ को हर कोई याद करता है। उन्होंने देश के विकास के लिए लगातार काम किया।
  • इस खगोलीय घटना से होगी 2021 की शुरूआत, नया साल लेकर आ रहा ग्रहण के चार गजब नजारे
    नई दिल्ली। प्रतिष्ठित शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि अगले साल की इन खगोलीय घटनाओं का सिलसिला 26 मई को लगने वाले पूर्ण चंद्रग्रहण से शुरू होगा। आगामी साल 2021 में सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की चाल दुनियाभर के खगोल प्रेमियों को एक पूर्ण चंद्रग्रहण और एक पूर्ण सूर्यग्रहण समेत ग्रहण के चार रोमांचक दृश्य दिखाएगी। हालांकि, भारत में इनमें से केवल दो खगोलीय घटनाएं निहारी जा सकेंगी। साल की शुरूआत ही पूर्ण चंद्रग्रहण से होगी। राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने कहा कि नववर्ष का यह पहला ग्रहण सिक्किम को छोड़कर भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में दिखाई देगा, जहां चंद्रोदय देश के दूसरे इलाकों के मुकाबले जल्दी होता है। इस खगोलीय घटना के वक्त चंद्रमा पृथ्वी की छाया से 101.6 प्रतिशत ढक जाएगा। पूर्ण चंद्रग्रहण तब लगता है, जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है और अपने उपग्रह चंद्रमा को अपनी छाया से ढक लेती है। चंद्रमा इस स्थिति में पृथ्वी की ओट में पूरी तरह छिप जाता है और उसपर सूर्य की रोशनी नहीं पड़ पाती है। इस खगोलीय घटना के वक्त पृथ्वीवासियों को चंद्रमा रक्तिम आभा लिए दिखाई देता है। लिहाजा इसे ब्लड मून भी कहा जाता है।
  • Delhi: देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की मजेंटा लाइन (Magenta Line) पर देश की पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी के साथ PM एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड(NCMC) सेवा की भी शुरूआत करेंगे। बता दें कि यह मेट्रो ट्रेन अपने आप में देश की पहली मेट्रो होगी। यह बिना ड्राइवर ट्रैक पर दौड़ेगी। गौरतलब है कि 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर यह मेट्रो सेवा जनकपुरी वेस्ट से लेकर बोटेनिकल गार्डन तक चलेगी।
  • नीतीश का बड़ा फैसला : जेडीयू की कमान पूर्व आईएएस और सांसद आरसीपी सिंह को सौंपी
    बिहार की राजधानी पटना में रविवार को हुई जनता दल यूनाइडेट (जदयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद पूर्व आईएएस व राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह को सौंप दिया। नीतीश कुमार 2016 में शरद यादव द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद से राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। कौन हैं नीतीश के राजनीतिक उत्तराधिकारी आरसीपी सिंह यानी रामचंद्र प्रसाद सिंह राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता हैं। नीतीश कुमार ने खुद पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि उनके बाद सब कुछ आरसीपी सिंह ही देखेंगे। नीतीश ने एक तरह से सिंह को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाया है। वे बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में कह चुके हैं कि यह उनका अंतिम चुनाव है। उन्होंने कहा था कि अंत भला तो सब भला। नीतीश कुमार के खास हैं आरसीपी सिंह आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास माने जाते हैं और साए की तरह उनके साथ रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि नीतीश कुमार बिना आरसीपी की सलाह के कोई फैसला नहीं लेते हैं। आरसीपी केवल नीतीश के राजनीतिक, रणनीतिकार और सियासी सलाहकार ही नहीं हैं बल्कि उन्हीं के कुर्मी समुदाय से भी आते हैं।
  • AMAZING NEWS : दो भैसों का किया अपहरण… फिर इतनी मांगी फिरौती…
    बैतूल। मध्य प्रदेश में अपहरण की एक ऐसी वारदात हुई है जिसे सुनकर आप चौंक सकते हैं या फिर आपकी हंसी भी छूट सकती है। अब तक आपने सुना होगा कि बदमाशों ने किसी शख्स का अपहरण कर लिया लेकिन मध्य प्रदेश में आरोपियों ने दो भैसों का अपहरण कर लिया और उसे छुड़ाने के लिए 50 हजार रुपये की फिरौती भी मांगी। दरअसल ये मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है, जहां एक गिरोह ने किसान की दो भैंसों का “अपहरण” कर लिया और उन्हें वापस करने के लिए 50,000 रुपए की मांग की। किसानों की शिकायत पर पुलिस ने दो भैंसों में से एक को सुरक्षित बचाने में कामयाब रही और दूसरे को ढूंढने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, एक सप्ताह पहले, अमरचंद पटेल नाम का किसान पिकअप वैन में अपने जानवरों को ले जा रहा था। उसी वक्त इस अपहरण का मुख्य आरोपी दीपचंद अपने साथियों के साथ उसे पावेल गांव के पास रोक कर जबरदस्ती दो भैंसों को अपने साथ ले गया। इसके कुछ समय बाद भैंसों के अपहरणकर्ताओं ने पटेल को फिरौती के लिए फोन किया। बदमाशों ने किसान को जानवरों को सुरक्षित और स्वस्थ लौटाने के लिए 50,000 रुपये बतौर फिरौती देने को कहा। इसके बाद, पटेल ने प्रभात पट्टन पुलिस चौकी से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर, एक मामला दर्ज किया और पूछताछ शुरू की, जिसके बाद मुख्य आरोपी दीपचंद को गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दो भैंसों में से एक को बचा लिया। दीपचंद को पुलिस ने 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने कहा कि हमने उसके द्वारा दी गई सूचना पर दो अपहृत भैंसों में से एक को बरामद किया। इसके पांच अन्य आरोपी हैं और एक भैंस उनके कब्जे में है। हम उन आरोपियों की तलाश कर रहे हैं और जल्द दूसरे भैंस को भी बचा लेंगे।
  • मॉब लिंचिंग: बाइक चोरी के शक में युवक की हत्या, मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
    मुंबई के संता क्रूज इलाके में पुलिस ने रविवार को युवक की हत्या मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने शुक्रवार को एक युवक की मोबाइल की कथित चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान शेहजाद खान के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, शेहजाद शुक्रवार सुबह एक गार्डन में गया था। यहां इलाके के 6 लोगों ने उसे मोबाइल चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने शेहजाद को एक पोल से बांध दिया फिर डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उसे एक ऑटो रिक्शा में फेंक दिया। राहगीरों ने शेहजाद को गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • अगले महीने बढ़ जाएगी आसमान में भारत की ताकत, आ रहे तीन और राफेल, दुश्मन देशों में बेचैनी
    नई दिल्ली। अगले महीने भारतीय वायु सेना की ताकत और इजाफा होना वाला है। बता दें कि भारतीय वायु सेना जोकि लड़ाकू विमानों की कमी से जूझ रही है उसे नए साल के जनवरी माह में तीन और राफेल मिलने वाले हैं। इन राफेल लड़ाकू विमानों के आने से सेना की ताकत और बढ़ेगी। राफेल की पहली खेप आने से दुश्मन देशों के वैसे ही पसीने छूट रहे हैं, ऐसे में अब आसमान में लड़ाई करने में भारत का कोई सानी नहीं होगा। बता दें कि नाम न छापने की शर्त पर इससे जुड़े एक शख्स का कहना है कि भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन में तीन और राफेल जनवरी में शामिल हो जाएंगे। फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमानों की डिलीवरी का यह तीसरा सेट होगा। बता दें कि राफेल को लेकर भारत और फ्रांस के बीच 59000 करोड़ रुपए में लगभग 36 राफेल लड़ाकू विमानों की डील हुई है। हालांकि ये लड़ाकू विमान भारत कब पहुंचेंगे इसकी कोई निश्चित तारीख सामने नहीं आई है।
  • बड़ी राहत : ड्राइविंग लाइसेंस सहित गाड़ी के सभी दस्तावेजों की वैधता 31 मार्च तक के लिए बढ़ी, परिवहन मंत्री ने किया ऐलान
    नई दिल्ली । कोरोना महामहारी के संक्रमण को देखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने रविवार को ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी से जुड़े सभी दस्तावेजों की वैधता 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के कागज, गाड़ी का परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट की वैधता इन दिनों में खत्म हो रही थी तो अब वह 31 मार्च तक वैध माने जाएंगे। यह फैसला उन सभी दस्तावेजों की वैधता बढ़ाने वाला है कदम है, जिनकी वैधता फरवीर 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक के बीच में एक्सपायर हो रही है या हो चुकी है। सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई थी डॉक्यूमेंट की वैधता दरअसल, कोरोना संकट के मद्देनजर आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने कुछ महीने पहले मोटर व्हीकल से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट की वैधता 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके तहत फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) समेत प्रमुख दस्तावेज शामिल हैं। कमर्शियल वाहन मालिकों ने की थी राहत की अपील सूत्रों ने बताया कि कमर्शियल वाहन मालिकों ने सरकार से कुछ और रियायत की अपील की थी। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया था कि ऐसे वाहनों को थोड़ी और राहत दी जाए जो अभी व्यावहारिक समस्याओं की वजह से सड़क पर अभी नहीं उतर रहे हैं। इनमें स्कूल बस आॅपरेटर भी शामिल हैं।
  • 31 दिसंबर को होगा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान
    नई दिल्लीः 31 दिसंबर को होगा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान होगा। ये जानकारी शिक्षा मंत्री ने शनिवार को दी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को कहा कि 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान 31 दिसंबर को किया जाएगा।