एक्सिस बैंक का फ्रॉड : मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार
कोरबा में एक्सिस बैंक फ्रॉड का खुलासा, मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार
कोरबा। डोंगरगढ़ में एक्सिस बैंक फ्रॉड के बाद अब कोरबा से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नगर पालिक निगम को कैश मैनेजमेंट सर्विस (CMS) के जरिए राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक्सिस बैंक के मैनेजर अरुण मिश्रा (42) और कैशियर आशीर्वाद प्रियांशु (29) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब निगम कर्मियों ने जमा राशि का डाटा मिलान किया और पाया कि बैंक खाते में पैसा जमा ही नहीं हुआ है। इस पर राजस्व वसूली अधिकारी प्रदीप कुमार ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि बैंक के मैनेजर और कैशियर की मिलीभगत से रकम गबन की गई।
पुलिस के मुताबिक, इस फ्रॉड का मास्टरमाइंड अरुण मिश्रा है, जिसने फिल्मी अंदाज में पूरी योजना बनाई और आशीर्वाद को दबाव में लेकर इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है और जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
इस घोटाले से नगर निगम कर्मियों में हड़कंप मच गया है और शहर में बैंकिंग व्यवस्था की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं।
cg24
