ग्रामीण विधायक द्वारा सामुदायिक भवन में शौचालय निर्माण हेतु विधायक निधि से 5 लाख रूपये स्वेछानुदान देने की घोषणा

आज रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 32 के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत संकल्प सोसायटी फेस-1 क्षेत्र में 5 लाख रूपये की लागत से जनहित में जनउपयोग हेतु नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण करने औऱ वार्ड 32 क्षेत्र में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन विजय नगर अवन्ति विहार कॉलोनी में 5 लाख की लागत से नवीन शौचालय निर्माण किये जाने श्रीफल फोड़कर औऱ कुदाल चलाकर नगर निगम जोन 9 क्षेत्र अंतर्गत महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 32 की पार्षद श्रीमती प्रभा विश्वकर्मा, जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव, अंशुल शर्मा सीनियर, सहायक अभियंता सैयद जोहेब, उप अभियंता कृष्णा साहू, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों, वार्ड 32 के रहवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य भूमिपूजन किया.
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने संकल्प सोसायटी फेस - 1 में सामुदायिक भवन परिसर में नागरिकों को स्वच्छ औऱ स्वस्थ परिवेश देने ग्रामीण विधायक निधि मद से 5 लाख रूपये का स्वेछानुदान देने की घोषणा की.
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भूमिपूजन कर जोन 9 जोन कमिश्नर औऱ कार्यपालन अभियंता को वार्ड 32 में संकल्प सोसायटी फेस - 1 में सामुदायिक भवन निर्माण औऱ शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन विजय नगर अवन्ति विहार में शौचालय निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाकर स्वीकृति अनुसार तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करते हुए उच्च स्तरीय गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाने के जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से निर्देश दिए.
महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 32 की पार्षद श्रीमती प्रभा विश्वकर्मा ने रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू को वार्ड 32 में संकल्प सोसायटी फेस - में सामुदायिक भवन औऱ शासकीय नवीन प्राथमिक शाला विजय नगर अवन्ति विहार में शौचालय निर्माण हेतु कार्यारम्भ करने भूमिपूजन करने पर समस्त वार्डवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया.