यह संशोधन आम मुसलमान के हित में है, महिलाओं के हित में है और देशहित में है - रामविचार नेताम

यह संशोधन आम मुसलमान के हित में है, महिलाओं के हित में है और देशहित में है - रामविचार नेताम
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि जब वक्फ संशोधन अधिनियम पारित हुआ तब देशभर में मुसलमान भाइयों ने खुशियां मनाई और इसके समर्थन में पोस्टर दिखाए। एक ऐसा वर्ग भी रहा, जिसने इसका विरोध किया है लेकिन इस वर्ग को भ्रमित किया गया है इसी वर्ग तक सुधारों की सच्चाई को बताना है। यह बिल किसी धर्म के विरुद्ध नहीं, बल्कि न्याय और समानता के मूल्यों को मजबूत करने वाला है। यह बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मुस्लिमों के साथ इसका एक बड़ा लाभ आदिवासियों को है. हम लोग छत्तीसगढ़ राज्य में है. कांग्रेस के राज में जो संशोधन आए, उस वक्त बोर्ड की वजह से आदिवासियों की जमीन खतरे में पड़ गई। हमने वक्फ संशोधन लाकर आदिवासियों को इस खतरे से बचाया है। 5वीं और 6वीं अनुसूची में वक्फ संपत्ति तैयार करने पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा है वक्फ बोर्ड संशोधन को हम आनन फानन में लेकर नहीं आए। हमने महीनों इस पर विचार किया। सभी वर्गों से प्रतिक्रिया ली गई। जब विपक्ष ने कहा कि बोर्ड के संशोधनों पर विस्तार से चर्चा हो, बारीकी से समीक्षा हो तब प्रधानमंत्री जी ने जेपीसी के गठन का निर्णय लिया। जगदंबिका पाल जी जेपीसी के अध्यक्ष बने। सदस्यों ने जो संशोधन सुझाए, उन्हें शामिल किया गया। इस तरह से एक गंभीर विचार विमर्श प्रक्रिया के पश्चात यह संशोधन तैयार हुआ है। यह संशोधन आम मुसलमान के हित में है, महिलाओं के हित में है और देशहित में है।