National News
  • अमित शाह के दौरे से पहले ममता को एक और बड़ा झटका...अब शीलभद्र दत्ता ने TMC से दिया इस्तीफा
    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) में भगदड़ मच गई है। बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee)को लगातार झटके लग रहे है। ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन छोड़कर कई नेता और कार्यकर्ता भाजपा का दामन थामने की जुगत में लगे हुए हैं। ममता के करीबी लोगों के द्वारा भी उनका साथ छोड़ा जा रहा है। दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी के इस्तीफा देने के एक दिन बाद अब एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। टीएमसी विधायक शीलभद्र दत्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शीलभद्र दत्ता 24 परगना जिले के बैरकपुर से विधायक हैं। शुभेंदु अधिकारी के साथ शीलभद्र दत्ता के भी भाजपा का दामन थामने के कयास लगाए जा रहे हैं। शीलभद्र दत्ता पिछले दो दिन में इस्तीफा देने वाले तीसरे नेता हैं।
  • BREAKING : प्रदेश में आज से शुरू होना था… 10वीं-12वीं की कक्षाएं… ना खुले स्कूल… ना ही अभिभावकों हुए तैयार
    मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक आज से 10वीं और 12वीं की कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाना था। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्रारंभ एवं संचालन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, लेकिन अधिकांश स्कूल बंद है। वहीं पालकगण भी हालात को ध्यान में रखते हुए अपने बच्चों को स्कूल भेजने के तैयार नहीं हैं। बता दें कि बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन पहले दिन ही अधिकांश स्कूल नहीं खुले। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। जो विद्यार्थी विद्यालय की अपेक्षा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी।
  • BREAKING : बाबा को फिर से मिली… जान से मारने की धमकी… पढ़िये पूरा मामला
    बीते दिनों सोशल मीडिया में छाए दिल्ली में ‘बाबा का ढाबा’ वाले बाबा कांता प्रसाद एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार बाबा अपनी जान की सलामती के लिए दुहाई कर रहे हैं। वह आज इतने खौफ में हैं कि उन्हें घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है। बाबा का आरोप है कि उनको लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, उनके ढाबे को जलाने के लिए धमकी मिल रही है। बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद, शोहरत और कामयाबी रातों रात किस्मत कैसे बदलती है, इसकी जीती जागती मिसाल हैं। बाबा का आरोप है कि अचानक मिली इस शोहरत के कारण कई लोग उनसे जलने लगे हैं। हालांकि बाबा का पहले किसी से भी कोई रंजिश या झगड़ा नहीं था, लेकिन बीते कुछ दिनों में लगातार बाबा के पास फोन पर या फिर ढाबे के पास आकर धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। बाबा के इस ढाबे को जलाने की भी धमकी इनको दी गई है। लगातार मिली धमकियों के कारण बाबा ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की है जिस पर पुलिस ने अभी तक एफआईआर तो दर्ज नहीं की है लेकिन शिकायत के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है। वकील ने की थाने में शिकायत लगातार धमकी मिलने के कारण बाबा के वकील प्रेम जोशी फिर से उनकी मदद के लिए सामने आए हैं। वकील प्रेम जोशी ने इस बाबत शिकायत मालवीय नगर थाने में दी है। बाबा के वकील का कहना है कि उन्हें शक है कि इसके पीछे भी यूट्यूबर गौरव वासन का ही हाथ है। हालांकि इस बात का कोई भी सबूत बाबा के पास नहीं है। जान से मारने की धमकी को लेकर बाबा ने पुलिस में शिकायत 11 दिसंबर को दे दी थी, जिस पर पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। हालांकि शिकायत के आधार पर जांच जरूर शुरू कर दी गई है। गौरव वासन बोले, आरोप गलत बाबा को हिट कराने वाले यूट्यूबर गौरव वासन कहते हैं कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। बाबा को कोई गुमराह कर रहा है, मुझ पर जानबूझकर खुन्नस निकाली जा रही है, पुलिस अब इस मामले में सच सामने ले आएगी।
  • Madhya Pradesh: पीएम मोदी आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के किसानों को करेंगे संबोधित
    नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार 23 दिनों से जारी है। देशभर के कई किसान संगठन सरकार के द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोधस्वरूप सड़कों पर हैं और इसे किसी भी हाल में खारिज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार के मंत्री और किसान नेताओं के बीच बेनतीजा ही सही कई दौर की बातचीत हो चुकी है और सरकार की तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि वह किसानों के साथ हमेशा खूले मन से संवाद करने को तैयार हैं। वहीं किसान आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों से संवाद करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसान सम्मेलन को शुक्रवार को पीएम मोदी संबोधित करेंगे, जिसमें 23 हजार पंचायत के किसान शामिल होंगे। कृषि कानून को लेकर पीएम मोदी यहां अपनी बात कह सकते हैं। साथ ही इस कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदे भी बताएंगे।
  • Live: किसान आंदोलन का 23वां दिन, राहुल का PM पर वार, कहा-कितने किसानों को अभी देनी होगी कुर्बानी?
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) शुक्रवार को 23वें दिन जारी है। दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान डटे हुए हैं और कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं सरकार कानूनों को वापस लेने के पक्ष में नहीं है। हालांकि बातचीत से हल निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है और सरकार कानूनों में संशोधन के लिए भी तैयार है। वहीं आज आगे की रणनीति तय करने के लिए किसान संगठनों के नेता कॉलिन गोंजाल्वेस, दुष्यंत दवे और प्रशांत भूषण जैसे वकीलों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 23वें दिन भी जारी है, इस बीच बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
  • Weather Update in Delhi: दिल्ली में ठंड का कहर, 3 डिग्री पहुंचा पारा, ऑरेंज अलर्ट जारी
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में ठंड (Cold) का कहर जारी है। लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। जिसके चलते शीतलहर (Cold Wave) चल रही है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में पारा लगातार गिरता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली इस वक्त शीतलहर की चपेट में है। इतना ही नहीं, उनका कहना है कि महीने के अंत तक दिल्ली का पारा 2 डिग्री के नीचे भी गिर सकता है। बता दें कि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है। हर ओर बर्फ की मोटी चादर नजर आ रही है। जिसका असर मैदानी इलाकों पर नजर आ रहा है। बफीर्ली हवाओं से दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़क कर 3 डिग्री पहुंच गया है।
  • Corona Update in India: कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने केस
    नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। देश में पहले के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, जो कि एक राहत की खबर है। पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 22,889 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं। जबकि 338 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। वहीं देश में कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 95 लाख को पार कर गई।शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,889 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 99,79,447 हो गई है। वहीं 338 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,44,789 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 3,13,831 हैं। 31,087 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 95,20,827 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार चार लाख से नीचे बनी हुई है।
  • बंगाल : DGP और मुख्य सचिव दिल्ली नहीं जाने के तलाश रहे बहाने, ममता ने बुलाई बैठक
    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले के बाद से केंद्र सरकार और ममता बनर्जी की सरकार के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को शुक्रवार को फिर तलब किया था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों ने ही राजधानी दिल्ली आने से साफ इनकार कर दिया है। DGP और चीफ़ सेक्रेटरी को आज शाम 5 बजे तक गृह मंत्रालय दिल्ली में बुलाया गया था। बता दें कि हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे के दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ था। इसमें पहले तो उनको काले झंडे दिखाए गए और फिर काफिले पर पथराव भी हुआ जिसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए थे। जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए थे। बता दें कि बंगाल सरकार ने कोरोना का हवाला देकर इन दोनों अधिकारियों के दिल्ली आने में असमर्थता जताई है, हालांकि वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए तैयार हैं।
  • पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 28 साल की उम्र में लिया अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
    नई दिल्ली। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) ने अचानक आज अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान (Retiring from International Cricket) कर दिया। जिससे हर कोई चौंक गया। बता दें कि उन्होंने पीसीबी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिनमें मानसिक प्रताड़ना जैसे आरोप भी शामिल हैं। बता दें कि उन्होंने साल 2017 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करके चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया था। ऐसे में उनका अचानक क्रिकेट को अलविदा कहना किसी को हजम नहीं हो रहा है।पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने वाले हैं क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा प्रबंधन की देखरेख में नहीं खेल सकते।
  • सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ी, बोले- केंद्र से पूछता हूं कितनी शहादत आप लोगे?

    किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप कितनी और शहादत लोगे?

    नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन आज 22वें दिन भी जारी है. इस बीच किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधा और उन्होंने कृषि कानूनों की कॉपी दिल्ली विधानसभा में फाड़ी. इससे पहले आप के कई अन्य विधायकों ने भी कानून की कॉपी फाड़ी.

     

    सीएम केजरीवाल ने केंद्र के तीनों नए कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ते हुए कहा कि वह किसानों के साथ विश्वासघात नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में आज तीन काले कानूनों को ख़ारिज किया गया है और केंद्र सरकार से अपील की है कि इन्हें वापस ले. उन्होंने कहा कि हमारे किसान ठंड में सो रहे हैं.

     

    बीजेपी क्या बोली?

     

    कानून की कॉपी फाड़े जाने पर बीजेपी ने कहा कि यह सीएम दिखावा कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, ''केजरीवाल जी आपने तो 23 नवंबर को ही  दिल्ली में केंद्र के कृषि कानून को लागू कर दिया था. किसान भाई और दिल्ली की जनता आपके दोहरे चरित्र से अब परिचित हो चुकी है. ये दिखावा करना बंद करें.''

     

    सीएम केजरीवाल क्या बोले?

     

    सीएम केजरीवाल ने केंद्र से पूछा कि आप कितनी और शहादत लोगे? हर किसान भगत सिंह बन गया है. दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा, ''20 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं. रोज एक किसान शहीद हो रहा हैं. मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता और कितनी शहादत और कितनी जान आप लोगे?''

     

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ''1907 में हूबहू ऐसा ही आंदोलन हुआ था, पगड़ी सम्भाल जट्टा... 9 महीने तक ये आंदोलन अंग्रेज़ों की खिलाफ चला था. उस आंदोलन की लीडरशिप भगत सिंह के पिता और चाचा ने की थी. उस वक्त भी अंग्रेज सरकार ने कहा था इसमें थोड़े बदलाव कर देंगे. लेकिन किसान डटे रहे. भगत सिंह ने भी क्या इसीलिए कुर्बानी दी थी कि आज़ाद भारत मे किसानों को इस तरह आंदोलन करना पड़ेगा.''

     

    उन्होंने कहा, ''केंद्र का कहना है कि किसान को कानून समझ नहीं आ रहा... आज योगी आदित्यनाथ यूपी में बड़ी रैली कर रहे हैं... मैं सुन रहा था...वो कह रहे हैं तुम्हारी ज़मीन नहीं जाएगी, मंडी बन्द नहीं होगी ये फायदा है क्या? किसी से पूछो तो एक लाइन रटा रखी है किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं.''

     

     

  • बिहार: सरकार का नया फरमान, मंत्रियों के बाद अब सभी IPS अफ़सरों से मांगा संपत्ति का ब्योरा

    बिहार सरकार ने अपने सभी IPS अधिकारियों को सम्पूर्ण अचल संपत्ति का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

    पटनाः बिहार में भ्रष्टाचार मिटाने की नीतीश सरकार ने नई मुहिम की शुरुआत की है. नीतीश कुमार के शासन काल में पारदर्शिता लाने और उसे भ्रष्टाचार से मुक्त रखने के लिए अधिकारियों से लेकर मंत्रियों और यहां तक की मुख्यमंत्री द्वारा भी सार्वजनिक रूप से अपनी संपत्ति की घोषणा की परंपरा रही है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बिहार सरकार ने अपने सभी IPS अधिकारियों को सम्पूर्ण अचल संपत्ति का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

     

    गृह विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार बिहार संवर्ग के IPS अधिकारियों को 2020 की सम्पति का विवरण 1 जनवरी 2021 से लेकर 31 जनवरी 2021 के बीच विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. यह प्रपत्र गृह विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

     

    गृह विभाग के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर की ओर से इस संबंध में बिहार संवर्ग के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों से कहा गया है कि पंचांग वर्ष 2020 जो 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है इस बीच स्थिति पर आधारित अचल संपत्ति विवरण का एक जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक की अवधि में स्पैरो के माध्यम से ऑनलाइन समर्पण सुनिश्चित करें .ऐसा नही करने पर पूरे साल आपका निगरानी स्वच्छता बाधित रहेगी उसकी एक प्रति गृह विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

  • एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है ISRO … कम्युनिकेशन सैटेलाइट सीएमएस-01 की लॉन्चिंग आज…
    चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। इसरो आज पीएसएलवी-सी50 के जरिये संचार उपग्रह (Communication Satellite) सीएमएस-01 को लांच करेगा। कोरोना काल में इस साल इसरो का यह दूसरा मिशन है। इसके लिए सतीश धवन स्पेश सेंटर से 25 घंटे की उलटी गिनती बुधवार दोपहर को ही शुरू हो गई थी। बता दें कि पीएसएलवी का यह 52वां मिशन होगा। संचार उपग्रह सीएमएस-01 को दोपहर 3.41 बजे श्रीहरिकोटा के दूसरे लांच पैड से प्रक्षेपित किया जाएगा। सीएमएस-01 इसरो का 42वां संचार उपग्रह है। यह देश की मुख्य भूमि के साथ-साथ अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूहों को एक्सटेंडेड सी-बैंड की सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इससे पहले सात नवंबर को पीएसएलवी-सी49 के जरिये भू-निगरानी उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया था।