उमेश पटेल या चरणदास महंत के घर ईडी क्यों नहीं आई, भूपेश बघेल के घर ही ईडी क्यों आई-विधायक रिकेश सेन

भाजपा विधायक रिकेश सेन ने ईडी रेड पर भूपेश बघेल के आरोपों पर कहा कि 4 दिन मानसून सत्र में विपक्ष किसी भी मुद्दे पर चर्चा में शामिल नहीं होता है. हर दिन वॉक ऑउट करते हैं. छत्तीसगढ़ में विपक्ष मजबूत नहीं है. अगर आपको अडाणी जैसे मुद्दे पर चर्चा करना चाहते है तो चर्चा से भागते क्यों है.
इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि ईडी की सहयोग करें. सरकार पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. उमेश पटेल या चरणदास महंत के घर ईडी क्यों नहीं आई, भूपेश बघेल के घर ही ईडी क्यों आई. क्योंकि आपका घोटले में हाथ है. जो आरोपी होता है उसी के घर ईडी और सीबीआई जाती है. उनके अधिकारी जेल में है. इनके कर्मों का सहयोग इनके बेटे के जन्मदिन पर इन्हें भुगतना पड़ रहा है.