स्वतंत्रता दिवस पूर्व “स्वतंत्रता दौड़” का भव्य आयोजन, युवाओं में दिखा देशभक्ति का जोश

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधीश एकादश और नागरिक एकादश के बीच फुटबॉल मैच
दुर्ग, 14 अगस्त 2025/ प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को शाम 4.00 बजे प्रथम बटालियन भिलाई में एक विशेष फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह मैच जिलाधीश एकादश और नागरिक एकादश के बीच खेला जाएगा। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी और नागरिक एक साथ मिलकर खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे।
उक्त फुटबॉल मैच में जिलाधीश एकादशी की ओर से दुर्ग संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग, मुख्य वन संरक्षक श्री के. मैचियो, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद के. कुजूर, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, प्रथम बटालियन सेनानी श्री राजेश कुकरेजा, वनमंडल अधिकारी श्री दीपेश कपिल, सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत बबन पठारे, सीएसपी श्री हर्षित मेहर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्री पद्मश्री तंवर, आयुक्त नगर निगम भिलाई चरोदा श्री डीएस राजपूत, आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री राजीव पांडेय, आयुक्त नगर निगम दुर्ग श्री सुमित अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम रिसाली श्रीमती मोनिका वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री ऋचा मिश्रा, सीएसपी भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी, अनुविभागीय अधिकारी भिलाई 3 श्री महेश सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री लवकेश ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी धमधा श्री सोनल डेविड, डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा एवं श्री उत्तम ध्रुव, एसडीओपी धमधा श्री अलेक्जेंडर किरो, सीएसपी छावनी श्री हरीश पाटिल, डीएसपी रक्षित केंद्र दुर्ग श्री चंद्रप्रकाश तिवारी, एसडीओपी पाटन श्री अनूप लकड़ा, डीएसपी श्री विनोद मिंज एवं श्री हेमप्रकाश नायक, आरआई पुलिस लाइन दुर्ग श्री नीलकंठ वर्मा, जेल अधीक्षक दुर्ग श्री मनीष संभाकर, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री वसुमित्र दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशिशान मिंज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया, खनिज अधिकारी श्री दीपक मिश्रा, संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री एमएस सोरी, क्रेडा अधिकारी श्री संकेत द्विवेदी, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री विलियम लकड़ा, खेल अधिकारी श्री तनवीर अखिल एवं नेहरू युवा केंद्र दुर्ग से श्री नितिन शर्मा शामिल होंगे। इसी प्रकार नागरिक एकादश की ओर से दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेंद्र यादव, भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, नगर निगम भिलाई महापौर श्री नीरज पाल, नगर निगम दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार, अधिवक्ता श्री अमर चोपड़ा, डॉ. आरए सिद्दीकी, पूर्व महापौर श्री शंकर लाल ताम्रकार, श्री राधेश्याम शर्मा, श्री बल्ली सोनकर, श्री अब्दुल वाहिद चौहान, श्री संजय शर्मा, श्री मुकेश श्रीवास्तव, श्री प्रवीण तिवारी, श्री संजय बोहरा, श्री आलोक ठाकुर, श्री योगेश बघेल, श्री तरसेम सिंह ढिल्लो, डॉ. एडी उरगांवकर, डॉ. अनुराग दिक्षित, श्री हमीद खोखर, पत्रकार श्री राजेंद्र ठाकुर, श्री विनोद वाघ, श्री संजीव मिश्रा, श्री विनोद ताम्रकार, श्री हाजी हमीद, श्री एनूर चौहान, श्री गौरव शर्मा, श्री अभिषेक शर्मा, श्री कपिल सरना, श्री सुरेंद्र चंदेल एवं दुर्ग व भिलाई नगर निगम के समस्त पार्षदगण तथा गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
स्वतंत्रता दिवस पूर्व “स्वतंत्रता दौड़” का भव्य आयोजन, युवाओं में दिखा देशभक्ति का जोश
दुर्ग, 14 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “स्वतंत्रता दौड़” का आज भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री विजय बघेल, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेंद्र यादव, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
अतिथियों ने दिखाई हरी झंडी, युवाओं को दिया एकता का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद विजय बघेल और अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस अवसर पर सभी ने प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए देशभक्ति, सद्भावना और सामाजिक एकता का संदेश दिया।
छात्रों और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी
इस स्वतंत्रता दौड़ में जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागियों ने सफेद टी-शर्ट और हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ दौड़ते हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
दौड़ से मिली एकता और भाईचारे की प्रेरणा
दौड़ का उद्देश्य केवल खेल भावना को बढ़ावा देना नहीं था, बल्कि समाज में राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और आपसी सद्भाव को मजबूत करना भी था। आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि इसे बनाए रखने और मजबूत करने में हर नागरिक की सक्रिय भूमिका होनी चाहिए।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय मौजूदगी
पूरे कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रशासनिक, पुलिस और नगर निगम अधिकारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। उनकी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई। सभी ने विद्यार्थियों के जोश की सराहना करते हुए कहा कि देश का भविष्य इन्हीं ऊर्जावान और अनुशासित युवाओं के हाथों में सुरक्षित है।