सिकलसेल एवं थैलेसिमिया बच्चों के लिए काश फाउण्डेशन द्वारा रमण मंदिर वार्ड, फाफाडीह रायपुर में 23 अगस्त, शनिवार को एक दिवस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।

रक्तदान शिविर संपन्न
( बारिश के बावजूद लोगों ने बढक़र किया रक्तदान )
रायपुर - सिकलसेल एवं थैलेसिमिया बच्चों के लिए काश फाउण्डेशन द्वारा रमण मंदिर वार्ड, फाफाडीह रायपुर में 23 अगस्त, शनिवार को एक दिवस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था । जहां बारिश के बावजूद लोगों ने बढक़र रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया । इसमें मोवा स्थित जयदीप ब्लड बैंक टीम का सहयोग शामिल रहा । इस शिविर में नियमित कुछ पुराने रक्तदाताओं के अलावा कुछ नये रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किये।